Untitled Document


register
REGISTER HERE FOR EXCLUSIVE OFFERS & INVITATIONS TO OUR READERS

REGISTER YOURSELF
Register to participate in monthly draw of lucky Readers & Win exciting prizes.

EXCLUSIVE SUBSCRIPTION OFFER
Free 12 Print MAGAZINES with ONLINE+PRINT SUBSCRIPTION Rs. 300/- PerYear FREE EXCLUSIVE DESK ORGANISER for the first 1000 SUBSCRIBERS.

   >> सम्पादकीय
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> आपकी शिकायत
   >> पर्यटन गाइडेंस सेल
   >> स्टुडेन्ट गाइडेंस सेल
   >> सोशल मीडिया न्यूज़
   >> नॉलेज फॉर यू
   >> आज खास
   >> राजधानी
   >> कवर स्टोरी
   >> विश्व डाइजेस्ट
   >> बेटी बचाओ
   >> आपके पत्र
   >> अन्ना का पन्ना
   >> इन्वेस्टीगेशन
   >> मप्र.डाइजेस्ट
   >> निगम मण्डल मिरर
   >> मध्यप्रदेश पर्यटन
   >> भारत डाइजेस्ट
   >> सूचना का अधिकार
   >> सिटी गाइड
   >> लॉं एण्ड ऑर्डर
   >> सिटी स्केन
   >> जिलो से
   >> हमारे मेहमान
   >> साक्षात्कार
   >> केम्पस मिरर
   >> हास्य - व्यंग
   >> फिल्म व टीवी
   >> खाना - पीना
   >> शापिंग गाइड
   >> वास्तुकला
   >> बुक-क्लब
   >> महिला मिरर
   >> भविष्यवाणी
   >> क्लब संस्थायें
   >> स्वास्थ्य दर्पण
   >> संस्कृति कला
   >> सैनिक समाचार
   >> आर्ट-पावर
   >> मीडिया
   >> समीक्षा
   >> कैलेन्डर
   >> आपके सवाल
   >> आपकी राय
   >> पब्लिक नोटिस
   >> न्यूज मेकर
   >> टेक्नोलॉजी
   >> टेंडर्स निविदा
   >> बच्चों की दुनिया
   >> स्कूल मिरर
   >> सामाजिक चेतना
   >> नियोक्ता के लिए
   >> पर्यावरण
   >> कृषक दर्पण
   >> यात्रा
   >> विधानसभा
   >> लीगल डाइजेस्ट
   >> कोलार
   >> भेल
   >> बैरागढ़
   >> आपकी शिकायत
   >> जनसंपर्क
   >> ऑटोमोबाइल मिरर
   >> प्रॉपर्टी मिरर
   >> सेलेब्रिटी सर्कल
   >> अचीवर्स
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> जीवन दर्शन
   >> कन्जूमर फोरम
   >> पब्लिक ओपिनियन
   >> ग्रामीण भारत
   >> पंचांग
   >> येलो पेजेस
   >> रेल डाइजेस्ट
 
ELECTION 2018 / LOKSABHA 2019

aa aa aa aa aa aa aa aa aa aa aa aa aa

D-15181/20-11-18


लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियाँ शुरू
9 February 2019
मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में गृह, सामान्‍य प्रशासन, राजस्‍व सहित 12 विभागों को निर्वाचन कार्यों का दायित्‍व सौंपा है। बैठक में श्री राव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं। अधिकारियों की पद-स्‍थापना और स्‍थानांतरण तथा मतदान केन्द्रों तथा मतदाता सूची के संबंध में प्रारंभिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि सामान्‍य प्रशासन, गृह तथा राजस्‍व विभाग 28 फरवरी तक अनिवार्यत: ऐसे अधिकारियों की सूची उपलब्‍ध करायें, जो विगत 3 वर्ष से एक स्‍थान पर अथवा गृह जिले में पदस्‍थ हैं। मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने सामान्‍य प्रशासन विभाग को निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति, उपायुक्‍त (राजस्‍व), भोपाल, इन्‍दौर एवं ग्‍वालियर को मतपत्रों के मुद्रण कार्य के समन्‍वय के लिए पदेन उप मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी घो‍षित करने, मतदान के दिन अवकाश की घोषणा तथा आयोग द्वारा अन्‍य राज्‍यों में प्रेक्षक नियुक्‍त करने हेतु अधिकारियों की व्‍यवस्‍था करने के लिये निर्देशित किया गृह विभाग को निर्वाचन के लिए पुलिस डिप्लॉयमेन्‍ट प्‍लान तैयार करने, केन्‍द्रीय बलों की मांग, पुलिस कर्मियों को आयोग के अधीन करने संबंधी धारारा 28 - क के अन्‍तर्गत अधिसूचना जारी करने, पुलिस कर्मियों एवं केन्‍द्रीय बलों को मानदेय/अनुग्रह की स्‍वीकृति हेतु बजट में प्रावधान एवं आवंटन, सीमावर्ती राज्‍यों के अधिकारियों से समन्‍वय कर नाकेबन्‍दी सुनिश्‍चित करने, निवारक निरोध के अधीन निर्वाचकों की सूची सभी कलेक्‍टरों को उपलब्‍ध कराने, आयोग द्वारा अन्‍य राज्‍यों में पुलिस प्रेक्षक नियुक्‍त करने हेतु अधिकारियों की सूची भेजने, हेलीकॉप्‍टर की व्‍यवस्‍था, कानून-व्‍यवस्‍था की दैनिक रिपोर्ट एवं आयोग द्वारा समय-समय पर चाही गई जानकारी भेजने के संबंध में निर्देशित किया गया। वाणिज्यिक कर विभाग को मतदान एवं मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी करने के लिये कहा गया। श्री कांता राव ने उच्‍च शिक्षा एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग को निर्वाचन हेतु प्राध्‍यापकों/शिक्षकों की सेवाएँ आवश्‍यकतानुसार जिला निर्वाचन अधिकारियों को उपलब्‍ध कराने, स्‍कूल/कॉलेजों में स्‍थापित मतदान केन्‍द्रों में अनिवार्य न्‍यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्वाचन की अधिसूचना से निर्वाचन की समाप्ति तक प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति बनाये रखने का दायित्‍व सौंपा। श्रम विभाग को मतदान के दिन प्रदेश के समस्‍त संस्‍थानों में अवकाश की घोषणा करने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग को मतदान केन्‍द्रों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्‍मत तथा 73 नाकों पर सीसीटीवी की व्‍यवस्‍था करने की जिम्‍मेदारी दी गई। लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग को मतदान के दिन मतदान कर्मियों की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी आवश्‍यकताओं की पूर्ति, सुरक्षा बलों के केशलेस इलाज, एम्‍बुलेंस की उपलब्‍धता के संबंध में जिम्‍मेदारी दी। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को मतदान के दिन मतदान केन्‍द्रों पर पेयजल की आपूर्ति, ऊर्जा विभाग को मतदान के दिन प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये आवश्‍यक व्‍यवस्‍था और राजस्‍व विभाग को निर्वाचन संबंधी फार्म, लिफाफे, पुस्‍तकें, समय पर मुद्रण कर उपलब्‍ध करवाये जाने संबंधी निर्देश दिये। विधि-विधायी कार्य‍ विभाग को जोनल अधिकारी/ सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट को विशेष कार्यपालक दण्‍डाधिकारी की शक्तियां प्रदत्‍त करने संबंधी अधिसूचना जारी करने का दायित्‍व मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सौंपा गया है। बैठक में अपर मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, श्री अरूण कुमार तोमर, संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल तथा विभिन्‍न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मोदी-शिवराज के जैसे ही हैं विश्वास के काम : हेमा मालिनी
23 November 2018
भोपाल। प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी ने देश को और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह मध्यप्रदेश में विकास कार्यों को गति दी है, उसी तरह हज़ारों बहनों के भाई विश्वास सारंग ने नरेला क्षेत्र में काम किए हैं। ये उद्गार सिने स्टार और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अन्ना नगर चौराहे पर मंगलवार शाम को एक आम सभा में व्यक्त किए। मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विश्वास सारंग ने नरेला के घर-घर में जिस तरह माँ नर्मदा का जल पहुँचाया है, वो बात मुझे भी सीखना है। मैं भी अपने क्षेत्र में ऐसा करना चाहती हूँ और इसमें मैं विश्वास जी की मदद लूंगी। उन्होंने तमिल और मराठी भाषा में भी अन्नानगर के निवासियों से अनुरोध किया कि वे विश्वास सारंग के लिए वोट दें। विश्वास सारंग ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ पिछले विधानसभा चुनाव में भी हेमा जी ने मेरे लिए इसी जगह सभा को संबोधित किया था और खेड़ापति बब्बा, मकदूम शाह बाबा की कृपा से मैं विधायक बना। आज भी यहां बड़ी संख्या में लोग स्टार प्रचारक हेमा जी को सुनने पहुंचे हैं। आप सभी 28 तारीख को मतदान करने ज़रूर जाऐं और नरेला में फिर से कमल खिलाऐं । मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान वार्ड 71 में विश्वास सारंग का ज़ोरदार स्वागत हुआ। बहनों ने विश्वास भाई के लिए स्वागत की तैयारी कर रखी थी। कई स्थानों पर सुंदर रंगोली और पंखुड़ियां बिछाकर विश्वास भैया का अभिनंदन किया गया।
जनसंपर्क छोड़ घायल की मदद करने दौड़े विश्वास सारंग नरेला से भाजपा उम्मीदवार विश्वास सारंग जनसंपर्क बीच में ही छोड़ कर एक घायल की मदद करने दौड़ पड़े। वे शिव नगर में प्रचार कर रहे थे तब उन्हें मालूम हुआ कि एक युवा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है और उसे तत्काल अस्पताल पहुँचाना है। इतना सुनते ही विश्वास सारंग तुरंत वहां पहुंचे और घायल विक्की की मदद की। नरेला क्षेत्र में रहने वाले विक्की ने जब विश्वास भैया को सामने देखा तो पहले उन्हें यक़ीन नहीं हुआ। विक्की को सहारा देकर विश्वास भाई ने उठाया और अस्पताल पहुँचाया। विक्की की बाइक को किसी टैक्सी ने पीछे से टक्कर मार दी थी। संवेदनशील विश्वास भैया सबकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके इसी गुण ने उन्हें नरेला का बेटा बनाया है।

