राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने छिन्दवाड़ा में झण्डा फहराया
27 January 2018
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने गणतंत्र दिवस पर छिन्दवाड़ा में ध्वजारोहण किया। उन्होंने समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रुपचंद राय, शहीद स्वर्गीय श्री लालमन की विधवा श्रीमती ललती बाई और शहीद अमिल ठेंगे के पिता श्री मधुकरराव ठेंगे और माता श्रीमती लता ठेंगे का शाल एंव श्रीफल से सम्मान किया।
श्री गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड की विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर निगम की महापौर श्रीमती कांता सदारंग विधायक श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
|