'साला खड़ूस' (रिव्यू) : मुक्केबाजी पर बनी फिल्म में दमदार मुक्कों की कमी
30 January 2016
मुंबई। निर्देशक सुधा कोंगारा की फिल्म 'साला खड़ूस' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। मुक्केबाजी पर बनी फिल्म में दमदार मुक्कों की कमी है। फिल्म में रोमांच का वादा तो किया गया है, लेकिन इसमें ऐसे मुक्के कम ही हैं, जो कहीं कोई प्रहार करते हों या अपना निशान छोड़ते हों। इस फिल्म में आर. माधवन, रितिका सिंह, मुमताज़ सरकार, नसीर, जाकिर हुसैन ने भूमिका निभाई है।
फिल्म को एक कमजोर कहानी के इर्द-गिर्द बुना गया है, जो बस बीच-बीच में कहीं कहीं दर्शकों को बांध पाती है। फिल्म में गंभीरता या नयेपन जैसी बात बहुत कम है और इस कमी को पूरा करने के लिए फिल्म में खतरनाक हद तक नाटकीयता को प्रयोग किया गया है लेकिन उसके लिए जिस भावनात्मक जुड़ाव की जरूरत होती है वह कहीं नजर नहीं आता।
‘साला खड़ूस’ को फिल्म के मुख्य अभिनेता आर. माधवन और राजकुमार हिरानी ने संयुक्त रूप से बनाया है। फिल्म दो मजबूत व्यक्तित्वों के आसपास घूमती है जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कठिन दौर देखा है लेकिन वह बिना लड़े मैदान छोड़ने के मूड में नहीं है।
फिल्म में कहानी एक पूर्व मुक्केबाज (आर. माधवन) की है, जो खुद अपने कारणों से और कुछ लोगों की वजह से निराशा में घिरा है। दूसरी ओर चेन्नई की रहने वाली मच्छी बेचने वाली मुक्केबाज (रितिका सिंह) है जिसके अंदर इस खेल के लिए जन्मजात प्रतिभा है, बस जरूरत है तो उसे सही तरह से प्रशिक्षित करने की।
दोनों दुनिया को फतह करने के इरादे से साथ एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं लेकिन अपने आप कुछ ठान लेने से कुछ नहीं होता, कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है। ‘साला खड़ूस’ भारत में खेलों में राजनीतिक दखल और चैंपियनों के लिए अवसर की कमी, दोनों मसलों को छूती है लेकिन गंभीरता के अभाव में फिल्म विषय के साथ न्याय नहीं कर पाती।
यह फिल्म हाल के दिनों में खेल पर आधारित उन्हीं फिल्मों की तरह है जहां पर खिलाड़ी भ्रष्ट खेल प्रशासन से परेशान है और उसके खिलाफ विद्रोह करने को आमादा है। इस फिल्म में दोनों कलाकारों ने बढ़िया काम किया है। माधव की ठहरी हुई गहरी अदाकारी जहां फिल्म देखने वालों को निराश नहीं करती वहीं रितिका की अपनेपन से भरी मासूम शख्सियत ताजगी का एहसास देती है। वैसे फिल्म उतना असर नहीं छोड़ पाती, जितनी उम्मीद लेकर लोग इसे देखने जाने वाले हैं।

कंगना को ऋतिक ने दिया करारा जवाब, बोले- 'उनके बजाय पोप से अफेयर के ज्यादा चांस'
30 January 2016
मुंबई। अपने साथ रिलेशनशिप में होने के कंगना रनौत के कथित बयान पर अब ऋतिक रोशन ने करारा जवाब दिया है। रितिक ने ट्वीट कर कहा कि पोप से अफेयर हो सकता है लेकिन मीडिया जिनका नाम ले रहा है उनसे नहीं।

ऋतिक को लेकर ये बोलीं थीं कंगना

कुछ समय पहले कंगना ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू में ऋतिक को 'एक्स' कहते हुए अपनी रिलेशनशिप के सवाल कहा था, 'हां बहुत सारी अफवाहें आ रही हैं। एक बेवकूफ भी बता सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही है? मैं नहीं जानती कि अटेंशन पाने के लिए पूर्व प्रेमी इस तरह की मूर्खतापूर्ण बातें क्यों करते हैं। मेरे लिये चैप्टर बंद हो चुका है और मैं उन बातों की कब्र खोदना नहीं चाहती हूं।'

डेटिंग की बात पर दोनों का इनकार

इससे पहले खबरें थीं कि कंगना को रितिक की वजह से 'आशिकी 3' की कास्ट से हटा दिया गया है, क्योंकि वे कंगना के साथ काम नहीं करना चाहते थे। पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतिक से पूछा गया था कि क्या वो कंगना को डेट कर रहे हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'ओह माय गॉड, अब इसके बारे में मैं क्या कहूं?' वहीं कंगना ने कहा था, 'मैं सिंगल हूं और काम के प्रति समर्पित हूं इसलिये किसी को डेट करने का टाइम नहीं है।'



‘एयरलिफ्ट’ में है अच्छा मनोरंजन, लेकिन तथ्यों के हिसाब से अधूरी फिल्‍म: विदेश मंत्रालय
30 January 2016
मुंबई। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को हिंदी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को अच्छे मनोरंजन वाली लेकिन तथ्यों के हिसाब से अधूरी फिल्म बताया जो 1990 में कुवैत से बड़ी संख्या में भारतीयों को बचाने के घटनाक्रम पर आधारित है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि यह एक फिल्म है और फिल्मों में अकसर वास्तविक घटनाक्रमों, तथ्यों के मामले में आजादी ली जाती है। इस फिल्म विशेष में भी 1990 में कुवैत में वास्तव में जो हुआ, उसके घटनाक्रम को चित्रित करने में कलात्मक स्वतंत्रता ली गयी है। उन्होंने कहा कि जिन्हें 1990 का यह घटनाक्रम याद होगा, उन्हें विदेश मंत्रालय की अग्रसक्रिय भूमिका भी याद होगी। स्वरूप ने कहा कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल को बगदाद और कुवैत भेजा गया था और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और कुछ अन्य सरकारी विभागों के साथ जबरदस्त समन्वय किया गया था।
उन्होंने कहा कि मैं खुद इस बात की गारंटी दे सकता हूं चूंकि मैं कुवैत से भारतीयों को बचाये जाने के मोर्चे पर अग्रणी पंक्ति में था जो सीरिया के रास्ते तुर्की में आ रहे थे। फिल्म में दिखाया गया है कि विदेश मंत्रालय की ओर से अग्रसक्रिय भूमिका की कमी रही। उन्होंने कहा कि जिन्हें 1990 का घटनाक्रम याद नहीं होगा, उन्हें हाल ही के अभियान जरूरी याद होंगे जिनमें विदेश मंत्रालय ने इराक, लीबिया, यमन और यूक्रेन के साथ तालमेल किया था।
स्वरूप ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म लोगों को वास्तविक घटनाक्रम के बारे में और अधिक अध्ययन करने के लिए प्रेरित करेगी और उस अग्रसक्रिय भूमिका को जानने के बारे में भी प्रेरित करेगी जो विदेश मंत्रालय ने विदेशों में रहने वाले और काम करने वाले भारतीय नागरिकों के हितों, चिंताओं और सुरक्षा को महफूज रखने में हमेशा अदा की। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए इस तरह की थीम का चुना जाना ही दिखाता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है। स्वरूप ने कहा कि विदेश मंत्रालय में हम विदेशों में भारतीय नागरिकों के संरक्षण को अपनी सर्वप्रथम जिम्मेदारी समझते हैं। हम अतीत में यह साबित कर चुके हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।

कैटरीना कैफ से ब्रेकअप रणबीर कपूर को पड़ा महंगा, 21 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
29 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी का अंत तो हो गया लेकिन यह रणबीर को महंगा पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्टों पर यकीन करें तो इस रिश्ते के टूटने की कीमत सबसे ज्यादा रणबीर ने चुकाई है।
इसका कारण आर्थिक पहलू है। आपको बता दें कि रणबीर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप की खबरें बीते दिनों काफी सुर्खियों में रही। नए साल की शुरुआत होते ही दोनों के बीच काफी मनमुटाव दिखा, जिसका नतीजा ब्रेकअप के तौर पर सामने आया। बड़ी बात यह है कि रणबीर और कैटरीना ने अभी तक इस ब्रेकअप को लेकर चुप्‍पी साध रखी है और कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। एक तरफ जहां रणबीर ने पोस्ट ब्रेक अप पार्टी दी हैं तो दूसरी ओर कैटरीना भी अपने काम में काफी व्यस्त दिखीं।
रिपोर्टों के अनुसार, इस रिश्ते के टूटने की कीमत सबसे ज्यादा रणबीर ने चुकाई है। सूत्रों के हवाले से इसमें कहा गया कि रणबीर और कैटरीना कैफ जिस रेंटेड अपार्टमेंट में रहते थे उसका किराया 15 लाख रुपए था। रणबीर कपूर ने 21 करोड़ एडवांस डिपॉजिट के रुप में दिए। इस घर में वो दोनों पिछले साल से रह रहे थे। अब ब्रेकअप के बाद दोनो ने अपने-अपने घर का रास्ता अलग कर लिया है। ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर अपनी फॅमिली के साथ विल्सन अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं।

फिल्म 'अलीगढ़' पर बोले करण जौहर- असाधारण, मार्मिक, प्रासंगिक
29 January 2016
मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने असल जीवन से प्रेरित हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'अलीगढ़' की तारीफ करते हुए कहा है कि यह आज के समय की 'एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म' है।

करण बोले- असाधारण, मार्मिक, प्रासंगिक

फिल्म प्रोफेसर रामचंद्र सिरस की बहुचर्चित कहानी पर आधारित है जिन्हें उनके यौन रूझान की वजह से नौकरी से निलंबित कर दिया गया था। जौहर ने फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत करने के बाद ट्वीट किया, 'अलीगढ़ असाधारण, मार्मिक, प्रासंगिक और अपने समय की एक महत्वपूर्ण फिल्म है।'

दिग्गज अभिनेता कर रहे हैं अभिनय

फिल्म ‘अलीगढ़’ में अभिनेता मनोज बाजपेयी प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं और राजकुमार राव पत्रकार के किरदार में दिखेंगे। जौहर ने कहा कि इसे हर किसी को जरूर देखना चाहिए। उन्होंने पोस्ट किया, 'अलीगढ़ जरूर देखें। पूरी टीम को बधाई।'



हिमेश रेशमिया की फिल्‍म तेरा सुरूर का ट्रेलर जारी
29 January 2016
मुंबई। गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया एक बार फिर एक्टिंग करते नजर आएंगे। हिमेश की आगामी फिल्म 'तेरा सुरूर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसका प्रोडक्शन एचआर म्यूजिक और टी सीरीज ने किया है। गौर हो कि यह 2007 में आई 'आपका सुरूर' की सीक्वल फिल्म है।
फिल्म में हिमेश रेश्मिया और एक्ट्रेस फराह करीमी अहम किरदार में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, मोनिका डोगरा, कबीर बेदी और शेरनाज पटेल जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 11 मार्च 2016 को रिलीज होगी।

उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई अक्षय की फिल्‍म एयरलिफ्ट, बॉक्‍स ऑफिस पर मचाया धमाल
28 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। अक्षय ने यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया।
अक्षय ने लिखा, अभी-अभी जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरलिफ्ट को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली युवा और प्रगतिशील टीम का धन्यवाद। इराकी हमले के समय कुवैत में रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित निकालने के मुद्दे पर आधारित यह फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों एवं प्रशंसकों की ओर से सराहना मिल रही है।
गौर हो कि ये फिल्‍म 22 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह फिल्म कुवैत में हुए एशिया के सबसे बड़े इवैक्युएशन पर आधारित है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर ये रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। पांच दिन में ही इसने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय की सह कलाकार निमरत कौर ने अक्षय की पोस्ट को दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा, बेहद शानदार और उम्मीद है कि इसके बाद और भी राज्य ऐसा करें। फिल्म का निर्देशन राज कृष्ण मेनन ने किया है और इसके सहनिर्माता निखिल आडवाणी हैं।

आमिर खान पर जूही का चौंकाने वाला बयान, बोलीं- 'दिखते सीधे हैं पर शैतान हैं'
28 January 2016
मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड स्टार जूही चावला ने ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को चौंका दिया। एक इंटरव्यू में जूही ने कहा- 'आमिर भले ही सीधे-सादे दिखते हैं पर वे हैं बड़े शैतान'।

'सांप लेकर मेरे पीछे दौड़े थे आमिर'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' के प्रमोशन के दौरान जूही ने यह हैरतअंगेज बयान दिया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जूही ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, '1990 में आई फिल्म 'तुम मेरे हो' कि शूटिंग के दौरान एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे सांप से बहुत डर लगता है, एक दिन आमिर मुझे डराने के लिए सांप को लेकर मेरे पीछे दौड़ पड़े थे।'

कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं दोनों

गौरतलब है कि आमिर और 'जूही हम हैं राही प्यार के', 'कयामत से कयामत तक', 'दौलत की जंग', 'इश्क' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में दोनों की जोडी़ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। आमिर इन दिनों फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ टेलीविजन एक्टर 'कहानी घर-घर की' फेम साक्षी तंवर हैं।



कैटरीना कैफ के लिए फिर जागा सलमान खान का 'फितूर', दिया खास तोहफा
28 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कैटरीना कैफ के लिए फिर से 'फितूर' जाग गया है। सलमान खान ने 'बिग बॉस' के फिनाले में कैटरीना कैफ को उनकी एक तस्वीर भेंट की। इस तस्वीर को कैटरीना ने कबूल भी कर लिया है। उन्‍होंने यह तसवीर किसी से छुपाकर नहीं बल्कि 'बिग बॉस' के ग्रांड फिनाले में सबके सामने दी। सलमान ने इससे पहले भी कैटरीना को पोट्रेट गिफ्ट की है। कैटरीना ने सलमान की इस पोट्रेट को कबूल भी कर लिया है। दोनों को कई साल बाद मंच पर देखना वाकई शानदार है।
कैटरीना यहां अदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए आई थी। शो के दौरान सलमान की बातों से साफ दिखाई दे रहा था कि उनमें किस कदर आज भी कैटरीना के प्रति दीवानगी है।
सलमान ने इस दौरान कैटरीना को यह भी बताया कि वे उनके बहुत बड़े फैन हैं, जैसे पूरी दुनिया उनकी फैन हैं। सलमान अपनी जिदंगी को एक खुले पन्‍ने की तरह सबके सामने रखते हैं इसलिये उन्‍होंने कैटरीना की तारीफ सबके सामने की। गौर हो कि दोनों ने आखिरी बार 'एक था टाइगर' में साथ काम किया था। सूत्रों की मानें तो शो शुरू होने से पहले सलमान और कैटरीना ने काफी समय तक एक साथ बातचीत भी की थी।
सलमान को पेटिंग करने का बहुत शौक है और वे खाली समय में पेटिंग करना पसंद करते हैं। उन्‍होंने कैटरीना को यह भी बताया कि उन्‍होंने 'फितूर' का ट्रेलर भी कई बार देखा जो उन्‍हें बेहद पसंद आई।
कैटरीना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म 'फितूर' में नजर आनेवाली हैं। फिल्‍म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म है, जिसमें आदित्‍य रॉय कपूर और कैटरीना एकदूसरे के प्‍यार में खोये-खोये नजर आएंगे। फिनाले में सलमान ने कैटरीना का हाथ अपने हाथों में लेकर फिल्‍म के कई डायलॉग भी बोले कहीं यही उनका 'फितूर' तो नहीं। 'फितूर' 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।
गौर हो कि रणबीर और कैटरीना अब अलग हो चुके हैं। दोनों का ब्रेकअप कुछ समय पहले हो गया है।

मुंबई आएंगे पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, अभी सुरक्षा पर अटकी है बात
27 January 2016
मुंबई। पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली इस हफ्ते गुरुवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुंबई में होंगे और उनके मेजबान ने महाराष्ट्र सरकार से उनके लिए पर्याप्त सुरक्षा मांगी है। वह 29 जनवरी को सुहैब इलियासी निर्देषित फिल्म ‘‘घर वापसी’’ के संगीत लांच के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गुलाम अली ने इस फिल्म में देशभक्ति से भरा एक गीत गाया है और साथ ही अदाकारी भी की है।

इलियासी ने मांगी सुरक्षा

'इंडियाज मोस्ट वांटेड' से शोहरत बटोर चुके इलियासी ने महाराष्ट्र की बीजेपी नीत सरकार से पाकिस्तानी कलाकार के दो दिन के मुंबई प्रवास के दौरान उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने आग्रह किया है। इलियासी ने कहा, 'हम 29 जनवरी को अपनी फिल्म के लिए संगीत जारी करेंगे। हम चाहते हैं कि जब वह मुंबई में हों, वह सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से रहें। हमने मुंबई पुलिस और राज्य सरकार से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो।'

अक्टूबर में हुआ था विरोध

उन्होंने कहा, 'पिछले साल अक्टूबर में (मुंबई और पुणे में) उनके कंसर्ट शिवसेना की धमकी की वजह से रद्द कर दिए गए थे। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच व्याप्त तनाव को इसका कारण बताया था।' निर्देशक ने कहा, 'हमें गुलाम अली की सुरक्षा के लिए अभी पुष्टि नहीं मिली है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं इसे एक या दो दिन में ले लूंगा। पुष्टि मिलने पर ही हम आगे बढ़ेंगे, तब तक हर चीज जस का तस है।'

फ्रेंच राष्ट्रपति ओलांद के साथ भोज में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय
27 January 2016
मुंबई। खूबसूरत बॉलीवुड एक्टर और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ भोजन के कार्यक्रम में बेहद आकर्षक अंदाज में नजर आईं। विशेष आमंत्रण पर दिल्ली आईं ऐश्वर्या ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी।

गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे ओलांद

ओलांद के साथ ऐश्वर्या राय की खास मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें ऐश्वर्या राय लाल रंग की साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं। ओलांद मंगलवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, वे तीन दिनों के लिये भारत की यात्रा पर आए थे।

सरबजीत की शूटिंग कर रही हैं ऐश

भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर ने मंगलवार को ही ओलांद के सम्मान में दोपहर भोज आयोजित किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी फिल्म इंडस्ट्री में से केवल उन्हें ही यह खास आमंत्रण मिला है, इसलिए यह बेहद सम्मान की बात है। ऐश इन दिनों फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग में व्यस्त हैं।



बॉलीवुड ने गणतंत्र दिवस पर व्यक्त की देशभक्ति की भावना
27 January 2016
मुंबई। आज 67वें गणतंत्र दिवस पर अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने देश के प्रति अपने समर्पण और देशभक्ति की भावना का इजहार किया। इन हस्तियों ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2016 मुबारक।’ स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपने द्वारा गाए गए गीत ‘वंदे मातरम्’ के लिंक के साथ लिखा, ‘नमस्कार । आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।’
पद्मश्री सम्मान पाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने देश के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर महिला पुलिस बल को शुभकामना दी। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय होने का गर्व है और मैं इस अद्भुत देश द्वारा मुझे दी गई हर चीज के लिए काफी शुक्रगुजार हूं । गणतंत्र दिवस मुबारक ।’ प्रियंका (33) अपनी आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ में एक महिला पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगी।
पद्मभूषण प्राप्त अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मैं सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देता हूं । जय हिन्द ।’ अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, ‘महज इस झंडे को थामने से ही आपका सीना गर्व से चौडा हो जाता है । देश ने वह किया जो किसी अन्य देश ने अपने लोगों के लिए नहीं किया । गणतंत्र दिवस की शुभकमानाएं ।’ अक्षय की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को काफी प्रशंसा मिल रही है।
अभिनेत्री जूही चावला ने अपने प्रशंसकों से देश का ‘अच्छा नागरिक’ बनने का आग्रह किया।‘एनएच 10’ की अदाकारा अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।’ ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग में व्यस्त अजरुन रामपाल ने भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने लिखा, ‘सभी को गणतंत्र दिवस मुबारक । हमें भारत को महानतम बनाने के लिए काम करना चाहिए ।
अपना सर्वश्रेष्ठ कीजिए । जय हिन्द ।’ फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘‘गणतंत्र दिवस मुबारक । जय हिन्द । वंदे मातरम् ।’ अगली फिल्म में अशोक चक्र विजेता नीरजा भनोट की भूमिका निभाने जा रही सोनम कपूर ने इस अवसर पर देश के गुमनाम नायकों को याद किया । अभिषेक ने ट्वीट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस मुबारक ।’’

राम रहीम की मिमिक्री से फंसे कीकू ने पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल
25 January 2016
मुंबई। गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल करके कानूनी मामलों में उलझे कॉमेडियन कीकू शारदा ने कहा- 'पुलिसवालों पर किस तरह का प्रेशर था, यह तो मैं नहीं कह सकता, पर ये तरीक़ा बहुत ग़लत था।' साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में चैनल मेरे पक्ष में खड़ा हो सकता था।

पुलिस के रवैये पर भी उठाए सवाल

कीकू के मुताबिक उन्हें हरियाणा पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर कैथल में सीजेएम नंदिता कौशिक के समक्ष पेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया, 'मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि पुलिस भी कहीं न कहीं यह जानती होगी कि उनका रवैया मेरे मामले में ठीक नहीं था। ये कौन-सा कानून है जो आपको बिना कोई समन दिए उठाकर ले जाती है?'

'राम रहीम के बारे में नहीं थी ज्यादा जानकारी'

इसके अलावा कीकू ने कहा, 'मुझे गुरमीत राम रहीम सिंह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, पर जिन्होंने प्रोग्राम बनाया उन्हें तो पता होना चाहिए था। अगर मैं फंस भी गया तो भी चैनल मेरे बचाव में आ सकता था।'

अभिव्यक्ति की आजादी पर बोलीं कंगना- बोलते वक्त ध्यान रखना चाहिये
25 January 2016
मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि भारत अनेक भाषाओं और धर्मों वाला एक विशाल देश है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है।

'बोलते वक्त ध्यान रखना चाहिये'

कंगना ने कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आशय यह नहीं है कि किसी की भावनाएं आहत हों। हमें विचार करना चाहिए कि हम ऐसे देश में रहते हैं, जहां अनेक भाषाएं और अनेक धर्म हैं। किसी सार्वजनिक मंच से बोलना एक बड़ी बात है। मैं मानती हूं कि जब आप अपने घर पर अथवा कार्यस्थल पर बात करते हैं, तब आपको इस बात के लिए सचेत रहना चाहिए कि आप क्या बोल रहे हैं।'

शब्दों की ताकत समझनी चाहिये- कंगना

उन्होंने कहा, 'सभी को शब्दों की ताकत समझना चाहिए। यदि किसी बात को अन्य तरीकों से कहा जा सकता है, तो कृपया उन अन्य तरीकों को महत्व दें और स्वयं को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छा एवं सटीक तरीका अपनाएं।' कंगना स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'साला खड़ूस' के विशेष प्रदर्शन के इतर बात कर रही थीं।

करण बोले थे भारत कठिन देश है

उल्लेखनीय है कि हाल में ही बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने असहिष्णुता पर बहस को यह कहते हुए हवा दे दी थी कि भारत एक कठिन देश है, जहां अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करना भी आपको जेल भिजवा सकता है।



मोरक्को की सुंदरी 'नोरा' के साथ वक्त बिता रहे हैं बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला
25 January 2016
मुंबई। ‘बिग बॉस 9’ के विजेता प्रिंस नरुला ने इस बात की पुष्टि की है कि वह शो में उनके साथ रही मोरक्को की सुंदरी नोरा फातेही के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बिग बॉस के घर से बाहर अब वे नोरा के साथ रिश्ता बढ़ाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि शो में प्रिंस ने सबसे पहले नोरा को प्रपोज किया था।

बिल्कुल मेरे जैसी नोरा- प्रिंस

प्रिंस ने कहा, 'मैं नोरा के साथ हूं और हम एक-दूसरे के बारे में ज्यादा जानने का प्रयास कर रहे हैं। वह बिल्कुल मेरे जैसी है और वह शो में उस समय आई, जब मैं खुद को हताश महसूस कर रहा था। उसने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मेरा समर्थन किया। जब कोई आपके लिए अच्छा करता है, तो आप बहुत आसानी से आकर्षित हो जाते हैं।'

प्रिंस की पहली गर्ल फ्रेंड नहीं हैं नोरा

मैंने उससे कहा, 'मैं तुम्हें प्यार करता हूं। मैं रियालटी शो के दूसरे जोड़ों से अलग अपने संबंधों को इस घर के बाहर भी जारी रखना चाहता हूं। इसलिए अब हम एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और देख रहे हैं कि हम किस प्रकार से एक दूसरे के लिए बेहतर हो सकते हैं।' हालांकि प्रिंस ने यह भी माना कि नोरा उनकी पहली गर्ल फ्रेंड नहीं है।

'नीरजा' का ट्रेलर रिलीज, जांबाज अंदाज में नजर आईं सोनम कपूर
23 January 2016
मुंबई। साहसी फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के जीवन पर बनी बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर की नई फिल्म 'नीरजा' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में साहसी अंदाज में खड़ीं सोनम के सिर पर किसी ने बंदूक तानी हुई है।

1986 की एक घटना पर बनी है फिल्म

राम माधवानी के निर्देशन में बनीं फिल्म 'नीरजा' 19 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का पोस्टर प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- 'बहुत गर्व हो रहा है।' फिल्म की कहानी साल 1986 में हुए एक विमान के अपहरण पर आधारित है, इस वास्तविक घटना में नीरजा भनोट ने जांबाजी का परिचय देते हुए यात्रियों की जान बचाई थी।

रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ के 'ब्रेक-अप' के पीछे दीपिका नहीं
23 January 2016
मुंबई। रणबीर-कपूर और कैटरीना कैफ के बीच ब्रेक-अप की खबरें सार्वजनिक होने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों को दावा है कि दोनों कलाकारों के अलग होने के पीछे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि रणबीर का गैर-जिम्मेदार रवैये ने संबंधों का अंत करने का काम किया। लेकिन इस 'ब्रेक-अप' के पीछे एक अलग लेकिन चौंकाने वाली कहानी सामने आई है।
वेबसाइट 'स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर-कैटरीना के 'ब्रेक-अप' के पीछे दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के प्रति रणबीर के बढ़ते रुझान दोनों के बीच मुख्य रूप से झगड़े का कारण बना। बताया जाता है कि फिल्मकार इम्तियाज अली के घर पर एक फिल्म प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए रणबीर, कैटरीना और आलिया पहुंचे थे। पार्टी में आलिया भट्ट के प्रति रणबीर की निकटता कैटरीना को नागवार गुजरी। इसके बाद रणबीर और कैट जब वापस घर पहुंचे तो कैटरीना ने आलिया को लेकर विवाद शुरू किया।
रिपोर्ट के अनुसार बात केवल इतनी नहीं है कैटरीना-रणबीर के कार्टर रोड स्थित बंग्ले पर जब भी किसी पार्टी का आयोजन किया जाता था तो कैटरीना यह सुनिश्चित करती थीं कि मेहमानों की सूची से आलिया को बाहर रखा जाए। इसके अलावा कैटरीना चाहती थीं कि अयान मुखर्जी अपनी अगली सुपरहीरो फिल्म से आलिया को बाहर करें। इस फिल्म में रणबीर कपूर भूमिका में हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
समझा जाता है कि कैटरीना की इन्हीं सब आदतों से परेशान होकर रणबीर अपने मम्मी-पापा (रिषी कपूर-नीतू कपूर) के साथ रहने चले गए। रणबीर-कैट के 'ब्रेक-अप' के पीछे वेबसाइट के इस दावे की पुष्टि तो हम नहीं करते लेकिन यदि यह बात सही है तो यह ज्यादा चौंकाने वाला है।



'एयरलिफ्ट' पर भारी पड़ी 'क्या कूल हैं हम 3', मिले ज्यादा दर्शक?
23 January 2016
मुंबई। शुक्रवार को बॉलीवुड की दो फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हूईं। दो अलग-अलग प्रकार की फिल्मों 'एयरलिफ्ट' और 'क्या कूल हैं हम 3' के बीच पहले ही दिन मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में सेक्स कॉमेडी 'क्या कूल हैं हम 3' अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'एयरलिफ्ट' पर भारी पड़ती दिखी। 'एयरलिफ्ट' जहां देशभक्ति की भावना पर आधारित है वहीं, 'क्या कूल हैं हम 3' में फूहड़ता और द्विअर्थी संवादों की भरमार है।
समाचार पत्र डीएनए की रिपोर्ट के मुताबकि 'क्या कूल हैं हम 3' ने कथित रूप से शुक्रवार के मार्निंग शो में 'एयरलिफ्ट' को पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक मार्निंग शो में 'एयरलिफ्ट' के मुकाबले 'क्या कूल हैं हम 3' को ज्यादा दर्शक मिले।
'क्या कूल हैं हम 3' में तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और मंदना करीमी मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार और निमरत कौर ने भूमिका निभाई है। 'एयरलिफ्ट' खाड़ी युद्ध के दौरान भारतीयों को वहां से निकालने पर आधारित है।
गौरतलब है कि पिछले साल दो बड़ी फिल्मों 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' के बीच मुकाबला देखने को मिला था। जबकि 2016 में पहले बार दो फिल्में 'एयरलिफ्ट' और 'क्या कूल हैं हम 3' एक ही दिन रिलीज हुई हैं। इस साल बॉलीवुड की कई फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं। कमाई के लिहाज से फिल्मों के बीच होड़ रहेगी और यह मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।

‘घायल वन्स अगेन’ का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर
22 January 2016
मुंबई। अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। गौरतलब है कि यह एक एक्शन फिल्म है और इसका निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है। फिल्म की कहानी चार कॉलेज स्टूडेंट्स के ईद-गिर्द घूमती नजर आएगी। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा ओम पुरी, सोहा अली खान, शिवम पाटिल मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म 5 फरवरी को रिलीज हो रही है।

अमिताभ बच्‍चन और प्रियंका चोपड़ा होंगे 'अतुल्‍य भारत' के नए ब्रैंड एंबेसडर!
22 January 2016
मुंबई। केंद्र सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान के नए ब्रैंड एंबेसडर के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम शीर्ष पर चल रहा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्‍चन और प्रियंका चोपड़ा अतुल्‍य भारत के ब्रैंड एंबेसडर बनेंगे। दोनों एक्‍टर्स के नामों का ऐलान 26 जनवरी के बाद किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, ब्रैंड एंबेसडर बनने के लिए इन दोनों का पर्यटन मंत्रालय से सीधे करार होगा। ये भी बताया गया है कि ब्रैंड एंबेसडर बनने के लिए दोनों पैसे नहीं लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के नाम तय कर लिए हैं। अमिताभ पुरुष ब्रांड एंबेसडर जबकि प्रियंका ब्रांड एंबेसडर महिला ब्रांड एंबेसडर होंगी। ये पहला मौका होगा जब सरकार सीधे तौर पर ब्रांड एंबेसडर को नियुक्त करेगी। दोनों को 3 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। अमिताभ और प्रियंका दोनों अतुल्य भारत के लिए कोई पैसा नहीं लेंगे।
गौर हो कि अतुल्य भारत के अब तक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम कर रहे आमिर खान को केंद्र सरकार ने आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया है। असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान के बाद सरकार की हुई कथित किरकिरी के बाद ये फैसला लिया गया। हालांकि सरकार की तरफ से हर बार यही कहा गया कि इस विवाद से आमिर को हटाने का कोई संबंध नहीं है।



फिल्म नीरजा रिलीज को तैयार, फडणवीस से मिलीं सोनम कपूर
22 January 2016
मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर की जीवनी आधारित पहली फिल्म ‘नीरजा’ रिलीज को तैयार है और इस बीच अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में मुलाकात की।
राम माधवानी की फिल्म में 30 वर्षीय सोनम भारत की सबसे युवा अशोक चक्र विजेता 23 वर्षीय नीरजा भनोट की भूमिका में दिखेंगी। जीवनी आधारित इस फिल्म में नीरजा की अनकही कहानी होगी जिसमें 1986 में लीबियाई आतंकवादियों द्वारा कराची में अपहृत किए गए ‘पैन एम 73’ की विमान की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा की बहादुरी को दिखाया जाएगा, जिन्होंने अपनी जान गंवाकर भी 359 यात्रियों के जीवन की रक्षा की।
सूत्रों ने बताया कि फिल्‍म नीरजा एक खास फिल्म है। सोनम ने बीती रात को अपनी फिल्म के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। फिल्म में जानी मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी।

सनी लियोन के बचाव में आए आमिर, बोले 'उनके साथ काम करके खुशी होगी'
21 January 2016
मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन लगभग चार सालों में खुद को बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में स्थापित कर चुकी हैं। हाल ही में एक चैनल ने उनसे इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्‍यू में उनसे पूछा गया कि था सुपरस्‍टार आमिर खान जैसे बड़े कलाकार उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। वहीं अब आमिर खान का कहना है कि उन्‍हें सनी लियोन के साथ काम करने में खुशी होगी। आमिर ने ट्विटर के जरिये अपनी बात कही है।
आमिर ने ट्‍वीट किया,' मुझे सनी लियोन के साथ काम करके खुशी होगी। मुझे उनके अतीत को लेकर कोई प्रॉब्‍लम नहीं है, जैसा कि साक्षात्‍कारकर्ता ने कहा है' इन सवालों को सुनकर सनी लियोन थोड़ी असहज नजर आई लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने उन सवालों के तार्किक और उचित जवाब दिये। आमिर का कहना है कि सनी लियोन ने सभी सवालों के जवाब विन्रमता से दिये।
इस इंटरव्‍यू के बाद कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज सनी लियोन के समर्थन में नजर आये। अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर इस इंटरव्‍यू को अनुचित और असभ्‍य बताया। साथ ही सभी सवालों के उचित जवाब देने को लेकर उन्‍हें बधाई भी दी। सनी लियोन एक पोर्न स्‍टार रह चुकी हैं।
सनी लियोन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म 'मस्‍तीजादे' के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं। फिल्‍म में उनके अलावा आफताब शिवदसानी और वीरदास भी मुख्‍य भूमिका में हैं। हाल ही में प्रमोशन को लेकर 'बिग बॉस 9' में नजर आई थी।

प्रियंका चोपड़ा 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' के लिए नॉमिनेट हुई
21 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को आठवें वार्षिक शॉर्टी अवॉर्डस की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामांकित किया गया है। कुछ हफ्ते पहले 33 साल की अभिनेत्री को उनके पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के लिए पीपुल च्वाइस अवॉर्डस में 'फेवरेट एक्ट्रेस इन अ न्यू टीवी सीरिज' पुरस्कार दिया गया था।

क्या है शॉर्टी अवार्डस-

शॉर्टी अवार्डस ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, ट्रम्बलर और इंस्टाग्राम सहित पूरे सोशल मीडिया जगत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन सामग्री के लिए दिए जाते हैं।
‘क्वांटिको’ के लिए 'पीपल चॉइस अवार्ड' हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी प्रियंका
द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार प्रियंका अमांडला स्टेनबर्ग, कारा वेलेविंग्ने, एलिजाबेथ बैंक्स, गाबोरे सिडीबे, केरी वाशिंगटन, मैसी विलियम्स, ओलिविया वाइल्ड, रीज विदरस्पून, टैराजी पी हेन्सन, उजो अदुबा और जेन्दया से प्रतिस्पर्धा करेंगी।
पुरस्कार समारोह अप्रैल में न्यूयार्क सिटी में आयोजित किया जाएगा और इंटरनेट पर उसका सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा।



अमिताभ बच्चन की ‘टीन’ 20 मई को होगी रिलीज
21 January 2016
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ‘टीन’ इस वर्ष 20 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण सुजॉय घोष ने किया है। रिभु दासगुप्ता निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं।
बच्चन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म में विशेष भूमिका में होंगी। विद्या ने इससे पहले फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।

अक्षय बोले-अतुल्य भारत का एंबेसडर बनना पसंद करूंगा
19 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वह ‘अतुल्य भारत’ अभियान का एंबेसडर बनना पसंद करेंगे। अभिनेता आमिर खान को ‘अतुल्य भारत’ के एंबेसडर पद से हटाए जाने के बाद सरकार कई नामों पर विचार कर रही है। अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है।
हाल में अभिनेता आमिर खान का अनुबंध खत्म होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी इसके लिए शीर्ष पर चल रहा है।
बच्चन के अलावा अक्षय, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम भी दौड़ में शामिल है। अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं अतुल्य भारत का एंबेसडर बनना पसंद करूंगा। यह बड़ा सम्मान है और संपर्क किए जाने पर मैं इसे ग्रहण करूंगा।’

पाक में राज कपूर की पूर्व हवेली के मालिकों के खिलाफ FIR
19 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राज कपूर के ऐतिहासिक पारिवारिक हवेली के नए मालिकों के खिलाफ पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज की है। राष्ट्रीय धरोहर स्थल के महत्व वाले इस भवन को ध्वस्त करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुरातत्व और संग्रहालय महानिदेशालय ने रविवार को खान राजिक थाने में करीब सौ वर्ष पुरानी हवेली के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। हवेली धाकी मुनावर शाह में स्थित है। नए मालिकों ने व्यावसायिक प्लाजा बनाने के लिए इसके प्रथम मंजिल को ध्वस्त कर दिया था।
पिछले हफ्ते दूसरे और तीसरे तल के दरवाजे और खिड़कियां भी हटा दी गई थी। ऐतिहासिक ‘हवेली’ को ध्वस्त होने से बचाने के लिए शनिवार को पुरातत्व विभाग ने स्थानीय अदालत से स्थगन ले लिया था। पेशावर के संग्रहालय प्रभारी नवाजुद्दीन ने घर के मालिकों इसरार, अली कादिर और हसन कादिर के खिलाफ के-पी एंटीक्वटीज एक्ट 1997 का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज कराया जिसके तहत 70 वर्ष पुराने भवन में सरकार के साथ ही पुरातत्व विभाग की सहमति के बगैर बदलाव नहीं किए जा सकते। खबर पख्तूनख्वा की सरकार ने पेशावर में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता राजकपूर और दिलीप कुमार के घरों को धरोहर घोषित किया है। राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर ने 1920 में इस घर का निर्माण कराया था जहां राजकपूर और उनके भाई- बहनों का जन्म हुआ। बंटवारे के बाद कपूर परिवार भारत आ गया।