कांग्रेस नहीं चाहती किसानों, आदिवासियों के जीवन में बदलावः नरेन्द्र सिंह तोमर
23 November 2018
शिवपुरी। कांग्रेस ने 50 सालों तक देश में राज किया, लेकिन आदिवासियों की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस हमेशा चाहती थी आदिवासी एवं किसानों के जीवन में बदलाव न आए, क्योंकि उसे डर था कि यह वर्ग अगर जागरूक हो गया तो उनका वोट बैंक खत्म हो जायेगा। कांग्रेस ने वोट बैंक की खातिर उन्हें पिछड़ापन और दरिद्रता दी। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने गुरूवार को शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के छर्च में पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री तोमर ने श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अगरा में पार्टी प्रत्याशी श्री सीताराम आदिवासी के समर्थन में भी सभा को संबोधित कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
लोगों के जागरूक होने से डरती है कांग्रेस छर्च की सभा में श्री तोमर ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रहलाद भारती आपके बीच रहे और उन्होंने जो विकास कार्य कराए आप सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस क्षेत्र के पोहरी, बैराड़, भटनावर, छर्च सहित पूरे क्षेत्र में ईमानदारी से विकास के काम किए हैं। श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा एक सिद्धांत रहा हैं कि जितनी जागरूकता की कमी होगी, उतना ही उन्हें शासन करने में आसानी होगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के प्रतिकूल काम करती हैं। हमारा मानना है कि समाज में जागरूकता होगी तो विकास होगा और इसलिए भारतीय जनता पार्टी विकास की पक्षधर है, तो कांग्रेस विनाश की।
जनता पूछे, कांग्रेस ने क्या-क्या काम किए
श्री तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार और प्रहलाद भारती के कार्यकाल में इस क्षेत्र में अनेकों काम हुए हैं, जिन्हें गिनाया जा सकता है। लेकिन दिग्विजयसिंह ने 10 साल राज करते हुए भी इस क्षेत्र के लिए कोई विकास नहीं किया। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी से पूछें की कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लिए क्या-क्या कार्य किए।
भाजपा ने की सहरिया आदिवासियों की चिंता सभा में बड़ी संख्या में मौजूद सहरिया आदिवासियों को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि सहरिया आदिवासियों के लिए 50 सालों में कांग्रेस जो कांग्रेस नहीं कर पायी, उससे कहीं ज्यादा काम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किए हैं। सहरिया आदिवासी बहनें स्वस्थ बच्चों को जन्म दें, इसके लिए उनके खाते में पोषण आहार के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक-एक हजार रूपए देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के हितों का संरक्षण किया और सहरिया लोगों का सम्मान बढाने के लिए विजयपुर से सीताराम आदिवासी को प्रत्याशी बनाया है। श्री तोमर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सीताराम आदिवासी इस क्षेत्र से विजयी होंगे तो सहरिया समाज का मान सम्मान बढ़ेगा और उनकी आवाज और बुलंद होगी। छर्च में आयोजित सभा के दौरान अशोक खण्डेलवाल, नरोत्तम रावत, हरनारायण कुशवाह, डॉ. हरिशंकर धाकड़, जगदीश रावत, मुरारीलाल धाकड़ आदि उपस्थित थे।

यहां कांग्रेस में अध्यक्ष नहीं बन सकते एक परिवार के बाहर के लोगः रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री ने कहा-कांग्रेस में नहीं रहा आंतरिक लोकतंत्र
23 November 2018
भोपाल। कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। इस पार्टी में गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बन सकता। जब-जब भी इस परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष बना है, तो इस परिवार के लोगों ने और पार्टी में उनके भक्तों ने उन्हें बर्दाश्त नहीं किया है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कही।
गांधी परिवार के लोग या वफादार ही बनते हैं अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पी.वी.नरसिम्हाराव के मीडिया एडवायजर रहे संजय बारू ने एक पुस्तक लिखी है, जिसमें कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के हस्तक्षेप के बारे में विस्तार से लिखा गया है। पुस्तक का हवाला देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि 1977 में जब इंदिरा जी चुनाव हारी, तब देवकांत बरुआ कांग्रेस के अध्यक्ष थे। वे इस परिवार के भक्त थे और कहते थे ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया’। उनके बाद वामनदेव रेड्डी पार्टी के अध्यक्ष बने। लेकिन स्व. इंदिरा गांधी उन्हें पचा नहीं पाई। उन्होंने मूल कांग्रेस से अलग होकर इंदिरा कांग्रेस बनाई। स्व. इंदिरा जी के निधन के बाद उनके बेटे राजीव गांधी कांग्रेस अध्यक्ष रहे। स्व. राजीव जी हत्या के बाद पी.वी.नरसिम्हाराव कांग्रेस अध्यक्ष बने और बाद में प्रधानमंत्री भी बने। लेकिन उनके पूरे कार्यकाल के दौरान श्रीमती सोनिया गांधी पर्दे के पीछे से उन्हें और कांग्रेस को चलाना चाहती थीं। उनके बाद स्व. सीताराम केसरी अध्यक्ष बने। उनके बाद 19 साल श्रीमती सोनिया गांधी अध्यक्ष रहीं और अब राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष हैं।
बाहरी लोगों को बर्दाश्त नहीं करता गांधी परिवार और भक्त श्री प्रसाद ने कहा कि जब-जब भी गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी अध्यक्ष बना है और खासकर ऐसा व्यक्ति जो गांधी परिवार के इशारों पर न चले, तो गांधी परिवार के लोग और कांग्रेस में उनके भक्त उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते। स्व. पी.वी.नरसिम्हाराव और स्व. सीताराम केसरी इसके उदाहरण हैं। स्व. पी.वी. नरसिम्हाराव के निधन के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में नहीं रखा गया। यही नहीं, बल्कि स्व. नरसिम्हाराव ऐसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जिनका अंतिम संस्कार देश की राजधानी दिल्ली में नहीं किया गया। स्व. सीताराम केसरी से तो और भी खराब व्यवहार किया गया। स्व. केसरी इंकार करते रहे, लेकिन पार्टी ने जबरन उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। यही नहीं, उन्हें सरकारी बंगले से भी हाथ पकड़कर बाहर निकाला गया। ये घटनाएं बताती हैं कि गांधी परिवार के लोग परिवार के बाहर के किसी भी व्यक्ति को पार्टी में शीर्ष पर नहीं देखना चाहते।
भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता भी पहुंच सकता है शीर्ष पर श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के विपरीत भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह लोकतांत्रिक पार्टी है और इसमें कोई भी योग्य कार्यकर्ता शिखर तक पहुंच सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता के रूप में ही पार्टी में शामिल हुए थे। वर्तमान अध्यक्ष श्री अमित शाह बूथ समिति के अध्यक्ष से आगे बढ़े हैं। उनके अलावा गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह, परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भी पार्टी में अपना कॅरियर सामान्य कार्यकर्ता के रूप में ही शुरू किया था।
नोटबंदी से बढ़ा टैक्स कलेक्शन श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव में नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन वे लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। वास्तव में मोदी सरकार के इन दोनों ही कदमों से देश की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालीन लाभ हुए हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में 2 लाख 24 हजार फर्जी कंपनियां पकड़ी गईं। इन कंपनियों के खातों में एक सप्ताह में ही 4 हजार करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई। श्री प्रसाद ने आंकड़ों के आधार पर बताया कि वर्ष 20013-14 में देश में 3.82 करोड़ लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते थे, जिनकी संख्या नोटबंदी के बाद वर्ष 2017-18 में दोगुनी होकर 6.86 करोड़ हो गई। इसी तरह वर्ष 2013-14 में इनकम टैक्स के रूप में आय 6 लाख 38 हजार करोड़ थी, जो 2017-18 में बढ़कर लगभग 10 लाख करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के फलस्वरूप ही भारत आज दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यव्स्था वाला देश है और हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।
आईटी में तरक्की कर रहा मध्यप्रदेश श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में एक बीमारू प्रदेश अब विकसित राज्य बन गया है। आईटी के क्षेत्र में प्रदेश में हो रहे विकास की चर्चा करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश एक आईटी हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर और इंदौर के बाद अब प्रदेश में तीन और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पॉर्क बन रहे हैं। इनमें से एक राजधानी भोपाल में, एक जबलपुर में और छिंदवाड़ा में बन रहा है। प्रदेश के ग्वालियर, सागर, विदिशा और रायसेन जैसे शहरों में बीपीओ शुरू होने वाले हैं। इनके अलावा राजधानी भोपाल में एक विश्व स्तरीय नेशनल डाटा सेंटर भी बन रहा है।

