Untitled Document


register
REGISTER HERE FOR EXCLUSIVE OFFERS & INVITATIONS TO OUR READERS

REGISTER YOURSELF
Register to participate in monthly draw of lucky Readers & Win exciting prizes.

EXCLUSIVE SUBSCRIPTION OFFER
Free 12 Print MAGAZINES with ONLINE+PRINT SUBSCRIPTION Rs. 300/- PerYear FREE EXCLUSIVE DESK ORGANISER for the first 1000 SUBSCRIBERS.

   >> सम्पादकीय
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> आपकी शिकायत
   >> पर्यटन गाइडेंस सेल
   >> स्टुडेन्ट गाइडेंस सेल
   >> सोशल मीडिया न्यूज़
   >> नॉलेज फॉर यू
   >> आज खास
   >> राजधानी
   >> कवर स्टोरी
   >> विश्व डाइजेस्ट
   >> बेटी बचाओ
   >> आपके पत्र
   >> अन्ना का पन्ना
   >> इन्वेस्टीगेशन
   >> मप्र.डाइजेस्ट
   >> निगम मण्डल मिरर
   >> मध्यप्रदेश पर्यटन
   >> भारत डाइजेस्ट
   >> सूचना का अधिकार
   >> सिटी गाइड
   >> लॉं एण्ड ऑर्डर
   >> सिटी स्केन
   >> जिलो से
   >> हमारे मेहमान
   >> साक्षात्कार
   >> केम्पस मिरर
   >> हास्य - व्यंग
   >> फिल्म व टीवी
   >> खाना - पीना
   >> शापिंग गाइड
   >> वास्तुकला
   >> बुक-क्लब
   >> महिला मिरर
   >> भविष्यवाणी
   >> क्लब संस्थायें
   >> स्वास्थ्य दर्पण
   >> संस्कृति कला
   >> सैनिक समाचार
   >> आर्ट-पावर
   >> मीडिया
   >> समीक्षा
   >> कैलेन्डर
   >> आपके सवाल
   >> आपकी राय
   >> पब्लिक नोटिस
   >> न्यूज मेकर
   >> टेक्नोलॉजी
   >> टेंडर्स निविदा
   >> बच्चों की दुनिया
   >> स्कूल मिरर
   >> सामाजिक चेतना
   >> नियोक्ता के लिए
   >> पर्यावरण
   >> कृषक दर्पण
   >> यात्रा
   >> विधानसभा
   >> लीगल डाइजेस्ट
   >> कोलार
   >> भेल
   >> बैरागढ़
   >> आपकी शिकायत
   >> जनसंपर्क
   >> ऑटोमोबाइल मिरर
   >> प्रॉपर्टी मिरर
   >> सेलेब्रिटी सर्कल
   >> अचीवर्स
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> जीवन दर्शन
   >> कन्जूमर फोरम
   >> पब्लिक ओपिनियन
   >> ग्रामीण भारत
   >> पंचांग
   >> येलो पेजेस
   >> रेल डाइजेस्ट
  

:: चम्बल ::