महिला से छेड़छाड़-मारपीट मामला: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दर्ज कराया बयान
19 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने नवाजुद्दीन पर बदतमीजी करने और उन पर हाथ उठाने का आरोप लगाया है। इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को अपना बयान दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, एक महिला ने उनके खिलाफ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। महिला का कहना है कि अभिनेता के साथ उसका पार्किंग की जगह को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद अभिनेता ने उनके साथ बदसलूकी की। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नवाज की ही सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि अभिनेता ने पार्किंग स्‍पेस को लेकर हुए विवाद में उन्‍हें धक्‍का दिया और गलत ढंग से बर्ताव किया। एक्‍टर के लिखाफ महिला से मारपीट के मामले में धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि, नवाजुद्दीन ने पार्किंग के दौरान उनके साथ छोड़छाड़ की और मारपीट करने की भी कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म 'तीन' की शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं। निर्देशक सुजॉय घोष की इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ अमिताभ बच्चन और विद्या बालन भी हैं।

BIG BOSS-9 के घर में होगी सनी लियोनी की एंट्री!
18 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस-9' में अपनी एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' के पब्लिसिटी के लिए एक बार फिर पहुंचने की चर्चाएं गर्म है। सनी लियोनी ने ट्वीटर पर लिखा है कि मस्तीजादे के लिए बिग बॉस के घर में वापसी। इस ट्वीट के बाद सनी लियोनी के बिग बॉस-9 के घर में फिल्म के प्रमोशन के लिए फिर जाने की अटकले लगाई जाने लगी हैं।
लियोनी ने लिखा, 'सभी को मॉर्निंग! सोचो क्या? यह फिर से होने वाला है! मैं अपने रूट बिग बॉस में फिर से..' गौरतलब है कि सनी लियोनी को बिग बॉस के पांचवे सीजन से भारत में लोकप्रियता मिली थी।

मुश्किलों में फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, महिला ने बदसलूकी का दर्ज कराया केस
18 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुश्किल में फंस गए हैं। एक महिला ने उनके खिलाफ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। महिला का कहना है कि अभिनेता के साथ उसका पार्किंग की जगह को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद अभिनेता ने उनके साथ बदसलूकी की।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नवाज की ही सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि अभिनेता ने पार्किंग स्‍पेस को लेकर हुए विवाद में उन्‍हें धक्‍का दिया और गलत ढंग से बर्ताव किया। एक्‍टर के लिखाफ महिला से मारपीट के मामले में धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है।
यारी रोड स्‍थ‍ित सोसाइटी में रहने वाली सोना ढांढेकर ने कहा कि उनकी 24 साल की बेटी के साथ अभिनेता, उनके भाई और सहयोगियों ने दुर्व्‍यवहार किया। उन्‍होंने बताया, 'एक साल पहले से हमारी सोसाइटी में रह रहे नवाजुद्दीन के पास सोसाइटी वालों का विवाद है। उन्‍होंने बिल्‍डिंग के पार्किंग स्‍पेस पर कब्‍जा कर लिया है। आज जब मेरी बेटी ने उनके द्वारा पार्किंग स्‍पेस पर कब्‍जे की फोटो खींचने की कोशिश की तो एक्‍टर, उनके भाई और उनके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट और धक्‍कामुक्‍की की।'



अक्षय कुमार ने दिल्ली के ऑड-ईवन फॉर्मूले का उड़ाया मजाक
18 January 2016
मुंबई। बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दिल्ली की सम विषम योजना पर एक मजाकिया प्रहसन बनाया है। ‘बेबी’ फिल्म में अभिनय कर चुके इस अभिनेता में यातायात के उस नियम की पैरोडी के लिए अपनी आवाज दी है जो 15 जनवरी को समाप्त हो गयी।
इसका मकसद अभिनेता की अगली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का प्रचार है। इस क्लिप के प्रारंभ में 48 वर्षीय अभिनेता आरटीओ को फोन कर राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सियों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी।
अक्षय ने इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है।
दो मिनट नौ सैकेंड की इस वीडियों में सम विषम योजना के कारण कई लोगों को किस प्रकार सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी, इसको मजाकिया ढंग से पेश किया गया है।
‘एयरलिफ्ट’ में निरमत कौर का भी अभिनय है और यह 22 जनवरी को जारी होगी।

भारत की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है 'चाक एंड डस्टर'
16 January 2016
मुंबई। निर्देशक जयंत गिलातर की फिल्म ‘चाक एंड डस्टर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। यह फिल्म भारत की शिक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करती है लेकिन यह उतनी भी अलग नहीं बल्कि यह भी उसी तरह की कई फिल्मों में से एक है जिसमें शिक्षा व्यवस्था के सच को छात्रों के नजरिए से दिखाया गया है। फिल्म में मंझे हुए कलाकारों ने (शबाना आजमी, जूही चावला, दिव्या दत्ता, गिरीश कर्नाड, रिचा चड्ढा, उपासना सिंह) ने अभिनय किया है।
यह फिल्म इस नजरिए से खास है कि इसमें शिक्षकों की दुनिया में झांकने का प्रयास किया गया है। उनके दृष्टिकोण से विसंगतियों को इसमें दिखाया गया है। लेकिन विषयवस्तु के लिहाज से बेहतर होने के बावजूद यह एक अभूतपूर्व फिल्म नहीं बन पाती। लचर पटकथा फिल्म को भटकाती है। ‘चाक एंड डस्टर’ एक दुर्घटना के समान है जो खुद को ही बेड़ियों में बांधती जाती है और काफी उपदेशात्मक हो जाती है। यह सवाल उठाती है और फिर उससे भाग जाती है।
तो शबाना आजमी, जूही चावला, गिरीश कर्नाड, दिव्या दत्ता और रिचा चड्ढा जैसी शख्सियतों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती। ‘चाक एंड डस्टर’ कहानी है एक स्कूल की जहां की निरंकुश प्रधानाध्यापिका (दिव्या दत्ता) से शिक्षक वर्ग असंतुष्ट रहता है। कई घटनाओं के बाद दो वरिष्ठ शिक्षिकाएं विद्या सावंत (शबाना) और ज्योति ठाकुर (जूही) मीडिया की मदद से विद्रोही स्वर अपना लेती हैं।
यह फिल्म इस बारे में कोई गहन तथ्य पेश नहीं करती कि कैसे इस देश में स्कूल लाभ की दुकान बन गए? इसी तरह के कई उतार चढ़ावों के साथ यह फिल्म आगे बढ़ती है और लचर पटकथा के कारण फिल्म विषय पर अपनी पकड़ खोने लगती है। यही कारण है कि फिल्म में दिग्गज कलाकार भी अपनी उपस्थिति का अहसास नहीं करा पाते क्योंकि पटकथा में काफी झोल हैं।
इसीलिए ‘चाक एंड डस्टर’ ठीक से ब्लैकबोर्ड पर ना तो कुछ लिख पाती है और ना ही पुरानी इबारत को मिटा पाती है।

भंसाली की अगली फिल्म 'गुस्ताखियां' साहिर लुधियानवी पर
16 January 2016
मुंबई। अपनी पिछली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की जबर्दस्त सफलता के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली जाने माने कवि-गीतकार साहिर लुधियानवी पर आधारित अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने की तैयारी में हैं।
‘गुस्ताखियां’ नाम से बन रही इस फिल्म का निर्माण उनके भंसाली प्रोडक्शन के बैनर तले होगा। भंसाली ने यहां एक बयान में कहा, ‘साहिर का गुरूर, उनकी नज्में और उनकी नजाकत ना केवल मुझे बल्कि पूरे फिल्म उद्योग को प्रभावित करती है। वह अपनी मां के साथ रहते थे। उनकी प्रेमकहानी अधूरी ही रही और जिस दर्द से वह गुजरे उसने उन्हें कुछ चमत्कारिक लिखने में मदद की।’
उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे खास लगाव महसूस करता हूं, बाजीराव से लेकर अब तक की सभी फिल्मों में मेरे सारे मुख्य पात्र उनसे प्रभावित हैं और इनमें से कोई भी प्यार से महरूम नहीं है।’ फिल्मकार ने अभी फिल्म के सितारों और अन्य विवरण की घोषणा नहीं की है।



कंगना ने किया खुलासा- मैं भी हुई हूं शारीरिक शोषण की शिकार
16 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड के चमकते पर्दे पर खुद को स्थापित करने के लिये किन अंधेरी गलियों का सामना करना पड़ सकता है इसका अंदाज स्टार एक्टर कंगना रनौत के इस खुलासे से लगाया जा सकता है। अपने दमदार अभिनय से खुद को साबित कर चुकी कंगना ने खुलासा किया कि स्ट्रगल पीरियड में उन्हें अपने ही मैंटर द्वारा शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ा।

खुद को फंसा हुआ महसूस करती थीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पत्रकार की किताब लॉन्चिंग के मौके पर कंगना ने बताया कि वे भी शारीरिक शोषण का शिकार हुई हैं। उनके मुताबिक शोषण करने वाला उनके पिता की उम्र का था, जिसे वे अपना मैंटर मानती थीं। कंगना ने बताया उन दिनों वह बेहद मुश्किल में थीं और खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगी थी। हालांकि कंगना ने उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया।

'बॉलीवुड में कोई फ्री लॉन्च नहीं होता'

फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को याद करते हुए कंगना ने बताया, 'उसने मुझे फोर्स किया, विरोध करने पर पीटा भी। जब मेरे सिर से खून निकलने लगा तो मैंने अपनी सैंडिल के सिर पर मार दी। मैंने भागकर उसके खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई। इस फील्ड में आपको लगता है कि लोग आपकी मदद कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता। यहां कोई फ्री लॉन्च नहीं होता है।

'लगान' के अभिनेता राजेश विवेक का दिल का दौरा पड़ने से निधन
15 January 2016
मुंबई। सुपरहिट फिल्मों ‘लगान’, ‘स्वदेस’, ‘बैंडिट क्वीन’ समेत अनेक फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता राजेश विवेक का आज (शुक्रवार) हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
विवेक के मित्र विष्णु शर्मा ने बताया, ‘राजेश का दिल का दौरा पड़ने से हैदराबाद में अपराह्न करीब तीन बजे निधन हो गया। वह वहां एक दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे। यह बहुत दुखद खबर है।’ विवेक ने पहली बार श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ (1978) में काम किया था। टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’, ‘भारत एक खोज’ और ‘अघोरी’ के उनके किरदार यादगार हैं।

'फितूर' का दूसरा गाना 'पश्मीना' रिलीज
15 January 2016
मुंबई। अभिनेता आदित्य राय कपूर और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म फितूर का नया गाना 'पशमीना धागो के संग' रिलीज हो गया है। फिल्म का पहला गाना 'टाइटल सॉन्ग' था जो कि वाकई दिल छू लेने वाला था।
'पशमीना धागो के संग' गाने में कैटरीना कैफ और आदित्य का रोमांस दिखाया गया है। इसमें आदित्य रोमांस के साथ-साथ कैट की पेंटिग बनाते हैं। यह गाना बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है।
गौर हो कि फिल्म फितूर एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, और कटरीना कैफ के साथ तब्बू और अदिति राव हैदरी भी अहम किरदारों में है। फिल्म अगले महीने 12 फरवरी को रिलीज होगी।



अक्षय कुमार ने शेयर किया अभिनेत्री असिन की शादी का कार्ड
15 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री असिन माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अपने करीबी दोस्तों की शादी का पहला निमंत्रण मिलने पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के कार्ड की झलक जारी की है। माना जाता है कि अक्षय ने ही दोनों को मिलवाया था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अपने दो करीबी दोस्तों राहुल और असिन की शादी का पहला कार्ड मिलने पर खुशी, तुम दोनों हमेशा खुश रहो”। अक्षय ने ने भूरे और सुनहरे पीले रंग के कार्ड की तस्वीर भी शेयर की है। सूत्रों के अनुसार, 23 जनवरी को होने वाली असिन की शादी का समारोह बेहद निजी रखा गया जाएगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल होंगे। शादी के बाद स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

राम रहीम की मिमिक्री पर हास्य कलाकार कीकू शारदा फिर से गिरफ्तार
14 January 2016
मुंबई। टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले हास्य शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पलक के किरदार से अधिक मशहूर हुए हास्य कलाकार कीकू शारदा को बुधवार को हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने 40 वर्षीय कीकू को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हरियाणा पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था। कीकू को रिमांड पर भेजे जाने के कुछ घंटे बाद सीजेएम कौशिक ने उन्हें शाम को एक लाख रुपये का मुचलका भरने पर जमानत दे दी।
हालांकि कीकू जब जमानत पर रिहाई के तत्काल बाद दिल्ली के रास्ते में थे तो हरियाणा पुलिस के एक दल ने बुधवार शाम को फतेहाबाद में एक बार फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जहां आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने) के तहत उनके खिलाफ अलग से एक मामला दर्ज था। यह जानकारी कैथल के एसपी किशन मुरारी ने दी। उन्होंने कहा कि कीकू को गुरुवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
जमानत का आदेश डेरा प्रमुख के एक ट्वीट के बाद आया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं ऑनलाइन गुरुकुल की शूटिंग में व्यस्त था। अभी पता चला कि भक्त कीकू के कृत्य से आहत हैं। अगर उन्होंने माफी मांग ली है तो मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं है।’ कीकू पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने यहां कहा कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी उदय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। कीकू ने गिरफ्तारी के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए माफी मांगी और कहा कि वह तो कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था।
कीकू ने कहा, ‘मुझे एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप अभिनय करने का निर्देश भी दिया गया था।’ उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन टेलीविजन चैनल और किसी अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कीकू ने कहा कि उनका मकसद मात्र जनता का मनोरंजन करना था और किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था।
डेरा अनुयाइयों का आरोप है कि कीकू ने 27 दिसंबर को प्रसारित हुए शो के एक एपिसोड में गुरमीत राम रहीम की नकल उतारकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कीकू की गिरफ्तारी से राज्य सरकार का कुछ लेना देना नहीं है।
उन्होंने चंडीगढ़ में कहा, ‘यह कानून व्यवस्था का विषय है। एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस उसके अनुसार काम करेगी। कानून अपना काम करेगा। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।’ भाजपा नेता खट्टर से पूछा गया था कि क्या हास्य कलाकार की गिरफ्तारी असहिष्णुता का एक और मामला नहीं है।
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के निर्माता और प्रस्तोता कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरिए कीकू के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कहा, ‘मैं संत राम रहीम जी ‘इंसा’ से गुजारिश करता हूं कि इस मामले में मीडिया के सामने आएं और इस कलाकार, जो दुनिया में सिर्फ खुशी फैलाने के लिए काम करता है, का समर्थन करके मानवता की सुंदर मिसाल पेश करें। आइए शांति और खुशी के लिए मिलकर काम करें।’ डेरा अनुयाइयों ने कीकू के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सनी लियोन भारत में अपने आपको अच्छा महसूस करती है
14 January 2016
मुंबई। वर्ष 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली चर्चित अभिनेत्री सनी लियोनी कहना है कि भारत एक ऐसा देश है जहां हर चीज को स्वीकृति मिलती है और वे खुद इसका एक उदहारण है। कनाडाई मूल की अभिनेत्री सनी के मुताबीक, भारत एक ऐसा देश है जहां आप जैसा महसूस करते हैं वैसा ही बयां करोगे। आपको बता दें कि भारत में पिछले वर्ष असहिष्णुता का मुद्दा बहुत चर्चा में रहा, जिसके चलते कई फिल्मी हस्तियां विवादों के घेरे में रहीं।
गौरतलब है कि सनी लियोनी 'जिस्म 2', 'रागिनी एमएमएस2' और 'हेट स्टोरी 2' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्तियों की स्वीकृती की मैं ख़ुद एक उदाहरण हूं, जब मैं यहां रह सकती हूं तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यहां के व्यक्ति कितने खुले विचार के हैं।
फिलहाल सनी अपनी आने वाली फिल्म 'मस्तीज़ादे' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्य भुमिका में नज़र आएंगे।



अभिनेता अक्षय बोले- निमरत कौर के साथ 'कुछ हटकर' फिल्‍म करना चाहता हूं
14 January 2016
मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह ‘एयरलिफ्ट’ की अपनी साथी कलाकार निमरत कौर के साथ एक महिला केन्द्रित फिल्म करना चाहते हैं। बॉलीवुड के चलन के मुताबिक महिला केन्द्रित फिल्मों में अकसर शीर्ष अभिनेत्रियों को लिया जाता है और पुरुष की भूमिका के लिए अपेक्षाकृत नये या कम पहचाने चेहरे को लिया जाता है।
अक्षय ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे अभी याद आया कि एक स्क्रिप्ट है, मैं इसे बनाना चाहता हूं, यह एक महिला आधारित है। मैं उस (निमरत के नाम) पर विचार कर रहा था और मैंने सोचा ‘मुझे इसके बारे में उससे पूछना चाहिए। ‘बेबी’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि फिल्म के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण चीज उसकी ‘विषयवस्तु’ है, बजाय इसके कि यह महिला केन्द्रित है या पुरष केन्द्रित।
उन्होंने कहा कि मैंने ‘एतराज’ शीर्षक की एक फिल्म की थी। यह ऐसी फिल्म थी, जिसमें करीना और प्रियंका मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म खूब चलनी चाहिए, उसकी प्रशंसा होनी चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता कि इसमें मेरी भूमिका कितनी बड़ी है।

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में विलेन बन सकती है प्रियंका चोपड़ा
13 January 2016
मुंबई। जंगली बिल्ली के नाम से मशहूर बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में विलेन बनने को बेकरार हैं। हाल ही अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' से धमाल मचाने वाली प्रियंका अब अपना हॉलीवुड डेब्यू कर सकती है।

'90 के दशक की एक सीरीज पर आधारित है कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- 'प्रियंका ‘बेवॉच' फिल्म में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन के साथ काम करने के लिए बातचीत कर रही हैं। यह फिल्म उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म हो सकती है।' ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार ‘बेवॉच' 1990 के दशक की एक सीरीज पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन सेठ गॉर्डन कर रहे हैं।

क्वांटिको के लिये मिला था अवॉर्ड

क्वांटिको सीरीज के लिये उन्हें हाल में नई बेस्ट एक्टर वर्ग में पीपल च्वॉइस अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। 'बेवॉच' और 'क्वांटिको' की शूटिंग के समय के बीच टकराव को दूर करने के लिए काम किया जाना अभी बाकी है। यदि प्रियंका इस फिल्म में काम करने के लिए करार कर लेती हैं तो वह फिल्म की कहानी में विलेन की भूमिका निभाएंगी।।

रजनीकांत की तमिल फिल्म 'रोबोट-2' में काम करेंगे अक्षय कुमार
13 January 2016
मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गजों में शामिल खिलाड़ी अक्षय कुमार अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में अक्षय विलेन का किरदार निभाएंगे।

तमिल फिल्म में काम से बेहद खुश हूं

फिल्म को लेकर अक्षय ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं वहां तमिल फिल्म में काम करने वाला पहला बॉलीवुड एक्टर हूं। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वहां काम करने का मौका दिया। आपको इस तरह की भूमिकाएं नहीं मिलती।'

'गुजराती और बंगाली में भी काम करना चाहता हूं'

अक्षय ने कहा- 'मैं साउथ इंडियन फिल्म में काम कर यह मिथक तोडऩा चाहता हूं। मैं मराठी और पंजाबी फिल्म में काम कर चुका हूं। इसके बाद अब गुजराती, बिहारी और बंगाली फिल्म में भी काम करना चाहता हूं।'



'घायल वन्स अगेन' के साथ अपनी जड़ों की तरफ लौट रहे हैं सनी देओल
13 January 2016
मुंबई। हिन्दी फिल्म अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उन्होंने 'घायल वन्स अगेन' इसलिए बनायी क्योंकि वह उस तरह की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते थे जैसी फिल्मों में वह पूर्व में काम कर चुके हैं। 58 साल के अभिनेता ने टीवी कार्यक्रम 'यार मेरा सुपरस्टार' में फिल्म का प्रचार करते हुए माना कि उन्होंने 'घायल वन्स अगेन' इसलिए लिखी क्योंकि वह उन फिल्मों की विधा को दोबारा लाना चाहते थे जिनमें वे पूर्व में काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, जब मैंने काम करना शुरू किया, 'बेताब' (रोमांटिक) और 'अर्जुन' (एक्शन ड्रामा) आयीं और वे अपने साथ बॉलीवुड में एक नयी फिल्म विधा लेकर आयीं और मैं इस तरह की फिल्मों में विश्वास करता हूं। सनी ने कहा, पिछले कुछ सालों में मैं खुद को दिशाहीन महसूस करने लगा और फिर मैंने सोचा कि मुझे अपनी फिल्में की उसी विधा में वापसी करनी चाहिए जिसमें मुझे विश्वास है। इसलिए मैंने 'घायल वन्स अगेन' लिखीं ताकि अपनी जड़ों की तरफ लौटूं। 'घायल वन्स अगेन' 1990 में आयी सनी और मीनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'घायल' का सीक्वल है। सनी ने फिल्म में काम करने के अलावा उसके लेखक और निर्देशक भी हैं।

'72वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्डः छा गये लेडी गागा और लॉरेंस
12 January 2016
मुंबई। 72वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में अपने बोल्ड अंदाज के लिये मशहूर एक्टर और सिंगर लेडी गागा को बेस्ट फीमेल एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अपने एक्टिंग करियर में पहला अवॉर्ड पाकर भावुक हुईं लेडी गागा ने कहा- 'यह मेरे जीवन के बेहतरीन पलों में से एक है।'

लिओनार्डो को भी मिला गोल्डन ग्लोब

गागा को 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल' में निभाए गए उनके किरदार के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। उनके अलावा हॉलीवुड अभिनेता लिओनार्डो डी केप्रिओ को फिल्म द रेवेनेंट के लिए गोल्डन ग्लोब का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है।

लॉरेंस को फिल्म जॉय के लिये मिला अवॉर्ड

जेनिफर लॉरेंस को कॉमेडी और म्यूजिकल कैटेगरी में फिल्म जॉय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। हंगरी की एक फिल्म 'सन ऑफ सॉल' को विदेशी भाषा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ मोशन फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ। 'मिस्टर रोबोट' और 'मोजार्ट इन द जंगल' ने सर्वश्रेष्ठ धारावाहिक का पुरस्कार जीता।

शाहरुख बोले-अब राजनीतिक, धार्मिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा
12 January 2016
मुंबई। अपने 'असहिष्णुता' पर बयान को लेकर विरोध का सामना करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि वह राजनीतिक या धार्मिक मामलों से जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे।
मुंबई में पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने से जुड़े सवाल पर खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘किसी राजनीतिक या धार्मिक (मामलों पर) जवाब पर दुर्भाग्य से मुझे जो प्रतिक्रिया मिलती है उसके कारण मुझे नहीं लगता कि मैं इस सवाल का जवाब दूंगा।’ अली मंगलवार को कोलकाता में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले हैं।
खान ने इससे पहले कहा था कि भारत में ‘घोर असहिष्णुता’ है। खान की इस टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया था। बाद में उन्होंने माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि इस विवाद ने उनकी नई फिल्म ‘दिलवाले’ के कलेक्शन को भी प्रभावित किया।
एक कार्यक्रम में खान मुंबई पुलिस द्वारा उनका सुरक्षा कवर कम करने से संबंधित सवाल को भी टाल गये।



‘मेरी आवाज ही पहचान है’ से TV की दुनिया में कदम रखेंगी अमृता राव
12 January 2016
मुंबई। अभिनेत्री अमृता राव जल्द ही छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत करने वाली हैं। अमृता ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ नाम के कार्यक्रम से छोटे पर्दे पर दिखेंगी। अमृता की बहन प्रीतिका पहले ही टेलीविजन की दुनिया में अभिनय कर रही हैं जो ‘बेइंतहां’ सीरियल में नजर आ रही हैं। शाहिद कपूर के साथ ‘इश्क-विश्क’ के साथ रूपहले पर्दे पर कदम रखने वाली 34 साल की अमृता अपने इस नए कार्यक्रम में दीप्ति नवल के साथ नजर आएंगी। इस कार्यक्रम का निर्माण निवेदिता बसु कर रही हैं।
निवेदिता ने एक बयान में कहा, ‘हां, अमृता ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में नजर आने वाली हैं। यह कार्यक्रम एंड टीवी पर प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम संगीत उद्योग पर आधारित होगा और इसमें अमृता कल्याणी की भूमिका निभाएंगी।’

'दिलवाले' की कम कमाई को लेकर भिड़े शाहरूख खान और रोहित शेट्टी
11 January 2016
मुंबई। शाहरूख खान और रोहित शेट्टी के बीच तकरार की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'दिलवाले' की कमाई उम्मीद के मुताबिक ना होने से दोनों नाकामी का ठीकरा एक-दूसरे के सिर फोड़ रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई 'दिलवाले'

'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक साथ धमाल मचा चुके डायरेक्टर रोहित शेट्टी और शाहरूख की जोड़ी इस बार फ्लॉप हो गई। हालांकि शाहरूख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इन खबरों का खंडन किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई, जो दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई।
असहिष्णुता के असर की मानी बात

सूत्रों के मुताबिक रोहित शेट्टी खेमे ने शाहरूख पर दूसरी फिल्मों की तरह 'दिलवाले' का प्रमोशन नहीं करने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रमोशन और मार्केटिंग पर भी सवाल उठाए। वहीं शाहरूख खेमे की तरफ से फिल्म के अच्छी नहीं होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि शाहरुख की टीम ने माना कि असहिष्‍णुता पर दिये गए बयान की वजह से भी फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ा।

इसलिये बड़ी उम्मीदें थीं 'दिलवाले' से

राज और सिमरन की सुपरहिट जो़ड़ी सालों बाद फिर से साथ आई थी। इस वजह से भी फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। शाहरूख खान, काजोल खान, वरुण धवन और कृति सैनन के अभिनय के अलावा रोहित शेट्टी का पुराना रिकॉर्ड भी उम्मीदों की बड़ी वजह था।

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुईं श्रद्धा कपूर
11 January 2016
मुंबई। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर खाद्य विषाक्तता से जूझ रही हैं। अपनी खराब सेहत के कारण ‘एबीसीडी 2’ की अभिनेत्री (28) अभिनेता रितिक रोशन के जन्मदिन के जश्न में भी शरीक नहीं हो पाईं, हालांकि उन्होंने ट्विटर पर ‘बैंग बैंग’ के अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी।
श्रद्धा ने पोस्ट किया, ‘जन्मदिन की बधाई रितिक। मेरे लिए यह कितना बुरा वक्त है कि फूड प्वाइजनिंग (खाद्य विषाक्तता) से जूझने के कारण मैं आपके जन्मदिन के जश्न में शरीक नहीं हो पाई। आपको बहुत बहुत प्यार।’ रितिक आज 42 वर्ष के हो गए और अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, करण जौहर, अर्जुन कपूर, मिका, अमीषा पटेल, जैकी भगनानी, विवेक ओबराय, संजय कपूर, प्रीति जिंटा, सोनाली बेंद्रे और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों को आमंत्रित किया था।



गजल गायक गुलाम अली मुंबई में करेंगे 'घर वापसी' का संगीत जारी
11 January 2016
मुंबई। प्रदर्शनों के कारण हाल ही में कई कार्यक्रमों को रद्द करने वाले गजल गायक गुलाम अली ने आने वाली एक फिल्म में एक देशभक्ति गीत के लिए अपनी आवाज दी है। इसके निर्देशक-निर्माता सुहैब इलियासी ने बताया कि 29 जनवरी को यहां अली ‘घर वापसी’ का संगीत जारी करेंगे।
अगर वह समारोह में उपस्थित होते हैं तो शिवसेना की धमकी के बाद अक्टूबर में उनके कार्यक्रमों को रद्द किये जाने के बाद शहर में उनका यह पहला कार्यक्रम होगा। इलियासी ने बताया कि संगीत जारी किये जाने के दौरान गायिका सुनिधि चौहान और सोनू निगम भी उपस्थित रहेंगे।
अली ने फिल्म में ‘अपनी मिट्टी की खुशबू है रगो में ये बसी है .. चूमंगे इसको शान से। हमको तो प्यारा है यह वतन, अपनी जान से’’ गीत को अपनी आवाज दी है। फिल्म में आलोक नाथ और फरीदा जलाल भी नजर आएंगे। इलियासी ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ‘घर वापसी’ का संगीत बिना किसी अड़चनों के निर्बाध एवं सफलतापूर्वक जारी हो जाएगा।’

बाफ्टा पुरस्कार नामांकनः छा गई समलैंगिक रिश्तों पर बनी ‘कैरल’, ऐमी को भी नामांकन
09 January 2016
मुंबई। समलैंगिक रिश्तों पर आधारित फिल्म ‘कैरल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और मुख्य अभिनेत्री केट ब्लैंकेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित 68वें बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) पुरस्कार के लिए सबसे ज्यादा पांच श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। वहीं भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया की डॉक्यूमेंटी फिल्म ‘ऐमी’ को दो श्रेणियों में नामांकन मिला है।

कैरल को मिले सबसे ज्यादा नामांकन

‘कैरल’ को इस साल के गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में भी सबसे ज्यादा नामांकन मिले हैं। फिल्म के लिए रूनी मारा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, टोड हाइंस को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और फिलिस नागी को सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा की श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। फिल्म पैट्रिसिया हाइस्मिथ के लिखे उपन्यास ‘द प्राइस ऑफ साल्ट’ पर आधारित है।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिये नामांकित हुए स्पीलबर्ग

टॉम हैंक्स अभिनीत ‘ब्रिज ऑफ स्पाइज’ को और ‘द बिग शॉर्ट’ को इसके बाद सबसे ज्यादा चार-चार श्रेणियों में नामांकन मिले हैं जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी शामिल है। स्टीवन स्पीलबर्ग को ‘ब्रिज ऑफ स्पाइज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में लियोनाडरे डिक्रैप्रियो (द रेवनेंट), एडी रेडमायन (द डैनिश गर्ल), माइकल फासबेंडर (स्टीव जॉब्स), मैट डैमन (द मार्शियन) और ब्रायन क्रैंस्टन (ट्रम्बो) नामांकित हैं।

14 फरवरी को होगा समारोह

केट ब्लैंकेट के अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में ब्री लारसन (रूम), एलिसिया विकैंडर (द डैनिश गर्ल), सरसी रोनन (ब्रुकलिन), मैगी स्मिथ (लेडी इन द वैन) नामांकित हैं। गायिका ऐमी वाइनहाउस के जीवन और निधन पर आधारित कपाड़िया की ‘ऐमी’ को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म और सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री की श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। पुरस्कार समारोह 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

हॉलीवुड चलीं दीपिका पादुकोण, XXX सीरीज से करेंगी डेब्यू
09 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड की राह पर हैं। फिल्म 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज' में विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल हो गया है। फिल्म में दीपिका एक शिकारी के किरदार में हैं, जो केज की प्रेमिका भी हैं। फिल्म के लिये दीपिका के अलावा नीना डोबरेव और रूबी रोज भी हैं।

विन डीजल होंगे मुख्य किरदार

विन डीजल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में डीजल एनएसए एजेंट का किरदार निभा रहे सैम्यूल एल जैक्सन के साथ नजर आएंगे। फिल्म की स्‍क्रिप्ट स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में नीना डोबरेव एक मजाकिया टेक्निकल एक्सपर्ट और रूबी रोज एक शूटर के किरदार में दिखेंगी।
फिल्म के निर्देशक डीजे कारुसो ने बताया की शूटिंग 13 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हालांकि उनके मुताबिक दीपिका टीम के साथ फरवरी में जुड़ेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में जेट ली और टोनी जा भी नजर आएंगे। मेकर्स इस फिल्म को स्प्रिंग में पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म का सीक्वल साल 2005 में रिलीज हुआ था।



ट्विटर पर अनुपम खेर के हुए साठ लाख फॉलोअर्स
09 January 2016
मुंबई। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से छह लाख प्रशंसक जुड़ गये हैं। सलमान खान के अभिनय से सजी ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म में आखिरी बार नजर आने वाले खेर (60) ने अपने प्रशंसकों और आलोचकों को अपनी यात्रा में साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘साठ लाख प्रशंसक, आलोचक, समर्थक, सलाहकार और फॉलोअर्स होने पर खुश हूं। मेरे सफर में साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। आप सभी को प्यार।’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ट्विटर पर सक्रिय हैं और वह अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में अक्सर अपडेट करते रहते हैं। सामाजिक- राजनीतिक मुद्दों पर अपना विचार और तस्वीरें लगाते रहते हैं।’

आमिर खान बोले-मैं ब्रांड एंबेसेडर रहूं या ना रहूं, भारत अतुल्य बना रहेगा
08 January 2016
मुंबई। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एंबेसेडर की जिम्मेदारी से हटा दिए गए आमिर खान ने गुरुवार को कहा कि उनकी सेवाएं खत्म करने के सरकार के फैसले का वह आदर करते हैं। करीब 10 साल तक ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एंबैसेडर रहे आमिर ने यह भी कहा कि उन्होंने इस काम के लिए कभी कोई पैसे नहीं लिए।
पर्यटन मंत्रालय की ओर से अभियान के लिए आमिर का अनुबंध समाप्त हो जाने की बात कहे जाने के एक दिन बाद आमिर ने बयान जारी कर कहा, ‘यह फैसला करना सरकार का विशेषाधिकार है कि किसी अभियान के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसेडर की जरूरत है या नहीं। और यदि है तो वह ब्रांड एंबेसेडर कौन होना चाहिए।’ आमिर ने कहा, ‘मेरी सेवाएं जारी न रखने के सरकार के फैसले का मैं आदर करता हूं। मुझे यकीन है कि वह ऐसे सभी उचित कदम उठाएगी जो देश के लिए बेहतरीन होंगे।’
उन्होंने कहा कि ‘पिछले 10 साल तक ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबैसेडर होना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है ।’ मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैंने अब तक जो भी लोक सेवा वाली फिल्में की हैं, वे मेरे लिए नि:शुल्क रही हैं । अपने देश की सेवा करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है और यह ऐसा ही रहेगा ।’ आमिर ने कहा, ‘ मैं ब्रांड एंबेसेडर रहूं या न रहूं, भारत अतुल्य बना रहेगा और यही होना भी चाहिए ।’ कई लोगों का मानना है कि पिछले दिनों असहनशीलता के मुद्दे पर आमिर की टिप्पणियों के कारण उनसे ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एंबेसेडर की जिम्मेदारी छीन ली गई । हालांकि, मंत्रालय ने कल सफाई देते हुए कहा था कि आमिर को उसने ब्रांड एंबैसेडर नहीं बनाया था, बल्कि यह जिम्मेदारी एक एजेंसी को दे दी थी ।

टीवी स्टार्स की लिस्ट में कपिल शर्मा सबसे लोकप्रिय
08 January 2016
मुंबई। भारत में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा देश में टीवी स्टार्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर शुमार हुए है। भारत के मोस्ट वांटेड टीवी स्टार्स की लिस्ट में कपिल शर्मा के बाद दिव्यांका त्रिपाठी, गौतम गुलाटी, करिश्मा तन्ना और करन पटेल शुमार हुए हैं।
गूंज इंडिया इंडेक्स 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा टीवी स्टार्स की लिस्ट में टॉप पर काबिज हुए है। आश्चर्यजनक रूप से जिंदगी चैनल पर प्रसारित 'जिंदगी गुलजार है' के अभिनेता (पाकिस्तान के) फवाद खान भी टीवी स्टार्स की लिस्ट में शुमार किए गए हैं।



गोवा में कोंकणी फिल्म ‘होम स्वीट होम 2’ मनोरंजन कर से मुक्त
08 January 2016
मुंबई। गोवा सरकार ने कोंकणी फिल्म ‘होम स्वीट होम2’ को मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया है। लक्ष्मीकांत पारसेकर वाली गोवा सरकार ने कल शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
सचिव वित्त अजीत पावसेकर ने अधिसूचना में कहा, ‘होम स्वीट होम 2’ को गोवा में अधिसूचना जारी होने की तारीख से तीन माह तक के लिए कर मुक्त किया जा रहा है।’ ‘होम स्वीट होम’ का सीक्वल 25 दिसंबर 2015 को रिलीज हुआ था।
स्वप्निल शेटकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक राजनीतिक व्यंग्य है। इसमें राजदीप नाइक, जॉन डी सिल्वा, प्रिंस जैकब, आर्यन खेडेकर और समीक्षा देसाई जैसे सितारे हैं।

पाकिस्तानी फिल्म में काम करने की ख्वाहिश है : प्रियंका चोपड़ा
07 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जाहिर की है। डॉन न्यूज ने उनके हवाले से लिखा है, ‘अगर मुझे अवसर मिला तो मैं पाकिस्तानी फिल्म में अभिनय करने को लेकर बहुत खुश होउंगी।’ प्रियंका की हाल ही में ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके अभिनय को लेकर काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ को लेकर भी वह चर्चाओं में हैं।
बॉलीवुड को अनिल कपूर के बेटे के रूप में मिलेगा अगला 'मिस्‍टर इंडिया'
07 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता और अनिल कपूर के पुत्र हर्षवर्धन कपूर सिल्वर स्क्रीन पर मिस्टर इंडिया का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। हर्षवर्धन कपूर जल्द ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की नई फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
चर्चा है कि इसके बाद हर्षवर्धन कपूर मिस्टर इंडिया के सीक्वल में काम कर सकते हैं। हाल ही में बोनी कपूर ने कहा था, ‘हम ‘मिस्टर इंडिया 2’ बनाने को लेकर उत्सुक हैं लेकिन इसके लिए एक्साइटिंग आइडिया की जरूरत है। जब ये मिल जाएगा तो हम उस दिन ही इस पर काम शुरू कर देंगे।‘
उन्होंने स्टार कास्ट के बारे में कहा था कि ये स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा। बोनी कपूर ने कहा था कि उनके भाई अनिल और उनकी पत्नी श्रीदेवी जरूर इसका हिस्सा होंगे। इससे पहले बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के भी ‘मिस्टर इंडिया 2’ में होने की बात सामने आई थी।
गौरतलब है कि वर्ष 1987 में प्रदर्शित बोनी कपूर निर्मित और शेखर कपूर निर्देशित फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।



कोंकणा सेन अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, निर्देशन के फील्ड में रखी कदम
07 January 2016
मुंबई। शानदार और स्वाभाविक अभिनय के लिए बॉलीवुड के सबसे प्रशंसित कलाकारों में से एक कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि उन्होंने कभी भी शोबिज में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था। 36 साल की अभिनेत्री अब ‘अ डेथ इन द गंज’ फिल्म के साथ बतौर निर्देशक पर्दापण कर रही हैं।
उनकी इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और कोंकणा का कहना है कि उनकी निर्देशक बनने की भी योजना नहीं थी।
कोंकणा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अभिनेत्री भी नहीं बनना चाहती थी और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे निर्देशक बनना है। लेकिन ऐसा हुआ कि मेरे पास एक खास कहानी पड़ी थी जो मुझे काफी समय से अच्छी लग रही थी। मैंने पटकथा लिखने के बारे में भी नहीं सोचा था।’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लेकिन यह बढ़ता चला गया और एक समय मुझे लगा कि ‘अच्छा तो यह ऐसे ही होने जा रहा है’, मुझे लिखना (पटकथा) होगा और फिल्म का निर्देशन करना होगा।’ अभिनेत्री ने यहां फिल्म का निर्माण कर रही प्रोडक्शन कंपनी ‘मैकगफिन पिक्चर्स’ के लांच के मौके पर यह सब कहा।
फिल्म में विक्रांत मसी, कल्कि कोचलिन, गुलशन देवैया, तनुजा मुखर्जी, ओम पुरी, तिलोत्तमा शोम और रणवीर शौरी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

