दतिया में होगी ई-अस्पताल सुविधा : केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद 27 January 2018
केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने दतिया प्रवास के दौरान दतिया जिला अस्पताल में 'ई-अस्पताल' की सुविधा विकसित करने की घोषणा की है। ई-अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र में बैठा व्यक्ति भी टेलीक्रांफ्रेसिंग द्वारा जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों की सलाह लेकर अपना ईलाज करवा सकता है। दतिया जिला अस्पताल की बिस्तर क्षमता 300 है।
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने शनिवार को दतिया में अधिकारियों कहा कि दतिया धार्मिक नगरी है। यहां पर डिजीटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने पीताम्बरा पीठ पहुंच कर पूजा-अर्चना भी की।