मुरैना को सुन्दर एवं व्यवस्थित शहर बनाएंगे- मुख्यमंत्री श्री चौहान
26 February 2018
ख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुरैना को कस्बा नहीं रहने दिया जाएगा, मुरैना को एक सुन्दर और सुव्यवस्थित शहर बनाया जाएगा। इसके लिए वित्तीय व्यवधान आड़े नहीं आएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर में 72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 300 बिस्तरीय हॉस्पिटल और 21 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नम्बर एक नाले के भूमि पूजन के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में 80 लाख रुपये की लागत की सीटी स्केन मशीन का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुरैना के अधोसंरचना विकास के कार्यो को पूर्ण कराने में कहीं कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे चंबल से पानी लाने का काम हो या सीवेज सिस्टम, सभी कार्य पूर्ण कराये जाएंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बताया कि मुरैना जिला अस्पताल की वर्तमान क्षमता 300 बिस्तर है। इसका उन्नयन करके अब जिला अस्पताल 600 बिस्तर वाला हो जाएगा। शासन द्वारा 47.82 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति अस्पताल में मात्र 930 रुपये में सीटी स्केन मशीन से जाँच करा सकेगा। उन्होंने कहा कि वीपीएल राशन कार्डधारी के लिये सीटी स्केन की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, नगर के महापौर श्री अशोक अर्गल सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
युवाओं को भर्ती रैली का अवसर दिलाने की पहल-कलेक्टर
10 March 2016
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन की उपस्थिति में भिण्ड जिले के नोजवानों के लिए भर्ती रैली आयोजित करने, नव युवको को अनुशासनबद्ध तरीके से भाग लेने का अवसर और व्यवस्थाओं के लिए आयोजित बैठक में यहां चर्चा की गई। बैठक में सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के बीआरओ कर्नल श्री आर रमेश, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं विंग कमाण्डर मुरैना श्री विद्यासागर गांधी, भिण्ड श्री पंकज कुमार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि भिण्ड जिला सैनिक गौरव के लिए पूरे देश में विख्यात है। इस जिले के नव सैनिको की भर्ती रैली करीबन एक वर्ष से निरस्त होती रही है। यहां के जवान अन्य जवानों की भांति वीरता, मेहनत, देश भक्ति का परिचय देते आए है। इसलिए यहां के युवाओं को भर्ती रैली का अवसर दिलाने की पहल होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने इस अवसर पर कहा कि भिण्ड जिले के नव युवक वीर बहादुर एवं मेहनती होकर अच्छे विचार धारा के युवक माने जाते है। साथ ही कडी मेहनत कर सफलता की ओर अग्रसर होते है। सेना भर्ती रैली कार्यालय ग्वालियर के माध्यम से आगामी माहो में होने वाली भर्ती रैली की जिले के नवयुवक देश भक्ति की सेवा का लाभ उठा सकते है।
सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के बीआरओ कर्नल श्री आर रमेश ने बैठक में बताया कि भारतीय सेना में भर्ती का कार्य पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता एवं पारदर्शितता के साथ सम्पन्न किया जाता है। जिसमें किसी प्रकार के विचोलिए, दलाल, मध्यस्थ एवं अनुचित साधन का समावेश नहीं होता है।
भिण्ड जिले के नवयुवक के लिए आगामी सितम्बर 2016 के अन्तर्गत सेना भर्ती रैली प्रस्तावित की जा रही है। जिसका लाभ अनुशासन में रहते हुए उठाया जा सकता है। इस रैली के लिए ऑन लाईन पंजीयन तहसीलवार कराया जावेगा। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से भर्ती की कार्यवाही को अंतिम रूप देने की पहल की जावेगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं विंग कमाण्डर मुरैना श्री विद्यासागर गांधी ने कहा कि मुरैना जिले से इस प्रस्तावित की जाने वाली सेना भर्ती रैली में अनुशासनबद्ध तरीके से भाग लेने की सुविधा प्राप्त होगी। इसलिए मुरैना जिले के गौरवपूर्ण इतिहास को कायम रखने के लिए जिले के नागरिक सेना भर्ती रैली की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
विंग कमाण्डर भिण्ड एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री पंकज कुमार ने बताया कि भिण्ड जिले के बीरता के इतिहास को ध्यान में रखते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से आगामी माहो में प्रस्तावित होने वाली सेना भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही भिण्ड की गौरवपूर्ण इतिहास को कायम रखते हुए देश भक्ति की सेवा का लाभ उठाने की सुविधा प्राप्त होगी।
पीओएस मशीन प्रशिक्षण 11 मार्च से
10 March 2016
खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पीओएस मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 मार्च से विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कराहल विकासखण्ड पर पीओएस मशीन प्रशिक्षण 11 मार्च को, विजयपुर विकासखण्ड में 12 मार्च को तथा श्योपुर विकासखण्ड में 13 मार्च को प्रशिक्षण आयोजित किए जाएगे। प्रशिक्षण में राशन दुकान के विक्रेता संचालक भाग लेगे। उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अब पीओएस मशीन के माध्यम से खाद्यन्न का वितरण किया जाएगा जिसमें उपभोक्ताओ की जानकारी एवं खाद्यान्न की जानकारी दर्ज की जाएगी। पीओएस मशीन के संचालन तथा उसकी एप्लीकेशन के बारे में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
22 February 2016
विधायक श्री दुर्गालाल विजय द्वारा आज जिला चिकित्सालय में बच्चो को पोलियो ड्राप्स पिलाकर पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एल. सोलंकी, पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मिश्रा सिविल सर्जन डॉ. एस के तिवारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ए के सिंह सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पल्स पोलियो अभियान द्वितीय चरण 21 फरवरी के तहत पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत पोलियो की दवा पिलाकर की गई, अभियान के तहत जिले में 824 टीमें बनाई गई है तथा 109 सुपरवाईजर तैनात किये गये है जिनके माध्यम से 0 से 5 वर्ष के 1 लाख 16 हजार 809 बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 21 फरवरी को बूथ पर तथा 22 एवं 23 फरवरी को घर घर जाकर दवा पिलाई जायेगी।
नपा अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय में किया पोलियो अभियान का शुभारंभ
22 February 2016
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी के निर्देशन में पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत जिले में स्थापित पोलियों बूथो पर आज दवा पिलाने की शुरूआत की गई। जिला चिकित्सालय स्थित पोलियों बूथ पर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया द्वारा बूथ पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.के.के.दीक्षित, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.आर. त्रिवेदिया, मीडिया अधिकारी श्री मनोज आर्य, चिकित्सक, कर्मचारी और पोलियों बूथ पर आए नोनिहाल और उनके परिजन उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के लिए बनाए गए सभी पोलियों बूथो पर दवा पिलाने के लिए इंतजाम किए गए है। जिन पर प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सको और तैनात किए गए कर्मचारियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण अंचल में दवा पिलाने की शुरूआत की गई है।
सिविल सर्जन डॉ केके दीक्षित ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी पोलियों बूथो पर दवा पिलाने के प्रबंध किए गए है। जिसमें स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के अमले का सहयोग लिया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जेआर त्रिवेदिया ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पोलियों बूथो पर दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। इन केन्द्रों पर शहरी एवं ग्रामीणजनों के 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों रोधी दवा दी जा रही है। इन केन्द्रों का पर्यवेक्षण नियुक्त अधिकारियों, चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है। जो बच्चे किन्ही कारणों से आज दवा पीने से वंचित रह जाते है उन्हें 22 एवं 23 फरवरी को कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर भ्रमण कर दवा पिलाई जावेगी।
मीडिया अधिकारी श्री मनोज आर्य ने बताया कि जिले में स्थापित सभी पोलियों बूथो पर दवा पिलाने के इंतजाम किए गए है। इन केन्द्रों पर स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बूथो पर बच्चों को दवा पिलाने के लिए उनके अभिभावको में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में लगी सीमाओं पर ट्राजिट टीमों द्वारा बसों को रोक रोक कर पोलियो निरोधी दवा बैठी सवारियों के बच्चों को पिलाई जा रही है। जिले के विकास खण्ड भिण्ड, अटेर, गोहद, रौन, मेहगांव एवं लहार के क्षेत्र के पोलियों बूथो पर शहरी एवं ग्रामीणजनों ने अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए अपार उत्साह देखा गया।
शहरिया जनजाति के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजा
16 February 2016
जानकारी के अनुसार जिले में आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में कुपोषण की रोकथाम एवं कुपोषण में कमी लाने के लिए सभी 3 वर्ष के छोटे वच्चे एवं 6 वर्ष से छोटे बच्चों का शारिरीक मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विभाग के सहयोग से यह योजना संचालित की जायेगी। जिसमें कम बजन वाले बच्चे पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस राशि में से आंगनवाड़ी भवन 6 माह से 3 वर्ष तक के सर्वार्णीय विकास हेतु समग्र स्वच्छता किट किशोरी बालिकाओं का समग्र स्वच्छता किट लोक कला सह जाग्रता गतिविधि सेनिट्री वेण्डिंग मशीन अतिरिक्त पोषण आहार गर्भवती एवं धात्री महिला हेतु, 6 से 3 वर्ष हितग्राही हेतु 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के हितग्राही एवं किशोरी बालिकाओं को ध्यान में रखकर योजना तैयार की गई है।
आधार कार्ड संबंधी बैठक आज
16 February 2016
कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी को 12 बजे के बाद आधार कार्ड संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
गोहद में 20 फरवरी एवं मेहगांव में 27 फरवरी को अंत्योदय मेला
10 February 2016
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत जिले के विकास खण्ड मुख्यालय गोहद पर 20 फरवरी को एवं मेहगांव पर 27 फरवरी को अंत्योदय मेलो का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर श्री इलैया राजा टी द्वारा मेला आयोजन के संबंध में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। साथ ही अंत्योदय मेलो के लिए स्थल चयन आदि की कार्यवाही के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभ दिलाने के लिए प्रकरण तैयार करने हेतु भी आदेशित किया गया है।
सशक्त महिला सम्मान समारोह 13 फरवरी को
10 February 2016
क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती कलावती मिहोलिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा की उपस्थिति में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, दहेज उन्मूलन एवं स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सशक्त महिला सम्मान समारोह का आयोजन 13 फरवरी 2016 शनिवार को दोपहर 1 बजे से किया जा रहा है। सम्मान समारोह के पूर्व प्रातः10 बजे इंदिरा गांधी चौराहे से पंचवटी हाउसिंग कॉलौनी तक रैली का आयोजन किया गया है। साथ ही प्रातः11.30 बजे बेटी बचाओ आदि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जावेंगे।
हेलमेट पहनने पर हीं मिलेगी पेट्रोल : कलेक्टर
09 February 2016
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा हैं कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने पर हीं पेट्रोल पंप संचालक द्वारा पेट्रोल उपलब्ध कराई जावेगी। भिण्ड शहर के पेट्रोल पंपों पर आर्म्स गार्ड लगाया जाकर हेलमेटधारियों को पेट्रोल देने की सुविधा प्रदान होगी। इस आशय का निर्णय पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, प्रशासनिक अधिकारियों और भिण्ड शहर के 11 पंप संचालकों की बैठक में लिया गया।
कलेक्टर श्री इलैया राजा एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन द्वारा पेट्रोल संचालकों की आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि पेट्रोल पंपों के माध्यम से गलत तरीके से दोपहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं दी जावे। साथ हीं दोपहिया वाहन के वास्तविक हेलमेटधारी को पेट्रोल मिले अन्य किसी व्यक्ति को पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराई जावे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पांच दिन बाद पूरी सख्ती से दोपहिया वाहनों को हेलमेट प्रदान करने की दिशा में पेट्रोल संचालकों को निर्देशित किया। साथ ही आपूर्ति अधिकारी को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के बैठक में निर्देश दिए। इसीप्रकार पेट्रोल संचालकों को प्रशासन के निर्णय के मुताबिक हेलमेटधारी दोपहिया वाहनों को पेट्रोल की सुविधा दी जावे
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा 14 फरवरी को, कलेक्टर ने हेलीपेड स्थल का किया निरीक्षण
09 February 2016
सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांकेतिक राधा बिहारी मंदिर पहाडी ग्राम मनिकपुर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रस्तावित यात्रा 14 फरवरी को आयोजित की गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा हेलीपेड बनाये जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सुमावली विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार और बालक बाबा, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग वर्मा, एसडीएम श्री प्रियंक मिश्र, जौरा एसडीएम श्री आर.एस.बाकना, श्री उदयवीर सिंह सिकरवार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
18 January 2016
विधायक श्री दुर्गालाल विजय द्वारा आज जिला चिकित्सालय में बच्चो को पोलियो ड्राप्स पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एल. सोलंकी, पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. राहुल हरीदास एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। पल्स पोलियो अभियान प्रथम चरण 17 जनवरी के तहत पोलियो उन्मूलन अभियान की शरूआत पोलियो की दवा पिलाकर की गई, अभियान के तहत जिले में 910 टीमें बनाई गई है तथा 116 सुपरवाईजर तैनात किये गये है जिनके माध्यम से 0 से 5 वर्ष के शत प्रतिशत बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राड़ेप- मालीपुरा सड़क निर्माण का कार्य होगा - विधायक श्री विजय
18 January 2016
विधायक श्री दुर्गालाल विजय ने कहा कि राड़ेप से मालीपुरा सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव शासन को भिजवाया गया है जिसे स्वीकृत कराया जायेगा। इसी प्रकार हाईस्कूल भवन निर्माण हेतु 54 लाख 76 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुई थी किन्तु भूमि विवाद के चलते समय पर स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो सका। अब विवाद सुलझ गया है लेकिन स्टीमेट की राशि बढ़ जाने से भवन निर्माण के पुनःरीक्षित स्टीमेट की मंजूरी शासन स्तर से प्राप्त की जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एल. सोलंकी, पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. राहुल हरीदास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा जाट, जनपद सदस्य श्रीमती सरोज जाट, पूर्व जनपद सदस्य श्री गिर्राज चौधरी, सरपंच श्री बलराम आदिवासी, एस.डी.एम. श्री आर.के. दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर श्री नितिन भटट, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, श्री सिडोस्कर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। चौपाल कार्यक्रम में कुल 232 लोगो का लाभ का वितरण किया गया। ग्राम करन्या खेड़ली, मेखड़ा हेडी, एवं राड़ेप में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये विधायक श्री विजय ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा बजुर्गो के लिये मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना लागू की गई है, जिसके तहत हाल ही में श्योपुर जिले से चयनित तीर्थ यात्री रामेश्वरधाम की यात्रा पर जायेगे। उन्होने कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कन्याओं के विवाह हेतु देश भर में अनुठी योजना सिर्फ मध्यप्रदेश में संचालित है। उन्होने कहा कि प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेशन, कन्या अभिभावक योजना, पोस्टल केयर योजना, निःशक्त जनकल्याण, बी.पी.एल. राशनकार्ड, राज्य बीमारी सहायता निधि, स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्र, पोषण आहार तथा मध्यान्ह भोजन के संबंध में सीधे लोगे से चर्चा कर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुये उक्त योजनाओं में लाभाविन्त करने के निर्देश मौके पर दिये, उन्हौने ग्राम करन्या खेडली में रामप्रसाद, मेखड़ा हेडी में ग्यारसीराम बैरवा, विलेण्डी के राधेश्याम प्रजापति को कन्या अभिभावक योजना में लाभाविन्त करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पोस्टल केयर योजना में लक्ष्मी प्रजापति मेखडा हेडी, शिवम वैष्णव करन्या खेडली को लाभाविन्त करने के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर ग्राम करन्याखेडली में कन्या अभिभावक योजना के तहत धन्नालाल मीणा एवं नटीबाई सहित 25 लोगो को बी.पी.एल. राशन कार्ड, 07 महिलाओं को विधिवा पेंशन, 02 लोगो को वृद्धावस्था पेंशन, 10 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास मिशन हेतु पटटा वितरण, आवास वितरण के तहत 01 ऋण पुस्तिका अन्तर्गत 02 कुल 49 लोगो को लाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम मेखड़ा हेडी में विधायक श्री विजय द्वारा लक्ष्मीराम मीणा, मथुराराम बैरवा, एवं गंगाबाई मीणा को कन्या अभिभावक पेंशन के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। वहीं 03 लोगो को अन्त्योदय राशन कार्ड 02 को बी.पी.एल. राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 04 हितग्राहियों को आवास वितरण अन्तर्गत 01 एवं भू. अधिकार ऋण पुस्तिका अन्तर्गत 03 हितग्राहियों को कुल 17 लोगो को लाभाविन्त किया गया। ग्राम राड़ेप में भी कन्या अभिभावक योजना के तहत सियाराम जाट, को लाभाविन्त किया गया, इसके अलावा बी.पी.एल. राशनकार्ड के 04, अन्त्योदय राशन कार्ड के 116, ए.पी.एल. राशनकार्ड के 01, सामाजिक सुरक्षा पेशन अन्तर्गत 56 मुख्यमंत्री आवास मिशन, पटटा वितरण के तहत 01, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 07 कुल 166 लोगो को लाभ का वितरण किया गया।
‘‘युवा दिवस’’ पर जिले भर में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
12 January 2016
राज्य सरकार की पहल पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदेशव्यापी आयोजन प्रातः 9.15 बजे से प्रारंभ किया गया। जिला मुख्यालय भिण्ड सहित युवा दिवस पर जिले भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी केन्द्र के माध्यम से किया गया। जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में पहले वंदे-मातरम्, मध्यप्रदेश गान एवं स्वामी विवेकानंद की अमृतवाणी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 भिण्ड के परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया, एसडीएम श्री बीबी अग्निहोत्री, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र सिंह भदौरिया, बीईओ श्री आरके त्रिपाठी, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, शिक्षक और छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन,विभागीय अधिकारी के अलावा योग शिक्षक श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार के अन्तर्गत 12 क्रियाओं का 3 चक्रो में विभिन्न विधियों के अंतर्गत सूर्य नमस्कार किया। साथ ही प्रणायाम की तीन विधि कपाल भारती, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम के साथ-साथ सूर्य नमस्कार की 12 प्रकार की क्रियाऐ एवं मुद्राओ का 3 चक्रो मे प्राणायाम अनुलोम-विलोम योग की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को युवा शक्ति के प्रतीक स्वामी विवेकानंद के विचारों का अनुशरण करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय चिंतन की गहन व्याख्या कर विदेशों में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया था। इसलिए हम सभी को बौद्धिक विकास एवं स्वस्थ रहने के लिये सूर्य नमस्कार व प्राणयाम की विधाओं को अपनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा व्यायाम है जिससे शरीर के सभी अंगो का व्यायाम होता है और शरीर को मजबूती मिलती है। स्कूली बच्चों को इसे निरंतर अपनाना चाहिए। कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किए गए है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हुए भेदभाव छोडने की अलख जगाई थी। जिसका अनुशरण युवा और छात्र पूरी ताकत और हिम्मत से करने की पहल करें। साथ ही अपनी ताकत को पहचानते हुए तरक्की की दिशा में अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के सिद्वांतो से सीख लेकर हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसलिए पवित्र विचार के साथ आगे बढे। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी 1893 में शिकागो के सर्वदल सम्मेलन में पहुंचकर मानवता की पूजा की अलख जगाई थी। साथ ही सभी धर्मो को अपनाने की पहल सुनिश्चित की थी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति युग को अपने जीवन में ढालते हुए अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें। साथ ही सफलता की उचाईयों पर पहुंचते हुए लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। इसलिए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन शा.उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक श्री धीरज सिंह गुर्जर ने किया। अंत में आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी के प्रति प्रदर्शित किया।
कलेक्टर द्वारा टी.एल बैठक मे दिये अधिकारियों को निर्देश
12 January 2016
कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने जिले के समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रायः पात्र परिवारों के आवेदनों को लोक सेवा केन्द्रों पर संबंधित पटवारी द्वारा निरस्त कर दिया जाता है। उन्होने कहा कि एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों में केन्द्रों पर पहुंचकर प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करें और वास्तविक पात्र हितग्राही को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। पात्र परिवारों के आवेदनो का बिना परीक्षण किए हुए उन्हे निरस्त किया जाता है तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर मुझे अवगत कराये। कलेक्टर ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए कि वे एल-4 में पहुंचने वाले विभागों की निगरानी करें और उन्हें तत्काल संपर्क कर उन आवेदनों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। इसमें प्रायः विद्युत राजस्व, नगरनिगम, शिक्षा आदि विभाग शामिल है। कलेक्टर ने आयुक्त नगरनिगम को निर्देश दिए कि शहर में नगरनिगम द्वारा पेट्रोल पंप स्थापित किया जाए इसके लिए एसडीएम के संपर्क में रहकर भूमि का अवलोकन करें और शासन से भूमि प्राप्त करने का पत्र जारी करें। उन्होने कहा कि नगरनिगम द्वारा बनाये गए पेट्रोल पंप से समस्त विभाग डीजल क्रय करेंगे।
यातायात नियमो का पालन जरुरी -विधायक श्री विजय
11 January 2016
विधायक श्री दुर्गालाल विजय ने कहा है कि यातायात नियमों का पालन हमारी खुद की सुरक्षा के लिये बहुत जरुरी है। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वे आज यातायात पुलिस श्योपुर द्वारा आयोजित 27 वे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 से 16 जनवरी तथा परिवहन विभाग द्वारा आयोजित पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनाने के संबंध में जनजागरुकता रैली एवं मिनी मैराथन दौड के अवसर पर यातायात पुलिस चौकी पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलत राम गुप्ता, कलेक्टर श्री पी.एल. सोलंकी, पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.के दुबे, एसडीओपी श्री जयराज कुबेर, परिवहन अधिकारी श्री विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूली छात्र छात्राऐ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री विजय ने कहा की तेज गति से वाहन नहीं चलावें तथा ट्रेफिक नियमों का पालन करें। साथ ही हमेशा हैलमेट पहन कर ही वाहन चलाना चाहिये उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटना के अधिकांश मामलों में सिर में चोट आने के कारण ही मृत्यु जैसे हादसे हो जाते है। उन्होने कहां की अनावश्यक रुप से भी वाहन का उपयोग नहीं करना चाहिये इससे प्रदुषण बढता है। उन्होने कहां की प्रदुषण के कारण श्वांस जनित रोग बढते जा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कहा कि वाहन चलाते समय हैलमेट का उपयोग अनिवार्य रुप से किया जाना चाहिये तथा पर्यावरण प्रदुषण को रोकने के लिये पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगायी जानी चाहिये। नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलत राम गुप्ता ने कहा कि सुविधाऐ बढी है तो समस्याओ में भी इजाफा हुआ है। पूर्व में वाहनों की संख्या कम थी लेकिन अब वाहन बढी संख्या में लोगो के पास उपयोग हो रहे है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि मनुष्य का जीवन इश्वर की अनमोल कृति है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोलंकी, एवं पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय द्वारा यातायात एवं पर्यावरण के संबंध में अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश पाराशर तथा आभार परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीणा द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में शपथ ग्रहण कराई गयी। इस अवसर पर जनजागरुकता रैली एवं मिनी मैराथन दौड को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