फितूर का ट्रेलर लॉन्च, कैटरीना-आदित्य की हॉट केमिस्ट्री
06 January 2016
मुंबई। कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कूपर की फिल्म 'फितूर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अदित्य और कटरीना के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में तब्बू एक मुस्लिम बेगम का किरदार निभा रहीं हैं जो कटरीना कैफ की मां बनी है। फिल्म कश्मीर और आतंकवाद के मसले पर बनी हुई नजर आती है।
बताया जा रहा कि फिल्म अंग्रेजी लेखक चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है। फिल्म 12 फरवरी को प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में अदित्य और कटरीना के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में हैं।

ग्लोबल कमाई में 338 करोड़ पार हुई शाहरूख की फिल्म 'दिलवाले'
06 January 2016
मुंबई। बड़े पर्दे की पसंदीदा जोड़ी शाहरूख खान-काजोल के अभिनय से सजी ‘दिलवाले’ ने 18 दिसंबर को इसके रिलीज होने के बाद से अब तक वैश्विक स्तर पर कुल 338.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

विदेशों में मिली अच्छी प्रतिक्रिया

इस फिल्म की निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा कि इस फिल्म ने भारत में 187.25 करोड़ रुपये और विदेशों में कुल 151.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारत में अच्छी शुरुआत नहीं रहने के बावजूद फिल्म ने इंडोनेशिया, मलेशिया, कुवैत जैसे देशों में बढ़िया शुरुआत की थी।
रेड चिलीज ने जताई खुशी

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर गौरव वर्मा ने कहा कि ‘दिलवाले’ ने वैश्विक स्तर पर अच्छा काम किया है। चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्हें खुशी है कि ‘दिलवाले’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रदर्शन करने वाली 2015 की दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है।



टीवी क्वीन एकता कपूर ने समलैंगिक रिश्ते पर किया हैरतअंगेज खुलासा
06 January 2016
मुंबई। टेलीविजन एक्टर पार्थ समथान द्वारा अपने शो 'कैसी ये यारियां' के प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद टीवी क्वीन एकता कपूर ने मामले पर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।

गलत ढंग से छूने का लगाया था आरोप

दरअसल, पार्थ ने शो के प्रोड्यूसर विकास गुप्ता को पिछले महीने कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें उन्होंने विकास पर गलत ढंग से छूने और फीस नहीं देने का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में बयान देते हुए एकता कपूर ने कहा- 'पार्थ और विकास रिलेशनशिप में थे। मैंने पार्थ के ऐसे कई वीडियो देखे हैं, जिनमें पार्थ विकास के लिये प्यार का इजहार कर रहे हैं।'

एकता ने ऐसे किया खुलासा

एकता ने यह भी खुलासा किया कि आरोप लगाने के कुछ ही दिन बाद पार्थ विकास के साथ बैंकॉक में छुट्टियां मना रहे थे। एकता के मुताबिक इस दौरान वे भी बैंकॉक में नया साल मना रही थी।

'बालिका वधू' में आनंदी की भूमिका निभाने वाली टीवी अभिनेत्री से पुलिसकर्मी ने की छेड़छाड़!
05 January 2016
मुंबई। एक टेलीविजन अभिनेत्री सोमवार को उपनगरीय कांदीवली में अपने आवास पर पुलिसकर्मी के रूप में आए चार लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची।
धारावाहिक में काम करने वाली अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि पुलिसकर्मी के रूप में आये वे लोग लालजीपाडा में उसके फ्लैट में घुस गये और वहां से तब गये जब अभिनेत्री ने कांदीवली पुलिस के पास जाने की धमकी थी।
अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी की भूमिका निभाई थी।

युवा कलाकार भी मेरे साथ सहज होते हैं: अमिताभ
05 January 2016
मुंबई। चार दशकों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में अपने शानदार और सफल करियर में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी उम्र से काफी कम उम्र के कलाकारों के साथ भी काम किया है और बतौर कलाकार उनकी एक अलग आभा है, फिर भी उनका कहना है कि युवा कलाकार भी उनके साथ सहज होते हैं।
अमिताभ ने यहां एक सामूहिक चर्चा के दौरान युवा कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि आज के युवा कलाकार अपने काम में इतने निपुण हैं कि मैं खुद उनके सामने कई गलतियां कर बैठता हूं। बिग बी ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए ‘पीकू’ की अपनी सह-अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की प्रशंसा की।
युवा कलाकारों की तारीफों के पुल बांधते हुए बिग बी ने कहा कि प्रियंका, कंगना या आलिया सभी अपने काम में इतने बेहतरीन हैं कि देखकर हैरानी होती है। आप कोई एक नाम नहीं ले सकते। वे सभी बेहद प्रतिभाशाली हैं। अगर आप चाहें तो भी उनकी कमियां नहीं ढूंढ़ सकते। ‘बाजीराव मस्तानी’ में मुझे रणवीर और दीपिका की एक भी गलती नहीं मिली। बच्चन की आगामी फिल्म बिजॉय नाम्बियार की ‘वजीर’ है।



ऋतिक रोशन ने अपने बेटों के साथ की ऑटो रिक्शा की सवारी
05 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने घूमने के लिए अपनी कार का उपयोग न कर एक सामान्य जन की तरह अपने दो बेटों के साथ एक ऑटो रिक्शा से सवारी की। ऑटो रिक्शा का यह लुत्फ 41 वर्षीय ‘बैंग बैंग’ फिल्म के अभिनेता और उसके बेटों रेहान और रिधान ने रविवार रात उठाया।
ऋतिक रोशन ने ऑटो रिक्शा की सवारी कर रहे तीनों की एक फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, घूमने के लिए घर से एक ऑटो किराए पर लिया। ऑटो रिक्शा से यात्रा करना मेरे लिए एक बहुत ही कम जेब खर्च से सवारी करना था और यह मेरे बेटों के लिए एक एडवेंचर ट्रिप थी।

प्रकाश झा ने फिल्म 'जय गंगाजल' के एडल्ट दृश्यों पर चलवाई कैची
04 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने अपनी आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ को U/A प्रमाण-पत्र के लिए दृश्यों को कटवाने से जुड़ी खबरों का खंडन किया है. खबर के अनुसार, सेंसर बोर्ड इस फिल्म को केवल ‘A’ प्रमाण-पत्र दे रहा था. जिसके बाद प्रकाश झा ने बोर्ड से निवेदन किया व इसे U/A प्रमाणित करवाने के लिए फिल्म के दृश्यों पर खुद ही कैंची चलवाई.
खबर के मुताबिक प्रकाश झा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A प्रमाण-पत्र देने के लिए हिंसा और अपशब्दों की काट छांट खुद की है. इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है. यह खबर गलत और भ्रामक है. उन्होंने लिखा, मैंने फिल्म के दृश्यों में अपनी इच्छा से कैंची नहीं चलवाई है. हम सेंसर बोर्ड के कदम के विरुद्ध अपील करने जा रहे हैं. फिल्म ‘जय गंगाजल’ 2003 की फिल्म गंगाजल की सीक्वल है. इस फिल्म में प्रकाश झा भी प्रियंका चोपड़ा के साथ पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. फिल्म 4 मार्च 2016 को शो की जायेगी.

अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' का ट्रेलर रिलीज
04 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'एयरलिफ्ट' का ट्रेलर जारी किया गया है. ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर अक्षय कुमार फिल्म 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी एक और शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करके अपनी फिल्म का ट्रेलर जारी किया.
आपको बता दें कि फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है. यह फिल्म 1990 की वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं. इसे जब पता चलता है कि उसके लोग खतरे में हैं तो वो कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह तलाशने में जुट जाता है. रंजीत की मदद से यह भारतीय इराकी हमले से बच निकलते हैं और कई किलोमीटर का सफर तय करके अम्माम पहुंचते हैं, जहां मानव इतिहास का सबसे बड़ा पलायन होता है.
इस फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. अक्षय के साथ निमरत की यह पहली फिल्म हैं. इससे पहले वो फिल्मक 'लंचबॉक्स' में नजर आई थी. यह फिल्म 22 जनवरी 2016 को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं.



नेताओं के लिए सिरदर्द है पद्म पुरस्कारों की सिफारिश: नितिन गडकरी
04 January 2016
मुंबई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा दावा किया है जिससे पद्म पुरस्कारों को लेकर नया विवाद खड़ा हो सकता है. गडकरी ने एक वाकये का जिक्र करते हुए दावा किया है कि अभिनेत्री आशा पारेख ने उनसे पद्मभूषण मांगा था. हालांकि आशा पारेख ने इससे इंकार कर दिया है. आशा पारेख ने कहा कि इससे ज्यादा और कुछ कहना नहीं चाहती हैं.
खबर के मुताबिक मुताबिक गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि आशा पारेख जब उनके घर पहुंचीं तो लिफ्ट खराब थी फिर भी वे 12 मंजिल सीढ़ियां चढ़ कर उनके घर पहुंचीं. बकौल गडकरी आशा ने कहा कि उन्हें पद्मश्री मिला है लेकिन वे पद्मभूषण चाहती हैं. गडकरी ने कहा कि पद्म पुरुस्कारों के लिए होने वाली सिफारिशें नेताओं के लिए सिरदर्द बन गई हैं.
गडकरी ने कहा कि आशा पारेख ने मुझसे बोला कि पद्मश्री मिला है लेकिन मुझे फिल्मों में मेरे योगदान देखते हुए पद्मभूषण मिलना चाहिए. ये कहानी सुनाते हुए गडकरी ने ये भी कहा है कि पद्म पुरस्कारों के लिए होने वाली सिफारिशें नेताओं के लिए सिरदर्द बन गई हैं.
गडकरी नागपुर में सेवा सदन संस्था की ओर से दिए जानेवाले रमाबाई रानाडे पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे.
गौरतलब है कि आशा पारेख गुजरे जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. 1959 से लेकर 1973 तक उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 1992 में आशा पारेख को पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया. आशा पारेख को हिंदी सिनेमा की सबसे सफल और प्रभावी अभिनेत्रियों में गिना जाता है.
आशा पारेख ने 1952 में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘आसमान’ से की थी. आशा ने ‘कटी पतंग’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘दो बदन’, ‘प्यार का मौसम’, ‘बहारों के सपने’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी थीं.

विवादों के बाद अब बदलाव की ओर सेंसर बोर्ड! केंद्र सरकार ने उठाया कदम
02 January 2016
मुंबई। कुछ महीनों से लगातार विवादों में सेंसर बोर्ड में अब बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने कलात्मक स्वतंत्रता को ना दबाए जाने के लिये दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है।
समिति को अपनी रिपोर्ट दो महीने में सौंपनी है। इस समिति में फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा, विज्ञापन निर्माता पीयूष पांडेय और फिल्म समीक्षक भावना सोमैया, प्रबंध निदेशक-राष्ट्रीय फिल्म विकास परिषद नीना लाठ गुप्ता और संयुक्त सचिव (फिल्म) संजय मूर्ति होंगे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि समिति का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के अनुरूप किया गया है। बयान में कहा गया है, 'उम्मीद है कि समिति अपनी चर्चा के दौरान विश्व के विभिन्न हिस्सों में अपनाई जाने वाली सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर गौर करेगी, विशेष तौर पर वहां जहां फिल्म को रचनात्मकता और कलात्मक अभिव्यक्ति का पर्याप्त मौका दिया जाता है।'
मंत्रालय ने कहा कि अधिकतर देशों में फिल्मों और वृत्तचित्र के प्रमाणन की एक व्यवस्था है, 'लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसा करते समय कलात्मक रचनात्मकता और स्वतंत्रता को दबाया नहीं जाए या काटा नहीं जाए और प्रमाणन के कार्य में लगे लोग इन बारीकियों को समझते हैं।'
समिति अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के लाभ के लिए सिनेमाटोग्राफ कानून, नियमों के तहत व्यापक दिशानिर्देश, प्रक्रियाओं की सिफारिश करेगी। बयान में कहा गया है कि सीबीएफसी के स्टाफ ढांचे पर भी गौर किया जाएगा ताकि एक तंत्र की सिफारिश की जा सके जो प्रभावी, पारदर्शी और उपयोगकर्ता अनुकूल सेवाएं मुहैया कराये।।

पाकिस्‍तानी के नामचीन गायक राहत फतेह अली खान को हैदराबाद एयरपोर्ट से भेजा वापस
02 January 2016
मुंबई। पाकिस्‍तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान को गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से डिपोर्ट कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को वह अमीरात एयरलाइंस से हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे, और कुछ देर बाद ही उन्‍हें वापस अबूधाबी जाने के लिए कह दिया गया। राहत हैदराबाद के मशहूर ताज फलकनुमा पैलेस में नए साल की पूर्व संध्‍या पर कार्यक्रम को पेश करने के लिए शहर में आए थे।
इमिग्रेशन अथॉरिटी के मुताबिक, कोई भी पाकिस्‍तानी नागरिक भारत में हैदराबाद के जरिए एंट्री नहीं कर सकता है। नियम के मुताबिक कोई भी पाकिस्‍तानी नागरिक, जो हवाई रास्‍ते से भारत में एंट्री कर रहा हो, उसे दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता या फिर चेन्‍नई एयरपोर्ट से होकर आना होता है लेकिन राहत ने ऐसा नहीं किया। इसीलिए राहत को वापस अबूधाबी भेजा गया ।
दूसरी तरफ राहत को वापस अबूधाबी भेजे जाने के बारे में जैसे ही कार्यक्रम के आयोजकों को पता चला तो वे परेशान हो गए। उसके बाद राहत ने अबूधाबी की फलाइट पकड़ी, जहां से वे दिल्‍ली आए और फिर वहां से हैदराबाद पहुंचे। फलकनुमा पैलेस में उनका सूफी संगीत का कार्यक्रम था।
गौर हो कि राहत फतेह अली खान बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुके हैं। वह जानेमाने सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं। वर्ष 2011 में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के मामले में भी उन पर एक बार जुर्माना लगाया जा चुका है। राहत और उनके मैनेजर पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।



फिल्म सेंसर बोर्ड की समस्या का सामना अभी तक नहीं करना पड़ा: भंसाली
02 January 2016
मुंबई। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ उनका अब तक का अनुभव अच्छा रहा है। उन्होंने 1996 में फिल्म 'खामोशी' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी।
भंसाली ने कहा, 'नहीं, मैंने सेंसर बोर्ड के साथ किसी भी समस्या का सामना नहीं किया। जब आप अपने काम में इरादा और पवित्रता देखते हैं तो वे समझते हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सेंसर बोर्ड के साथ मेरा अनुभव अच्छा रहा।'
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में संजय लीला भंसाली ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस पर भंसाली ने कहा कि कई लोगों का मानना था कि फिल्म दमदार नहीं है। फिल्म के बारे में भंसाली ने कहा, 'यह पहले कभी नहीं हुआ, स्क्रिप्ट दमदार नहीं थी, इसके लिए मैंने कहा कि मैं खुद इस पर फिल्म बनाऊंगा। इन 12 सालों में मैंने इसे पुनर्जीवित किया है।'

2016 के शुरुआत में ही बिग बी, देओल, अक्षय की फिल्मों में होगी टक्कर
01 January 2016
मुंबई। इस नए साल में पहली बार जनवरी में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। महानायक अमिताभ बच्चन, एक्शन हीरो सनी देयोल, सुपर स्टार अक्षय कुमार से लेकर फिल्मकार राजकुमार हिरानी की फिल्में 2016 के पहले माह में एक दूसरे को टक्कर देगी।
'वजीर' में अमिताभ और फरहान मुख्य भूमिका में हैं। इसके निर्देशक बिजॉय नांबियार और निर्माता विधू विनोद चोपड़ा हैं। वजीर को बड़े पर्दे पर एक सामाजिक घटनाओं पर आधारित फिल्म चौरंगा टक्कर देगी।
सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' 15 जनवरी को रिलीज होगी यह 1990 में आई फिल्म 'घायल' का सीक्वल है। सनी की फिल्म को जूही चावला की 'चॉक एंड डस्टर' टक्कर देगी।
अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' और एडल्ट कॉमेडी 'क्या कूल हैं हम' भी एक साथ 22 जनवरी को रिलीज होंगी। जनवरी के आखिरी शुक्रवार 29 तारीख को सनी लियोनी की 'मस्तीजादे' और आर माधवन की 'साला खड़ूस' रिलीज होगी।
'साला खड़ूस' के निर्माता राज कुमार हिरानी हैं। इसका निर्देशन सुधा कांगडा ने किया है। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है।

एक नजर पिछले सालों में जनवरी में रिलीज हुई फिल्मों पर

इससे पहले 2015 में 'तेवर', 'अलोन', 'हवाईजादा' और 'बेबी' भी जनवरी में रिलीज हुई थी। लेकिन केवल अक्षय कुमार की 'बेबी' ही सफल रही थी।
वही जनवरी 2014 में केवल सलमान की 'जय हो' एक बड़ी रिलीज थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। जनवरी में आमतौर पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होती क्योंकि इस दौरान अधिकतर दर्शक छुटिटयां मनाने में व्यस्त रहते हैं।

'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में थिरकेंगे सनी देओल
01 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के दूसरे सत्र में लोकप्रिय गीतों पर थिरकते नजर आएंगे। सनी देओल ने शो के सेट पर 'यारा ओ यारा' गीत पर डांस कर सबको हैरान कर दिया।
शो के प्रतिभागियों से प्रभावित सनी देओल ने कहा, 'इन बच्चों में अभिनय की असाधारण रचनात्मकता और समर्पण है। मैं यहां आकर खुश हूं । मंच पर बेजोड़ और अतुलनीय आत्मविश्वास है।'
जी टीवी के शो के निर्णायकों में सोनाली बेंद्रे, विवेक ओबेराय और साजिद खान हैं। शो की मेजबानी रित्विक धनजानी और रवि दुबे कर रहे हैं।



रणबीर कपूर ने कैटरीना को किया KISS, फोटो हुई वायरल?
01 January 2016
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी की चर्चा तो काफी पहले से हो रही है। इन्‍हें लविंग एंड केयरिंग जोड़ी भी कहा जा रहा है।
कैटरीना और रणबीर के किस्‍से अक्‍सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल में इन दोनों की लिपलॉक (चुंबन) करते एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मीडिया में सामने आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इन दिनों रणबीर और कैटरीना काफी वक्‍त एक दूसरे के साथ बिता रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, बीते मंगलवार को जब कैटरीना फिल्‍म फितुर के एक सॉन्ग की शूटिंग कर फिल्म लौटीं, तो रणबीर ने अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में उनका इंतजार किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर अपने अपार्टमेंट की बालकनी में बियर पी रहे थे और कैटरीना वहां आईं। दोनों ने एक दूसरे को किस किया और उसके बाद लगभग आधे घंटे तक वहीं साथ बैठे रहे। बता दें रणबीर और कैटरीना की बढ़ती नजदीकियों से नीतू कपूर खुश नहीं है। कहा तो ये भी जा रहा है कि कैटरीना अब रणबीर से शादी के मूड में है।
इस समय दोनों एक्‍टर साथ रह रहे हैं, लेकिन इन्‍होंने अपने रिश्‍ते को अब तक खुलकर स्‍वीकार नहीं किया है।

आदित्य-कैटरीना की फिल्म 'फितूर' का फर्स्ट लुक जारी
31 December 2015
मुंबई। निर्देशक अभिषेक कपूर ने आज अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर’ की पहली झलक साझा की। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर हैं। ‘काय पो चे’ के निर्देशक कपूर की यह दूसरी फिल्म है। उन्होंने इस फिल्म का एक पोस्टर ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘यह साल हमारे लिए बेहतरीन रहा और 2016 में प्रवेश से पहले ‘फितूर’ के लिए हमारी मेहनत का एक संक्षिप्त परिचय’।
इस पेंटिंग जैसे दिखने वाले पोस्टर में एक लड़की अंतहीन तलाश में घूम रही है। इस फिल्म की टैग लाइन ‘ये इश्क नहीं आसान’ है। यह फिल्म चार्ल्स डिकंस के लोकप्रिय उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशन’ का फिल्मी रूपांतरण है। इसमें तब्बू, अदिति राव हैदरी, लारा दत्त और राहुल भट्ट भी होंगे। फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।

सलमान की बर्थडे पर संतोष ने की जमकर मस्ती कहा, ‘स्पेशल हैं भाईजान’
31 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के 'दबंग' भाईजान सलमान खान के 50वें बर्थडे के जश्न में फिल्म इंडस्ट्री, खेल, राजनीति और बिजनेस जगत की तमाम हस्तियां ने शिरकत की. रविवार की रात पैनवेल फार्महाउस पर दबंग खान का 50वां जन्मदिन बहुत धूमधान से मनाया गया.
इस जश्न में पूरा खान परिवार, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, अमीषा पटेल, सानिया मिर्जा और सोनाली राव, सूरज पंचोली पुलकित सम्राट, ईशा गुप्ता और सलमान के चहेते एक्टरों में से एक संतोष शुक्ला भी शामिल हुए. सितारों से सजी पार्टी की तस्वीरें ट्विटर पर खूब वायरल हो रही हैं.
सलमान ने अपने बहुत सी सेल्फी भी क्लिक की. संतोष शुक्ला ने सलमान के साथ फोटो खिचवाई और कहा कि भाईजान का 50वां जन्मदिन बहुत स्पेशल है.
गौरतलब हो की संतोष बिग बॉस के समय से ही सलमान के चहेते बन गए और सलमान की फिल्म जय हो में भी साथ काम किया था. संतोष ने भाईजान की पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया. उन्होंने फिल्मी हस्तियों के साथ सेल्फी क्लिक की. सल्लू भाई की पार्टी में आए लोगों ने जमकर मस्ती की. इस मौके पर पूरा खान परिवार उपस्थित था.



विनोद खन्ना के बेटे साक्षी बनेगें भंसाली के फिल्म का हिरो
31 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की सफलता के बाद एक्टर विनोद खन्ना के बेटे साक्षी को लॉन्च करने जा रहे हैं.
खबर के मुताबिक साक्षी खन्ना के साथ एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका निर्माण संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक मुकेश छाबड़ा करेंगे. विनोद खन्ना के बेटे राहुल ने फिल्मों में काम किया है, उनके दूसरे बेटे अक्षय ने 'बॉर्डर', 'दिल चाहता है', 'हलचल', 'ताल' सहित अन्य फिल्मों में काम किया है. अब उनके तीसरे बेटे साक्षी, भंसाली के साथ काम करेंगे. इससे पहले भंसाली ने सोनम कपूर और रणबीर कपूर को 2007 में 'सांवरिया' से लॉन्च किया था.

'विक्की डोनर' के तेलुगू रीमेक से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी पल्लवी
29 December 2015
मुंबई। छोटे पर्दे पर 'महाभारत' और 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे हिंदी धारावाहिकों के जरिए पहचान बनाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री पल्लवी सुभाष 'विक्की डोनर' फिल्म के तेलुगू रीमेक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।
2012 में शूजित सरकार ने आयुष्मान खुराना व यामी गौतम को लेकर हिंदी फिल्म 'विक्की डोनर' का निर्देशन किया। शुक्राण दान जैसे जुदा विषय पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने जमकर सराहा था और यह कमाई के लिहाज से भी सफल रही थी।
फिल्म के तेलुगू रीमेक से जुड़े सूत्र ने बताया, 'रीमेक में पल्लवी मूल फिल्म में यामी गौतम द्वारा निभाई गई भूमिका में हैं और उन्होंने इस फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है। वह अपनी भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित हैं।'
फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक मलिक राम कर रहे हैं। इसमें सुमंत मुख्य भूमिका में हैं और वही इसे बना भी रहे हैं।

थ्रिलर से ज्यादा दिल को छू लेने वाली कहानी है 'वजीर': फरहान
29 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के ऑलराउंडर कलाकार फरहान अख्तर जल्दी ही फिल्म 'वजीर' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फरहान का कहना है कि यह एक भावात्मक कहानी है।
एक इंटरव्यू में फरहान ने बताया, 'यह थ्रिलर से अधिक दिल को छू लेने वाली कहानी है। इसमें थोड़ा-बहुत थ्रिलर भी है, क्योंकि इस फिल्म में तहकीकात का पहलू शामिल है।'
इस फिल्म में फराहन एक जांच अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।
यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है। इसमें एक पैरालिसिस बीमारी का शिकार है जो एक बहुत बड़ा शतरंज खिलाड़ी है। वहीं दूसरा दोस्त एक जांच (एटीएस) अधिकारी है। इन दोनों को भाग्य एक अनोखे अंदाज में मिलवाता है।
फरहान कहते हैं, 'हिंदी फिल्में भावनाओं के बगैर अधूरी होती हैं। वह बिना भावात्मक संबंधों के कामयाब नहीं हो सकती हैं। भावात्मक पहलू हमारी फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण है।'
उल्लेखनीय है कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'वजीर' का निर्देशन बिजॉय नांबियार ने किया है। फिल्म में अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश की भी अहम भूमिका है ।
यह फिल्म 8 जनवरी 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।



B'Day Special: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना
29 December 2015
मुंबई। हिंदी फिल्म जगत में अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाले अभिनेता तो कई हुए और दर्शकों ने उन्हें स्टार कलाकार माना पर सत्तर के दशक में राजेश खन्ना पहले ऐसे अभिनेता के तौर पर अवतरित हुए जिन्हें दर्शको ने ‘सुपर स्टार’ की उपाधि दी।
पंजाब के अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को जन्में जतिन खन्ना उर्फ राजेश खन्ना का बचपन के दिनों से ही रूझान फिल्मों की और था और वह अभिनेता बनना चाहते थे हांलाकि उनके पिता इस बात के सख्त खिलाफ थे।
राजेश खन्ना अपने करियर के शुरुआती दौर में रंगमंच से जुड़े और बाद में यूनाईटेड प्रोड्यूसर ऐसोसियिशेन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टैलेंट कान्टेस्ट में उन्होंने भाग लिया। जिसमें वह प्रथम चुने गए। राजेश खन्ना ने अपने सिने करियर की शुरुआत 1966 में चेतन आंनद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से की।
साल 1966 से 1969 तक राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। राजेश खन्ना के अभिनय का सितारा निर्माता-निर्देशक शक्ति सामंत की क्लासिकल फिल्म ‘अराधना’ से चमका। बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की गोल्डन जुबली कामयाबी ने राजेश खन्ना को ‘स्टार’ के रूप में स्थापित कर दिया।
फिल्म ‘अराधना’ की सफलता के बाद अभिनेता राजेश खन्ना शक्ति सामंत के प्रिय अभिनेता बन गए। बाद में उन्होंने राजेश खन्ना को कई फिल्मों में काम करने का मौका दिया। इनमें ‘कटी पतंग’, ‘अमर प्रेम’, ‘अनुराग’, , ‘अजनबी’, ‘अनुरोध’ और ‘आवाज’ आदि शामिल है।
फिल्म 'अराधना' की सफलता के बाद राजेश खन्ना की छवि रोमांटिक हीरो के रूप में बन गयी। इस फिल्म के बाद निर्माता निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में उनकी रूमानी छवि को भुनाया। निर्माताओं ने उन्हें एक कहानी के नायक के तौर पर पेश किया। जो प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्में होती थी।
सत्तर के दशक में राजेश खन्ना लोकप्रियता के शिखर पर जा पहुंचे और उन्हें हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार होने का गौरव प्राप्त हुआ। यूं तो उनके अभिनय के कायल सभी थे लेकिन खासतौर पर टीनएज लड़कियों के बीच उनका क्रेज कुछ ज्यादा ही दिखाई दिया।
एक बार का वाकया है जब राजेश खन्ना बीमार पड़े तो दिल्ली के कॉलेज की कुछ लड़कियों ने उनके पोस्टर पर बर्फ की थैली रखी जिससे उनका बुखार जल्द उतर जाये। इतना ही नहीं लड़कियां उनकी इस कदर दीवानी थी कि उन्हें अपने खून से प्रेम पत्र लिखा करती थी और उससे ही अपनी मांग भर लिया करती थी।
सत्तर के दशक में राजेश खन्ना पर यह आरोप लगने लगे कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते है। राजेश खन्ना को इस छवि से बाहर निकालने में निर्माता-निर्देशक षिकेश मुखर्जी ने मदद की और उन्हें लेकर 1972 में फिल्म ‘बावर्ची’ जैसी हास्य से भरपूर फिल्म का निर्माण किया और सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
1972 में ही प्रदर्शित फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना के अभिनय का नया रंग देखने को मिला। ऋषिकेश मुखर्जी निदेर्शित इस फिल्म में राजेश खन्ना बिल्कुल नए अंदाज में देखे गए। फिल्म के एक दृश्य में राजेश खन्ना का बोला गया यह संवाद "बाबूमोशाय हम सब रंगमंच की कठपुतलियां है जिसकी डोर ऊपर वाले की उंगलियों से बंधी हुई है कौन कब किसकी डोर खिच जाए ये कोई नही बता सकता" उन दिनों सिने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था और आज भी सिने दर्शक उसे नहीं भूल पाये।
1969 से 1976 के बीच कामयाबी के सुनहरे दौर में राजेश खन्ना ने जिन फिल्मों में काम किया उनमें अधिकांश फिल्में हिट साबित हुई लेकिन अमिताभ बच्चन के आगमन के बाद परदे पर रोमांस का जादू जगाने वाले इस अभिनेता से दर्शकों ने मुंह मोड़ लिया और उनकी फिल्में असफल होने लगीं।
अभिनय मे आयी एकरूपता से बचने और स्वंय को चरित्र अभिनेता के रूप मे भी स्थापित करने के लिए और दर्शकों का प्यार फिर से पाने के लिए राजेश खन्ना ने अस्सी के दशक से खुद को विभिन्न भूमिकाओं में पेश किया। इसमें 1980 में प्रदर्शित फिल्म ‘रेडरोज’ खास तौर पर उल्लेखनीय है। इस फिल्म में राजेश खन्ना ने नेगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
1985 में प्रदर्शित फिल्म 'अलग अलग' के जरिये राजेश खन्ना ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। राजेश खन्ना के सिने करियर में उनकी जोड़ी अभिनेत्री मुमताज और शर्मिला टैगोर के साथ काफी पसंद की गयी।
राजेश खन्ना को उनके सिने करियर में तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्मों में अनेक भूमिकाएं निभाने के बाद राजेश खन्ना ने समाज सेवा के लिए राजनीति में भी कदम रखा और वर्ष 1991 में कांग्रेस के टिकट पर नई दिल्ली की लोकसभा सीट से चुने गए।
राजेश खन्ना अपने चार दशक लंबे सिने करियर में लगभग 125 फिल्मों में काम किया। अपने रोमांस के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले किंग ऑफ रोमांस 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।
राजेश खन्ना अपने चार दशक लंबे सिने करियर में लगभग 125 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ अन्य उल्लेखनीय फिल्में है - 'दो रास्ते', 'सच्चा झूठा', 'आन मिलो सजना', 'अंदाज', 'दुश्मन', 'अपना देश', 'आप की कसम', 'प्रेम कहानी', 'सफर', 'दाग', 'खामोशी', 'इत्तेफाक', 'महबूब की मेंहदी', 'मर्यादा', 'अंदाज', 'नमकहराम', 'रोटी', 'महबूबा', 'कुदरत', 'दर्द', 'राजपूत', 'धर्मकांटा सौतन', 'अवतार', 'अगर तुम ना होते', 'आखिर क्यों', 'अमृत', 'स्वर्ग', 'खुदाई आ अब लौट चले' आदि।

50 के हुए सलमान, बॉलीवुड सितारों ने मनाया जश्न
28 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान रविवार 27 दिसंबर को 50 साल के हो गए। उन्होंने जन्मदिन पर फैंस से उपहार लेने की बजाय उन्हें तोहफा दिया।
सलमान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक लिंक साझा किया और उनसे कहा कि एक खास उपहार पाने के लिए इस पर रजिस्टर करें।
उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लिखा, 'www.KhanMarketOnline.com पर मेरे प्रशंसकों के लिए एक तोहफा है। '
लिंक पर जाने के बाद जब आप 'गेट स्टार्टेड' के ऑपशन पर क्लिक करेंगे, तो आपको 'फैंस ओनली' सेक्शन मिलेगा। ट्विटर पर आगे लिखा, एक विशेष उपहार के लिए अभी रजिस्टर करें। और भी बहुत कुछ है।'

BOX OFFICE: 'बाजीराव-मस्तानी' ने 100 करोड़ की कमाई की
28 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को एक साथ रिलीज हुई थी। ‘बाजीराव-मस्तानी’ भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट थी जिसे वह काफी समय से बनाना चाहते थे। भंसाली यह फिल्म सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन सकी।
‘बाजीराव-मस्तानी’ ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 46 करोड़ और पहले सप्ताह के दौरान 86 करोड़ की कमाई की थी। ‘बाजीराव-मस्तानी’ अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी हैं। इससे पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘तनु वेड्स मनु रिटनर्स’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘दिलवाले’ ने भी 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। उल्लेखनीय है कि ‘बाजीराव-मस्तानी’ मराठा शासक पेशवा बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह ने 'पेशवा बाजीराव', दीपिका पादुकोण ने 'मस्तानी' और प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव पेशवा की पहली पत्नी 'काशीबाई' की भूमिका निभायी है।



भारत की पहली पॉर्न कॉमेडी के ट्रेलर को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा!
28 December 2015
मुंबई। भारत की पहली पोर्न कॉमेडी क्या कूल है हम-3 के ट्रेलर को यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या 1 करोड़ पार हो गई है। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता आफताब शिवदासानी ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। आफताब ने ट्वीट कर फैन्स को शुक्रिया कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 1 करोड़ व्यू। इस प्यार के लिए फैन्स का शुक्रिया। 22 जनवरी 2016 के लिए तैयार रहें।'
गौरतलब है कि यह फिल्म निर्माता एकता कपूर और उमेश घेडगे द्वारा निर्देशित है। फिल्म 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में मंदाना करीमी के अलावा आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर ने भूमिका निभाई है।

संजय दत्‍त की जिंदगी पर बन रही फिल्‍म, जानिए कब होगी रिलीज
26 December 2015
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्मकार राज कुमार हिरानी की आने वाली फिल्म 2017 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।
यह पहला मौका नहीं होगा जब हिरानी की कोई फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। उनकी पहली फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' 19 दिसंबर 2003, '3 इडियटस' 26 दिसंबर 2009 और पिछले साल आई 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
संजय दत्त पर आधारित फिल्म क्रिसमस पर ही रिलीज करने के उनके इरादे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हम अगले साल जून के आस पास फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म को पूरा होने में लगभग डेढ़ साल का समय तो लगेगा तो हां फिल्म के उस दौरान रिलीज होने की उम्मीद है।
संजय दत्त पर आधारित इस बायोपिक में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी का 17 साल की उम्र से लेकर अभी तक का सफर दिखाया जाएगा।
संजय दत्त इस वक्त 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे हैं।

23 जनवरी को राहुल संग परिणय सूत्र में बंधेगी असिन
26 December 2015
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री मेंं 2008 में सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली टॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल अब शीघ्र ही अपनी शादी भी करने को है।
इस तरह असिन माइक्रोमैथ्स कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा के संग विवाह सूत्र में बंधने जा रही है। असिन की शादी की चर्चाएं तो लम्बे वक्त से सामने आ रही है परन्तु, अब उनकी शादी की डेट भी ज्ञात हो गई है। असिन की शादी की डेट व दूसरे कार्यक्रमों का भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबित, असिन और राहुल आगामी वर्ष 23 जनवरी को शादी के सात फेरे भी लेने जा रहे हैं।
इस प्रकार जानकारी के तौर पर राहुल से मुलाकात फिल्म ‘‘खिलाडी 786’’ के दौरान सुपरस्टार खिलाडी अभिनेता अक्षय कुमार ने कराई थी। सूत्रों के मुताबित, असिन और राहुल की शादी देश की राजधानी दिल्ली में होगी। इसके पश्चात् मुंबई में एक बडा फंक्शन होगा, जिसमें दोनों के करीबी मित्र और रिश्तेदार भी शिरकत होने को है।
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अब तो उनकी शादी के कार्ड भी बंटने प्रारंभ हो गए हैं। असिन ने पिछले अगस्त माह में अपने और राहुल के रिश्ते का खुलासा एक साक्षात्कार में किया था। उस वक्त उन्होंने यह बात कही थी कि राहुल और वह बीते चार वर्ष से साथ में हैं। वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और उनकी खुशी का काफी ध्यान भी रखते हैं। असिन ‘‘लंदन ड्रीम्स’’, ‘‘रेडी’’ और ‘‘बोल बच्चन’’ इत्यादि सरीखी फिल्मों में भी दिखाई भी दे चुकी है। इस तरह असिन की बीती जारी फिल्म ‘‘आल इज वेल’’ है, जिसमें वह अभिनेता अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर और सु्प्रिया पाठक के संग सिल्वर स्क्रीन पर साझा करतेे हुए दिखाई भी दी थीं।



जानीमानी अभिनेत्री साधना का निधन, बॉलीवुड में बालों का शुरू किया था नया स्टाइल
26 December 2015
मुंबई। मेरा साया’, ‘वो कौन थी’ और ‘वक्त’ जैसी अमर फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री साधाना शिवदसानी का आज एक संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं। सूत्रों ने बताया कि साधना का यहां पर एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
उन्हें भारतीय फिल्म जगत में बालों का एक नया स्टाइल शुरू करने का श्रेय जाता है। साधना का पार्थिव शरीर मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां पर उनकी पूर्व सहयोगी और मित्र वहीदा रहमान सहित हिन्दी फिल्म जगत की कई शख्सियतों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले साल मुंह में एक घाव की सर्जरी के लिए साधना को एक उपनगरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
1941 में एक सिंधी परिवार में जन्मी साधना का नाम उसके पिता की पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा गया था। उनके पिता और अभिनेता हरि शिवदसानी भाई थे। हरी की बेटी अभिनेत्री बबीता कपूर हैं।
साधना अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी और आठ साल की उम्र तक उनकी मां ने उन्हें घर में ही शिक्षा-दीक्षा दी। 1955 में उन्होंने राजकपूर की ‘श्री 420’ फिल्म में ‘मुड़ मुड़ के ना देख मुड़ मुड़ के’ गीत में झुंड में शामिल एक लडकी की भूमिका अदा की थी। उन्होंने सिंधी फिल्म ‘अबाना’ से पहली बार पूरी तरह से फिल्मी कैरियर की शुरूआत की। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘लव इन शिमला’, ‘हम दोनों’, ‘एक मुसाफिर एक हसीना’, ‘असली-नकली’, ‘मेरा महबूब’ और ‘वो कौन थी’ शामिल हैं।

