लाइफस्टाइल | बिजनेस | राजनीति | कैरियर व सफलता | छत्तीसगढ़ पर्यटन | स्पोर्ट्स मिरर | नियुक्तियां | वर्गीकृत | येलो पेजेस | परिणय | शापिंगप्लस | टेंडर्स निविदा | Plan Your Day Calendar



:: सेलेब्रिटी सर्कल ::

 
कौन हैं आपके शहर के सेलिब्रिटी?
आपके शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पापुलर महिला पुरुष के बारे में हमें बताये , हम उन्हें आपके शहर के सेलिब्रिटी सर्कल में शामिल करेंगें| फोटो सहित पूर्ण विवरण भेजें और बताए कि वो आपके शहर के सेलिब्रिटी क्यों है|
Email:
editormetromirror@gmail.com
           metromirror@gmail.com

लता भी रहती हैं आईपीएल मैचों के लिए क्रेजी
द नाइटिंगल ऑफ बॉलीवुड लता मंगेशकर के फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भले ही अब मैदान पर दिखाई न देते हों, लेकिन उन्होंने क्रिकेट मैचों का लुत्फ लेना अभी भी नहीं छोड़ा है। वे भारत का हर मैच देखती हैं।
इस समय चल रहे आईपीएल टूर्नामेंट को फॉलो कर रहीं लता इसे बेहद रोमांचकारी मानती हैं। मौजूदा क्रिकेटर्स में लता के फेवरेट महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली हैं।
वे कहती हैं कि किसी मैच में जब तक धोनी मैदान में रहते हैं, उन्हें मैच जीतने का पूरा भरोसा रहता है। उन्हें धोनी की कप्तानी में हारे हुए मैचों का बेहद अफसोस है। जब लता मंगेशकर से पूछा गया कि क्या वे धोनी और देश के दूसरे क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोई गीत गाएंगी तो उन्होंने विनम्रता से यह कहते हुए मना कर दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर जब खेलते थे, तब लता उनका कोई मैच मिस नहीं करती थीं। अब वे विराट कोहली की बैटिंग देखना मिस नहीं करतीं। उनकी नजर में विराट ही एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जो मैदान में सचिन की कमी पूरी कर सकते हैं।

फिल्म ही नहीं, खेलों से भी नाता
जॉन अब्राहम
बहुत से लोग जॉन अब्राहम को एक फुटबॉलर भी मानते हैं| जॉन ने अगले महीने शुरू हो रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड के मैचों के लिए ब्राज़ील जाने की तेयारी अभी से कर ली है| जॉन की फुटबॉल में रूचि के मद्देनजर उन्हें फेमस फुटबॉल सिबदास भादुड़ी पर बन रही बायोपिक फिल्म में उनका रोल निभाने क लिए साइन किया गया है| जॉन हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली टीम के को-ओनर जॉन का कहना है कि वे देश में फिर से हॉकी को पॉपुलर गेम बनाना चाहते हैं|


शाहरुख खान
किंग ख़ान का पसंदीदा खेल फुटबॉल है| उनकी दिली इंडियन सुपर लीग के लिए कोलकाता की फ्रेंचाईजी खरीदें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका| पिछले दिनों उन्होनें कहा था कि वे डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब में हिस्सदारी पाने की प्लानिंग कर रहे हैं| शाहरुख खान कोलकाता फुटबॉल क्लब के फेन हैं|


अभिताभ बच्चन
अभिताभ बच्चन भी अपने बेटे की तरह कबड्डी के लिए क्रेजी हैं| पहले वे खुद कबड्डी लीग की जयपुर टीम खरीदना चाहते थे, लेकिन बाद में इसे अभिषेक बच्चन ने खरीदा| अभिताभ की कंपनी एबीबीएल ने भी स्पोर्ट्स में ख़ासा निवेश किया हैं| बिग बी अपने बेटे अभिषेक को भी उनकी स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों में लगातार मदद कर रहे हैं|।

 



