Untitled Document


register
REGISTER HERE FOR EXCLUSIVE OFFERS & INVITATIONS TO OUR READERS

REGISTER YOURSELF
Register to participate in monthly draw of lucky Readers & Win exciting prizes.

EXCLUSIVE SUBSCRIPTION OFFER
Free 12 Print MAGAZINES with ONLINE+PRINT SUBSCRIPTION Rs. 300/- PerYear FREE EXCLUSIVE DESK ORGANISER for the first 1000 SUBSCRIBERS.

   >> सम्पादकीय
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> आपकी शिकायत
   >> पर्यटन गाइडेंस सेल
   >> स्टुडेन्ट गाइडेंस सेल
   >> सोशल मीडिया न्यूज़
   >> नॉलेज फॉर यू
   >> आज खास
   >> राजधानी
   >> कवर स्टोरी
   >> विश्व डाइजेस्ट
   >> बेटी बचाओ
   >> आपके पत्र
   >> अन्ना का पन्ना
   >> इन्वेस्टीगेशन
   >> मप्र.डाइजेस्ट
   >> निगम मण्डल मिरर
   >> मध्यप्रदेश पर्यटन
   >> भारत डाइजेस्ट
   >> सूचना का अधिकार
   >> सिटी गाइड
   >> लॉं एण्ड ऑर्डर
   >> सिटी स्केन
   >> जिलो से
   >> हमारे मेहमान
   >> साक्षात्कार
   >> केम्पस मिरर
   >> हास्य - व्यंग
   >> फिल्म व टीवी
   >> खाना - पीना
   >> शापिंग गाइड
   >> वास्तुकला
   >> बुक-क्लब
   >> महिला मिरर
   >> भविष्यवाणी
   >> क्लब संस्थायें
   >> स्वास्थ्य दर्पण
   >> संस्कृति कला
   >> सैनिक समाचार
   >> आर्ट-पावर
   >> मीडिया
   >> समीक्षा
   >> कैलेन्डर
   >> आपके सवाल
   >> आपकी राय
   >> पब्लिक नोटिस
   >> न्यूज मेकर
   >> टेक्नोलॉजी
   >> टेंडर्स निविदा
   >> बच्चों की दुनिया
   >> स्कूल मिरर
   >> सामाजिक चेतना
   >> नियोक्ता के लिए
   >> पर्यावरण
   >> कृषक दर्पण
   >> यात्रा
   >> विधानसभा
   >> लीगल डाइजेस्ट
   >> कोलार
   >> भेल
   >> बैरागढ़
   >> आपकी शिकायत
   >> जनसंपर्क
   >> ऑटोमोबाइल मिरर
   >> प्रॉपर्टी मिरर
   >> सेलेब्रिटी सर्कल
   >> अचीवर्स
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> जीवन दर्शन
   >> कन्जूमर फोरम
   >> पब्लिक ओपिनियन
   >> ग्रामीण भारत
   >> पंचांग
   >> येलो पेजेस
   >> रेल डाइजेस्ट
  

:: नर्मदापुरम ::


कलेक्टर ने की नि:शक्त विवाह सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा
10 March 2016
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बुधवार को 12 मार्च को जिले में हो रहे नि:शक्त विवाह सम्मेलन की हो रही तैयारियों की समीक्षा की। सम्मेलन में लगभग 46 विकलांग जोड़ो का विवाह सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री भोंडवे की पहल और अथक प्रयासों से शासकीय सहयोग क साथ-साथ जिले के समाज सेवी संगठनों ने भी वर वधु को उपहार देने की घोषणा की है।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे आज शाम अग्निहोत्री गार्डन में अधिकारियों अटल बाल पालको एवं समाज सेवियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि अभी तक 4 लाख 14 हजार 61 रूपये की राशि समाज सेवियों, अधिकारियों व अन्य संगठनो द्वारा दी गई है। आगामी दिनों में करीब 10 लाख रूपये तक एकत्रित किए जा सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि सभी विवाहित जोडों के घर में शौचालय बनाने की व्यवस्था की जाएगी, आवश्यकता पडने पर मुख्यमंत्री आवास का लाभ दिलाया जाएगा, सभी का प्रधानमंत्री बीमा योजना मे बीमा कराया जाएगा वह उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण तथा नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर ने विवाह सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा करते हुए बताया कि यदि कोई अन्य विकलांग जोडा उस दिन आकर विवाह करने की इच्छा व्यक्त करता है तो उसकी विवाह की व्यवस्था वहां कर दी जाएगी। तत्संबंध में पहले से ही प्लान बनाकर तैयार किया गया है। हर जोडो को विवाह वाले दिन नम्बर आवंटित किए जाएगे तथा वधु को मिलने वाले बर्तनों एवं सामान मे उसका नाम अंकित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 11 मार्च को ही सभी जोडो को नगर में बुला लिया जाएगा।
उनके व उनके परिवार की रूकने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी कुछ जोडे अपने धर्म माता पिता के यहां रूक सकेंगे। बताया गया कि वर एवं वधु पक्ष से 10-10 व्यक्तियों को विवाह सम्मेलन में शामिल होने की अनुमति रहेंगी। विवाह स्थल पर भोजन व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को जवाबदेही सौंपी और नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे वर वधु को लाने ले जाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि वर वधु को दी जाने वाली सामग्री व वस्तुऐं आ चुकी है। यदि इसी बीच कोई दानदाता सामग्री व राशि देना चाहे तो उसका स्वागत किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि विवाह स्थल पर वर वधु को मैरिज सर्टिफिकेट, अंतर जातिय विवाह प्रमाण पत्र, विकलांगता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही वर वधु के परिजन चाहे तो उन्हे केलिपर्स, बैशाखी, व्हील चेयर, भी दिए जा सकेंगे।
कलेक्टर ने विवाह के दौरान आवश्यक साफ सफाई व आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फायर बिग्रेड, जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री को विवाह स्थल पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहां कि धर्म माता पिता एवं कार्य में सहयोग करने वालो को प्रशंसा पत्र दिए जाएगे व वालेन्टियर्स को परिचय पत्र बनवाकर दिए जाएगे।
श्री भोंडवे ने 10 मार्च से ही कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए ताकि कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगो तक सही जानकारी समय पर पहुंच सकें।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खण्डेलवाल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री अभिजीत अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री एच.एस. मीना, एसडीएम श्रीमती ऋतु चौहान, अटल बाल पालक श्रीमती नीरजा फौजदार, श्रीमती रजनी यादव, राजकुमार खंडेलवाल, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री मनोज तिवारी, सहायक आयुक्त श्रीमती मधु गुप्ता सहित पत्रकारगण एवं समाजसेवी मौजूद थे।
बनखेडी मे मनाया गया महिला दिवस
10 March 2016
विकासखण्ड बनखेडी में जिला सशक्तिकरण विभाग के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत के प्रांगण में महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद् बनखेडी की अध्यक्ष श्रीमती काशी बाई पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इमरती बाई, जनपद उपाध्यक्ष श्री मनमोहन दास काबरा, स्वास्थ समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका विनोद रघुवंशी, उमा छनपाल सहित और बहुत सी महिलाएं मौजूद थी। इस अवसर पर विकासखण्ड सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती उमा बर्मन ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल कुमार ने लाडली लक्ष्मी योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने लाडली लक्ष्मी योजना के 1 लाख 18 हजार के बचत पत्र कु. दुर्गा अहिरवार, प्रियांशी, साक्षी, रक्षा, आयुषी, आंरवी, रिषिका को प्रदान किए।
कार्यक्रम में 8 मार्च तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम व विषय में सभी मौजूद आंगनबाडी कार्यकर्ता, शौर्यदल की महिला सदस्यों को बताया गया।
प्रभारी मंत्री श्री सरताज सिंह द्वारा ट्रामा सेंटर लोकार्पित
22 February 2016
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज अपने हरदा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान अनेक सौगातें दी। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में चार करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बने ट्रामा सेंटर, मेंटर्निटी विंग, माइक्रोबायलॉजी लेब, हंडिया तहसील मुख्यालय में 49 लाख 40 हजार की लागत से बने थाना भवन तथा एक करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। हरदा नगर पालिका परिसर में जनकल्याणकारी लक्ष्य का भी उनके द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके शहरवासियों को शासकीय योजनाओं के लाभ हासिल करने के लिए अलग-अलग कार्यालय में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्हें यहां से सभी योजनाओं के फॉर्म मिल सकेंगे एवं फॉर्म भरने के लिए आवश्‍यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ग्राम पंचायत भवन बेढ़िया कला जिसकी लागत 12 लाख 85 हजार रुपए और यहीं की नलजल योजना जिसकी लागत 19 लाख 7 हजार रुपए है, का भी लोकार्पण किया। बेढ़िया कलॉ में प्रभारी मंत्री ने बेढ़िया कला से मरदानपुर होते हुए पहनपाट मार्ग जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर है सड़क निर्माण की घोषणा की। हंडिया थाने के लोकार्पण के दौरान सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, टिमरनी विधायक श्री संजय शाह और हरदा विधायक श्री आरके दोगने ने मांगलिक भवन हेतु अपनी निधि से पांच पांच लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। मांगलिक भवन पुलिस लाइन हरदा में बनने जा रहा है। सामुद्रिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हंडिया के लोकार्पण के अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने चार लाख 50 हजार रुपए की लागत की पैथलाजी मशीन देने की घोषणा की। आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निषोद, सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री संतोष पाटिल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती साधना जैन, जनपद पंचायत हरदा अध्यक्ष श्रीमती फुंदा बाई, खिरकिया जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी, उपाध्यक्ष श्री सुदीप पटेल सांसद प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र जैन, श्री अमर सिंह मीणा, आईजी श्री सतीष सक्सेना, कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ, एसपी श्री प्रेम बाबू शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रमों के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरा प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। बिजली, सड़क, सिंचाई सुविधाओं, स्वास्थ सुविधाएं के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाए लागू की गई हैं। मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से इन शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत रैली आयोजित
22 February 2016
पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 19 फरवरी को माध्यमिक शाला बडोरा में रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर एवं प्रधानपाठक श्री एलएस तूरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली ने बडोरा की बस्ती के अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में भी भ्रमण किया। रैली में अध्यापक श्री व्हीके जैन, श्री केआर साहू, श्रीमती अलका गायकवाड़, श्रीमती बासंती देशपांडे, श्रीमती प्रीति फाटे एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
21 फरवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत एक लाख 75 हजार 975 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पल्स पोलियो के निर्धारित बूथों की संख्या 1995 हैं, ट्रांजिट बूथों की संख्या 84 है। अभियान के तहत 4034 स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे एवं 31 मोबाइल टीम अभियान में अपनी सेवाएं देंगीं।
होशंगाबाद को सड़क युक्त जिला बनाए - सांसद राव उदय प्रताप सिंह
16 February 2016
नरसिंहपुर-होशंगाबाद सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक परियोजना को निर्देशित की कि वे होशंगाबाद जिले को सडक युक्त जिला बनाए ऐसा कोई गांव शेष ना रहे जो सडक विहिन हो। सांसद श्री राव बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बताया गया कि इस वर्ष 13 सडक निर्माण के कार्य पूर्ण हुए है। कुछ सडक शेष है जिनका निर्माण कार्य जून माह तक कर दिया जाएगा साथ ही नये वित्तीय वर्ष के तहत जिले में 51 सडक निर्माण की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हुई है। सांसद श्री राव ने बैठक मे कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को निर्देश दिए कि जिले में होने वाले लोकार्पण, शिलान्यास या भूमिपूजन की पट्टिका से प्रोटोकाल के अनुसार जन प्रतिनिधियों के नाम अनिवार्य रूप से अंकित किये जाए तत्व संबंध में उन्होने कलेक्टर से एक स्थायी आदेश जारी करने को कहा। खैल मैदानों की समीक्षा करते हुए श्री राव ने बताया कि खेल स्टूमेंट की खरीदी में गडबडी की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसकी जांच की जाए। सांसद ने जमुनिया पुल के बारे में कहां कि इसका पैसा ग्राम पंचायत में जमा है किंतु अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है। ग्रामीण पेयजल की समीक्षा करते हुए सांसद ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे एक बैठक करे यह बताये कि कहा पेयजल हेतु नल लगना है। बैठक में समिति सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं और शिकायतो की और ध्यान आकर्षित कराया एक सदस्य ने बताया कि सडक से लगे कई छात्रावासो में बाउण्ड्रीवाल नही है। शीशे टूटे है और शौचालय खराब हालत में हैं। सांसद श्री राव ने सदस्यों से कहा कि वे पहल कर बाउण्ड्रीवाल ठीक कराएं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी को निर्देशित किया कि वे विभाग की व्यवस्था व सिस्टम को ठीक करे। जननी सुरक्षा वाहनो के वाहन चालको की शिकायतें प्राप्त होने पर श्री राव ने डॉ. मरावी से कहा कि वे व्यवस्था ठीक करें। बताया गया कि जननी सुरक्षा वाहन का लागबुक संधारित नही हो रहा है। साथ ही बिना कारण खरीदी का भुगतान किया जाता है। डॉ.मरावी ने बताया कि जीपीएस सिस्टम कार्य नही कर रहा है। साथ ही 6 माह से जननी सुरक्षा का कोई भुगतान नही हुआ है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डॉ.मरावी को निर्देश दिए कि वे मरीजो को अनावश्यक भोपाल रैफर ना करे। आपात स्थिति में ही मरीज को रैफर किया जाए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद श्री राव ने मुख्य कार्यपालन यंत्री से पूछा कि क्या मूँग की फसल में किसानो को नहरो से पानी मिलेगा की नही। मुख्य कार्यपालन यंत्री ने बताया कि यह डेम में पानी की स्थिति पर निर्भर करेगा तथा शासन से आदेश प्राप्त होने पर ही पानी दिया जा सकेगा। बैठक में एक सदस्य ने गूजरवाडा-काजलखेड़ी लिंक रोड में पानी भर जाने की शिकायत की। बताया गया कि सड़क के 100 मीटर पर पानी भर जाता है किन्तु सड़क के पास मकान बने होने के कारण पानी की निकासी नही हो पाती है। किसी दिन सदस्यो की मौजूदगी में पईप डालकर पानी की निकासी कर दी जाएगी। कलेक्टर श्री भोंडवे ने बैठक में अवगत कराया कि तवा नगर, नलकूप नगर आदि कई कालोनियों में सरकारी भवन खाली पड़े हैं। भवनो की कंडीशन के आधार पर वहां आंगनबाड़ी केन्द्र, राशन की दुकाने, छात्रावास व शासकीय कार्यालय लगाए जायेंगे। सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से कृषक परेशान है, एक लाख पौधे खरीदे गये एवं मिनी किट बन गये लेकिन जनप्रतिनिधि के हाथो नही बंटवाया गया। कलेक्टर ने बताया कि उद्यानिकी व आत्मा परियोजना की संयुक्त बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि आंशिक पूर्ण श्रेणी पेयजल व्यवस्था में लक्ष्य 190 का था इसमें उपलब्धी 191 है। इसी क्रम में 52 हैंड पम्प स्थापित कर दिए गये हैं। आँगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु 45 हैंडपंप का लक्ष्य था इसमें उपलब्धी 50 हैंडपंप की कर दी गई है। जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सौलंकी ने गुर्रा एवं डोलरिया में जननी सुरक्षा वाहन की आवश्यकता बताई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, जनपद पंचायत सिवनीमालवा की अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई, अध्यक्ष बाबई श्री ब्राजमोहन मीना, अध्यक्ष केसला श्री गणपत उइके, अध्यक्ष पिपरिया श्रीमती अर्चना साहू, अध्यक्ष बनखेड़ी श्रीमती उमा राय, सदस्य श्री हाजी हुसेन खान, महेश साहू व अरविंद सोहरत सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
शासकीय कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर 2 पटवारी निलंबित
16 February 2016
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण 2 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त निलंबन की कार्यवाही म.प्र.सिविल सेवा के नियम 1966 के नियम 9 में वर्णित प्रावधानो के तहत की गई है। कलेक्टर ने तहसील इटारसी की पटवारी दीपशिखा कैथवास को एवं तहसील बाबई के पटवारी अजय कुमार तोमर को तत्काल प्रभावी से निलंबित किया है। निलंबन अवधी में दीपशिखा कैथवास एवं अजय कुमार तोमर का मुख्यालय भू अभिलेख शाखा होशंगाबाद निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में उक्त निलंबित पटवारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कलेक्टर ने दिए मानसिक बहुविकलांगों के आवेदन पूर्ण कर भिजवाने के निर्देश
10 February 2016
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए है कि वे साधिकार अभियान के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का आवेदन पत्र पूर्ण कराकर 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र जिला कार्यालय की ओर स्वीकृति हेतु प्रेषित करें। जारी निर्देशों में कहां गया है कि यदि आवेदन पत्र 15 मार्च के पश्चात् प्राप्त होंगे तो संबंधित मुख्य कार्य पालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारीयों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी पात्र मानसिक बहुविकलांग हितग्राहियों के आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु भिजवाना सुनिश्चित करे। बताया गया है कि जिले में मानसिक बहुविकलांग व्यक्तियों की संख्या 5802 है। जिसमें से अभी तक नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों ने 500 रूपये की मासिक सहायता स्वीकृति हेतु 1803 हितग्राहियों को लाभांवित किए जाने हेतु प्रकरण जिला कार्यालय को प्रेषित किए गये है जो लक्ष्य का केवल 31 प्रतिशत है।
लोकनिर्माण मंत्री के स्वैच्छानुदान से सिवनी मालवा के 140 गांवो में पानी टेंकर मरम्मत कार्य हेतु 7 लाख रूपये स्वीकृत
10 February 2016