आपसी भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं कांग्रेस के नेताः स्मृति ईरानी
23 November 2018
बुरहानपुर/बड़वाह। कांग्रेस के एक नेता मुस्लिम भाइयों के बीच बैठकर कहते हैं कि हम हिन्दुओं से निपट लेंगे। आप सिर्फ हमारे साथ हो जाइए। कांग्रेस के नेता शायद यह नहीं जानते कि हिन्दुस्तान में जब एक भाई दूसरे भाई से गले मिलता है, तो वह जाति और धर्म नहीं पूछता। चिंता की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर उसके साथ खड़ा रहता है और उसकी खुशियों में परिवार का हिस्सा बनकर शरीक होता है। कांग्रेस के नेता भाईचारे के दूध को बांटने का काम करना चाहते हैं। कांग्रेस कौम को कौम से न लड़ा पाए इसलिए 28 नवम्बर को कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट दें। यह बात केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने गुरूवार को बुरहानपुर में पार्टी प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनीस एवं बड़वाह में श्री हितेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही।
जो अपना घर न संभाल सके, जनता का घर कैसे संभालेंगे केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने बुरहानपुर में श्रीमती अर्चना चिटनीस के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुरहानपुर में कांग्रेस पार्टी में ही बगावत के बीज बोये जा चुके हैं। जो अपना घर न संभाल पाएं, वो जनता का घर क्या खाक संभाल पाएंगे। उन्होंने कहा कि दीदी अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से गरीबों को 23 हजार घरों की सौगात दी है। एक गरीब को घर की सौगात वहीं पार्टी दे सकती है, जिसके नेतृत्व ने गरीबी देखी हो और सामान्य परिवार में जन्म लिया हो। यह संकल्प और प्रतिबद्धता वही पार्टी दिखा सकती है।
कांग्रेस बताए उनके यहां ‘कमल’ खिलेगा या ‘ज्योति’ दमकेगी श्रीमती स्मृति ईरानी ने कांग्रेस द्वारा नेता घोषित न किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम गिना दे। वह विकास क्या खाक करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतना ही बता दे कि उनके वहां ‘कमल’ (कमलनाथ) खिल रहा है या ‘ज्योति’ (ज्योतरादित्य सिंधिया) दमकेगी। उन्होंने जनता से कहा कि ऐसी कांग्रेस से क्या उम्मीद की जा सकती है, जो अपने ही खेमे में नेतृत्व का निर्णय नहीं कर सकती। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो विकास के पथ पर आपको ले जा रहे हैं, उनका हमसफर बनकर 28 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी को वोट दें।
हम सींचतें हैं, उनके जीजा हड़पते हैं किसानों के खेत श्रीमती स्मृति ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर में प्रेम और निष्ठा के साथ विकास विकास के काम किए हैं। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हम गरीबों के खेतों को सींचते हैं, लेकिन उनके यहां, कांग्रेस में उनके (राहुल गांधी के) जीजा किसानों की जमीन को हड़पते हैं। श्रीमती ईरानी ने कहा कि जो जनता के सपनों को सींचती है, ऐसी भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए आगे आएं और अपना आशीर्वाद देकर उसे जिताएं। सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं पार्टी प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनीस ने भी संबोधित किया।
मध्यप्रदेश में झूठ का पिटारा लेकर घूम रहे कांग्रेस के युवराज श्रीमती ईरानी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के युवराज को मैंने अमेठी में चुनौती दी। राहुल गांधी को देश और मध्यप्रदेश में विकास दिखाई नहीं देता, उन्हें अमेठी में ही देख लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वहां पर 22 हजार मकानों की सौगात दी है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के 2 लाख से अधिक हितग्राही वहां पर हैं। श्रीमती ईरानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के युवराज झूठ का पिटारा लेकर घूम रहे हैं, तो उनके नेता सांप्रदायिकता फैलाने की बात कर रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की जनता ने सांप्रदायिकता के जहर को पीने से इंकार कर दिया है। उन्होंने सभा में उपस्थित जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आपका वोट मुख्यमंत्री या विधायक के लिए नहीं, बल्कि आपका वोट सशक्त और सुरक्षित मध्यप्रदेश के लिए है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में शांति और सौहार्द कायम रखने का काम वर्षों से अर्चना दीदी करती आ रहीं हैं। कांग्रेस के कुछ लोग इसे बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, लेकिन बुरहानपुर की जनता ऐसे लोगों को हराकर बीजेपी को जिताएगी।
शिवराज सरकार बनी, तो बंद हो गई कांग्रेस की मोमबत्ती श्रीमती स्मृति ईरानी ने खरगोन जिले के बड़वाह में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जब से शिवराज जी की सरकार बनी है, कांग्रेस की मोमबत्ती बुझ गई है। हर घर में विकास का उजाला आया है। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश को अंधेरे से निकालकर रोशनी में ले गया, उसे अपना आशीर्वाद दें। 28 तारीख को अपने घरों से बाहर निकलें, कमल का बटन दबाएं और शिवराज जी की सरकार फिर से बनाने के लिए स्थानीय प्रत्याशी भाई हितेंद्र सिंह को अपना आशीर्वाद दें।
भाजपा सरकार ने किया हर वर्ग का विकास श्रीमती ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभा में नौजवानों का तांता लगा है। इन्हें देखकर यह बात याद आती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवा उद्यमी योजना और अन्य योजनाओं के तहत 7490 करोड़ रुपए प्रदेश के साढ़े तीन लाख युवाओं को दिये हैं। अब ये युवा कहते हैं हम जाएंगे पोलिंग बूथ पर और शिवराजसिंह को फिर मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ बेटियां और बहनें मेरे पास आईं और ऑटोग्राफ मांगे। मैंने कहा कि आपको ऑटोग्राफ लेना है, तो शिवराज मामा के ऑटोग्राफ लो, जिन्होंने प्रदेश की 27 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बनाया है। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्मियों को, बेटियों को अगर कोई संगठन पूजता है, तो वह भाजपा ही है।

शिवराज जी ने 15 वर्षों में मध्यप्रदेश को देश का सिरमौर राज्य बनाया : हेमा मालिनी
23 November 2018
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जिस तरह मध्यप्रदेश में विकास कार्यों को गति दी है, उसी तरह हजारों बहनों के भाई श्री विश्वास सारंग ने नरेला क्षेत्र में विकास के काम किए हैं। मध्यप्रदेश 2003 के पूर्व बीमारू राज्य कहलाता था। जिसे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अथक प्रयासों से 15 वर्षों में विकास के मामलें में देश का सिरमौर राज्य बनाया है। ये बात सिने स्टार और भाजपा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने नरेला विधानसभा के अन्ना नगर चौराहे पर मंगलवार शाम को जनसभा संबोधित करते हुए कही। श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा कि विश्वास सारंग ने नरेला के घर घर में जिस तरह माँ नर्मदा का जल पहुँचाया है, वो बात मुझे भी सीखना है। मैं भी अपने क्षेत्र में ऐसा करना चाहती हूँ और इसमें मैं श्री विश्वास सारंग की मदद लूंगी। उन्होंने तमिल और मराठी भाषा में भी अन्ना नगर के निवासियों से अनुरोध किया कि वे विश्वास सारंग के लिए वोट दें। श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं पिछले विधानसभा चुनाव में भी हेमा जी ने मेरे लिए इसी जगह सभा को संबोधित किया था और खेड़ापति बब्बा, मकदूम शाह बाबा की कृपा से मैं विधायक बना। आज भी यहां बड़ी संख्या में लोग स्टार प्रचारक हेमा जी को सुनने पहुंचे हैं। आप सभी 28 तारीख को मतदान करने जरूर जाएं और नरेला में फिर से कमल खिलाएं। दिग्विजय सिंह पर निगरानी रखे चुनाव आयोग भाजपा ने की मांग भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह पर निगरानी पर रखे जाने की मांग की है। पार्टी ने इस संबंध में एक पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है। भाजपा की निर्वाचन आयोग संबंधी समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल लोढ़ा ने पत्र में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के संबंध में एक वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित किया गया है, जिसमें भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बरामद पत्र में श्री दिग्विजयसिंह का फोन नंबर मिलने की बात कही गई है। इस संबंध में पुणे पुलिस श्री दिग्विजयसिंह से पूछताछ भी कर सकती है। पत्र में कहा गया है कि इस खुलासे से दिग्विजयसिंह संदेह के घेरे में आ गए हैं इसलिए उन पर निगरानी रखी जानी चाहिए, ताकि वे निर्वाचन प्रक्रिया में किसी तरह का व्यवधान पैदा न कर सकें। पत्र के साथ वेबसाइट की लिंक भी भेजी गई है। कर्मचारियों का मनोबल तोड़ रहे कमलनाथ, भाजपा ने की शिकायत भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने वाला वक्तव्य दिये जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। पार्टी द्वारा सौंपे गए शिकायती पत्र के साथ एक समाचार पत्र की कटिंग भी दी गई है। भाजपा की निर्वाचन आयोग संबंधी समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल लोढा द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बुधनी में सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारियों पर गुप्त रूप से भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर परिणाम झेलने की चेतावनी भी दी। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस वक्तव्य से उन कर्मचारियों का मनोबल टूट सकता है, जो निर्वाचन कार्य में लगे हैं। अतः आयोग द्वारा इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की जानी चाहिए, ताकि निर्वाचन कार्य लगे कर्मचारियों का मनोबल बना रहे। भाजपा ने की शिकायत खारिज किए जाने की मांग भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पार्टी के खिलाफ की गई एक शिकायत को खारिज किए जाने की मांग की है। पार्टी का तर्क है कि यह शिकायत एक अनधिकृत व्यक्ति द्वारा की गई है। भाजपा की चुनाव आयोग संबंधी समिति के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा ने शिकायत को खारिज किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि जिस पुलकित गोधा नामक व्यक्ति द्वारा यह शिकायत की गई है, वह कांग्रेस पार्टी या उसके नेता अजयसिंह की ओर से शिकायत करने के लिए अधिकृत नहीं है। पत्र में कहा गया है कि पुलकित गोधा कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है। इसलिए शिकायत खारिज की जाए। मतदाताओं को पैसे बांटने पर कार्रवाई करे आयोगः भाजपा भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने सागर जिले के खुरई में जिला पिछड़ा वर्ग संगठन के उपाध्यक्ष चंद्रभान पटेल द्वारा मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट दिए जाने के लिए पैसे बांटने के मामले में निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के चुनाव आयोग संबंधी समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल लोढ़ा ने आयोग को पत्र लिखकर बताया है कि खुरई में चंद्रभान पटेल द्वारा मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं और वे पैसे देते हुए कैमरे में रिकॉर्ड भी हुए हैं। इस संबंध में पार्टी की खुरई यूनिट ने निर्वाचन अधिकारी से कैमरे की रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आयोग से इस मामले में कांग्रेस के गैरकानूनी हथकंडों के लिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस का प्रचार कर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग निर्वाचन आयोग से की है। ये कर्मचारी सागर जिले के खुरई में कांग्रेस का प्रचार करते पाए गए हैं। पार्टी की निर्वाचन आयोग संबंधी समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल लोढ़ा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कांग्रेस का प्रचार कर रहे सरकार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। श्री लोढ़ा ने पत्र के साथ खुरई के निर्वाचन अधिकारी को की गई शिकायत की प्रति भी संलग्न की है। पत्र के साथ दोषी कर्मचारियों की सूची देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रही कांग्रेस भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्टर प्रसारित किए जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। चुनाव आयोग संबंधी समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल लोढ़ा द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस द्वारा इंस्टग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के पोस्टर प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री पर बिना किसी साक्ष्य के निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि यदि इसके लिए आयोग द्वारा कांग्रेस को अनुमति दी गई है, तो उसे तत्काल वापस लिया जाए। यदि कांग्रेस निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना यह दुष्प्रचार कर रही है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस के जमाने में ‘मिस्टर 10 परसेंट’ कहलाते थे मंत्रीः शिवराजसिंह चौहान
23 November 2018
हरदा/होशंगाबाद/रायसेन। कांग्रेस की सरकारों में कितने घपले-घोटाले हुए हैं। चाहे केंद्र हो या प्रदेश, इन्होंने हर जगह घोटाले ही घोटाले किए हैं। कांग्रेस के शासन के समय मंत्री मिस्टर 10 परसेंट कहलाते थे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्जे का बोझ किसी भी किसान के सीने पर नहीं रहने देंगे। भाजपा सरकार ने समाधान ऋण योजना शुरू की थी। इसके माध्यम से हमने किसानों के कर्जे माफ किए थे। हम किसी भी किसान को परेशान नहीं रहने देंगे। अब तक खूब दिया है और आगे भी देते रहेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को हरदा जिले की विधानसभा टिमरनी के रहटगांव में पार्टी प्रत्याशी संजय शाह, होशंगाबाद जिले की विधानसभा सिवनी-मालवा में प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा, होशंगाबाद जिले की विधानसभा सोहागपुर में विजयपाल सिंह और रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के बाड़ी में पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस बर्बाद करने वाली पार्टी, उसके भ्रमजाल में न फसें सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मध्यप्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है। इनकी सरकार ने मध्यप्रदेश में 54 वर्षों तक शासन किया है। इनके शासन में मध्यप्रदेश की सड़कों की क्या स्थिति थी। गड्ढों में सड़कें थीं। उनके जमाने में बिजली नहीं आती थी। कांग्रेस की सरकार में साढ़े सात लाख हेक्टेयर जमीन पर ही सिंचाई होती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने 41 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई करने की व्यवस्था की है। कांग्रेस आजकल भ्रम फैलाने का काम कर रही है। वे कह रहे हैं कि हम ये कर देंगे, वो कर देंगे, लेकिन करना कुछ नहीं है सिवाय बातों के। मुख्यमंत्री कहा कि इन्होंने पंजाब और कर्नाटक में किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन अब तक माफ नहीं हुआ है। अब मध्यप्रदेश के किसानों से भी वादा कर रहे हैं कि सरकार आते ही 10 दिनों में कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन इनके भ्रमजाल में फंसना नहीं है। जनता का साथ क्या निभाएंगे कांग्रेस के परदेशी नेता मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो परदेशी हैं। कमलनाथ कलकत्ता से आकर यहां बस गए, कभी-कभार छिंदवाड़ा आ जाते हैं और बाकी समय दिल्ली में रहते हैं। इनको क्या पता कि मध्यप्रदेश के किसानों की क्या समस्याएं हैं। राहुल बाबा ज्यादातर समय विदेश में रहते हैं और जब दिल्ली में रहते हैं तो वहां से आकर प्रदेश के किसानों की बातें करते हैं। उनको तो यह भी पता नहीं कि प्याज कहां उगती है। वे क्या मध्यप्रदेश के किसानों की समस्याओं को समाप्त करेंगे। ये तो परदेशी हैं ये साथ क्या निभाएंगे। ये नर्मदा किनारे वाला कब जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेताओं को गुस्सा आ रहा है। उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा शिवराजसिंह चौहान पर आ रहा है। उन्हें लग रहा है कि ये नर्मदा किनारे वाला मुख्यमंत्री बन गया है और न जाने कब यहां से जाएगा। उन्हें गुस्सा इसलिए भी आ रहा है कि 15 वर्षों से कुर्सी से दूर हैं। उन्हें रात में कुर्सी नजर आ रही है। करवटें बदलते रहते हैं कुर्सी के लिए। उन्होंने कहा कि सोता तो मैं भी नहीं हूं, लेकिन मैं जनता की सेवा के लिए नहीं सोता हूं, लेकिन उन्हें नींद मेरे कारण नहीं आ रही है। महिलाओं को सजावट की वस्तु बताते हैं कमलनाथ मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ महिलाओं को सजावट की वस्तु कहते हैं। हम महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस महिलाओं का अपमान कर रही है। हम महिलाओं के सशक्तीकरण की बातें कर रहे हैं, उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन वे महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखंड भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेस मुख्यमंत्री ने सभाओं के दौरान कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि चाहे मध्यप्रदेश हो या देश, जब इनका शासन था तो अखंड भ्रष्टाचार में डूबी थी कांग्रेस। जमीन, आसमान में घोटाले ही घोटाले थे। टूजी, थ्रीजी, जीजाजी, कोयला घोटाला और न जाने कितने घोटाले किए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को भी कांग्रेस की सरकार ने बर्बाद कर दिया था, लेकिन हमने 15 सालों में इसे फिर आबाद करने का काम किया है। हर वर्ग हमारी प्राथमिकता में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हर वर्ग का विकास करने की है। चाहे मेरे भांजे-भांजियां हों, किसान हों, गरीब हों सबको समृद्ध बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अब हम बेटियों को 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने पर स्कूटी देंगे, जिससे वे कॉलेज जा सकेंगी। सभा के दौरान सांसद उदयप्रताप सिंह, चौधरी माधव सिंह, यशवंत सिंह, अशोक सिंह, जालम सिंह, हेमराज जी, माया नरोलिया, विजयपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