शनि मेले में "ब्रोस्ट फीडिंग कॉर्नर" की स्थापना सार्वजनिक स्थानों की गई थी
11 January 2016
म.प्र.शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा "ब्रोस्ट फीडिंग कॉर्नर" की स्थापना सार्वजनिक स्थानों पर जन सहयोग से की जाना है। शासन के निर्देश के पालन में ब्रोस्ट फीडिंग शुरूआत शनिचरी अमावश्या के अवसर पर गत दिवस की गई। जिसमें जिला परियोजना अधिकारी श्री मनीष सिंह और डा. मनोज गुप्ता द्वारा मेला में छोटे बच्चों को लेकर आने वाली महिला सुगमता से बच्चों को ब्रोस्ट फीडिंग करा सके। शासन की महत्वांक्षी योजना से महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली परेशानी से बचा जा सके। मॉ का दूध ही बच्चे का सर्वोत्तम आहार है। इस प्रकार की पहल प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों में देखने को मिलेगी।
गेहूँ की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु सलाह
07 January 2016
किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि वर्तमान समय में जिन किसान भाईयों की गेहूँ की फसल 18-21 दिन की हो गई है तो प्रथम सिंचाई सीआरआई अवस्था (क्राउन रूट निकलते समय) में पहली सिंचाई करें। इस सिंचाई के करने से फसल अच्छी वृद्धि करती है। इसी प्रकार से जिन किसान भाईयों के खेतों में गेहूँ की फसल में खरपतवार जैसे गेहूं सा (फेलेरिस माइनर) जंगली जई, दूब घास, हिरन खुरी, बथुआ आदि का प्रक्रोप होता है। इन खरपतवारों के कारण गेहूँ की फसल में 30-45 प्रतिशत की हानि हो सकती है। अतः जिन किसान भाईयों के खेत में चौडी़ पत्ती वाले खरपतवार दिखाई दे रहे है तो 2-4 डी सोडियम लवण 80 प्रतिशत डब्ल्यूपी 01 लीटर दवा 500-600 लीटर पानी में मिलाकर पहली सिंचाई के बाद स्प्रे करें। इसी प्रकार से जिन किसान भाईयों के खेत में सकरी पत्ती वाले खरपतवार दिखाई दे रहे हो तो मेटसल्फ्यूरॉन मिथाईल 20 प्रतिशत डब्ल्यू.पी 20-30 ग्राम मिली. हे.500-600 लीटर पानी में मिलाकर पहली सिंचाई के बाद स्प्रे किया जाना चाहिए। जिन किसान भाईयों के खेत में चौडी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवार दिखाई दे रहे हो तो किसान भाई सल्फोसल्फ्यूरॉन 75 प्रतिशत डब्ल्यूपी फीनोन्सोप्रोप इथाइल 10 प्रतिशत ईसी दवा का मिश्रण 500-600 लीटर पानी में मिलाकर किसान पहली सिंचाई के बाद खेत में नमी रहने पर खरपतवार नियंत्रण हेतु उपयोग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विकास अधिकारी या विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को शास्ति अधिरोपित का नोटिस
07 January 2016
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाओं का निराकरण जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना बौहरे को 30 कार्य दिवस की निर्धारित समय सीमा में सेवा प्रदान करने में असफल होने पर शास्ति अधिरोपित करने का नोटिस जारी किया गया है। जिला सशक्तिकरण अधिकारी/महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती कल्पना बौहरे द्वारा पदाविहित अधिकारी श्रीमती रजनी शर्मा द्वारा 30 कार्य दिवस में म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम की धारा 7(1) के तहत रूपए 250 प्रतिदिन के मान से शास्ति अधिरोपित का नोटिस दिया गया है। साथ ही सात कार्य दिवस में अपना स्पष्टीकरण कलेक्टर को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
नगरों का विकास गुणवत्तायुक्त होना चाहिए- श्री आर्य
03 December 2015
सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, पर्यावास एवं नगरीय प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा है कि राज्य सरकार शहरों के विकास को आगे बढाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के अन्तर्गत भिण्ड जिले की सभी नगरीय निकायों के क्षेत्र में सभी प्रकार का विकास गुणवत्तापूर्ण कराना चाहिए। जिससे शहर के लोगों को अच्छे वातावरण में विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं प्राप्त होती रहे। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में जिले की 11 नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, एसडीएम एवं प्रभारी सीएमओ श्री बीबी अग्निहोत्री, संभागीय इंजीनियर श्री जेएन पारा, सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री आईएस नेगी, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि भिण्ड जिले की सभी नगरीय निकायों में नगर विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कराए जा रहे है। यह सभी कार्य निर्माण एजेंसी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कराए जावे। साथ ही नगरो के सौन्दर्यीकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए नागरिको की मंशा के अनुरूप नए विकास कार्य हाथ में लिए जा सकते है। जिससे क्षेत्रीय नागरिको की विभिन्न प्रकार की समस्याऐं और कठिनाईयां दूर होगी। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों में आगामी ग्रीष्मकाल के मद्देनजर पीने के पानी की सुविधा के लिए इंतजाम किए जावे। साथ ही नलजल योजना और हैण्डपंपो के संधारण का कार्य क्षेत्र की मांग के अनुरूप किया जावे। सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री आर्य ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अच्छे गुणवत्ता की सडक एवं सीसी रोड बनवाई जावे। जिससे आम नागरिक उन पर चलकर शासन और प्रशासन की प्रशंसा करते रहे। उन्होंने कहा कि शहरों में स्ट्रीट लाईट की सुविधा पर्याप्त मात्रा में की जावे। साथ ही आम नागरिको को पेंशन, खाद्यान्न जैसी सुविधाऐं भी नियमित रूप से प्रदान की जावे। उन्होंने कहा कि पात्र पेंशनधारी छूटना नहीं चाहिए। इस दिशा में सर्वे किया जाकर आवश्यक कदम उठाए जावे। राज्यमंत्री ने कहा कि जिन शहरों में सीवर लाईन की आवश्यकता हो उनमे सीवर प्रोजेक्ट का कार्य हाथ में लिया जावे। साथ ही पानी की निकासी के लिए नालों की साफ-सफाई और शहरों को साफ-सुथरा रखने की दिशा में नियमित रूप से सफाई करवाई जावे। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में जहां आवश्यकता हो, वहां शौचालय बनवाए जावे जिससे शहर के नागरिकों को उनका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि अगर नगरीय निकाय में शुलभ काम्पलेक्स की जरूरत है, तब उस क्षेत्र में शुलभ काम्पलेक्स बनवाए जाकर आम जनता को उनसे लाभान्वित करने की पहल की जावे। सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि नगरीय विकास के अन्तर्गत जिस मद में राशि राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। उसका उपयोग उसी मद में किया जावे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के अन्तर्गत प्राक्कलन में दी गई सडको की लम्बाई चौड़ाई का विशेष ध्यान रखते हुए उसके अनुरूप ही पूरे काम कराए जावे। कोई भी सडक और सीसी कम लम्बाई वाली नहीं बननी चाहिए इसमें समझौता नहीं किया जावे। साथ ही कोई भी निर्माण कार्य बिना टेण्डर प्रक्रिया के नहीं कराए जावे। सभी कार्यो के लिए टेण्डर प्रक्रिया को अपनाया जावे। जिसके बाद ही अच्छी गुणवत्ता के काम एजेंसी के माध्यम से सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिको के बिवादित और अविवादित नामांतरण एक माह के भीतर निपटाए जावे। साथ ही सर्दी के मौसम में शहर में जगह-जगह अलाव लगाने की सुविधा प्रदान की जावे। नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि मच्छरों के निदान के लिए हॉकिंग मशीन से धुआ और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावे। सभी नगरीय निकायों का क्षेत्र साफ-सुथरा होना चाहिए। इस दिशा में अध्यक्ष और सीएमओ नियमित रूप से पहल करें। जिससे आम लोगों को स्वच्छ वातावरण में विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण जनभागीदारी से भी कार्य कराए जा सकते है। इस दिशा में भी शौचालय बनने चाहिए। जिससे उस क्षेत्र के नागरिको को शौचालय की सुविधा प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के अन्तर्गत जिन निर्माण एजेंसियों को विकास और निर्माण कार्य दिए गए है। साथ ही उनके द्वारा कार्य को पूर्ण नहीं किया है, ऐसी एजेंसियों को नए काम नहीं दिए जावे। उन्होंने कहा कि जिस नगरीय निकाय के सीएमओ अच्छा कार्य करेंगे उनको 26 जनवरी पर पुरूष्कृत किया जावेगा। दो गांवों में पहुंचकर शोकाकुल परिवारो को ढांढस बंधाया सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने जिले के ग्राम नौनेरा में श्री अमर सिंह तोमर पिता एवं श्री मनमोहन सिंह तोमर के चाचा तथा ग्राम सुरपुरा में श्री राधेश्याम शर्मा के पिता का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही शोकाकुल परिवारों को सांत्वना प्रदान की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ग्राम शुक्लपुरा में श्री नवल सिंह भदौरिया के यहां भी पहुंचे।
बच्चों को पोलियो से मिलेगी डबल सुरक्षा
03 December 2015
3 दिसम्बर 2015 से बच्चो को पोलियो से डबल सुरक्षा हेतु वैक्सीन का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय भिण्ड में प्रातः 10 बजे भिण्ड कलेक्टर श्री ईलया राजा टी के कर कमलों से होगा इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मीडिया अधिकारी, एवं बड़ी संख्या में स्टाफ एवं जन सामान्य उपस्थित रहेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने पोलियो से मुक्ति पाने में अहम सफलता हासिल की है भारत में पोलियो का आखिरी केस जनवरी 2011 में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पाया गया था। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभी भी पोलियो के केस पाये जा रहे है जिससे हमारे देश में पोलियो वायरस आने खतरा बढ़ जाता है। भारत में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत इनएक्टिवटेड पोलियो वायरस वैक्सीन (I.P.V.) की शुरूआत कर रहा है जिसमें I.P.V. एक इंजेक्शन O.P.V. तीसरी खुराक के साथ दिया जायेगा। I.P.V. का इंजेक्शन बच्चे के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और उसे पोलियो वायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में नगरनिगम के नवनिर्वाचित मेयर व 47 पार्षदों ने शपथ ली
07 September 2015
नगरनिगम मुरैना के मेयर एवं 47 पार्षदों को शपथ टाऊन हॉल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई गई। सर्वप्रथम में महापौर श्री अशोक अर्गल को शपथ दिलाई गई। वार्ड पार्षद को शपथ दिलाते समय वार्ड क्र. 1 से श्रीमती गीतादेवी केशवसिंह, वार्ड क्र. 2 से श्री राजेन्द्र राठौर, वार्ड क्र. 3 से श्री रामस्वरूप जाटव, वार्ड क्र. 4 से श्रीमती लाडन्ती देवी मुरारीलाल कुशवाह, वार्ड क्र. 5 से श्रीमती सुनीता धीरज, वार्ड क्र. 6 से श्री प्रमोद कुमार जाटव, वार्ड क्र. 7 से श्री रतिराम कुशवाह, वार्ड क्र. 8 से श्री रामहेत मौर्य, वार्ड क्र. 9 से श्री संतोष दुवे, वार्ड क्र. 10 से श्री आशाराम राठौर, वार्ड क्र. 11 से श्रीमती मीरा पानसिंह वघेल, वार्ड क्र. 12 से श्री संयय शर्मा, वार्ड क्र. 13 से श्रीमती सुनीता राघवेंद यादव, वार्ड क्र. 14 से श्रीमती राजश्री अजय राठौर ऊर्फ कंपोटर, वार्ड क्र. 15 से श्री गौरव यादव, वार्ड क्र. 16 से श्री अनिल गोयल (अल्ली), वार्ड क्र. 17 से श्रीमती मधु भदौरिया, वार्ड क्र. 18 से श्री अजय यादव, वार्ड क्र. 19 से श्री सोनेराम सिंह, वार्ड क्र. 20 से श्री गब्बर, वार्ड क्र. 21 से श्री रामसेवक डण्डोतिया, वार्ड क्र. 22 से श्रीमती सुनीता मनोज शर्मा, वार्ड क्र. 23 से डौली राजू वर्मा, वार्ड क्र. 24 से जितेन्द्र सिंह तोमर, वार्ड क्र.25 से सकुन विद्यासागर पारा, वार्ड क्र. 26 से कु. वर्षा, वार्ड क्र. 27 से पूजा शर्मा संजीव शर्मा, वार्ड क्र. 28 से श्रीमती किरणदेवी कारखुर, वार्ड क्र. 29 से श्री बालकिशन इन्दोरिया ने शपथ ली।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 30 से श्री महावीर माहौर, वार्ड क्र. 31 से श्रीमती प्रेमवती अमृतलाल यादव, वार्ड क्र. 32 से श्री किशन जादौन, वार्ड क्र. 33 से श्री मण्डेश्वर हर्षाना, वार्ड क्र. 34 से श्रीमती मीना सिंह सिकरवार, वार्ड क्र. 35 से श्रीमती उषादेवी सुरेन्द्रसिंह, वार्ड क्र. 36 से श्रीमती नीतेश अर्जुन, वार्ड क्र. 37 से श्री ऐंदल भारत सिंह मावई, वार्ड क्र. 38 से श्रीमती सीमा अरविंद सिंह सिकरवार, वार्ड क्र. 39 से श्री खलग सिंह राजपूत, वार्ड क्र. 40 से श्री भूपेन्द्र सिंह सिकरवार, वार्ड क्र. 41 से श्रीमती मुन्नीदेवी सुरेश सिकरवार, वार्ड क्र. 42 से श्रीमती उर्मिला गरसिंह सिकरवार, वार्ड क्र. 43 से श्रीमती आशादेवी, वार्ड क्र. 44 से श्रीमती शांतिदेवी हाकिमसिंह, वार्ड क्र. 45 से श्री केशव सिंह तोमर, वार्ड क्र. 46 से श्री बदनसिंह यादव, वार्ड क्र. 47 से श्रीमती सोमवती मित्तलाल ने शपथ ली।
परिषद प्रतिबद्ध होकर विकास का संकल्प लें - मुख्यमंत्री श्री चौहान
07 September 2015
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय खान एवं इस्पात मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर द्वारा की गई। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नव निर्वाचन महापोर एवं पार्षद नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर संकल्प लें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर विकास के लिए 565.25 करोड़ रूपये की सौगातें दी। उन्होने नागरिकों की मांग पर नगर निगम में सम्मिलित 12 गांवों के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये पृथक से देने की घोषणा की। उन्होने शहर हो हराभरा, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की भी नागरिकों से अपील की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो वादा किया था वह निभा रहा हूं। मुरैना सुन्दर स्वच्छ शहर बनाने, लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए चम्बल से पानी लाने के प्रोजेक्ट के लिए 130 करोड़, भूमिगत सीवेज प्रणाली के लिए 300 करोड़, गरीबों के आवास के लिए 100 करोड़, शहर विकास के लिए 19 करोड़, बडोखर तालाब के लिए 4 करोड़ के अलावा अन्य कार्यों के लिए भरपूर पैसा उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होने कहा कि शहर के विकास में स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग लिया जाये। छोटे छोटे कामों के लिए करो के बेहतर प्रबंधन द्वारा जुटाई जाये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने कहा कि मुरैना के लोगों की संख्या फौज में सबसे ज्यादा है। वन रेंक, बन पेंशन की घोषणा प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। मुरैना के पूर्व सैनिकों को इसके लाभ मिलेगा। उन्होने शहरी गरीबों के लिए आवास बनवाने तथा स्वच्छता मिशन के तहत नगर को स्वच्छ बनाने की भी बात कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा नव निर्वाचित महापौर श्री अशोक अर्गल नगर निगम मुरैना के 47 पार्षदों ने पद गोपनीयता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सामान्य प्रशासन नर्मदाघाटी विकास एवं विमानन, नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री तथा मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लालसिंह आर्य, क्षेत्रीय सांसद श्री अनूप मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, विधायक सर्वश्री रूस्तम सिंह, सत्यपाल सिंह सिकरवार, मेहरवान सिंह रावत, सूबेदार सिंह रजौधा के अलावा अन्य मंचासीन अतिथियों में आयुक्त चम्बल संभाग श्री शिवानन्द दुबे, आईजी श्री उमेश जोगा, भाजपा अध्यक्ष श्री अनूप सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक मुंशीलाल, गजराज सिंह, परसराम मुदगल, शिवमंगल सिंह तोमर, कमलेश सुमन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय स्पात एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुरैना पहलीवार नगर निगम बनकर प्रदेश के 16 शहरों में शामिल हो गया। इसे सुन्दर, यशस्वी और गौरवान्वित करने का दायित्व नागरिकों का है। नागरिक गण मिलकर शहर को सुन्दर, सुविधा युक्त, स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों को बधाई दी। उन्होने नगर निगम बनाने में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के योगदान का उल्लेख किया।
नवनिर्वाचित महापोर श्री अशोक अर्गल ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए नगर में चम्बल का पानी लाने, सीवी लाइन, कचरा प्रबंधन, जल निकासी, पार्कों का निर्माण, रिंग रोड, फ्लाईओव्हर आदि बनाने के लिए संकल्प लेते हुए आवश्यक संसाधनों की मांग की। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम आयुक्त श्री निसार अहमद खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
खरीफ फसल के लिए चम्बल से नहरो में पानी छोड़ने की बात कही
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की मांग पर चम्बल नहर से खरीफ फसलों के लिए पानी छोड़ने की बात कही।
प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी स्कूलों में प्रसारित करने की व्यवस्था की जाये
01 September 2015
आगामी 4 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के विभिन्न चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारित किया जायेगा। जिले के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों तथा मदरसों में इस कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने निशादराज भवन में आयोजित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरके दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, डाईट प्राचार्य श्री राघवेन्द्र सिकरवार एवं जिले के सभी संकुलो के प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने स्कूलों के प्राचार्यो व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बैटरी व इन्वर्टर जैसी व्यवस्था भी रखे। साथ ही यदि किन्ही कारण से दूरदर्शन पर प्रसारण गांव में न दिखे तो वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ट्रांजिस्टर व रेडियो की व्यवस्था रखी जाये तथा प्रयास किया जाये कि रेडियो व टीवी के साथ माईक अटेच रहे ताकि अधिकाधिक लोग यह प्रसारण सुन सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रसारण को सुननें के लिए यदि स्कूलों में पंचायत पदाधिकारी या अन्य जनप्रतिनिधि भी आते है तो उनके प्रसारण सुनने के लिए व्यवस्था भी की जाये। इस अवसर पर आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि शिक्षको की यह महती जिम्मेदारी है कि वे स्कूलो में बच्चो को शौचालय उपयोग करना व्यवहार में शामिल कराए। यह भी एक प्रकार की शिक्षा है कि हम बच्चो के आचार विचार एवं व्यवहार में अंतर लाए। उन्होने कहा कि पीढी के बदलाव से आदत में अंतर आता है। शौचालयों को साफ सुथरा रखे तथा साबुन एवं तोलिए की व्यवस्था भी की जाए। उन्होने कहा कि मध्यान्ह भोजन की व्यवस्थाऐं भी सुदृढ की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयो में विद्युत कनेक्शन अनिवार्य रूप से होने चाहिए।
समुदाय आधारित व्यवस्थाऐं अधिक उपयोगी - कलेक्टर श्री सोलंकी
01 September 2015
कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने कराहल वनांचल के आधा दर्जन ग्रामो का भ्रमण करते हुए ग्रामीणो से चर्चा के दौरान कहा कि समुदाय आधारित व्यवस्थाऐं अधिक उपयोगी एवं टिकाउ (ससटेनेबल) होती है। इससे न केवल समुदाय में ओनरशिप का भाव पैदा होता है बल्कि सुविधाओं के मामले में यह अधिक कारगर साबित होती हैं। वनमण्डालाधिकारी सामान्य वन मण्डल श्री सीएस निनामा के साथ उन्होने ग्राम कलमी मारवाडी, कलमी सहराना, कराई, गढला, वरगवा, जाखदा आदि ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान एसडीएम कराहल श्री एचसी कोरकू, तहसीलदार कराहल श्री एवं कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी तथा कराई एवं बरगवा में सहरिया विकास अभिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री सीताराम आदिवासी भी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, राष्ट्रीयखाद्य सुरक्षा मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वन अधिकार अधिनियम 2005 अंतर्गत वितरित अधिकार पत्र, स्टॉप डेम, पंचायतो के निर्माण कार्यो का जायजा लिया एवं फसलो के संबध में जानकारी प्राप्त की। विशेषकर उड़द की फसल में पीला रोग लगने के संबध में रोकथाम के उपाय भी बताए तथा ग्राम वन समितियों के सदस्यों से भी चर्चा की।
गत रविवार को ग्राम कलमी पहुचे कलेक्टर श्री सोलंकी ने पेयजल हेतु जनरेटर द्वारा संचालित स्पोटसार्स का अवलोकन किया गया। ग्रामीणो ने अवगत कराया कि विद्युत विहीन ग्राम होने से जनरेटर द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिस पर अधिक व्यय भार आता है। ग्राम से होकर विद्युत लाईन निकली है। अतः कोई व्यवस्था कराई जाए। कलेक्टर श्री सोलंकी ने ग्राम वन समिति एवं ग्रामीणो से चर्चा करते हुए इस बात के लिए प्रेरित किया कि वन क्षेत्र होने से पूरे ग्राम में विद्युत की व्यवस्था नही की जा सकती है किन्तु पेयजल हेतु स्पोटसार्स चलाने हेतु लाईन उतारकर ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने के प्रयास किए जाएगे किन्तु इसके लिए सभी को जन भागीदारी के लिए आगे आना होगा। सहमति बनी की सभी ग्रामीण अपना अंशदान देगे तथा नियमित रूप स्पोटसार्स चलाने हेतु मवेशियों के हिसाब से मासिक भुगतान भी करेगे। तय हुआ कि 50 रूपये प्रति भेंस, 25 रूपये प्रति गाय एवं 10 रूपये प्रति भेड़ या बकरी के मान से शुल्क प्रदाय किया जाएगा। इसका संचालन एवं रखरखाव ग्रामीणो की कमेटी करेगी। बिजली का बिल एवं मरम्मत आदि के बाद राशि बचती है तो एकत्रित होने पर पाईप लाईन डालकर 2-3 स्थान पर टंकी का निर्माण एवं पशुहोद बनाए जा सकेगे। इस हेतु पंचायत सचिव को अधिकृत किया गया कि वह 7 दिन में योजना बनाकर दे।
कलेक्टर श्री सोलंकी ने पशुपालको को हिदायत दी की वन क्षेत्र में पेड़ो की कटाई ना करे तथा पेड़ो की टहनिया ना काटे। लापिंग करने से बीज नष्ट हो जाता है एवं नए वृक्ष नही लग पाते। वनमण्डालाधिकारी श्री निनामा ने अवगत कराया कि वन समिति को करीब 400 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर प्लाटेंशन कराया गया है। तथा इसमें होने वाली घास का उपयोग पशुपालक करते है। इसकी सुरक्षा समिति को ही सौंपी गई है।
200 परिवारो की बस्ती कलमी सहराना में आयोजित चौपाल में ग्रामीणो ने बताया कि 44 लोगो को वनाधिकार के तहत अधिकार पत्र प्राप्त हुए है। तथा सभी को कब्जा मिला हुआ है। गांव में 70 के लगभग भूस्वामी है। प्रत्येक माह कि 7 तारीख से आगामी 4 दिन तक राशन दुकान से खाद्यान प्राप्त हो रहा है। कुल 180 बीपीएल एवं 28 अन्त्योदय राशन कार्ड बने हुए है। उन्होने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि 7 परिवार छूटे हुए है उन्हें समग्र पोर्टल में दर्ज अनुसूचित जन जाति के आधार पर सत्यापित करते हुए फूड कूपन जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि राष्ट्रीय इंदिरागांधी वृद्धाअवस्था पेंशन अंतर्गत 28 हितग्राहियों को 275 रूपये तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 150 रूपये की राशि प्राप्त हो रही है। ग्रामीणो की मांग पर उन्होने हरकिया नाले पर टूटे हुए स्टॉपडेम की मरम्मत एवं टूट हुए हिस्से के पुनः निर्माण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम कराई में ग्रामीणो से चर्चा के दौरान ज्ञात होने पर 8 भू-पट्टा धारको के पट्टे कम्प्यूटर में दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम श्री कोरकू को देते हुए सीमांकन करने के हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने ग्रामीणो से चर्चा कर जाना कि जिनके पास पट्टे है वे सभी भूमि पर काबीज होकर खेती कर रहें है। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चन्द्ररी बाई आदिवासी ने अवगत कराया कि नरेगा अंतर्गत 5 कार्य प्रगतिरत थे, वे पूर्ण हो गए है। उनके द्वारा कराई-कपूरिया-जाखदा तक नरेगा के तहत सड़क निर्माण की मांग की गई। कलेक्टर श्री सोलंकी ने इस दौरान स्पोटसार्स की फूकी मोटर को बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनो टयूववैल को चालू करने की कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों की शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री सुरेश कुशवाह, श्री देवा एवं श्री दीपक एवं मिडिल स्कूल में पदस्थ श्री बेद प्रकाश शर्मा, श्री धरमवीर एवं सुश्री राधा त्रिपाठी तथा कन्या आश्रम शाला में पदस्थ सुश्री संजू लता व प्रेमलता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए।
सहरिया सेटलमेंट आवासीय कालौनी गढला में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने अवगत कराया कि विद्युत विभाग द्वारा खम्बें गाढे गए है लेकिन किसी को कनेक्शन नही दिया है। इस पर उन्होने निर्देश दिए कि कनेक्शन कर मीटर लगाए जाए। 15 साल पूर्व ग्राम गढला के 78 लोगो को मिले पट्टों पर सीमांकन कर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार को देते हुए कहा कि नक्सा विहीन ग्राम होने से यह कठिनाई सामने आ रही है क्योंकि खसरा रिकार्ड के आधार पर तत्समय पट्टा देने की कार्यवाही की गई। अतः पुराने रिकार्ड से गांव का नक्सा तैयार किया जाए। उन्होने श्री भमरू आदिवासी को अभिभावक पेंशन योजना जो सिर्फ कन्या वाले परिवारों को दी जाती है, देने के निर्देश दिए। साथ ही नेत्रहीन श्री प्रभु आदिवासी को 150 के स्थान पर 275 रूपये पेंशन राशि दिलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। साथ ही प्राईमरी विद्यालय में पर्याप्त शिक्षको की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने ग्राम बरगवा एवं जाखदा में भी ग्रामीणों से चर्चा कर उड़द फसल में हुए नुक्सान का आकलन किया। तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम बरगवा में 163 परिवारो के नाम समग्र पोर्टल में दर्ज करने तथा जाति गत आधार पर खाद्यान्न पर्ची जारी करने एवं बालक शाला में पदस्थ शिक्षक श्री नंदकिशोर शर्मा के विद्यालय नही आने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बरगवा की संरपच श्रीमती रामवती ने अवगत कराया कि नल जल योजना के अंतर्गत पेजयल टंकी का निर्माण हो चुका है। तथा पाईप लाईन बिछ गई है, दो बोर भी हो गए है। मोटर डालकर चालू करना है। कलेक्टर श्री सोंलकी द्वारा शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही श्री प्रेम पुत्र श्री अभय सिंह की पुत्री को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाए जाने के निर्देश भी दिए।

