मान्यवर ,
निवेदन हैं की मे खुशबू अग्रवाल पिता संतोष कुमार अग्रवाल लाइनपार जेतहारी निवासी हूँ| मुझे सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम के तहत सत्र 2008-2009 में चयनित किया गया था| जिसके अनुसार मुझे छात्रवृत्ति प्राप्त होनी थी, परंतु मुझे पी. जी के प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति आज दिनाक तक प्राप्त नहीं हुई हैं| मेरा पी. जी का दूसरा वर्ष पूरा होने को है| परंतु छात्रवृत्ति प्राप्त ना होने से बहुत क़ठिनाई हो रही है| हम निम्नमध्यमवर्गीय परिवार में निवास करते हैं जिससे पढ़ाई की फीस काफ़ी क़ठिनाई से इकट्ठा हो पाती है|
अस्तु आप से निवेदन है कि इस योजना की छात्रवृत्ति का लाभ मिलने की आशा को विश्वास में परिवर्तित आप शीघ्र करेंगें और मेरी शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नही आएगी | आपके उचित मार्गदर्शन की मुझे और मेरे परिवार को प्रतीक्षा रहेगी|
प्रार्थी
खुशबू अग्रवाल
सरकार बहादुर नौकरशाही को भी तोड़े
भोपाल में करोडो की अवैध इमारत मिनाल तोड़कर सरकार ने कोई बहादुरी का काम नहीं किया | सरकार की बहादुरी तो तब कहलाती जब वेह उन मंत्री / नेताओं और अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करती जिनकी छत्रछाया में मिनाल की मीनार खडी हुई | नक़्शे पास होने, नीव खुदने से लेकर भवन की पुताई तक बहुत लंबा समय निकला होगा | तब तक आलिशान भवन क्या किसी को दिखा नहीं ? भवन तोड़कर बिल्डर को तो बर्बाद हुआ और अप्रत्यक्ष रूप से देश का नुकशान ही हुआ | नगर निगमों, नगरपालिकाओं, नगर विकास प्राधिकरणों और ट़ाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के अफसर सब जगह हो रहे अवैध निर्माणों के लिय दोषी हैं | इनमें से आधे दूसरे विभागों से प्रतिनियुक्तियों पर आए हैं और बरसों गुजर जाने के बाद भी अपने मूल विभाग में नहीं जाते | अवैध भवनों में फ़्लैट व् दुकानें खरीदने वाले भवन टूटने पर रोते-गिड़ गिडाते हैं और भ्रष्ट अफसर सपरिवार भोपाल के न्यू मार्केट व इंदौर की छप्पन दुकान और मौज उड़ाते हैं !! राजवीर सिंह इंदौर
नियम का सख्ती से पालन हो
आजकल दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेल मेट लगाना जरुरी कर दिया गया है बिना हेलमेट के पेट्रोल भी नहीं मिलेगा ऐसा नियम बना दिया पर कुछ समय तक तो सब ठीक चलता है पर कुछ समय पश्चात लोग नियम की अनदेखी करने लगते हैं | व्यक्ति का जीवन बड़ा ही अनमोल है और ज्यादातर दुर्घटनाए हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं | जो भी नियम बनाए जाते हैं यदि उनका सख्ती से पालन होगा तब ही लोग नियमों की अवहेलना नहीं कर पाएँगे और काफी हद तक दुर्घटनाएँ भी कम होंगी | पेट्रोल पम्प के मालिक को भी हिदायत दी जाये के अपने कर्मचारियों पर ध्यान रखें की बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न दिया जाए | कलेक्टर के आदेश का सही ढंग से पालन किया जाए औ जो भी लापर वाही करता दिखे उसे साथ सख्त कार्यवाही की जाए फिर चाहे पुरुष हो या महिला नियम सभी के लिए सामान हैं |
पूनम श्रीवास्तव , भोपाल
मच्छरों के लिए रैकेट , नेताओं के लिए ?
दुनिया में दो ही शक्तिशाली हैं जिनके आगे सभी ने घुटने टेक दिए |एक तो इंसान का खून चूसने वाले मच्छर और दूसरे जनता का खून पीने वाले भ्रष्ट नेता | इन दोनों का शायद ही कभी खात्मा हो | वैसे चीन ने मच्छर मारने के लिए तो पूरी दुनिया में रैकेट उपलब्ध करवाए हैं लेकिन नेताओं के 'रैकेट' कैसे ख़त्म हो ? देवेन्द्र सिंह, भोपाल
TOP
|