'ओ' मैगज़ीन के डबल कवर पर छाई ओप्रा
टीवी क्वीन ओप्रा विंफ्री ने आठ साल की उम्र में भी अपनी मैगज़ीन 'ओ' के कवर पेज पर छाकर साबित कर दिया है क़ि मॉडलिंग की कोई उम्र नहीं होती| वे मैगज़ीन के मई अंक में दिखाई देंगी| उनकी इस स्टाइल को उनके जीवन का दूसरा अध्याय माना जा रहा है| मैगज़ीन के इस अंक के दो कवर पेज बनाए गए हैं| दोनों में ओप्रा छाई हैं| एक कवर पेज पर लिखा गया हैं "एज ब्रिलिएंटली!" . दूसरे पर लिखा गया है " नो लुकिंग बैक"| ओप्रा के इस ग्लेमरस अंदाज से मॉडलिंग जगत में हलचल शुरू हो गई है| ओप्रा का कहना है वे आपनी बढ़ती उम्र से भयभीत नहीं हैं|

नेत्रहीनों के लिए नीता की पहल पार हुईं थी मैगज़ीन लॉन्च
मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन खी प्रमुख़ नीता अंबानी ने मार्च, २०१२ में ब्रेल लिपि में एक पाक्षिक मैगज़ीन लॉन्च थी| इस मैगज़ीन खो देश के करिब २५० संस्थानों को निः शुल्क भेजा जाता है| इस मैगज़ीन के तीस फीसदी हिस्से में खबरेँ और बाकि मैं अन्य सामाग्री होतीं है|



सितारों के घर जैसी हैँ ये लग्जरी वैनिटी वैन
शाहरुख खान
किंग ख़ान ने ग्रे कलर की 14 मीटर लंबी इस वैनिटी वैन मई 2009 में खरीदा था | इसे ऑटोमोबाइल डिज़ाइन किया है| उसका दावा है की दुनिया में किसी भी सेलिब्रिटी के पास इतनी बड़ी वैनिटी वैन नहीं हैं| इसका फाइनल डिज़ाइन तय करने से पहले शाहरुख और दिलीप के बीच कई मीटिंग हुई थी| शाहरुख की इस वैनिटी वैन को पार्क करने के लिए एक विशेष जगह बनी गयी है| जब शाहरुख को कई दिनों तक शूटिंग करनी होती है तो वे इसी वैनिटी वैन में बनी जिम मे एक्सरसाइज़ करते हैं| किंग की यह वैनिटी वैन बुलेट प्रूफ़ है| इसके पिछले हिस्से में किचन है| इस वैनिटी वैन मे शाहरुख को खाना वेटर नहीं परोसते , बल्कि किचन से ही एक विशेष पाइप के ज़रिए उन तक खाना पहुँचता है| पाइप का तापमान निर्धारित रहता है| वैनिटी वैन में एक ऑटोमेटिक चेयर भी है, जिसमे बैठकर वैनिटी वैन के किसी भी हिस्से में पहुँच सकते हैं|
सलमान ख़ान
वैनिटी वैन को सजाने-सँवारने में सलमान भी पीछे नहीं हैं| उनकी वैनिटी वैन में चार ब्लॉक्स हैं| सलमान जान फ़ुर्सत के पल गुज़ार रहे होते हैं, तब वे बेडरूम में पुरानी फिल्म देखन पसंद करते हैं| इसमें सलमान के लिए एक ग्रीन रूम बनाया गया हैं, जिसमें वे मेकअप करते हैं| इसे भी दिलीप ने ही डिज़ाइन किया है|

 


ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन भी लग्जरी वैनिटी वैन रखने वालों में हैं| उन्होने आपनी पहली फिल्म"कहो ना प्यार हैं" के रिलीज़ होने के बाद ही वैनिटी वैन को खरीदा था| इसे ऋतिक रोशन के फ़ेवरेट कलर ब्लू में डिज़ाइन किया गया है| गेरतलब है कि जब ऋतिक और सुजैन साथ रहते थे, तब सुजैन के लिए ब इसमे एक रूम था|

 