मुख्य बिन्दु

कलमी में समुदाय आधारित होगी पेयजल व्यवस्था।
ग्राम कराई में शिक्षको की लेट लतीफी 09 पर कार्यवाही के निर्देश।
बरगवा में शिक्षक श्री नंद किशोर शर्मा पर होगी कार्यवाही।
गढला तालाब का निरीक्षण, मरम्मत कराए जाने के निर्देश।
जाखदा में पंचायत कार्यो एवं एमडीएम की जांच।
प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की कार्यवाही 15 सितम्बर तक
24 August 2015
राज्य शासन ने अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की ऑनलाइन कार्यवाही की तिथि में वृद्धि की है। पूर्व में नवीनीकरण संबंधी प्रकरणों में जिला-स्तर पर निर्धारित तिथि 10 अगस्त तक कार्य पूरा नहीं हो पाया था।
शासन ने छात्र-हित को देखते हुए नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन प्रविष्टि और अन्य कार्य के लिये अंतिम तिथि 15 सितम्बर नियत की है। शासन के ये निर्देश नवीन मान्यता और नये संकाय की स्वीकृति के लिये लागू नहीं होंगे। उसके लिये निर्धारित समय-सीमा काफी पहले समाप्त हो चुकी है।
शासकीय महिला कर्मचारी को 730 दिवस का चाइल्ड-केयर अवकाश मिलेगा
24 August 2015
राज्य शासन ने शासकीय महिला कर्मचारियों को 730 दिवस (2 साल) का चाइल्ड-केयर अवकाश देने का निर्णय लिया है। यह फैसला मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशन के दिनांक से लागू होगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश देश के कुछ गिने-चुने राज्यों में शामिल हो गया है, जहाँ दो साल का चाइल्ड केयर अवकाश महिलाओं को दिया जायेगा।
राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार 18 साल की आयु तक दो बच्चों की देखभाल के लिये शासकीय महिला कर्मचारियों को अपने सेवाकाल में 2 साल का अवकाश उनकी परवरिश के लिये दिया जायेगा। इस अवकाश की पात्रता वैधानिक तौर पर दत्तक लिये गये बच्चे के प्रकरण में भी होगी। चालीस प्रतिशत नि:शक्त बच्चों की माँ को ऐसे बच्चों की आयु 22 वर्ष पूरी होने तक इस अवकाश की सुविधा मिलेगी, लेकिन अवकाश की अवधि उतनी ही होगी।
अवकाश की सुविधा एक केलेण्डर वर्ष में (एक जनवरी से 31 दिसम्बर) तीन बार से अधिक नहीं मिलेगी। जो महिला शासकीय सेवा में परिवीक्षा अवधि में होंगी, उन्हें यह सुविधा विशेष परिस्थिति में ही मिलेगी। अवकाश की अवधि में वेतन की पात्रता रहेगी। अवकाश की इस सुविधा को सर्विस-बुक में अलग से दर्ज किया जायेगा। परिवीक्षा पर कार्यरत महिला अधिकारी कर्मचारी को दिये गये इस अवकाश अवधि के दिनों की उनके प्रोबेशन की अवधि में वृद्धि की जायेगी।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री आर्य 18 सितम्बर को मुरैना आयेंगे
17 September 2014
म.प्र.शासन के सामान्य प्रशासन, नर्मदा घटी, विकास विमानन एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाल सिंह आर्य 18 सितम्बर गुरूवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री आर्य 18 सितम्बर को ग्वालियर से प्रस्थान कर 11 बजे मुरैना पहुचेगे। आप दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में जिला स्तरीय कृषि महोत्सव सलाहकार आत्मा गवर्निंग बोडी की बैठक में सम्मिलित होगे। जिला प्रभारी मंत्री श्री आर्य अपरान्ह 3 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के उपरान्त सांय 5 बजे कार द्वारा मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 सितम्बर को मुरैना आयेंगे
17 September 2014
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 19 सितम्बर 2014 को जिले में आगमन प्रस्तावित है। प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में होगा। कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विभाग से संबंधित योजनाओं के न केवल प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दें, अपितु विभिन्न योजनाओं में लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करें। कलेक्टर द्वारा बृहद स्वास्थ्य शिविर लगाने, मतदाता जागरूकता आदि शिविर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अशोक कम्ठान की उपस्थिति में किया गया जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने हेतु निर्देश दिये गए।
राहत राशि वितरण में विलम्ब न हो - कलेक्टर
16 September 2014
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनवरी 2014 से अगस्त 2014 तक कुल 110 प्रकरणों में से 106 प्रकरणों में 33.40 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कर वितरित की गई, जबकि चार प्रकरण निरस्त किए गए। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए कि स्वीकृत प्रकरणों में राहत राशि का वितरण यथा शीघ्र करें, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण द्वारा बताया गया कि बिगत बैठक में दिए गए निर्देश के पालन में हत्या के एक प्रकरण में बीरेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल जाटव निवासी सिंघल वस्ती मुरैना को विगत माह अनुकम्पा नियुक्ति दे दी गई है। समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया है कि अत्याचार के मामले में जाति प्रमाण पत्र शीघ्र दिलाने की कार्रवाई करे। बैठक में थानों में दर्ज लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, राहत राशि, अनुकम्पा नियुक्ति, अधिनियम में अधीन मामलों में लोक अभियोजन की स्थिति, स्थल निरीक्षण आदि से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में दिमनी विधायक श्री बलबीर सिंह दण्डोतिया समिति के सदस्यगण व अधिकारीगण मौजूद थें।
अनुपस्थित मिले फार्मासिस्ट को नोटिस जारी
16 September 2014
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. राजपूत द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले पहाडगढ के फार्मासिस्ट को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
नगरीय क्षेत्र गोहद के विकास में सभी का सहयोग आवश्यक - श्री आर्य
15 September 2014
सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन विभाग के राज्यमंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि राज्य सरकार नगरीय क्षेत्रों के विकास के प्रयासों को निरंतर आगे बडा रही है। साथ ही नगरों को साफ और स्वच्छ बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। अपना गोहद, कैसा गोहद कार्यक्रम में दिए गए सुझावों पर अमल करने की पहल शासन स्तर से की जावेगी। फिर भी नगरीय क्षेत्र गोहद के विकास में सभी का सहयोग आवश्यक है। वे आज चक्रधारी धर्मशाला गोहद में आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रबुद्ध बुद्वजीवियों के सुझावों के उपरांत उन्हें संबोधित कर रहे थे। अपना गोहद, कैसा गोहद कार्यक्रम में नगर मण्डल अध्यक्ष श्री मुरारीलाल अग्रवाल, मौ मण्डल अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव, पार्टी के महामंत्री श्री अरविन्द श्रीवास्तव, कृषि उपज मण्डी के डायरेक्टर श्री दशरथ सिंह गुर्जर, महिला मोर्चा गोहद की अध्यक्ष श्रीमती सुमन, लघु उद्योग के संयोजक श्री बृजभूषण गोस्वामी, जिला महामंत्री श्रीमती रतना शर्मा, बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कांकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी लाल वालिया एवं रामसिया जाटव, व्यापारी प्रोकोष्ट के मण्डल संयोजक श्री राजेन्द्र गुप्ता, एसडीएम श्री आरसी मिश्रा, गोहद थाना प्रभारी श्री खेमरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बीडी कतरौलिया, बक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष श्री शादी खां प्रबुद्ध नागरिक, सर्वश्री रामनरेश शर्मा, अलवेल शर्मा, रामस्वरूप भटेले, रामबाबू उपाध्याय, मुन्नीलाल भटेले, जगदीश सिंह गुर्जर, साहिब सिंह सिकरवार, गब्बर सिंह गुर्जर, एडवोकेट चिंतामण ठाकुर, कुसम शर्मा, मलखान सिंह गुर्जर, कालीचरण जाटव, पार्टी पदाधिकारी, पार्षदगण, विभागीय अधिकारी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रबुद्व नागरिकों के जुआ, सट्टा एवं स्मैक और शहर के अतिक्रमण के निदान के लिए विभागीय अधिकारियों से कार्यवाही सुनिश्चित कराई जावेगी। सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन विभाग के राज्यमंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि नगरीय क्षेत्र गोहद में इंडोर स्टेडियम के लिए जमीन का चयन कराया जा रहा है। साथ ही पिलुआ डेम से गोहद क्षेत्र को पानी दिलाने के लिए 89 करोड का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गोहद नगर को साफ और सुथरा बनाने के लिए चौराहों का सौन्द्रर्यीकरण, शुलभ काम्पलेक्सों का निर्माण की पहल की जावेगी। साथ ही शहर के मंदिर,मस्जिद और शासकीय भवनों के पास से शराब की दुकानों का दूरस्थ स्थानांतरण कराया जावेगा। साथ ही गोहद शहर की सड़को पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कांजी हाउस और चौराहे से अस्पताल तक जाने वाली सकरी सडक पर मोटर साइकिल खडी नहीं हो, इसके लिए उनके स्टेण्ड की अन्यत्र व्यवस्था कराने की पहल की जावेगी। साथ ही हॉकर जोन और ट्राफिक व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त बनाया जावेगा। इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन के निर्माण और केन्द्र से जुडे हुए सुझावों का हल कराने की पहल जारी रहेगी। राज्यमंत्री सामान्य प्रशासन श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि गोहद की बहुमूल्य धरोहर किला के स्टेक्चर और चार गेटों का सुधरीकरण के लिए 64 लाख रूपए स्वीकृत कराए गए है। जिसका कार्य आगामी 6 माह में नागरिकों को दिखने लगेगा। साथ ही पुराने किले की तस्वीर को बदलने प्रयास भी पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि कॉमर्स की कक्षा शुरू करने की पहल की गई है। जिसके अन्तर्गत कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ कराई जाएगी। साथ ही साइंस की कक्षा प्रारंभ कराने का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। जिसको मंजूरी दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पेयजल की दिशा में शहर में हैण्डपंप और नलजल योजना के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि गोहद में आईटीआई खोलने के लिए भरसक प्रयास किए जावेंगे, जिससे यहां के नोजवानों को रोजगार के अवसर दिलाने में मदद मिलेगी। साथ ही महिला थाना और गोहद बाजार के चौराहे पर पुलिस चौकी खोलने की पहल की जावेगी। अपना गोहद, कैसा गोहद कार्यक्रम में गोहद शहर के करीबन 350 प्रबुद्वजनों द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों के लिए राज्यमंत्री सामान्य प्रशासन श्री लालसिंह आर्य की सराहना की। साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन का स्वागत किया। इस दौरान नगर मण्डल अध्यक्ष श्री मुरारीलाल अग्रवाल, मौ मण्डल अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव, पार्टी के महामंत्री श्री अरविन्द श्रीवास्तव, कृषि उपज मण्डी के डायरेक्टर श्री दशरथ सिंह गुर्जर, महिला मोर्चा गोहद की अध्यक्ष श्रीमती सुमन, लघु उद्योग के संयोजक श्री बृजभूषण गोस्वामी, जिला महामंत्री श्रीमती रतना शर्मा, बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कांकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी लाल वालिया एवं रामसिया जाटव, व्यापारी प्रोकोष्ट के मण्डल संयोजक श्री राजेन्द्र गुप्ता, एसडीएम श्री आरसी मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बीडी कतरौलिया, बक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष श्री शादी खां ने शहर के विकास से जुडी हुई विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रबुद्व नागरिक सर्वश्री रामनरेश शर्मा, अलवेल शर्मा, रामस्वरूप भटेले, रामबाबू उपाध्याय, मुन्नीलाल भटेले, जगदीश सिंह गुर्जर, साहिब सिंह सिकरवार, गब्बर सिंह गुर्जर, एडवोकेट चिंतामण ठाकुर, फेरन सिंह गायकवार, सतीष मिश्रा, विजय सिंह जादौन, बघेल, सुभोष श्रीवास्तव, कुसम शर्मा, मलखान सिंह गुर्जर, कालीचरण जाटव, ने अपना गोहद, कैसा गोहद कार्यक्रम में गोहद शहर के विकास के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। साथ ही राज्यमंत्री श्री आर्य द्वारा गोहद क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की।
नवागत कलेक्टर श्री आग्नेय ने किया गोहद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण/strong>
15 September 2014
भिण्ड जिले के नवागत कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने भिण्ड जिले के नगरीय क्षेत्र गोहद में स्थित चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया। इस दौरान गोहद के एसडीएम श्री आरसी मिश्रा भी उनके साथ थे। नवागत कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने गोहद चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही पंडित दीनदयाल निःशुल्क दवा वितरण योजना के अन्तर्गत आने वाले मरीजों को दी जा रही दवाईयों की जानकारी चिकित्सकों से प्राप्त की। साथ ही मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच करने की सुविधा की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अपने मुख्यालय पर रहकर आने वाले मरीजों का प्रतिदिन उपचार करें। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाईयों का लाभ उपलब्ध कराया जावे। इसी प्रकार बीमारी से संबंधित विभिन्न प्रकार की जांच के उपरांत मर्ज के अनुसार दवाई दी जावे। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को भोजन नास्ता का प्रदाय प्रतिदिन नियमानुसार किया जावे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर यह सुनिश्चित करें कि चिकित्सक और कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय नहीं छोडे। साथ ही मुख्यालय पर रहकर मरीजों की सेवा करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की दिशा में पहल करें। औचक निरीक्षण में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है, उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जावे।
जिले में 365 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
12 September 2014
भिण्ड जिले की भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन/मिहोना तहसील के क्षेत्र में 12 सितम्बर 2014 तक 365 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि इस अवधि में गत वर्ष 960.6 मि.मी. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री यू.एस. सिकरवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले की तहसील भिण्ड में 284 मि.मी. अटेर में 269 मि.मी., मेहगांव में 330.4 मिमी., गोहद में 413 मि.मी, लहार में 421.5 मि.मी., रौन/मिहोना में 472 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 365 मि.मी. है। भिण्ड जिले की कुल सामान्य वार्षिक 668.3 वर्षा मि.मी. है।
कृषि महोत्सव को रस्मी नहीं अर्थपूर्ण बनायें
12 September 2014
कृषि महोत्सव में अधिक से अधिक किसानों, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों को जोड़ें। मध्यप्रदेश कृषि में देश का नेतृत्व कर रहा है। प्रदेश की कृषि विकास दर का 24.99 होना चमत्कार जैसा है, पर यह मंजिल नहीं पड़ाव है। अभी बहुत आगे जाना है। कृषि महोत्सव रस्मी कार्यक्रम बनकर नहीं रह जाय। प्रदेश के हर किसान तक खेती को लाभ का धंधा बनाने का संदेश पहुँचे। किसानों को लाभ की खेती, उन्नत खेती का सही मार्गदर्शन मिले। महोत्सव को अर्थपूर्ण बनायें। प्रदेश में 25 सितम्बर से कृषि महोत्सव की शुरूआत हो रही है। महोत्सव 20 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस यहाँ कृषि महोत्सव की सफलता के लिये वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी मौजूद थे। श्री चौहान ने निर्देश दिये कि प्रदेश के जिलेवार कृषि अथवा सहायक कार्य चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ाने का सुनियोजित प्रयास करें। उन्होंने कहा कार्यक्रम बनाना आसान होता है पर चुनौती सफल क्रियान्वयन की होती है। कृषि को लाभ का धंधा बनाना, कृषि महोत्सव करना, कार्यक्रम नहीं बल्कि किसानों को लाभान्वित करने का संकल्प है। श्री चौहान ने कहा कि कृषि महोत्सव का आयोजन स्थानीय परिस्थितियों का आकलन कर नियोजित ढंग से किया जाए। सर्वाधिक उत्पादन करने का जुनून किसानों में बन जाय। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि उत्पादकता में वृद्धि के लिये जन-जागृति के प्रयास जरूरी हैं। इसी मंशा से कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान किसानों को फसल चक्र, कृषि आदानों की उपलब्धता और उत्पादन में वृद्धि के प्रयासों की जानकारी दी जाए। प्रत्येक जिला उसकी भौगोलिक स्थिति, जलवायु, सिंचाई और विद्युत की उपलब्धता के आधार पर क्षेत्रों को चिन्हित करें। प्रत्येक जिले का कृषि प्लान बनायें। कृषि उत्पादकता में वृद्धि की राज्य शासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक कृषि महोत्सव है। उन्होंने कहा कि अभियान में चलने वाले कृषि रथ का उपयोग किसानों में उत्पादकता वृद्धि के प्रति जागरूकता और अभियान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने में किया जाय। रथ के आगमन के संबंध में व्यापक स्तर पर अग्रिम प्रचार-प्रसार करवाया जाए। इसके लिये स्थानीय पारंपरिक साधनों के साथ ही जिले राज्य-स्तरीय प्रचार माध्यमों का भी उपयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि महोत्सव का आयोजन अब प्रतिवर्ष किया जाएगा। यह संकल्प है कि प्रदेश कृषि उत्पादकता में देश का ही नहीं दुनिया का अव्वल राज्य बने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि वे स्वयं उनके मंत्रि-परिषद के सदस्य और विभिन्न विभाग के सचिव भी महोत्सव में शामिल होंगे। उन्होंने अभियान के दौरान खसरा, खतौनी वितरण और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के कार्य को अभियान स्तर पर चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महोत्सव का सफल संचालन करने वाले विभाग, जिले, विकासखण्ड और गाँवों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रत्येक जिले से एक गाँव का पुरस्कार के लिये चयन होगा। कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर होगा। विजेताओं को स्वयं मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे। जम्मू-काश्मीर की मदद का आव्हान श्री चौहान ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये उनके प्रति भावनात्मक जुड़ाव को अभिव्यक्त करने के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सहयोग की छोटी से छोटी राशि पीड़ित मानवता के प्रति जुड़ाव की प्रतीक होती है। वीडियो कांफ्रेंस में पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, जल संसाधन ऊर्जा, मत्स्य-पालन आदि विभागों के प्रमुख सचिव भी उपस्थित थे। एनआईसी भिण्ड में जिला कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय, अपर कलेक्टर श्री पीके श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन भिण्ड श्री केसी धनोतिया, सहायक संचालक उद्यान श्री एमके जैन, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ रमेश तोमर, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री सगर, कृषि एवं आत्मा के संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कृषि महोत्सव आयोजन हेतु तैयारियां के संबंध में दिशा निर्देश कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने एनआईसी कक्ष में कृषि और संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 तक कृषि महोत्सव का आयोजन करने के लिए विभिन्न स्तरों से प्रत्यन्न शीघ्र शुरू किए जावे। साथ ही महोत्सव के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां तत्काल प्रारंभ की जावे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा बीसी में दिए गए सभी बिन्दुओं पर विभागीय अधिकारी अमल प्रारंभ करें। साथ ही रूट चार्ट के मुताबिक कृषि रथ को गांव-गांव तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव से जनप्रतिनिधियों को जोडा जावे। जिसके अन्तर्गत जिला और विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रमों में माननीय सांसद/विधायकों को आमंत्रित किया जावे। इसीप्रकार मैदानी अधिकारी और कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाकर प्रचार-प्रसार के विभिन्न स्तरों से प्रयास किए जावे। साथ ही बाल पेंटिंग और ढोडी पिटवाकर कृषि महोत्सव आयोजन के लिए किसानों में अलख जगाई जावे।
जिले में 354.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
11 September 2014
भिण्ड जिले की भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन/मिहोना तहसील के क्षेत्र में 11 सितम्बर 2014 तक 354.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि इस अवधि में गत वर्ष 960.6 मि.मी. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री यू.एस. सिकरवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले की तहसील भिण्ड में 281 मि.मी. अटेर में 264 मि.मी., मेहगांव में 330.4 मिमी., गोहद में 410 मि.मी, लहार में 418.5 मि.मी., रौन/ मिहोना में 422 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 354.3 मि.मी. है। भिण्ड जिले की कुल सामान्य वार्षिक 668.3 वर्षा मि.मी. है।
निर्वाचन के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
11 September 2014
नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-2015 के अन्तर्गत समस्त प्रकार के प्रशिक्षणों के लिए शा.एमजेएस भिण्ड के प्रोफेसर डॉ. रिआज अली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों निर्वाचनों के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य ट्रेनर्स की सहायता से जिला स्तर पर प्रशिक्षण सेल का गठन प्रो.डॉ रिआज अली द्वारा किया जावेगा। जिसके अन्तर्गत निर्धारित कलेण्डर के अनुसार प्रशिक्षणों का आयोजन किया जावेगा। साथ ही अन्य गतिविधियों को पर आधारित प्रजेंटेशन तैयार किया जावेगा। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण सत्रों के के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी।
कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में 405 आवेदनों पर सुनवाई की
10 September 2014
आम नागरिकों के प्रति संवेदन शील कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई करते हुए 405 आवेदनों पर गम्भीरता पूर्वक सुनवाई की। उन्होंने 2 निः शक्तजनों को ट्रायसायकिल दिलवाई एक व्यक्ति को मौके से ही तत्काल इलाज के लिए भेजा। कलेक्टर द्वारा आमजन के बीच आवेदन लेकर आए तीन शासकीय कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि विभागीय प्रक्रिया से हटकर क्यों आवेदन दे रहे है। उन्होंने इन कर्मचारियों के कार्य से अनुपस्थित होने को गम्भीरता से लेते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में बारी-बारी से सभी आवेदकों की बात को गम्भीरता से सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में गरीबी रेखा में नाम जोडने, राशन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रकरण अधिकता में रहे। कलेक्टर द्वारा सभी प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। स्थानीय निवासी रामस्वरूप कुशवाह ने आवेदन देकर गेंगरील के इलाज की गुहार लगाई तो कलेक्टर द्वारा एक क्षण समय गवाए बिना एम्बूलेंस बुलाकर रामस्वरूप को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह मौजूद रहे। दो निःशक्तजनों को ट्रायसायकिल स्वीकृत कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान निराश्रित अशोक पुत्र बाबू सिकरवार ग्राम नन्दपुरा और रिंकू तोमर बडोखर के आवेदन पर विचार कर उन्हें ट्रायसायकिल प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जावे कि निर्धारित अवधि के पूर्व कोई भी नि:शक्त दूसरी ट्यसाकिल न ले जा सके। तीन कर्मचारियों को नोटिस जारी शासकीय काम त्याग कर जन सुनवाई में आना तीन शासकीय कर्मचारियों को उस समय भारी पड गया जब कलेक्टर द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय यानि अपना कार्य स्थल छोडने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर द्वारा हेमराज सिंह टैगोर ए वी एफ ओ, हरीबाबू झा व्याख्याता व राजेन्द्र कुमार शर्मा इलेक्ट्रीशियन लोक निर्माण विभाग को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब विभागीय प्रक्रिया कर्मचारियों के लिए बनी है तो जन सुनवाई में क्यो आए। जन सुनवाई के अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की गई।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 15 सितम्बर को
10 September 2014
अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 15 सितम्बर 2014 सोमवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई हैं।
नवागत कलेक्टर श्री अग्नेय ने लिया ददंरौआधाम में तैयारियों का जायजा
09 September 2014
नवागत कलेक्टर श्री मधुकर अग्नेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा सुप्रसिद्ध दंदरौआधाम में 9 सितम्बर 2014 को आयोजित होने वाले वार्षिक बुढवा मंगल मेला की तैयारियों का जायला लिया। साथ ही कानून व्यवस्था के संबंध में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर बैठक ली। इस दौरान एडीएम श्री पीके श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह यादव, एसडीएम मेहगांव श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम गोहद श्री आरसी मिश्रा, कमाण्डेट होमगार्ड श्री चौहान, डीएसपी हैण्डक्वार्टर श्री डीआर शाक्य, एसडीओपी मेहगांव श्री विजय दीक्षित, गोहद श्री अमरनाथ वर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। नवागत कलेक्टर श्री मधुकर अग्नेय ने मेला की तैयारियों का जायजा के दौरान पेयजल व्यवस्था, वाहनों की पार्किग, प्रसाद वितरण, फायर विग्रेड की सुविधा, स्वास्थ्य शिविर, कन्ट्रोल रूम तथा दर्शनार्थियों के लिए मंदिर परिसर में बेरीकेटिंग की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने भण्डार समिति द्वारा टीनशेड में महिला और पुरूषों की कतार के माध्यम से प्रथक-प्रथक व्यवस्था देखी। साथ ही पार्किंग स्थल और दर्शनार्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए ग्राउण्ड का समथलीकरण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने बुढवा मंगल मेला के लिए लगाए गए फोर्स की जानकारी ली। साथ ही कन्ट्रोल रूम से जानकारी के आदान-प्रदान के लिए तैनात कर्मचारियों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी वर्ष के मेला में सीसी टीवी कैमरा लगवाने का सुझाव ट्रस्ट के पदाधिकारियो को दिए। नवागत कलेक्टर मधुकर अग्नेय ने रेस्ट हाउस पर आयोजित बैठक में कहा कि दर्शनार्थियों के आवागमन और वाहन पार्किंग, पेयजल, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से श्री रामकुमार पुरोहित ने ट्रस्ट द्वारा मेला के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी।
जिले में 364.3 मिमी वर्षा
09 September 2014
जिले में अभीतक कुल 364.3 मिमी की वर्षा दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में विगत वर्ष 785 मिमी वर्षा हुई थी। विगत दिवस पोरसा, अम्बाह एवं कैलारस में औसत 8.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करें-अपर कलेक्टर
08 September 2014
अपर कलेक्टर श्री डीके मौर्य ने कहा है कि नगर पंचायत के चुनाव दिसम्बर माह में होना संभावित है। इसीलिए नगर पंचायत चुनावो में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जावे। जिससे अच्छे जनप्रतिनिधियों का चुनाव हो सके। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में सेंस अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण में संबंधित अमले से चर्चा के दौरान उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस प्रशिक्षण में प्राचार्य महाविद्यालय डॉ. केएस सेंगर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त आजाक श्री आरएस परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज, एलडीएम श्री एमके प्रजापति, प्रो.डॉ. ओपी शर्मा के अलावा संबंधित विभागीय अमला उपस्थित था। अपर कलेक्टर श्री डीके मौर्य ने कहा कि इसी प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जनवरी माह में होने की संभावना है, इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र में भी पंचायत चुनाव के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाई जावे। उन्होंने कहा कि इस बार नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराये जावेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर मेम्बर का चुनाव मतपत्र से होगा। इसीलिए ईवीएम का प्रदर्शन भी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जारी रखा जावे। जिससे मतदाता ईवीएम का भली भांति अवलोकन करते हुए मतदान की प्रक्रिया को समझ सकें। अपर कलेक्टर श्री मौर्य ने कहा कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में फोटोयुक्त मतदाता सूची का उपयोग इस बार मतदान के दौरान किया जावेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय, बैंक आदि में मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर लगाये जावें। साथ ही दीवार लेखन के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जावे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों का संचालन प्रभावी ढंग से किया जावे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएस सेंगर ने नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए सिस्टेमेटिक एज्यूकेशन नर्टरिंग एण्ड सेंसिटाइजेशन ऑफ इलेक्टोरेट (सेंस) अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से महाविद्यालय, स्कूल, आंगनबाड़ी, बैंको में मतदाता जागरूकता के लिए अभियान चलाया जावेगा। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता के लिए परिसर दूत की नियुक्ति की जावेगी। जिससे मतदाताओं में जागरूकता लाने की दिशा में परिसर दूत की मदद ली जा सके।
सीएम हेल्पलाईन की समस्याओं का निराकरण गंभीर होकर करे-कलेक्टर
08 September 2014
नवागत कलेक्टर श्री मधुकर अग्नेय ने कहा है कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में किया जावे। साथ ही सीएम हैल्पलाईन समस्याओं का निराकरण गंभीर होकर करें। इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जावे। साथ ही सीएम हैल्पलाईन के अन्तर्गत लेवल 3 और 4 की पेडेंसी का नियमित रूप से रिव्यू कर उनके निदान की पहल जारी रखी जावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न विभागों में लंबित सीएम हैल्पलाईन, समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पीके श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर अनुज रोहतगी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे, एसडीएम लहार श्री राजेश सिंह राठौर, भिण्ड श्री बी.बी. अग्निहोत्री, गोहद श्री आरसी मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डीएस जादौन, सशक्तिकरण अधिकारी श्री संतोष सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री एसबी कबीरपंथी, उप महाप्रबंधक विद्युत श्री अशोक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह भदौरिया, आरटीओ श्री बीएस राठौर सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख, जिले के तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। नवागत कलेक्टर श्री मधुकर अग्नेय ने कहा कि सीएम हैल्पलाईन के अन्तर्गत जिन-जिन अधिकारियों की पेडेंसी लेवल 3 और 4 में पहुंच रही है। साथ ही उनके द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे अधिकारी एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकार की पेडेंसियों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास, राजस्व, नगरीय निकाय, महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचई, कृषि, आदिम जाति, उच्च शिक्षा, लोक निर्माण, आयुष, ऊर्जा, उद्योग, एकीकृत बाल विकास, खनिज, मछली पालन, आपूर्ति, सहकारिता, श्रम, वन, संस्थागत वित, सामाजिक न्याय आदि विभागों में आवेदनों के निराकरण की गति धीमी है, जिसे बढाने के हर संभव प्रयास किए जावे। मुख्यमंत्री हैल्पलाईन के अन्तर्गत जिला और जनपद स्तर पर विभागवार प्रकरणों के निराकरण के लिए कॉडीनेटर नियुक्त किया जावे। जिससे प्रत्येक कार्यालय पर आवेदनों के निराकरण की पहल के तहत लेवल 3 एवं 4 के प्रकरणों के निराकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों से भी इस हैल्पलाईन के अन्तर्गत निराकृत किए जाने वाले आवेदनों की जानकारी प्राप्त की जावेगी। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाईन र्के अन्तर्गत लेवल वन से लेकर फोर तक के कार्यो की डेवाईडे समीक्षा की जावेगी। साथ ही फोर्स क्लोजिंग के लिए भी नस्ती लाई जा सकती है। नए पदस्थ किए गए कलेक्टर श्री अग्नेय ने कहा कि समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण सात दिन में किया जावे। इस दिशा में गंभीरतापूर्वक जनता के हित में प्रकरण निराकृत किए जावे। उन्होंने कहा कि टीएल से संबंधित चार सौ पत्र विभिन्न विभागों में लंबित है, जिनका निराकरण स्वयं और अधीनस्थ अमले के माध्यम से कराया जावे। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्रीगणों, प्रभारी मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण नियमानुसार और शासन की नीतियों के अनुसार किया जावे। साथ ही पोजिटिव वे में डिस्पोजल किया जावे। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन एवं समय-सीमा के प्रकरणों और जनप्रतिनिधियों के पत्रों के निराकरण की अधिकारीवार समीक्षा की। साथ ही उन्हें प्रकरणों का निराकरण संवेदनशील होकर समय पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर की बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडा जावे नवागत कलेक्टर श्री मधुकर अग्नेय ने समय-सीमा के प्रकरणों के समीक्षा बैठक में कार्यालय प्रमुखों को दिशा निर्देश दिए कि बिना कलेक्टर की अनुमति से कोई भी अधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोडेगा। अगर उनको माननीय न्यायालय में प्रकरण और अन्य अति महत्वपूर्ण कार्य से मुख्यालय से बाहर जाना है, तो उसके लिए भी कलेक्टर से अनुमति ली जावे।
जिले में 315.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
06 September 2014
भिण्ड जिले की भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन/मिहोना तहसील के क्षेत्र में 5 सितम्बर 2014 तक 300.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि इस अवधि में गत वर्ष 959.1 मि.मी. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री यू.एस. सिकरवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले की तहसील भिण्ड में 262.5 मि.मी. अटेर में 205 मि.मी., मेहगांव में 270.2 मिमी., गोहद में 355 मि.मी, लहार में 392 मि.मी. रौन/ मिहोना में 409 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 315.6 मि.मी. है। भिण्ड जिले की कुल सामान्य वार्षिक 668.3 वर्षा मि.मी. है।
जिले में करीबन साढे चार लाख बच्चों ने सुना प्रधानमंत्री का उदबोधन
06 September 2014
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर देश के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित किया। उनके उदबोधन का सीधा प्रसारण दोपहर 3 से 4.45 बजे तक दूरदर्शन, आकाशवाणी, एडुसेट तथा वेबकास्ट आदि संचार माध्यम से किया गया। मध्यप्रदेश के साथ भिण्ड जिले के कक्षा 12वीं तक के लगभग साढे चार लाख बच्चों ने प्रधानमंत्री के उदबोधन को सुना। साथ ही जिले के विद्यालयों में प्रधानमंत्री के भाषण को विभिन्न माध्यमों से शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा अधिकारियों को सुनवाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई। जिनके अन्तर्गत जिले के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई। प्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य भिण्ड जिले के तहसील मुख्यालय गोहद के कन्या उमावि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। राज्यमंत्री श्री आर्य ने इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं को संस्कारवान शिक्षा प्रदान करें, जिससे वे पढ लिखकर वे प्रदेश और देश में आईएएस और आईपीएस ऑफीसरों के अलावा अन्य उच्च से उच्च पदों पर आसीन होकर अपना नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने में पालक शिक्षक और बच्चों का कोमीनेशन अवश्य होना चाहिए। जिसके द्वारा छात्रों में संस्कारवान बनने की ललक पैदा होगी। उन्होंने कहा कि गोहद क्षेत्र के छात्र-छात्राओं विभिन्न परीक्षाओं में टॉपटेन का स्थान प्राप्त करें, तो उनके परिवारों में खुशी की लहर दौडेगी। विमानन राज्यमंत्री श्री आर्य ने कहा कि बच्चों को संस्कार देने में जननी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसके द्वारा बच्चा पैदा होने के बाद सर्वप्रथम संस्कारवान बनाने की पहल की जाती है। उन्होंने कहा कि गोहद में कोमर्स और साइंस की कक्षाऐं प्रारंभ कराने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि यहां मॉडल शाला 100 सीटर छात्रावास के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कन्या उमावि विद्यालय के परिसर में ढाई लाख रूपए की लागत से 9 इंच बोर के लिए खनन कराया जाकर छात्र-छात्राओं को पीने की पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही गोहद क्षेत्र में 17 हाईस्कूल खोलने की कार्यवाही प्रचलित है। जिससे इस क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छात्र-छात्राऐं हाईस्कूल में प्रवेश लेकर शिक्षा अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि 34 लाख रूपए की लागत से बिरखडी में स्कूल भवन के लिए राशि स्वीकृत की जा चुकी है। साथ ही गोहद क्षेत्र में धान की फसल के लिए पेयजल की सुविधा के प्रयास जारी है। साथ ही सभी के सहयोग से गोहद के विकास को आगे बढाने के प्रयास जारी रहेंगे। जिससे गोहद क्षेत्र सुविधा प्राप्त कर अपना नाम रोशन कर सकेगा। एक सौ छात्रों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान राज्यमंत्री सामान्य प्रशासन श्री लालसिंह आर्य द्वारा मुख्यमंत्री जी की एससी/एसटी और ओबीसी के छात्र-छात्राओं को डिजीटल हस्ताक्षर सहित लेमीनेशन युक्त जाति प्रमाण-पत्र प्रदान करने की मंशा के अनुरूप कु. अंजली पुत्री कदम सिंह निवासी ग्राम छरेटा करवा, कु. साइनिया पुत्री रमेश कुमार निवासी छरेटा, मुनेन्द सिंह पुत्र मानसिंह निवासी बरथरा, धनजय पुत्र रामौतार सिंह निवासी फतेपुर, राजगडेस पुत्र मुल्ल्ली निवासी इटायदा सहित एक सौ छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। शिक्षक दिवस पर 6 शिक्षक सम्मानित सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रणवीर सिंह गुर्जर, श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, श्री बीडी माहौर, श्री रणवीर सिंह राठौर, श्री राजेन्द्र प्रसाद गर्ग एवं श्री लालता प्रसाद शुक्ला को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री जी के संदेश को लाइव सुनने की व्यवस्था भिण्ड जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के संदेश का लाइव टेलीकास्ट कराने की सुविधा विभिन्न विद्यालयों, छात्रावासों, शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में की गई। इसी प्रकार विकासखंड मुख्यालय पर एक्सीलेंस स्कूल एवं चयनित प्रायवेट स्कूलों के ऑडिटोरियम में एल.सी.डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारण देखा को दिखाने की सुविधा दी गई इसके अलावा शासकीय एवं अशासकीय हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षक तथा कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी ने भी प्रसारण को देखा और सुना। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, ई-पंचायत के अंतर्गत उपलब्ध टी.वी. पर नजदीकी स्कूलों के बच्चे एवं शिक्षक प्रधानमंत्री का उदबोधन सुनने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्रों एवं वन विभाग के केन्द्रों तथा वेबकास्ट आदि पर भी प्रसारण की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह भदौरिया, एसडीएम श्री आरसी मिश्रा, शहर मण्डल अध्यक्ष श्री मुरारीलाल गुप्ता, ग्रामीण श्री कमलसिंह तोमर, पार्टी पदाधिकारी सरदार गुलजार सिंह, दशरथ सिंह गुर्जर, अर्चना शर्मा, बीईओ श्री अनंतराम गुर्जर, बीआरसी श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, शिक्षक, छात्र-छात्राऐं शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कन्या उमावि के यूडीटी श्री पीएस परमार ने किया। अंत में आभार प्राचार्य कन्या उमावि श्री एसएस ठाकुर ने सभी के प्रति प्रदर्शित किया।
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री शुक्ल का दौरा कार्यक्रम
27 August 2014
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बालेन्दु शुक्ल 2 सितम्बर 2014 को दोपहर 1 बजे श्योपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आयेगे। राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बालेन्दु शुक्ल 2 सितम्बर 2014 को दोपहर 3 बजे आयोग की योजनाओ की प्रगति की समीक्षा बैठक लेगे। आयोग के अध्यक्ष श्री शुक्ल बैठक के उपरांत सायं 6 बजे कार द्वारा शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेगें।
प्रभारी मंत्री श्री आर्य का दौरा कार्यक्रम
27 August 2014
प्रदेश के सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन विभाग के राज्यमंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारीमंत्री श्री लाल सिंह आर्य जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 28 अगस्त 2014 को पधार रहे है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री श्री लाल सिंह आर्य भोपाल से जयपुर एक्सप्रेस से प्रस्थान कर, सवाईमाधौपुर होते हुए 28 अगस्त 2014 को प्रातः 10 बजे श्योपुर आयेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओ से भेंट करेगे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री श्री आर्य दोपहर 2 बजे से कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री आर्य सायं 5 बजे राजीवगांधी सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री जन धन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होगे। प्रभारी मंत्री श्री आर्य सायं 7 बजे श्योपुर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्थानीय निर्वाचन हेतु ईव्हीएम का मोकपोल
26 August 2014
स्थानीय निर्वाचन ईव्हीएम मशीन द्वारा किया जाना है इस हेतु लोगों में जागरूकता लाने हेतु ईव्हीएम का प्रदर्शन एवं मोकपोल किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह उपस्थित थे।
राजस्व प्रकरणो के निराकरण में गति लायें - कलेक्टर
26 August 2014
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीमांकन, नामांतरण बटवारे आदि से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। उन्होने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न ग्राम सभाओं में प्राप्त दावे आपतियों, सामुदायिक दावे आदि के निराकरण हेतु समय सीमा तय करनें के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि अधिकारी भू- राजस्व बसूली समय सीमा में पूर्ण करायें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी समय पर कार्य करे तो आधे से अधिक समस्याओं का तत्काल ही हल हो सकता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह, सीईओ श्री आशीष कुमार, सबलगढ एसडीएम श्री अजय कटेसरिया और सभी एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित थे।
एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के क्षेत्रों में कृषि उत्पादन एवं स्व-सहायता समूह के कार्यो की गति बढ़ायें - सीईओ श्री आशीष कुमार
25 August 2014
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष कुमार ने एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के क्षेत्रों में कृषि उत्पादन एवं स्व-सहायता समूह के कार्यो की गति बढ़ाने के लिए टीमलीडर, टीम सदस्य व अध्यक्ष, सचिव वाटरशेड कमेटी के सदस्य निर्देश दिये है। ये निर्देश उन्होनें आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परियोजना अधिकारी श्री तिलक सिंह कुशवाह, टीमलीडर, टीम सदस्य व अध्यक्ष, सचिव वाटरशेड कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री आशीष कुमार ने कहा की IWMP परियोजनाओं के क्षेत्र में समग्र विकास के साथ कृषि उत्पादन के लिए कृषि विभाग से वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप व अन्य योजनाओं को लागू करावें व स्व-सहायता समूह को लाभांवित करने के लिए पूर्ण कार्य योजना तैयार करें। वाटरशेड के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व सिंचाई, क्षेत्र में बढ़ोत्तरी का आंकडा संबंधित पटवारी को उपलब्ध करावें। टीमलीडरों को अधिक से अधिक योजनाओं के क्षेत्र में क्रियान्वयन कराने की समुचित कार्यवाही करें। मुरैना जिले में पशुधन की अधिकता को देखते हुये पशुओं उपयुक्त चारा प्रबंधन भी क्षेत्र में करावें। जिससे दूध उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो सके।
नागरिकों से नवाचारों पर उपयोगी सुझाव हेतु कलेक्ट्रेट में लगी सुझाव पेटी
25 August 2014
नवागत कलेक्टर श्री धनंजय सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में श्योपुर जिले जिले विकास और संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले के गणमान्य से संभावनाओं और नवाचारों के लिए उपयोगी आमंत्रित किये गये है। ऐसे नागरिक जो जिले का चहुंमुखी विकास चाहते है, वे अपने उपयोगी सुझाव लाल रंग की पेटी में डाल सकते है। इस पेटी को कलेक्टर द्वारा स्वयं खोला जावेगा। साथ ही आमंत्रित सुझाओं पर प्रभावी अमल भी विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित किया जावेगा। जिससे श्योपुर जिला विकसित जिले का आदर्श रूप ले सके।
दस्तावेजों के पंजीयन शुल्क की नई दरें 15 अगस्त से
14 August 2014
राज्य शासन द्वारा दस्तावेजों के पंजीयन पर देय पंजीयन शुल्क की नवीन दरें 15 अगस्त 2014 से लागू की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि यह परिवर्तन लगभग 40 वर्ष बाद हो रहा है। वर्तमान दरें 1975 से प्रभावशील हैं। सम्पत्ति के विक्रय पत्र दस्तावेजों पर ली जाने वाली पंजीयन शुल्क की दरों में परिवर्तन न करते हुए इसकी गणना को सुगम और सरल बनाकर इसे बाजार मूल्य का 0.8 प्रतिशत किया जा रहा है। पॉवर ऑफ अटॉर्नी, दत्तक विलेख दस्तावेज पर पंजीयन शुल्क की नई दर 500 रुपये रखी गई है। पंजीयन विभाग के कम्प्यूटराइजेशन के तहत रजिस्ट्रीकृत दस्तावेज की डिजिटल हस्ताक्षरित प्रति को डाउनलोड करने के लिये 200 रुपये का शुल्क रखा गया है। पंजीयन शुल्क की नई दरों से राज्य शासन को लगभग 10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रोफाइल समग्र पोर्टल पर दर्ज होगी
14 August 2014
समेकित शिक्षा योजना में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर उनकी प्रोफाइल समग्र पोर्टल पर दर्ज करवाई जा रही है। राज्य शासन ने इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किये हैं। शासन द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की ट्रेकिंग के लिये समग्र पोर्टल तैयार किया गया है। विद्यालय में दर्ज बच्चों की मेपिंग इस पोर्टल पर की जा रही है। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आवश्यकता वाले प्रत्येक विद्यार्थी की मेपिंग इस पोर्टल पर हो जाये। यह देखने में आया है कि एनसीईआरटी के कोड “यूडाइस” में प्रतिवर्ष इन बच्चों की संख्या में कमी आती जा रही है। अधिकारियों को समग्र पोर्टल पर उपलब्ध सूची का सत्यापन कर यह प्रमाण-पत्र भेजने को कहा गया है कि ऐसे सभी विद्यार्थी की मेपिंग हो चुकी है। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यूडाइस डाटा एवं समग्र पोर्टल पर उपलब्ध विद्यार्थियों की संख्या में कोई असमानता नहीं है। समग्र पोर्टल पर दर्ज सूची का शालावार प्रमाणीकरण कर प्रमाण-पत्र 14 अगस्त तक भेजने को कहा गया है। प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर अगस्त में इन विद्यार्थी को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
13 August 2014