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री व सिवनी मालवा विधायक श्री सरताज सिंह की स्वैच्छानुदान निधि से सिवनी मालवा के 140 गांवो में पानी टेंकर मरम्मत कार्य के लिए 7 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि से सिवनी मालवा के ग्राम लुचगांव, शिवपुर, बिसौनीकलां, कोठरा, गुराडियाजाट, रमपुरा, रूपादेह, पगढाल, मुडियाखेडी, पथाडा, अमलाडाडोंगर, रेहडा, सोयत, चतरखेडा, भैंरोपुर, अमलाडाकलां, बाबडियाभाऊ, चौकीमाफी, लोखरतलाई, बाकाबेडी, बिलदी, बीजमानी, भमेडी, खारदा, सतवासा, धर्मकुण्डी, नन्दरवाडा, निपानिया, सोमलवाडा, हिरनखेडा, दतवासा, चौतलाय, झिल्लाय, टेमलाकलां, खपरिया, भिलाडियाकलां, अचनागांव, बावरी, रीछी, भरलाय, थुआ, धामनिया, गुरंजघाट, सांटई, ढेकना, वासनियाकलां, नवलगांव, बराखडकलां, खरार, नाहरकोलाकलां, झाडबीड, गाजनपुर, बारासेल, पीपलगोटा, कोटलाखेडी, भांगिया, लोधडी, पिपलियाकलां, निरखी, चापडाग्रहण, बटकी उर्फ इकलानी, केवलाझिर, सामरधा, बुन्डाराकलां, झकलाय, रावनपीपल, चौकीगवां, नाहरकोलाखुर्द, तिन्सया, भिलाडियाखुर्द, राजौराजाट, महुआढाना, खुटवासा, दमाडिया, जीरादेह, बनाडा, उमरिया, भमेडीदेव, कजली, फरीदपुर, चंदवाड, सूरजपुर, मकडाई, हरपालपुर, भडंगचिकली, सोताचिकली, भैंसादेह, बधवाडा, राजोराकुर्मी, तिलीआवली, ग्वाडी, रतवाडा, पीपलठोन, मालापाट, घाना, डांडीवाडा, सिलवानी, भरगदा, चौकीपुरा, कालाआखर, चारटेकरा, साधपुरा, चादकिया, छीतापुरा, पिपरियाखुर्द, कोहदा, सहेली,घोंघरारैयत, झुनकर, केसला, ताकू, मोरपानी, पिपरियाकलां, रानीपुर, कांदईकलां, जुझारपुर, देहरी, गौंचीतरोंदा, पीपलढाना, जमानी, तीखड, टांगना, गुनौरा, खरखेडी, नानपा, आवरी, मिसरौद, रोझडा, शेल, बम्हनगांवकलां, कांद्राखेडी, मौहारी, आमूपुरा, डोलरिया, बेहराखेडी, बाईखेडी, सांवलखेडा, बीसारोडा, बोरतलाई और भीलाखेडी में पानी टेंकर मरम्मत का कार्य किया जा सकेगा। प्रत्येक गांव के लिए 5-5 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
अंत्योदय मेले की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए - कलेक्टर
09 February 2016
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे आगामी 12 फरवरी को सोहागपुर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय अंत्योदय मेला से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लेवें। कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाला अंत्योदय मेला वर्ष का पहला अंत्योदय मेला है। इसके पश्चात जिले में अंत्योदय मेले लगना प्रारंभ हो जाएगें उन्होने बताया कि सोहागपुर विकासखण्ड में 65 ग्राम पंचायते है। मेले में सभी की समस्याओ व शिकायतो का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। हर विभाग अपनी योजनाओ से संबंधित स्टाल लगाएगे तथा स्टाल से ही हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी, सहायता व अनुदान देंगे। विस्थापित ग्रामों के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक काउंटर पृथक से बनाया जाएगा, जहां विस्थापित अपनी समस्या से संबंधित शिकायत सीधे दे सकेंगे। कलेक्टर श्री भोंडवे ने कहां कि अंत्योदय मेंले में सभी योजनाओं के हितग्राहियों को मौके पर ही लाभांवित किया जाएगा। हितग्राहियों को उपकरणों एवं सहायता राशि प्रदान की जाएगी। लगभग 1600 व्यक्तियों को गरीबी रेखा के कार्ड मौके पर ही प्रदान किये जायेंगे। लगभग 100 करोड़ की सौगात सोहागपुर के हितग्राहियों को दी जाएगी। ये सौगात अनुदान, उपकरण व योजनाओं के रूप में रहेंगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोहागपुर में होने वाले निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कराना सुनिश्चित करे तथा यदि कोई कार्य पूर्ण हो चुका है तो उसका लोकार्पण कराना भी सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो पात्र व्यक्ति है उन्हें मौके पर ही लाभ दिलाया जाए, यदि कोई व्यक्ति अपात्र है तो संबंधित अधिकारी उसे पत्र देकर बताए कि वो किस कारण से अपात्र है और उसे किस कारण से शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पाएगा। श्री भोंडवे ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का भी बड़ा कार्यक्रम रखा जाएगा। जिन सरपंचो एवं सचिवो ने शौचालय निर्माण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है उन्हें वहां पुरस्कृत किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को पूर्व से ही चिन्हित कर उन्हें सेक्टर में बैठाकर उन्हें वहीं लाभ प्रदाय कराया जाएगा। इसके लिए सेक्टर में पृथक से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री भोंडवे ने समयसीमा की बैठक में तीन माह से अधिक के समय सीमा के लंबित प्रकरणो की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जिन विभागो के प्रकरण तीन माह से भी अधिक समय से लंबित हैं उन्हें कड़ा पत्र लिखा जाए और आवश्यकता पड़ने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया जाए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल व समस्त विभाग के प्रमुख मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के स्वैच्छानुदान से 4 मरीजो के उपचार हेतु राशि स्वीकृत
09 February 2016
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वैच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 4 मरीजों को उपचार हेतु 85 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। सिवनीमालवा के ग्राम भरलाय के देवीसिंह को 15 हजार रूपये, पिपरिया के ग्राम पनारी के नारायण सिंह को 25 हजार रूपये, होशंगाबाद के ग्राम बुधवाडा की श्रीमती रामसखी यादव को 20 हजार रूपये एवं बाबई के बज्जरबाड़ा के उमेश यादव को 25 हजार रूपए की उपचार सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि से मरीज चिन्हित चिकित्सालयों में उपचार करा सकेंगे।
सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री आर्य ने सिवनी मालवा में मांगलिक भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया
18 January 2016
प्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने शनिवार को सिवनी मालवा में 3 करोड 75 लाख 71 हजार रूपये की राशि से निर्मित निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमें मांगलिक भवन, पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय बस स्टॉप, डे केयर सेन्टर, शिवराज उद्यान की शहीद गैलरी शामिल है। मांगलिक भवन के लोकार्पण समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री आर्य ने कहां कि सिवनी मालवा नगर पालिका परिषद से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होने इतने निर्माण कार्य 1 वर्ष में करके दिखा दिया। श्री आर्य ने कहां कि मैनें बहुत सी नगर पालिका के कार्यक्रम में शिरकत की है। लेकिन सिवनी मालवा नगर पालिका ने जो सुन्दर एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करके दिखाया है। वो सराहनीय है। शहीद गैलरी बनाकर उन्होने सिद्ध किया है। कि वे राष्ट्रीय सोच रखते है। श्री आर्य ने नदी के पास नाला बनाने की मांग से सम्बंधित प्रकरण पर कहां कि वे भोपाल से विशेषज्ञो की टीम भेंजेंगे जो नाला बनाये जाने का परिक्षण करेगी। लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहां कि सिवनी मालवा को जो मदद चाहिए वो श्री आर्य से मिलेगी। सिवनी मालवा में हुए विकास कार्य का एक एक पैसा ईमानदारी से इस्तेमाल हुआ है। श्री सिंह ने कहां कि सिवनी मालवा के सभी किसानों के गोहे खोलना एवं उसे सडक में परिवर्तित करना मुख्य लक्ष्य है। लोक निर्माण मंत्री ने कहां कि इस बात की मांग की जाएगी कि विधायक निधि से जे.सी.बी. मशीन खरीदने की स्वीकृति दी जाये। श्री सिंह ने कहां कि सिवनी मालवा में ट्यूबवेल लगने के कारण पानी का स्तर नीचे जा रहा है और इससे किसी भी दिन संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होने कहां कि ज्यादा से ज्यादा तालाब एवं स्टाप डेम बनाये जाने की आवश्यकता है। सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहां कि जब लोगो के मन में कुछ करने की संकल्पना हो तो कार्य हो जाता है। सिवनी मालवा की नगर पालिका अच्छा कार्य कर रही है। सांसद श्री राव ने बताया कि केन्द्र सरकार ने किसानों के हित में बीमा नीति बनाई है। इसमें खलिहान में होने वाले नुकसान का बीमा कवर किया गया है। इसके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कल्पना देवी दयाल यादव ने नगर पालिका की उपलब्धि की जानकारी देते हुए लोगों के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। राज्य अंत्योदय समिति के सदस्य श्री संपत मूंदडा एवं गो संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री शिव चौबे ने विकास कार्यो की सरहाना की। हृदय रोग परिक्षण शिविर में हुए शामिल-सिवनी मालवा प्रवास पर आये सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य मदन लाल गुहा की स्मृति में आयोंजित नि:शुल्क हृदय रोग परिक्षण शिविर में शामिल हुए और कहां कि जिसके मन में सेवा की भावना होती है। वे ही बडा कार्य कर सकते है। जो हमारे बीच नही है उन्हे हम रचनात्मक कार्य से याद कर सकते है। शिविर में श्री आर्य ने डॉ. सुब्रोतो मंडल एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अवैध रेत की निलामी 18 जनवरी को
18 January 2016
अवैध परिवहन करते हुए पाये गये वाहनों को जप्त कर उसमें बरामद रेत की निलामी 18 जनवरी को प्रात: 11 बजे देहात थाना होशंगाबाद एवं दोपहर 3 बजे थाना बाबई में की जाएगी। उक्त जानकारी सहायक खनिज अधिकारी होशंगाबाद ने दी है।
विधायक निधि योजना से सिवनीमालवा के गांवो में मल्टी जिम हेतु 4.50 लाख रूपए जारी
12 January 2016
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सिवनीमालवा विधायक श्री सरताज सिंह की विधायक निधि से सिवनीमालवा के 9 गाँवो में मल्टी जिम स्थापित करने के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति के आदेश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जारी किये हैं। प्रत्येक मल्टी जिम के लिए क्रमश: 50-50 हजार रूपए की प्रथम किश्त बैंक खाते में जमा करा दी गई है। जिन गाँवो में मल्टी जिम स्थापित किये जायेंगे वे है ग्राम बाबरीघाट, रतवाड़ा, नन्दरवाड़ा, लुचगॉव, झिल्लाय, मलोथर, मिसरौद, सहेली और बराखड़।
विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा
12 January 2016
स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। युवा दिवस के रूप में मनाये जाने वाले इस दिन सभी विद्यालय, महाविद्यालय, पंचायत और आश्रम शालाओं में सुबह 9.15 से 10.00 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जायेगा। पहले सूर्य नमस्कार का समय पूर्वान्ह 11 बजे से 12.30 बजे निर्धारित था। सूर्य नमस्कार का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के सभी केन्द्र से प्रसारित होगा। जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के अलावा जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होगा।
वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण रखने सायकिल रैली निकली
11 January 2016
मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग के निर्देशानुसार होशंगाबाद जिले में वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से रविवार 10 जनवरी को प्रात: 9 बजे सायकल रैली का आयोजन किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड पर सैकडो नागरिको ने सायकिल रैली में भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष प्रताप सिंह, क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी होशंगाबाद श्री सुनील राय सक्सेना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन सिंह, तहसीलदार अतुल सिंह, एडीशनल एसपी शंशाक गर्ग ने भी सायकिल रेली में भाग लिया । सायकिल रैली पुलिस लाईन होशंगाबाद से प्रारंभ होकर मिनाक्षी चौक, सतरस्ता, इंद्रा चौक, अस्पताल से होकर कामाख्या गार्डन पर समाप्त समाप्त हुई। सायकिल रैली में शहर के गणमान्य नागरिक, छात्र - छात्राये, शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। सायकिल रैली रवाना होने से पूर्व कलेक्टर श्री संकेत भोडवे ने नागरिको से आव्हान किया कि वे सप्ताह में कम से कम एक बार सायकिल का अवश्य उपयोग करे। उन्होंने नागरिको से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने प्रदूषण के वातावरण को कम करने के उद्देश्य से उपस्थित नागरिको को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर यातायात नियमो से संबंधित पुस्तिका का विमोचन कलेक्टर श्री संकेत भोडवे ने किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 16 जनवरी तक मनाया जाएगा सायकिल रैली कार्यक्रम में यातायात प्रभारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान कामाख्या गार्डन कोठीबाजार होशंगाबाद में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में 10 जनवरी को जहां सायकिल रैली निकाली गई वही 11 जनवरी को स्कूली छात्र-छात्राओ के बीच में सड़क सुरक्षा के विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, 12 जनवरी को यातायात नियमो के प्रचार प्रसार हेतु वाहनो में रिफलेक्टर लगाने सहित यातायात नियमो के पर्चे का वितरण, 13 जनवरी को यातायात नियमो के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु आटो रैली का आयोजन, 14 जनवरी को वाहन चालको का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 15 जनवरी को यातायात नियमो के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओ की पैदल रैली का आयोजन किया जाएगा एवं 16 जनवरी को सड़क सुरक्षा के समापन दिवस पर स्कूली बच्चो के द्वारा नाट¬, गायन कार्यक्रम एवं परुस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
वाहन प्रदूषण जागरूकता रैली एवं मिनी मैराथन दौड़ आयोजित
11 January 2016
वाहन प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाली क्षति के बारे में आम जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 10 जनवरी को विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों के सहयोग से वाहन प्रदूषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ भी आयोजित की गई जिसमें पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। जिला मुख्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम से प्रारंभ हुई इस रैली के रवाना होने के पहले सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने सभी को पर्यावरण रक्षा करने संबंधी प्रतिज्ञा दिलाई। रैली को सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत श्री मंगलसिंह धुर्वे, विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कपूर एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती यह रैली नगर के बस स्टेण्ड, कोतवाली, गणेश मंदिर चौक, कॉलेज चौक, एसपी आफिस चौक, दिलबहार चौक, कारिगल चौक होते हुए स्टेडियम वापस पहुंची। जहां रैली में शामिल लोगों को स्वल्पहार कराया गया। रैली में संयुक्त कलेक्टर श्री ज्ञानीराम पटले के अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला शिक्षा विभाग, पुलिस तथा यातायात विभाग, पत्रकारगण एवं ग्रीन प्लेनेट बाईसिकल एसोशिएशन के सदस्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद कुशराम ने बताया कि इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राओं की पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक स्तर पर सुयश योगेश्वर बेदुरकर प्रथम, हर्षित राजेन्द्र बर्डे द्वितीय एवं कु.नंदनी अनिल बारिया तृतीय स्थान पर रहे। माध्यमिक स्तर में मोहम्मद हारिश अजीम खान प्रथम, कु. दीक्षा गोपालराव द्वितीय एवं कु. दिशा राकेश मोर्य तृतीय स्थान पर रहे। उच्चतर स्तर पर कु. निकिता संतोष विश्वकर्मा प्रथम, कु. नेहा दिवाकर बिसनूरकर द्वितीय एवं कु. श्वेता रमेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। उक्त सभी प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। इस चित्रकला प्रतियोगिता में 40 स्कूलों से लगभग 135 छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में चित्रकार श्री नुरूल लतीफ कुरैशी का सहयोग रहा।
रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने किया वित्तीय साक्षरता का कार्यक्रम
07 January 2016
रिजर्व बैंक आफ इंडिया भोपाल द्वारा बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद के सभागार में वित्तीय साक्षरता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई तथा प्रोजेक्ट एवं उद्भोदन के माध्यम से छात्र-छात्राओ को रिजर्व बैंक की कार्यप्रणाली, बचत खाता, चालू खाता, मियादी जमा खाता के बारे में बताया गया, साथ ही बच्चो को बचत क्यो करना चाहिए, शिक्षा ऋण, बैको में बचत खाता खोलने के महत्व, नकली एवं असली करेंसी नोटो की पहचान के बारे में समझाईश दी गई। छात्र-छात्राओं को कटे फटे नोट बैंक के माध्यम से बदलना, क्लीन नोट पालसी, विदेशी मुद्रा विनियम एवं मुद्रा नियमन, बैकिंग लोकपाल, प्रधानमंत्री सूरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से समझाया गया। बैंक के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गये बचत खाते में ओव्हर ड्राफ्ट की स्थिति, एटीएम, डेबिट कार्ड, केशलेश व्यवस्था के माध्यम से आधार लिंक तथा डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक श्री राजेश जयकंठ श्री प्रदीप राजसिंह, अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री आर के त्रिपाठी, सेंट्रल बैंक के श्री जे.एस.गायकवाड़, नावार्ड के श्री बी.डी. जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जन शिकायत निवारण शिविर की तिथि निर्धारित
07 January 2016
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने जिले के विभिन्न स्थलो में लगने वाले जन शिकायत निवारण शिविर की तिथियां निर्धारित की हैं। जन शिकायत निवारण शिविर मे राहत राशि न मिलने की सुनवाई, जन शिकायतों का निराकरण, सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें जो ग्रामीणों की ओर से प्राप्त हो रही है उनका निराकरण किया जाएगा। समस्त शिविर के नोडल अधिकारी अपर कलेकटर श्री एच.एस.मीना रहेंगे। शिविर तहसील कार्यालयों मे आयोजित किये जायेंगे। जन शिकायत निवारण शिविर सोहागपुर में 7 जनवरी को, बनखेड़ी में 8, पिपरिया में 10, सिवनीमालवा में 11, बाबई में 12, इटारसी में 14, होशंगाबाद में 17 एवं डोलरिया में 18 जनवरी को आयोजित किये जाएगे।
दूरस्थ आदिवासी गांवों में प्रशासन की दस्तक
03 December 2015