उप निर्वाचन आयुक्त ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा
21 November 2018
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रभूषण कुमार तथा निदेशक श्री विक्रम बत्रा ने आज प्रदेश के मुरैना, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी और भोपाल जिलों में कानून व्यवस्था, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, संचार व्यवस्था, चुनाव के दौरान व्यय नियंत्रण एवं मतदान के पूर्व की अन्य तैयारियों की समीक्षा की। उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षकों से भी जानकारी प्राप्त की। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक (निर्वाचन व्यय) श्री विक्रम बत्रा ने सजग और सतर्क रहकर प्रभावी कार्यवाही के लिये तथा राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुगम मतदान के लिये कलेक्टरों को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
3 करोड़ 42 लाख से अधिक फोटो मतदाता पर्ची एवं 53 लाख से अधिक मतदाता मार्गदर्शिका वितरित
21 November 2018
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन, 2018 के लिये निर्वाचन से पूर्व 1 करोड़ 25 लाख परिवारों के 3 करोड़ 42 लाख 42 हजार 211 मतदाताओं को घर-घर जाकर बीएलओ (बूथ लेवर ऑफिसर) के माध्‍यम से फोटो मतदाता पर्ची वितरित की गई है। साथ ही 53 लाख 47 हजार 323 मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाईड) वितरित की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 नवम्‍बर 2018 को मतदाता मार्गदर्शिकाका विमोचन किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभांति अवगत करवाने के‍लिये मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) में मतदान कैसे करें तथा मतदान के लिये अनुमोदित पहचान अभिलेख क्‍या होंगे, के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी गई है। साथ ही ई.वी.एम. और वीवीपैट का उपयोग करने के लिये वोट देने की प्रक्रिया भी बताई गई है। मतदान केन्‍द्र के आस-पास एवं मतदान के दौरान “क्‍या करें” और “क्‍या नहीं करें” के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी गई है। मतदाता मार्गदर्शिका के माध्‍यम से मतदान केन्द्रों पर उपलब्‍ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी भी मतदाताओं को दी गई। साथ ही मतदाता की जानकारी के लिये मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट एवं हेल्‍पलाइन के साथ अन्‍य महत्‍वपूर्ण नम्‍बर एवं पोर्टल की जानकारी भी दी गई है। मतदाता सूची में अपना नाम ढ़ूंढने तथा अपना पोलिंग स्‍टेशन पहचानने के लिये भी मतदाता को जागरूक करने के लिये मतदाता मार्गदर्शिका में वेबसाइट एवं पोर्टल की जानकारी दी गई है।
विधानसभा चुनाव 2018 में 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2907 प्रत्याशी
15 November 2018
प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2907 प्रत्याशी चुनाव में हैं। प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 11, विजयपुर में 15, सबलगढ़ में 13, जौरा में 20, सुमावली में 13, मुरैना में 14, दिमनी में 18, अम्बाह में 12, अटेर में 33, भिण्ड में 18, लहार में 22, मेहगांव में 34, गोहाद में 15, ग्वालियर ग्रामीण में 15, ग्वालियर में 21, ग्वालियर पूर्व में 11, ग्वालियर दक्षिण में 15, भितरवार में 15, डबरा में 12, सेवढ़ा में 14, भाण्डेर में 11, दतिया में 9, करैरा में 15, पोहरी में 20, शिवपुरी में 13, पिछोर में 14, कोलारस में 13, बमोरी में 17, गुना में 14, चाचौड़ा में 8, राघौगढ़ में 8, अशोक नगर में 11, चंदेरी में 17, मुंगावली में 18, बीना में 6, खुरई में 27, सुरखी में 13, देवरी में 8, रेहली में 14, नरयावली में 7, सागर में 20, बंडा में 15, टीकमगढ़ में 17, जतारा में 12 पृथ्वीपुर में 19, निवाड़ी में 18, खरगापुर में 18, महाराजपुर में 16, चन्दला में 11, राजनगर में 13, छतरपुर में 16, बिजावर में 18, मलहरा में 18, पथरिया में 21, दमोह में 14, जबेरा में 13, हटा में 7, पवई में 14, गुन्नौर मे 4, पन्ना में 19, चित्रकूट में 20, रैगावं में 17, सतना में 30, नागौद में 15, मैहर में 14, अमरपाटन में 15, रामपुर-बघेलान में 23 प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में 20, सेमरिया में 22, त्योंथर में 20, मऊगंज में 17, देवतालाब में 23, मनगवां में 14, रीवा में 25, गुढ़ में 17, चुरहट में 22, सीधी में 12, सिहावल में 15, धौहनी में 15, चितरंगी में 14, सिंगरौली में 19, देवसर में 11, ब्यौहारी में 12, जयसिंगनगर में 13, जैतपुर में 16, कोतमा में 18, अनुपपुर में 10, पुष्पराजगढ़ में 13, बांधवगढ़ में 9, मानपुर में 11, बडवारा में 11, विजयराघवगढ़ में 14, मुढ़वारा में 15, बहोरीबंद में 15, पाटन में 15 बरगी में 15 जबलपुर पूर्व में 11, जबलपुर उत्तर में 24, जबलपुर केन्टोनमेंट में 14, जबलपुर पश्चिम में 14, पनागर में 14, सिहोरा में 7, शहपुरा में 7, डिंडौरी में 8 बिछिया में 13, निवास में 11, मण्डला में 7, बैहर में 9, लांजी में 14, परसवाडा में 15, बालाघाट में 18, वारासिवनी 13, कटंगी 18, बरघाट में 7, सिवनी में 19, केवलारी में 12, लखनादौन में 8, गोटेगांव में 8, नरसिंहपुर में 11, तेंदूखेड़ा में 7, गाडरवाड़ा में 11, जुन्नारदेव में 9, अमरवाड़ा में 7, चौरई में 13, सौसर में 20, छिन्दवाड़ा में 15, परासिया में 10, पांढुर्णा में 11, मुलताई में 11, आमला में 13, बैतूल में 13, घोड़ाडोंगरी में 12, भैंसदेही में 7, टीमरनी में 8, हरदा में 12, सिवनी मालवा में 14 प्रत्याशी है। होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 14, सोहागपुर में 13, पिपरिया में 9, उदयपुरा में 10, भोजपुर में 12, सांची में 12, सिलवानी में 19, विदिशा में 14, बासौदा में 12, कुरवाई में 8, सिरोंज में 15, शमशाबाद में 13, बैरसिया में 8, भोपाल उत्तर में 9, नरेला में 31, भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 18, भोपाल मध्य में 15, गोविन्दपुरा में 17, हुजुर में 13, बुधनी में 15, आष्टा में 9, इछावर में 14, सीहोर में 11, नरसिंहगढ़ में 11, ब्यावरा में 10, राजगढ़ में 11, खिलचीपुर में 9, सारंगपुर में 7, सुसनेर में 9, आगर में 8, शाजापुर में 12, शुजालपुर में 10, कालापीपल में 8, सोनकच्छ में 12, देवास में 12, हाटपिपल्या 8, खातेगांव में 11, बागली में 9, मांधाता में 6, हरसुद में 8, खंडवा में 7, पंधाना में 8, नेपानगर में 7, बुरहानपुर में 10, भीकनगांव 8, बडवाह में 12, महेश्वर में 8, कसरावद में 8, खरगौन में 10, भगवानपुरा में 8, सेंधवा में 7, राजपुर में 5, पानसेमल में 7, बडवानी में 7, अलीराजपुर में 5, जोबट में 8, झाबुआ में 9, थान्दला में 8, पेटलावद में 7, सरदारपुर में 6, गंधवानी में 6, कुक्षी में 5, मनावर में 5, धर्मपुरी में 10, धार में 12 प्रत्याशी हैं। बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 8, देपालपुर में 12, इंदौर-1 में 11, इंदौर-2 में 9, इंदौर-3 में 10, इंदौर -4 में 11, इंदौर-5 में 13, डॉ. अम्बेडकर नगर (महु) में 11, राऊ में 10, सांवेर में 10, नागदा-खाचरोद में 11, महिदपुर में 7, तराना में 10, घट्टिया में 9, उज्जैन उत्तर में 9, उज्जैन दक्षिण 11, बड़नगर में 9, रतलाम ग्रामीण में 6, रतलाम सिटी में 7, सैलाना में 12, जावरा में 9, आलोट में 6, मंदसौर में 8, मल्हारगढ़ में 9, सुवासरा में 10, गरोठ में 12, मनासा में 6, नीमच में 9, जावद विधानसभा में 8 प्रत्याशी है। विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान के दौरान 45 विधानसभा क्षेत्रों में एक अतिरिक्त वैलेट यूनिट और भिण्ड जिले के अटेर और मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 2 अतिरिक्त वैलेट यूनिट लगेंगी।
सुगम्य पोर्टल पर 2 लाख दिव्यांग मतदाता पंजीकृत
15 November 2018