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा होशंगाबाद और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह सिंगरोली जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। मंत्री श्री बाबूलाल गौर जिला मुख्यालय रायसेन में, श्री जयंत मलैया दमोह, श्री गोपाल भार्गव सागर, डॉ. गौरीशंकर शेजवार विदिशा, श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, श्री सरताज सिंह हरदा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, कुँवर विजय शाह खण्डवा, श्री गौरीशंकर बिसेन सिवनी, श्री उमाशंकर गुप्ता सीहोर, सुश्री कुसुम महदेले पन्ना, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, श्री पारस जैन उज्जैन, श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, श्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी, श्री रामपाल सिंह नरसिंहपुर, श्री ज्ञान सिंह उमरिया, श्रीमती माया सिंह ग्वालियर और श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर टीकमगढ़ में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी मंदसौर, श्री लाल सिंह आर्य भिण्ड, श्री शरद जैन जबलपुर और श्री सुरेन्द्र पटवा देवास जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसके अलावा 25 जिले में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इनमें राजगढ़, बैतूल, छतरपुर, कटनी, छिन्दवाड़ा, मण्डला, बालाघाट, डिण्डोरी, सतना, सीधी, अनूपपुर, आगर-मालवा, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, नीमच, शाजापुर, रतलाम, अशोकनगर, गुना, मुरैना, श्योपुर और शहडोल शामिल हैं। राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य भिण्ड में ध्वजारोहण करेंगे सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन विभाग के राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला मुख्यालय भिण्ड के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।
जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस घोषित
13 August 2014
आबकारी आयुक्त म.प्र. ग्वालियर द्वारा 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। यह वर्ष 2014-15 के लिए आबकारी ठेकों के निष्पादन की शर्तो के विक्रय ज्ञापन के परिष्टि क्रमांक पांच में उपबंधित करने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री डीके मौर्य ने बताया कि म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा-1 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार 15 अगस्त 2014 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर श्योपुर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानो के लिए संपूर्ण दिवस को पूर्णतः बंद रखा जाने का आदेश आबकारी अधिकारी को जारी किया है।
अध्यापक संवर्ग की एक अप्रेल की स्थिति में पदक्रम सूची जारी
21 July 2014
श्योपुर जिले की शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के अंतर्गत सहायक अध्यापक से अध्यापक एवं अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक हेतु पदोन्नति करने के लिए कार्यवाही प्रचलित है, जिसके संबंध में बीईओ, बीआरसी एवं संबधित संकुल प्राचार्य को एक अप्रैल 2014 की स्थिति में अंतिम पदक्रम सूची भेजी जा रही है। जिसका चस्पा संबधित शाला पर किया जावे। साथ ही गोपनीय चरीत्रावली भेजने के निर्देश भी दिये गये है, जिससे आगे की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण की जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे अध्यापक जिन्होने एक ही पद पर रहते हुए एक अप्रैल 2014 की स्थिति में 7 वर्ष अथवा उससे अधिक समय हो चुका है, उनकी पदक्रम सूची अंतिम प्रकाशन हेतु संबधित शालाओं में प्रकाशन हेती भेजी जा रही है, उन कर्मचारियों की गोपनीय चरीत्रावली 5 दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये है। यदि किसी अध्यापक की गोपनीय चरीत्रावली प्राप्त नहीं होती है, तो उसका संपूर्ण दायित्व संबंधित संकुल प्राचार्य का होगा।
विभागीय समितियों में अशासकीय सदस्यों का नामांकन सुनिश्चित करें-कलेक्टर
21 July 2014
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने कहा है कि सभी विभागीय प्रमुख अपने-अपने विभाग की समितियों में निर्धारित प्रावधान के अनुसार अशासकीय सदस्यों का नामांकन सुनिश्चित करें। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर श्री डीके मौर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री केके सिंह गोर एवं श्री भोलाराम माहौर, एसडीएम श्योपुर श्री एससी तिवारी, कराहल श्री एचसी कोरकू, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री सीएन मिश्रा, पीडब्ल्यूडी श्री पीके श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक विद्युत कंपनी श्री आरके मौर्य, सीएमएचओ डॉ. आरसी उदेनिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी, एसीटीडब्ल्यूडी श्री आरएस परिहार, महिला शक्तिकरण अधिकारी श्री राजेश अग्रवाल, उपसंचालक कृषि श्री एसके माहौर, पेंशन अधिकारी श्री एसआर मौर्य, एलडीएम श्री एमके प्रजापति और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें। कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने कहा कि आदिवासी विकास खण्ड कराहल के ग्राम बावडीचापा के निरीक्षण में पाया कि अनुसूचित जनजाति के किसानो की केसीसी नही बनाई गई है। इसलिए राजस्व और सीसीबी बैंक आपसी समन्वय से किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानो की केसीसी बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले के अन्य गांव के शेष किसानो की भी केसीसी बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र के बटवारा, फर्थ के बाद नक्शे में लाल स्याही से तरमिम राजस्व निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित कराई जावे। कलेक्टर श्री पाटील ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ अंतिम रूप अभियान के रूप में दिया जावे। जिससे पात्र किसानो को तहसील और कचहरी के चक्कर लगाने से निजात मिल सके। उन्होने कहा कि इस कार्य की मॉनीटरिंग राजस्व अमले के माध्यम से रोस्टर बनाकर की जावेगी। निरीक्षण में तरमिम नही होने पर संबधित राजस्व निरीक्षक और पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागो में लंबित समय सीमा के प्रकरणो का निराकरण समय पर किया जावे। जिससे प्रकरण से संबधित जानकारी समय रहते संबधित को प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनो पर त्वरित कार्यवाही की जावे। साथ ही पीजीआर, जनसुनवाई और समय सीमा के प्रकरण निर्धारित अवधि में निराकृत किए जावे। कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही प्रकरणो का निराकरण समय पर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। महाप्रबंधक उद्योग को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्योपुर के महाप्रबंधक श्री टीके कटारे के समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारी को दिए।
कलेक्टर द्वारा ग्राम आसीदा में किसानो की जैविक पिट का निरीक्षण
19 July 2014
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने जिले के जनपद पंचायत श्योपुर के ग्राम आसीदा में पहुंचकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से लाभान्वित लघु एवं सीमान्त जोत के किसान श्रीमती उगन्ना पत्नी श्री सियाराम के द्वारा तैयार की गई जैविक खाद के पिट का निरीक्षण गत दिवस किया। इस दौरान सहायक आयुक्त आजाक श्री आरएस परिहार, एनआरएलएम के परियोजना अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं श्री ताहिर उल्ला, सीओ अजाक श्री एसएस कुशवाह, कृषि वैज्ञानिक श्री सोहन कृष्ण मुदगल, हैदराबाद के विशेषज्ञ के अलावा ग्रामीण किसान उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने ग्राम आसीदा में तैयार की गई जैविक खाद से संबधित किसान उगन्ना बाई से चर्चा की और इसके विस्तार पर जौर देने की समझाईस दी। उन्होने कहा कि एमपीएनआरएलएम श्योपुर इकाई के द्वारा समुदाय द्वारा संवहनीय कृषि प्रबंधन (सीएमएसए) मोडल तैयार किया गया है। साथ ही कम कृषि लागत की तकनीक को अपनाया है। कलेक्टर ने कहा कि रासायनिक खेती की तुलना में जैविक उर्वरक के माध्यम से की जाने वाली खेती ज्यादा लाभप्रद होती है। साथ ही इसके साइड इफेक्ट भी कम होते है। उन्होने कहा कि धान की खेती एसआरआई पद्धति से की जावे। साथ ही जैविक खाद के माध्यम से अनावश्यक घास और पौधो पर लगने वाली बीमारी को रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि जैविक खाद के माध्यम से खेती पर जोर दिया जावे। साथ ही कम लागत से अधिक पैदावार प्राप्त करने की तकनीक के बारे में किसानो को समझाईस दी जावे। जैविक खाद के उपयोग से मृदा उर्वरकता प्रबंधन के अंतर्गत हरी खाद बर्नी वेड, अजोला, ट्रेक सिल्ट एप्लीकेशन, नीमखली, हरीपत्ती की खाद, राइजोबियम सल्फेट, पीएसबी, एजोटोवेक्टर के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार कीट एवं रोग नियंत्रक के अंतर्गत ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई, कम्यूनिटी बोर्न फायर, बीज उपचार, वार्डर क्रास, ट्रेप फसलें, पीले सफेद स्टिकी वोर्ड, टीवर्ड, फोरोमेनट्रेप, धान के उपरी सिरो को तोड़ना आदि तरीके से भी अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। जैविक खाद के उपयोग के अंतर्गत श्योपुर ब्लॉक के ग्राम सोईकंला और प्रेमसर क्षेत्र के गांव में हैदराबाद से आई हुई टीम के माध्यम से जानकारी किसानो को दी जा रही है। साथ ही निगरानी में ही जैविक खाद तैयार करने की तरकीब भी किसानो को सिखाई जा रही है।
खबरों के आदान-प्रदान में नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करें- कलेक्टर
19 July 2014
कलेक्टर श्री एम.सिबि चक्रवती ने कहा है कि वर्तमान युग में सूचनाक्रांति के नए-नए प्रयोग किए जा रहे है, जिनका सदुपयोग करने के लिए सोशल मीडिया के अन्तर्गत वाईडसॉप, फेसबुक, ई-मेल का उपयोग किया जा सकता है। जिससे खबरों को अल्पसमय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आदान-प्रदान करने में आसानी होगी। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नवागत सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जे.पी.राठौर, वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री अनिल शर्मा, इमरान अली, अमरेन्द्र शर्मा, राजेश यादव, राकेश शर्मा, नीरज शर्मा, जितेन्द्र दुबे, रामसिंह सोनी, हरिओम चौधरी, विजय चौधरी, भारत सिंह रावत, दीपेन्द्र बौहरे, अनिल चौधरी, सौरभ शर्मा, विकास जोशी, अनिल यादव, प्रमोद भदौरिया, शिवम दीक्षित, मदन कुमार श्रीवास्तव, विकास शर्मा, सुभम जैन, नवीन शर्मा, दिलीप सोनी, अजय शर्मा, अरविन्द शर्मा, कमलेश परिहार, परानिधेश भारद्वाज एवं डॉ अब्बास अहमद उपस्थित थे। कलेक्टर श्री एम.सिबि चक्रवती ने कहा कि मीडिया पदाधिकारियों की विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों और समस्याओं का निदान जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सुनिश्चित किया जावेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए भवन एवं कॉलौनी के लिए भू-खण्ड उपलब्ध कराने के प्रयास समय पर किए जावेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों का वाईडऑफ ग्रुप बनाने की पहल की जावेगी, जिसके अन्तर्गत कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। इस दिशा में सहायक संचालक जनसंपर्क को भी प्रेस प्रतिनिधि जानकारी उपलब्ध करा सकते है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर मार्गदर्शिका एवं स्पीड ब्रेकर बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इसी प्रकार पुराने चिकित्सालय के पीछे की गली में व्याप्त गंदगी को दूर करने के लिए सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं नगरीय निकाय के अमला के माध्यम से कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को जिला चिकित्सालय में वार्ड की सुविधा प्रदान करने की कार्यवाही सीएमएचओ/ सिविल सर्जन के माध्यम से सुनिश्चित की जावेगी। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में विभागीय अधिकारियों को कराने की पहल को गति देने के प्रयास किए जावेगे। इसके साथ ही शासकीय भवनों के आसपास किए जा रहे अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही राजस्व और नगरीय निकाय के माध्यम से सुनिश्चित की जावेगी। इसी प्रकार बस स्टेण्ड के सामने पशु चिकित्सालय की भूमि की बाउण्डरीवाल आदि क्षेत्र को संरक्षित करने के प्रयास विभागीय अधिकारियों से सुनिश्चित कराए जावेंगे। कलेक्टर श्री चक्रवती ने कहा कि भिण्ड जिले में फर्जी पत्रकारों की पहचान के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आईडी का प्रयोग शुरू कराया जावेगा। साथ ही पत्रकार लिखी हुई वाहन की जांच भी पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कराई जावेगी। जिससे वास्तविक पत्रकार ही इन सुविधाओं का उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि भिण्ड शहर की विभिन्न सडकों के सुधार की दिशा में कार्यवाही नगरीय निकाय के माध्यम से सुनिश्चित की जावेगी। साथ ही नगर पालिका के सुधार के दिशा में कदम उठाए जाकर शहर के मुख्य मार्गो के नाले के किनारे वर्षात के पानी की निकासी की कार्यवाही कराई जावेगी। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से शहर में ऐसी विद्युत लाईन जो काफी नीचाई पर पहुंच चुकी है, उनको उची कराने की कार्यवाही की जावेगी। इसीप्रकार शिक्षा की गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी वर्ष से व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त और दुरूस्त बनाया जावेगा। कलेक्टर ने कहा कि मेहगांव नगरीय क्षेत्र में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक और दो के जर्जर भवन की जांच कराई जाकर विद्यालय को नवीन स्थान पर लगाने की कार्यवाही डीईओ के माध्यम से सुनिश्चित की जावेगी। इसके साथ ही अकोडा क्षेत्र में ऐसे विद्यालय जहां तीन माह से शिक्षक नहीं जाने की शिकायत मिल रही है, उसकी जांच डीईओ के माध्यम से कराई जावेगी। इसीप्रकार भिण्ड शहर में आईटीआई के पास आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के छात्रावास और गोहद स्थित बालक छात्रावास में बच्चों की उपस्थिति के कार्य का निरीक्षण कराया जाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।
जिले में 67.4 मि.मी. वर्षा दर्ज
18 July 2014
भिण्ड जिले की भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन/मिहोना तहसील के क्षेत्र में गत दिवस तक 67.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। जबकि इस अवधि में गत वर्ष 383.9 मि.मी. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख श्री यू.एस. सिकरवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले की तहसील भिण्ड में 34 मि.मी. अटेर में 38 मि.मी., मेहगांव में 50 मिमी., गोहद में 62 मि.मी, लहार में 64.3 मि.मी. रौन/ मिहोना में 156 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 67.4 मि.मी. है। भिण्ड जिले की कुल सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मि.मी. है।
हवलदार शिक्षक की भर्ती का आवेदन 10 अगस्त तक
18 July 2014
भारतीय थल सेना के सेना शिक्षक कोर में वर्ग एक्स और वाई में हवलदार शिक्षक की भर्ती केवल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के उम्मीदवारों से करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2014 निर्धारित की गई है। आर्मी भर्ती कार्यालय ग्वालियर के मेजर डायरेक्टर श्री वीके सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार हवलदार शिक्षकों के 195 पदों पर भर्ती की जावेगी। जिसके लिए अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बीए, बीएससी,एमए, एमसीए, बीएससी (आईटी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र सेना भर्ती कार्यालय रायपुर पर 10 अगस्त 2014 तक प्राप्त किए जावेंगे। उम्मीदवार को हवलदार शिक्षक के लिए भेजने वाले आवेदन के लिफाफे पर हवलदार पद पर भर्ती के लिए आवेदन लिखा होना चाहिए। हवलदार शिक्षक के पद के लिए लिखित परीक्षा 26 अक्टूबर 2014 को सेना भर्ती कार्यालय रायपुर में आयोजित की जावेगी। लिखित परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वरिष्ठता सूची के अनुसार एईसी प्रशिक्षण महाविद्यालय और केन्द्र पचमढी में अध्यापन योग्यता परीक्षा और साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी को आवेदन सेना भर्ती कार्यालय उदय हाउसिंग सोसायटी टाटीबंध, रायपुर (छ.ग) पिन-492099 है।अधिक जानकारी के लिए भर्ती मुख्यालय जबलपुर के दूरभाष क्रमांक 0761-2600242 एवं भर्ती कार्यालय भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सचिव श्री गुप्ता ने विकास खण्ड श्योपुर के क्षेत्र में भ्रमण कर जानी शालाओ की मैदानी हकीकत
15July 2014
जल संसाधन विभाग के सचिव एवं आईएएस श्री मुकेश गुप्ता ने श्योपुर जिले के विकास खण्ड श्योपुर के ग्राम अजापुरा, जानपुरा, फतेहपुर क्षेत्र का भ्रमण कर गांव की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ की मैदानी हकीकत जानी। इस दौरान कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त आजाक श्री आरएस परिहार, संबंधित विभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद, बीईओ, बीआरसी, सीएसी, बीएसी, संबंधित विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। जल संसाधन विभाग के सचिव एवं आईएएस श्री मुकेश गुप्ता ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अजापुरा विद्यालय में पहुंचकर प्राथमिक और माध्यमिक शालाओ का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान दोनो शालाओ में एक भी छात्र उपस्थित नही मिलने पर प्राथमिक शाला के प्रधानध्यापक श्रीमती उषा देवी, संविदा शिक्षक वर्ग-3 श्री गौरव शर्मा और श्री राम प्रकाश प्रजापति का 14-14 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक श्री रामलखन मीणा और हरीशंकर बाथम का भी 14-14 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। अजापुरा निरीक्षण के दौरान शाला के गेट के पास नाले पर छात्र छात्राओ के शाला में आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित नही करने पर शाला के प्रधानध्यापक श्री डीके शर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सचिव श्री मुकेश गुप्ता द्वारा ग्राम जानपुरा प्राथमिक और माध्यमिक शाला का निरीक्षण करने दोपहर 3.30 बजे पहुंचकर देखा तो दोनो शालाऐं बंद मिली। प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक श्री चेतन शर्मा और माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक श्री सियाराम धाकड़ और अध्यापक इकवाल अहमद का 14-14 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए। इसके अलावा सचिव श्री गुप्ता ने आदिवासी विकास खण्ड कराहल के ग्राम फतेहपुर की माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक श्री जुगराज माली उपस्थित मिले। अध्यापक कीर्ति कुमार शर्मा अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री अशोक जैन और सहायक अध्यापक श्री महावीर सिंह गुर्जर के अनुपस्थित मिलने पर 14-14 दिन का वेतन काटने के निर्देश संबधितो को दिए। सचिव श्री गुप्ता द्वारा डाइट का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के सचिव श्री मुकेश गुप्ता ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत डाइट श्योपुर का निरीक्षण किया। साथ ही शिक्षको के प्रशिक्षण, बैठक व्यवस्था और कक्षो की जानकारी डाइट प्राचार्य श्री राघवेन्द्र सिंह सिकरवार से चर्चा कर प्राप्त की। डाइट प्राचार्य श्री सिकरवार ने बताया कि प्रशिक्षार्थी शिक्षको के बैठने के लिए फर्नीचर की आवश्यकता है। साथ ही डाइट में फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबधितो को दिए। सचिव श्री गुप्ता द्वारा जानपुरा के पास आवदा माइनर का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के सचिव श्री मुकेश गुप्ता ने जल संसाधन विभाग द्वारा आवदा जानपुरा माइनर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही माइनर का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ डब्ल्यूआरडी ग्वालियर श्री एनपी कोरी, अधीक्षण यंत्री श्री आरपी गुप्ता के अलावा जल संसाधन विभाग का अमला उपस्थित थे।
लोक कल्याण शिविर का आयोजन 16 जुलाई को जखौना में
15 July 2014
ग्रामीण लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराने एवं उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लोक कल्याण शिविर का आयोजन मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जखौना में 16 जुलाई 2014 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया गया है।
17 करोड 23 लाख 6 हजार रूपये की राशि के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राहियों को सहायता राशि के चैक वितरित - सांसद श्री मिश्रा
14 July 2014
मुरैना एवं श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनूप मिश्रा ने आज मुरैना जिले के पहाडगढ जनपद मुख्यालय पर 17 करोड 23 लाख 6 हजार रूपये की राशि के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राहियों को सहायता राशि के चैक वितरित वितरित किये। साथ ही 9 ग्रामों के 580 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भूमि के पट्टे वितरित किये। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनूप भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष कुमार, जौरा एसडीएम श्री दिनेश सिंघी, पहाडगढ जनपद अध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह सिकरवार, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ श्री अनिरूद्र शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन एवं हितग्राही उपस्थित थे।
सांसद श्री अनूप मिश्रा ने हिग्राहियों से कहा कि पशु शैड स्वीकृत है जिसमे 80 प्रतिशत अनुदान है व 20 प्रतिशत स्वयं को लगाना है जिसमें 8 हजार 600 पशु लाभान्वित होगे। अभी तक 850 पशु शेड निर्मित हो चुके है और 2 माह में सम्पूर्ण पशु शेड बन जायेगे। उन्होने कहा कि पशु शेड के साथ नेक्स्ट स्टेज पर गोबर गैस प्लान्ट नाडेप लगाये जाऐंगे इससे दुग्ध उत्पादन की वृद्धि होगी और खाद भी खेती के लिए तैयार होगा। इस अवसर पर उन्होने 17 करोड 20 लाख रूपये की लागत से 1720 पशु शैड निर्माण, पहाडगढ क्षेत्र के 9 ग्रामों 580 आवासीय पट्टे, हितग्राही मूलक योजना में विवाह योजना के अन्तर्गत 2 हितग्राहियों को 30 हजार रूपये, मातृत्व सहायता के 4 व्यक्तियों को 20 हजार रूपये, पहाडगढ जनपद पंचायत की वाउण्ड्री बाल के लिये 5 लाख 56 हजार रूपये, तीन ग्राम पंचायत के लिए 17 लाख रूपये से निर्मित सीसी रोड का लोकापर्ण, 4 लाख 95 हजार रूपये की लागत से शांति धाम लोकार्पण, सूरज धारा अन्यपूर्ण योजना में बीज वितरण योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 5-5, 8-8 कि.लो. बीज बीज वितरित किये गये। सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति की सेवा करना मेरा कर्तव्य है जिसे में हमेशा करता रहूगा। उन्होने कहा कि में पहाडगढ विकास खण्ड को विकसित बनाना चाहता हूं। पहाडगढ को चहुओर से जोडा जाये यह मेरी मंशा है।
नगरीय क्षेत्र गोहद के नागरिकों को पीने का पानी देने के प्रयास जारी- श्री आर्य
14 July 2014
सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन विभाग के राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा है कि भिण्ड जिले के नगरीय क्षेत्र गोहद के नागरिकों को 22 टेंकरों के माध्यम से पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही वैशाली डेम के क्षेत्र मे 02 निजी हेण्डपंपों को अधिग्रहण किया जाकर डेढ कि.मी. दूरी से पानी लाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही मुरैना जिले के कोतवाल एवं पिलुआ बाध से 20 जुलाई से पानी लेने की दिशा मे चर्चा की जा रही है। बैठक मे कलेक्टर श्री एम. सिबि चक्रवर्ती, एस.डी.एम. श्री आर.सी. मिश्रा, जलसंसाधन विभाग, पी.एच.ई., नगरीय प्रशासन और विभिन्न विभागों के जिला अनुभाग एवं नगरीय निकाय स्तर तक के अधिकारी उपस्थित थे। विमानन विभाग के राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि वैशाली डेम का कलेक्टर भिण्ड के साथ निरीक्षण किया गया है। साथ ही पानी के श्रोतों को जायजा लिया जाकर गोहद नगरीय क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पेयजल की दिशा मे तहसीलदार, सी.एम.ओ. पी.एच.ई, डब्लू.आर.डी. आदि विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारियों की समिति बनाई गई है। यह समिति पेयजल व्यवस्था तय करेगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका गोहद के माध्यम से वैशाली डेम से गोहद तक 02 बोरों से पानी लाने के लिए पाईप लाइन बिछाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। इसीप्रकार गोहद क्षेत्र मे पेयजल के लिए शासन स्तर पर लिए गये निर्णय के क्रम मे वैशाली डेम मे 508 फीट जल स्तर बनाये रखने के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा निर्णय लिया गया था। साथ ही अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन द्वारा 20 जुलाई से मुरैना के कोतवाल एवं पिलुआ वांध से पानी देने के निर्णय का पालन सुनिश्चित किया जावेगा। साथ ही पेयजल के लिए यह दोनो अधिकारी उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर श्री एम.सिवी चक्रवर्ती ने बताया कि बैठक मे गोहद नगरीय क्षेत्र के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जावेगें । साथ ही बैठक में लिए गये निर्णयों का पालन सुनिश्चित कराया जावेगा ।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 6 आवेदकों को समय सीमा में सेवा उपलब्ध नही कराने के आरोप में पदाभिहित अधिकारी श्री श्रीराम शर्मा को नोटिस जारी