रमेशचंद्र अग्रवाल को जायन्ट्स इंटरनेशनल अवॉर्ड
20 September 2013
मुंबई। दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल समेत ४१ हस्तियों को मंगलवार रात एक भव्य कार्यक्रम में जायन्ट्स इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
अग्रवाल को मीडिया के जरिए समाज को दिए योगदान के लिए रिलांयस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने सम्मानित किया। अंबानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। समारोह मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुआ। जायन्ट्स इंटरनेशनल की स्थापना १७ सितंबर १९७२ को पद्मश्री नाना चूडासमा ने की थी।
इस मौके पर व्यवसाय व औद्योगिक क्षेत्र से आनंद महिंद्रा, मेडिसिन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने पर प्रोफेसर जेम्स थॉमस, फिल्मों को दिए योगदान पर ऐश्वर्या राय बच्चन, समाज सेवा के लिए बच्चूभाई (लक्ष्मीचंद) रामभिया, सार्वजनिक क्षेत्र में काम के लिए डॉ. अजय कुमार तथा संगीत के क्षेत्र में सोनू निगम को सम्मानित किया गया है।
सम्मान समारोह में मुकेश अंबानी ने कहा, 'यह बहुत जरूरी है कि ज्यादा लोग समाज के लिए आग आएं।
ऐसा करते समय यह जरूरी है कि हम चुनौतियों को अवसर में बदल लें ना कि उन्हें समस्याओं की तरह देखें। ऐसा कर ही हम आने वाले समय में विश्व नेता के तौर पर उभर सकते हैं'।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक विकासशील देश है और अगर किसी को इसका विकास देखना है तो यह छोटे शहरों में देखा जाना चाहिए।


अमिताभ बच्चन सबसे स्टाइलिश: रणबीर सिंह
मुंबई। यूं तो हर जगह अमिताभ बच्चन के पता नहीं कितने फैंस हैं लेकिन लगता है सबसे ज्यादा पसंद उन्हें रणबीर सिंह करते हैं. यही वजह है कि हाल ही में रणबीर ने महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा स्टाइलिश अभिनेता बताया है. रणवीर सिंह ने एक अवॉर्ड शो के दौरान कहा कि अब तक मिस्टर बच्चन इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा स्टाइलिश अभिनेता रहे हैं.
काफी समय से अमिताभ स्टाइल आइकॉन रहे हैं. अमिताभ बच्चन ड्रेसिंग सेंस के मामले भी सर्वश्रेष्ठ हैं. वहीं पहले मिस एशिया पैसेफिक और अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि इस उम्र में भी अमिताभ बेहद कूल हैं. वो बेहद स्टाइलिश हैं. वहीं कुणाल कपूर ने कहा कि अमिताभ के जैसा कोई स्टाइलिश नहीं है. वो 70 साल के हैं लेकिन सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं.
इतना ही नहीं अभी हाल ही में महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने भी अमिताभ बच्चन को सबसे ज्यादा स्टाइलिश बताया था. इस साल हुए एक सर्वे के दौरान अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा स्टाइलिश अभिनेता माना गया था.


'मेरी फिल्म मुद्दे पर नहीं, भावनाओं पर आधारित'
मुंबई। डायरेक्टर प्रकाश झा का कहना है कि उनकी फिल्में किसी मुद्दों पर आधारित ना होकर भावनाओं पर आधारित होती हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी फिल्म की कहानी में भावनाएं नहीं डालता हूं तो मुझे लगता है कोई मेरी फिल्म नहीं देखेगा.
झा का कहना है कि उनकी फिल्म पूरी तरह से व्यवसायिक होती है. प्रकाश ने अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह की चर्चा करते हुये कहा कि मेरी फिल्म का अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.
प्रकाश झा ने कहा कि मेरी फिल्म में विरोध प्रदर्शन के सीन फिल्माए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये अन्ना हजारे के आंदोलन पर आधारित है. विश्वभर में कई आंदोलन हुआ करते हैं. उन्होंने कहा, मैं बेहद खुश हूं कि लोग मेरी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि अन्ना हजारे की टीम मुझसे इस फिल्म को देखने के लिये संपर्क करती है तो हम इसके लिये तैयार हैं.
गौरतलब है कि प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, मनोज वाजपेयी, अर्जुन रामपाल और अमृता राव मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.