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 में दिव्यांगजन के सुगम मतदान के लिए ‘घर से घर तक’ सुविधा प्रदान की जायेगी। मतदान वाले दिन दिव्यांगजनों को जरूरत होने पर घर से मतदान केंन्द्र तक लाने और वापस छोड़ने के साथ मतदान सहायक भी उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि सुगम्य पोर्टल पर अभी तक 2 लाख दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हो चुके है। प्रदेश में लगभग 3 लाख 50 हजार दिव्यांग मतदाता सूची में पंजीकृत है। प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं के लिये सुगम्य बेव पोर्टल और मोबाईल एप्प तैयार किया गया है। सुगम्य एप्प में दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है। मतदान के दिन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, मतदान सहायक, आवश्यक सामग्री की मांग कर सकेगा। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजन मतदान केन्द्र पर कतार में लगे बिना मतदान कर सकेगा। दिव्यांगजन वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते है। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजन को मतदान में मदद करना चाहते है वे भी अपना पंजीयन कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं भी एन.सी.सी./एन.एस.एस./नेहरू युवा केन्द्र/रेडक्रास/अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का पंजीयन कर सकते है। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई संबंध होगा एवं ना ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे। दिव्यांगजन को वाहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये ऐसे आमजन जो जनसेवा में अपनी भागीदारी दर्ज कराना चाहते है, वे अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते है। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजन को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते है, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते है। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप्प में पंजीयन होने पर दिव्यांगजन को बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा होगी। दिव्यांगजन को वाहन मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार तक ले जाने की सुविधा होगी। दिव्यांगजन की सहायता करने वाले सहायक एवं वाहन चालक का नाम यदि उस मतदान केन्द्र में है तो उन्हें भी उपरोक्तानुसार सुविधा प्रदान की जायेगी । एक सहायक केवल एक दिव्यांगजन की ही सहायता कर सकेगा, किन्तु एक वाहन से एक से अधिक दिव्यांगजन को मतदान केन्द्र तक पहुंचाया जा सकेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें वाहन अथवा सहायक की आवश्यकता नहीं है तथा स्वयं से मतदान करना चाहते है, उन्हें केवल पास प्राप्त करने की सुविधा होगी। उपरोक्तानुसार सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप्प दिव्यांगजन को सुगमता पूर्वक मतदान करने में अत्यंत उपयोगी एवं सहायक होगा।
प्रदेश में 1 लाख 50 हजार 855 व्यक्तियों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही
15 November 2018
आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 50 हजार 855 व्यक्तियों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी दौरान 43 हजार 340 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 4 हजार 225 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं और 2 लाख 61 हजार 513 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 17 लाख 96 हजार 34 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 17 लाख 42 हजार 20 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 13 लाख 45 हजार 979 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लाख 11 हजार 981 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 50 हजार 55 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 30 हजार 39 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 12 हजार 270 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं की सुविधा के लिये ऑडिओ, वीडियो सी.डी. मोबाईल एप्प और मार्गदर्शिका का विमोचन किया
15 November 2018
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा ने विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मतदान की सुविधा के लिये मतदाता जागरूकता ऑडियो, वीडियो, सी.डी. मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड), क्यूलेस मोबाइल एप्प, मत प्रतिशत मोबाइल एवं दिव्यांगों की सुविधा के लिये सुगम्य पोर्टल एप्प का विमोचन किया। मतदाता जागरूकता हेतु ऑडियो एवं वीडियो सीडी विधानसभा निर्वाचन-2018 में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हेतु ऑडियो डी.व्ही.डी. जारी की गई है। वीडियो डी.व्ही.डी. में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता से संबंधित लघु फिल्मों का संकलन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिलों द्वारा तैयार किये गये कुल 48 वीडियो इस डी.व्ही.डी. में संकलित किये गये हैं। उक्त डी.व्ही.डी. में स्टेट स्वीप ऑइकॉन श्रीमती दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया (टी.व्ही. धारावाहिक' ये है मोहब्बतें' की ईशीमाँ) एवं श्रीमती शुभांगी अत्रे (टी.व्ही. धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी) की वोट अपील शामिल की गयी है। साथ ही बाल कलाकार कुमारी माही सोनी (टी.व्ही. धारावाहिक 'परमावतार श्रीकृष्ण' की राधा) द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये की गई अपील को शामिल किया गया है। यह वीडियो विभिन्न सिनेमाघरों, केबल नेटवर्क, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर लगाये गये टी.व्ही. के माध्यम से दिखाये जायेंगे, जिससे मतदाता 28 नवम्बर को मतदान करने हेतु प्रेरित होंगे। इसी प्रकार 52 जिंगल्स, कॉलर ट्यून एवं गीतों की एक ऑडियो सीडी भी जारी की गई है, जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार किये गये जिंगल्स एवं विभिन्न जिलों के स्थानीय गायकों के मतदाता जागरूकता से संबंधित गीतों को संकलित किया गया है। यह दोनों सीडी सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इन सीडी में संकलित वीडियो एवं गीतों के माध्यम से मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश 'मतदाता मार्गदर्शिका' (वोटर गाइड) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिए मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है। यह गाइड जो निर्वाचन से पूर्व मध्यप्रदेश के लगभग 1.25 करोड़ घरों में रहने वाले समस्त परिवारों को घर-घर जाकर बीएलओ (बूथ लेवर ऑफिसर) के माध्यम से वितरित की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2018 को इस वोटर गाइड का विमोचन किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभाँति अवगत कराने हेतु 'मतदाता मार्गदर्शिका' (वोटर गाइड) का वितरण किया जायेगा। इस मार्गदर्शिका में 'मतदान कैसे करें' तथा मतदान हेतु 'अनुमोदित पहचान अभिलेख' क्या होंगे, इस संबंध में जानकारी दी गयी है। साथ ही ई.वी.एम. और वीवीपैट का उपयोग करते हुए अपना वोट देने की प्रक्रिया भी बताई गई है। मतदान केन्द्र के आस-पास एवं मतदान के दौरान 'क्या करें क्या नहीं करें' के संबंध में भी मतदाताओं को बताया गया है। मार्गदर्शिका में मतदान केन्द्र पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी भी है। इस मार्गदर्शिका में मतदान की जानकारी हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट एवं हेल्पलाईन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण नम्बर एवं पोर्टल की जानकारी भी है। मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने तथा अपना पोलिंग स्टेशन पहचानने के लिए भी मतदाता को शिक्षित करने हेतु मतदाता मार्गदर्शिका में वेबसाइट एवं पोर्टल की जानकारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश 'क्यूलैस पोल' मोबाईल एप विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदाताओं को मतदान हेतु बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलैस मोबाईल् एप तैयार किया गया है। इस मोबाईल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता मत डालने हेतु केन्द्र पर जाने के पूर्व टोकन प्राप्त कर सकता है तथा अपनी बारी आने पर मतदान हेतु मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। इस प्रकार किसी भी मतदाता को कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। इस एप का उपयोग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बी.एल.ओ. के द्वारा किया जायेगा। मतदाता बी.एल.ओ. के पास पहुँचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक को बतायेगा। बी.एल.