शाहरुख खान बोले- मैं फिल्म समीक्षाएं नहीं पढ़ता हूं
25 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'दिलवाले' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कर कमाई की है। शाहरुख इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं, लेकिन शाहरुख ने फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाओं को जानना मुनासिब नहीं समझा है।
एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख ने बताया कि लोकप्रिय फिल्मों में ऐसे बहुत सारे तत्व शामिल होते हैं जो आलोचनात्मक और कलात्मक प्रशंसा से परे होते हैं। लेकिन मेरे अनुसार ऐसी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं। आलोचक मेरी फिल्मों को पसंद करें या न करें, मैं खुश हूं।
हालांकि मैंने इस फिल्म की समीक्षा नहीं पढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमने इस फिल्म को एक लक्ष्य के तहत बनाया था, जो हमारे दर्शक हैं। वे इसे पसंद कर रहे हैं तो मैं खुश हूं। ’दिलवाले’ ने कुछ नकारात्मक समीक्षाओं के बाद भी जबरदस्त कमाई की है। हालांकि यह शाहरुख की पिछली फिल्मों की तुलना में कम है। फिल्म प्रतिक्रयाओं पर शाहरुख ने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम इससे बेहतर करना चाहते हैं ताकि फिल्म देखने के लिए पूरा परिवार बिना झिझक सिनेमाघरों में आ सके। मैंने यह फिल्म पूरे परिवार के लिए बनाई है। फिल्म ’दिलवाले’ में शाहरुख खान, वरुण धवन, काजोल और कृति सेनन की अहम भूमिकाएं हैं।

संजय लीला भंसाली नहीं बनाएंगे रनवीर के साथ 'खलनायक’ का रिमेक
25 December 2015
मुंबई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘खलनायक’ का रिमेक बनाने की सारी अफवाहों को खारिज कर दिया। निर्देशक सुभाष घई की यह हिट फिल्म 1993 में आई थी।
घई ने पिछले माह कहा था कि भंसाली ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अभिनीत इस फिल्म का रिमेक बनाने में रूचि दिखाई है और उन दोनों के बीच इसको लेकर बात भी हुई है। लेकिन ‘बाजीराव मस्तानी’ निर्देशक ने अभी इसके अधिकार नहीं खरीदे हैं। इस संबंध में बाद में खबर आई कि भंसाली ‘रामलीला’ अभिनेता के साथ यह फिल्म बनाना चाहते हैं।
उन्होंने इन अटकलों को खारिज करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह एकदम गलत खबर है।’ निर्देशक और उनकी टीम हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश है। भंसाली ने कहा कि उन्हें फिल्म के सफल होने की उम्मीद थी क्योंकि उन्होंने इस पर कड़ी मेहनत की थी।
भंसाली ने 11 वें गिल्ड अवार्ड के रेड कार्पेट के मौके पर कहा, ‘फिल्म को मिल रही प्रतिकिया से मैं बहुत खुश हू़ं। हमने इस फिल्म पर काफी मेहनत की थी और हमें इसके लिए अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलने की पूरी उम्मीद थी। यह एक अच्छा एहसास है..फिल्म लगातार अच्छा कर रही है।’ भंसाली ने यहां रणवीर सिंह और दीपिका की सराहना करते हुए उनके साथ भविष्य में फिर काम करने की उम्मीद भी जताई।



‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वेल नहीं बनाएंगे कबीर खान
25 December 2015
मुंबई। फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा है कि इस साल की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वेल बनाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि उनका सीक्वेल बनाने में विश्वास नहीं है।
‘एक था टाइगर’ (2012) के बाद कबीर की सलमान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ दूसरी फिल्म थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह हिट फिल्म का सीक्वेल बनाएंगे तो कबीर ने कहा, ‘नहीं, ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वेल नहीं बनाएंगे। मैं कभी अपनी फिल्मों का सीक्वेल नहीं बनाउंगा। लेकिन अगर किसी फिल्म की पटकथा वास्तव में मुझे रोमांचित करेगी तो मैं कभी ना नहीं कहूंगा।’
कबीर ने 11वें गिल्ड अवार्ड समारोह से इतर यहां पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘कुछ किरदार प्रतिष्ठित हो जाते हैं। बजरंगी एक प्रतिष्ठित चरित्र है, ऐसे चांद नवाब (नवाजुद्दीन सिद्दकी) हैं। देखते हैं। लेकिन सीक्वेल मुझे उत्साहित नहीं करता है। ऐसे में सीक्वेल में मेरा यकीन नहीं है।’ निर्देशक ने बताया कि वह इस समय अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और जल्द ही वह बताएंगे कि इसमें कौन कौन काम करेंगे।

जल्दी ही शादी करेंगी 'लिटिल लाफ्टर बम' भारती सिंह
24 December 2015
मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक भारती सिंह फिलहाल प्यार के रंग में डूबी हुई हैं. हालांकि भारती अपनी इस निज़ी ज़िंदगी को लेकर बहुत बात नहीं करना चाहती लेकिन उनकी फ्यूचर प्लानिंग शुरु हो गई है. ‘लिटिल लाफ्टर बम’ भारती सिंह 2016 के अंत तक शादी की योजना बना रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती ने अपनी शादी की तारीख, फैमिली प्लानिंग जैसी चीजों को लेकर खूब बातें की.
भारती ने बताया, ”चूंकि मेरा काम लोगों को हंसाना है तो लोगों को लगता है कि मैं जो कुछ कहती हूं वो एक मजाक ही है. लेकिन यह सच नहीं है. जब बात आती है अपने जीवनसाथी को चुनने की तो मैं उसे समझना चाहती हूं. मेरा हमसफर एक मैच्योर और समझदार होना चाहिए. असल जिंदगी में मैं बहुत बोलती हूं, इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरा होने वाला पति मेरी बातें सुनो और मुझे ढेर सारा प्यार करे. ”
भारती ने आगे बताया, ”हर लड़की की तरह ही मेरा भी शादी करने का सपना है. बल्कि मेरे माता-पिता चाहते हैं कि मैं जितना जल्दी हो सके शादी कर लूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं एक ऐसी हाउसवाइफ बनना चाहती हूं जो अपने बच्चों के लिए चपाती बनाए. शादी के बाद मैं एक नॉर्मल लाइफ जीना चाहती हूं.”
शादी के बाद एक सेलिब्रिटी की लाइफ बिताने पर भारती ने कहा, ”मैं शादी के बाद बहुत ज्यादा काम नहीं करना चाहती. मुझे नहीं पता कि मेरे भाग्य में क्या लिखा है लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो शादी के बाद मैं ज्यादा काम करने की अपेक्षा एक घरेलू महिला बनना पसंद करूंगी.”
कुछ महीनों पहले खबरें आई थीं कि भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया से गुपचुप सगाई कर ली है. हर्ष ने कई कॉमेडी शोज लिखे हैं. हाल ही में भारती और हर्ष को एक साथ कॉमेडी क्लासेज के सेट पर साथ में वक्त गुज़ारते देखा गया था.

'सेक्स कॉमेडी' ट्रेलर 'मस्तीजादे' में दिखा सनी लियोनी का हॉट और बोल्ड अंदाज!
24 December 2015
मुंबई। पोर्न स्टार से बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी आपकी उत्तेजना बढ़ाने के लिए फिर से हाजिर हो गईं हैं. सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास भी होंगे. साथ ही फिल्म में रितेश देशमुख भी कैमियो करते नजर आएंगे.
यूट्यूब पर रिलीज हुए इस ट्रेलर में सनी लियोनी बेहद ही बोल्ड और सेक्सी अंदाज में दिखाई दे रही है. ट्रेलर के एक सीन में तो वह बगैर कपड़ों के नज़र आ रही है. 3 मीनट 41 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सनी लियोनी की पिछली फिल्मों से इसमें उनका और अधिक बोल्ड और हॉट अवतार देखने को मिलेगा.
सनी के अलावा जीजल ठकराल ने भी काफी बोल्ड सीन किये हैं.
फिल्म में सनी डबल रोल में नजर आने वाली हैं- लिली लेले, लैला लेले.. और वहीं, इनके प्रेमी होंगे तुषार कपूर और वीर दास. फिल्म ट्रेलर से ही यह बात समझ में आ जाती है कि सेक्स और कॉमेडी के जबरदस्त मसाले और डबल मीनिंग डॉयलाग्स से भरी है.
यूं तो फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन जबर्दस्त हॉट सीन्स के चलते सेंसर ने इसे रोक रखा था. लेकिन अब इसे सेंसर से अनुमति मिल गई है. फिल्म अगले महीने यानि न्यू ईयर के पहले महीने जनवरी की 29 तारीख को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म का निर्देशन मिलाप झावेरी ने किया है.



ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'कोर्ट', बिजॉय नांबियार निराश
24 December 2015
मुंबई। फिल्म निर्देशक बिजॉय नांबियार का कहना है कि वह चैतन्य ताम्हणे की पहली मराठी फिल्म 'कोर्ट' के ऑस्कर की अंतिम सूची में शामिल न हो पाने से निराश हैं। नांबियार वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'वजीर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
नांबियार ने कहा, 'यहां हमेशा 'ऑस्कर' के लिए आकर्षण रहा है। हम बहुत अधिक महत्व देते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हम इसके लिए उम्मीद लगाए थे, इसमें भी कुछ गलत नहीं है। मुझे यकीन है कि जिस तरह की फिल्में हम बना रहे हैं, बहुत जल्द हम ऑस्कर ले लेंगे।'
उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन था कि 'कोर्ट' ऑस्कर की अंतिम सूची तक जाएगी, लेकिन मैं निराश हूं कि यह नहीं गई।' 'कोर्ट' आगामी 88वें अकादमी पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी से बाहर हो गई है।
ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ विदेशी-भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकित हुई 'कोर्ट' बेल्जियम की 'द ब्रांड न्यू टेस्टामेंट', 'एंब्रेस ऑफ द सेर्पेन्ट' (कोलंबिया), 'अ वार' (डेनमार्क), 'द फेंसर' (फिनलैंड), 'मस्टांग' (फ्रांस), 'लैबरिन्थ ऑफ लाइज' (जर्मनी), 'सन ऑफ सॉल' (हंगरी), 'वीवा' (आयरलैंड) और 'थीब' (जॉर्डन) फिल्म से पिछड़ गई।
'कोर्ट' में विवेक गोम्बर, वीर साथीदार, गीतांजलि कुलकर्णी, प्रदीप जोशी, उषा बाणे और शिरीष पवार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अभिनेता-फिल्मकार अमोल पालेकर की अध्यक्षता वाली फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 17 सदस्यीय जूरी ने इसे ऑस्कर के लिए भारत की अधिकृत प्रवृष्टि के लिए चुना था।

पाक बॉक्स ऑफिस पर ''मस्तानी'' पस्त ''दिलवाले'' मस्त
23 December 2015
मुंबई। पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत ‘दिलवाले' धूम मचा रही है. इस फिल्म ने संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी' को कमाई की तुलना में पीछे छोड़ दिया है. रोहित शेट्टी निर्देशित ‘दिलवाले' ने रिलीज होने के पहले सप्ताह के अंत तक 6.5 करोड रुपये कमाये वहीं रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘बाजीराव मस्तानी' ने अब तक 2.1 करोड रुपये की कमायी की. हालांकि वितरकों की माने तो अब लोगों का झुकाव ‘बाजीराव मस्तानी' की तरफ ज्यादा देखा जा रहा है.
इधर अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी' फिल्म में मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव की भूमिका निभाने वाले उनके भांजे रणवीर सिंह द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनय है. 58 वर्षीय अभिनेता और निर्माता ने फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की भी जमकर तारीफ की.
‘दिलवाले' स्टार ने अपनी फिल्म पर रोक के संबंध में कहा है कि जब मैं व्हाटसएप्प और सोशल मीडिया पर इस तरह का संदेश प्राप्त करता हूं कि थियेटरों में मेरी फिल्म को रोक दिया गया है तो मुझे बहुत दुख होता है. आपको बता दें कि सहिष्‍णुता को लेकर उन्होंने एक बयान दिया था जिसकी चर्चा पिछले दिनों काफी हुई. इसपर किंग खान ने कहा कि मैंने कुछ ऐसा नहीं कहा जिसके लिए मुझे माफी मांगना पडे.

मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था जिसकी वजह से मुझे माफी मांगना पड़ा: शाहरूख खान
23 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने आज कहा कि असहिष्णुता के मुद्दे पर दिये गये उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था जिसके लिए उनको माफी मांगना पड़ा।
उनके बयान से पैदा हुए विवाद से जुड़े सवालों पर खान ने कहा ‘मैं जो चाहता हूं वो मैं कहता हूं। लेकिन कुछ मौकों पर मैं जो कहता हूं उसका गलत अर्थ निकाला जाता है, शायद उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है, शायद उसकी गलत व्याख्या की जाती है।’ ‘दिलवाले’ स्टार ने कहा ‘मैंने कुछ ऐसा नहीं कहा जिसके लिए मुझे माफी मांगना पड़े। मैं ऐसी अवस्था या उम्र में नहीं हूं जहां मुझे स्पष्टीकरण देना पड़े। इस देश के लोग मुझे जानते हैं। शायद वे उस चीज को नहीं समझ सके जो मैंने कहा।’ उन्होंने कहा ‘पिछले 25 साल में देश के सभी हिस्सों के लोगों ने मुझे खूब प्यार दिया है, आज मैं कुछ भी हूं वो उसी कारण से हूं।’
खान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘इसलिए जब मैं व्हाटसएप्प और सोशल मीडिया पर इस तरह का संदेश प्राप्त करता हूं कि थियेटरों में मेरी फिल्म को रोक दिया गया है तो मुझे बहुत दुख होता है।’



'जय गंगाजल' का ट्रेलर रिलीज, छा गईं 'सुपरकॉप' प्रियंका
23 December 2015
मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की नई फिल्म ‘जय गंगाजल: द एंड गेम’ के पहले ट्रेलर में पुलिस अधीक्षक आभा माथुर के किरदार में सटीक और शानदार लग रही है।
33 साल की अभिनेत्री फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता और उसके शार्गिदों के प्रभुत्व वाले बांकेपुर जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक का किरदार निभा रही है।
प्रियंका ने ट्विटर पर फिल्म का पहला ट्रेलर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘उस फिल्म का ट्रेलर जिसकी शूटिंग मैंने सबसे कम समय में पूरी की। पेश कर रही हूं आभा माथुर को उस भूमिका में एवं उस फिल्म में, जिसपर मुझे बहुत गर्व है।’
फिल्म के साथ झा खुद अभिनय जगत में पर्दापण कर रहे हैं। दो मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बी एन सिंह के किरदार में दिख रहे हैं।फिल्म अगले साल चार मार्च को रिलीज होगी।

वीकेंड कलेकशन: 'दिलवाले' से सिर्फ 4 करोड़ पीछे 'बाजीराव मस्तानी'
22 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी वाली फिल्म 'दिलवाले' ने पहले वीकेंड के दौरान 65 करोड़ 9 लाख रुपए की कमाई की। 'बाजीराव मस्तानी' ने पहले सप्ताह के अंत तक करीब 60.80 करोड़ रुपए कमाए है।
बता दें कि 'दिलवाले' ने प्रदर्शन के पहले दिन 22 करोड़ 8० लाख रुपए की कमाई की थी। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर लेगी।
वहीं फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी इरोज इंटरनेशनल ने कहा कि 'बाजीराव मस्तानी' ने विश्व भर में करीब 90.80 करोड़ रुपए की कुल कमाई की।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर को प्रदर्शित हुई है। इसमें शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सनन ने अहम भूमिका निभाई है। दिलवाले से काजोल ने इंडस्ट्री में पांच साल बाद कमबैक किया है ।
संजय लीला भंसाली निर्देशित 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

BIG BOSS-9 में सलमान ने गर्भवती महिला से पूछा-ये कैसे हुआ?
22 December 2015
मुंबई। बिग बॉस-9 में रविवार को शाहरुख खान- सलमान ने अपनी दोस्ती की मिसाल पेश की। हालांकि, शो में दोनों ने ही कुछ विवादित एक्ट भी किए। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने दर्शकों में से एक गर्भवती महिला का मजाक उड़ाते हुए पूछा कि ये कैसे हुआ? इस पर महिला ने बिना झिझके सलमान को जवाब दिया- वैसे ही जैसे होना चाहिए।
इसके अलावा केले को लेकर भी सलमान और शाहरुख ने एक्ट किया। शो में दोनों ने एक-एक केला निकाला और आपस में बदल लिया। फिर मजाक करते हुए दोनों ने उन केलों को खा लिया। दोनों स्टार ने एक दूसरे के साथ डांस भी किया। सलमान ने शाहरुख के सॉन्ग 'लुंगी डांस' पर और शाहरुख ने 'हुड़ हुड़ दबंग' पर जमकर डांस किया। इसके अलावा भी कई सॉन्ग्स पर डांस किया। बाद में दोनों साथ में 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है' सॉन्ग गाते भी नजर आए। बाद में काजोल देवगन ने भी उन्हें ज्वाइन किया। शो में शाहरुख के साथ काजोल भी गई थीं।



हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बनेंगे हरियाणा पर्यटन के एंबेसडर
22 December 2015
मुंबई। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी अब हरियाणा में पर्यटन को बढावा देंगे। हरियाणा का पर्यटन विभाग इन्हें अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाएगा। हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, 'दोनों कलाकारों को एक फरवरी 2016 में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में बुलाया जाएगा।’ मंत्री ने कहा कि इस साल के मेले में तेलंगाना थीम राज्य और चीन थीम देश के रूप में भाग लेगा।

जल्दी बंद हो जाएगा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', नाराज हैं कॉमेडी स्टार
21 December 2015
मुंबई। स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' थोड़े दिन में बंद होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 जनवरी 'कॉमेडी नाइट्स...' का आखिरी शो प्रसारित होगा। कपिल ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वे इस शो को बंद करने वाले है। उनके मुताबिक दिसंबर में ही शो बंद करना चाहते थे, लेकिन चैनल के कहने पर 17 जनवरी तक प्रसारित किया जाएगा।

चैनल से नाराज हैं कपिल

शो बंद करने के पीछे कपिल की चैनल से नाराजगी बताई जा रही है। दरअसल, एक नए शो के आने पर कपिल का कहना है कि चैनल को जमे जमाए शो को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए था। चैनल का नए शो को जारी करना अच्छी बात है परन्तु कपिल को भीड़ का हिस्सा बनना पसंद नहीं है।

मिस यूनिवर्स की दौड़ से भारत की उर्वशी रौतेला बाहर
21 December 2015
मुंबई। मिस यूनिवर्स 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही उर्वशी रौतेला प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. भारतीय अभिनेत्री एवं मॉडल उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर स्वयं को सबसे कम उम्र में सर्वाधिक सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बताया था.
उर्वशी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के शीर्ष 15 में भी स्थान नहीं बना पाई.
उर्वशी ने 2009 में मात्र 15 वर्ष की आयु में ‘मिस टीन इंडिया’ का खिताब जीता था. इसके दो साल बाद उन्होंने ‘मिस एशियन सुपरमॉडल’ और ‘मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल’ के खिताब अपने नाम किए.
साल 2012 में उर्वशी ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता लेकिन उम्र विवाद की वजह से उन्हें इस खिताब से हाथ गंवाना पड़ा था.
गौरतलब है कि आखिरी बार 15 साल पहले भारत की लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स खिताब जीता था. इसके बाद कोई भारतीय सुंदरी इस खिताब को जीतने में सफल नहीं हुई है.



बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन सुस्‍त पड़ी 'दिलवाले', 'बाजीराव...' में उछाल
21 December 2015
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' में टक्कर जारी है। इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई दोनों फिल्मों में जहां 'दिलवाले' के कलेक्शन में शनिवार को हल्‍की सी गिरावट आई है वहीं 'बाजी राव मस्तानी' की कमाई में बढ़ोतरी हुई है।
फ़िल्म 'दिलवाले' ने रिलीज़ के दूसरे दिन यानी शनिवार को 20.09 करोड़ की कमाई की जो कि पहले दिन यानी शुक्रवार की कमाई 21 करोड़ से कम है। वहीं 'बाजीराव मस्तानी' की कमाई में शनिवार को बढ़ोतरी हुई। शनिवार को 'बाजी राव मस्तानी' का नेट कलेक्शन 15.52 करोड़ रहा जो कि शुक्रवार के 12.80 करोड़ से ज़्यादा है।
ट्रेड पंडित वीकास मोहन ने कहा, ''दिलवाले' को 'बाजीराव मस्तानी' से बड़ी ओपनिंग मिलनी ही थी क्योंकि इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान, काजोल और युवा सितारे वरुण धवन के साथ-साथ निर्देशक रोहित शेट्टी का नाम जुड़ा था। मगर 'बाजीराव मस्तानी' को तारीफ़ें मिल रही हैं। 'दिलवाले' की रिपीट वैल्यू नहीं है इसलिए 'बाजीराव मस्तानी' का कलेक्शन बढ़ रहा है।
वहीं 'बाजीराव मस्तानी' के हीरो रणवीर सिंह और हि‍रोईन दीपिका पादुकोण खुश हैं दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रिया से। दीपिका ने कहा, 'मैं सबको धन्यवाद देती हूं और बहुत खुश हूं जिस तरह से लोग हमारी फ़िल्म और हमारी मेहनत की सराहना कर रहे हैं।'
वहीं रणवीर सिंह ने कहा, 'हमने कई सीनियर लोगों के साथ फ़िल्म देखी। लोगों को फ़िल्म काफ़ी पसंद आई। समीक्षकों ने भी खूब सराही है मेरी फ़िल्म।'
2007 में जब शाहरुख़ ख़ान और संजय लीला भंसाली बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे फ़िल्म 'ओम शांति ओम' और 'सांवरिया' को लेकर तब शाहरुख़ की एकतरफ़ा जीत हुई थी। 'ओम शांति ओम' बड़ी हिट हुई थी और 'सांवरिया' फ्लॉप, मगर स्थिति इस बार वैसी नहीं है। 60 फीसदी सिनेमा घर 'दिलवाले' को मिले हैं और 40 फीसदी 'बाजीराव मस्तानी' को, फिर भी 'बाजीराव मस्तानी' का कलेक्शन बहुत ज़्यादा कमज़ोर नहीं है।

''दिलवाले'' और ''बाजीराव मस्‍तानी'' : कहीं पोस्‍टर फटे, कहीं शो रद्द
19 December 2015
मुंबई। दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान अभिनीत ‘दिलवाले' का विरोध किया और मुंबई एवं मध्य प्रदेश में सिनेमाघरों के बाहर नारेबाजी की. दूसरी ओर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी' के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा को मजबूरन इसके सभी शो रद्द करने पडे.
पेशवा शासकों के काल के ऐतिहासिक तथ्यों को ‘तोड़ मरोड़' कर दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह ‘सिटी प्राइड' सिनेमा के सामने जमा हो गए और नारे लगाने लगे, जिसके कारण सिनेमाघर के प्रबंधन को फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करनी पडी. मुंबई में हिंदू सेना के पांच कार्यकर्ताओं को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने दादर में एक मॉल में घुसने का प्रयास किया और रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले' का शो रोकने की धमकी दी.
उन्होंने ‘शाहरुख खान मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए. ऐसा लगा कि वे लोग ‘असहिष्णुता' के मुद्दे पर शाहरुख की टिप्पणी को लेकर फिल्म का विरोध कर रहे थे. मध्य प्रदेश में भी ‘दिलवाले' फिल्फ को प्रदर्शन के पहले ही दिन दक्षिणपंथी समूहों के विरोध का सामना करना पडा, जिसके चलते भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर सहित कई जिलों में फिल्म का प्रदर्शन प्रभावित हुआ.
दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘दिलवाले' के पोस्टर फाड दिए और उसे प्रदर्शित कर रहे सिनेमाघरों में जमकर उत्पात मचाया, जिसकी वजह से जबलपुर में समदडिया, ज्योति एवं साउथ एवन्यू सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रोकना पडा. इसी तरह प्रदर्शनकारियों ने शिवपुरी के श्रीराम सिनेमाघर में भी फिल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया. उन्होंने दुर्गा सिनेमाघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस का कहना है कि भोपाल में हिन्दू मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष कपिल जाधव के नेतृत्व में ज्योति सिनेमाघर के सामने प्रदर्शन किया, जबकि हिन्दूवादी संगठनों द्वारा इंदौर में सपना-संगीता सिनेमाघर के सामने प्रदर्शन किया गया.
इंदौर में शांति भंग करने के आरोप में हिन्दू राष्ट्रीय संगठन के प्रमुख राजेश शिरोडकर और उनके एक साथी प्रदर्शनकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भोपाल में प्रदर्शनकारी जैसे ही सुबह लगभग ग्यारह बजे ज्योति सिनेमाघर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें दूर खदेड दिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने ‘बाजीराव मस्तानी' के खिलाफ प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि अगर भाजपा को फिल्म में किसी तथ्य को लेकर आपत्ति है तो उसे सेंसर बोर्ड का रुख करना चाहिए था.
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा, ‘हम बाजीराव मस्तानी को रिलीज से रोकने की घटना की निंदा करते हैं. हमारा मानना है कि किसी की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए. व्यवस्था यह है कि अगर फिल्म के तथ्यों को लेकर सहमत नहीं हैं तो आप सेंसर बोर्ड का रुख करिए.' इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपडा द्वारा निभाए गए बाजीराव की पत्नी काशीबाई के किरदार के चित्रण को ‘तोड मरोडकर' पेश किए जाने और इस प्रसिद्ध हस्ती की गरिमा कम करने का आरोप लगाते हुए कई हलकों में इसकी निंदा की गई है.
‘बाजीराव मस्तानी' एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसके निर्माता और निर्देशक भंसाली हैं. फिल्म में मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की कहानी कही गई है. रणवीर सिंह ने बाजीराव और दीपिका पादुकोण ने मस्तानी का किरदार निभाया है वहीं प्रियंका चोपडा बाजीराव की पहली पत्नी के किरदार में हैं.
बाजीराव के एक वंशज द्वारा फिल्म में दिवंगत पेशवा और उनकी पत्नियों काशीबाई और मस्तानी के किरदार के चित्रण और ऐेतिहासिक तथ्यों में ‘हेरफेर' किए जाने का आरोप लगाने के कारण फिल्म रिलीज से पहले से ही विवादों के घेरे में है.

2015 की सर्वाधिक आकर्षक हस्ती बनीं केटलिन जेनर
19 December 2015
मुंबई। अमेरिका की जानी मानी पत्रकार, लेखिका और टीवी की शख्सियत बारबरा वाल्टर्स ने रियलिटी टीवी स्टार केटलिन जेनर को 2015 की सर्वाधिक आकर्षक हस्ती के तौर पर नामित किया है।
'फीमेल फर्स्ट' के अनुसार, 66 वर्षीय 'आई एम केट' की स्टार को यह सम्मान देते हुए उनका नाम एमी शूमर, ब्रैडली कूपर और डोना करन जैसे सितारों से पहले शामिल किया गया है। गौरतलब है कि दुनिया के जाने माने एथलीट ब्रूस जेनर लिंग परिवर्तन के बाद केटलिन जेनर बन गए। वाल्टर्स ने कहा, 'सर्वाधिक शानदार व्यक्ति' के तौर पर इस हमने जिस व्यक्ति के नाम का चयन किया है वह एक समय दुनिया का महान एथलीट रह चुके हैं। ब्रुस जेनर ने 1976 में यह ओलंपिक का खिताब जीता था।' इससे पहले के विजेताओं में प्रिंसेस डायना, हिलेरी क्लिंटन और अमाल क्लूनी का नाम शामिल है।



कमाई करने में ‘बाजीराव मस्तानी’ से आगे निकली ‘दिलवाले’
19 December 2015
मुंबई। दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध-प्रदर्शनों के बीच ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ ने शुक्रवार को आपसी प्रतिद्वंद्विता के साथ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन प्रारंभिक रूझानों से संकेत मिला है कि शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ बॉक्स ऑफिस पर ‘बाजीराव मस्तानी’ की तुलना में आगे चल रही है।
रोहित शेट्टी निर्देशित ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान और काजोल की बड़ी जोड़ी पांच साल बाद फिर सामने आयी है और यह रोमांस, हास्य और एक्शन से भरपूर वाणिज्यिक मनोरंजक फिल्म है।
जबकि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘बाजीराव मस्तानी’ एक ऐतिहासिक रोमांस गाथा है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।
प्रोडक्शन डिस्ट्रूबूशन कंपनी इंटिटी वन के गिरीश वानखेड़े ने कहा, ‘‘दिलवाले’ की सिनेमाघरों में 70 फीसदी सीटें भरने के साथ ही शुरुआत हुई जबकि ‘बाजीराव मस्तानी’ ने 30 फीसदी सीटों के साथ शुरुआत की। ‘दिलवाले’ की पहले दिन की कमाई करीब 21-22 करोड़ रुपए होगी जबकि ‘बाजीराव मस्तानी’ की आज की कमाई 10-12 करोड़ हो सकती है।’ फिल्म कारोबार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा, ‘दिलवाले ने बेहतर शुरुआत की है। वैसे फिलहाल नंबर देना जल्दबाजी होगी लेकिन यह बहुत अच्छा से शानदार के बीच में है। ‘बाजीराव मस्तानी’ थोड़ी धीमी है और यह सामान्य से अच्छा के बीच है।’

BJP ने किया फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का विरोध, पुणे में तीन शो रद्द
18 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का बीजेपी ने पुणे में विरोध किया है। विरोध की वज से सिटी प्राइड थियेटर में सुबह 8 बजे का शो रद्द कर दिया गया है. बीजेपी सांसद अनिल शिरोले ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ ठीक नहीं है।
इससे पहले पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' लेने में नाकामयाब रही थी लेकिन बाद में फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने में कामयाब हो गई थी। पाकिस्तान में पहले फिल्म को मुस्लिम और इस्लाम विरोधी कहते हुए इसकी रिलीज को बैन किया गया था, हालांकि बाद में कई संवादों को म्यूट करके फिल्म को रिलीज कर दिया गया था।
संजय लाली भंसाली की बाजीराव मस्तानी को बनने में कुल लागत 160 करोड़ बताई जा रही है। 'बाजीराव मस्तानी' , कहानी है बाजीराव पेशवा उनकी रानी काशीबाई और प्रेमिका मस्तानी की। यह प्यार का त्रिकोण संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है और एरोस इंटरनेशनल के बैनर तले यह आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

'मिर्जिया' का Teaser रिलीज, सोनम कपूर के भाई करेंगे डेब्यू
18 December 2015
मुंबई। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्म ‘मिर्जिया का टीजर शुक्रवार को रिलीज हुआ, जिसे सिनेजगत ने दिल खोलकर सराहा. इस फिल्म से ‘झकास’ अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
शुक्रवार को जारी हुए टीजर में नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन और सैयामी खेर की हल्की सी झलक देखने को मिली. इसे फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
-फरहान अख्तर: ‘मिर्जिया’ का टीजर हाजिर है. अच्छा सुनाई-दिखाई पड़ रहा है.
-ऋतिक रोशन: राकेश ओमप्रकाश मेहरा आप हर दफा चौंका देते हैं और प्रेरित करते हैं. यह कमाल का है. अच्छा दिख रहा है.
-दीपिका पादुकोण: मैं इसे लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं और देखे बिना ही उनका काम मेरा पसंदीदा हो गया है.
-प्रियंका चोपड़ा: फिल्मों में स्वागत है हर्षवर्धन. ‘मिर्जिया’ का टीजर जबर्दस्त लग रहा है.
-आलिया भट्ट: ट्रेलर देखने का इंतजार नहीं कर सकती.
-जैकलिन फर्नाडीज: जारी ‘मिर्जिया’ के टीजर के प्रति थोड़ा प्यार दिखाएं.
-अदिति राव हैदरी: क्या टीजर है.
-दिव्या दत्ता: ‘मिर्जिया’ का टीजर होश उड़ा देने वाला है.
-आथिया शेट्टी: गो मिर्जा गो. किस्मत आपका साथ दे.



'घायल वन्स अगेन' का ट्रेलर रिलीज, सनी देओल एक बार फिर दिखे नए अवतार में
18 December 2015
मुंबई। सनी देओल की फिल्म घायल ‘घायल वन्स अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गौर हो कि यह सनी देओल की 1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म घायल का सिक्वेल है। फिल्म में सनी देओल गंजे नजर आ रहे हैं। फिल्म को सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने प्रड्यूस किया है। सनी ने ट्वीट किया, 'देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ चार मासूम बच्चे। उनके बीच केवल एक व्यक्ति खड़ा है। घायल वन्स अगेन में सनी देओल के अलावा ओम पुरी, सोहा अली खान, शिवम पाटिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज हो रही है।

रितिक ने गंवाया एशिया के नंबर वन सेक्सी पुरुष का खिताब
17 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष का नंबर वन खिताब गंवा दिया है। वह अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पूर्व वन डायरेक्शन मेंबर जेन मलिक ने रितिक को पछाड़कर पहली पोजीशन हासिल कर ली है। गौर हो कि हाल ही में एशिया के 50 सबसे सेक्सी पुरुषों की सूची जारी की गई है।
यूके के एक अखबार ईस्टर्न आई के पोल में पाकिस्तानी गायक अली जफर को भी तीसरे पायदान पर रखा गया है। आपको बता दें 22 साल के मलिक पिछले साल 9वीं पोजीशन पर थे, लेकिन वो पूरी दुनिया के लाखों वोट के जरिए सालाना होने वाले इस पोल के 12वें एडिशन में नंबर वन की पोजीशन पर आ गए हैं।
इतना ही नहीं वो इस सूची में नंबर वन की कुर्सी हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष भी बन गए हैं। मशहूर इंडियन टीवी स्टार बरुन सोब्ती और विवियन डेना ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। वहीं टॉप 10 में शामिल अन्य लोग हैं। फवाद खान (6), सलमान खान (7), शाहिद कपूर (8), शाहरुख खान (9) और गुरमीत चौधरी (10)। इस साल की सूची में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी में 24 साल के युवा भारतीय टेलीविजन सितारे एवं कलाकार पार्थ सैमथन (11) हैं।
साल 2015 की सूची में अगर बॉलीवुड के अन्य नामों की बात की जाए तो इसमें रनबीर कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, राणा डुग्गुबतकी, इमरान हाशमी, कुशाल टंडन, गौतम रोडे, कुंवर अमर, रिथ्विक धंजानी, हर्षद अरोड़ा, शक्ति अरोड़ा, मोहित सहगल, शहीर शेख, शबीर अहलूवालिया, रवि दुबे और गौतम गुलाटी के नाम शामिल हैं।

'रोबोट 2' में रजनीकांत से भिड़ते नजर आएंगे अक्षय कुमार
17 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार अब विलेन बनने वाले है. जी हां वो भी ऐसे वैसे स्टार नहीं साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत के अपोजिट दिखाई देंगे. दरअसल खबर है कि अक्षय रजनीकांत कि फिल्म रोबोट 2 में विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. इस बात कि पुष्टि खुद अक्षय कुमार ने की. अक्षय ने कहा कि रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ. आपको बता दे कि पहले रोबोट 2 में विलेन के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की खबरे थी लेकिन आखरी मौके पर अक्षय का नाम घोषित कर दिया गया. आपको बता दे कि फिल्म से जुड़ा एक फोटो भी आया है. जिसमे अक्षय फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहे है. आपको बता दे कि इस फिल्म में रजनीकांत , अक्षय कुमार और एमी जैकसन लीड रोल में नजर आएँगे. फिल्म का निर्देशन सुपरहिट निर्देशक शंकर कर रहे है. आपको बता दे कि इससे पहले रोबोट में रजनीकांत के साथ डैनी डोंगजप्पा और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे. इस समय अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म एयरलिफ्ट की शूटिंग में व्यस्त है.



असहिष्णुता पर दिए बयान के लिए शाहरुख ने मांगी माफी, कहा- देश में सब कुछ ठीक है
17 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने असहिष्णुता पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। शाहरुख खान ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में इनटोलरेंस पर दिए अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं है। उनके साथ किसी ने भी असहिष्णुता का व्यवहार नहीं किया है। भारत में सबकुछ सही है।
शाहरुख ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि मेरी फिल्म आ रही है इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं। गौरतलब है कि शाहरुख खान ने इससे पहले कहा था कि देश में पिछले कुछ महीनों से असहिष्णुता बढ़ी है। अब उन्होंने अपने इस बयान से यूटर्न ले लिया है।

'खिलाड़ी कुमार' ने भी चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को दान किए एक करोड़
16 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। इससे पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी बाढ़ पीड़ितों को 1 करोड़ रुपए दान किए थे।
एक बयान के मुताबिक, 'आपदा प्रभावित चेन्नई के चौंकाने वाले दृश्यों को देखकर अक्षय कुमार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की इच्छा जताई। इसके लिए उन्होंने अपने चहेते निर्देशक प्रियदर्शन को फोन किया। प्रियदर्शन ने अक्षय को सुहासिनी मणिरत्नम से बात करने की सलाह दी।'
सुहासिनी के सुझाव पर अक्षय ने 1 करोड़ रुपए भूमिका ट्रस्ट को दिए हैं जो आपदा के दिन से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन तैयार कर रहा है।
भूमिका ट्रस्ट के प्रबंधक फिल्म निर्माता जयेंद्र ने अक्षय से चेक प्राप्त कर लिया है।

प्रेम रतन धन पायो ने बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड में जीते 4 पुरस्कार
16 December 2015
मुंबई। हाल ही में बीते दिनों बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड 2015 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड आयोजन में सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने 4 अवार्ड जीते। फिल्म को दर्शको द्वारा भी खूब पसंद किया गया। फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर को रोमांटिक किरदार के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। वही फिल्म को इस वर्ष की सबसे रोमांटिक फिल्म का अवार्ड दिया गया।
इसके साथ ही इस आयोजन में हिमेश रेशमिया को बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग म्यूजिक का अवार्ड दिया गया। वही गायक पलक मुच्छाल को भी फीमेल केटेगरी में मोस्ट एंटरटेनिंग सिंगर का पुरुस्कार दिया गया। वही शुजीत सरकार की फिल्म पीकू ने 3 आवार्ड अपने नाम किये। जिसमे अमिताभ बच्चन को मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर और दीपिका को मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट्रेसेस का अवार्ड मिला। वही फिल्म को बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग ड्रामा फिल्म का ख़िताब मिला। वही वही वरुण धवन को फिल्म बदलापुर के लिए मोस्ट एंटरटेनिंग एक्शन रोल का अवार्ड मिला ।



मंदाना करीमी की फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' का मोशन पोस्टर रिलीज
16 December 2015
मुंबई। इन दिनों बिग बॉस के घर में अगर किसी का जलवा है तो वह मंदाना करीमी है. उन्होंने अपने तेज-तर्रारपन से घर के लोगों की नाक में दम कर रखा है. अब वे एक नया धमाका करने जा रही हैं.
उनकी अगली फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' का पोस्टर रिलीज हो गया है यह इस एडल्ट कॉमेडी सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म में पूरी तरह से डबल स्टैंडर्ड सीन्स का इस्तेमाल किया गया है. जो इसके पोस्टर से भी जाहिर हो जाता है. फिल्म 22 जनवरी, 2016 को रिलीज हो रही है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ अमन गिल कहते हैं, 'हम अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'क्या कूल हैं हम' का तीसरा पार्ट लाकर बहुत खुश हूं. एएलटी एंटरटेनमेंट के जरिये हम मनोरंजन को और चुनौती भरे स्तर पर ले जाते हैं. इस तरह हम साल की पहली सेक्स कॉमेडी लेकर आ रहे हैं.'
फिल्म में आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर लीड में हैं. फिल्म को उमेश घाडगे ने डायरेक्ट किया है.