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटील एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने गत दिवस जिले के अंदरूनी आदिवासी बहुल गांव बेलोण्ड, जामखोदर, बोरी एवं परसोड़ी में ग्राम चौपालें लगाकर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इन गांवों में सामाजिक सहायता पेंशन, राशन की उपलब्धता, स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था, क्षतिग्रस्त सोयाबीन फसलों की राहत वितरण, मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड एवं रोजगार की उपलब्धता, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करना, आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों से चर्चा की। साथ ही साधिकार अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में भी कर्मचारियों से पड़ताल की। कलेक्टर ने इन गांवों में पेंशन से छूटे हितग्राहियों को तत्काल पेंशन स्वीकृत करने, मनरेगा अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में ग्रामीणों को आवास स्वीकृत करने के संबंध में संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर भी ग्रामीणों से चर्चा की। कर्मचारियों से कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं एवं संस्थागत प्रसव में कोई असुविधा न हो। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा पर ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि जिले में शीघ्र ही अविवादित नामांतरण एवं बंटवारों के लिए विशेष मुहिम चलाकर लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की सलाह देते हुए कहा कि इससे उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई हो सकेगी। कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई भ्रमण के दौरान ग्राम परसोड़ी में मनरेगा अंतर्गत मस्टररोल जारी न होने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में संतोषजनक कार्य न मिलने के कारण वहां के पंचायत सचिव की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम बेलोण्ड में संतोषजनक कार्य न मिलने पर पंचायत समन्वय अधिकारी एवं ग्राम सचिव की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने यहां पदस्थ रोजगार सहायक के कार्यों की सराहना करते हुए उसे प्रशंसा पत्र देने की बात कही। स्नेह सरोकार कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इसके पूर्व तहसील मुख्यालय आमला में कुपोषित बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे स्नेह सरोकार सम्मेलन में भी शामिल हुए। इस सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक आमला श्री चैतराम मानेकर ने की। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं सेे बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कार्य करने की अपील की गई।
बनखेडी में हुई लाडो अभियान की कार्यशाला सम्पन्न
03 December 2015
गत मंगलवार को विकासखण्ड बनखेडी में जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के तत्वधान में लाडो अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई कार्यशाला में नगर पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती इमरती बाई, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व शाला प्राचार्य बी.डी. पासी सहित शिक्षक गण एवं बालिकाये मौजूद थी। कार्यशाला में जिले से आये श्री चन्द्रशेखर नागेश, श्री संतोष रघुवंशी ने लाडो अभियान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती उमा बर्मन ने लाडो अभियान के तहत बाल विवाह के हुए परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही बाल विवाह में शामिल होने वाले कोर ग्रुप के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमती बर्मन ने बताया कि बाल विवाह करने एवं कराने एवं इसमें शामिल होने वाले को अधिनियम 2006 के तहत 1 लाख तक का जुर्माना व सजा का प्रावधान है। कार्यशाला में बालिकाओं ने भी अपने विचार रखे।
छूटे हुए सर्विस वोटर-लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकेंगे
07 September 2015
वोटर-लिस्ट में नाम जुड़वाने से छूटे सर्विस वोटर भी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। सर्विस वोटर की नामावली का प्रकाशन विगत 31 जुलाई को किया गया था। इस तिथि के बाद जो सर्विस वोटर अपना नाम लिस्ट में जुड़वाने से वंचित रह गये थे, वे अब नाम जुड़वा सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे सर्विस वोटर, जिनकी आयु एक जनवरी, 2016 के मान से 18 वर्ष या अधिक होगी तथा जिनके नाम एक से ज्यादा जगह होंगे, वे अपना नाम जुड़वा सकेंगे। स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति और मृत्यु आदि की वजह से भी नाम हटवाया जा सकेगा। कार्यक्रम में पूरक सूची-1 बनायी जायेगी। मूल वोटर-लिस्ट एवं पूरक सूची का प्रकाशन 30 जनवरी, 2016 को किया जायेगा।संक्षिप्त पुनरीक्षण में 16 नवम्बर तक रिकार्ड कार्यालय/प्राधिकारी घोषणा सहित दो प्रति में विधिवत रूप से सत्यापित फार्म-2, 253 जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सोंपा जायेगा। निर्वाचक नामावली के अंतिम भागों के प्रारूप की तैयारी और उसमें से उद्धरणों के रिकार्ड कार्यालय/प्राधिकारी को सत्यापन के लिये 15 दिसम्बर को भेजा जायेगा। इसी तरह 11 जनवरी तक रिकार्ड कार्यालय/प्राधिकारी सत्यापन के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिये संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उद्धरणों की एक प्रति लोटायेंगे। सत्यापन के बाद वापस प्राप्त किये गये उद्धरणों के आधार पर संबंधित ईआरओ द्वारा 22 जनवरी को त्रुटियों का निराकरण किया जायेगा। वोटर-लिस्ट के अंतिम भाग का प्रकाशन 30 जनवरी, 2016 को होगा।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मिली एम-शिक्षा मित्र मोबाइल एप की सोगात
07 September 2015
राज्य शासन द्वारा शिक्षकों को विभिन्न सेवाएँ तथा शैक्षणिक कार्य संबंधी जानकारी सहज एवं सरल रूप से उपलब्ध करवाने के लिए एम-शिक्षा मित्र नाम से मोबाइल एप को शिक्षक दिवस पर लांच किया गया। शिक्षकों को लाभान्वित करने के लिए एप को विकसित कर नवाचार करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। एप में शिक्षकों के लिए कई सुविधाएं दी गई है।एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग कर शिक्षक वेतन-पर्ची, विभिन्न योजनाओं के लिए शाला को भेजी गई राशि, स्कॉलरशिप,विभागीय आदेश, सर्कुलर, जीपीएफ आदि जानकारी आसानी से अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षकों को एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और उसका स्टेटस देखने की सुविधा भी प्राप्त होगी। एप का उपयोग छुट्टी का आवेदन भेजने तथा ई-अटेंडेंस के लिए भी किया जाएगा।एप को डाउनलोड कर शिक्षक और अधिकारी एक दूसरे को फ्री में एसएमएस कर सकेंगे। यही नहीं एप डाउनलोड करने वालों को 200 एसएमएस फ्री भेजने की सुविधा भी रहेगी। शिक्षकों को जिन अधिकारियों के मोबाइल नंबर नहीं मालूम होंगे, उन्हें उनके पद से एसएमएस करने की सुविधा एप में दी गई है। एप पर अन्य सेवाएँ आगामी माह में विकसित की जायेंगी।शिक्षक एप को एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। एजुकेशन पोर्टल में कार्य करने के लिए जारी यूजरनेम तथा पासवर्ड का उपयोग कर एप पर लॉगिन किया जा सकेगा। प्राचार्य, हेडमास्टर, शाला प्रभारी सभी शिक्षक के मोबाइल नंबर एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिये गए है। जिन शिक्षकों को उनके पासवर्ड ज्ञात नहीं है, उन्हे उनका पासवर्ड एजुकेशन पोर्टल पर पंजीकृत उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।
पिछले साल जैसी उर्वरक की किल्लत नहीं हो
01 September 2015
अपर कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कृषि,सहकारिता सहित संबंधित विभाग को निर्देश दिए है कि आगामी रबी सीजन के दौरान पिछले साल की भांति उर्वरक की किल्लत नहीं होने पाए इसके लिए अभी से प्रयास हो। इस बात का प्रचार किसानों में किया जाए कि वे खाद का अग्रिम उठाव करें। अपर कलेक्टर श्री मिश्रा सोमवार को समयावधि के पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्वरक की जरूरत का आंकलन कर समयावधि में उपलब्ध कराने का प्रयास हो। बैठक में उप संचालक कृषि श्री जेआर हेडाउ द्वारा बताया गया कि हरदा जिले में रबी सीजन में एक लाख 75 हजार हेक्टेयर बुआई का अनुमान है। इसके लिए यूरिया का अग्रिम उठाव का लक्ष्य 7 हजार 400 मैट्रिक टन है। इस हेतु अब तक एक हजार मैट्रिक टन का उठाव सहकारी समितियों द्वारा किया गया है और चार हजार मैट्रिक टन यूरिया डबल लाक केन्द्रों में उपलब्ध है।
श्रम विभागीय पोर्टल पर सेवाऐं ऑनलाईन उपलब्ध
01 September 2015
श्रम विभागीय पोर्टल तथा एम.पी. आनलाइन पोर्टल और उनके कियोस्क के माध्यम से श्रम विभाग द्वारा विभिन्न अधिनियमों में जारी किये जाने वाले पंजीयन/ अनुज्ञप्ति/ स्वीकृति तथा उनके नवीनीकरण एवं व्ही.सी.एस. के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों की अभिस्वीकृति जारी करने की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया गया है। जिन सेवाओं को आनलाईन किया गया है, उनमें कारखाना अधिनियम, म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम, ठेका श्रम अधिनियम, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम, अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम, मोटर ट्रान्सपोर्ट कर्मकार अधिनियम, व्ही.सी.एस. अंतर्गत पंजीयन/ अनुज्ञप्ति/ स्वीकृति एवं नवीनीकरण आदि सेवाएं सम्मिलित है। श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के नियोजकों को श्रम विभाग मे पंजीयन कराना है या स्वीकृति लेना या नवीनीकरण कराना हो तो विभाग के पोर्टल के माध्यम से इन सेवाओं को आनलाईन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट www.labour.mp.gov.in तथा mponline कियोस्क पर जा सकते है। उन्होंने बताया कि ‘इज ऑफ र्डुइंग बिजनेस‘ के अंतर्गत सिंगल विंडो प्रणाली से विभिन्न सेवाओं को ऑनलाईन किया गया है।
जमीन के अभाव में निर्माण कार्य ना रूके : कमिश्नर श्री बाथम
24 August 2015
नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री व्ही.के.बाथम ने शनिवार को आयुक्त सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस मे संभाग के तीनो जिलो में चल रहे 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो, ग्रीन इंडिया मिशन के तहत कार्य योजना, सनसनीखेज जघन्य अपराध एवं राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री सतीश सक्सेना, कलेक्टर होशंगाबाद श्री संकेत भोंडवे, कलेक्टर हरदा श्री रजनीश श्रीवास्तव, कलेक्टर बैतूल श्री ज्ञानेश्वर बी पाटिल, पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी.सिंह, जिला पंचायत हरदा की सीईओ श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा व पुलिस अधीक्षक बैतूल सहित सभी संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।
कलेक्टर कांफ्रेंस की बैठक में कमिश्नर श्री बाथम ने लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू के अधीक्षण यत्रियों को हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में 50 लाख से अधिक के निर्माणाधीन कार्य रूकने नही चाहिए। ऐसे कार्यो को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश उन्होंने दिए। कमिश्नर ने कहा कि निर्माण कार्यो के टेंडर निकालते समय इस बात का विशेष उल्लेख किया जाए कि कार्य कब पूरे होंगे और निश्चित तिथि तक कार्य पूर्ण होने ही चाहिए। उन्होंने संभाग के तीनो कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यो के लिए शासकीय जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराए ताकि वहां निर्माण कार्य किया जा सके। जमीन की उपलब्धता ना होने पर कार्य अन्यत्र स्थानांतरित हो सकता है। इस बात के लिए कमिश्नर ने सभी को सचेत भी किया। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यो की लगातार मानिटरिंग करते हुए उस कार्य का भौतिक सत्यापन स्थल में जाकर अनिवार्य रूप से करे।
निर्माण कार्यो के फोटोग्राफ्स-कमिश्नर श्री बाथम ने निर्माण कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के पश्चात उसके फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराना सुनिश्चत करे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 में प्रारंभ हुए कार्य 2 वर्ष में पूर्ण हो जाने चाहिए यदि निर्माण कार्य 2 वर्ष में भी पूर्ण नही हुए हैं तो उसकी अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जाए। कमिश्नर ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य बजट के अभाव में अपूर्ण ना रह पाए। यदि बजट की कमी है तो उसके लिए पृथक से बजट मंगाया जाए।
हाईस्कूल हायर सेकेण्ड्री स्कूल डबल स्टोरी बनाई जाए - बैठक में सभी कलेक्टर्स ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जमीन की कमी के चलते प्रोजेक्ट अन्यत्र स्थानांतरित करना पड़ रहा है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने कहां कि सभी ऐसा प्रस्त्ताव तैयार करे कि यदि हाईस्कूल या
हायर सेकण्ड्री स्कूल का भवन बनना है तो वो डबल स्टोरी बनाया जाए जिससे जमीन की बचत हो सके। आपरेशन मल्लयुद्ध शहरी क्षेत्र में भी - हरदा में ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को शौचालय बनाने एवं उसका इस्तेमाल करने के लिए एक अभियान आपरेशन मलयुद्ध चलाया गया था जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला। स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की है। इस अभियान को शहरी क्षेत्र में भी चलाए जाने के निर्देश कमिश्नर ने सीईओ श्रीमती एस.प्रिया को दिए। कमिश्नर ने कहा कि शहरी क्षेत्रो में भी शौचालय की आवश्यकता है। अत: आपरेशन मल्लयुद्ध शहरी क्षेत्रो में भी चलाया जाए। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को समय-समय पर रोगी कल्याण समिति की बैठक लेने के भी निर्देश दिए।
प्रत्येक विधानसभा में खेल मैदान - सभी विधानसभा क्षेत्रो में सात एकड़ एरिया में खेल मैदान बनाने के निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए हैं। उसकी समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स से कहा कि वे इसके लिए जमीन चिन्हित करे जहां खेल मैदान का निर्माण किया जा सके। उसके लिए सेटअप तैयार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को भी खेल मैदान में खेलने का अवसर मिल सकेगा।
अमान्य स्कूलो की सूची प्रकाशित करने के निर्देश - शिक्षा विभाग की कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने संयुक्त संचालक शिक्षा से कहा कि वे उन स्कूलो की सूची प्रकाशित करे जिनकी मान्यता रद्द की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि बड़ी मात्रा में उन स्कूलो में बच्चे अध्ययनरत है जिन स्कूलो की मान्यता रद्द की जा चुकी है वहां बच्चे और उनके अभिभावक भ्रमित है उनको वस्तुस्थिति की सही जानकारी देने के लिए अमान्य स्कूलो की जानकारी प्रकाशित करने के निर्देश उन्होंने दिए। कमिश्नर ने कहां कि शिक्षा विभाग पहले से प्लान तैयार कर ले कि जिन स्कूलो को अधिमान्यता दी जानी है उसकी कार्यवाही 30 अप्रैल तक पूरी हो जानी चाहिए।
गूजरबाड़ा में एक बच्चे से एक पौधा लगवाए - कमिश्नर ने बताया कि ग्राम गूजरबाड़ा में बहुत से लोगो ने स्कूल की वाउण्ड्रीवाल बनाने की मांग की है उसको ध्यान में रखते हुए वहां तार फेसिंग कर वाउण्ड्रीवाल बनाई जाएगी तथा मनरेगा के ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के माध्यम से वहां सौन्दर्यकरण किया जाएगा। गूजरबाड़ा स्कूल के प्रत्येक बच्चे से एक-एक पौधा परिसर में लगवाया जाएगा। प्रशिक्षु आईएएस श्री आशीष वशिष्ठ को इसकी मानिटरिंग करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए।
बच्ची के जन्म पर पौध रोपण - ग्रीन इंडिया मिशन के तहत नर्मदापुरम् संभाग में ग्रीन बेबी इंडिया मिशन अभियान चलाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। श्री बाथम ने कहा कि बालिका के जन्म पर 5 फलदार पौधे लगाएं जायेंगे। पौधे से प्राप्त आमदनी बच्ची के खाते में जमा की जाएगी। जो बच्ची की पढ़ाई व विवाह में काम आयेगा। ग्रीन इंडिया मिशन के तहत नदी के किनारे, उजड़े वनो में एवं शासकीय भूमि पर पौध रौपण किया जाएगा। इस हेतु ग्रीन इंडिया क्लब भी बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रो में हरदा के सिलारी थाने परिसर में पौध रोपण किया जाएगा।
सनसनीखेज अपराधो की समीक्षा - कमिश्नर श्री बाथम ने कहा कि उन पाइंट व स्थलो को विशेष रूप से चिन्हित किया जाएगा जहां के लोग बाहर मजदूरी करने जाते हैं उन गांवो मे एक रजिस्टर रखा जाएगा जो व्यक्ति परिवार सहित बाहर कमाने जा रहा है उसे बाहर जाने से पहले रजिस्टर में एंट्री करनी होगी कि वो कहां जा रहा है और किस ठेकेदार के साथ जा रहा है। ठेकेदार का पता व फोन नंबर रजिस्टर में लिखे जायेंगे। कमिश्नर ने कहा कि सरकारी संस्था में बालिकाओं से हो रहे दुर्व्यवहार की दुर्घटनाओं को प्राथमिकता के साथ दर्ज किया जाए। वहां एक सर्वे करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। पुलिस महानिरीक्षक श्री सतीश सक्सेना ने कहा कि आगामी दिनो में गणेश चतुर्थी व ईद का पर्व आ रहा है अत: जिलो मे शांति समिति की बैठक आयोजित कर लेवे। साम्प्रदायिक तत्वो को वाउंड औव्हर करने के निर्देश उन्होंने दिए तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
पीओपी की मूर्ति निषेध - कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स से कहां कि वे प्लास्टर आफ पेरिस से बनी मूर्तियों को प्रतिबंधित करे। साथ ही सड़क के बीच रखी मूर्तियों के बारे मे निर्देश जारी करे कि दुकानदार बीच सड़क में मूर्ति रखकर ना बेंचे।
निर्माण कार्यो की समीक्षा - कमिश्नर ने संभाग में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की जिसमें बैतूल में बनने वाले शापिंग काम्पलेक्स, बैतूल में अधोसंरचना विकास के अंतर्गत 11 करोड़ के सड़क निर्माण, वर्ष 2012 के अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, 138 करोड़ से निर्माणाधीन चौकी से खेड़ीगांव तक की सड़क, मोवाड़ में डब्लूबीएम सड़क, मलकाढाना से झांझरपुर मार्ग टिमरनी में न्यायालय भवन, टिमरनी में महाविद्यालय, रहटगांव में स्कूल, सिवनीमालवा में नदी गहरीकरण, पिपरिया बायपास, हतबास, खैरवाह मार्ग, महुवाखेड़ा स्कूल के अपूर्ण कार्य की समीक्षा की। कमिश्नर ने 15 अगस्त को होने वाले निर्माण कार्यो के लोकार्पण की तिथि तय हो जाने के पश्चात भी लोकार्पण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा शोभापुर से पचमढ़ी की ओर जाने वाले मार्ग की घटिया गुणवत्ता की जांच कलेक्टर को करने के निर्देश दिए। श्री बाथम ने कहा कि वे शीघ्र ही ब्राम्हनकलां जाकर देखेगे कि वहां अब तक पुल क्यो नही बना है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 15 दिवस के अंदर जिलो में चल रही वाटर सिस्टम स्कीम की मासिक रिपोर्ट देना सुनिश्चित करे।
बीमा योजनाओं की समीक्षा - प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे 2 एवं 4 सितम्बर को हरदा एवं बैतूल में बैंकर्स की बैठक लेंगे। उस बैठक में सभी बैकर्स आयेंगे। यदि बैंककर्मी बैठक में अनुपस्थि रहते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात उन्होंने कही।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास - कमिश्नर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए।
बैंकर्स का इन्वेस्टर मीट - कमिश्नर ने कहां कि आगामी दिनो में हरदा, बैतूल एवं होशंगाबाद में बैंकर्स का इन्वेस्टर मीट आयोजित किया जाएगा जिसमें उच्चशिक्षा ऋण, बीमा योजनाओ की समीक्षा की जाएगी।
वन विभाग के कार्यो की समीक्षा - कमिश्नर ने आरक्षित वन एवं संरक्षित वन के नोटिफिकेशन की जानकारी हरदा, बैतूल होशंगाबाद से भिजवाने के निर्देश दिए साथ ही कहां कि होशंगाबाद के गांवो से जिन लोगो को विस्थापित कर बसाया गया है उसकी अद्यतन जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि 131 सामुदायिक दावे हैं उसकी जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर श्री बाथम ने राजस्व विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की और कहां कि एक वर्ष से उपर के प्रकरण लंबित ना रहे।