ओ. सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता टोकन नम्बर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना टोकन नम्बर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षा कक्ष में बैठकर अपनी बारी का इन्तजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता की बारी आने पर उन्हें मतदान हेतु बुलाया जायेगा तथा मतदाता मतदान केन्द्र में जाकर मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार मतदान को सुगम एवं सरल बनाने में उक्त एप अत्यन्त उपयोगी होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश 'मत प्रतिशत मोबाईल' एप विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है। इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। इस कार्य के लिये प्रत्येक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के मोबाईल नम्बर की मेपिंग उनके मदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा। मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अर्थात प्रारंभ से 9 बजे, 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 1 बजे, 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे एवं अंतिम रूप से अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश 'सुगम्य पोर्टल' एवं 'मोबाईल एप' विधानसभा निर्वाचन-2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु 'घर से घर तक' सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा 'सुगम्य वेब' पोर्टल एवं मोबाईल एप तैयार किया गया है। एप में ऐसे सभी दिव्यांगजनों काह पंजीयन किया जायेगा, जिन्हें मदद की आवश्यकता है। मोबाईल एप में पंजीयन करना अत्यंत सरल है। एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। सुगम्य पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजनों को मतदान में मदद करना चाहते हैं, वे भी अपना पंजीयन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं भी एन.सी.सी./एन.एस.एस./नेहरू युवा केन्द्र/रेडक्रास/अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का पंजीयन कर सकते हैं। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई संबंध होगा एवं न ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे। दिव्यांगजनों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु ऐसे आमजन जो जनसेवा हेतु अपनी भागीदारी दर्ज करना चाहते हैं, वे अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते हैं, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते हैं। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप में पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को निम्नानुसार सुविधाएं प्रदान की जायेगी: 1. दिव्यांगजन को बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा होगी 2. दिव्यांगजन को वाहन मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार तक ले जाने की सुविधा होगी। 3. दिव्यांगजन की सहायता करने वाले सहायक एवं वाहन चालक का नाम यदि उस मतदान केन्द्र में है, तो उन्हें भी उपरोक्तानुसार सुविधा प्रदान की जायेगी। 4. एक सहायक केवल एक दिव्यांगजन की ही सहायता कर सकेगा, किन्तु वाहन से एक से अधिक दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक पहुँचाया जा सकेगा। 5. ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें वाहन अथवा सहायक की आवश्यकता नहीं है तथा स्वयं से मतदान करना चाहते हैं, उन्हें केवल पास प्राप्त करने की सुविधा होगी। उपरोक्तानुसार सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप दिव्यांगजनों को सुगमता पूर्वक मतदान करने में अत्यंत उपयोगी एवं सहायक होगा। विधानसभा निर्वाचन 2018- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत जिले में वृहृद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का चरणबद्ध आयोजन किया गया :- शहरी क्षेत्र की महिला मतदाताओं के लिये पिंक सप्ताह का आयोजन । दिव्यांग मतदाताओं के लिये सुगम सप्ताह का आयोजन। युवा एवं आम मतदाताओं के लिये मैराथन दौड़। ग्रामीण क्षेत्र की महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये हर छठ एवं तीज के पर्व पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। वृद्ध मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दिनांक 2 अक्टूबर 2018 को वृद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेटन रिले। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ग्रामोत्सव का आयोजन साथ ही वी.पी.पैट का प्रदर्शन। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जानकी गौंड़ एवं श्रेया अग्रवाल का जिला आइकॉन के रूप में चयन। किन्नर समुदाय के मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। सेना क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। इसी अनुक्रम में विधानसभा निर्वाचन 2018 'आपका वोट-आपकी ताकत' आदि पर आधारित ब्राण्डिंग सामग्री यथा बैजेज, टी शर्ट, कैप एवं एयर पोर्ट पर लगेज टैग तथा विभिन्न क्षेत्रों में एल.ई.डी., विभिन्न चौराहों पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स एवं पोस्टर आदि लगाये जाकर तथा दीपावली के पर्व पर मिष्ठान भंडारों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के स्लोगन के स्टीकर आदि का उपयोग कर युवा, वृद्धजन, दिव्यांग, शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयास, विगत विधानसभा निर्वाचन के 64 प्रतिशत मतदान को बढ़ाकर विधानसभा निर्वाचन-2018 में 78 प्रतिशत करने की दिशा में सार्थक सिद्ध होंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि 18 से अधिक आयु के मतदाता अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत संपादित गतिविधियों का मैपशॉट के रूप में लाँच किया गया है।
विधानसभा चुनाव 2018 में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये
15 November 2018
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 2 से 9 नवम्बर, 2018 तक नामांकन पत्र जमा हुये। जमा नामांकन-पत्रों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 12 नवम्बर को संवीक्षा किये जाने के बाद 578 नामांकन पत्र निरस्त हुये। 14 नवम्बर को नाम वापसी के दिन अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार 538 प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव से अपना नाम वापस लिये है। अब विधानसभा चुनाव में प्राप्त जानकारी अनुसार 2932 प्रत्याशी मैदान में है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये, श्योपुर जिले में 5, मुरैना में 14, भिण्ड में 14, ग्वालियर में 12, दतिया में 6, शिवपुरी में 9, गुना में 10, अशोक नगर में 12, सागर में 26, टीकमगढ़ में 14, छतरपुर में 29, दमोह में 9, पन्ना में 6, सतना में 22, रीवा में 5, सीधी में 4, सिंगरौली में 2, शहडोल में 4, अनूपपुर में 3, कटनी में 6, जबलपुर में 19, डिंडोरी में 4, बालाघाट में 11, सिवनी में 10, नरसिंहपुर में 3, छिंदवाड़ा में 21, बैतूल में 10, हरदा में 2, होशंगाबाद में 7, रायसेन में 9, विदिशा में 15, भोपाल में 17, सीहोर में 16, राजगढ़ में 6, आगर-मालवा में 4, शाजापुर में 9, देवास में 14, खंडवा में 6, बुरहानपुर में 4, खरगोन में 20, बड़वानी में 9, अलीराजपुर में 3, झाबुआ में 17, धार में 17, इन्दौर में 14, उज्जैन में 26, रतलाम में 10, मंदसौर में 16 और नीमच जिले में 7 लोगों ने अपना नामांकन-पत्र वापस लिया है। विधानसभा चुनाव में नामांकन निरस्त होने और नाम वापस लेने के बाद शेष जिलेवार प्रत्याशी, श्योपुर में 26, मुरैना में 90, भिण्ड में 122, ग्वालियर में 89, दतिया में 34, शिवपुरी में 75, गुना में 47, अशोक नगर में 46, सागर में 110, टीकमगढ़ में 84, छतरपुर में 92, दमोह में 55, पन्ना में 37, सतना में 135, रीवा में 158, सीधी में 66, सिंगरौली में 44, शहडोल में 41, अनूपपुर में 41, उमरिया में 20, कटनी में 55, जबलपुर में 114, डिंडोरी में 15, मण्डला में 33, बालाघाट में 88, सिवनी में 51, नरसिंहपुर में 37, छिंदवाड़ा में 85, बैतूल में 56, हरदा में 20, होशंगाबाद में 50, रायसेन में 53, विदिशा में 62, भोपाल में 120, सीहोर में 49, राजगढ़ में 48, आगर-मालवा में 17, शाजापुर में 30, देवास में 52, खंडवा में 34, बुरहानपुर में 17, खरगोन में 54, बड़वानी में 26, अलीराजपुर में 13, झाबुआ में 24, धार में 52, इन्दौर में 97, उज्जैन में 66, रतलाम में 40, मंदसौर में 39 और नीमच जिले में 23 प्रत्याशी रहे । प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 सर्वाधिक प्रत्याशी 158 रीवा जिले में और सबसे कम प्रत्याशी 13 अलीराजपुर जिले में है।
सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 17 लाख 57 हजार 76 प्रकरण पंजीबद्ध
13 November 2018
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 38 हजार 312 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 3 हजार 957 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं और 2 लाख 60 हजार 574 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 17 लाख 57 हजार 76 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 17 लाख 3 हजार 315 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 13 लाख 22 हजार 429 प्रकरण पंजीबद्ध कर 12 लाख 88 हजार 626 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 34 हजार 647 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 14 हजार 689 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 11 हजार 645 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