शाहरुख बोले- उम्मीद करता हूं मेरी फिल्म 'दिलवाले' के साथ सबकुछ अच्छा होगा
15 December 2015
मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान ने ‘दिलवाले’ का बहिष्कार करने की मनसे की अपील पर प्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि वे केवल इतना चाहते हैं कि उनकी फिल्म के साथ सब कुछ अच्छा हो। महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने लोगों से इस सप्ताह रिलीज हो रही शाहरूख-काजोल अभिनीत फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की थी और आरोप लगाया था कि अभिनेता ने ‘गंभीर सूखे से जूझ रहे किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज किया है।’ इस मामले पर जब शाहरूख की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘बेहतर यह होगा कि आप फिल्म की रिलीज से पहले मुझसे फिल्म के बारे में प्रश्न पूछें। हम काम में इतना अधिक व्यस्त रहते हैं कि अन्य चीजों को नहीं समझ पाते लेकिन भगवान की कृपा से हमारी फिल्म के साथ सब अच्छा होगा।’
उन्होंने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-एक्शन-ड्रामा फिल्म की संगीत संबंधी एक पार्टी में कल यह बात कही। मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा था कि वे फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं कर रहे हैं लेकिन लोगों से फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं क्योंकि ‘शाहरुख महाराष्ट्र को गंभीरता से नहीं ले रहे।’’ फिल्म में वरूण धवन और कृति सेनन ने भी अभिनय किया है। ‘‘दिलवाले’’ इस शुक्रवार रिलीज होगी।

रणवीर सिंह का खुलासा-उन्हें भी होना पड़ा था कास्टिंग काउच का शिकार
15 December 2015
मुंबई। 'बॉजीराव मस्तानी' के अभिनेता रणवीर सिंह ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। रणवीर ने कहा है कि जब वह अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में कर रहे थे तो उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए रणवीर ने यह खुलासा किया।
रणवीर ने बताया कि बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में उन्हें अंधरी में एक 'सज्जन' मिले जिन्होंने रात में अभिनेता को अपने घर पर बुलाया। रणवीर ने आगे बताया कि मैंनें अपना काफी शानदार रिजयूम बनाया था। लेकिन, उस व्यक्ति ने इसे देखने की बजाए बगल में रख दिया।
रणवीर ने आगे बताया कि उस व्यक्ति ने कहा कि आपको स्मार्ट होने के साथ साथ सेक्सी भी बनना पड़ेगा। रणवीर ने कहा, 'सुनकर मुझे बहुत झटका लगा। उस व्यक्ति ने मेरे साथ काफी समझौता करने की कोशिश की, लेकिन मैं उसकी बातों में नहीं आया।'
रणवीर ने बताया, 'जब मैंने उसे मना कर दिया तो उसका दिल टूट गया। उन्होंने आगे कहा कि कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं होती हैं और उन्होंने इसे महसूस भी किया।'



दिलवाले का 'टुकुर-टुकुर' लॉन्च
15 December 2015
मुंबई। सालों बाद साथ आई शाहरुख-काजोल की सदाबहार जोड़ी की रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली फिल्म 'दिलवाले' का नया गाना 'टुकुर-टुकुर' रिलीज हो गया है। इस गाने में इन दोनों के साथ वरुण धवन और कृति सेनन ने भी जलवे बिखेरे हैं। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
फिल्म के गाने में पिंक और ब्लेक साड़ी में काजोल और कृति की अदाएं कयामत ढा रही है। दिलकश अदाओं के साथ इस चौकड़ी की धमाचौकड़ी देखकर आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे। अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़, कनिका कपूर, नकाश अजीज और सिद्धार्थ महादेवन की आवाज से सजे गाने 'टुकुर-टुकुर' में प्रीतम ने संगीत दिया है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिये शाहरुख और काजोल ने पाकिस्तानी टीवी शो में भी हिस्सा लिया है।

अभिनेता दिलीप कुमार को पद्म विभूषण, राजनाथ ने घर जाकर दिया सम्मान
14 December 2015
मुंबई। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बांद्रा उनगर स्थित उनके आवास पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया। अभिनेता की पत्नी सायरा बानो की मौजूदगी में सिंह ने 93 वर्षीय अभिनेता को पदक, प्रमाणपत्र और शॉल भेंट किया।
जिस समय उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जा रहा था उस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2015 को सरकार ने हिन्दी फिल्म अभिनेता कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य लोगों को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
हालांकि, बीमार होने के कारण कुमार अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अन्य पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया था।
पेशावर में जन्मे और मोहम्मद युसूफ खान के नाम से चर्चित कुमार ने 1944 में बॉम्बे टॉकीज द्वारा निर्मित ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। अपने छह दशक से लंबे करियर में उन्होंने रोमांटिक फिल्म अंदाज (1949), रोमांचक फिल्म आन (1952), नाटकीय फिल्म देवदास (1955), और ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम (1960) तथा सामाजिक गंगा जमुना (1961) जैसी विविधतापूर्ण फिल्मों में काम किया है।
हिन्दी फिल्म जगत में ‘ट्रेजडी किंग’ के रूप में जाने जाने वाले कुमार ने क्रांति (1981), शक्ति (1982), कर्मा (1986) और सौदागर (1991) समेत विभिन्न फिल्मों में काम किया। उनकी अंतिम फिल्म किला (1998) में आयी थी।
भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण और विशिष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। 1994 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और इस साल उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया।

अभिनेत्री हेमा उपाध्याय और उनके वकील की लाश नाले में मिली
14 December 2015
मुंबई। मुंबई के कांदीवली में शनिवार को अभिनेत्री हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी की लाश मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर लिया है. शव की पहचान आज की गई. साथ ही हेमा के पति चिंतन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की छानबीन की जा रही है.
आपको बता दें कि दोनों की लाश कल मुंबई के कांदीवली में एक नाले में एक बॉक्‍स में बंद पड़ी हुई थी. मामले की जानकारी होने के बाद शवों को पुलिस ने अपने कब्‍जे में लिया.
मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार वकील हरीश के दोनों हाथ बंधे हुए थे और दोनों के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे. शवों के देखने के बाद अनुमान लगाया गया कि दोनों की हत्‍या दो दिनों पहले ही कर दी गयी थी.
पुलिस ने बताया कि उन्‍हें एक सफाईकर्मी ने लाश मिलने की जानकारी दी. फिलहाल शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और हत्‍यारों की तलाश की जा रही है.
मामले में कई लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है. डीसीपी ने कहा, यह पूरी तरह से हत्‍या का मामला है. हत्‍या किस कारण से हुई यह पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पायेगा.
मीडिया में जो खबरें चल रही है उसके अनुसार अभिनेत्री हेमा और उनके पति चिंतन उपाध्‍याय के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रहे थे. हेमा ने 2013 में अपने पति पर उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया था. जिसको वकील हरीश भंबानी ही देख रहे थे.



शाहिद की 'रंगून' की शूटिंग शुरू
14 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'रंगून' की शूटिंग गुपचुप से शुरू कर दी है. आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सैफ अली खान और कंगना रनोट भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म के लिए शाहिद ने अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया है. इससे पहले शाहिद फिल्‍म 'शानदार' में नजर आये थे जो बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
खबरों के मुताबिक, शाहिद ने गुरूवार से शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि फिल्‍म की शूटिंग कहां चल रही है. यह फिल्‍म वर्ष 1940 की एक प्रेमकहानी पर आधारित है. वहीं फिल्‍म द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि को भी लिये हुए है.
गौरतलब है कि शाहिद और विशाल इससे पहले फिल्‍म 'हैदर' में काम कर चुके हैं. दर्शकों ने इस फिल्‍म को खासा पसंद किया था और शाहिद के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी. फिल्‍म में श्रद्धा कपूर और तब्‍बू ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म में ये तीनों क्‍या कमाल करती है.

सोनम बोली गेहुंए रंग की वजह से हो चुकी हूं नस्लवाद का शिकार
12 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का कहना है कि वह भी नस्लवाद की शिकार हुई हैं। हालांकि वह कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नुमाइंदगी कर चुकी हैं। एजेंडा आजतक कार्यक्रम में 30 वर्षीय अभिनेत्री ने असहिष्णुता पर अपनी राय रखी।
उन्होंने कहा, असहिष्णुता बहुत व्यापक शब्दावली है। मुझे कई देशों में नस्लवाद का सामना करना पड़ा। वे गेहुंआ रंग की त्वचा देखते हैं और आपके बारे में पहले ही फैसला कर लेते हैं। जब मैं विदेश जाती हूं तो लोगों की पहले से धारणा बनी होती है। जैसे कि हम हमेशा पर्दे में रहते हैं या हमारे मां-बाप बहुत रूढ़ीवादी हैं।
सोनम नेे साथ ही हिट एंड रन मामले में सलमान खान के बरी होने के बारे में कहा कि वह इस फैसले से बहुत खुश हैं। हाल ही में वह सलमान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आई थीं।

MOVIE REVIEW: मूक-बधिर बच्चों के साहस की कहानी है "दि साइलेंट हीरोज"
12 December 2015
फिल्म - दि साइलेंट हीरोज
सितारे - मानव भारद्वाज, प्रियंका पांचाल, मन्न बग्गा, सिमरन, निर्मल कुमार पंत
निर्देशक-लेखक - महेश भट्ट
निर्माता - कमल बिरानी, महेश भट्ट
पटकथा - डॉ. पीयूष रौतेला, रितुराज भट्ट
गीत-संगीत - राहुल मिश्रा, आशीष झा
रेटिंग - 2 स्टारइस

मुंबई। बीते शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘दि साइलेंट हीरोज’ भले ही मनोरंजन की दृष्टि से खास न हो, पर यह एक संदेशपरक एवं हौसला जगाने वाली फिल्म जरूर है। दि साइलेंट हीरोज एक ऐसी इमोशनल एडवेंचर फिल्म है, जिसमें 13 मूक-बधिर बच्चों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। इस फिल्म का निर्माण किया है महेश भट्ट ने, जो उत्तरांचल के रहने वाले हैं। यह 13 मूक-बधिर बच्चों पर बेस्ड फिल्म है। कहानी देहरादून के एक स्पेशल विद्यालय से प्रारम्भ होती है जहां मूक-बधिर बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों के एक अध्यापक का सपना है कि इन्हें पर्वतारोहण सिखाया जाये जिससे ये बच्चे उन ऊंचाइयों को छू लें जहां आम आदमी जाने के सपने भी नहीं देख पाता।
इसके लिए 13 बच्चों का चयन किया जाता है और वे उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए पहुंच जाते हैं। लेकिन वहां एक महिला प्रशिक्षक उन्हें सुन नहीं पाने की कमी (बधिर) के कारण प्रशिक्षण के लिए रिजेक्ट कर देती है। अंतत: 13 बच्चे प्रशिक्षण के अंतिम पड़ाव-एक्सपीडिशन के लिए निकल पड़ते हैं। हिमालय की जोखिम भरी ऊंचाइयों और गंगा की दहाड़ती लहरों से। इसके बाद 13 विशेष बच्चों के प्रयासों को लिए फिल्म आगे बढ़ती है।
यह फिल्म बताती है कि किसी भी साहसिक कार्य के लिए अक्षमता मायने नहीं रखती। फिल्म संदेश देती है कि ये बच्चे खास हैं। वे सिर्फ बोल-सुन ही तो नहीं सकते, लेकिन वह किसी मुश्किल कार्य में भी अव्वल आ सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म का विचार अच्छा है, जो जोश दिलाता है और कहीं कहीं मनोरंजन भी करता है। पर पूरी फिल्म एक डॉक्यूमेंटरी की ही तरह लगती है।
फिल्म के प्रोड्यूसर हैं कमल बिरानी खन्ना। फिल्म का तकनीकी निर्देशन डॉ. पीयूष रौतेला का है। इस फिल्म की अहम भूमिका में हैं सिमरन कौर, प्रियंका पंचाल, निर्मल पंत व जयदीप रावत। फिल्म की लोकशन खूबसूरत है। कुल मिलाकर स्पेशल चाइल्ड के हौसले के लिए यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।



'दिलवाले' शाहरुख खान करेंगे ‘सीआईडी’ के एसीपी प्रद्युम्न की मदद!
12 December 2015
मुंबई। शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'दिलवाले' के प्रचार के सिलसिले में जल्द ही छोटे पर्दे के धारावाहिक 'सीआईडी' में नजर आएंगे। प्रोडक्शन हाउस के सूत्र के मुताबिक शाहरुख सीआईडी के एक एपिसोड में एसीपी प्रद्युम्न की मदद करते दिखाई देंगे। इस एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की सीआईडी ब्यूरो जाते वक्त रास्ते में गाड़ी खराब हो जाती है।
शाहरुख उसी रास्ते से गुजर रहे होते हैं, जो प्रद्युम्न को रास्ते में खड़ा देख मदद के लिए पूछते हैं।" सूत्र ने बताया कि शाहरुख ने इसकी शूटिंग गुरुवार को की। यह अगले सप्ताह प्रसारित होगा। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिलवाले' आगामी 18 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। इसमें शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति सैनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।।

हिट एंड रन केस: 'अगर सलमान खान निर्दोष हैं तो फिर मेरे पिता को किसने मारा?'
11 December 2015
मुंबई। मुंबई में वर्ष 2002 में हुए हिट एंड रन मामले में सलमान खान अदालत से बरी हो चुके हैं। उन्हें गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले में सभी आरोपों से बरी किया था। 13 साल पुराने इस मामले में नुरुल्लाह शरीफ नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे।
जब यह फैसला गुरुवार को सुनाया जा रहा था तब नुरुल्लाह शरीफ के बेटे फिरोज शाह भी मुंबई के झुग्गीपट्टी वाले इलाके मलवानी में टीवी स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठे थे। कोर्ट का फैसला सलमान के पक्ष में गया तो वह उदास हो गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सलमान खान को बरी किए जाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि अगर सलमान खान मामले में निर्दोष हैं तो फिर मेरे पिता को किसने मारा? मैं सलमान खान को माफी देता हूं लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिर मेरे पिता को किसने मारा? 13 साल बाद भी मेरे जेहन में वही सवाल है कि मेरे पिता की हत्या किसने की? लेकिन अभी तक मुझे इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। शेख की उम्र अब 25 साल की है और वर्ष 2002 में पिता की मौत के बाद उन्हें पढ़ाई छोड़कर घर की देखभाल में लगना पड़ा। वह खुद सलमान के फैन हैं और उनकी फिल्में देखना उन्हें पसंद हैं।
गौर हो कि गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को इस मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। बंबई उच्च न्यायालय ने सलमान को बड़ी राहत देते हुए सत्र अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गयी पांच साल कैद की सजा को रद्द कर दिया और आज उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था। कोर्ट द्वारा 13 साल पुराने हिट-एंड-रन मामले में बरी किये जाने के बाद अभिनेता सलमान खान ने कहा था कि वह विनम्रता के साथ फैसले को स्वीकार करते हैं। 49 वर्षीय सलमान ने अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया ट्विटर पर अदा किया। फैसले के बाद सलमान अदालत में रो पड़े और उन्हें आंसू पोंछते हुए देखा गया।

सलमान-शाहरुख ने करण-अर्जुन बनकर दूर किए गिले-शिकवे
11 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान 'बिग बॉस 9' के खास एपिसोड की शूटिंग के दौरान 'करण अर्जुन' की यादें ताजा की।
शाहरुख और सलमान ने आगामी एपिसोड के लिए 'करण अर्जुन' स्टाइल में एक प्रोमो के लिए शूट किया है। इसमें दोनों अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आएंगे।
सलमान खान की मेजबानी वाले शो में दोनों कुछ पलों को शेयर करते नजर आएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान कह रहे हैं वह उन चीजों को नहीं भूले हैं जो उनके बीच में गलत थी। वहीं शाहरुख कहते हैं कि दोस्ती में 19-20 तो चलता रहता है।
दोनों स्टार्स टेलीविजन चैनल कलर्स के आने वाले शो में दिखाई देंगे। शाहरुख शो में आने वाली फिल्म 'दिलवाले' का प्रचार करेंगे।



दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही है जेनेलिया
11 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के फैन्स के लिए खुशखबरी है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक वे दोबारा मां बनने वाली हैं। गौरतलब है कि 2014 में जेनेलिया ने अपने पहले बेटे रियान को जन्म दिया था। बीते 24 नवंबर को उन्होंने रियान का पहला बर्थडे मनाया है।
जेनेलिया ने 3 फरवरी 2012 को बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख से लव मैरिज की। कथिततौर पर उनका अफेयर साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर शुरू हुआ था। के. विजया राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दोनों ही स्टार्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

प्रिया मलिक शो जीतने की हकदार हैं: दीगंगना सूर्यवंशी
10 December 2015
मुंबई। टेलिवीजन का सबसे मशहूर और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से हाल ही में बाहर होने वाली टीवी अभिनेत्री दीगंगना सूर्यवंशी ने बताया कि 'बिग बॉस' में वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश करने वाली प्रिया मलिक शो जीतने की हकदार हैं. क्योंकि वह स्मार्ट गेम खेल रही हैं.
आपको बताते चलें कि 'बिग ब्रदर' से मशहूर हुई प्रिया का दो सप्ताह पहले 'बिग बॉस' के घर में प्रवेश हुआ है. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अपनी राय रखकर और बहस के दौरान तर्कसंगत विचार रखकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
दीगंगना ने कहा कि प्रिया जिस तरह से अपना गेम खेल रही हैं उससे लगता है वह बहुत स्मार्ट हैं. वह एक स्मार्ट गेम खेल रही हैं लेकिन घटिया खेल नहीं. मुझे लगता है कि उनमें शो को जीतने के गुण हैं.

हिट एंड रन मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को हाजिर होने का दिया आदेश , अदालत आज सुना सकती है फैसला
10 December 2015
मुंबई। वर्ष 2002 के हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुना सकती है। इस केस में अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा होनी चाहिए या नहीं, इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। गौर हो कि इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आरोपी हैं।
इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सलमान खान की कोर्ट में मौजूदगी जरूरी है। कोर्ट ने कहा है कि सलमान को कोर्ट में आना होगा। लेकिन सलमान के वकील कहा है कि सलमान की मौजूदगी के लिए सुरक्षा जरूरी है।
इससे पहले हाईकोर्ट ने कहा है कि सलमान के दिवंगत बॉडीगार्ड रवींद्र पाटिल का बतौर गवाह दिया गया बयान पूरी तरह विश्वसनीय नहीं है। इससे पहले, सलमान खान से जुड़े 2002 के हिट-एंड-रन मामले में फैसला लिखवाते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा था कि अभियोजन पक्ष यह बात साबित करने में नाकाम रहा है कि जब दुर्घटना घटी तब सलमान ने शराब पी रखी थी और टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी चला रहे थे। सलमान की अपील पर फैसला लिखवाने की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो सकती है जब 49 वर्षीय अभिनेता पर फैसला आ सकता है। बुधवार को तीसरे दिन फैसला लिखना जारी रहा। सत्र अदालत द्वारा सलमान को सुनाई गयी पांच साल कैद की सजा के खिलाफ अभिनेता की अपील पर सुनवाई करने वाले न्यायमूर्ति ए आर जोशी ने सलमान के पूर्व पुलिस सुरक्षाकर्मी और मामले के चश्मदीद रवींद्र पाटिल के एक मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज बयान पर भी संदेह जताया जिसमें उसने अभिनेता को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। न्यायाधीश ने कहा कि पाटिल पूरी तरह गैरभरोसेमंद गवाह था क्योंकि उसने मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये अपने बयान में एक के बाद एक बदलाव किये। दुर्घटना के तत्काल बाद दाखिल प्राथमिकी में उसने सलमान को जिम्मेदार नहीं ठहराया बल्कि बयान में उसने कहा कि सलमान शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे।
बंबई उच्च न्यायालय ने केस में सलमान खान के पूर्व पुलिस अंगरक्षक और गवाह रवींद्र पाटिल की गवाही पर संदेह प्रकट किया और कहा कि उन पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता। जज ने यह राय भी व्यक्त की कि अभियोजन पक्ष को सलमान के गायक दोस्त कमाल खान से पूछताछ करनी चाहिए थी जो 28 सितंबर, 2002 को दुर्घटना के समय कार में उनके साथ थे।
अदालत सलमान को छह मई को मुंबई की एक सत्र अदालत द्वारा सुनाई गयी छह साल की सजा के खिलाफ दाखिल उनकी अपील पर लगातार तीसरे दिन फैसला दे रही थी। अदालत ने कहा कि जहां तक सलीम खान के पारिवारिक कार चालक अशोक सिंह की गवाही की बात है तो यह नियमों तथा आपराधिक कानून की निर्दिष्ट प्रक्रियाओं के अनुसार थी।



प्‍यारी सी बेटी की मां बनी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी, नाम रखा आदिरा
10 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी एक प्‍यारी सी बेटी की मां बन गई हैं। रानी ने बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में बच्‍ची को जन्‍म दिया। अस्‍पताल के सूत्रों के अुनसार, बेटी आदिरा स्‍वस्‍थ है।
ऐसा लगता है कि बेटी का नामकरण आदित्‍य चोपड़ा और रानी के शुरुआती अक्षरों को मिलाकर किया गया है। गौरतलब है कि रानी ने इसी वर्ष फिल्‍म निर्माता एवं निर्देशक आदित्‍य चोपड़ा से विवाह किया है। रानी ने कहा है, 'मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों को धन्‍यवाद देना चाहूंगी।आज भगवान ने हमें आदिरा के रूप में बेहतरीन तोहफा दिया है। हम अपने दोस्‍तों और शुभचिंतकों को उनके सहयोग और आशीर्वाद के लिए तहेदिल से धन्‍यवाद देते हैं। आदिरा के आने से हमारी जिंदगी में नया अध्‍याय शुरू हुआ है।'

Good बिहेवियर के चलते संजय दत्त की सजा की सजा हुई कम, 7 माह बाह होंगे रिहा
09 December 2015
मुंबई। मुंबई में 1993 के धमाकों से जुड़े मामले में जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त सात मार्च को रिहा हो सकते हैं। अभिनेता गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा काट रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अंतिम समय में अगर कोई गड़बड़ी नहीं होती है, तो फिर दत्त 42 महीने की बाकी की सजा पूरी होने के बाद सात मार्च को यरवदा जेल से रिहा हो जाएंगे। वह 18 माह की सजा पहले ही काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2013 में दत्त को टाडा के तहत आतंक के आरोप से तो बरी कर दिया था, लेकिन गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया था।

छह माह पहले रिहाई संभव
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अच्छे चाल-चलन की वजह से दिंवगत अभिनेता सुनील दत्त के पुत्र संजय दत्त की सजा छह महीने कम की जा रही है। जेल सूत्रों का कहना है कि अच्छे चाल-चलन के कारण उन्हें हर माह सात दिन तक की छुट्टी मिल सकती है। लेकिन अंतिम फैसला जेल अधिकारियों के हाथों में होगा। इसी पर निर्भर होगा कि वह सात मार्च को रिहा होंगे या नहीं।

मई 2013 में आत्मसमर्पण किया था
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, उनकी जमानत रद्द हो गई। संजय ने 16 मई 2013 को आत्मसमर्पण किया और उन्हें आर्थर रोड सेंट्रल जेल में रखा गया। एक हफ्ते बाद ही उन्हें पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। हालांकि जेल में अच्छे चाल-चलन की वजह से अभिनेता की समयपूर्व रिहाई की मांग भी उठती रही है।

बार-बार छुट्टियां मिलने पर सवाल उठे
आम कैदियों से अलग, संजय दत्त को बार-बार पैरोल या फर्लो मिलने पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। हर कैदी को हर साल 14 दिन की फर्लो मिलती है, जबकि पैरोल जेल अधिकारियों के विशेषाधिकार पर निर्भर करता है।

अगस्त 2015
संजय दत्त अपनी बेटी की नाक की सर्जरी को लेकर एक माह के पैरोल पर बाहर आए थे। इस फैसले को लेकर काफी विवाद हुआ।

दिसंबर 2014
अभिनेता तब 14 दिन की फर्लो पर बाहर आए थे, उनकी 14 दिन और छुट्टी बढ़ाने की मांग खारिज हो गई थी।

दिसंबर 2013
पत्नी मान्यता के टीबी होने पर संजय को 28 दिन की पैरोल मिली। बाद में इसे 28 दिन और बढ़ा दिया गया।

अक्टूबर 2013
संजय दत्त को 14 दिन की फर्लो मिली, जिसे उनके पैरों में दर्द के कारण 14 दिन और बढ़ा दिया गया।

सलमान खान की नई मुसीबत, बॉडीगार्ड ने मारा फैन को थप्पड़
09 December 2015
मुंबई। दरअसल सलमान खान का एक फैन उनके घर बान्द्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फोटो खींच रहा था. बॉडीगॉर्ड ने गेट से भगाया लेकिन तुरंत ना जाने पर बॉडीगॉर्ड ने आपा खो दिया और फैन को थप्पड़ जड़ दिया.
देखते देखते हर बात पर बॉडीगॉर्ड थप्पड़ मारने लगा और घर से थोड़ी दूर ले जाकर एक रिक्शे के पीछे कई थप्पड़ जड़ दिए. सनाउल्लाह रहमान नाम का यह फैन विलेपार्ले इलाके में काम करता है. छुट्टी होने की वजह से वह सलमान खान को देखने चला आया.
सलमान खान तो दिखे नहीं पर गैलेक्सी नेमप्लेट के सामने फोटो खींचने के दौरान बॉडी गॉर्ड ने कई थप्पड़ जड़ दिए . संयोग से घटना के वक्त एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे. उन्होंने पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया.



ईडी के नोटिस में कुछ भी गैरकानूनी नहीं : शाहरुख
09 December 2015
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि उनकी सह-स्वामित्व वाली आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयरों के कथित तौर पर कम मूल्यांकन के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किये गये सम्मन को लेकर उनका नहीं मानना है कि सरकार उन्हें ‘निशाना’ बना रही है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि नोटिस में कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि कुछ लोगों की राय में मामले में उन्हें निशाना बनाया गया है तो उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ भी गैर कानूनी नहीं है।’
एक टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा, ‘यह नोटिस 2010 में जारी किया गया था। और अब 2015 है। यह सरकार उस समय सत्ता में नहीं थी। यह कहने की जरूरत नहीं है कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है। सब कुछ सामान्य कानून के तहत हो रहा है और मैं सामान्य कानून के तहत जवाब दे रहा हूं। इसमें गैर-कानूनी चीजें नहीं हैं। जिन्हें यह मालूम नहीं है कि नोटिस 2010 में जारी किया गया, केवल वे ये चीजें कह रहे हैं।’

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शाहरुख ने दिए एक करोड़
08 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों के लिए तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।
यह जानकारी एसआरके के निर्माता कंपनी रेड चिल्लीज इंटरटेनमेंट के अधिकारियों ने दी। कंपनी की तरफ से मुख्यमंत्री जयललिता को लिखे एक पत्र में शाहरुख खान ने कहा कि चेन्नई में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति रेड चिल्लीज की पूरी टीम आहत है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित लोगों के लिए किये जा रहे कार्य सराहनीय है तथा उम्मीद करता हूं कि हमारे अनुदान से राहत कार्य में फायदा होगा।
शाहरुख खान ने कहा कि यह अनुदान 'दिलवाले' टीम तथा रेड चिल्लीज इंटरटेनमेंट की ओर से है।

सनी लियोन का हॉट वीडियो सॉन्‍ग हुआ वायरल, बोल्डनेस और सेक्सी अदाओं से भरपूर
08 December 2015
मुंबई। सनी लियोन का हाल ही में रिलीज हुआ नया गाना 'सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना' है जो सोशल साइट्स पर धमाल मचा रहा है। सनी के इस गाने को सिर्फ यू-ट्यूब पर अबतक तकरीबन साढ़े ग्यारह लाख बार देखा जा चुका है। बॉलीवुड की बेबीडॉल अब एक नए रूप में दर्शकों के सामने आई हैं।
दरअसल एक नए वीडियो में सनी सुपर गर्ल बनाकर आयी हैं। इस गाने में सनी एक सुपर गर्ल की तरह हवा में उड़ती हैं, इस नए अवतार में सनी बेहद हॉट लग रही हैं। सनी के साथ इस गाने में 'दिल दोस्ती डांस' फेम शांतनू महेश्वरी भी हैं। सनी ने चाइनीज डॉल का किरदार अदा किया है। इस गाने के निर्देशक अहमद खान है। बेबी डॉल गाने की फेम कनिका कपूर के साथ मीका सिंह ने भी इस गाने को गाया है।



Bigg Boss 9: दिगांगना आज होंगी घर से बाहर
08 December 2015
मुंबई। बिग बॉस का शो हमेशा ही ट्विस्ट से भरा रहता है. ऐसा ही नया ट्विस्ट इस बार शो के एविक्शन में आया है. जहां टीवी अभिनत्री दिगांगना को घर से बहार होना पड़ा है.
दरअसल बिग बॉस ने इस हफ्ते घर की कप्तान प्रिया मालिक को घर से बाहर होने वाले दो कंटेस्टेंट्स का नाम देने के लिए कहा था. प्रिया ने घर से बाहर करने के लिए दिगांगना और सुयश का नाम दिया था.
लेकिन Bollywood life.com में छपी खबर के मुताबिक इस बार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर वाले ही आपसी सहमति से बहार करेंगे और ऐसी खबर आ रही है कि घर वालों ने दिगांगना को घर से बाहर कर दिया है.
ऐसा माना जा रहा था कि दिगांगना की खराब तबियत की वजह से घर वालों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब सच्चाई जो हो उसके लिए आपको आज रात तक का इन्तजार करना पड़ेगा.

BB 9: नए ट्विस्ट के साथ घर में एंटर होंगी नोरा और गिजेल
07 December 2015
मुंबई। रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के घर में मॉडल-एक्ट्रेस गिजेल ठकराल और नोरा फतेही जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों मॉडल सोमवार की रात बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। गौरतलब है कि गिजेल इससे पहले रियलिटी शो 'वेलकम बाजी मेहमान नवाजी की' और 'सर्वाइवर इंडिया' में नजर आ चुकी हैं।
मोरक्कन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस नोरा हाल ही में रिलीज फिल्म 'Roar: Tigers of the Sundarbans' और 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में भी नजर आई थीं। गिजेल ठकराल किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं। गिजेल 11वीं क्लास में थीं जब उन्होंने ग्लैडरैग्स मॉडल हंट में एंट्री की थी और टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी। ग्लैडरैग्स मॉडल हंट में गिजेल को मिस बेस्ट बॉडी और मिस पोटेनशियल अवॉर्ड के खिताब से नवाजा गया था।

अनुपम खेर बोले, आमिर को हर चीज पर राय देने की आदत
07 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की सोशल मीडिया पर आलोचना का दौर रहा है वहीं अनुपम खेर ने भी उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा है कि उनके मन में आमिर खान के लिए बहुत सम्मान है लेकिन उन्हें लगता है कि इस सुपरस्टार को हर चीज पर राय देने की आदत पड़ गई है.
खेर ने कहा, ‘मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है. वे सब मेरे दोस्त हैं. आमिर भी दोस्त हैं और हमने ‘दिल’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी काफी फिल्में की है लेकिन उस वक्त वह ‘आमिर खान’ नहीं थे. इसके बाद उन्होंने खुद में बदलाव किया और आमिर खान बन गए.’
खेर आगे कहा, ‘इसके बाद उन्होंने सोचा कि उन्हें हर चीज पर राय देनी चाहिए, चाहे यह एआईबी का विवाद हो या असहिष्णुता हो.’
गौरतलब है कि आमिर खान ने 23 नवंबर को कहा था कि पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है. यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है. मैं और पत्‍नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्‍होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही.



Film Review: बोल्डनेस से भरी है ‘Hate Story-3’
07 December 2015
मुंबई। वैसे तो दर्शकों को इस फिल्म का पोस्टर देखकर ही समझ में आ गया होगा कि इसमें बोल्डनेस का तड़का कुट-कुटकर डाला गया है. कुछ माह पहले रिलीज हुए फिल्म के पहले ही ट्रेलर से साफ हो गया था कि निर्देशक विशाल पांड्या परदे पर क्या धमाल मचाने वाले हैं.

कहानी

कहानी की शुरुआत होती है आदित्य दीवान यानि शरमन जोशी से, जो कि एक बड़ा बिजनेसमैन है. सिया दीवान (जरीन खान) आदित्य की पत्नी हैं. एक शख्स सौरव सिंघानिया (करन सिंह ग्रोवर) उसकी जिदंगी में दस्तक देता है और उसकी बीवी के साथ रात बिताने की बात कहता है. फिर बात बिगड़ती जाती है. सौरव, आदित्य और सिया को अपने घर बुला कर कहता है कि वो अपनी पत्नी को एक रात के लिए उसके पास भेज दे और बदले में जितना चाहे पैसा ले ले. बस, यहीं से दोनों के बीच ठन जाती है. सौरव, आदित्य को बर्बाद करने की ठान लेता और सौरव के पहले वार की काट के लिए आदित्य अपनी कंपनी की सबसे भरोसेमंद युवती काया (डेजी शाह) की मदद लेता है.
वो काया को सौरव के पास भेजता है, ताकि वह यह पता लगा सके कि आखिर वह उसके पीछे क्यों पड़ा है. काया इस पूरे मिशन में सफलता भी मिलती है, लेकिन सौरव पहले से ही चौकन्ना रहता है और उल्टे वह आदित्य को एक के बाद एक कई मामलों में फंसा देता है.
काया कुछ भी नहीं कर पाती. आदित्य जेल चला जाता है. सिया अकेली रह जाती है. सौरव के पास जाने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं है. वो उसके पास चली भी जाती है,
लेकिन एक शर्त रखती है कि वो इसके बदले आदित्य की बेगुनाही के सारे सबूत उसे दे देगा. सिया से मिलने के बाद सौरव अपनी बात से पलट जाता है और तभी सिया के सामने पूरी असलियत भी आ जाती है कि आखिर क्यों सौरव, उसे और आदित्य को बर्बाद करने पर तुला है. दरअसल, बर्बादी के यह तार जुड़े हैं सिया की शादी के पहले हुए एक अफेयर से. जिसे मिटाने के लिए बरसों पहले एक जाल आदित्य और सिया ने ही बुना था.

अभिनय

अगर अभिनय की बात की जाये तो शरमन जोशी एक अच्छे कलाकार होने के बावजूद उत्तेजना के दृश्यों में बेबस-से नजर आते हैं. उन्हें लेकर किया गया ये प्रयोग कारगर नहीं लगता. डेजी और जरीन को जिस काम के लिए रखा गया है, वो फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर और गीतों में दिखता है. हां, करण सिंह ग्रोवर के लिए ये फिल्म जरूर फायदे का सौदा साबित हो सरती है. निगेटिव छवि उन पर सूट करती है.

निर्देशन

अब बारी आती है निर्देशन कि जहां इस बार कहानी बदल गई है लेकिन कामुक दृश्य पिछली सिरीज की तरह ही हैं. फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या और राइटर विक्रम भट्ट ने कहानी में हर वह मसाला डालने की कोशिश की है, जिससे वह कामयाबी हासिल कर सके. इसी चक्कर में कहानी बहुत ही स्वाभाविक हो जाती है और सस्पेंस का फैक्टर डालने की कोशिश बहुत सफल नहीं रहती है.

Film Review: बोल्डनेस से भरी है ‘Hate Story-3’
05 December 2015
मुंबई। वैसे तो दर्शकों को इस फिल्म का पोस्टर देखकर ही समझ में आ गया होगा कि इसमें बोल्डनेस का तड़का कुट-कुटकर डाला गया है. कुछ माह पहले रिलीज हुए फिल्म के पहले ही ट्रेलर से साफ हो गया था कि निर्देशक विशाल पांड्या परदे पर क्या धमाल मचाने वाले हैं.

कहानी

कहानी की शुरुआत होती है आदित्य दीवान यानि शरमन जोशी से, जो कि एक बड़ा बिजनेसमैन है. सिया दीवान (जरीन खान) आदित्य की पत्नी हैं. एक शख्स सौरव सिंघानिया (करन सिंह ग्रोवर) उसकी जिदंगी में दस्तक देता है और उसकी बीवी के साथ रात बिताने की बात कहता है. फिर बात बिगड़ती जाती है. सौरव, आदित्य और सिया को अपने घर बुला कर कहता है कि वो अपनी पत्नी को एक रात के लिए उसके पास भेज दे और बदले में जितना चाहे पैसा ले ले. बस, यहीं से दोनों के बीच ठन जाती है. सौरव, आदित्य को बर्बाद करने की ठान लेता और सौरव के पहले वार की काट के लिए आदित्य अपनी कंपनी की सबसे भरोसेमंद युवती काया (डेजी शाह) की मदद लेता है.
वो काया को सौरव के पास भेजता है, ताकि वह यह पता लगा सके कि आखिर वह उसके पीछे क्यों पड़ा है. काया इस पूरे मिशन में सफलता भी मिलती है, लेकिन सौरव पहले से ही चौकन्ना रहता है और उल्टे वह आदित्य को एक के बाद एक कई मामलों में फंसा देता है.
काया कुछ भी नहीं कर पाती. आदित्य जेल चला जाता है. सिया अकेली रह जाती है. सौरव के पास जाने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं है. वो उसके पास चली भी जाती है,
लेकिन एक शर्त रखती है कि वो इसके बदले आदित्य की बेगुनाही के सारे सबूत उसे दे देगा. सिया से मिलने के बाद सौरव अपनी बात से पलट जाता है और तभी सिया के सामने पूरी असलियत भी आ जाती है कि आखिर क्यों सौरव, उसे और आदित्य को बर्बाद करने पर तुला है. दरअसल, बर्बादी के यह तार जुड़े हैं सिया की शादी के पहले हुए एक अफेयर से. जिसे मिटाने के लिए बरसों पहले एक जाल आदित्य और सिया ने ही बुना था.