विशेष नेशनल लोक अदालत आयोजित
24 August 2015
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 22 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वीके दुबे के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बैतूल एवं तहसील मुलताई, भैंसदेही एवं आमला में विशेष नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष नेशनल लोक अदालत में बैंक प्रिलिटिगेशन, धारा 138 एनआई एक्ट, रिकवरी सूट से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु खण्डपीठों का गठन कर बैंक संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें बैंक प्रिलिटिगेशन प्रकरण में 3558 में से 524 प्रकरण निराकृत हुए एवं 26 लाख 32 हजार 263 रुपये का अवार्ड पारित किया गया एवं 138 पराक्रम लिखित अधिनियम के रखे गये प्रकरण 619 में से 73 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 58 लाख 68 हजार 570 रुपये का अवार्ड पारित किया गया।।
न्यायालय कलेक्टर द्वारा खाद्य विभाग के 5, पुलिस के 4, आबकारी के 2 एवं खनिज के एक प्रकरण में जुर्माना एवं राजसात के आदेश पारित
17 September 2014
न्यायालय कलेक्टर होशंगाबाद ने खाद्य विभाग के 5 प्रकरणो, पुलिस के 4, आबकारी के 2 एवं खनिज विभाग के एक प्रकरण में जुर्माना एवं राजसात की आदेश जारी किये गये हैं। न्यायालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जी.आर.बरयानी होटल मालिक/संचालक जीआरबी होटल बस स्टेंड पर घरेलू गैस का उपयोग करते पाये जाने पर 5 हजार रूपए का जुर्माना किया गया है। इसी तरह से नरेश अग्रवाल नेमा स्वीट्स एवं नमकीन शोभापुर रोड बसस्टेंड पिपरिया को घरेलू गैस का उपयोग करते पाये जाने पर 3 हजार रूपए, राकेश कहार शारदा भोजनालय शोभापुर रोड बस स्टेंड के अंदर पिपरिया को घरेलू गैस का उपयोग करते पाए जाने पर 3 हजार रूपए, अर्जुन वर्मा शंकर होटल दुर्गा मंदिर के सामने मंगलवारा चौराहा पिपरिया द्वारा घरेलू गैस का उपयोग करते पाये जाने पर 3 हजार रूपए तथा गोपाल गुप्ता गुप्ता होटल दुर्गा मंदिर के सामने मंगलवारा पिपरिया को घरेलू गैस का उपयोग करते पाए जाने पर 3 हजार रूपए का जुर्माना किया गया है। इन सभी के प्रतिष्ठानों पर जप्त किये गये गैस सिलेंडर, रेगुलेटर आदि शासन पक्ष में राजसात करने के आदेश भी पारित किये गये हैं। इसी तरह से असफाक उर्फ लाला निवासी टंकी चौराहा मुमताज भाई का मकान शाजापुर, रसीस खान आ. जब्बार खान निवासी नयापुरा मकान नं. 15 सारंगपुर जिला राजगढ़ एवं कमल धनगर निवासी भगतसिंह वार्ड माता रोड ब्यावरा द्वारा 46 नग गाय, बछिया एवं बैल आदि का ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 09892 द्वारा परिवहन करते पाए जाने पर ट्रक शासन पक्ष में राजसात करने का आदेश पारित किया गया है। इसी तरह से मोहम्मद इरशाद निवासी वार्ड 14 बेगमगंज जिला रायसेन, रहीम खान निवासी मीठा कुआ के पास सारगपुर जिला राजगढ़ एवं मोहम्मद शहीद निवासी भोपाल को 60 नग दुधारू पशु का ट्रक क्रमांक एपी 09 एचएफ 3287 से परिवहन करते पाए जाने पर, जितेन्द्र मालवीय निवासी वार्ड 12 सारंगपुर जिला राजगढ़, संतोष मालवीय निवासी ग्राम सड़क बिलोरा सारंगपुर जिला राजगढ़ एवं संतोष बलाई निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ को ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच 4246 से 41 नग दुधारू पशुओ का परिवहन बूचड़ खाना ले जाने के आरोप में तथा इसी तरह से संतोष लोधा निवासी उन्दीयावाड़ी पानी की टंकी शिवमंदिर के पास सारंगपुर जिला राजगढ़, शकील खा, शफीक अली निवासी मीठा कुआ के पास सारंगपुर जिला राजगढ़ एवं अनीस खान निवासी सौदागर वाड़ी दरगाह के पास सारंगपुर जिला राजगढ़ निवासी को ट्रक क्रमांक एम.पी.09 केडी 02666 द्वारा 56 नग दुधारू पशुओ का क्रूरतापूर्वक भरकर काटने के उद्देश्य से परिवहन करते पाये जाने पर जप्त ट्रको को शासन पक्ष में राजसात करने के आदेश पारित किये गये हैं। इसी तरह से बालागंज होशंगाबाद निवासी जित्तू उर्फ अजय कुचबंदिया द्वारा टाटा इंडिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 05 टी 1066 द्वारा देशी प्लेन मदिरा के 180 एमएल के 600 क्वाटर, देशी मसाला मदिरा के 180 एमएल के 150 क्वाटर अवैध मदिरा का परिवहन करते पाये जाने पर जप्त की गई थी उक्त वाहन एवं मदिरा शासन पक्ष में राजसात की गई है। इसी तरह से ग्राम पचलावरा तहसील पिपरिया निवासी रामविलास पटेल द्वारा टाटा मेजिक वाहन क्रमांक एमपी 05 टी 1217 द्वारा बिना पास परिमट के देशी मदिरा मसाला की 29 पेटिया एवं प्लेन मदिरा की 11 पेटिया इस प्रकार कुल 360 बल्क लीटर देशी मदिरा का परिवहन करते जप्त किया गया था उक्त जप्त वाहन एवं मदिरा को शासन पक्ष में राजसात करने के आदेश पारित किये गये हैं। इसी तरह से खनिज विभाग के एक प्रकरण में राजेश उर्फ रज्जू एवं यशवंत गौर निवासी ग्राम निभौरा तहसील डोलरिया द्वारा बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली से ग्रेवल बजरी बिना अनुज्ञा के परिवहन करते जप्त की गई थी, प्रकरण में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 25 हजार रूपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया है।
आपराधिक कृत्यों में लिप्त पचमढ़ी निवासी राजा उर्फ रजनीकांत एक वर्ष के लिए जिला बदर
17 September 2014
जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के अरविंद रोड पचमढ़ी निवासी राजा उर्फ रजनीकांत पिता हुकुमचंद झा उम्र 29 वर्ष को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। जिला बदर अवधि में इसे होशंगाबाद एवं सीमावर्ती जिले हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर तथा रायसेन के राजस्व सीमाओं से प्रवेश नही करने के लिए आदेशित किया गया है।
जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए अधिकाधिक सहयोग राशि जमा कराएं-कलेक्टर श्री भोंडवे
16 September 2014
जम्मू कश्मीर में गतदिनों आई भीषण बाढ़ से प्रभावित नागरिकों की मदद के लिए जिले के अधिकाधिक लोग दान दें। यह अपील आज कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में आयोजित गणमान्य नागरिकों की बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने की। इस अवसर पर उपस्थित कई समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगद व चैक के माध्यम से सहायता राशि कलेक्टर श्री भोंडवे को रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने हेतु सौंपी। कलेक्टर श्री भोंडवे ने नागरिकों से अपील की है कि वे रेडक्रास के स्टेंट बैंक आफ इंडिया होशंगाबाद शाखा के बचत खाता क्रमांक 10902518515 में अधिक से अधिक राशि जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जमा कराएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा होने वाली इस राशि पर नियमानुसार आयकर में राहत भी मिलेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एच.एस.मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के अलावा रेडक्रास, इंडियन मेडिकल एसोशिऐशन, लायंस क्लव, सिंधी समाज, कर्मचारी संगठनों, बंगाली एशोसिएशन, नेहरू युवा केन्द्र सहित विभिन्न समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में लायंस क्लव की ओर से श्री डी.एस.दांगी ने 21 हजार रूपए, श्री राकेश फौजदार ने 21 हजार रूपए, रोहित फौजदार की ओर से 11 हजार रूपए, सिंधी समाज की और से 11101 रूपए, तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन की ओर से 5100 रूपए, पीसी इंटरनेशनल स्कूल की ओर से 5 हजार रूपए, इंडियन मेडिकल एशोसिएशन की और से 5 हजार रूपए, श्री अखिलेश चौकसे की ओर से 5 हजार रूपए, बंगाली एशोसिएशन की ओर से 5100 रूपए, चैंप स्कूल की ओर से 5100 रूपए, प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल की ओर से 5 हजार रूपए नगद जमा किये गये। नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत यूथ क्लवों के माध्यम से भी बाढ़ राहत कोष में ज्यादा से ज्यादा राशि जमा कराने के प्रयास जारी हैं। इसके अलावा यूथ क्लवों के माध्यम से 100 यूनिट रक्तदान ब्लड बैंक में कश्मीर के बाढ पीड़ितो की मदद के लिए किया जाएगा। कलेक्टर श्री भोंडवे ने नागरिकों से अपील की है कि वे जहां तक संभव हो बुधवार शाम 5 बजे तक रेडक्रास के खाते में राहत राशि जमा कराएं। उन्होंने बताया कि रेडक्रास के खाते में राशि जमा कराने के संबंध में यदि कोई समस्या हो तो दूरभाष क्रमांक 07574-251615 अथवा मोबाईल नबर 9827330550 पर सपंर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि कमिश्नर श्री व्ही.के.बाथम की अपील पर जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी अपना एक-एक दिवस का वेतन कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दे रहे हैं। कलेक्टर श्री भोंडवे ने बैठक में कहा कि शीघ्र ही जिला पंचायत सभाकक्ष में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक बैठक पुनः बुलाई जाएगी जिसमें बाढ पीड़ितो के लिए आज दान देने वालो का सम्मान किया जाएगा तथा जिले के अन्य समाज सेवी संगठनों व गणमान्य नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा सहायता राशि जमा कराने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बैठक मे उपस्थित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से शहर के प्रमुख चौराहों व पार्को के विकास के लिए इन स्थलों को विकास एवं संधारण के लिए गोद लेने की भी अपील की।
प्रभारी मंत्री द्वारा फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे
16 September 2014
जिला मुख्यालय पर 18 सितम्बर को किसान सम्मेलन आयोजित कर हितग्राही किसानों को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना में फसल बीमा दावा समायोजन राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। बैतूल में यह प्रमाण-पत्र प्रभारी मंत्री श्री सरताजसिंह की उपस्थिति में वितरित होंगे। कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि किसान सम्मेलन में हितग्राही किसान को फसल बीमा दावा समायोजन राशि प्रमाण-पत्र के साथ प्रदेश में 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक होने वाले कृषि महोत्सव के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के नाम लिखे गये पत्र की प्रति भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जो हितग्राही किसान सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पाते हैं उन्हें बीमा दावा समायोजन राशि के प्रमाण-पत्र के साथ मुख्यमंत्री के किसानों के नाम लिखे गये पत्र की प्रति उनके निवास पर पहुँचाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि किसानों को खेती की नई तकनीक तथा विधियों की जानकारी देने के लिए जिले में 25 सितम्बर से कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास की कड़ी में हो रहे इस महोत्सव में बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांति रथ गाँव का भ्रमण कर किसानों को आवश्यक जानकारियाँ देगें। इस दौरान जिलों में कृषि विज्ञान प्रदर्शनियाँ और कृषि मेले भी लगेंगे।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को शत-प्रतिशत रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण
15 September 2014
अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण योजना के तहत भोपाल में तीन दिवसीय काउंसलिंग एवं चयन शिविर आयोजित किया जायेगा। यह शिविर मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद के कार्यालय में आयोजित होगा। प्रशिक्षणार्थियों को बस अथवा द्वितीय श्रेणी रेलवे का आने-जाने का सामान्य किराया टिकिट प्रस्तुत करने पर दिया जायेगा। इसके अलावा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आवास, भोजन और स्टाइपेंड की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशा के अनुरूप अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं के लिये रोजगार के अवसरों में वृद्धि और उद्योगों में रोजगार के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण के अवसर मैपसेट के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस वर्ग के युवाओं को भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों और उद्योगों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को डी.सी.ए. का एक वर्ष का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। 16 सितम्बर के शिविर में श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर और आगर-मालवा के युवाओं को काउसलिंग से प्रशिक्षण के लिये चुना जायेगा। दूसरे शिविर में 17 सितम्बर को देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बडवानी, खण्डवा, बुरहानपुर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के लिये चयन किया जायेगा। इसी प्रकार 18 सितम्बर को आयोजित होने वाले तीसरे और अंतिम शिविर में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, डिण्डौरी, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल और हरदा के युवाओं की काउंसलिंग और प्रशिक्षण के लिये चयन प्रक्रिया की जायेगी।शिविर में शामिल होने के लिये आवेदक अपने आवेदन पत्र महाप्रबंधक, मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मैपसेट), राजीव गांधी भवन, 35, श्यामला हिल्स, भोपाल को भेज सकते हैं। आवेदन पत्र में फोटो के साथ कोर्स का नाम, आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल अथवा फोन नम्बर, जन्मतिथि, वर्ग एवं जाति शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक योग्यता और प्रशिक्षण संस्था/उद्योग का नाम का उल्लेख करें। प्रशिक्षण के उपरांत चयन के समय आवेदक को शैक्षणिक योग्यता, जाति, मूलनिवासी, पहचान-पत्र और आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होगें। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। टॉवल/कपड़ा वीविंग, टेक्सटाईल, ऑटोमोबाइल (कार, बस, ट्रक के पार्टस तथा उनकी बॉडी के मेटल पार्ट जैसे दरवाजा, बोनट इत्यादि एवं उत्पादन कार्य), प्लास्टिक सामग्री निर्माण, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयर एण्ड मेंटनेन्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर से कार्टून फिल्म, विज्ञापन फिल्म का निर्माण, इंडस्ट्रीयल वायरमेंन, मार्केटिंग सेल्स कार्य इत्यादि के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के पृथक-पृथक कोर्स हैं। जिसमें कक्षा 5वीं से इंजीनियरिंग स्नातक तक शिक्षित अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक प्रशिक्षण ले सकते हैं। आई.डी.ई.एम.आई. मुम्बई, आई.जी.टी.आर. इन्दौर/औरगांबाद और सीपेट भोपाल द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभा सिन्टैक्स पीथमपुर, जे.बी.एम. फरीदाबाद और ट्रायडेंट बुदनी में रोजगार दिलाया जायेगा।आवेदक अधिक जानकारी के लिये कार्यालय समय में दूरभाष क्रमांक 0755-2661215 अथवा e-mail: gmmapcet@yahoo.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आज
15 September 2014
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक का आयोजन 15 सितम्बर 2014 को सायं 5.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम 17 (2) के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की आहुत बैठक में अजा/अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं आकस्मिकता योजना नियम 1995 के तहत वर्ष 2014 में किये गये कार्यो की समीक्षा की जावगी। उन्होंने सर्वसंबंधितो से अनुरोध किया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हों।
बनखेड़ी नगर परिषद की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु कार्यक्रम जारी
12 September 2014
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की बनखेड़ी नगर परिषद की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह सूची 01 जनवरी 2014 की स्थिति में तैयार की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 नवम्बर को होगा। मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 15 सितम्बर तक की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची 25 सितम्बर तक तैयार कर 27 सितम्बर तक वेंडर को मुद्रण के लिए दे दी जाएगी। वेंडर द्वारा यह सूची 15 अक्टूबर तक मुद्रित कर निर्वाचन कार्यालय को दी जाएगी। द्वितीय चरण में 15 अक्टूबर तक यह सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी तथा उनसे दावे आपत्ति 22 से 31 अक्टूबर तक लिए जायेंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 10 नवम्बर तक करना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 नवम्बर को होगा।
जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों के लिए अधिकारी कर्मचारी एक दिवस का वेतन देंगे
12 September 2014
मुख्यमंत्री जी की अपील पर नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री व्ही.के.बाथम ने मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त किया है कि नर्मदापुरम् संभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी एक दिवस का वेतन जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों के सहयोग हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने को कहा है। मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पीड़ित मानवीय सेवा एवं इंसानियत के नाते जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु अपील की थी।
कमिश्नर श्री बाथम ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण
11 September 2014
नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री व्ही.के.बाथम ने आज ऑंगनबाड़ी केन्द्र बरखेड़ी एवं बान्द्राभान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से आंगनबाड़ी केन्द्र में मिलने वाले पोषण आहार तथा मेडिसिन किट एवं प्री-स्कूल किट के संबंध में पूछताछ की तथा पोषण आहार का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन की रंगाई-पुताई व रैम्प निर्माण कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान संयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवा श्री आर.पी.रमनवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, उप संचालक महिला सशक्तिकरण श्रीमती श्वेता जाधव एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती माधवी सिंह सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री बाथम ने ग्राम बरखेड़ी के बच्चों संजू व गुड्डू से चर्चा की तथा महिला सशक्तिकरण अधिकारी को इन बच्चों को फास्टर केयर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बांद्राभान के आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती मीना बाबरिया से चर्चा की और बच्चो व महिलाओं की उपस्थिति तथा पोषण आहार की उपलब्धता की जानकारी ली।
कमिश्नर श्री बाथम ने किया कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