08 July 2014
लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत 6 आवेदकों को समयसीमा के अंदर सेवा उपलब्ध नही कराने के आरोप में पदाभिहित अधिकारी एवं जनपद पंचायत कैलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीराम शर्मा को मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (1)(क)(ख) के प्रावधानों के अंतर्गत 250 रूपये प्रतिदिन प्रति आवेदन पत्र शास्ति अधिरोपित करने का नोटिस जारी कर 5 दिवस के अंदर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री मदनकुमार ने दिये है। नियत अवधि में उत्त्‍र प्राप्त नही होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही के भी निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री मदनकुमार द्वारा शनिवार को कमिश्नर के साथ किये गए निरीक्षण के दौरान लोक सेवा गारंटी सेवा कार्यालय कैलारस से उक्त रिकार्ड जप्त किया गया था। श्री उपाध्याय फैक्ट्री की देखरेख के लिए अधिकृत कलेक्टर श्री मदनकुमार ने शुगर फैक्ट्री कैलारस की देखरेख एवं वहां की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के लिए एस.डी.एम. सबलगढ श्री रूपेश उपाध्याय को अधिकृत किया है।
प्रमुख सचिव ने गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती शिशुओं को भी देखा
08 July 2014
महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री बी.आर.नायडू ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित शिशु गहन चिकित्सा इकाई में एक माह की अवधि के भर्ती शिशुओं को दी जा रही गहन चिकित्सा का भी अवलोकन किया। मौके पर 32 शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती पाये गए। स्थापित वातानुकुलित गहन चिकित्सा इकाई में ऐसे बच्चों का उपचार किया जाता है जो समय से पूर्व और बहुत ही कम बजन के पैदा होते है अथवा बच्चे पैदा होते ही बीमार पड जाते है का विशेष उपचार किया जाता है। जिले में अभी तक इस तरह की छोटी-छोटी गहन चिकित्सा इकाई कैलारस, सबलगढ, अम्बाह में भी स्थापित की गई है। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिशुओं का किया जा रहा विशेष उपचार की गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। पुनर्वास केन्द्र का भी किया अवलोकन प्रमुख सचिव श्री नायडू ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी अवलोकन किया। 20 विस्तर वाले इस केन्द्र पर 25 कुपोषित बच्चे पाए गए जिनका उपचार किया जा रहा है। मौके पर प्रमुख सचिव ने कुपोषित बच्चों का किया जा रहा उपचार के संबंध में पूछताछ की। उन्हें दिये जा रहे पोष्टिक पोषण आहार की मात्रा एवं उसकी गुणवत्त पर भी पूछताछ की। महिला बाल विकास अधिकारी श्री सिद्धार्थ ने जिले में कुपोषित बच्चों की स्थिति तथा विभिन्न पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर किये जा रहे उपचार आदि की जानकारी से अवगत कराया। प्रमुख सचिव ने घडियाल केन्द्र को भी देखा प्रमुख सचिव श्री बी.आर.नायडू ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान देवरी घडियाल केन्द्र को भी देखा। उन्होने मोके पर घडियाल के जन्म से लेकर उनके पुनर्वास होने तक के समय तक की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की । प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय नूराबाद के छात्र छात्राओं के बीच बैठकर किया भोजन महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री बी.आर.नायडू ने नूराबाद के प्राथमिक माध्यमिक और हाईस्कूल तथा वहां संचालित आंगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय नूराबाद पहुंचते ही उन्होने बच्चों से पूछा की भोजन किया कि नही तो बच्चों ने कहा की भोजन पक कर आ रहा है। उन्होने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि मै भी बच्चों के साथ भोजन करूंगा और प्रमुख सचिव ने बच्चों के ही साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। भोजन में आलू, काबुली चने, तुअर की दाल रोटी पापड और सलाद परोसी गई। उन्होने भोजन की गुणवत्ता के प्रति संतोष व्यक्त किया। तीनों स्कूलों में बच्चों की अपेक्षा के अनुरूप उपस्थिति कम पाई जाने पर उन्होने शिक्षकों को निर्देश दिये कि वे बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए बच्चों को घर-घर जाकर प्रेरित करके स्कूल लाये। उन्होने छात्र छात्राओं को गणवेश और साइकिल के चैक आदि वितरण करने के भी निर्देश दिये।
स्टेशन पर लस्सी व शीतल जल का वितरण
07 July 2014
म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा रेल्वे स्टेशन पर नियमित रुप से जल सेवा की जा रही है इसी क्रम मे गत दिवस शीतल जल के साथ साथ नमकीन लस्सी यात्रियों को वितरित की गई। इस दौरान स्वयंसेवी कार्यकर्ताओ द्वारा उत्साह वर्धन हेतु योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला अधिकारी डी.पी.चतुर्वेदी व सहा. परियोजना अधिकारी (एम.डी.एम) मुरारीलाल दंडोतिया ने रेल्वे स्टेशशन पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया तथा सेवा कार्य भी किया। शीतल जल सेवा कार्य मैं म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं मे विशेषज्ञ रुप से राजेन्द्र प्रसाद मोदी, डब्बू जैन, सुनेन्द्र यादव, सतेन्द्र शर्मा, गिर्राज पचौरी, कुलदीप सक्सैना, रामअवतार यादव, सुल्तान खॉन, देवेन्द्र शर्मा, गिरीश तिवारी, रेनु छारी व जिला समन्वयक दिनेश कुमार उमरैया, विकासखंड समन्वयक बृजेन्द्र शर्मा, लगे हुये हैं।
आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता का टी.एन.ए.टेस्ट 6 जुलाई को
07 July 2014
आंगनवाडी कार्यकर्ता/मिनी कार्यकर्ता का टी.एन.ए. टेस्ट 6 जुलाई को 12 बजे से 3 बजे तक परियोजना मुख्यालयो पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें परियोजना पोरसा में 225 प्रतिभागी उत्कृष्ट विद्यालय पोरसा में, परियोजना अम्बाह और खडियाहार में क्रमशः 234, 128 प्रतिभागी उत्कृष्ट विद्यालय अम्बाह, परियोजना मुरैना ग्रामीण और शहरी में क्रमशः 257,256 प्रतिभागी उत्कृष्ट वि. मुरैना में, परियोजना बानमोर में 152 उत्कृष्ट वि. बानमोर में, परियाजना जौरा 1 और जौरा 2 में क्रमशः 181 और 157 बालक उत्कृष्ट वि. क्र. 1 जौरा, परियोजना कैलारस और पहाडगढ में क्रमशः 296, 291 शा.कन्या उ.मा.वि. कैलारस तथा परियोजना सबलगढ में 255 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट वि. सबलगढ में टी.एन.ए. के प्रपत्रों की शील बन्द बंडल 6 जुलाई को आयोजित स्थलों पर प्रातः 11.30 बजे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नामांकित प्रतिनिधि के समक्ष खोला जाना है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा प्रभारी अधिकारी संबंधित परियोजना अधिकारी होंगे।
वन्य-प्राणी द्वारा जन घायल क्षतिपूर्ति में संशोधन
11 June 2014
वन्य-प्राणियों द्वारा लोगों को घायल करने पर दी जाने वाली राशि में राज्य शासन ने आंशिक संशोधन किया है। अब वन्य-प्राणी द्वारा घायल करने पर इलाज पर हुआ वास्तविक व्यय तथा अस्पताल में भर्ती होने की अवस्था में अतिरिक्त रूप से 500 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जायेगा। क्षतिपूर्ति की अधिकतम सीमा 30 हजार रुपये तक होगी। वन्य-प्राणियों द्वारा जन हानि, जन घायल तथा पशु हानि प्रकरण में पूर्व में निर्धारित क्षतिपूर्ति की दरों को जुलाई 2012 से दुगुना कर दिया गया है। वर्तमान में जन हानि पर डेढ़ लाख रुपये एवं इलाज पर हुए व्यय, स्थाई रूप से अपंग होने पर एक लाख रुपये एवं इलाज पर हुआ व्यय तथा घायल होने के प्रकरण में 30 हजार रुपये तथा पशु हानि के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार राशि दी जाती है। जन हानि, जन घायल, पशु हानि एवं फसल हानि की क्षतिपूर्ति को नयी सेवाओं के रूप में लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम में शामिल किया गया है।
सभी शासकीय शिक्षकों को 11 जून से अपने स्कूलों में उपस्थित रहने के निर्देश
11 June 2014
लोक शिक्षण आयुक्त श्री एस के पाल ने स्कूल चले अभियान से संबंधित गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी शासकीय शिक्षकों को 11 जून 2014 से अपनी उपस्थिति अपने शाला में देने के निर्देश जारी किये है। आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्म कालीन अवकाश 1 मई 2014 से 14 जून 2014 तक घोषित किया गया था। अवकाश की शेष रही अवधि हेतु नियमानुसार अर्जित अवकाश की पात्रता होगी।
मुख्य अभियंता श्री कोरी ने चंबल नहर प्रणाली के सभी सुधार कार्य 20 जून तक करने के दिये निर्देश
10 June 2014
यमुना कछार जल संसाधन के मुख्य अभियंता श्री एन.पी.कोरी ने जल संसाधन संभाग मुरैना की नहरों के सुदृढीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए चंबल नहर प्रणाली के सभी सुधार कार्य 20 जून 2014 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है। इन नहरों के सुधार कार्य विश्व बैंक की सहायता से कराये जा रहे है। वर्तमान में नहर प्रणाली के सुधार हेतु 27 कार्य चल रहे है। निर्धारित तिथि 20 जून तक कार्य पूर्ण नही होने पर संबंधित कार्य एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। श्री कोरी ने बताया कि वर्ष 2014-15 में जो सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है उसको प्राप्त करने के लिए नहरों में सुधार कार्यों की अत्यंत आवश्यकता है। समीक्षा बैठक में क्वारी सिंध, चंबल मंडल के अधीक्षण यंत्री एवं जल संसाधन संभाग श्योपुर सबलगढ,जौरा,मुरैना,गोहद, भिण्ड,डबरा, शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री कार्य एजेसी जबलपुर, ब्रम्ह प्रकाश मोदी हैदराबाद के प्रसाद एण्ड कंपनी लि. विजयवाडा के स्वर्णा कन्स्ट्रक्शन इन्दौर की कंपनी सीएमएम हैदराबाद की वैन्कट कृष्णा, के.के. आर.सी. श्री साईं लक्ष्मी सारथी कन्स्ट्रक्शन ग्वालियर के संचालक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिक्त पदों पर प्रेरकों की नियुक्ति 10 जून से
10 June 2014
जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रिक्त पदों पर प्रेरकों की नियुक्ति आवेदन पत्र 10 जून से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में लिए जायेंगे यह आवेदन पत्र 16 जून 2014 तक लिए जायेंगे। 17 जून 2014 से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर 20 जून 2014 को मेरिट सूची (अनंतिम सूची) का प्रकाशन जनपद पंचायत कार्यालय पर किया जावेगा। 21 जून 2014 से 27 जून 2014 तक दावे/आपत्ति के आवेदन स्वीकार किये जावेंगे। जो ग्राम पंचायतें निर्विवादित होगी (जहां दावे/आपत्ति के प्रकरण नही होंगे) उन ग्राम पंचायतों के नवीन प्रेरकों के संविदा नियुक्ति के आदेश दिनांक 30 जून 2014 तक जारी किये जावेंगे। जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव ने बताया कि साक्षर भारत योजनान्तर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार पूर्व में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 02 प्रेरक की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए थे, किन्तु कुछ ग्राम पंचायतों में निर्धारित अहर्ता अनुसार आवेदन प्राप्त न होने तथा मेरिट सूची में निर्धारित आरक्षण का पालन नही करने में प्रेरकों के पद रिक्त रह गए है। इसकों दृष्टिगत रखते हुए जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक 4 जून 2014 को संपन्न हुई थी इस बैठक में जिला मुरैना के समस्त विकास खण्डों में प्रेरकों के रिक्त पदों पर प्रेरकों की संविदा नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया था।
स्कूल चलो अभियान की बैठक आज
06 June 2014
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान की बैठक 6 जून 2014 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि इस बैठक में प्रेस प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओ के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी शामिल होगे। जिससे स्कूल चलो अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
06 June 2014
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार म.प्र. नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 3 के उप नियम 2 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद विजयपुर, बड़ौदा की मतदाता सूचिया तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण, अपीलीय अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने नगर परिषद विजयपुर के लिए तहसीलदार विजयपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयपुर को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक एवं नायब तहसीलदार विजयपुर को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर को अपील प्राधिकारी पदाभिहित किया गया है। जिले की नगर परिषद बड़ौदा के लिए तहसीलदार बड़ौदा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्योपुर को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक एवं एएसएलआर वाईएस जादौन विजयपुर को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर को अपील प्राधिकारी पदाभिहित किया गया है।
तीन ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों द्वारा शौचालयों के निर्माण पूर्ण नहीं कराने पर कारण बताओं नोटिस जारी
28 May 2014
तीन ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्राम पंचायतों के सचिवों के पास पर्याप्त आवंटन राशि होने के वावजूद भी शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराने तथा कुछ स्थानों पर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री आशीष कुमार ने तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंचों को म.प्र. पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 एवं धारा 92 के तहत पद से प्रथक करने एवं सम्पूर्ण राशि की बसूली संबंधी कारण बताओं नाटिस दिया है। इसी तरह तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों को म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 नियम 1999 के तहत पद से प्रथक करने का नोटिस दिया है। जिन सरपंचों एवं सचिवों को नोटिस दिये है उनमें ग्राम पंचायत बरोली की सरपंच श्रीमती शीला देवी सचिव अनिल शर्मा, ग्राम पंचायत गंगोलीहार के सरपंच सियाराम जाटव सचिव सतीश त्यागी और ग्राम पंचायत उम्मेदगढ़ वासी की सरपंच श्रीमती प्रेमाबाई और सचिव अनिल शर्मा है।
कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स आज
28 May 2014
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 28 मई 2014 को कमिश्नर चम्बल संभाग कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की गई है। चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री शिवानन्द दुबे, कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स के दौरान राजस्व कार्यों के साथ साथ अवैध उत्खनन को रोकने हेतु संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक, चिन्हित अपराध एवं कानून व्यवस्था की बैठक, निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं तथा व्यवस्थाओं की समीक्ष करेंगे। बैठक में मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स के दौरान कमिश्नर श्री दुबे 28 मई को सुबह 10.30 बजे अवैध उत्खनन को रोकने के उद्देश्य से बनाई गई संभागीय ट्रास्क फोर्स समिति की बैठक को सम्बोधित करेंगे। इस बैठक में चम्बल रैन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.सी.सागर, मुख्य वन संरक्षक तीनों जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा वन मण्डलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। पूर्वान्ह 11.30 बजे से चिन्हित अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, तीनों जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे से राजस्व कार्याे की समीक्षा की जायेगी। दोपहर 1.30 बजे चम्बल संभाग के अन्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की संभाग स्तरीय निगरानी समिति द्वारा समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में यमुना कछार एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियन्ता चम्बल मंडल के अधीक्षण यांत्रियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे पेयजल समीक्षा बैठक आयोजित होगी।
जनसहयोग से ग्राम आवदा-सरजूपुरा के तालाब गहरीकरण के कार्य का शुभारंभ
26 May 2014
लेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे जलसंरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत कराहल के ग्राम आवदा एवं सरजूपुरा के तालाबों में गहरीकरण कार्य का अपर कलेक्टर श्री डीके मौर्य ने आज शुभारंभ किया। इस दौरान प्रशासनिक अमला, पंचायतो के पदाधिकारी और ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी खुदाई कर ट्रेक्टरो के माध्यम से वाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया। ग्राम आवदा एवं सरजूपुरा के तालाबों में एसडीएम श्री एचसी कोरकू, तहसीलदार कराहल श्री भरत कुमार, श्योपुर श्री प्रदीप शर्मा, डीआईओ श्री दीपेन्द्र कटियार, थाना प्रभारी आवदा सरपंच श्रीमती मुन्नी बाई, तहसील कराहल के श्री रामनिवास राठौर, पटवारी श्री श्याम सुन्दर नागर, श्री बनवारी लाल शिवहरे, कु. नीलम जैन, श्री बंटी सुमन, श्री अजय भारद्वाज, श्री गौरव शर्मा, आवदा सचिव श्री परमाल राठौर, ग्रामवासी श्री एमपी पिपरैया, श्री महेन्द्र गुप्ता, श्री हरिराम सिंह जाट, श्री शैलेश गंगवाल, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री दुर्गाशंकर नागर, श्री धीरज सिंह जाट, श्री कोमल सिंह जाट, श्री सुरेश सिंह जाट, श्री अनिल दोहरे, श्री बृजेश सुमन, श्री कमलेश शर्मा, श्री त्रिलोक नागर, श्री महावीर गुर्जर, श्री राम गोपाल माहौर और अन्य ग्रामीणो ने भी हिस्सा लेकर श्रमदान कार्य में हाथ बटाया। ग्राम श्रीपुरा में भी श्रमदान कार्य शुरू श्योपुर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर के ग्राम श्रीपुरा में बडौदा तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में आज श्रमदान कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जनअभियान परिषद के श्री महेश परिहार, राजस्व निरीक्षक श्री टीएस लकड़ा एवं श्री रामप्रसाद बरेलिया, पटवारी श्री राघवेन्द्र टक्साली, श्री अखिलेश जैन, श्री राजेन्द्र गोबरिया, सरपंच श्री गिर्राज मिणा के अलावा ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर श्रमदान कार्य की शुरूआत की।
आज शहर में इन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी
26 May 2014
33 के.व्ही. इण्डस्ट्रियल एवं मंडी फीडर पर आवश्यक कार्य करने हेतु 25 मई को सुबह 7 बजे से सुबह 10.30 बजे विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी। जिसके कारण उद्योग क्षेत्र जौरा रोड, धौलपुर रोड, नैनागढ रोड, उत्तमपुरा, सुभाषनगर, बडोखर, रामनगर, इत्यादि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति नही हो सकेगी।
रंगीन फोटो परिचय पत्र बनाने का कार्य 29 मई से कंट्रोल रूम स्थापित
23 May 2014
श्योपुर जिले की तहसील श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल क्षेत्र के मतदाता जो नया एवं डुप्लीकेट पहचान पत्र प्राप्त करना चाहते है, उनके लिए अब 29 मई 2014 से रंगीन फोटो परिचय पत्र बनाने का कार्य प्रारंभ किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने बताया कि रंगीन पहचान पत्र बनवाने के लिए तहसीलस्तर के मतदाता सुविधा केन्द्र या क्षेत्र के बीएलओ से मतदाता को संपर्क करना होगा। डुप्लीकेट/संसोधित पहचान पत्र के लिए 25 रूपये शुल्क निश्चित किया गया है। इसी प्रकार नया पहचान पत्र बनवाने के लिए निःशुल्क सुविधा दी जावेगी। इस कार्य के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय श्योपुर में कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नं. 07530221459 एवं 07530220365 रहेगा। इन दोनो दूरभाष केन्द्रो पर मतदाता किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही निर्वाचन शिकायत एवं सहायता हेतु सपंर्क किया जा सकता है।
जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक 29 मई को
23 May 2014
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाकार एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक 29 मई 2014 को अपरान्हं 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एमके प्रजापति ने बताया कि इस बैठक में शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओ की वर्ष 2013-14 एवं विगत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया जोवगा। इसी प्रकार राज्य साख योजना 2014-15 के लक्ष्यो का बैंक वार वितरण किया जावेगा। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एवं फसल बीमा की समीक्षा की जावेगी। इसके अलावा वित्तीय समावेश के अंतर्गत बैंको की प्रगति एवं ब्रिस्क ऑनलाइन फाइलिंग के तहत वसूली एवं आरआरसी पर चर्चा होगी। इस दिशा में संबधित विभागीय अधिकारियो से योजनाओ की जानकारी 22 मई 2014 तक अग्रणी जिला कार्यालय रेल्वे फाटक के पास आंमत्रित की गई है।
आज शहर में इन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी
21 May 2014
33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र मयूरवन से निकलने वाले 11 के.व्ही. मयूरवन फीडर नं.01 पर जीनस कंपनी द्वारा आवश्यक कार्य करने के कारण 21 मई 2014 को सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी। जिन क्षेत्रों में विद्युत बन्द रहेगी उनमें मयूरवन कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र है।
मौसमी बीमारी की सूचना प्राप्त होते ही कैम्प लगाकर उपचार करने की व्यवस्था की गई
22 May 2014
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. राजपूत ने बताया है कि मौसमी बीमारियों की सूचना प्राप्त होते ही उस स्थान पर कैम्प लगाकर उपचार करने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। डा. राजपूत ने बताया कि सबलगढ विकास खण्ड के ग्राम शमापुरा में 13 मई को मौसमी बीमारी की शिकायत मिलने पर वहां तत्काल कैम्प लगाकर लोगों का उपचार किया गया। शमापुरा एवं इसके आसपास के गांव में भी लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया। 15 मई को ग्राम गाजीखेड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र के बनवारा में भी मौसमी बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर इस गांव में भी स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करके लोगों का उपचार किया गया। आसपास के ग्रामों में भी कैम्प लगाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन ग्रामों में डा. एम पी गुप्ता बी एम ओ सबलगढ डा रेवानन्द शर्मा एम ओ डा. पी सी शाक्य जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डा. गिरार्ज गुप्ता ने उपचार किया। वर्तमन में इन ग्रामों में स्थित संतोष जनक है।
किसानों को दो दिन के भीतर मिल जाय मुआवजा कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता
20 May 2014
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कानून-व्यवस्था प्रदेश की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। ओला और अति वृष्टि की राहत राशि अगले दो दिन के भीतर बँट जाय। जिन जिलों में राहत राशि समुचित रूप से नहीं बँटी वहाँ के कलेक्टर लिखित में स्पष्टीकरण दें। मुख्यमंत्री ने कहा है सुशासन से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अधिकारी मुख्यमंत्री की आफिशियल फेसबुक और ट्वीटर देखकर दिये गये निर्देशों का पालन करें। विकास को जन-आंदोलन बनायें।
श्री चौहान मंत्रालय भोपाल से आज प्रदेश के संभाग और जिलों में पदस्थ प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आफिशियल फेसबुक और ट्वीटर में दिन-प्रतिदिन दिये जाने वाले निर्देश को देखें तथा तदनुसार जनता के हित में उनका पालन करें। उन्होंने बताया कि उनके नाम की तथा आफिशियल ट्वीटर-फेसबुक अलग-अलग रहेगी। वीडियों कॉन्फ्रसिंग के दौरान स्थानीय एन.आई. सी कक्ष में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री शिवानंद दुबे, चंबल रेंज के आई.जी. श्री डी.सी.सागर, कलेक्टर श्री मदनकुमार, पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली सहित जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