अभिनय

अगर अभिनय की बात की जाये तो शरमन जोशी एक अच्छे कलाकार होने के बावजूद उत्तेजना के दृश्यों में बेबस-से नजर आते हैं. उन्हें लेकर किया गया ये प्रयोग कारगर नहीं लगता. डेजी और जरीन को जिस काम के लिए रखा गया है, वो फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर और गीतों में दिखता है. हां, करण सिंह ग्रोवर के लिए ये फिल्म जरूर फायदे का सौदा साबित हो सरती है. निगेटिव छवि उन पर सूट करती है.

निर्देशन

अब बारी आती है निर्देशन कि जहां इस बार कहानी बदल गई है लेकिन कामुक दृश्य पिछली सिरीज की तरह ही हैं. फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या और राइटर विक्रम भट्ट ने कहानी में हर वह मसाला डालने की कोशिश की है, जिससे वह कामयाबी हासिल कर सके. इसी चक्कर में कहानी बहुत ही स्वाभाविक हो जाती है और सस्पेंस का फैक्टर डालने की कोशिश बहुत सफल नहीं रहती है.

'दिलवाले' का तीसरा रोमांटिक गाना 'जनम जनम' रिलीज
05 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड में किंग खान नाम से मशहूर अभिनेता शाहरूख खान और अभिनेत्री काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दिलवाले' का तीसरा रोमांटिक गाना 'जनम जनम..' रिलीज कर दिया गया है.
आपको बता दें कि गाने के बोल भी बेहद अच्छे बने हैं. इस गाने को आवाज दी है अरिजित सिंह और अंतरा मित्रा ने. वहीं इस गाने के बोल लिखें हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने.
गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म का गेरुआ गाना रिलीज किया गया था जिसे यू-ट्यूब पर सुपर हिट रहा है. यह फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



हिट & रन मामले में सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
05 December 2015
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान को लम्बे समय से चले आ रहे 'हिट एंड रन' मामले में शुक्रवार को राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सलमान की जमानत याचिका को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हिट एंड रन मामले पर सुनवाई हुई। सर्वोच्च अदालत ने रविन्द्र पाटिल की मां सुशीला हिम्मतराव पाटिल की उस याचिका को सुनने के बाद खारिज कर दिया, जिसमें सलमान खान की जमानत को रद्द किए जाने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने पूरा मामला सुनने के बाद कहा कि इस संबंध में हाई कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही है। इसलिए इस मामले में हस्तक्षेप की कोई ज़रूरत नहीं है। अदालत के इस रुख से अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत मिल गई।
गौरतलब है कि 28 सितंबर 2002 को मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर ने फुटपाथ के किनारे एक दुकान में टक्कर मार दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे। यह हादसा हिट एंड रन मामले के नाम से जाना जाता है।

'दिलवाले' के नए गाने 'जनम जनम' में बारिश में नाचे शाहरुख-काजोल
04 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और काजोल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'दिलवाले' का नया गाना 'जनम जनम' रिलीज हो चुका है। यह गाना शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया है। इस गानें में बारिश में छतरी लेकर नाचते हुए दोनों स्टार का डांस बॉलीवुड के पुराने गानों की याद ताजा करा रहा है। यह गाना प्रीतम चक्रबर्ती ने गाया है।
इससे पहले दिलवाले के दो गानें 'गेरुआ' और 'मन मा इमोसन' रिलीज हो चुके हैं। इन गानों में 'गेरुआ' भी शाहरुख काजोल पर ही फिल्माया गया है। 'मन मा इमोसन' फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे वरुण धवन और कृति सनन पर फिल्माया गया है।
रोहित शेट्टी ने निर्देशन में बनी फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

'हेट स्टोरी 3' में बोल्ड सीन करने के बारे में बोले स्टार्स
04 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक विशाल पांडया का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में बोल्ड सीन फिल्माना उनके लिए आसान नही था। बता दें कि विशाल के निर्देशन में बनी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में काफी बोल्ड सीन फिल्माये गए हैं। विशाल ने कहा कि बोल्ड सीन को लेकर एक्टर्स से सवाल किए जाते हैं कि क्या आप कंफरटेबल महसूस कर रहे थे? लेकिन जो इन सीन को फिल्माता है, उससे पूछिए कि यह कैसे किया जाता है। उनके लिए भी यह बेहद मुश्किल था और वह सीन खत्म करने की जल्दी में थे।
विशाल ने कहा कि कई ऐसे सीन होते हैं जो एक्टर और एक्ट्रेस नहीं करना चाहते, लेकिन कहानी की मांग को देखते हुए उन्हें यह करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'यह हमारे काम का हिस्सा है। कई ऐसे दृश्य हैं जो हम नहीं करना चाहते, लेकिन हमें करने पड़ते हैं। यह अभिनेताओं और निर्देशकों दोनों के लिए समान है।'
एक्टर करन सिंह ग्रोवर ने बताया, 'बोल्ड सीन एक्टिंग का सबसे अंकंफर्टेबल हिस्सा होता है। अगर किसी अभिनेता के ऐसे दृश्यों को लोग पसंद करते हैं तो इसका मतलब है कि उसने काफी अच्छा काम किया है।'
करन ने फिल्म में अपनी सह अभिनेत्रियों जरीन खान और डेजी शाह दोनों के साथ काफी बोल्ड सीन दिए हैं।
कॉमिक एक्टिंग के लिए मशहूर शरमन जोशी का कहना है कि उनकी पत्नी को उनकी पसंद पर भरोसा करती है। वह उनके काम और उनके फिल्मों के चुनाव को बखूबी समझती है।
फिल्मों में अभिनय करना हमारा पेशा है। घर पहुंचने पर हम बिलकुल अलग इंसान हो जाते हैं। शरमन की पत्नी प्रेरणा मशहूर फिल्म अभिनेता 'प्रेम चोपड़ा' की बेटी हैं।
'हेट स्टोरी-3' 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें शरमन जोशी, जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह की अहम भूमिकाएं है।



ईश्वर लोगों को आपदा से लड़ने की ताकत दें : शाहरुख खान
04 December 2015
मुंबई। सुपर स्टार शाहरुख खान ने चेन्नई में आई प्रलंयकारी बाढ़ को लेकर चिंता जतायी है। बाढ़ के कारण शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘चेन्नई में हमारे सभी बहनों और भाईयों की ईश्वर रक्षा करें। कुदरत का कहर टूटा है ।
हमें इससे लड़ने की ताकत मिले। इंशा अल्ला।’ जबर्दस्त बाढ़ के कारण चेन्नई और इसके उपनगरों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण यातायात और संचार के सभी साधन ध्वस्त हो गया है और कई नागरिक मुसीबतजदा हैं।

‘गंगनम’ डांस के बाद पीएसवाई के ‘डैडी’ की धूम
03 December 2015
मुंबई। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा धमाल मचाने वाला कोरियन पॉप सिंगर पीएसवाई के गंगनम स्टाईल डांस ने पूरी दुनिया को दिवाना बना दिया था. पॉप प्रशंसको के लिए बड़ी खुशबरी है कि अब वो अपने नए वीडियो गाने 'डैडी' के साथ वापस आए हैं और आते ही धूम मचा दिया.
आपको बताते चलें कि इस गाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए थे. पीएसवाई के 'डैडी' को महज एक ही दिन में 62 लाख लोग देख चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. इस वीडियो में पीएसवाई एक नवजात से लेकर वृद्ध तक के रोल में दिख रहे हैं और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दे रहे हैं.
इस वीडियो में लीड कैरेक्टर तो बुजुर्ग का है, पर हर उम्र में पीएसवाई उसी तरह से लोगों को झुमा रहे हैं, जैसे उन्होंने गंगनम स्टाइल से झुमाया था.
पीएसवाई ने कहा कि 'गंगनम स्टाइल' को जो सफलता मिली, वो अभिभूत करने वाली रही. ये गंगनम स्टाइल का धमाल था कि यू-ट्यूब को अपने मैक्सिमम हिट काउंटर तक को बढ़ाना पड़ा. अब भी गंगनम स्टाइल वीडियो दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो है.
पीएसवाई का 'डैडी' गाना उनके 'चिपजिप पीएसवाई-दा' एलबम में है. जो उनका कोरियाई भाषा में सातवां एलबम है. ये एलबम वो 3-4 सालों की मेहनत के बाद लाए हैं, जिसमें अनोखा डांस स्टाइल है. पीएसवाई का गंगनम स्टाइल सन 2012 में रिलीज हुआ था.

बोले अभिनेता फरहान,' राष्ट्रगान सम्मान का भाव जगाता है
03 December 2015
मुंबई। राष्ट्रगान को लेकर विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि राष्ट्रगान उनमें सम्मान का भाव जगाता है और जब भी बजता है वह खड़े हो जाते हैं. हाल में एक वीडियो में दिखा था कि मुंबई के उपनगर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा नहीं होने पर एक परिवार को सिनेमा हॉल से बाहर चले जाने को कहा गया.
इससे जुडा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यहां फरहान ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान एक व्यक्ति को क्या करना चाहिए. यह किसी व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इस आदेश का पालन करना चाहता है या नहीं.'
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने से जवाब दे सकता हूं. जब मैं राष्ट्रगान सुनता हूं तो खडा हो जाउंगा क्योंकि यह सम्मान का भाव जगाता है.' फरहान जल्‍द ही आगामी फिल्‍म 'वजीर' में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.



Bigg Boss 9: रिमी सेन हुई घर से बेघर, प्रिंस की आंखों में आये आंसू
03 December 2015
मुंबई। 'बिग बॉस 9' से अभिनेत्री रिमी सेन बाहर हो गई हैं. मंगलवार को प्रसारित होनेवाले एपिसोड में बिग बॉस ने रिमी को घर से बाहर जाने को कहा. बिग बॉस ने उन्‍हें घर से बेघर होने को कोई कारण नहीं बताया सिर्फ यही कहा कि उन्‍हें सबसे कम वोट मिले है. वहीं रिमी का नाम सुनकर प्रिंस की आंखों में आंसू आ गये लेकिन कुछ प्रतिभागी उनके जाने से खुश भी नजर आये. अभी तक एलीमिनेशन रविवार को ही होता था यह पहली बार है जब सप्‍ताह के बीच में कोई सदस्‍य बाहर हुआ है.
दरअसल रिमी घर में इंट्री करने के बाद से ही घर से बाहर जाने की जिद कर रही थी. वो कई बार बिग बॉस में यह कहती हुई नजर आई थी कि वो किसी भी टास्‍क में हिस्‍सा नहीं लेंगी और जल्‍द से जल्‍द घर से बाहर जाना चाहती है. वहीं शो को होस्‍ट कर रहे सलमान खान ने भी उन्‍हें किसी टास्‍क में हिस्‍सा नहीं लेने को लेकर टोका है.
वाईल्‍ड कार्ड इंट्री ऋषभ सिन्‍हा ने मंदना करीमी को मतलबी बताया. उन्होंने कहा कि जब भी मंदना की किसी के साथ बहस होती है तो वह मतलबी हो जाती है और घर के किसी भी सदस्‍य के लिए खाना नहीं बनाती सिर्फ अपने लिए बनाती है. ऋषभ ने यह भी कहा कि खाना बनाने की जिम्‍मेदारी उन्‍हें न दी जाये. वहीं मौजूदा समय में कैप्‍टन की बागडोर संभाल रही प्रिया का कहना है कि इंसानियत के नाते हमें सबकी मदद करनी चाहिये.

पूरे विश्व में अपना सिक्का जमाना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा
02 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपना करियर संवारने में लगी प्रियंका का कहना है कि वह अपने संगीत और टीवी शो के जरिए विश्व भर में अपना सिक्का जमाने का इरादा रखती हैं.
प्रियंका ने कहा, ‘अगर मुझे पूरे विश्व में अपनी पहचान बनानी है तो इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी ही होगी. अगर मैंने कुछ करने का निर्णय लिया है तो उसको बखूबी पूरा करना भी मेरी ही जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा, ‘क्वांटिको’ अमेरिका का एक बड़ा शो है. मैं पहले एक भारतीय कलाकार हूं उसके बाद एक अंतरराष्ट्रीय शख्सियत.’
आपके बताते चलें कि ‘क्वांटिको’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट एक साथ करने के चलते प्रियंका के स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव पड़ा लेकिन वह अलग अलग तरह की जिम्मेदारियों निभाकर बेहद खुश हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने यह फिल्म संजय सर के लिए ही की है और बस उन्हीं के आदेशों का पालन किया है. जब मैं ‘मैरी कॉम’ की शूटिंग कर रही थी, तब संजय सर ने मुझे ‘ बाजीराव मस्तानी’ के बारे में बताया था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘बाजीराव के अलावा मस्तानी और काशीबाई के बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं है. मैं पूरी तरह से संजय सर पर ही निर्भर थी.’ बाजीराव मस्तानी’ 18 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.'

प्रेम रतन धन पायो' बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली छठी बॉलीवुड फिल्म
02 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड दबंग खान अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' लगातार सफलता को छू रही है. 'प्रेम रतन धन पायो' 390 करोड़ की कमाई कर वर्ल्ड लेवल पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
आपको बताते चलें कि सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो’ दीपावली के मौके पर रिलीज हुई थी. अपने प्रदर्शन के बाद से ही यह कमाई के कीर्तिमान स्थापित कर रही है.
भारतीय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक 297 करोड़ की कमाई कर चुकी है जबकि विदेशों में हुई कमाई के हिसाब से यह आंकडा अब 390 करोड़ तक पहुंच चुका है.
गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने वर्ल्ड लेवल पर 385 करोड़ की कमाई की थी.



आमिर के बयान को गलत पेश किया गया: शाहरूख
02 December 2015
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने आमिर खान का सपोर्ट करते हुए कहा कि आमिर के बयान को गलत पेश किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर बयान दिया और कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग हैं जो काफी उग्र तरीके से विचार रखते हैं और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच जाते हैं.
शाहरुख ने कहा कि परेशानी ये है कि ऐसे लोगों का जवाब देना और न देना दोनों परेशानी पैदा करने वाला होता है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों का जवाब न दिया जाए तो वो गालियां देना शुरू कर देते हैं.
शाहरूख ने यह भी कहा कि जब कोई राजनेता धर्मनिरपेक्षता को लेकर इस तरह की बातें करता है तो वह स्‍वीकार्य होता है, ले

हिट एंड रन केसः बॉम्बे हाई कोर्ट से सलमान खान को झटका
01 December 2015
मुंबई। हिट एंड रन केस को लेकर कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे सुपरस्टार सलमान खान को आज बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने सलमान की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कमाल खान को गवाह के रूप में बुलाने की मांग की थी। सलमान को इस मामले में पांच साल की सजा हुई है।
सलमान ने 16 नवंबर को न्यायमूर्ति एआर जोशी के समक्ष एक याचिका दायर की थी जो दोष सिद्धि और सजा के खिलाफ अभिनेता की अपील पर सुनवाई कर रहे हैं। यह सजा 2002 के हिट एंड रन मामले में उन्हें सेशन कोर्ट ने सुनाई थी।
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 391 के तहत हाई कोर्ट की अपील पर सुनवाई के दौरान किसी गवाह को तलब कर सकता है अगर उसे लगता है कि अतिरिक्त साक्ष्य की आवश्यकता है। हालांकि न्यायमूर्ति जोशी ने कमाल को तलब करने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा, 'धारा 391 का सहारा सिर्फ विशेष मामलों में लिया जा सकता है जब परिस्थितियों के तहत इसकी जरूरत हो। मौजूदा मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है कि अपीलकर्ता की ओर से दायर आवेदन पर विचार किया जाए और कमाल खान को तलब किया जाए।'

गोविंदा को सुप्रीम कोर्ट का आदेशः जिसे थप्पड़ मारा, उससे माफी मांगो
01 December 2015
मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविन्दा को उस व्यक्ति से माफी मांगने की सलाह दी जिन्हें इस अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 2008 में उन्हें थप्पड़ मारा था।
गोविन्दा को शिकायतकर्ता संतोष राय के साथ विवाद सुलझाने का सुझाव देते हुये न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, 'आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाइये।' राय ने बंबई हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी।
हाई कोर्ट ने गोविन्दा के खिलाफ दायर उसकी शिकायत यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि अभिनेता के खिलाफ आपराधिक धमकी के बारे में कोई सामग्री नहीं है। शीर्ष कोर्ट ने एक मोबाइल फोन पर इस घटना की वीडियो क्लिप देखी और फिर सुझाव दिया कि अभिनेता को शिकायतकर्ता से माफी मांग लेनी चाहिए।
कोर्ट ने कहा कि सिने अभिनेता को सार्वजनिक स्थान पर मारपीट नहीं करनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अभिनेता को रियल लाइफ में वह सब करने की जरूरत नहीं है जो वह रील लाइफ में करते हैं।
पीठ ने मामले की सुनवाई 9 फरवरी के लिये सूचीबद्ध करते हुए कहा, 'हम आपकी फिल्मों का आनंद लेते है। परंतु इसे सहन नहीं कर सकते कि आप किसी को थप्पड़ मारें।' हाई कोर्ट ने 2013 में गोविन्दा के खिलाफ राय की शिकायत निरस्त कर दी थी।
राय ने 2 फरवरी 2009 को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमानित करने और आपराधिक धमकी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत उस समय दायर की गई जब वह 16 जनवरी 2008 को अभिनेता की फिल्म की शूटिंग के सेट पर गया था। गोविन्दा ने उनके खिलाफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कार्यवाही को निरस्त कराने के लिये हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।



बढ़ी 'तमाशा' की कमाई, वीकेंड पर पहुंची 50 करोड़ के करीब
01 December 2015
मुंबई। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' को भले ही बंपर ओपनिंग ना मिली हो लेकिन फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर ली। अपने पहले वीकेंड पर तमाशा ने 38.23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वेद और तारा की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। शुक्रवार को रिलीज हुई तमाशा को 10.94 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली। शनिवार को यह कमाई 13.17 करोड़ रुपये तक पहुंची और रविवार को यह 14.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
फिल्म ने रविवार तक 38.23 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सोमवार की रात फिल्म की सफलता के लिए एक पार्टी भी आयोजित की गई। दीपिका-रणबीर की जोड़ी ने एकबार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा डाला है।

दीपिका रणबीर की 'तमाशा' ने पकड़ी रफ्तार, दो दिन में कमाए 24.04 करोड़
30 November 2015
मुंबई। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज रणबीर कपूर औ दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा रिलीज हुई है. शूटिंग के समय से लेकर रिलीज तक इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर खूब तमाशा हुआ. इस फिल्म की कमाई ने भी खूब तमाशा कर रही है. पहले दिन की कमाई ने उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. तमाशा ने पहले दिन महज 10.87 करोड़ का कारोबार किया था.
फिल्म की कमाई ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी है. तमाशा मे शनिवार को 13.17 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म समीक्षक और बाजार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने फिल्म ने पहले दिन के दूसरे दिन मुकाबले 21% ज्यादा कमाई की है. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार को और भी अच्छा बिजनेस करेगी.
यहां यह भी बता दें कि रणबीर कपूर की पिछली फिल्म बॉम्बे वेलवेट जो कि फ्लॉप हो गई थी ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा रॉय ने पहले दिन 10.40 करोड़ की कमाई की थी.

भारत लौटने के बाद आमिर के इन्टॉलरेन्स वाले बयान पर बोली प्रियंका
30 November 2015
मुंबई। अपनी आगामी फिल्म बाजीराव मस्तानी के प्रमोशन के लिए हजारों मील की दूरी तय कर मुंबई पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख और आमिर के असहिष्णुता वाले बयान पर कहा कि हर किसी को अपना मत व्यक्त करने का हक है।
असहिष्णुता पर विचार व्यक्त करने के कारण शाहरूख और आमिर जैसे अभिनेताओं की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका बस इससे ही लेना देना नहीं है। मुझे लगता है कि हर किसी की इसको लेकर राय है। हमें दुनिया का महानतम लोकतंत्र होना चाहिए।
प्रियंका ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं हुईं जहां लोगों को उनके विचार रखने के लिए निशाने पर लिया गया। उन्होंने कहा कि हम एक लोकतंत्र हैं और यहां हर किसी की राय होती है। हमारे पूर्वजों ने अभिव्यक्ति की आजादी और भारतीय होने के लिए लड़ाई लड़ी थी। जिसके बाद हम इस काबिल हुए हैं कि किसी भी बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें।



सेंसर बोर्ड पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का सनसनीखेज बयान !
30 November 2015
मुंबई। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता राम गोपाल वर्मा का मानना है कि आज के त्वरित सूचना के दौर में सेंसर बोर्ड का कोई मतलब नहीं जान पड़ता है.
फिल्म प्रमाणन सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी जेम्स बांड की नवीनतम फिल्म ‘स्पेक्टर’ में किसिंग सीन छोटा करने को लेकर निशाने पर आ गए हैं.
वर्मा ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि निहलानी आखिर अपना काम कर रहे हैं और यह वह निकाय ही है जिसे खत्म करने की जरूरत है.
उन्होंने टाईम्स लिटफेस्ट के मौके पर कहा, ‘‘आज कोई भी अपने सेलफोन से अश्लील सामग्री हासिल कर सकता है यदि उसे इच्छा हो. उस तरह की डिजिटल दुनिया में हम रहे रहे हैं, लेकिन ऐसे में चार लोग आपस बैठते हैं और वे बाकी दुनिया के लिए तय करते हैं कि उन्हें क्या देखना चाहिए और क्या नहीं, इस तरह की चीज वाकई बकवास है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से भी सहमत हूं कि वह (पहलाज) आखिर अपना काम कर रहे हैं, दिशानिर्देशों एवं नियमों के अनुसार चल रहे हैं. मैं समझता हूं कि सेंसर बतौर तंत्र खत्म कर दिया जाए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब सत्या (फिल्म) का सेंसर किया गया तब पहली बार उन्होंने (सेंसर) कुछ अभद्र शब्दों को रहने दिया क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह बिल्कुल ही फिल्म का हिस्सा है और उसे हटा देने से फिल्म में तालमेल नहीं बन पाएगा. यह खास चीज उन खास सदस्यों के समय हुआ.’’ वर्मा (53) ने कहा, ‘‘सदस्यों के अन्य सेट की सोच कुछ भिन्न रही. जब ‘बैंडिट क्वीन’ का सेंसर किया गया तब कई कांटछांट किए गए. जब शेखर कपूर समीक्षा समिति में गए तब वे फिल्म पर पाबंदी लगाना चाहते थे. जब वह न्यायाधिकरण में गए तब उन्होंने कहा कि इसे बिना कांटछांट के जारी किया जाए. अतएव सदस्यों के तीन सेट के भिन्न भिन्न दृष्टिकोण थे. यह अपने आप में एक बड़ी समस्या है’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या समस्या व्यापक सरकारी नीतियां को लेकर है, वर्मा ने जवाब दिया, ‘‘हां, यह कानून पुराना पड़ चुका है.’’

फिल्म रिव्यू : ऊबाऊ भी है, उलझाती भी है रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण की 'तमाशा'
28 November 2015
मुंबई। आज रिलीज़ हुई इम्तियाज़ अली निर्देशित 'तमाशा' के साथ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'कमाल की जोड़ी' एक बार फिर पर्दे पर आ गई है... रणबीर-दीपिका के अलावा जावेद शेख के अभिनय से सजी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था...
फिल्म में रणबीर का किरदार 'वेद' घर-परिवार के दबाव में खुद को खोकर दुनिया की रेस में दौड़ता रहता है और फिर कुछ ऐसा होता है, जहां से उसकी ज़िन्दगी बदलने लगती है... अगर मैं कहूं कि यह फिल्म राज कपूर की 'मेरा नाम जोकर' की तरह रची गई, और आमिर खान की 'तारे ज़मीं पर' के विषय से कुछ आगे बढ़ती है, तो शायद गलत नहीं होगा, लेकिन फिल्म की अपनी कुछ मुश्किलें हैं, खामियां हैं...

फिलॉसॉफिकल फिल्म है 'तमाशा'

'तमाशा' एक फिलॉसॉफिकल फिल्म है, और इसकी कहानी इतनी घुमावदार है कि एक वक्त के बाद जटिल हो जाती है, जो शायद आम दर्शकों को हज़्म न हो पाए... कहानी की नींव फिल्म की शुरुआत में क्रेडिट रोल के वक्त रची गई है, लेकिन यह इतनी लंबी है कि ऊबाऊ हो जाती है... दरअसल, शुरुआत फिल्म के विषय से बिल्कुल हटकर है...

रणबीर ने की ओवर-एक्टिंग

पर्दे पर रणबीर कपूर के बचपन से उसकी जवानी तक का सफर भी ज़रा ऊबाऊ है, और कुल मिलाकर फिल्म के पहले भाग की रफ्तार बेहद धीमी है... कई सीन फिल्म को बेवजह लंबा करते हैं और कहानी को धीमा... कहानी के स्क्रीनप्ले पर ध्यान देने की ज़रूरत थी, क्योंकि एक वक्त के बाद फ्लैशबैक से वापस आकर फिर फ्लैशबैक में जाना दर्शकों को उलझा सकता है... उधर, रणबीर मुझे ज़रा ओवर-एक्टिंग करते भी लगे...

विषय अच्छा, लेकिन पर्दे पर उतारने में नाकाम निर्देशक

ख़ामियों के बाद अब टटोलते हैं फिल्म की खूबियों को... इम्तियाज़ अली ने अच्छा विषय चुना है, लेकिन उसे पर्दे पर उतारने में नाकाम रहे... इंटेलिजेंट फिल्में और इंटेलिजेंट विषयों के लिए दर्शक काफी हैं, लेकिन ज़रूरी है कि ऐसे विषयों को फिल्मकार इंटेलिजेंट और सरल तरीके से ही पर्दे पर लाएं...

गीत अच्छे हैं, दीपिका का अभिनय भी

फिल्म के गाने अच्छे हैं और उनकी लिखाई भी, तो गीतकार इरशाद कामिल और संगीतकार एआर रहमान की तारीफ़ ज़रूरी है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी अच्छी है और बैकग्राउंड स्कोर भी, और साथ ही दीपिका ने एक बार फिर अभिनय में बाज़ी मारी है... रणबीर कपूर के यह कहने पर कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं, दीपिका का रिएक्शन काबिल-ए-तारीफ है... खैर देखते हैं, 'तमाशा' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं, बहरहाल, मेरी ओर से फिल्म की रेटिंग है - 2 स्टार

बिग बॉस 9: फीमेल कंटेस्‍टेंट प्रिया मलिक ने सभी के सामने पैंट में ही कर दिया 'सुसु'
28 November 2015
मुम्बई। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का घर ऐसी जगह है, जहां हमेशा कुछ ना कुछ घटित होता है, जो सुर्खियों में आ जाती हैं। कभी लड़ाई, कभी प्यार, कभी अजीब हरकतें आदि को लेकर बिग बॉस का घर अक्‍सर चर्चा में रहता है। अब फिर कुछ ऐसा हुआ, जिससे जानकार आप हैरान रह जाएंगे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'बिग बॉस 9' की महिला प्रतिभागी प्रिया मलिक ने इस घर में एक टास्क के दैरान सभी के सामने पैंट में ही सुसु (पेशाब) कर दिया। शो में सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया गया, जो उन्हें दो हफ्तों तक बचाएगा। इस टास्क को जीतने के लिए कंटेस्टेंट को 2 कारों के अंदर आखिर तक रहना पड़ेगा। सभी कंटेस्टेंट टास्क को जीतने के लिए लंबे वक्त तक बेहतरीन कोशिश कर रहे थे। टास्क यह था कि बाकी बचे सभी घरवालों को एक कार में जाकर बैठना है और जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा समय तक कार में रहेगा वो अगले दो हफ्तों तक नॉमिनेशंस से सेफ रहेगा और अगले हफ्ते घर का कैप्टन भी बनेगा।
ऐसा लग रहा था कि प्रिया मलिक ने टास्क को जीतने का फैसला कर लिया था। इसलिए जब प्रिया को सुसु आई तब भी वह कार से बाहर नहीं निकली और उसने पैंट में ही कर दिया। प्रिया ने कार के अंदर ही बाकी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए पैंट में सुसु कर दिया। साथ में बैठे कंटेस्टेंट किश्वर, सुयश, प्रिंस और रौशेल ने जब यह महसूस किया तो वह फिर भी मजबूरी में वहीं बैठे रहे। इस वाकये की सोशल मीडिया की भी खूब चर्चा हो रही है।



Bigg Boss 9 : दोबारा इंट्री करेंगे रोशेल के बॉयफ्रेड कीथ
28 November 2015
मुंबई। टीवी रियेलिटी शो 'बिग बॉस 9' के प्रतिभागी कीथ सिकेरा दोबारा शो में इंट्री कर रहे हैं. वे हाल ही में अपने भाई की मौत के कारण शो को बीच में ही छोड़कर चले गये थे. उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड रोशेल राव के साथ घर में इंट्री की थी. घर में फिलहाल दो वाईल्‍ड कार्ड इंट्री सदस्‍यों प्रिया और कवलजीत सिंह ने खलबली मचा रखी है.
शो को सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं. शो से हाल ही में अमन वर्मा बाहर हुए हैं. नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी है. घर में बिग बॉस ने टास्‍क दिया है कि घरवाले एक कार के अंदर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताये इस आधार पर विजेता की घोषणा की जायेगी. अग देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन कार में सबसे ज्‍यादा समय बीताता है.
वहीं बिग बॉस आज घरवालों को झटका देगें. अचानक दरवाजा खुलेगा और बिग बॉस के आदेशानुसार जो घर जाना चाहेगा वो जा सकता है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि जो हमेशा घर से बाहर जाने की रिक्‍वेस्‍ट करते रहते हैं वे बाहर जायेंगे या नहीं.

ब्रिटिश फिल्म एडिटर हम्फ्रे डिक्सन ने कहा, भारत से जुड़े रहने में खुश हूं
28 November 2015
ब्रिटिश फिल्म एडिटर हम्फ्रे डिक्सन ने कहा कि वह एक फिल्म संपादक के रूप में भारत की संस्कृति से जुड़े रहने में खुश हैं।
46वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इतर मीट द डायरेक्टर कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए डिक्सन ने कहा, फिल्मों का संपादन करना बेहद मुश्किल काम है और इसके लिए काफी अनुभव की जरूरत होती है। संपादन करने वाले को यह विश्लेषण करना आना चाहिए कि क्या हटाया जाए और क्या नहीं। श्री डिक्सन ने कहा, मुझे संपादन बेहद पसंद है।'
हम्फ्रे डिक्सन ने अपने करियर की शुरुआत लंदन के पहले कमर्शियल टीवी चैनल एसोशिएटिड-रेडिफ्यूजन में फिल्म ट्रेनी के रूप में की।
अपना पूरा वक्त संपादन में लगाने का फैसला लेने के बाद वह बहुत तेजी के साथ असिस्टेंट से फ्रीलांस फिल्म एडिटर बनने की ओर बढ़े। उन्होंने ज्यादातर लंदन सप्ताहांत टीवी साप्ताहिक आर्ट्स कार्यक्रम 'द साउथ बैंक शो' और फीचल लेंथ 'सॉन्ग रिमेन्स द सेम' समेत डॉक्यूमेंट्रीज़ पर काम किया।
फीचर फिल्मों के एडिटिंग में अपने पांव पसारते हुए उन्होंने जेम्स आइवरी की एक राजकुमार पर आत्मकथा का संपादन किया। इसके बाद उन्होंने कंपनी के लिए 8 और फीचर्स की एडिटिंग की जिनमें से दो तो भारत आधारित थी। उन्हें 'ए रूम विद ए व्यू' में अपने बेहतरीन काम के लिए बाफ्टा में नामांकित किया गया था। .

सिनेमा के दिग्‍गजों को श्रद्धांजलि
28 November 2015
भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (इफ्फी) 2015 सिनेमा की उन दिग्‍गज हस्तियों को अपने विशिष्‍ट वर्ग ‘’श्रद्धांजलि’’ में उनकी फिल्‍में प्रदर्शित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जिनका पिछले वर्ष देहांत हुआ। जब दिवंगत हस्तियों की सबसे अधिक यादगार फिल्‍में प्रदर्शित की जाती है तो उनकी उपस्थिति का अहसास होता है। उनके प्रशंसक और परिजन एक बार फिर उस कलाकार को अपनी यादों में समाहित कर लेते हैं। भारतीय और अंतर्राष्‍ट्रीय दोनों ही सिने जगत की हस्तियों के लिए श्रद्धांजलि वर्ग हैं।

‘श्रद्धांजलि’ में शामिल सिने हस्तियां हैं –

भारतीय सिनेमा
आदेश श्रीवास्‍तव, प्रसिद्ध संगीतकार और गायक, जिन्‍होंने 100 से भी अधिक फिल्‍मों में संगीत दिया है। (फिल्‍म- चलते-चलते),
विद्युत चक्रवर्ती, जानेमाने थियेटर, फिल्‍म, रेडियो और टे‍लीविजन निर्देशक और अभिनेता (फिल्‍म- द्वार- द वोयेज आउट),
दग्‍गुबाती रामानायडु, प्रसिद्ध तेलुगु फिल्‍म निर्माता जिन्‍होंने हिन्‍दी , तमिल, मलयाली, कन्‍नड़ और बांगला भाषा में भी फिल्‍में बनाई हैं। (फिल्‍म - प्रेमींचु),
,देवन वर्मा, भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन अभिनेता, जो विशेष रूप से बासु चटर्जी जैसे निर्देशकों के साथ अपनी हास्‍य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध है। (फिल्‍म- खट्टा –मीठा),
नागेश्‍वर राव, तेलुगु सिनेमा के जानेमाने प्रसिद्ध निर्माता (फिल्‍म – शंकराभरणम),
इंदिरा बनिया, असम की थियेटर, रेडियो फिल्‍म और टेलीविजन हस्‍ती (हलोधिया चोराये),
के बालाचन्‍दर, तमिल, तेलुगु, कन्‍नड़ और हिंदी फिल्‍मों के प्रसिद्ध निर्देशक (फिल्म – मारो चरित्र)
मनयागंत सुब्रमणियन विश्‍वनाथन, एम एस वी के नाम से प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और संगीतकार (फिल्‍म – मारो चरित्र),
मनोरमा अपूर्वा, जानी मानी तमिल अभिनेत्री जिन्‍होंने 1500 से भी अधिक फिल्‍मों में अभिनय किया (फिल्‍म – सगोधरारगल),
निरद एन महापात्रा, जानेमाने निर्देशक उनकी पहली फीचर फिल्‍म माया मीरीगा (1984) थी। (फिल्‍म - माया मीरीगा)
रवीन्‍द्र जैन, संगीतकार और संगीत निर्देशक जिन्‍होंने कई लोकप्रिय गीत दिए। (फिल्‍म – हिना)

अंतर्राष्‍ट्रीय सिनेमा

मनोएल द ओलिवीरा (पुर्तगाल), सबसे अधिक सफल फिल्‍म निर्देशक और शायद इकलौते फिल्‍मकार जिनका फिल्‍मी कैरियर मूक काल से लेकर डिजीटल युग तक रहा। (फिल्‍म - क्रिस्‍टोफर कोलंबस द एनिग्‍मा)
अंकिता एक्बर्ग (इटली - फ्रांस), 1950 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक। (फिल्‍म- ला डोल्‍स वीटा)
उमर शरीफ (ब्रिटेन), ऑस्‍कर नामित और मल्‍टीपल गोल्‍डल ग्‍लोब पुरस्‍कार विजेता अभिनेता। (फिल्‍म- लारेंस ऑफ अरेबिया)
वेस क्रेवन (अमरीका), डरावनी फिल्‍मों के महारथी (फिल्‍म – स्‍क्रीम)

फिल्म रेडियोपेत्ती के निर्देशक ने कहा, पुरानी और नई पीढ़ी के बीच का दायरा बढ़ता जा रहा है
28 November 2015
पुरानी और नई पीढ़ी के बीच चौड़ी होती खाई पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए फिल्म ‘रेडियोपेत्ती’ के निर्देशक हरि विश्वनाथ ने आज कहा कि वह अपनी फिल्म की 46वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (आईएफएफआई) में स्क्रीनिंग को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करियर की शुरुआत करने वाले एक फिल्म निर्माता के लिए यह एक वास्तविक सम्मान है।
मीडिया सेंटर में 'मीट द डायरेक्टर' प्रोग्राम में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए श्री विश्वनाथ ने कहा कि वृद्ध लोगों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के लिए सोशल मीडिया पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय एक उपयुक्त मंच बनाए जाने की आवश्यकता है।
रेडियोपेत्ती एक वृद्ध शख्स अरुणाचलम की कहानी है, जिसे अपने बचपन के दौर के गानों को सुनने में काफी सुकून महसूस होता है। ये गाने वह एक विंटेज रेडियो सेट पर सुनता है जो कि उसे उसके पिता ने दिया था। एक बार दुर्भाग्य से उसके परिवार के सदस्यों की जान खतरे में पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में अरुणाचलम के पास दो ही विकल्प बचते हैं, या तो वह अपने परिवार को चुने या फिर अपने संगीत को। वह जानता है कि वह दोनों में से किसी एक को खोने वाला है। अब वह किसे चुनेगा और किसका बलिदान देगा?