11 September 2014
कमिश्नर श्री व्ही.के.बाथम ने आज संभागायुक्त कार्यालय भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान वहां उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियों को कार्यालय सुव्यवस्थित रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान संयुक्त संचालक कृषि, महिला बाल विकास, जन संपर्क आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ संयुक्त संचालक कृषि श्री पी.के.विश्वकर्मा, संयुक्त संचालक जन संपर्क श्री डी.डी.शाक्यवार, एनआईसी के डीआईओ श्री व्ही.एन.राव, अधीक्षक श्री मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कृषि महोत्सव- जिलास्तरीय विज्ञान मेले और प्रदर्शनी लगेंगे
10 September 2014
कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर के मध्य होने वाले कृषि महोत्सव के दौरान शासन द्वारा निर्देशित कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कृषि महोत्सव के दौरान जिला-स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन जिले में किया जायेगा। कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग भाग लेंगे, जिसमें किसान एवं कृषि वैज्ञानिकों के तकनीकी अनुभव का आदान-प्रदान किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न विभाग द्वारा अनेक गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी।महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ियों में विशेष पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा। कृषि क्रांति रथ का स्वागत पुष्प-गुच्छ या पुष्प-मालाओं से नहीं किया जायेगा, वरन् ग्रामीणों, कृषकों द्वारा 2 से 5 किलोग्राम अनाज गेहूँ, चावल, मक्का, मूँग, उड़द, अरहर, चना, सोयाबीन आदि से होगा। इस खाद्यान्न का उपयोग महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी में पोषण आहार में किया जायेगा।पशु-पालन विभाग द्वारा चुने हुए हितग्राहियों को पशु-चिकित्सा एवं पशु-पालन से संबंधित किट का वितरण किया जायेगा। साथ ही कृत्रिम गर्भाधान का विशेष अभियान एवं पशु-चिकित्सा बधियाकरण और टीकाकरण शिविर लगेगा। सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट-कार्ड के वितरण का अभियान पूरे माह चलेगा। महोत्सव के दौरान ऊर्जा विभाग द्वारा कृषकों को स्थायी पम्प कनेक्शन लेने के लिये प्रोत्साहित करने राज्य शासन द्वारा लागू “नवीन पम्प कृषक अनुदान योजना’’ का प्रचार-प्रसार करना तथा इससे संबंधित पम्पलेट जारी करने के साथ आवेदन प्राप्त करने के लिये अभियान चलाया जायेगा। स्थाई कृषि पम्प उपभोक्ताओं के लिये फ्लेट रेट योजना के लाभ का प्रचार-प्रसार करना। योजना अंतर्गत छमाही बिलों के अप्रैल एवं अक्टूबर माह में समय से भुगतान करने के लिये कृषकों में जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा “मेरा खेत-मेरी माटी’’ योजना के नवीन कार्यों का शुभारंभ पूरे माह किया जायेगा। सुदूर ग्राम सम्पर्क एवं खेत सड़क योजना को प्रारंभ करवाये जाने का अभियान भी पूरे माह चलाया जायेगा।वन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र एवं कृषि क्रांति रथ से पौधों का स:शुल्क वितरण होगा। जिला-स्तरीय कृषि विज्ञान मेला प्रदर्शनी एवं विकासखण्ड-स्तरीय कृषि संगोष्ठी का आयोजन भी होगा।
संविदा डाटा एन्ट्री आपरेटर का चयन
10 September 2014
कलेक्ट्रेट की स्थानीय निर्वाचन शाखा के लिए मासिक संविदा के आधार पर दो डाटा एन्ट्री आपरेटर का चयन किया गया हैं। चयनित आपरेटरों में श्री जितेन्द्र पिता रामप्रसाद कटारे एवं श्री अजय पिता महादेव चढोकार शामिल हैं। अपर कलेक्टर श्री बी एस कुलेश ने बताया कि उक्त संविदा नियुक्ति में निर्धारित शर्ते लागू रहेंगी।
4 सप्ताह तक चलने वाले उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 12 सितम्बर से
09 September 2014
उद्योग संचालनालय भोपाल के निर्देश पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र होशंगाबाद द्वारा उद्योग स्थापना के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए 4 सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 12 सितम्बर 2014 से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण का आयोजन एमपीकोन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं के उद्योग स्थापना के इच्छुक उद्यमियों को उनके व्यक्तित्व विकास, विभिन्न उद्योगों की जानकारी, निर्माण प्रक्रिया, बाजार सर्वेक्षण, स्वरोजगार योजना की जानकारी, वित्तीय संस्थाओं कीजानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आवेदक जो कम से कम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, अपना आवेदन सादे कागज पर नाम, पिता का नाम, जाति, जन्मतिथि, अंकसूची, पूर्ण पता, प्रस्तावित उद्योग की जानकारी देते हुए 10 सितम्बर 2014 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र होशंगाबाद में जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण 12 सितम्बर 2014 से प्रारंभ किया जाएगा।
वर्ष 2008-09 से लेकर वर्ष 2011-12 तक के सभी निर्माण विकास कार्य पूर्ण किये जाए-कलेक्टर श्री भोंडवे
09 September 2014
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्माण विभागों के सभी कार्यपालन यंत्रियों एवं निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे सांसद एवं विधायक निधी के वर्ष 2008-09 से लेकर वर्ष 2011-12 तक के सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूरे करे। इस अवधि तक के जो कार्य अभी तक प्रारंभ नही किये गये है अथवा विवाद वाली स्थिति में हो तो उन्हें शीघ्र निरस्त किये जाए। ऐसे कार्य जो अपूर्ण है और राशि जारी की जा चुकी है और संबंधित एजेंसी कार्य को पूरा नही कर रही है तो ऐसी निर्माण एजेंसी के खिलाफ आरसीसी जारी करके वसूली की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में होशंगाबाद जिले के निर्माण कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में संभागीय योजना मंडल के संयुक्त संचालक श्री के.के.गुप्ता, जिला योजना अधिकारी डॉ.सुनील चौहान सहित लोक निर्माण, सिंचाई, पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अधिकारी सहित होशंगाबाद, बैतूल एवं हरदा जिले के सभी सीईओ और सीएमओ उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री भोंडवे ने जनभागीदारी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में पैसे की कमी नही है अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के सामाजिक संस्थाओं, लायंस, रोटरी क्लब अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनभागीदारी के बड़े-बड़े काम के प्रस्ताव अगले 7 दिवस के अन्दर भिजवाएं। समीक्षा के दौरान संभागीय योजना मंडल के संयुक्त संचालक श्री के.के.गुप्ता ने बताया कि नर्मदापुरम् संभाग में पिछले 6 वर्षो में साढ़े 76 करोड़ रूपए से अधिक लागत से 4 हजार 219 निर्माण कार्य पूर्ण किये गये हैं। इनमें से 51 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से विधायक निधि के 3 हजार 796 निर्माण विकास कार्य और 24 करोड़ 97 लाख रूपए की लागत से सांसद निधि के 1 हजार 423 निर्माण कार्य किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विधायक निधि के 704 कार्य और सांसद निधि के 157 निर्माण कार्य अपूर्ण हैं। इन निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008-09 से वर्ष 2012-13 के सभी विकास कार्य पूर्ण किये जाए जो कार्य अप्रारंभ है और इन्हें प्रारंभ किया जाना संभव नही हो पा रहा है ऐसे निर्माण कार्यो को निरस्त करके प्रस्ताव जिला योजना कार्यालय को भिजवाएं। अगर इन कार्यो के लिए धनराशि आवंटित की गई है तो वह राशि भी विभाग को वापस की जाए। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में अधिकांश काम चबूतरे (चौपाल) बनाने के हैं जो आसानी से किये जा सकते हैं। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा कि वे निर्माण कार्यो में विशेष रूचि लेकर इन्हें पूर्ण कराएं।
गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन
08 September 2014
प्रतिवर्ष अनुसार चालू सत्र 2014-15 में भी मध्यप्रदेश शासन पशुपालन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में उन्नत नस्ल के भारतीय गौवंश के पालन को बढ़ावा देने के लिये हरदा जिले में भी 10-20 सितम्बर 2014 के मध्य तीनों विकास खण्ड मुख्यालयों हरदा खिरकिया एवं टिमरनी पर विकास खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता एवं दिनांक 24-30 सितम्बर 2014 के मध्य जिलास्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। विकास खण्ड प्रतियोगिता में विजेता होने वाली गायें ही जिला स्तरीय प्रातियोगिता में भाग ले सकेगी। इच्छुक पशु पालक संबधित विकास खण्ड के पशु चिकित्सालय हरदा खिरकिया और टिमरनी में संपर्क कर आवेदन पत्र का प्रारुप प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये विकास खण्ड हरदा हेतु डॉ. एस एन बांके; मो. 9425448564, डॉ. हरिओम पाटिल; मो. 9425125984 विकास खण्ड खिरकिया हेतु डॉ. एस के त्रिपाठी; मो. 9893602129, डॉ. आशीष मिश्रा; मो. 8120977353 एवं विकास खण्ड टिमरनी हेतु डॉ. दिलीप केकरे; मो. 982664781 एवं डॉ. सेवाराम; मो. 9826988112 से संपर्क किया जा सकता है। पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक ने बताया कि हरदा जिले में विकास खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना 2014 में भाग लेने हेतु पशु पालकों द्वारा दिनांक 15 सितम्बर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र सम्बंधित विकास खंड मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय में जमा कराये जा सकते हैं। 15 सितम्बर शाम 6.00 बजे के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जावेगा।
धान खरीदी के लिए तीन केंद्र
08 September 2014
हरदा जिले में मार्केटिंग फेडरेशन होशंगाबाद के द्वारा खरीफ वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। जिसके लिये जिले में विगत वर्षानुसार तीन खरीदी केंद्र बनाये गये है। तहसील हरदा एवं हंडिया के लिये सेवा सहकारी समिति रूपीपरेटिया द्वारा कृषि उपज मंडी समिति हरदा में, तहसील टिमरनी एवं रहटगांव के लिये सेवा सहकारी समिति तजपुरा द्वारा कृषि उपज मंडी समिति टिमरनी में एवं तहसील खिरकिया एवं सिराली के लिये सेवा सहकारी समिति चौकड़ी द्वारा कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया में धान की खरीदी किसानों से की जायेगी। जिसके लिये 11 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक किसानों से खरीदी केंद्र पर पंजीयन किया जावेगा। अतः जिले के समस्त कृषक जो उपार्जन पर धान का विक्रय करना चाहते है, वे निर्धारित समयावधि में संबंधित उपार्जन केंद्र पर अपना पंजीयन करावें, ऐसे कृषक जिन्होंने विगत वर्ष में धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन कराया था, वे भी अनिवार्यतः नवीनीकरण करावें। धान के पंजीयन/नवीनीकरण हेतु कृषक अपनी ऋणपुस्तिका/वनाधिकार पट्टा, बैंक खाते का नम्बर की छायाप्रतियां एवं मोबाइल नम्बर लेकर जायें।
बच्चे के जन्मते ही उसके राशन का इंतजाम समग्र से संभव- कमिश्नर
06 September 2014
बच्चे के जन्मते ही उसके राशन का इंतजाम समग्र से संभव हो सकेगा। नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर व्हीके बाथम ने यह बात जिला कार्यालय के निरीक्षण उपरांत सभागार में आयोजित बैठक में कही। कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री बाथम ने स्पष्ट किया कि समग्र के डाटाबेस में बच्चे के जन्म लेने की जानकारी दर्ज होने के साथ ही उसका बर्थ सर्टिफिकेट,जाति प्रमाण पत्र आदि जनरेट हो जाएंगे,राशन कार्ड में नाम दर्ज हो जाएगा। कुल जमा जिन दस्तावेजों के लिए हितग्राही परेशान रहता है वे सब आसानी से उपलब्ध हो जाएगें। सरकार की पारदर्षी एवं जवाबदेह प्रशासन देने की प्रतिबद्धता इसके सफल क्रियान्वयन से संभव हो सकेगी। सामाजिक न्याय कमिश्नर रहते हरदा जिले में समग्र के क्रियान्वयन का दायित्व पहले ही मुझे सौपा गया था जिले पूर्व कलेक्टर होने एवं अब संभाग का कमिश्नर होने के नाते आप सभी के सहयोग से इस योजना का सफल क्रियान्वयन हो सकेगा। उन्होने कहा कि समूचे प्रदेश में हरदा जिले को कृषि के क्षेत्र में अव्वल लाने के लिए उन्नत खेती में नवाचारों का उपयोग किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के अपने शासकीय भवन हों। इस कार्य के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध राशि के साथ-साथ सांसद एवं विधायक निधि के तहत उपलब्ध राशि का भी उपयोग किया जाए। जनभागीदारी से भी राशि की व्यवस्था की जा सकती है। दानदाताओ के नाम से आंगनबाड़ी केन्द्र का नामकरण किया जा सकता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चो एवं धात्री माताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, मेडिशन किट, वजन तौलने की मशीने एवं प्री-स्कूल किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा कि आगामी एक नवम्बर से स्कूल चले अभियान की तर्ज पर आंगनबाड़ी चले अभियान प्रारंभ होगा। इस अभियान का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है। बैठक में अपर कलेक्टर गणेशशंकर मिश्रा,सीईओ षणमुख प्रिया मिश्रा भी मौजूद रहे।
गुरूजन अपने सामाजिक व नैतिक दायित्व से कभी मुक्त नहीं होते- प्रभारी मंत्री
06 September 2014
प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सरताज सिंह ने कहा कि गुरूजन विद्यार्थियों में सृजनात्मक विचारधारा का प्रवाह करते है, मानवीय मूल्यों में आ रही गिरावट को शिक्षक रोक सकते है। शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दें। उक्त उदगार उन्होने पालीटेक्निक में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह तथा प्रधानमंत्री का शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बतौर विधायकद्वय संजय शाह, रामकिशोर दोगने विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सेवा निवृत्ति पर शिक्षक अपने पदीय दायित्व से मुक्त हो सकता है, किन्तु कभी भी अपने सामाजिक व नैतिक दायित्व से मुक्त नहीं हो सकता। सेवा निवृत्त हुये शिक्षक अपनी इस नई भूमिका का दायित्व अच्छी तरह से संभाले, जिससे गुरूजियो का मान व हमारे देश की संस्कृति - परम्परा का ज्ञान युवाओं में बना रहे। विधायकद्वय ने वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिकता की होड़ में मानवीय मूल्यों का नैतिक पतन हो रहा है। इसलिए आवश्यक हैं कि विद्यार्थियों को स्कूलों के माध्यम से नैतिक शिक्षा भी दी जाए। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को अच्छा इन्सान बनाए। बच्चों को उनके गुणों के अनुरूप निखारने का काम शिक्षक का होता है। आज की शिक्षा में आ रही कमियों को दूर करने के लिए चिंतन की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में अतिथियो ने विगत माह में सेवा निवृत्त हुये शिक्षकों का सम्मान शाल-श्रीफल देकर किया। इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव,एसपी दीपक वर्मा,अपर कलेक्टर गणेशशंकर मिश्रा, सीईओ षणमुख प्रिया मिश्रा भी मौजूद रहे।
औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
27 August 2014
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि औचक निरीक्षण के दौरान अगर वे अनुपस्थित पाये जाते है या उनकी अप-डाउन करने की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को आनलाइन छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है। इसके लिए शतप्रतिशत शासकीय अशासकीय बच्चों की मैपिंग समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम (त्रैपल एसएम) में हो जाए। उन्हें अगस्त माह के लिए अंत तक आनलाइन छात्रवृत्ति का भुगतान हो जाए। अशासकीय प्राचार्यों द्वारा मैपिंग कार्य में रूचि नहीं लेने पर उस स्कूल की मान्यता खत्म करने की कार्यवाही भी की जाएगी। कलेक्टर श्री भोंडवे आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी प्राचार्यों, संकुल प्रभारियों की बैठक में आन लाइन छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि शिक्षकों के अपडाउन करने से छात्र-छात्राओं का मैपिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। छात्र-छात्राओं की मैपिंग न होने के कारण उन्हें वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति भी वितरित नही हो पाई है। उन्होंने शिक्षकों से कड़े शब्दों में कहा कि वे अपडाउन नही करे। चालू माह अगस्त के अन्त तक शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं की मैपिंग करके उनकी छात्रवृत्ति आन लाइन भुगतान सुनिश्चित करावें। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान अगर उनके खिलाफ अपडाउन करने की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सीधे निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा के दौरान हाईस्कूल सांडिया के प्राचार्य द्वारा मैपिंग कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी दो वेतन वृद्धियां रोकने के निर्देश दिए गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा, सभी स्कूलों के प्राचार्य, संकुल प्रभारी सहित जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम से एक साथ कई योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा - कमिश्नर श्री बाथम
27 August 2014
नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री व्ही.के.बाथम ने सभी आमजन से समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम (त्रैपल एसएम) से जुडने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम में सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का युक्तियुक्तकरण करके योजनाओं में एकरूपता लाकर हितग्राहियों से जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम में हितग्राही एक साथ कई योजनाओं का लाभ लें सकेंगे। उदाहरण स्वरूप अगर किसी महिला के पति की आकस्मिक प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो जाती है तो उस महिला को राजस्व परिपत्र अधिनियम के अनुसार एक लाख रूपए की सहायता तो मिलेगी ही साथ ही उसे जनश्री बीमा के लाभ के साथ-साथ उसे विधवा पेंशन भी स्वीकृत हो सकेगी। कमिश्नर श्री बाथम आज जिले के पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, जन संपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी.डी.शाक्यवार सहित जिला मुख्यालय के सभी पत्रकार मौजूद थे। कमिश्नर श्री बाथम ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें हर परिवार के उन्नयन के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम लागू किया है। इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर सभी को खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। प्रदेश के समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम को अब तेलंगाना राज्य भी अपना रहा है। कलेक्टर श्री भोंडवे ने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा के जरिये ही जिले के 1 लाख 20 हजार बच्चों को सीधे ऑन लाईन छात्रवृत्ति भुगतान हो रहा है। जिले में 2 लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं है इनमें से 1 लाख 20 हजार छात्र-छात्राओं की मैपिंग का काम हो चुका है। शेष बच्चों का मैपिंग कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के बैंक खाते खुल जाने पर अब उनकी छात्रवृत्ति सहित गणवेश, साइकिल के चेक भी सीधे उनके खातों में जमा हो सकेंगे। प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ 28 अगस्त से होगा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना का देशव्यापी शुभारंभ 28 अगस्त को पूरे देश में होगा। 28 अगस्त से ही इस योजना की शुरूआत होशंगाबाद मुख्यालय पर सम्मेलन आयोजित करके की जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के तीनो जिलो में जनधन योजना की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना का मकसद जिले के हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। योजना को लागू करने के लि समयबद्ध कार्य योजना तैयार की गई है जिसे पूरी तत्परता से लागू कर योजना के उद्देश्य को 14 अगस्त 2015 तक पूरा किया जाना है। योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में रह रहे सभी परिवारों के कम से कम 2 बैंक खाते खोलना अनिवार्य है। खाताधारी को पासबुक, एटीएम कार्ड पर अधिकतम 5 हजार रूपए का ओवर ड्राफ्ट एवं एक लाख तक का बीमा प्रदाय करना है। सभी बैंको को आवंटित क्षेत्र में कैंप लगाकर खातों एवं आगामी एक वर्ष में सभी परिवारों के दो खाते खोलना सुनिश्चित करना है। योजना के पहले चरण में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दूसरे चरण में ओवर ड्राफ्ट सुविधा के साथ बेसिक बैंक अकाउंट खोलना और तीसरे चरण में वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम चलाना शामिल है। वर्ष 2015 से 2018 तक चतुर्थ चरण में गारंटी फंड की स्थापना की जाएगी, पाँचवे चरण में माइक्रो इंश्योरेंस की व्यवस्था और छठे चरण में असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन योजना शामिल की जाएगी। कमिश्नर श्री बाथम ने प्रेस द्वारा उठाए गये पत्रकार कालोनी और संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति के गठन का जवाब देते हुए कहा कि संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति के लिए जन संपर्क संचालनालय को इस संभाग के लिए कमेटी गठित करने के लिए लिखा जायेगा। उन्होंने पत्रकार कालोनी के लिए विधिवत समिति का गठन करके उसका पंजीयन कराके आवेदन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जमीन को बढ़ाया नही जा सकता है जितना आप विलंब करेंगे इसमें आप पिछड़ते जायेंगे। जिस मूल्य पर जमीन उपलब्ध हो उसे प्राप्त करलें। मौके पर कमिश्नर ने नर्मदापुरम् संभाग में समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम से प्रत्येक परिवार को जोड़ने, संभाग को कृषि के क्षेत्र में पंजाब हरियाणा की श्रेणी में लाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने, कोपरेटिव बैंक की सभी सहकारी समितियों को समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम से जोड़ने तथा संभाग में श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए चिलिंग प्लांट सहित किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में प्रेरित करना होगा।
इबोला का कोई रोगी नहीं
26 August 2014
कुछ अफ्रीकी देशों में इबोला वायरस की खबरों के संदर्भ में वहाँ से आने वालों पर देश में निगाह रखी जा रही है। मध्यप्रदेश में भी भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मध्यप्रदेश में कहीं भी कोई संदिग्ध रोगी नहीं मिला है। अफ्रीका से आने वालों पर प्रदेश में भी नजर रखकर पूर्ण सावधानी बरती जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने हरदा जिले बाशिंदो से आग्रह किया है कि उनके यहां यदि कोई अफ्रीकी देशों से आया हो तो उसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दें।
ठहरने वाले व्यक्ति की जानकारी दें
26 August 2014
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने हरदा जिले के भीतर सभी सराय, धर्मशालाओं, होटल, लॉज के मालिकों/प्रबंधकों को निर्देश दिए है कि वे अपने होटल, लॉज, सराय धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्ति की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में प्रस्तुत करें। साथ ही आमजन से आग्रह किया है कि उनके यहां यदि कोई किराएदार है अथवा नौकर रखे गए हैं तो उसकी जानकारी भी संबंधित थाना प्रभारी को दें।
सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान कर उठाया पर्व का लाभ
25 August 2014
सोमवती अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान पर्व का लाभ उठाया। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण स्नान करने आए लोगों ने निर्विघ्न स्नान किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था जो कि समाचार लिखे जाने तक निरन्तर जारी है। दोपहर डेढ़ बजे तक स्नार्थियों का आना बड़ी संख्या में लगा रहा। स्नार्थियों का देर शाम तक स्नान के लिए आना होगा। इस अवसर पर के छायाचित्र प्रेषित है। स्नान पर्व समाचार लिखे जाने तक बढ़िया चल रहा है। कही से भी कोई अप्रिय समाचार की सूचना प्राप्त नही हुई है। प्रशासन निरन्तर नजर रखे हुए है।
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए चयन
25 August 2014
स्वरोजगारियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र स्वरोजगारियों का चयन कारपेन्टर, राजमिस्त्री, फेब्रीकेशन, घरेलू विद्युतीकरण, रेफ्रीरजेशन/एयर कंडीशनर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु किया जाना है। ट्रेड में 30 से 45 दिने के प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि पात्र स्वरोजगारियों को 30 अगस्त को प्रात 11.00 बजे जिला पंचायत कार्यालय में अंतिम रूप से चयन हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करायें।
15 अगस्त को मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज का आयोजन होगा
14 August 2014
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले की शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं एवं राज्य शिक्षा केन्द्र से अनुदान प्राप्त मदरसों के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज आयोजित करने के निर्देश दिये है। इस विशेष भोज में बच्चों को सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जायेगा। संबंधित अमले को विशेष भोज के आयोजन की मानीटरिंग करने के निर्देश भी जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिये गये हैं।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 को
14 August 2014
जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 अगस्त 2014, मंगलवार को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू महस्की की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में ग्रामीण विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी।
ग्राम स्तरीय मास्टर प्लान के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
13 August 2014
जिला विकेन्द्रीकृत योजना 2015-16 के निर्माण एवं ग्राम स्तरीय मास्टर प्लान के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में राज्य योजना आयोग के विषय विशेषज्ञ श्री रघुवंशी एवं श्रीमती स्वाति परिहार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री एच.एस.मीना, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में विकेन्द्रीकृत नियोजन की त्वरित एवं समावेशी विकास के लिए आवश्यकता के साथ ही इसके निर्माण में विभिन्न चरणों, ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों की भूमिका एवं नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
शासकीय भवनों पर रोशनी करने के निर्देश
13 August 2014
राज्य शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2014 की रात्रि में मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक आज
21 July 2014
कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाये जाने के संबंध में जिला कार्यालय में 21 जुलाई 14 को टी.एल. के बाद बैठक आयोजित की गई हैं।
जिले में वर्षा की स्थिति
21 July 2014
जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 247.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 816.4 मि.मी. है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 294.5 (गत वर्ष 816.4) मि.मी. टिमरनी में 178.0 (गत वर्ष 701.4) मि.मी. खिरकिया में 271.4 मि.मी. (गतवर्ष 966.8) मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 17.3 मि.मी. टिमरनी में 12.0 मि.मी. खिरकिया में 52.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
मतदाता-सूची के कार्य से जुड़े अधिकारी द्वारा पदीय कर्तव्य भंग पर हो सकता है दो वर्ष तक का कारावास
19 July 2014
मतदाता-सूची के कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी द्वारा पदीय कर्तव्य भंग करने पर उसे दो वर्ष तक का कारावास हो सकता है। ऐसे प्रकरण में जब तक कि राज्य निर्वाचन आयोग या संबंधित जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी या उसके अधीन प्राधिकार से परिवाद न किया जाये, कोई भी न्यायालय संज्ञान के बिना, दण्ड देने के लिये सक्षम नहीं होगा। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि फोटोयुक्त मतदाता-सूची की तैयारी से जुड़े रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या कोई व्यक्ति, जो मतदाता-सूची की किसी ऐसी प्रविष्टि के पुनरीक्षण अथवा उसमें सुधार के संबंध में, जो उसमें सम्मिलित की जाना है या उसमें सुधार के संबंध में, जो उसमें सम्मिलित की जाना है या उससे अपवर्जित की जाना है, अपने ऐसे पदीय कर्तव्यों को भंग करता है जिनका कि उक्त अधिनियम के उपबंधों के अधीन उसके द्वारा निर्वहन किया जाना है, तो वह उस दशा में, जहाँ कि किसी कृत्य का ऐसा भंग या लोप बिना किसी युक्तियुक्त कारण के किया गया हो, जुर्माने सहित कारावास से जो तीन माह से कम का नहीं होगा किन्तु जो दो वर्ष तक का हो सकेगा, दण्डित किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता-सूची समय पर एवं त्रुटि-रहित बनवाने के लिये आवश्यकतानुसार इस प्रावधान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये गये हैं।
डेंगू और मलेरिया रोग नियंत्रण के प्रभावी प्रयास
19 July 2014
राज्य शासन ने प्रदेश में नागरिकों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिये उपचार की आवश्यक व्यवस्था की है। प्रदेश में 16 स्वास्थ्य संस्था में डेंगू की जाँच मैक एलाइजा किट के माध्यम से करने की व्यवस्था की गई है। जिन 16 संस्था में यह व्यवस्था है, उनमें 5 चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल, रीवा, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के अलावा 7 जिला चिकित्सालय भोपाल, खण्डवा, सागर, बैतूल, छिन्दवाड़ा, सतना, उजैन शामिल हैं। भोपाल में जे.पी. अस्पताल, बीएमएचआरसी और जिला मलेरिया कार्यालय में यह सुविधा उपलब्ध है। जबलपुर के आरएमआरसीटी में भी डेंगू जाँच मैक एलाइजा किट से की जा रही है। जिम्मेदार अमले द्वारा तत्परता से दायित्व निर्वहन किये जाने से इन रोगों के नियंत्रण में सफलता मिली है। प्रत्येक स्तर के अस्पताल में आवश्यक दवाएँ उपलब्ध हैं और रोग के उपचार का माकूल इंतजाम किया गया है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से डेंगू और मलेरिया के ऐहतियातन बचाव और उपचार की कार्यवाही की समीक्षा कर रहे हैं। प्रदेश में लक्षण के आधार पर डेंगू का उपचार किया जा रहा है। डेन वायरस से डेंगू बुखार होता है। इसका फैलाव एडीज नामक संक्रमित मच्छर की वजह से होता है। चूँकि यह मच्छर नमीयुक्त स्थानों और अंधेरी जगहों पर पाया जाता है, इसलिये घरों में आवश्यक स्वच्छता की समझाइश भी नागरिकों को दी जा रही है। घरों में पानी से भरे कंटेनर, जैसे कूलर और ओव्हरहेड टेंक, टायर और छतों पर अनावश्यक सामान में भरे पानी से यह मच्छर पैदा होता है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में रक्त में प्लेटलेट घटक की जाँच के लिये आवश्यक व्यवस्था की गई है। छह स्थानों में ब्लड प्लेटलेट सेपरेशन की व्यवस्था की गई है। इनमें एम.वाय. हॉस्पिटल इंदौर, जे.पी. अस्पताल भोपाल, जया आरोग्य अस्पताल, ग्वालियर, विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर के अलावा उजैन और रतलाम के जिला चिकित्सालय शामिल हैं। घरों के आसपास मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिये टेमोफॉस का छिड़काव किया जा रहा है। नगरीय निकाय भी डेंगू नियंत्रण में सहयोग कर रहे हैं।
रामेश्वरम तीर्थ जाएगी यात्रा (मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना)
18 July 2014
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत जिले से 17 अगस्त को रामेश्वरम के लिये तीर्थ यात्रा जाएगी। इस यात्रा के लिये जिले से 245 यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस यात्रा में जाने के इच्छुक पात्र आवेदक 8 अगस्त तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका नगरपरिषद एवं जनपद पंचायतों से प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण आवेदन इन्हीं कार्यालयों में जमा किये जा सकेंगे। आवेदक को आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र में एक रंगीन फोटो चस्पा करने के साथ-साथ एक फोटो अलग से (परिचय पत्र हेतु) भी देना होगी। अतिरिक्त फोटो के पीछे नाम एवं पिता का नाम भी अंकित किया जाना होगा। आवेदक को आवेदन प्रपत्र पर ही चिकित्सक का प्रमाण पत्र भी देना होगा। आवेदक का चयन कम्प्यूटर से लॉटरी ड्रा निकालकर किया जाएगा। जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है, उन्हें पुनः आवेदन प्रस्तुत नहीं करना है, परन्तु पूर्व में यात्रा का लाभ ले चुके आवेदक यात्रा के लिये पात्र नहीं होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं योजना के नियम शासन की वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in एवं जिला प्रशासन की वेबसाइट www.betul.nic.in पर भी उपलब्ध है।
समिति गठित
18 July 2014
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के अंतर्गत होने वाले विवाहों में वर-वधू को प्रदाय की जाने वाले आवश्यक सामग्री की गुणवत्ता एवं मूल्य निर्धारित के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बनाये गये है। सदस्य सचिव उपसंचालक सामाजिक न्याय होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल एवं जिला कोषालय अधिकारी समिति के सदस्य बनाये गये हैं।
लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह का दौरा कार्यक्रम
लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह 15 जुलाई को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे प्रातः 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12.10 बजे आवंली (सिवनीमाला) आयेंगे तथा यहाँ पर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री सिंह 3 बजे सिवनीमालवा पहुँचेंगे एवं यहाँ कृषि विभाग द्वारा प्रदान सब्सिडी बीजो का वितरण करेंगे। श्री सिंह शांम 5 बजे यहाँ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन ईव्हीएम से होगा
15 July 2014
जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत मकरढाना एवं सोहागपुर की ग्राम पंचायत अजनेरी मे रिक्त सरपंच पद तथा बाबई की ग्राम पंचायत रैपुरा में पंच पद के लिए होने वाले उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित किया गया है। सरपंच पद हेतु निर्वाचन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से होगा। मतदान 28 जुलाई 2014 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। ईव्हीएम से निर्वाचन कराए जाने से सरपंच पद हेतु मतगणना, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जुलाई को प्रातः 9 बजे खंड मुख्यालयों पर की जाएगी।
होशंगाबाद के नागरिकों को सौगात
14 July 2014