सबसे ऊपर कानून-व्यवस्था

श्री चौहान ने कहा कि कानून-व्यवस्था सबसे ऊपर है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने अभी हाल ही में चुनाव को शाँति और निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिये अधिकारियों को बधाई दी। वहीं पिछले दिनों बड़े शहरों में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं सहित चेन स्नेचिंग का विशेष उल्लेख करते हुए आगाह किया कि अपराधियों पर सख्त नियंत्रण रखें। किसी भी अपराधी को छोड़ें नहीं। पुलिस इतनी सख्त हो कि कोई भी गिरोह पनपे नहीं। अन्य प्रदेशों के अपराधी क्षेत्र में नहीं आने पायें। पूरी पुलिस फोर्स सक्रियता से क्षेत्र में घूमती दिखाई दे। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को भी इजाजत नहीं होगी। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई चुनाव तक सीमित न होकर निरंतर होती रहे। श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जन-प्रतिनिधियों से संवाद बनाये रखें।

दो दिन के भीतर बँट जाय राहत राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिन जिलों में ओला-अतिवृष्टि की निर्धारित तिथि 10 मई तक समुचित राहत राशि नहीं बँटी वहाँ के कलेक्टरों को लिखित में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले दो-दिन के भीतर यह राशि बँट जाय। बताया गया कि 85 प्रतिशत राहत राशि बँट गयी है।

पूर्वानुमान लगायें

श्री चौहान ने निर्देश दिये कि अधिकारी क्षेत्र की स्थिति और सम-सामयिक घटनाओं के आधार पर आने वाली समस्याओं का पूर्वानुमान रखें। ऐसी मैकेनिज्म तैयार करें जिससे उन्हें हर अपेक्षित जानकारी पहले से ही मिले।

भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस

मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे प्रदेश में पुनरू औचक निरीक्षण प्रारंभ करेंगे। कमिश्नर-कलेक्टर भी बड़े विकास कार्यों को स्थल पर जाकर देखें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो। आमजन के कार्य बगैर लिये-दिये सुगमता से हों। कार्यालय पहुँचने पर उन्हें सम्मान मिले। उन्होंने दोहराया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर

कड़ाई से अमल हो। स्वच्छ प्रशासन, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना सबकी जिम्मेदारी है। इसमें प्राथमिक जवाबदेही कमिश्नर, कलेक्टर, आई.जी., एस.पी. सहित वरिष्ठ अधिकारियों की है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारी अपने अधिकारों का खुलकर इस्तेमाल करें। श्री चौहान ने लोक सेवा गारंटी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जन-सुनवाई कर्मकाण्ड न रहे। आम जन के कार्य हों।

किसानों के खातों में पहुँचे राशि

वीडियो-कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि अब तक प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 66 लाख टन गेहूँ की खरीदी हुई है। मुख्यमंत्री ने कुछ स्थानों पर किसानों को भुगतान में हुई दिक्कत का विशेष उल्लेख करते हुए निर्देश दिये कि हर हाल में 31 मई तक किसानों के खातों में भुगतान पहुँच जाय। खरीदी 25 मई तक होना है। जिन जिलों में विलम्ब से फसलें आती हैं वहाँ कलेक्टरों के प्रतिवेदन पर खरीदी तिथि आगे बढ़ाई जायेगी।

विकास को जन-आन्दोलन बनायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावनात्मक अपील की कि अधिकारी अपनी दक्षता, क्षमता से मध्यप्रदेश में विकास का स्वर्ण काल बनायें। उन्होंने कहा मैं एक दिन भी नहीं बैठूंगा। अधिकारी भी ऐसा करें। तेजी से कार्य करें। फैसले लेने में हिचकें नहीं। सद्इच्छा से किये गये कार्य में त्रुटि होने पर मुख्यमंत्री उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि विकास को जन-आन्दोलन बनायें। स्कूल चलें हम, पानी रोको, हरियाली, बेटी बचाओ जैसे कार्यक्रम में जन-जन को जोड़ें। सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, तीर्थ-दर्शन, विवाह-निकाह, लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मजदूर सुरक्षा सहित गरीबों के कल्याण की सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। यह सुनिश्चित करें कि लाभ नीचे तक पहुँचे।

कृषि महोत्सव होंगे

प्रदेश के सभी जिलों में आगामी सितम्बर-अक्टूबर के दौरान कृषि महोत्सव आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री खुद भी महोत्सव में शामिल होंगे। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की कृषि विकास दर लगातार कायम रखना है। महोत्सव में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जाकर किसानों को सम-सामयिक सलाह तथा जानकारी देंगे।

रोजगार का मूल मंत्र निवेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश रोजगार का मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की भावना तथा मूल उद्देश्य प्रदेश के अधिक से अधिक युवा को उद्यमी बनाना है। इस योजना के तहत आगे युवाओं को एक करोड़ रूपये तक उपलब्ध करवाये जायेंगे। श्री चौहान ने निर्देश दिये कि दुकानें खोलने जैसे परम्परागत रोजगार में लगाने की बजाय युवाओं को तकनीकी कौशलयुक्त उद्यमों की ओर प्रेरित किया जाय। कलेक्टर जब भी दौरे पर जायं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों को अवश्य देखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में जिन जिलों ने बेहतर कार्य किया है वहाँ के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के हस्ताक्षरयुक्त प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे। उन्होंने इसी तरह सभी विभागों को भी निर्देश दिये कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने का मैकेनिज्म विकसित करें। उन्होंने आगामी अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में उद्योग जगत की आवश्यकता के मद्देनजर सभी तैयारियाँ करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद आज आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को बिना समय गँवाये विकास कार्यों में जुटने के निर्देश देने के लिये यह वीडियो कान्फ्रेंसिंग की है। मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा सहित वरिष्ठ अधिकारी भोपाल में तथा दूसरी ओर कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
पशुओं के चारे, घास भूसा के जिले की सीमा से वाहर निर्यात पर लगा प्रतिबंध
20 May 2014
कलेक्टर श्री मदन कुमार ने म.प्र.पशुचारा निर्यात नियंत्रण आदेश 1992 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत दिये गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में पशुओं के आहार में आने वाले सभी प्रकार के पशुचारे, घास, चारा, भाषा, करवी, बाजरा, ज्वार के डंठल, पियार, धान के डंठल के जिले की सीमा से वाहर निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है यह प्रतिबंध गीष्म ऋतु तथा जिले की पशुधन संख्या को देखते हुए उन्हे भविष्य में पर्याप्त चारा घास उपलब्ध रहे। चारा घास की उपलब्धता पर किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े एवं जिले से वाहर चारा विक्रय हेतु निर्यात होने से चारा की कीमतों में वृद्धि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए लगाया है।
आदेश में कहा गया है कि कोई भी कृषक, व्यापारी या निर्यातक किसी भी प्रकार का पशुचारा का परिवहन, किसी भी प्रकार के वाहन, नाव मोटर, वाहन, रेल अथवा किसी भी भी प्रकार के यान अथवा पैदल द्वारा जिले की लगती सीमा के बाहर बिना कलेक्टर की अनुज्ञापन के निर्यात नहीं करेगा। केवल अन्य जिले के कलेक्टर की मांग पर ही अनुज्ञापन जारी किया जावेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।







 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
Copyright © 2014, BrainPower Media India Pvt. Ltd.
All Rights Reserved
DISCLAIMER | TERMS OF USE