बिग बॉस: प्रिया मलिक ने ऋषभ पर लगया गलत ढंग से छूने का आरोप!
26 November 2015
मुंबई। हाल ही में बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली प्रिया मलिक ने एक टास्क के दौरान घर के प्रतिभागी ऋषभ सिन्हा पर उन्हें गलत तरह से छूने का आरोप लगाया। दरअसल 44वें दिन बिग बॉस के घर में दूध डेयरी खोली गई। इस दौरान घर वालों को गाय के बने पुतले से दूध निकाल कर पैकेट में भरने का टास्क मिला।
इस टास्क के दौरान घरवालों में को दो टीमों में बांट दिया गया था एक टीम के कैप्टन प्रिंस थे तो दूसरी टीम का कैप्टन रिमी को बनाया गया। तभी जब अलग-अलग टीमों से टास्क करने ऋषभ और प्रिया पहुंचे तो प्रिया ने गाय के पुतले में लगे नल से दूध निकालने के बाद उसे अपनी उंगलियों से बंद कर रखा था, जिससे दूसरी टीम दूध निकाल कर पैकेट ना भर सके।
लेकिन इस दौरान ऋषभ ने उनके हाथों से टपकते दूध को चाटना शुरू कर दिया। पहले तो कुछ देर तक प्रिया इस बात को मस्ती में लेकर हंसती रही लेकिन कुछ देर बाद उन्हें गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने ऋषभ पर उन्हें गलत तरह से छूने का आरोप लगाया।
वहीं दूसरी तरफ जब मंदाना, कंवलजीत को गाय के पुतले को दूध लेने से रोक रही थीं। तभी कंवलजीत को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंदाना को जोर से झटका दिया। जिसके बाद मंदाना फूट फूट कर रोने लगी। हालांकि, बाद में कंवलजीत ने उन्हें सॉरी कहा। इस दौरान कार्य की संचालन किश्वर कर रहीं थी।

डिंपी रचाएंगी दूसरी शादी, दूल्हा बनेंगे रोहित रॉय
26 November 2015
मुम्बई। बिग बॉस, नच बलिए 5 की प्रतिभागी रह चुकी और रियलिटी शो के जरिए राहुल महाजन से शादी रचाने वालीं मॉडल व एक्ट्रेस डिंपी गांगुली 27 नवंबर को कोलकाता में दुबई स्थित बिजनेसमैन रोहित रॉय से अपनी दूसरी रचाने जा रही हैं.
डिंपी का कहना है कि अपनी दूसरी शादी को लेकर वह नर्वस हैं लेकिन वह यह भी जानती हैं कि अब उनके साथ सब अच्छा होगा.
बता दें कि दिवंगत भाजपा नेता के पुत्र राहुल महाजन से डिंपी की शादी 2010 में 'राहुल दुलहनिया ले जाएगा' के जरिए हुई थी . टीवी पर शादी रखने वाले वह पहले कपल थे लेकिन दोनों की ज्यादा बनी नहीं. शादी के एक साल के अंदर ही उनमें खटपट की खबरें आने लगी थीं और डिंपी ने राहुल पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. इसी साल दोनों का डिवोर्स हुआ है.



बिजनेसमैन संग शादी के बंधन में बंधी दया भाभी
26 November 2015
मुंबई। भारतीय टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा' की 'दया भाभी' ने शादी रचा ली है. दया भाभी फेम दिशा वकाणी ने गुजरात के एक बिजनेस मैन से शादी की है , जिनका नाम मयूर है.
आपको बता दें कि उनकी यह अरेंज मैरिज है. शादी का मुहुर्त दिन के ग्यारह बजे का था. इस खास मौके पर बेहद कम लोगों को बुलाया गया था. कह सकते हैं कि दोनों तरफ से चंद दोस्त और रिश्तेदार ही शादी में मौजूद रहे. वैसे 26 तारीख को एक रिसेप्शन रखा गया है, जहां टीवी और फिल्मी हस्तियां भी नजर आ सकती हैं. शादी में तो दिशा के शो के को-स्टार तक नहीं बुलाए गए.
गौरतलब है कि दिशा ने शाहरुख खान की 'देवदास', आमिर खान की 'मंगल पांडे', 'सी कंपनी', रितिक रोशन की 'जोधा अकबर' में भी काम किया है.

शिवसेना के मंत्री ने आमिर, दिलीप कुमार और शाहरूख की तुलना ‘सांपों’ से की
25 November 2015
मुंबई। भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री ने कहा कि अभिनेता आमिर खान यदि भारत से प्रेम नहीं करते हैं तो वह ‘पाकिस्तान जा सकते हैं’ और आमिर, शाहरूख तथा दिलीप कुमार ‘सांपों’ की भांति हैं, यदि उनके बयानों को ध्यान में रखा जाए।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम से आमिर खान के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गयी थी। आमिर ने कल दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव देश में बढ़ रही असहिष्णुता के कारण यहां रहने से डर रही हैं और कह रही थीं क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।
कदम ने कहा, ‘यदि उन्हें अब देश से प्रेम नहीं रह गया है, तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं’। उन्होंने कहा, ‘पुलिस को जांच करनी चाहिए कि क्या आमिर का बयान राष्ट्र विरोधी है।’ कदम ने ‘कृतघ्नता’ के लिए आमिर खान, शाहरूख खान और दिलीप कुमार की तुलना सांपों से की।
उन्होंने कहा, ‘दिलीप कुमार से लेकर शाहरूख और आमिर, सभी को हमने बहुत प्रेम दिया। हालांकि, उनकी ओर से दिए जा रहे बयान हमें ऐसा महसूस करवाते हैं जैसे हमने सांप पाले हों’’ दूसरी ओर भाजपा के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रामदास अठावले ने कहा कि आमिर खान का बयान ‘अनुचित’ है और वह ‘देश का अपमान है।’ अठावले ने कहा, देश में स्थिति इतनी खराब नहीं है और ‘इस प्रकार अपने विचारों को जाहिर करना देश का अपमान करना है।’

मैंने नहीं कट किए ‘स्पेक्टर' के किसिंग सीन: पहलाज निहलानी
25 November 2015
मुम्बई। सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने आज कहा कि उन्होंने जेम्स बांड श्रृंखला की फिल्म ‘स्पेक्टर’ फिल्म नहीं देखी क्योंकि यह उनका काम नहीं, लेकिन फिल्म में कट नियमों के मुताबिक किए गए.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का प्रमुख होने का यह मतलब नहीं है कि फिल्म देखना जरूरी है.
निहालानी ने समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ से कहा, ‘‘हमने प्रमाण पत्र दिया है, लेकिन मैंने फिल्म नहीं देखी है. निगरानी समिति में मेरी कोई भूमिका नहीं है. मैं अध्यक्ष हूं लेकिन फिल्म देखना मेरा काम नहीं है. मैंने फिल्म का एक दृश्य भी नहीं देखा है. मैंने किसिंग सीन भी नहीं देखा जिसको लेकर बहस हो रही है.’’
यह पूछे जाने पर कि जब उन्होंने फिल्म नहीं देखी तो फिर कट का बचाव क्यों किया तो सेंसर बोर्ड के प्रमुख ने कहा, ‘‘मेरी समिति ने इसे देखा, मेरे कार्यालय के लोगों इसे देखा.’’ निहलानी ने कहा कि वह यह नहीं समझ पाए कि बांड की फिल्म में कट को लेकर इतनी हाय-तौबा क्यों मची हुई है.
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कुछ ऐसा बताइए जो मैंने नियमों के मुताबिक नहीं किया है. अगर ऐसा है तो मुझे पद छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है. अतीत में भी कट किया गया, लेकिन उस वक्त कोई विवाद नहीं उठा. अब कई चीजें कही जा रही हैं.’’
उन्होंने कहा कि ‘स्पेक्टर’ के निर्माताओं ने बोर्ड को पत्र लिखकर इस बात पर खुशी जताई कि शायद यह पहली बार है कि न्यूनतम कट के साथ फिल्म को रिलीज किया गया है.
डेनियल क्रेग अभिनीत फिल्म ‘स्पेक्टर’ को बोर्ड की ओर से यूए प्रमाणपत्र दिया गया है.
निहलानी ने कहा, ‘‘इस फिल्म में हमने कट के माध्यम से निरंतरता नहीं भंग की है। मौजूदा नियमों के अनुसार जो किया जा सकता है, हम नियमों के मुताबिक जा रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि उनके पदभार संभालने के बाद से 2173 फिल्मों को मंजूरी मिली जिनमें से 2125 फिल्मों को पहले चरण में ही मंजूरी मिली और इनमें से किसी को स्वीकृति के लिए अगले चरण में नहीं पहुंचना पड़ा. निहलानी ने कहा कि इसी साल मई में उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि फिल्म प्रमाणन की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया जाए.



एक साल में 500 करोड़ कमाकर सलमान ने रचा इतिहास, तोड़े सारे रिकॉर्ड
25 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने 'दबंग' सलमान खान ने सुपरस्टार आमिर खान को पीछे छोड़ते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही सलमान ऐसा कारनामा करने वाले बॉलीवुड के एकमात्र एक्टर भी बन गए हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर ना केवल एक के बाद एक बड़ा धमाका किया है बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शानदार कमाई के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक साल में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस साल जुलाई में रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस करीब 321 करोड़ रुपए का कारोबार किया था वहीं फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी अब तक 193.22 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही अब तक करीब 514 (321+193) करोड़ रुपए की कमाई के साथ सलमान खान एक साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड के एकमात्र एक्टर बन गए हैं।
इसके पहले ये रिकॉर्ड बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के नाम पर दर्ज था जिनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'पीके' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 332 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' शानदार कमाई कर तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस तरह सलमान की लगातार यह नौंवी फिल्म है जो इस क्लब में शामिल हुई है।
सलमान इस इंडस्ट्री के अबतक के इकलौते हीरो हैं जिनकी लगातार 9 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। केवल इतना ही नहीं इसेक साथ ही सलमान खान बॉलीवुड के अकेले हीरो हैं जिनकी लगातार 3 फिल्में किक, बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है।

असहिष्णुता मुद्दा: आमिर के बयान पर अनुपम खेर का हमला, पूछा- 'अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?'
24 November 2015
मुंबई। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने असहिष्णुता की बात करने वाले अदाकार आमिर खान पर कई सवाल दाग दिए हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए आमिर खान पर सवालों की बौछार की है। गौर हो कि आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरन राव ने उन्हें सुझाव दे दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए।
अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि डियर आमिर खान, क्या आपने किरन को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं। अनुपम ने एक ट्वीट में आमिर से सवाल किया, 'क्या आपने किरन से पूछा कि वो भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी। क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है।'
अनुपम ने एक ट्वीट में लिखा, 'पिछले सिर्फ 7-8 महीने में अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?' अनुपम ने आमिर खान से कहा, 'चलो मान लें कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है तो आप यहां के करोड़ों लोगों को क्या राय देंगे? वो भी भारत छोड़ दें या फिर सरकार बदलने का इंतजार करें?'
गौर हो कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रबुद्ध वर्ग में शामिल हो गए और कहा कि कई घटनाओं ने उन्हें ‘चिंतित’ किया है और उनकी पत्नी किरण राव ने यहां तक सुझाव दे दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए। उन्होंने यहां पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा, ‘एक व्यक्ति के तौर पर, एक नागरिक के रूप में इस देश के हिस्से के तौर पर हम समाचार पत्रों में पढ़ते हैं कि क्या हो रहा है, हम इसे समाचारों में देखते हैं और निश्चित तौर पर मैं चिंतित हुआ हूं। मैं इससे इनकार नहीं कर सकता। मैं कई घटनाओं से चिंतित हुआ हूं।’ अभिनेता ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि पिछले छह से आठ महीने में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ी है।

कमल हासन-श्रीदेवी की 'सदमा' का बनेगा रीमेक
24 November 2015
मुम्बई। निर्देशक बालू महेन्द्र के निर्देशन में 1983 में बनी कमल हासन-श्रीदेवी की फिल्म 'सदमा' का रीमेक लॉयड बपतिस्ता करेंगे। सदमा तमिल फिल्म मूनड्रोम पिरई का रीमेक है जिसमें श्रीदेवी अभिनीत चरित्र के सिर में चोट लगने के बाद एक युवती एक बच्ची जैसा व्यवहार करने लगती है। वह एक वेश्यालय पहुंच जाती हैं जहां से उसे एक तन्हा स्कूल शिक्षक (हासन) बचाता है जो उससे प्यार करने लगता है।
विज्ञापन फिल्म निर्माता लॉयड ने बताया कि हां, मैं सदमा का रीमेक बना रहा हूं। यह एक शानदार फिल्म है, जब मैं युवा था तब मैंने यह फिल्म देखी थी और आखिरी सीन हमेशा मेरे दिमाग में बना रहता है। मुझे लगता है कि आजकल की पीढ़ी के जो लोग प्यार में यकीन नहीं रखते हैं उन्हें सदमा जैसी फिल्में देखनी चाहिए।
फिल्म निर्माता ने बताया कि कास्टिंग निर्देशक मुकेश चाभरा फिल्म पर काम कर रहे हैं और मुख्य भूमिका निभाने के लिए वह कुछ प्रमुख अभिनेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। हासन ने तमिल फिल्म में अपनी भूमिका पर राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था।
उन्होंने बताया कि हमने कुछ बड़े अभिनेताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत की है क्योंकि कमल हासन और श्रीदेवी का स्थान ले पाना मुश्किल होगा।



मैं पर्सनल वजहों से बिग बॉस में नहीं गया: रणबीर
24 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मेजबानी में चलने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में अपनी आगामी फिल्म 'तमाशा' के प्रचार के लिए रणबीर कपूर नहीं गए।
इसके लिए रणबीर कपूर ने कहा कि वह पर्सनल वजहों से शो में मौजूद नहीं थे। बता दें कि है कि सलमान की पूर्व प्रेमिका कैटरीना कैफ अब रणबीर की कथित प्रेमिका हैं।
सलमान और कैटरीना के बीच अब भी दोस्ती है लेकिन सलमान और रणबीर के बीच साफ तौर पर दूरियां हैं।
इस हफ्ते में रियलिटी शो में 'तमाशा' के प्रचार के लिए सिर्फ दीपिका पहुंची थीं और उन्होंने सलमान के साथ खूब मस्ती की।
रणबीर से इस बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, दीपिका और फिल्म की मार्केटिंग टीम को लगा कि 'बिग बॉस' फिल्म के प्रचार के लिए एक बड़ा मंच है। लेकिन मैं अपने पर्सनल कारणों से नहीं गया।
रणबीर-दीपिका और फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली तमाशा के प्रचार के लिए दिल्ली में हैं।.

रिमी फिर सेफ, अमन होंगे घर से बेघर
23 November 2015
मुंबई। बिग बॉस 9 में इस वीकेंड में सलमान ने रिमी सेन और मंदना करीमी की जमकर क्लास ली. साथ ही उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को सेफ बताया, वहीं बेघर होने वाले सदस्य का नाम रविवार को बताने का ऐलान किया. खबरों की मानें तो इस हफ्ते अमन वर्मा बिग बॉस के घर बाहर हो जाएंगे.
हालांकि देखा जाए तो ये फैसला मुझे गलत लगता है क्योंकी अमन काफी अच्छा खेल रहे थे. जबकि रिमी सेन को किसी भी टास्क में नदारद देखा गया यही नहीं उन्हें हर बार यही कहते सुना गया कि मुझसे ये नहीं होगा. अब बात ये है कि अगर उनसे कुछ नहीं हो पाएगा तो वे बिग बॉस में करने क्या आईं है.
वहीं दर्शक भी उनके ऐटीट्यूड से परेशान और बोर फील कर रहे हैं. इसलिए कायदे से रिमी को इस बार घर से बेघर होना बनता है.
हालांकि सलमान ने इस बार उन्होंने रिमी को टास्क ना करने पर लताड़ लगाई, वहीं मंदना को भी बताया कि रोशेल केवल अपना टास्क पूरा कर रही थी.
किश्वर, दिगांगना और ऋषभ को सलमान ने सेफ बताया, वहीं अमन, रिमी और मंदना डेंजर जोन में रहे. रविवार के एपिसोड में अमन घर से बेघर हो जाएंगे.

‘बिग बॉस’ में सलमान से फ्लर्ट करूंगी: प्रिया मलिक
23 November 2015
मुम्बई। ‘बिग ब्रदर’ ऑस्ट्रेलिया से चर्चा में आयी प्रिया मलिक ‘बिग बॉस नौ’ में चौथी वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी और रियलिटी टीवी स्टार का कहना है कि उनका पूरा ध्यान इस समय कार्यक्रम के प्रस्तोता अभिनेता सलमान खान पर है.
प्रिया ने कहा कि वह ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के अभिनेता से फ्लर्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सलमान खान बहुत पसंद हैं. मुझे जब भी मौका मिलेगा, उनसे फ्लर्ट करूंगी. मैंने अपने पति को पहले ही इसके बारे में बता दिया है. मुझे उम्मीद है कि मेरी उनसे (सलमान) अच्छी बनेगी.’’
एडिलेड के एक हाई स्कूल की शिक्षिका प्रिया 2014 में ‘बिग ब्रदर ऑस्ट्रेलिया’ का हिस्सा थीं और बिग ब्रदर के घर में अपनी हरकतों के कारण सुखिर्यों में थीं.
उभरती स्टैंड अप कॉमेडियन अब ‘बिग बॉस नौ’ में थोड़ा मसाला डालना चाहती है जो उनके हिसाब से इस समय बहुत उबाउ है.
प्रिया ने कहा, ‘‘ ‘बिग बॉस’ इस समय ‘पुलाव’ के जैसा है. मैं अंदर जाउंगी और इसे ‘बिरयानी’ में बदल दूंगी. घर वाले (प्रतियोगी) बिल्कुल भी सही नहीं खेल रहे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘घर के लोगों में झुंड में रहने की मानसिकता है. कोई भी किसी के लिए खड़ा नहीं हो रहा. मैं ऐसी नहीं हूं. मेरा खुद का दिमाग है और मुझे जो सही लगेगा मैं उसकी वकालत करूंगी.’’



CONFIRMED: टूट गई सलमान खान की 'बहन' की शादी!
23 November 2015
मुंबई। खबर है कि बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा फाइनली अलग-अलग हो गए हैं. खुद श्वेता ने इस बात की पुष्टि की है. श्वेता रोहिरा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं. अभी पिछले साल ही श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट की शादी हुई थी.
खबरों के मुताबिक खुद श्वेता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, "मैं और मेरे पति अब अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे मुझसे अपने परिवार के लिए अलग हो रहे हैं. हमारे लिए फैमिली जरूरी होती है. वे हमारी लाइफलाइन हैं. इसके बाद मैंने उन्हें वह दे दिया, जो वे चाहते थे. उन्होंने परिवार के लिए मुझे छोड़ दिया."
पुलकित सम्राट ने सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा की शादी 3 नवंबर 2014 को गोवा में हुई थी. खुद सलमान ने श्वेता का कन्यादान किया था. इस दौरान सलमान के भाई अरबाज और बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी मौजूद थे. सलमान श्वेता को अपनी सगी बहन की तरह ही मानते हैं, तभी तो वे न केवल उनकी शादी में शरीक हुए, बल्कि उनका कन्यादान भी किया.
पुलकित और श्वेता की मुलाकात तब हुई थी जब उनकी कोई फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी और श्वेता एक ट्रेनी जर्नलिस्ट थीं. जल्द ही यह मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने सगाई कर ली. फिर पिछले साल नलम्बर में ही उनकी शादी हुई थी.
आपको बता दें कि सलमान खान ने पिछले साल अपनी दो बहनों की शादी की थी. एक तो उनकी अपना बहन अर्पिता और दुसरी जिसे वो अपनी मुंहबोली बहन मानते थे यानी की श्वेता. जहां एक तरफ अर्पिता जल्द ही मां बनने वाली हैं वहीं श्वेता की शादी एक साल में ही टूटने के कगार पर है.

फिल्म ‘रुस्तम’ में नए अवतार में दिखेगें अक्की!
21 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ में एक बिल्कुल जुदा अवतार में होंगे. इसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई गई है. फिल्म के सह-निर्माता एस्सेल विजन, केप ऑफ गुड फिल्म्स एंड कर्ज एंटरटेनमेंट हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म की पटकथा विपुल रावल ने लिखी है. जबकि टीनू सुरेश देसाई इसका निर्देशन करेंगे. 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठभूमि लिए हुई फिल्म 'रुस्तम' सच्ची घटना पर आधारित है. यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के आस-पास रिलीज होगी.
'फ्राइडे फिल्मवक्र्स' की शीतल भाटिया ने कहा, ‘यह फिल्म 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठिभूमि लिए है और पूरी तरह से कल्पना पर आधारित है. फिल्म ‘रुस्तम’ असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है. इसे भारत और ब्रिटेन में फिल्माया जाएगा. शीतल ने कहा, ‘फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार के किरदार को एक बिल्कुल अलग अवतार की दरकार है’’ ‘रुस्तम’ में संगीत अंकित तिवारी का है.

'बिग बॉस -9' में Re-Enter करेगें कीथ सिकेरा
21 November 2015
मुम्बई। छोटे भाई की अचानक मौत के बाद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के फेमस कंटेस्टेंट मशहूर फैशन डिजाइनर कीथ सिकेरा को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. बता दें कि कंवलजीत सिंह की 'बिग बॉस 9' के घर में वाइल्ड कार्ड री-एंट्री होने जा रही है.
खबर के मुताबिक कीथ शो की अपकमिंग वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले कंटेस्टेंट कंवलजीत सिंह के साथ दोबारा एंट्री करेंगे. खबर यह भी है कि कीथ की पूर्व पत्नी सम्युक्ता और प्रिंस नरूला की पार्टनर अनुकी भी शो में एंट्री कर सकती हैं लेकिन अभी इन दोनों के आने की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि कंवलजीत सिंह इस हफ्ते शो में एंट्री करेंगे. कंवलजीत बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने, रवीना टंडन, मुन मुन सेन, रिया सेन, डॉली बिंद्रा, राखी सावंत, कश्मीरा शाह के लिए डिजाइनिंग को अंजाम दे चुके हैं.



बॉलीवुड फिल्मों में जल्द ही वापसी करेंगी शिल्पा शेट्टी
21 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा करीब 8 वर्ष से फिल्मों की रूपहली दुनिया में किसी बड़ी भूमिका में नजर नहीं आई हैं. लेकिन अब जल्दी ही वह फिल्मों में लौटने वाली हैं. शिल्पा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी ही फिल्म नगरी में वापसी करेगी.
उन्होंने बताया कि फिलहाल वह पटकथाएं पढ़ रही हैं और उसके बाद अपने लिए सही भूमिकाओं के बारे में विचार करेगी.
आपको बता दें कि शिल्पा से जब फिल्मों में वापसी के बारे में पूछा गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं कब आपसे दूर गयी मैं टीवी पर कार्यक्रम कर रही हूं. विज्ञापन कर रही हूं. फिल्मों के बारे में तो नहीं जानती पर हाल ही में मैंने भूषण कुमार के साथ एक सिंगल किया है. जो 3 दिन में रिलीज होगा. मेरे पास इस दौरान 5 स्क्रिप्ट आईं, उनमें से 3 मुझे पसंद नहीं आईं. उम्मीद है कि बाकी दो में मेरे लायक कुछ होगा.'
शिल्पा अपनी किताब 'द ग्रेट इंडियन डायट' के लोकार्पण के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं.

'हेट स्टोरी 3' के करन की तुलना 'बैड मैन' से
20 November 2015
मुंबई। मशहूर हास्य अभिनेत्री भारती सिंह ने अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में अभिनेता करन सिंह ग्रोवर की तुलना बॉलीवुड के 'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर से कर दी. करन आगामी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में अंतरंग दृश्य करते दिखेंगे. 'हेट स्टोरी 3' की टीम-अभिनेत्री जरीन खान, शरमन जोशी और डेजी शाह 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के सेट पर इस फिल्म के प्रचार के लिए पहुंची थी. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे करन किसी कारण शो में नहीं आ सके. ऐसे में शो के निर्माताओं ने करन की जमकर खिंचाई करने का फैसला किया. उन्होंने करन की तुलना गुलशन ग्रोवर से भी की.
भारती ने करन का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'आज हमारे शो में गुलशन ग्रोवर मौजूद हैं. मुझे पता है कि यह करन सिह ग्रोवर हैं लेकिन वह इस फिल्म में जिस तरह की हरकतें कर रहे हैं, वो गुलशन ग्रोवर की हरकतों से भी ज्यादा घटिया हैं.'
यही नहीं भारती ने करन की तुलना शो के कलाकार एवं छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता करन वाही से करते हुए कहा कि दोनों ही अभिनेताओं के सिक्स पैक एब्स हैं और दोनों खूबसूरत भी हैं लेकिन उन्हें करन वाही से ज्यादा मजा करन सिंह ग्रोवर को देखने में आता है. विशाल पांड्या निर्देशित 'हेट स्टोरी 3' चार दिसंबर को रिलीज हो रही है.

फिल्म 'वजीर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
20 November 2015
मुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर फरहान अख्तर व नील नितिन मुकेश जैसे कलाकारों की भूमिकाओं वाली फिल्म 'वजीर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक रोमांचकारी और मनोरंजक फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि 'वजीर' में दुश्मन नील के खिलाफ लड़ने के लिए फरहान और अमिताभ एक हो जाते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म 'वजीर' में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म अमिताभ तेज दिमाग के साथ एक शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं फरहान और जॉन को कमांडो अधिकारियों के रूप में पेश किया जाएगा.
फिल्म के ट्रेलर में शतरंज को एक महत्वपूर्ण प्रतीकात्मक खेल के रूप में प्रस्तुत किया गया है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा सह-निर्मित 'वजीर' 8 जनवरी, 2016 को प्रदर्शित होगी.



मैं एचआईवी पॉजिटिव हूं: चार्ली शीन
20 November 2015
मुंबई। अमेरिकी जगत के सबसे मशहूर और कमाऊ एक्टर चार्ली शीन ने आज अपने HIV पॉजिटिव होने की बात का खुलासा किया. शीन ने कहा कि उन्हें चार साल पहले इसका पता चला था लेकिन उन्होंने यह अब सार्वजनिक किया क्योंकि उनकी बीमारी के बारे में जानने वाले लोग उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे.
शीन ने कहा कि उन्होंने बीमारी की बात छिपाए रखने के लिए लोगों को काफी पैसे दिए. 50 साल के शीन का अतीत शराब और वेश्याओं के साथ संबंधों से जुड़ा रहा है.
उन्होंने एनबीसी चैनल के टुडे कार्यक्रम में कहा, मैं यहां यह स्वीकार करने के लिए आया हूं कि मैं सच में एचआईवी पॉजिटिव हूं. उनके डॉक्टर ने कहा है कि शीन को एड्स नहीं है.

‘‘खलनायक’’ का रीमेक बनाने की चाहत रखते है संजय: सुभाष घई
19 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अभिनेता संजय दत अभिनीत फिल्म ‘‘खलनायक’’ का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की थी, परन्तु उन्होंने अभी इसके लेखक नहीं खरीदे हैं।
इस तरह साल 1993 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘खलनायक’’ के निर्माता निर्देशक सुभाष घई थे। घई ने पीटीआई भाषा से कहा कि, ‘‘जब वह (संजय लीला भंसाली) मेरे घर पर लंच के लिए आए थे तब हमारी बातचीत हुई थी और वह फिल्म ‘खलनायक’ के लेखक भी चाहते थे।’’ इस प्रकार उन्होंने कहा कि, ‘‘मैंने लगभग आठ से नौ करोड़ रुपये की बात भी की थी।
मुझे लगता है कि वह फिलहाल फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्माण में बेहद ही बिजी हैं।’’ हालांकि, घई ने इस खबर से मना किया कि फिल्मकार करण जौहर भी फिल्म ‘‘खलनायक’’ का रीमेक बनाना चाहते थे। घई ने कहा कि, ‘‘नहीं, यह सच नहीं है, परन्तु दूसरे फिल्मकार, हां। इस तरह मैं नामों का खुलासा भी नहीं कर सकता।’’

'दिलवाले' का पहला गाना लॉन्च, शाहरूख-काजोल की पर्दे पर दिखी हॉट केमेस्ट्री
19 November 2015
मुम्बई। फिल्म 'दिलवाले' का पहला गाना लॉन्च कर दिया गया है। 'रंग दे मोहे तू गेरुआ...' गाने में लंबे समय बाद शाहरुख खान और काजोल की शानदार केमेस्ट्री दिख रही है। गाने का फिल्मांकन बेहद खूबसूरत है।
इस गाने को अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। इस गाने का पिक्चराइजेशन बेहद खूबसूरत है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सोमन लीड रोल में हैं। फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होनी है।.



Bigg Boss 9: मशहूर डिजाइनर कंवलजीत करेंगे शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री
19 November 2015
जयपुर। टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 9 में हर दिन कुछ नया होता रहता है। शो में ऋषभ और पुनीत दो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज पहले ही चुकी है, जिनमें से पुनीत एक ही हफ्ते में घर से बेघर हो गए थे। अब शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस बार मशहूर फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रहे हैं। कंवलजीत इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। कंवलजीत शुक्रवार को बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगे। हाल ही में उन्होंने अपनी एंट्री और शो के बारे में खास बातचीत...

आप Bigg Boss में क्या रणनीति सोच के जा रहे हैं?

ये सवाल मुझसे सब पूछ रहे हैं ( हंसते हुए)... बिग बॉस एक ऐसी जगह है कि आप बाहर चाहे जितना भी प्लानिंग कर लो, लेकिन अंदर जाकर आपको जैसे मौके मिलते हैं, जैसे लोग मिलते हैं, उन्हीं हिसाब से बिहेव करते हैं। जो होना है, वह वहीं जाकर होना है। बाकी कोई प्लानिंग चलने वाली नहीं है। हो सकता है आप जिसके बारे में जैसा सोच रहे थे, वह अंदर जाकर वैसा ना हो। अच्छे बुरे हो जाए और बुरे अच्छे हो जाए, सब मिलने के बाद ही पता चलता है।

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए शो जितना मुश्किल माना जाता है, तो ऐसे में आप क्या सोचते हैं?

जब मैंने ये कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था, तब मैंने यहीं सवाल किया कि मैं वाइल्ड कार्ड में तो जा रहा हूं, लेकिन मैंने सुना है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं जीतती है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। आपको वहां शुरू से रहना जरूरी नहीं है, आप आधे में जाकर भी विनर हो सकते हो। मेरे दिमाग में भी यहीं बात थी, इसलिए मैंने भी कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से पहले पूछा था अगर मैंने अच्छा किया तो मैं जीत सकता हूं या नहीं। वाइल्ड कार्ड वाले को जीतने का हक है या नहीं, उन्होंने कहा कि हां आप बिल्कुल हक है।

आपके हिसाब से फिलहाल Bigg Boss के घर में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कौन है?

मुझे शुरुआत में मंदना बहुत अच्छी लगी थी। उसके बाद रोशेल सरप्राइज पैकेज के रूप में आई। परिस्थितियों के ऊपर रोशेल बहुत अच्छे से रीएक्ट कर रही है। वे खुद का स्टैंड ले रही है। उन्हें पता है कि उन्हें ये गेम मजबूती से खेलना है।

शो में आप क्या Expectations लेकर जा रहे हैं?

मैं कुछ Expectations नहीं लेकर जा रहा हूं। मैं ये सोच रहा हूं कि मुझे वहां जाकर मेरी गेम खेलनी है, जो में 9 साल से देख रहा हूं और मेरे 9 साल का सपना पूरा हो गया, मैं काफी एक्साइटेड हूं।

सलमान से मिलने की क्या स्पेशल तैयारी कर रहे हैं?

सलमान को तो मैं काफी पहले से जानता हूं। मुझे लगता है कि मैं लकी हूं कि सलमान खान होस्ट है। उनसे अच्छा बिग बॉस के लिए कोई होस्ट नहीं हो सकता है। सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है, बिग बॉस में भी और इंडस्ट्री में भी। वे नंबर वन हैं।

अक्सर ऐसा बोला जाता है कि ये शो स्क्रिप्टेड है, तो इस बारे में आप क्या सोचते हैं?

मुझे बिग बॉस कभी स्क्रिप्टेड नहीं लगा, क्योंकि बिल्कुल साफ पता चल रहा है कि कौन मस्ती कर रहा है, कौन अपना काम कर रहा है। तो ये शो बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं लगता है।

अक्षय कुमार की फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' का बेहतरीन टीजर
18 November 2015
मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है. पहली झलक को देखकर ये लग रहा है कि एक बार फिर ये खिलाड़ी 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी एक और शानदार फिल्म लेकर आ रहा है.
‘एयरलिफ्ट’ 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं. फिल्म में ‘लंच बोक्स’ अभिनेत्री निम्रत कौर भी हैं.
अक्षय कुमार ने टीजर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है औऱ वे उम्मीद करते हैं कि लोगों को यह पसंद आएगी

‘बाजीराव मस्तानी’ का ‘पिंगा’ सॉन्ग रिलीज
18 November 2015
मुम्बई। दीपिका-प्रियंका की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्‍तानी' का एक और गाना 'पिंगा' रिलीज कर दिया गया गया है.इस गाने में दोनों अभिनेत्रि‍यां मराठी वेशभूषा में नजर आ रही हैं. यह लावणी नृत्‍य के रुप में शूट किया गया है. दीपिका ने मरुन और प्रियंका ने पर्पल साड़ी पहनी है.
आपको बतादें कि इस गाने में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जबरदस्त अंदाज में थिरकती नजर आ रही हैं. यह गाना फिल्‍म 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' की याद दिला रहा है, जिसे माधुरी दीक्षित और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पर फिल्‍माया गया था.
इस फिल्‍म में रणवीर सिंह ने 18वीं सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया है. प्रियंका ने पेशवा बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई और दीपिका ने उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का किरदार निभाया है. फिल्‍म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.



Bigg Boss: टास्क को लेकर घरवालों में हुई छिंटाकशी
18 November 2015
मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस को शुरु हुए आज 37 दिन पूरे हो गए हैं और घर का वातावरण हमेशा की तरह गरम हो चुका है। आज के दिन की शुरुआत टांय टांय फिस के साथ होगी और आज भूमिकाएं भी बदल जाएंगी। सुयश, अमन और दिगंगना बाते करते हुए नजर आएंगे कि आज टास्क में मंदाना भाग लेंगी की नहीं।
एक दिन तबियत खराब रहने के बाद मंदाना अगले दिन स्वस्थ दिखाई देगी और टास्क में भाग भी लेंगी। घर में बच्चे बने घर के सदस्य खूब शौरगुल करेंगे। अमन और और सुयश एकदूसरे को तकिया मारते हुए दिखयी देंगे। सुयश कहेगा कि प्रिंस उनके साथ फिजिकल हो रहा है, इस प्रकार दोनों की मित्रता में दरार पड़ जाएगी, लेकिन बाद में दोनों वापस दोस्त बन जाएगें।
इतना ही नहीं, अमन यह कहेंगे कि उनका डायपर उतारने के चक्कर में फाड़ दिया गया है और इसी बात को लेकर घर में बहस छिड जाएगी। प्रिंस मंदाना पर व्यंग्य कसेंगे तो उन दोनों में भी झगडा हो जाएगा।
मंदाना बोलेगी कि प्रिंस ने उनका हाथ बहुत जोर से दबाया है और उसे दुखी किया है, घरवाले कहेंगे कि संचालक के बिना यह खेल नहीं खेला जा सकता लेकिन रिमी इन झगडों से दूर रहने की बात कहेगी। इसके बाद अमन और प्रिंस, मंदाना और रॉशेल के बीच भी जमकर छिंटाकशी होगी।

‘दंगल’ के सेट पर घायल हुए पहलवान आमिर
17 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के सेट पर चोटिल हो गए. दरअसल, 14 नवंबर को आमिर अपनी ही फिल्म में कुश्ती वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे उसी वक्त उनके कंधों की मांसपेशियां अचानक से अकड़ गईं.
बताया जा रहा है कि आमिर चोटिल होने के बाद बिल्कुल नहीं हिल पा रहे थे और इसलिए उन्होंने लुधियाना में ही 24 घंटे तक आराम किया.
आमिर क्योंकि शूटिंग पर आने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए फिल्म के बाकी कलाकार- साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और राजकुमार राव को भी काम से ब्रेक मिल गया है.
आमिर ने अपने फैंस को खैरियत की खबर ट्वीट के जरिए दी है. फिल्म 'दंगल' पहलवान महावीर फोगट के जीवन पर आधारित बताई जा रही है.

शाहरुख बोले रोहित के पास मेरे लिए तीन फिल्मों की कहानियां तैयार
17 November 2015
मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का कहना है कि निर्देशक रोहित शेट्टी के पास उनके लिए तीन कहानियां तैयार हैं। शाहरुख इन दिनों रोहित के साथ फिल्म 'दिलवाले' में काम कर रहे हैं जो 18 दिसंबर को रिलीज होगी। शाहरुख ने रोहित शेट्टी के साथ 2013 में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया था।
शाहरुख ने संकेत दिया है कि रोहित के साथ आगे तीन फिल्मों की कहानियां तैयार हैं। चर्चा है कि इसमें से एक 1982 में रिलीज हुई कॉमेडी 'अंगूर' की रीमेक होगी।
शाहरुख ने कहा, 'रोहित के पास मेरे लिए तीन फिल्मों की कहानियां हैं। पहले काजोल और मेरी जोड़ी वाली फिल्म दिलवाले कर लेते हैं।'
ये फिल्में कब बनेंगी इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा,'कोई फिल्म चुनने के लिए कहानी अच्छी होनी चाहिए। मैं ही नहीं किसी भी अभिनेता को निर्देशक के अलावा किसी और कारण से फिल्म नहीं करनी चाहिए।
जब कोई निर्देशक आपको चुनता है तब ही वह फिल्म खास होती है। मुझसे कई लोग पूछते हैं आप इस हीरोइन के साथ काम नहीं कर रहे, उस हीरोइन के साथ काम नहीं कर रहे।
मैं स्पष्ट कह रहा हूं मैं हीरोइनों के साथ नहीं निर्देशकों के साथ काम करता हूं। निर्देशक सर्वे सर्वा होता है। मैं कितना भी अच्छा अभिनय करूं रोहित के विश्वास के अनुरूप न करूं तो फिल्म वैसी बन ही नहीं सकती।



अभिनेता सईद जाफ़री का निधन
17 November 2015
मुंबई। फ़िल्मों और थिएटर के जाने-माने अभिनेता सईद जाफ़री का रविवार को निधन हो गया है. वो 86 साल के थे. उनकी भतीजी शाहीन अग्रवाल ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी है.
बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान ट्वीट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा है, ''सईद जाफ़री बहुमुखी अभिनेता थे. उनके स्वभाव को हमेशा याद रखा जाएगा.

सईद जाफ़री के परिवार में पत्नी और तीन बेटियाँ हैं. वो पिछले काफी समय से लंदन में ही रह रहे थे और हिंदी फ़िल्मों से दूर थे.
थिएटर से अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले जाफ़री ने शतरंज के खिलाड़ी, मासूम, गांधी, चश्मे बद्दूर, राम तेरी गंगा मैली, हिना, दिल, दीवाना मस्ताना जैसी फ़िल्मों में काम किया.
उन्होंने द मैन हू वुड बी किंग, ए पैसेज टू इंडिया, द फ़ार पवेलियंस जैसी अंग्रेजी फ़िल्मों में भी काम किया.
सईद जाफ़री ने महात्मा गांधी के जीवन पर बनी रिचर्ड एडिनबरा की ऑस्कर विजेता फ़िल्म 'गांधी' में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका निभाई थी.