प्रदेश में 5 करोड़ 4 लाख 95 हजार 251 मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज
12 November 2018
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक 9 करोड़ 57 लाख की लगभग 4 लाख लीटर अवैध शराब, 5 करोड़ 45 लाख रूपये कीमत की ड्रग्स व नशीले पदार्थ, 7 करोड़ 43 लाख का अवैध सोना चांदी, 20 करोड़ 58 लाख रूपये की नगदी और 6 करोड़ 39 लाख रूपये कीमत की अन्य सामग्री पकड़ाई है। इस प्रकार 35 दिनों में लगभग 50 करोड़ रूपये की सोना-चांदी, अवैध शराब, नशीले पदार्थ और नगदी जब्त की गई है। जबकि विगत विधानसभा चुनाव 2013 में 27 करोड़ 61 लाख रूपये की जब्ती की कार्रवाई हुई थी। श्री कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सभी प्रत्याशियों को शपथ पत्र देकर फार्म-26 में ऐसे सभी प्रकरणों का उल्लेख करना है जिसमें उनके विरूद्ध अपराधिक मामले लंबित है या दोष सिद्ध हो चुके है। इन सभी शपथ पत्रों को प्रत्याशी तीन बार समाचार पत्रों और टी.वी. चैनलों पर स्वयं के व्यय पर प्रकाशित और प्रसारित करायेगा। टी.वी. प्रसारण के समय फोन्ट साईज स्टेंडर्ड होना चाहिए। इसके प्रसारण की अवधि 7 सेकण्ड से कम नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-4 और सी-5 फॉर्मेट दिये गये है। सी-4 फार्मेट में अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के साथ 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी या आरओ को आपराधिक रिकार्ड के संबंध में प्रकाशित और प्रसारण का ब्यौरा दस्तावेजो के साथ जमा करना होगा और सी-5 फार्मेट में राजनैतिक दलों को 30 दिन के अन्दर प्रकाशन और प्रसारण के संबंध में रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के यहां जमा करनी होगी। श्री राव ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 7 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के लिये 7 चुनाव चिहृ और अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिये 10 चुनाव चिहृ आरक्षित किये गये है। 84 चुनाव चिहृ गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनैतिक दलों को इस शर्त पर रखे गये है कि उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में 5 प्रतिशत अभ्यर्थी खड़े किये जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आचार-संहिता लगने के बाद 8 हजार 74 शिकायते प्राप्त हुई है। जिसमें 7 हजार 115 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है सी-विजिल एप्प पर 1463 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 1428 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। सबसे ज्यादा 163 शिकायते सागर से प्राप्त हुई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9 जांच टीमें कार्यरत जिसमें 3 स्थायी, 3 भ्रमण पर और 3 टीमें शिकायत और सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करेंगी। राज्य में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 5 करोड 4 लाख 33 हजार 79 मतदाता निर्वाचन नामावली में दर्ज हैं। 2 करोड़ 63 लाख 1 हजार 300 पुरूष मतदाता और 2 करोड़ 41 लाख 30 हजार 390 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग 1 हजार 389 दर्ज है। 62 हजार 172 सेवा मतदाता है। इस तरह कुल 5 करोड़ 4 लाख 95 हजार 251 मतदाता शामिल है। श्री राव ने बताया कि प्रेस को समय-समय पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये सभी निर्देशो, आदेशों और अनुदेशों का पालन करना चाहिए। कोई भी समाचार पत्र और चैनल एग्जिट पोल के सर्वेक्षण को तब-तक प्रकाशित नहीं करेगा जब-तक अंतिम मतदान न हो जाये।
भारत निर्वाचन आयोग 13 और 14 नवम्बर को प्रदेश के भ्रमण पर
12 November 2018
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, निर्वाचन आयोग के आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा विधान सभा चुनाव 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिये प्रदेश के दो द्विवसीय दौरे पर 13 नवम्बर को इंदौर पहुचेंगे। निर्वाचन आयोग के उपायुक्त श्री संदीप सक्सेना, श्री सुदीप जैन, श्री चंद्रभूषण कुमार और डायरेक्टर जनरल श्री दिलीप शर्मा तथा धीरेन्द्र ओझा भी साथ रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि आयोग द्वारा 13 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम् संभाग के 18 जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन आयोग इंदौर से रवाना होकर शाम को भोपाल पहुंचकर शाम 7.30 बजे होटल जहांनुमा पैलेस में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 14 नवम्बर बुधवार को सुबह 9.30 बजे से मिंटो हॉल भोपाल में ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 33 जिलों में हो रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा आयोग द्वारा की जायेगी। मिन्टो हॉल में शाम 4.00 बजे से 4:30 बजे तक चुनाव व्यय से संबंधित नोडल अधिकारियों तथा शाम 4.30 बजे से प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ आयोग की बैठक होगी। शाम 5.30 बजे मिंटो हॉल में आयोग द्वारा प्रेस से चर्चा की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग का दल शाम 7.35 पर दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
सभी राजनैतिक दल और प्रत्याशी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
7 October 2018
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार 28 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। चुनाव की अधिसूचना 2 नवम्बर को जारी होगी, और 9 नवम्बर तक नामांकन जमा किये जा सकेंगे। फार्मों की जाँच 12 नवम्बर को होगी और 14 नवम्बर को नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। आदर्श आचार संहिता चुनाव घोषणा के साथ ही लागू हो गई है। सभी राजनैतिक दल और प्रत्याशी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। इसके संबंध में समस्त जानकारी सभी मान्यता प्राप्त दलों को उपलब्ध करायी गयी है। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, श्री लोकेश जाटव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री कान्ता राव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दल पर्यावरण बचाने के लिये भी अपना योगदान दें और इस बार चुनाव में ईको फ्रेन्डली प्रचार-प्रसार करें। प्रदेश में 5 करोड़ 3 लाख 34 हजार 260 मतदाता निर्वाचक नामावली में नामांकित हैं। सभी मतदाताओं को फोटो ईपिक उपलब्ध कराये गये हैं। फोटो युक्त मतदाता सूची सौ प्रतिशत उपलब्ध रहेगी। मतदान के 5 दिन पूर्व बी.एल.ओ. द्वारा वोटर स्लिप का घर-घर वितरण किया जायेगा। दिव्यांग मतदाताओं के लिये ब्रेललिपि में पर्ची का वितरण होगा। इस बार प्रदेश में प्रत्येक घर में मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिये वोटर गाईड वितरित की जायेगी। प्रदेश में इस बार 65 हजार 341 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। सभी संवदेनशील मतदान केन्द्रों पर वीडियोंग्राफी करायी जायेगी। ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात होगी। विधानसभा निर्वाचन 2018 में सभी प्रत्याशियों को नामांकन जमा करने के साथ ही शपथ पत्र जमा करना होगा, जिसमें उनके विरूद्ध यदि प्रकरण दर्ज हैं, तो उसका पूर्ण रूप से उल्लेख करना होगा। फार्म में सभी कॉलम भरना अनिवार्य है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिये खर्च की सीमा 28 लाख रूपये निर्धारित है। श्री कान्ता राव ने बताया कि इस बार प्रदेश में लगभग 500 पिंक बूथों पर केवल महिला अधिकारी और कर्मचारी मतदान करायेंगी। प्रदेश में 20 से 25 मतदान केन्द्रों पर केवल दिव्यांग कर्मचारी कार्यरत रहेंगे और मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करायेंगे। सर्विस मतदाताओं के लिये इलेक्ट्रानिक फार्म में बार कोड वाले मत पत्र से मतदान कराया जायेगा। निर्वाचन संबंधी गंभीर शिकायतों पर 24 घण्टे में कार्यवाही की जायेगी। अन्य शिकायतों पर 3 दिन में कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उड़नदस्ता और वीडियो सर्विलान्स टीम निरंतर भ्रमण कर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करेगी। कानून व्यवस्था की प्रति दिन समीक्षा की जायेगी। निर्वाचन सदन मे एम.सी.एम.सी द्वारा न्यूज चैनलों पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर निगरानी रखने के लिये जनसम्पर्क की टीम 24 घण्टे निगाह रखेगी।
 
Copyright © 2014, BrainPower Media India Pvt. Ltd.
All Rights Reserved
DISCLAIMER | TERMS OF USE