होशंगाबाद शहर के प्रत्येक घर में अब माँ नर्मदा का पवित्र एवं शुद्ध जल पहुँचेगा। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज होशंगाबाद में यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत निर्मित शहरी पेयजल योजना के लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में यूआईडीएस एसएमटी योजनान्तर्गत 24 करोड़ 81 लाख रूपए लागत से निर्मित शहरी पेयजल योजना का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कुल लगभग 128 करोड़ रूपए लागत के 29 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिसमें 70 करोड़ 68 लाख 22 हजार रूपए लागत से निर्मित 13 कार्यों का लोकार्पण एवं 57 करोड़ 17 लाख 76 हजार रूपए लागत के 16 कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास शामिल है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सरताज सिंह, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, श्री मधुकरराव हर्णे, श्री राजेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत होशंगाबाद अध्यक्ष श्री भगवती चौरे सहित श्री शिव चौबे एवं श्री संपत मूदड़ा भी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होशंगाबाद शहर के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। होशंगाबाद शहर पवित्र नगर है। मैं होशंगाबाद के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश की विकास दर 11.02 सर्वाधिक है, जबकि देश की विकास दर 4.4 के लगभग है। कृषि के क्षेत्र में हमारे प्रदेश ने 24.99 प्रतिशत विकास दर हासिल की है। यदि प्रदेश में ओला वृष्टि से नुकसान न हुआ होता तो हमारे प्रदेश की स्थिति और भी बेहतर होती । उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की तुलना में हमारे यहाँ कृषि भूमि कम है, इसके बावजूद भी हमने अच्छी विकास दर हासिल की है। उन्होंने कहा कि जब हमने सरकार का गठन किया था तब प्रदेश का बजट लगभग 21 हजार करोड़ रूपए का था जबकि अब हमारा बजट लगभग 1 लाख 17 हजार करोड़ का है। हम प्रदेश में सड़को का जाल बिछायेंगे और जनता के लिए बेहतर पेयजल की व्यवस्था भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति संकल्प ले कि उनके मोहल्ले, गाँव, शहर का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। बच्चो को यदि शिक्षा ग्रहण की उचित सुविधा मिल जाए तो हमारे बच्चे भी माता-पिता के साथ शहर, गाँव एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हमारे प्रदेश के भी बच्चे आईएएस, आईपीएस बने। उन्होंने कहा कि उचित दिशा मिलने पर हमारे बच्चे भी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे बच्चे जो सड़कों पर घूमते हैं, भीख माँगते हैं, रेल में झाडू लगाते हैं या अन्य ऐसे बच्चे जो धनाभाव या मार्गदर्शन के अभाव में स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ऐसे बच्चों को प्राथमिकता के साथा जिला प्रशासन विद्यालय में प्रवेश कराएं। ऐसे बच्चों के लिए किराये का भवन लेकर छात्रावास संचालित करें। ऐसे छात्रावासों में बच्चों के लिए प्रत्येक सुविधा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे यदि शिक्षा अर्जित नहीं करेंगे तो गलत दिशा में जा सकते हैं, जो समाज के लिए हानिकारक है। ऐसे बच्चों को शिक्षा देकर सही दिशा देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करते हैं उन्हें सरकार की ओर से लेपटॉप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों के साथ-साथ अब सामान्य निर्धन वर्ग के बच्चों को भी छात्रवृत्ति मिलेगी। शिक्षा ऋण के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त करने में कठिनाई न हो और गारंटी की बाधा न हो इसके लिए सरकार ने शिक्षा ऋण योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत बच्चों को ऋण प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देना पड़ेगा, राज्य सरकार द्वारा बैंको को गारंटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें 20 जून 2013 को पीएमटी की परीक्षा में फर्जी लोग बैठने की सूचना मिली थी मैने स्वयं एसटीएफ का गठन कर फर्जी लोगो को पकड़ने के लिए कहा। प्रदेश में 3 लाख 58 हजार 490 भर्ती हुई थी जिसमें 228 मामलों में गड़बड़ी पाई गई। हमने बिना किसी भेदभाव के गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश को लगभग 2900 करोड़ रूपए की फसल बीमा राशि प्राप्त होने वाली है, जिसमें से 50 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार देगी। इस राशि का वितरण शीघ्र ही किसानो को होगा। उन्होंने बताया कि होशंगाबाद जिले में 6 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगो को एक रूपए किलो गेहूं, चावल एवं नमक प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिक चिन्ता न करे, संकट के दौरान सरकार पूरी मदद करेगी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने नर्मदा जल योजना के शुभारंभ पर शहरवासियों को बधाई दी। स्वागत उद्बोधन देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने पेयजल योजना के संदर्भ में विस्तार से बताया । इस मौके पर उन्होंने होशंगाबाद शहर के लिए आवश्यक धनराशि प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियो को बचाने की अपील की बेटियां हमारे देश की गौरव हैं। बेटियों को उतना ही प्यार एवं दुलार करना चाहिए जितना कि परिवार अपने बेटो से करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार निश्चित करे कि वे बेटियों को गर्भावस्था में नही मारेंगे बल्कि उन्हें संसार में आने देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे माता-पिता जो अपनी बेटियो को बेटो की तुलना में कम दुलार करते हैं को ईश्वर भी माफ नहीं करेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि बेटियों को बचाए और उन्हें पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजनता को संकल्प दिलाया समारोह स्थल पर मौजूद सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प दिलाया कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा अर्जन के लिए विद्यालय भेजेंगे। इस मौके पर नागरिकों ने खड़े होकर एवं मुट्ठी बांधकर हाथ ऊँचाकर संकल्प लिया। इस मौके पर सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। प्रतिभावान विद्यार्थी एवं हितग्राही लाभान्वित समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को चेक वितरित किये। लाभान्वितों में इटारसी की कुमारी प्रयुषा परसाई को हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में प्रथम आने पर प्रशस्ति पत्र दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छात्रा कुमारी प्रयुषा को 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर शुभकामनाएं देते हुए 25 हजार रूपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की। इसी तरह इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुमारी भूमिका-प्रकाश को स्कूल चले हम अभियान के तहत स्कूल किट, श्रीमती कविता सराठे को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सिलाई सेंटर के लिए 50 हजार रूपए, श्रीमती सीमा-देवेश गंगराडे को इलेक्ट्रिकल दुकान के लिए 26 हजार रूपए, सुरेश सराठे को सैलून के लिए 50 हजार रूपए, कुमारी उषा-भोला चौरे को ब्यूटी पार्लर के लिए 50 हजार रूपए, राजू-परसराम चौरे को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए, मनोज-महेश को कृमि पालन हेतु उपकरणों के लिए 53 हजार 596 रूपए प्रदान करने से संबंधित प्रपत्र प्रदान किये। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सस्ता अनाज उपलब्ध कराने हेतु मांगीलाल एवं हेमराज को पात्रता पर्ची भी प्रदान की गई। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के होशंगाबाद कार्यालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य योजना के प्रचार-प्रसार हेतु निर्मित सीडी का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया। इसके पूर्व स्कूल चले हम अभियान की सीडी पर बच्चों ने प्रस्तुती दी। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश गान एवं नर्मदाष्टक प्रस्तुत किया गया।
ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे श्रमिक समूहों के सम्मेलन
14 July 2014
कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिक समूहों के सम्मेलन के लिए संबंधितो को पाबंद करते हुए समय सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि मनरेगा जाबकार्डधारी श्रमिकों के समूहों के सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत करवाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए 14 से 28 जुलाई 2014 के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में ’श्रमिक समूहों के सम्मेलन’ होंगे। सम्मेलन के आयोजन, समन्वय एवं संचालन का दायित्व उप यंत्री एवं ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को सौंपा गया है। महात्मा गाँधी नरेगा के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी नवीन गाईड लाईन अनुसार गाँवों में जॉब कार्डधारियों के श्रमिक समूहों का गठन किया गया है। सम्मेलन ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित रोजगार दिवस के दिन ही दोपहर के भोजन बाद ग्राम पंचायत भवन में किया जाएगा। कार्य की मांग एवं भुगतान प्रक्रिया समझाएंगे श्रमिक समूहों के सम्मेलन में कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा की मौजूदगी में सम्मेलन में उप यंत्री/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, खाता संचालन, योजना में नवीन अनुमत्य, सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यों की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत में किये जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध किया जाकर शेल्फ-आफ-प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। सम्मेलन में जॉब कार्डधारियों के बैंक/पोस्ट आफिस में मौजूद खातों का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। इसमें प्रमुखता से कार्य की मांग के लिए अपनाये जाने वाले नवीन तरीकों, कार्यों की माप, मूल्यांकन के तरीकों एवं भुगतान की प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा। जॉब कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन होगा सम्मेलन के दौरान जॉब कार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सम्मेलन में ही सदस्यों की सहमति से समूहों का पुनर्गठन एवं मेट का चयन भी किया जाएगा। समूह के संचालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।इन श्रमिक सम्मेलनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जॉब कार्डधारी स्टेक होल्डर्स को ’हक से माँगों काम मिलेगा, जितना काम उतना दाम, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक करना मुख्य उद्देश्य रहेगा। उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सम्मेलन में ’’श्रमिक समूहों के अधिकार एवं मेट के कार्य संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दु’’ शीर्षक से 02 पेम्फलेट वितरित किये जाएंगे। दोपहर 2 बजे से 2.15 के मध्य आकाशवाणी के समस्त केन्द्रों से रेडियो वार्ता का प्रसारण किया जाएगा। अपरान्ह 3.00 बजे से 3.30 बजे के मध्य ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाई गई टी.व्ही. के माध्यम से यू ट्यूब पर अपलोड मनरेगा म.प्र. आधारित वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 10 जुलाई को
08 July 2014
कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में 10 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित होगी। अग्रणी जिला प्रबंधक आर.के.त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए सर्वसंबंधितो से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण के संबंध में अंतिम निर्णय हेतु 10 जुलाई को बैठक
08 July 2014
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि विगत दिनों जिले में नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया विहित प्राधिकारी द्वारा संपादित की गई। नगरीय निकाय इटारसी को छोड़कर शेष होशंगाबाद, सिवनीमालवा, पिपरिया, सोहागपुर तथा बाबई के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया के परिक्षण एवं अंतिम निर्णय हेतु 10 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। बैठक की कार्यवाही के दौरान जनप्रतिनिधि एवं जिले के नागरिक गण भी मौजूद रह सकते है।
शांति समिति की बैठक आयोजित
07 July 2014
कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा ,एएसपी मलय जैन,संयुक्त कलेक्टर अनिल पटवा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में त्यौहारों के दौरान सड़क, सुरक्षा, यातायात, विद्युत, पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई तथा शहर की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। समिति के सदस्यों द्वारा शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए गए।
पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित
07 July 2014
जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत मकरढाना एवं सोहागपुर की ग्राम पंचायत अजनेरी मे रिक्त सरपंच पद तथा बाबई की ग्राम पंचायत रैपुरा में पंच पद के लिए होने वाले उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 7 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ होगी जोकि 14 जुलाई 2014 को अपरान्ह 3 बजे तक चलेगी। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 15 जुलाई को 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। नाम वापिस लेने की तारीख 17 जुलाई 2014 निर्धारित की गई है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को 17 जुलाई को ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 28 जुलाई 2014 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा तथा इसके तुरन्त पश्चात मतगणना प्रारंभ होगी। इव्हीएम से निर्वाचन कराए जाने पर सरपंच पद हेतु मतगणना, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जुलाई को प्रातः 9 बजे खंड मुख्यालयों पर की जाएगी।
बीकाम चौथे सेम का पर्चा हरदा डिग्री कालेज में होगा
11 June 2014
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की दोपहर 3 से 6 पाली के बीकाम चौथे सेम के आधार पाठ्यक्रम प्रश्न पत्र प्रथम के सभी नियमित तथा स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए 11 जून के प्रश्न पत्र हेतु हरदा डिग्री कालेज को परीक्षा केन्द्र रखा गया है। प्राचार्य डीपी कोष्ठी ने बताया कि साथ ही इस दिन आयोजित बीए चौथे सेम के आधार पाठ्यक्रम प्रश्न पत्र हेतु हरदा डिग्री कालेज के नियमित विद्यार्थी वहीं परीक्षा दे सकेंगे। बीए चौथे सेम के बचे विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र यथावत रहेगा।
आधार कार्ड बनवाने शिविर का आयोजन
11 June 2014
आमजन के आधार कार्ड बनाने अथवा बने हुये आधार कार्डो में त्रुटि सुधार के लिये 12 से 19 जून तक निःशुल्क आधार पंजीयन केन्द्र तहसील परिसर बैतूल में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में बैतूल तहसील अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के आधार कार्ड बनाये जायेगे। अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कुलेश ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिये आवेदक को राशन कार्ड की फोटोकापी सहित पेन कार्डफोटो परिचय पत्रबैंक पास बुक की फोटो कापी लाना होगी। आधार कार्ड में त्रुटि सुधार के लिये कार्ड की कापी एवं मूल दस्तावेज के कापी लेकर स्वयं आना होगा।
शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने पिपरिया में शिविर का आयोजन आज
10 June 2014
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, एनआरएलएम, केश शिल्पी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत पिपरिया में शिविर का आयोजन 10 जून को किया जा रहा है। योजनाओ के पात्र हितग्राहियों से कहा गया है कि वे शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हों। शिविर में पूर्व से लंबित प्रकरणों में संबंधित बैंको के द्वारा वितरण की कार्यवाही की जाएगी तथा इस त्रैमास के प्रकरणों के लिए हितग्राहियों से आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरणो को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक
10 June 2014
कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिये गये कि जिले की समस्त शालाओ के शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, इसके लिये सोलर सिस्टम, फोर्स लिफ्ट पंप एवं आवश्यकतानुसार हेण्ड पंप का खनन कार्य भी नियमानुसार कराया जाये। जिन ग्रामों में नल-जल योजना संचालित है, वहां पर नल-जल योजना के माध्यम से शौचालयो में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, यह भी सुनिश्चित किया जाये कि समस्त ग्रामों में सफाई कर्मी पदस्थ हों, जो शाला एवं आंगनबाड़ी की नियमित रूप से साफ-सफाई करें। सफाई कर्मी का नाम एवं मोबाईल नम्बर शाला की दीवार पर अंकित किया जाये। निर्मल भारत अभियान अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. यामिनी मानकर, सीईओ गणेशशंकर मिश्रा मौजूद थे। समीक्षा के दौरान बैठक में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न घटको की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में आपरेशन मलयुद्ध के संबंध में बैठक में अवगत कराया गया कि राज्य स्तर पर जिले में खुले में शौच मुक्त करने हेतु चलाये जा रहे इस नवाचार को सराहा गया है एवं प्रदेश के अन्य जिलो को भी इसी तरह के प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में आपरेशन मलयुद्ध के संबंध में वर्तमान में संचालित विभिन्न गतिविधियो के बारे में चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा अन्य ग्राम पंचायतो में भी आपरेशन मलयुद्ध के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारी/कर्मचारियो को एक-एक ग्राम गोद में देने के निर्देश दिये गये। बैठक में वर्ष 2014-15 की वार्षिक क्रियान्वयन योजना पर चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो पंचायते खुले में शौच मुक्त हो जायेगी, उनमें विशेष प्राथमिकता रखते हुये अन्य आवश्यक कार्य कराये जायेंगे।बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जिला स्तर पर उपसमिति गठित करने के निर्देश भी दिये गये। लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने हेतु स्थानीय स्तर पर राज मिस्त्रियो को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जाये, जिससे निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कार्य कर लिया जाये। बैठक में विभिन्न व्यय संबंधी बिंदुओ पर के संबंध में चर्चा उपरांत अनुमोदन दिया गया। जिन हितग्राहियो के यहां शौचालय बनाये जायेंगे, उन्हे कलेक्टर के हस्ताक्षर से बधाई-पत्र भेजे जायेंगे।
बिच्छापुर बना जिले का पहला खुले में शौच मुक्त ग्राम
06 June 2014
मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण व जिले के प्रभारी मंत्री सरताज सिंह ने टिमरनी जनपद के ग्राम बिच्छापुर को जिले का पहला खुले में शोच मुक्त ग्राम होने पर यहाँ के निवासियो को बधाई दी और कहा की ग्राम के एकता और द्धड निश्चय की बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने जोड़ा की हालांकि शासकीय योजनाए पूरे प्रदेश के ग्रामो के लिए बनती है लेकिन जिस गांव के लोग ठान ले लक्ष्य हासिल कर लेते है। उन्होंने आशा व्यक्त की की आने वाले दिनों में पूरा हरदा जिला खुले में शोच से मुक्त होकर प्रदेश का पहला जिला बनेगा। बिच्छापुर में आपरेशन मल युद्ध के तहत स्वच्छता उत्सव में मंत्री सरताज सिंह बोल रहे थे ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यामिनी मानकर,उपाध्यक्ष मुकेश पटेल ,टिमरनी विधायक संजय शाह, हरदा विधायक आरके दोगने ,कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव,जिला पंचायत सी ई ओ गणेश शंकर मिश्रा मौजूद थे। यहां जानकारी दी गई कि समूचे प्रदेश के जिला प्रशासन को हरदा जिले की तरह पहल करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री सिंह ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरुरी है ।बीमार नहीं होगे तो योजनाओ का लाभ उठाने में सक्षम रहेगे। उन्होंने इस कार्य में लगे स्वच्छता कमांडो को सम्मानित किया। आपरेशन मल युद्ध की थीम सीडी का भी विमोचन किया गया ।स्वछता आधारित नाटक का प्रदर्शन किया गया। मौजूद समुदाय को स्वच्छता संकल्प दिलाया गया। गांव वासियो के संकल्प नियमो का अनावरण किया गया। इस पर अतथियो सहित ग्राम वाशियो ने हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक द्वय ने संबोधित किया। सी इ ओ ने स्वागत भाषण दिया और सरपंच बलराम डूडी ने आभार माना।
श्रमदान व पौधरोपण किया गया
06 June 2014
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को जन अभियान परिषद द्वारा नगर के अभिनंदन सरोवर परिसर में नवांकुर संस्था सहित स्वैच्छिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से श्रमदान कर पौधे लगाये गये। परिषद द्वारा विगत पांच दिनो से सरोवर की श्रमदान द्वारा साफ-सफाई भी की जा रही है। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा ने बताया कि आगामी दिनो में सरोवर परिसर में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जायेगा। इस कार्य में नगरपालिका द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। गुरूवार के श्रमदान कार्यक्रम में नवाकुंर संस्था, स्नेह वेलफेयर सोसाईटी एवं मातृशक्ति सरस्वती महिला मण्डल द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी।
जनसुनवाई में कुल 70 आवेदन
28 May 2014
मंगलवार की जनसुनवाई में बीपीएल कार्ड की मांग लेकर आने वाले अधिसंख्य आवेदकों से कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव सस्ते दर पर राशन मिलने के बारे में अवश्य पूछते है। मंशा रहती है कि यदि कोई जरूरतमंद बीपीएल कार्ड बनवाने की इच्छा लेकर आया है और पात्र नहीं है तो उसे दूसरी योजना से पात्रता के मुताबिक लाभांवित किया जाए। ज्ञात रहे कि कर्मकार मंडल का कार्ड, मुख्य मंत्री मजूदर सुरक्षा योजना का कार्ड, शहरी घरेलू कामकाजी महिला कार्ड, हाथ ठेला रिक्शा चालक का कार्ड, फेरीवाला कार्ड धारको को भी एक रू किलो की दर से खदयान्न की पात्रता है। कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान ही संबंधित अधिकारियों को तलब कर निर्देश देते है। जिला आपूर्ति अधिकारी सुनीता सिरपुरकर के मुताबिक जिले में दो लाख 30 हजार 102 हितग्राहियों को सस्ते दर में अनाज मुहैया कराया जा रहा है। आज की जनसुनवाई में कुल 70 आवेदन आए। जिसके निराकरण हेतु कलेक्टर ने संबंधितो को निर्देष दिए। इसी दौरान कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ एवं नगर निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्राधिकार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सही समय पर वितरण सुनिश्चित कराए। जनसुनवाई में ग्राम उड़ा से इस आशय की शिकायत मिलने पर कि पिछले कुछ माह से वृद्वावस्था पेंशन नहीं मिल रही है कलेक्टर ने ये निर्देश दिए।
कार्यशाला
28 May 2014
समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाऐं छात्रवृत्ति, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को भोपाल एन.आई.सी. के सुनील जैन, तकनीकि निर्देशक अजय कुलकर्णी द्वारा समस्त जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोर्टल में आने वाली कठिनाईयों एवं समग्र परिवार आईडी, समस्त समग्र आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में संलग्न जिले के निकायों की निर्वाहियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। श्री जैन एवं श्री कुलकर्णी द्वारा समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गणेश शंकर मिश्रा भी उपस्थित थे।
उद्योग के नाम से प्राप्त की जा रही सुविधाओं का आंकलन करें - प्रभारी मंत्री
26 May 2014
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री सरताज सिंह ने निर्देष दिए कि जिले में उद्योग के नाम से प्राप्त की जा रही सुविधाओं का उद्योग विभाग आंकलन करें। यदि कोई उद्योग बंद है तो कब से है क्या उसे बिजली आदि अन्य सुविधाए दी जा रही है,का भी सर्वे करें। बंद उद्योगों को नोटिस दिए जाए। अगली बैठक में उसकी समीक्षा की जाएगी। मंत्री श्री सिंह आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना योजना समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव, एसपी दीपक वर्मा, सीईओ गणेश शंकर मिश्रा सहित सदस्यगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में एनएच के कार्यपालन यंत्री के यह बताने पर कि नगर में रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण तकनीकी रूप से नहीं किया जा सकता,मंत्री श्री सिंह ने नगर में रेल्वे अंडर ब्रिज के लिए सर्वे की कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। मंत्री ने कहा कि अगर अंडर ब्रिज निर्माण होता है तो छोटे वाहनों के लिए सुविधाजनक होगा। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि नए बायपास निर्माण एवं उस पर रेल्वे ओवर ब्रिज बनाने के लिए कार्यवाही जारी है। उन्होने बताया कि हरदा , हंडिया के मध्य 19 किलोमीटर रोड के चौडीकरण के साथ ही सुकनी एवं कबीटनाला पर पुल बनाए जायेगे। इस पर कोई 40 करोड रूपये व्यय होगे। मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नगरीय निकाय की विभिन्न योजनाओं के लाभाविंतों का जून माह में सम्मेलन बुलाया जाए उनसे रूबरू चर्चा कर योजना की सफलता पर बात की जाएगी। कहा कि खाद्य विभाग द्वारा राशन दुकानें चेक की जाए, देखे कि सस्ते राशन से सही हितग्राही लाभाविंत हो रहे है कि नहीं। अगली खरीफ के बीज के लिए अभी से रणनीती बनाए। बीज ऐसा हो कि शिकायत न आए। इसके साथ ही केमिकल फर्टीलायजर की व्यवस्था भी ले। किसानों की खुशहाली के लिए लिए ड्रिप एरीकेशन सिस्टम डेबलप करना होगा। विभाग सब्सिडी भी देता है। इसे बढावा दिया जाए किसानों को एजूकेट किया जाए कि 25 प्रतिशत बीज से लगभग 3 गुना उत्पादन इसके द्वारा संभव है। बताया गया कि इस बार 10 हजार हेक्टेयर में धान की पैदावार की जाएगी। निर्देश दिए गए कि आटोमेटिक स्वाइल टेस्टिंग लेव का प्रस्ताव भेजे। मंत्री जी ने निर्देश दिए की अपात्रों को लाम पहुंचाने वाली सोसायटी को नोटिस देने की कार्यवाही की जाए। एआसीएस ने बताया कि जिले में नई आठ सोसायटी बनाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। षिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 39 हाईस्कूलों उन्नयन के प्रस्ताव शासन को भेजे गए है। बैठक में मछलीपालन विभाग, नगर पालिका, उद्यानिकी,पशुचिकित्सा, जलसंसाधन, कृषि, सहकारिता, जिला पंचायत, खाद्य विभाग,प्रधान मंत्री ग्राम सड़क,एम.पी.ईबी. द्वारा जारी योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
जिला योजना समिति बैठक
26 May 2014
लोक निर्माण विभाग एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री सरताज सिंह 25 मई को प्रातः11:00 बजे हरदा आएंगे वे यहां लोक निर्माण विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक के बाद अपरान्ह 1:00 बजे से जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेगे। प्रभारी मंत्री सांय 5 बजे हरदा से प्रस्थान करेगे।
खरीफ वर्ष 2013 में राहत राशि से वंचित रहे 2783 किसानो के बैंक खाते में चार दिवस के अंदर जमा होगी कुल 2.25 करोड़ रूपए की राहत राशि
23 May 2014
जिले में खरीफ वर्ष 2013 में राहत राशि से वंचित रहे 2783 किसानो के बैंक खातों में कुल 2 करोड़ 25 लाख रूपए की राहत राशि चार दिवस के अंदर ट्रांसफर कराई जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री राहुल जैन ने जिले के संबंधित तहसीलदारो एवं बैंक अधिकारियों को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में खरीफ वर्ष 2013 में प्राकृति आपदा से सोयाबीन फसल को क्षति पहुँची थी जिसके परिणाम स्वरूप प्रभावित पात्र किसानो के खातो में राहत राशि संबंधित तहसील के तहसीलदारों द्वारा ट्रेजरी के माध्यम से ट्रांसफर कराई गई थी, जिसमें से 11047 किसानो के खाता नंबर एवं बैंक के आईएफसी कोड गलत होने कारण कुल 12 करोड़ 32 लाख रूपए की राहत राशि का ट्रांजेक्शन फेल हुआ था जिसमें से 8365 कृषकों के खातो में 9 करोड 79 लाख रूपए की राशि कृषको के बैंक खाता नंबर सुधारकर बैंको के माध्यम से ट्रांसफर की जा चुकी है तथा राहत राशि मिलने से शेष रहे 2783 कृषकों के खातो में 2 करोड 25 लाख रूपए की राशि चार दिवस के अंदर क्लियर करने के लिए कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों एवं बैंको को करने के निर्देश दिए हैं।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव उप चुनाव-2014 (पूर्वार्द्ध) मतदाता सूची
23 May 2014
प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव उप चुनाव 2014 (पूर्वार्द्ध) के लिये मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में उन पंचायतों, जिनका कार्यकाल आगामी जुलाई-अगस्त माह में समाप्त हो रहा है या किसी नवगठित पंचायत का निर्वाचन होना है, की मतदाता सूची 1 जनवरी 2014 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। त्रि-स्तरीय पंचायत के आमउप निर्वाचन-2014 (पूर्वार्द्ध) माह जुलाई-अगस्त में करवाये जायेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार कर 2 जून को मुद्रण किया जायेगा। सूची के प्रकाशन के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों को जानकारी देने का कार्य 3 जून को किया जायेगा। सूची का प्रकाशन तथा दावे एवं आपत्ति आमंत्रित करने की औपचारिक सूचना जारी करना तथा दावे और आपत्ति प्राप्त करने की कार्रवाई 9 जून को होगी। दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 13 जून होगी। ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियाँ 23 जून को तैयार की जायेंगी। अनुपूरक सूचियों को मूल सूचियों के साथ 26 जून को जोड़ा जायेगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 28 जून को सूची का अंतिम प्रकाशन करेंगे। इसी दिन अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिये उपलब्ध करवाई जायेगी।
आओ कॉलेज चलें अभियान
21 May 2014
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 1240 शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों की लगभग 4 लाख सीट पर सत्र 2014-15 में स्नातक प्रथम-सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आज से पंजीयन शुरू होगा। स्नातक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन 21 मई से 20 जून और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 25 मई से 23 जून तक होगा। आवेदक पंजीकरण के दौरान 9 महाविद्यालय का चयन कर सकेगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर- ऑनलाइन पंजीयन 21 मई से 20 जून 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई से 23 जून तक होगा। प्रथम चरण में सीटों का आवंटन 28 जून को होने के बाद 3 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी। प्रथम चरण में रिक्त रहने वाली सीटों के लिए 5 से 8 जुलाई तक पुनः विकल्प दिया जा सकेगा। द्वितीय चरण का सीट आवंटन पत्र 10 जुलाई को जारी होगा। इसके बाद 15 जुलाई तक आवंटित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी। द्वितीय चरण के बाद रिक्त रहने वाली सीटों की जानकारी 16 जुलाई को पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इन सीटों के लिए कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग की जायेगी। इसके लिए आवेदकों को 17 एवं 18 जुलाई को संबंधित महाविद्यालय में संपूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर पाठ्यक्रमविषय समूह का विकल्प देना होगा। प्रवेश सूची 19 जुलाई को जारी होगी। आवेदक 24 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर- ऑनलाइन पंजीयन 25 मई से 23 जून 2014 तक होगा। दस्तावेज का सत्यापन 25 जून तक होगा। प्रथम चरण में सीटों का आवंटन 30 जून को होने के बाद 4 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी। प्रथम चरण में रिक्त रहने वाली सीटों के लिए 7 से 9 जुलाई तक पुनः विकल्प दिया जा सकेगा। द्वितीय चरण का सीट आवंटन पत्र 12 जुलाई को जारी होगा। इसके बाद 16 जुलाई तक आवंटित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी। द्वितीय चरण के बाद रिक्त रहने वाली सीट की जानकारी 18 जुलाई को पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इन सीटों के लिए कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग की जायेगी। इसके लिए आवेदकों को 19 एवं 21 जुलाई को संबंधित महाविद्यालय में संपूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर पाठ्यक्रम विषय समूह का विकल्प देना होगा। प्रवेश सूची 22 जुलाई को जारी होगी। आवेदक 25 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे।
आतंकवादी विरोधी दिवस पर शपथ और अन्य आयोजन किए जाएं
22 May 2014
राय सरकार ने बुधवार, 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर समस्त शासकीय कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे शपथ ग्रहण के साथ ही विभिन्न आयोजन करने के निर्देश समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स और विभागाध्यक्ष को दिए हैं। राय सरकार ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य यह दर्शाना है कि आतंकवाद, राष्ट्रीय हितों के प्रतिकूल है। विभिन्न प्रयास से युवकों को आतंकवादी और हिंसावादी गतिवधियों से पृथक करना है। ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए शिक्षक संस्थाओं में वाद-विवाद स्पर्धाएँ, व्याख्यान, परिचर्चाएँ और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाए। स्वैच्छिक संगठनों का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। आतंकवादी विरोधी दिवस पर ली जाने वाली शपथ इस प्रकार है:- हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
कलेक्ट्रट में छाया पानी के इंतजाम होंगें
20 May 2014
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आगन्तुको के लिए बैठने हेतु छायादार शेड बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए है। उन्होंने कहा है कि आगन्तुको के लिए शीतल पेयजल के इंतजाम बैठक वाले स्थान पर किए जाए ताकि उन्हे असुविधा न हो।
दो दिन में राहत वितरित हो -कलेक्टर
20 May 2014
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने अतिवृष्टि एवं ओला प्रभावित किसानो को दो दिन के भीतर फसलों की नियमानुसार राहत प्रदान करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है, उन्होनें कहा है कि समय सीमा में काम नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।
शाहपुर जनपद पंचायत का अवलोकन
06 February 2014
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को अपने भ्रमण के दौरान जिले की शाहपुर जनपद पंचायत का भी निरीक्षण किया एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से भी चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैतूल को आदर्श जिला बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान
06 February 2014
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बैतूल जिले को प्रदेश का आदर्श जिला बनाने के प्रयास होंगे। बैतूल की मूलभूत आवश्यकताओं, उद्योग, व्यापार, रोजगार एवं खेती की संभावना पर विचार कर जिले की कार्य योजना बनाई जाएगी। यहां की विकास की आवश्यकताओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिले की बुनियादी सुविधाओं और सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यहां के विकास के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री चौहान बुधवार को बैतूल में आयोजित आओ बनाए अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 21 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत वाली 10 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों एवं 2 करोड़ 97 लाख रुपये से निर्मित होने वाले मॉडल स्कूल शाहपुर के भवन व एक करोड़ 37 लाख रुपये की लागत वाले शाहपुर में बालिका छात्रावास भवन के निर्माण का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को लाभांवित राशिसामग्री भी वितरित की। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, सांसद श्रीमती ज्‍योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की एवं जिले के विधायक सर्वश्री हेमंत खंडेलवाल, श्री सानसिंह उईके, श्री महेन्द्र सिंह चौहान, श्री चन्द्रशेखर देशमुख व श्री चैतराम मानेकर भी मौजूद थे। अपने संबोधन में श्री चौहान ने आगे कहा कि जिले में कृषि विकास की संभावना एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही यहां के व्यापार को तरक्की देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने के प्रयास किए गये हैं, जिनमें आम आदमी की हर सुविधा का ध्यान भी रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पात्र हितग्राहियों को एक रुपये किलो गेहूं के साथ-साथ एक रुपये किलो चावल भी मिलेगा। लघु सीमांत कृषक मनरेगा की राशि का अपने खेत सुधारने में उपयोग कर सकेंगे। अवैध कालोनियों का निर्माण नियमानुसार वैध किया जाएगा। आगामी पांच वर्षों में प्रदेश में गरीबों के लिए 15 लाख मकान बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में केंसर की दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब 25 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों का भी ध्यान रख रही है। कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे जनता को कोई असुविधा न होने दें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश को नशामुक्त बनाने, पानी बचाने, गांवों को स्वच्छ एवं साफ रखने तथा बेटी बचाने में आम आदमी के सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान उन्होंने आओ बनाए मध्यप्रदेश का संकल्प भी उपस्थित जनसमुदाय को दिलाया। इसके पूर्व प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने एवं गुणवत्ता युक्त कार्य करने की सरकार की पूरी प्राथमिकता है, जिसके चलते प्रदेश विकास के क्षेत्र में अव्वल बनेगा। कार्यक्रम के आरंभ में कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने स्वागत भाषण दिया एवं अंत में सीईओ जिला पंचायत श्री एसएन सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आमजन से भी मिले एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी एवं स्टॉलों का भी अवलोकन किया। 181 पर करें शिकायत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन सुविधा प्रारंभ की गई है। कोई भी व्यक्ति दूरभाष नंबर 181 पर अपनी समस्या बता सकता है, जिसका तत्परता से निराकरण किया जाएगा। निरीक्षण पर निकले मुख्यमंत्री कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शहर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने उत्कृष्ट स्कूल के बाजू में खेल मैदान पर लगाए गए एस्ट्रोटर्फ का अवलोकन किया एवं खिलाड़ियों से भेंट की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने रैन बसेरा का अवलोकन किया। रैन बसेरा के अवलोकन के दौरान यहां की समस्याओं से वाकिफ मुख्यमंत्री ने विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना के तहत 40 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरा भवन बनवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक श्री खण्डेलवाल के सुझाव पर शहर में अतिक्रमण कर रोजगार कर रहे, बेरोजगारों के स्वरोजगार हेतु एक मार्केट बनवाने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने भ्रमण के दौरान सदर स्थित निःशक्त बालिका छात्रावास भी पहुंचे। उन्होंने वहां निवासरत बालिकाओं से चर्चा की एवं उनके रहने एवं भोजन की व्यवस्था का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने आईटीआई में पहुंचकर वहां भी विद्यार्थियों के कार्य का अवलोकन किया एवं व्यवस्थाएं देखी। अपने भ्रमण के दौरान श्री चौहान ने पूरे मार्ग भर नागरिकों से भेंट की एवं उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, सांसद श्रीमती ज्‍योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की सहित विधायकगण मौजूद थे। पाढर में छात्रावास का अवलोकन मुख्यमंत्री ने पाढर स्थित आदिवासी बालक एवं बालिका छात्रावास का भी अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने बालक छात्रावास में भोजन का स्वाद भी चखा एवं संतोष व्यक्त किया।







 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
Copyright © 2014, BrainPower Media India Pvt. Ltd.
All Rights Reserved
DISCLAIMER | TERMS OF USE