उन्होंने कला फ़िल्मों के साथ-साथ व्यावसायिक सिनेमा में भी भरपूर नाम कमाया.
सत्यजीत रे की फ़िल्म शतरंज के खिलाड़ी में अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला था.
सईद जाफरी के निधन पर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने बीबीसी के आयुष देशपांडे से कहा, "सईद साहब के अंदर जो मिश्रण था विदेशी और देसी कल्चर का, वो उसके लिए जाने जाते थे. फ़िल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में उनका अभिनय मैं कभी नहीं भूल सकता.''
भट्ट कहते हैं, ''हालांकि मैं उन्हें कभी करीब से नहीं जान पाया पर हमेशा उनकी कला की कद्र की. बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री उनके अभिनय को हमेशा याद रखेगी."
निर्देशक श्याम बेनेगल ने कहा, "मैं यह खबर सुनकर बेहद दुखी हूं, बहुत सारी यादे हैं, जो उनके साथ जुड़ी हैं. यह समाचार मेरे लिए बेहद दुखद है."
फ़िल्म 'चश्मे बद्दूर' में सईद जाफरी के साथ काम कर चुके राकेश बेदी ने कहा, ''भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मनोरंजन जगत ने एक बेहतरीन कलाकार खोया है. हमारी फ़िल्म 'चश्में बद्दूर' आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है.''
‎बेदी कहते हैं, ''वे बहुत ही साधारण इंसान थे. वे उन कलाकारों में से थे जो हर तरह के रोल में ख़ुद को ढाल लेते हैं."

फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 3 दिन में की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई
16 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड दबंग सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन जलवा बिखेर रही है. 3 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म ने ओपनिंग के दिन 40.35 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की और दूसरे दिन भी कमाई की दौड़ जारी रखते हुए फिल्म ने अपनी झोली में 31.03 करोड़ रुपये बटोर लिए और शनिवार को 30.07 करोड़ रुपए की बेहतरीन कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'गुरुवार को फिल्म की कमाई 40.35, शुक्रवार 31.03 करोड़ और शनिवार को 30.07 करोड़, कुल कमाई 101.47 करोड़. यह फिल्म साल 2015 की पांचवी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. इससे पहले 'बजरंगी भाईजान', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'बाहुबली' और 'ABCD 2' इस आंकड़े को पार कर चुकी है. यह सलमान खान की नौवीं फिल्म है जिसमें 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.'
गौरतलब है फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है. रविवार यानी छुट्टी के दिन फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई कर लेगी और एक दो दिन में फिल्म 150 करोड़ का आकड़ा पार कर जाए. फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी शामिल हैं.

मंदना बिल्कुल भी सच्ची नहीं हैं : पुनीत वशिष्ठ
16 November 2015
मुम्बई। ‘बिग बॉस नौ’ के घर से बाहर हुए अभिनेता पुनीत वशिष्ठ का कहना है कि इरानी अदाकारा मंदना करीमी पाखंडी और विश्वास न करने योग्य इंसान हैं। पुनीत जिन्होंने बिग बॉस के घर बतौर वाइल्ड कार्ड प्रवेश किया था वह केवल एक सप्ताह ही इस घर में रह पाए।
घर से बेघर होने के बाद पुनीत ने से कहा, ‘ मंदना एक पाखंडी इंसान हैं। वह बिल्कुल भी सच्ची नहीं हैं। जब मैंने घर में प्रवेश किया था तो उनका व्यवहार मेरे साथ काफी अच्छा था लेकिन फिर अचानक से वह बदल गई। मुझे यह बड़ा अटपटा लगा। ’ घर से बेघर होने पर पुनीत ने कहा, ‘ मुझे लगता है लोगों को लड़ाई झगड़े देखना पसंद है । लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता। घर में जब भी कोई विवाद होता था तो मैं उससे दूर रहता था। शायद इसलिए ही में घर से बेघर हो गया। ’ पुनीत ने यहां अमन वर्मा में शो जीतने की सही काबिलियत होने की बात भी कही।



फिल्म ‘दिलवाले’ का दूसरा पोस्टर जारी, दिखी शाहरुख-काजोल की रोमांटिक कैमेस्ट्री
16 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ी शाहरूख खान और काजोल की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में किंग खान और काजोल नीले बैकग्राउंड के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं पोस्टर में दूसरी फिल्म की दूसरी जोड़ी वरुण धवन और कृति सेनन को भी दिखाया गया है.
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘दिलवाले’ रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. जिसमें बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा और कबीर बेदी भी अहम रोल में दिखाई देंगे.
फिल्म का ट्रेलर 9 नवंबर को रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह फिल्म 18 दिसंबर 2015 रिलीज हो जाएंगी.

मैं अच्छा पति नहीं बन सकता : सलमान खान
14 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो रिलीज हो चुकी है. और फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई से अपनी शुरुआत की है. सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन उनकी हर फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनकी शादी से जुड़े सवाल जरूर होते है. ऐसा ही एक सवाल सलमान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया. जिसका जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया. अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान अपनी सह अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ आये सलमान के बारे में सोनम ने कहा की वे लोग अच्छे पति बनते है जो अपनी मां से प्यार करते है. और सलमान भी अपनी मां से प्यार करते है, तो वे भी एक अच्छे पति साबित होंगे. इस बात पर सलामन ने कहा कि मुझे सोनम कि बात पर शक है.मैं एक ख़राब पति बनूँगा इसलिए मैं शादीशुदा नहीं हूँ. आगे उन्होंने कहा कि जो मेरे साथ रहेगी वो खुश नहीं रहेगी. और जब कुछ खुश नहीं रहेगी तो मैं उसे किसी बंधन में कैसे बांधू. उन्होंने कहा कि मैं एक अच्छा पिता साबित हो सकता हूँ. आपको बता दे कि सूरज बड़जातिया के निर्देशन में बनी प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान और सोनम कपूर के साथ निल निल नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, और अरमान कोहली मुख्य भूमिका में है.
'हीरो का मुक्का और दस ढेर वाला एक्शन बंद हो'
14 November 2015
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का मानना है कि आजकल की फ़िल्मों में जिस तरह के एक्शन सीन दिखाए जा रहे हैं उन्हें वे काफी समय पहले ही कर चुके हैं.
लंबे समय बाद मीडिया के सामने आए सनी देओल ने पत्रकारों से खुल कर बात की.
आने वाली फ़िल्म 'घायल वन्स अगेन' के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सनी ने इन दिनों बॉलीवुड फ़िल्मों में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन के बारे में अपने विचार रखे.
सनी कहते हैं, "आजकल जिस तरह के स्टंट्स दिखाए जा रहे हैं उस तरह का एक्शन तो मैं कई साल पहले ही कर चुका हूँ."
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "कोई हीरो एक मुक्का मार के दस लोगों को हवा में उड़ा देता है, ऐसे एक्शन की शुरुआत मैंने ही ग़लती से कर दी थी."
सनी का मानना है कि अब इस तरह के एक्शन बंद होने चाहिए और दर्शकों को कुछ नया अनुभव करवाने की ज़रूरत है.
'घायल वन्स अगेन' 1990 में रिलीज़ हई सनी की फ़िल्म 'घायल' का सीक्वल है. इसका निर्देशन खुद सनी देओल ही कर रहे हैं.
फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सनी पहले इस फ़िल्म को दिवाली पर रिलीज़ करना चाहते थे लेकिन सलमान खान की फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से टकराव होने के कारण ऐसा हो नहीं सका.
15 जनवरी 2016 को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में सनी देओल के साथ सोहा अली खान भी नज़र आएंगी.



Film Review: ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नहीं लौट पाया प्रेम
14 November 2015
मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज हो चुकी है. सलमान और सुरज बड़जात्या ने जब पहली बार एक साथ फिल्म ‘मैने प्यार क्यों किया’ में काम किया था, तब फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था लेकिन इस बार लग रहा है कि दोनों की जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा पाएगी.

कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है मथुरा-वृंदावन के रहने वाले सीधे-साधे राम भक्त प्रेम दिलवाले (सलमान खान) की प्रेमलीला से. प्रेम की अच्छाइयों का परिचय यहीं से शुरू होता है. यहां से होने वाली थोड़ी-बहुत कमाई को वह एक उपहार नामक संस्था को भेंट करना चाहता है, जिसकी कर्ता-धर्ता है राजकुमारी मैथिली (सोनम कपूर). मैथिली की प्रीतमपुर के युवराज विजय (सलमान खान) के साथ राजतिलक के बाद शादी होने वाली है. राजतिलक समारोह में भाग लेने के लिए मैथिली को प्रीतमपुर आना है. ये बात जब प्रेम को पता चलती है तो वो अपने लंगोटिये यार कन्हैया (दीपक डोबरियाल) के साथ प्रीतमपुर जाने का प्रोग्राम बनाता है.

इसी बीच विजय पर जानलेवा हमला होता है. वह मौत के द्वार पर है. तभी अचानक राजमहल के सुरक्षा प्रमुख संजय (दीपराज राणा) की नजर प्रेम पर पड़ती है. प्रेम और विजय को हमशक्ल पाकर वह चौंक जाता है और किसी तरह से वह प्रेम को अपने साथ एक गुप्त स्थान पर ले आता है.
संजय ये सारी बात रियासत के दीवान (अनुपम खेर) को बताता है. दीवान, युवराज विजय की जान का हवाला देकर प्रेम को कुछ दिनों के लिए युवराज बनने के लिए राजी कर लेता है. दरअसल, ये सारी साजिश विजय के अपने सगे भाई अजय (नील नितिन मुकेश) ने अपने एस्टेट के सीईओ चिराग सिंह (अरमान कोहली) के साथ मिल कर रची थी.
उधर, प्रीतमपुर आने के बाद प्रेम, विजय बनकर मैथिली से मिलता है और उसे मन ही मन चाहने लगता है. जल्द ही उसे राजमहल के बारे में कई बातें पता चलती हैं. ये भी कि यहां दो भाइयों के अलावा चंद्रिका (स्वरा भास्कर) और राधिका (आशिका भाटिया) नामक दो बहनें भी हैं, जिन्हें बरसों से राजमहल से दूर रखा गया है. महल से उनकी इस दूरी का कारण जब उसे पता चलता है तो वो उन्हें वापस लाने की कसम खाता है. इधर, मैथिली उसके और नजदीक आने लगती है. पर तभी कुछ ऐसा होता है, जिससे सब हिल जाते हैं.

अभिनय

अभिनय की बात की जाए सलमान पूरी फिल्म में छाए रहे, पर उनका कोई नया काम इसमें नहीं दिखता. सोनम ठीक लगी हैं, लेकिन बार-बार लगा कि उनकी जगह कोई और भी हो सकता था. शायद यही बेहतर भी होता. स्वरा भास्कर और दीपक डोबरियाल अच्छे कलाकार हैं, लेकिन उनका पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ. नील और अरमान एक बड़े मौके को भुनाने में फिर से चूकते दिखे. अनुपम खेर जमे हैं.

FILM REVIEW: प्रेम रतन धन पायो
13 November 2015
मुंबई। इस फिल्म के इतने लंबे-से नाम को थोड़ा छोटा करके केवल प्रेम भी किया जा सकता था। वो इसलिए कि जब सलमान खान स्क्रीन पर हों और उनके किरदार का नाम प्रेम हो तो कुछ कहने-समझने की जरूरत ही नहीं है।
उनका ये किरदार किस तरह से और किन वजहों से प्रसिद्ध है, इसे दोबारा से क्या बयां किया जाए। प्रेम में सबकुछ निहित है। कई बार तो ऐसा लगता है कि फीलगुड फैक्टर से सजा ये प्रेम नेकी और अच्छाइयों का वो टोकरा है, जिसे ढोना हर इंसान के बस की बात नहीं। पता नहीं क्यों, मगर ये बजरंगी का रिश्तेदार-सा भी लगता है, जो अपना नाम-पता बदल कर फिर से दर्शकों के बीच आ गया है।
फिल्म की कहानी शुरू होती है मथुरा-वृंदावन के रहने वाले प्रेम दिलवाले (सलमान खान) की प्रेमलीला से। दरअसल, ये प्रेमलीला, प्रेम के स्टाइल की रामलीला है, जो कम संसाधनों के बावजूद राम भरोसे चल ही रही है। यहां मनचलों की नो एंट्री है। प्रेम उन्हें बाहर खदेड़ देता है। प्रेम की अच्छाइयों का परिचय यहीं से शुरू होता है। यहां से होने वाली थोड़ी-बहुत कमाई को वह एक उपहार नामक संस्था को भेंट करना चाहता है, जिसकी कर्ता-धर्ता है राजकुमारी मैथिली (सोनम कपूर)। मैथिली की प्रीतमपुर के युवराज विजय (सलमान खान) के साथ राजतिलक के बाद शादी होने वाली है। राजतिलक समारोह में भाग लेने के लिए मैथिली को प्रीतमपुर आना है। ये बात जब प्रेम को पता चलती है तो वो अपने लंगोटिये यार कन्हैया (दीपक डोबरियाल) के साथ प्रीतमपुर जाने का प्रोग्राम बनाता है।
इसी बीच विजय पर जानलेवा हमला होता है। वह मौत के द्वार पर है। तभी अचानक राजमहल के सुरक्षा प्रमुख संजय (दीपराज राणा) की नजर प्रेम पर पड़ती है। प्रेम और विजय को हमशक्ल पाकर वह चौंक जाता है और किसी तरह से वह प्रेम को अपने साथ एक गुप्त स्थान पर ले आता है।
संजय ये सारी बात रियासत के दीवान (अनुपम खेर) को बताता है। दीवान, युवराज विजय की जान का हवाला देकर प्रेम को कुछ दिनों के लिए युवराज बनने के लिए राजी कर लेता है। दरअसल, ये सारी साजिश विजय के अपने सगे भाई अजय (नील नितिन मुकेश) ने अपने एस्टेट के सीईओ चिराग सिंह (अरमान कोहली) के साथ मिल कर रची थी।
उधर, प्रीतमपुर आने के बाद प्रेम, विजय बनकर मैथिली से मिलता है और उसे मन ही मन चाहने लगता है। जल्द ही उसे राजमहल के बारे में कई बातें पता चलती हैं। ये भी कि यहां दो भाइयों के अलावा चंद्रिका (स्वरा भास्कर) और राधिका (आशिका भाटिया) नामक दो बहनें भी हैं, जिन्हें बरसों से राजमहल से दूर रखा गया है। महल से उनकी इस दूरी का कारण जब उसे पता चलता है तो वो उन्हें वापस लाने की कसम खाता है। इधर, मैथिली उसके और नजदीक आने लगती है। पर तभी कुछ ऐसा होता है, जिससे सब हिल जाते हैं।
इस कहानी में कितनी जान है, अब तक तो आप समझ ही गये होंगे। पता नहीं लोगों को ये कितनी अपील करेगी। फिल्मी लहजे में कहें तो ये एक चर्चित पर बहुतेरी बार आजमाई हुई फार्मूला आधारित कहानी है। इस पर राजश्री बैनर और खासतौर से सूरज बड़जात्या की निर्देशकीय शैली इसे और आर्दशवादी बना देती है। फिल्म में सबकुछ अच्छा अच्छा है और जो अच्छा नहीं है, वो अंत में अच्छा बन जाता है। ये सब देख कर अच्छा तो लगता है, पर विश्वसनीय कम लगता है।
प्रेम का किरदार इतना आर्दशवादी है कि दिल करता है कि अब बस इस इनसान के कहीं दर्शन ही हो जाएं। बिल्कुल बजरंगी भाईजान की तरह। इतने सालों में इस किरदार को सूरज ने इतना चमकीला, सुनहरा और सुघड़ बना दिया है कि इसके बारे में बुरा सोचने से भी डर लगता है। लेकिन ये सब एक फिल्म और मनोरंजन तक ही सीमित दिखता है। सिनेमाई आकर्षण की तरह। इसलिए ये कहानी भी, जिसे रासजी लबादे में मलाई मार-मार कर लपेटा गया है, पारिवारिक कम और सिनेमाई ज्यादा लगती है।
फिर भी एक सुपरस्टार का आकर्षण आपको पूरी फिल्म में बांधे रखता है। सलमान खान, जो अब लगभग अपनी हर फिल्म में एक खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं, के करिश्मा की वजह से आप लट्टू-से हुए रहते हैं। उनकी कॉमेडी, हाव-भाव, हंसी-मजाक वगैरह वगैरह... यहां कई बार वह सूरज की शैली पर भी हावी दिखते हैं। ये फिल्म उत्सव-जश्न के मौके पर आई है। सो, इसका कलेवर भी वैसा ही है। राजसी लुक, चकाचौंध, थिरकन पैदा करता संगीत, आंखों को सुहाते दृश्य और बिना की खून-खराबे वाला 'दि एंड'। सूरज ने इसे अपनी पिछली फिल्मों से और अधिक भव्य बनाया है।
सेट भव्य हैं। अच्छे लगते हैं। पर लेखन में बारीकी और गंभीरता, साथ में रोचकता की भी कमी दिखती है। करीब पौने तीन घंटे की इस फिल्म में और भी बहुत कुछ है, जो उलझनें पैदा करता है। कभी-कभी झुंझलाहट भी। लगता है कि सूरज जैसे निर्देशक इस चीज को या इस बात को इतने हल्के में कैसे ले सकते हैं, कैसे दिखा सकते हैं। जहां एक परिवार की कहानी की बात है तो ये कहानी भावनात्मक पटल पर कमजोर लगती है। इमोशंस एक स्तर तक पहुंचते पहुंचते कहीं रुक से जाते हैं। शायद किसी चीज की कमी के अहसास की वजह से।
सलमान पूरी फिल्म में छाए रहे, पर उनका कोई नया काम इसमें नहीं दिखता। सोनम ठीक लगी हैं, लेकिन बार-बार लगा कि उनकी जगह कोई और भी हो सकता था। शायद यही बेहतर भी होता। स्वरा भास्कर और दीपक डोबरियाल अच्छे कलाकार हैं, लेकिन उनका पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ। नील और अरमान एक बड़े मौके को भुनाने में फिर से चूकते दिखे। अनुपम खेर जमे हैं।

कुल मिलाकर ये सलमान की बस एक और फिल्म ही है, जिसमें वो सब है, जो उनकी इससे पहले की फिल्मो में भी रहा है। चूंकि ये फिल्म खुशी के माहौल में आई है तो एक बार तो देखना बनता ही है।

सितारे : सलमान खान, सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, अरमान कोहली, नील नितिन मुकेश, दीपराज राणा, आशिका भाटिया, सुहासिनि मूले, संजय मिश्रा
निर्देशक, कहानी-पटकथा : सूरज आऱ बड़जात्या
निर्माता : अजित कुमार बड़जात्या, कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या
संगीत : हिमेश रेशमिया, संजय चौधरी
गीत : इरशाद कामिल

Bigg Boss 9 : मंदाना ने मारी किश्वर को लात, मचा बवाल
13 November 2015
मुम्बई। दिवाली के धमाके के साथ ही बिग बॉस के घर में भी धमाका जारी है. पिछले दो दिनों से चल रहे भारत भ्रमण टास्क के दूसरे दिन कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल इस टास्क में दो टीमें बनाई गई एक रिषभ की और एक किश्वर की. इस टास्क के पहले दिन जहां किश्वर की टीम साइकल पर भारत भ्रमण के लिए निकली वही रिषभ की टीम ने अपने पुरे साथियो के साथ उनको रोकने के हर हथकंडे अपनाये. वही टास्क के दूसरे दिन रिषभ की टीम साइकल पर बैठी और किश्वर की टीम ने उन्हें उतारने के सारे हथकंडे अपनाये.प्रिंस ने लड़कियों को उबले हुए आलू मारे साथ ही मंदाना के ऊपर ठंडा पानी भी डाला. किश्वर ने मंदाना का माइक पकड़ा और प्रिंस मंदाना पर ठंडा पानी डालते रहे. लेकिन तभी मंदाना ने किश्वर को लात मार दी. जिसके बाद किश्वर भड़क गई और अपना माइक उतार कर फेक दिया. और बिग बॉस से कन्फेशन रूम में बात करने को कहा. इस तरह किश्वर की टीम ने टास्क छोड़ दिया. जिसके बाद बिग बॉस ने इस टास्क को रद्द कर दिया. किश्वर ने रोते हुए कहा की उनका माइक उतारने का डिसीजन गलत नहीं है. वो इस शो में लात खाने नहीं आई है.



बिग बी की दिवाली पार्टी में शाहरुख समेत कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज हुए शामिल
13 November 2015
मुंबई। बच्चन परिवार ने यहां जूहू के अपने आवास 'जलसा' पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया. सवेरे पांच बजे तक चली इस पार्टी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. देर रात हुई पार्टी में बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने भी शिरकत की.
भारतीय पहनावे में बच्चन परिवार के सदस्य सुंदर दिख रहे थे. मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने लाल रंग का कुर्ता पहना हुआ था, जबकि उनके बेटे अभिषेक ने चटख पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था. ऐश्वर्या गुलाबी रंग के लहंगे में शानदार दिख रही थीं.
हर साल की तरह बच्चन परिवार ने इस दिवाली पर भी ‘जलसा' में (उनका बंगला) बडी पार्टी की मेजबानी की, जो सुबह करीब पांच बजे तक चली. पार्टी में काले कुर्ते में पहुंचे शाहरुख खान अच्छे दिख रहे थे जबकि उनकी पत्नी गौरी ने सफेद परिधान पहना था. रितिक रोशन भी काले लिबास में थे. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन भी पार्टी का हिस्सा बनीं.
अक्षय कुमार, कंगना रानौत, प्रीति जिंटा, अदिति राव हैदरी ने भी पार्टी में शिरकत की. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण काले और सुनहरे रंग की साडी पहन कर पार्टी में पहुंची, जबकि कटरीना कैफ ने सुनहरे और नीले रंग की साडी पहनी थी. रणबीर कपूर और रणबीर सिंह भी पार्टी में पहुंचे. फिल्मकार करण जौहर अपनी मां के साथ आए. राजकुमार हिरानी और टिवंकल खन्ना ने भी पार्टी में शिरकत की.

शाहरुख और काजोल की 'दिलवाले' का ट्रेलर रिलीज
10 November 2015
मुंबई। 15 साल 4 महीने 10 दिन बाद शाहरुख खान की वापसी होती है और वो कह देते हैं 'हम शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया ही बदमाश बन गई'...घबराइये मत, ये फिल्मी डायलॉग हैं.
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर मुंबई के एक थिएटर में लॉन्च किया गया जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आई हुई थी. ट्रेलर की शुरुआत ही शाहरुख के डायलॉग से होती है जहां वो कहते हैं 'दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते.'
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार है. ट्रेलर में उनके आइसलैंड में शूट किये हिस्से भी दिखाए गए हैं वहीँ वरुण और कृति सैनन की फ्रेश जोड़ी भी फिल्म में दिखाई देने वाली है.
ट्रेलर के मुताबिक दो अलग-अलग टाइम जोन को दिखाया गया है जहां एक तरफ शाहरुख बिना दाढ़ी के हैं और वहीं दूसरी ओर दाढ़ी वाले लुक के साथ. फिल्म में शाहरुख खान और वरुण धवन भाइयों के किरदार में हैं.
एक बार फिर से डायरेक्टर रोहित शेट्टी स्टाइल में गाड़ियां उड़ेंगी, शाहरुख अपनी तरह से रोमांस करेंगे और फुल फैमिली ड्रामा दिखाई देगा. फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी..

बॉडीगार्ड शेरा के बेटे की फिजिक से इम्प्रेस सलमान,जल्द करेंगे लॉन्च
10 November 2015
मुम्बई। बॉलीवुड में ज्यादातर न्यूकमर्स को पर्दे पर पहला चांस देने का श्रेय सुपरस्टार सलमान खान को ही जाता है। सूरज और आथिया को लॉन्च करने के बाद अब भाईजान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर उतारेंगे।
पिछले 17 साल से सलमान की सुरक्षा कर रहे उनके बॉडीगार्ड शेरा हर कार्यक्रम में उनके साथ रहते है।शेरा के बेटे टाइगर भी सलमान के साथ इंवेट्स में अक्सर साथ ही नजर आते है। खबर है कि 22 साल के टाइगर की फिजिक और लुक्स से इम्प्रेस्ड सलमान अपने नेक्सट प्रोजेक्ट में लॉन्च कर सकते है।
टाइगर के पिता शेरा उर्फ गुरमीत सिंह सलमान के सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं बल्कि उनके फैमिली मेम्बर की तरह है। वे सलमान को भाई कहकर बुलाते है और उनके घर के हर फंक्शन में शेरा की पूरी फैमिली लंच से डिनर तक साथ देखी जा सकती है।
सलमान की सुरक्षा करने वाले शेरा भाई के इतने करीब होने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए कई कि.मी. तक पैदल भी चलते है। जब वे भाई का इतना ख्याल रखते है तो उनके बेटे टाइगर को सलमान बिना सोचे-समझे ही लॉन्च कर देंगे।



प्रियंका ने जारी किया 'काशीबाई' का फर्स्ट लुक
10 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में निभाए काशीबाई के अपने किरदार की पहली झलक रिलीज की है।
इन दिनों मॉन्ट्रियल गई हुईं प्रियंका ने अपने किरदार की पहली झलकी जारी कर अपने सभी प्रशंसकों को दीवाली का तोहफा दिया है।
प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा, 'काशीबाई का पोस्टर सादा, काव्यात्मक, मार्मिक व समर्पण की भावना वाला है। इसमें बहुत सारे मनोभाव हैं।'
'बाजीराव मस्तानी' मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी लिए है। इसमें बाजीराव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं, वहीं दीपिका को मस्तानी के और प्रियंका को बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के किरदार में देखा जाएगा।
काशीबाई के किरदार से जुड़ी पहली झलक में प्रियंका हाथ में आरती की थाली लिए मराठा परिधान में खड़ी हैं। संजय लीला भंसाली निर्देशित 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘घायल वन्स अगेन’ का पहला पोस्टर जारी
09 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया। इस तरह यह फिल्म 1990 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का ही सीक्वल है। फोटो में चार बच्चे दोओल के बाजू पर लटके भी नजर आ रहे हैं। इस प्रकार देओल ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि, ‘चार मासूम बच्चे... देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ... उनके बीच केवल एक व्यक्ति खडा है... घायल वन्स अगेन।’
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के सिवा 58 साल के देओल ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में अभिनेता ओम पुरी और अभिनेत्री सोहा अली खान भी अपनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस तरह यह फिल्म जनवरी 2016 में रिलीज भी होने को जा रही है।.

'दिलवाले' का नया मोशन टीजर हुआ रिलीज
09 November 2015
मुम्बई। बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दिलवाले' का का नया मोशन टीजर रिलीज किया गया है। मोशन टीजर के रिलीज होने की जानकारी शाहरुख खान ने अपने ट्विटर के जरिए दी है।
फिल्म में शाहरुख-कॉजोल की जोड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी। टीजर में कार ड्रिफ्ट को दिखाया गया है। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।








कीथ के बाद अब युविका भी होगी बिग बॉस हाउस से बाहर
09 November 2015
मुंबई। 'भाई की मृत्यु के कारण अचानक बिग बॉस हाउस से कीथ के निकलने के बाद अब इस सप्ताह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री युविका चौधरी घर से बाहर हो सकती हैं।
इस तरह कीथ के निकलने के बाद जहां उनकी गर्लफ्रेंड रोशेल उन्हें मिस कर रही हैं लगता है ऐसी ही दशा अब प्रिंस नरूला की भी हो सकती है। इस प्रकार उल्लेखनीय है कि प्रिंस ने युविका के लिए पराठा बनाया और उसके साथ गुलाब लेकर उनसे अपने प्यार का इजहार भी किया था तत्पश्चात् युविका ने उन्हें किस भी किया था परन्तु अब लगता है कि यह कहानी खत्म भी होने को है क्योंकि इस रविवार को सलमान युविका के बाहर जाने की अनाउंसमेंट करेंगे।
हालांकि इस हफ्ते शायद डबल एलिमिनेशन नहीं होंगे, रविवार को दो कंटेस्टेंट घर से बाहर निकल जाएंगे। कीथ फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। किसी बात पर अभी पुष्टि नहीं है। इस तरह वैसे भी ‘बिग बॉस’ में क्या होना है यह कोई नहीं जानता परन्तु जो भी होता है वह कमाल का ही होता है।

अनुपम खेर ने पीएम मोदी से सबकी बात सुनने की अपील की
07 November 2015
मुंबई। अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक श्रोता बनकर करोड़ों भारतीयों के विचार सुनने का अनुरोध किया. अनुपम ने ट्विटर के माध्यम से यह अनुरोध किया. अभिनेता ने कहा कि वह सहिष्णुता पर चर्चा के लिये राष्ट्रपति भवन तक एक मार्च का नेतृत्व करेंगे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. हमें पूरी दुनिया में करोड़ों भारतीयों के विचारों को साझा करने के लिए कल का समय दे दीजिए."
अभिनेता शनिवार को मार्च का आयोजन करेंगे और कलाकारों, लेखकों व चित्रकारों के साथ इसमें शामिल होंगे.
अनुपम ने यह भी लिखा कि भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर 'मार्च फॉर इंडिया' का स्थान इंडिया गेट से बदलकर जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय कर दिया गया है. कालाकारों का जुलूस वहां से राष्ट्रीय भवन की ओर कूच करेगा.

फॉलोवर के मामले में पीएम मोदी से आगे निकले 'किंग खान'
07 November 2015
मुम्बई। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अभिनेता शाहरूख खान के फॉलोवरों की संख्या 1.6 करोड़ पहुंच गयी है. देश में किंग खान से ज्यादा फॉलोवर अब सिर्फ मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हैं.
इसके साथ ही 50 के अभिनेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीछे छोड़ दिया है. ट्विटर पर मोदी के 15.9 करोड़ फॉलोवर हैं.
शाहरूख तीन जनवरी, 2010 से ट्विटर पर आए और वह यहां काफी सक्रिय भी हैं. वह लगातार अपने परिवार की खास तस्वीरें, पसंदीदा फिल्मों से जुड़ी यादें, कविताएं और दार्शनिक बातें साझा करते हैं.
सुपरस्टार पूरी दुनिया में मौजूद अपने प्रशंसकों के साथ ‘चैट’ के जरिए भी बड़ी सक्रियता से जुड़े रहते हैं.


Shocking: कीथ शो के बीच में ही जा रहे है 'बिग बॉस' का घर छोड़कर
07 November 2015
मुंबई। 'बिग बॉस 9 डबल ट्रबल' के प्रतिभागी कीथ सेक्वेरा को बिग बॉस का घर बीच में ही छोड़कर जोना पड़ रहा है। जी नहीं, उन्हें किसी लड़ाई-झगड़े या दबसलूकी के कारण नहीं बल्की उनके घर में कोई एमरजेंसी आ गई है जिसकी वजह से कीथ को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है।
दरअसल शुक्रवार के एपीसोड में बिग बॉस ने कीथ को बताया कि उनके भाई का देहांत हो गया है। इसके बाद कीथ ने शो को बीच में ही छोड़कर जाने का फैसला लिया। कीथ घर से बाहर जाने से पहले शो की प्रतिभागी और गर्लफ्रेंड रोशेल से मिले।
कीथ के घर से निकल जाने के बाद रोशेल घर में काफी अकेली पड़ जाएंगी। उन्हें कीथ के साथ ही ज्यादा बातचीत करते हुए देखा जाता है।
शो में कीथ की वापसी होगी या नहीं इसके बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
बिग बॉस के घर में इन प्रतिभागियों की एंट्री जोड़ियों में करवाई गई थी। कीथ की जोड़ी मंडाना के साथ बनाई गई थी। इसी वजह से कीथ और मंडाना एक दूसरे के करीब भी आने लगे थे जिसकी वजह से रोशेल काफी परेशान हो गई थीं। लेकिन बाद में कीथ और रोशेल के बीच सब ठीक होता हुआ नजर आने लगा था।

सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ को पाइरेसी से बचाया जाए: कोर्ट
06 November 2015
मुंबई। सलमान खान अभिनीत प्रेम रतन धन पायो को ऑनलाइन पाइरेसी से बचाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय ने लोकप्रिय टॉरेंट साइटों समेत 100 से अधिक वेबसाइटों के अवैध तरीके से फिल्म को दिखाने, प्रसारण करने और ऑनलाइन पहुंच मुहैया कराने पर रोक लगा दी है.
न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने दूरसंचार विभाग :डीओटी: और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग :डीआईटी: समेत सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को अवैध तरीके से फिल्में दिखाने वाली वेबसाइटों तक पहुंच पर रोक का निर्देश दिया.
अदालत ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ताओं ने प्रथम दृष्टया एकपक्षीय अंतरिम रोक के लिए मामला बनाया है और अगर इस चरण में यह आदेश नहीं दिया गया तो फीचर फिल्म-‘प्रेम रतन धन पायो’ में उनके अधिकारों और हितों को अपूरणीय क्षति होगी.’’
अदालत ने कहा, ‘‘प्रतिवादी संख्या 58 से 74 :आईएसपी और सरकारी विभागों को: इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि याचिकाकर्ता ने जिन 106 वेबसाइटों का उल्लेख किया है उस तक कोई पहुंच उपलब्ध नहीं हो.’’
यह आदेश फिल्म के निर्माताओं फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया लिमिटेड और राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड की याचिका पर आया है. फिल्म का प्रदर्शन 12 नवंबर को होना है.
लॉ फर्म साईकृष्ण एंड एसोसिएट्स के जरिए दायर याचिका में फिल्म के निर्माताओं ने मांग की है कि फिल्म को किसी भी उपकरण पर नहीं देखा जाए या उसका इंटरनेट के जरिए बिना अनुमति के किसी भी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण नहीं हो.

असहिष्णुता के खिलाफ अरुंधति और 23 अन्य ने भी लौटाए राष्ट्रीय पुरस्कार
06 November 2015
मुम्बई। लेखिका अरुंधति राय और 23 अन्य लेखकों तथा फिल्मकारों ने देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ आज अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया। पुरस्कार वापसी की इस मुहिम के खिलाफ अभिनेता अनुपम खेर ने मार्च निकालने का फैसला किया है। पुरस्कार लौटाने वालों में फिल्मकार सईद मिर्जा और कुंदन शाह भी शामिल हैं। इन सभी लोगों का कहना है कि देश के 'मौजूदा माहौल' और 'जीवंत जनतंत्र की धज्जियां उड़ने' के प्रति अपने भय की तरफ देश का ध्यान खींचने के लिए वे प्रतीकात्मक रूप से यह कदम उठा रहे हैं।
सईद मिर्जा को 1996 में उनकी फिल्म 'नसीम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। कुंदन शाह को उनकी चर्चित फिल्म 'जाने भी दो यारों' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिन अन्य कलाकारों और लेखकों ने पुरस्कार लौटाने का फैसला किया है उनमें राय, मिर्जा और शाह के अलावा वीरेंद्र सैनी, संजय काक, अजय रैना, तपन बोस, रंजन पालित, अनवर जमाल, श्रीप्रकाश, प्रदीप कृष्ण, तरुण भारतीय, अमिताभ चक्रवर्ती, मधुश्री दत्ता, इरेना धर मलिक, पी.एम.सतीश, सत्यराज नागपाल, मनोज लोबो, रफीक इलियास, सुधीर पलसाने, विवेक सच्चिदानंद, सुधाकर रेड्डी यक्कांती, मनोज निथरवाल और अभिमन्यु डांगे शामिल हैं।
सरकार को भेजे गए 190 लोगों के हस्ताक्षर वाले पत्र में भी इन लोगों के नाम शामिल हैं। इन्होंने इस पत्र में सरकार से पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्रों की मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया है। पुरस्कार लौटाने वाले 24 लोगों ने एक बयान में इस बात पर निराशा जताई है कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने पुरस्कार लौटाने वाले 12 फिल्मकारों को अपमानित किया।
अरुंधति राय ने इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित अपने लेख में कहा कि वह 1989 में सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को देश में मौजूद 'वैचारिक क्रूरता' के खिलाफ विरोध जताने के लिए लौटा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है, उन्हें उस पर ताज्जुब नहीं है। उन्होंने दादरी के पास गांव में गोमांस की अफवाह पर आदमी की हत्या को एक 'बहुत गहरी बीमारी' बताया।
राय ने कहा है कि ये हत्याएं गहरी बीमारी के लक्षण मात्र हैं। जो जिंदा हैं उनकी भी जिंदगी जहन्नुम बना दी गई है। पूरी की पूरी आबादी-दलित, आदिवासी, मुसलमान, ईसाई- को आतंक के साए में जीने पर मजबूर किया जा रहा है। किसी को नहीं पता कि कब कहां से हमला हो जाएगा। अपने लेख में राय ने कहा है कि 2006 में जब कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त उन्होंने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाया था। इसलिए इस मामले को कांग्रेस बनाम भाजपा की बहस से परे रखिए। उन्होंने लिखा कि बात इन सब बातों से कहीं आगे जा चुकी है।


बिग बॉस 9: अमन वर्मा हुए गंजे, टास्क पूरा करने में घरवालों के छूटे पसीने
06 November 2015
मुंबई। रिएलिटी शो बिग बॉस नए-नए ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ रहा है। बुधवार के एपिसोड में एक्स बिग-बॉस कंटेस्टेंट एंडी, अली और सरगुन मेहता ने घर में ऐसे एंट्री ली जैसे कि वो किसी होटल में आए हो।
अली ने एंटरटेन करने के लिए कहा तो कीथ ने गेम खेले, और डांस परफॉरेमेंस भी दी। जब सना खान ने होटल में चेक-इन किया तो उन्होंने मंदाना और रिषभ को टास्क जीतने के लिए स्ट्रेटिजी बताई।
सना ने कहा कि उन्हें कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिससे स्टाफ इरिटेट हो जाए और अपनी नौकरी छोड़ दे। सना की बताई स्ट्रेटिजी को फॉलो करते हुए मंदाना और रिषभ ने डिगागना से स्विम सूट पहनकर पूल में जाने के लिए कहा।
इसी तरह सभी को टास्क देते हुए यूविका को बाल काटने के लिए कहा तो वहीं रिमी को बाल कलर करने के लिए कहा।
इन तीनों ने टास्क छोड़ दिया लेकिन सभी को चौंकाते हुए अमन वर्मा अपने सिर को शेव करने को लिए तैयार हुए। दूसरी तरफ किश्वर ने डार्क नाइट जोकर की तरह अपने चेहरे को पेंट किया।
खैर... कंटेस्टेंट से कड़ी मेहनत करवाकर अली और सना होटल की सर्विस से खुश हुए और उन्होंने चेक आउट किया।

सलमान ने दिल्ली में रिलीज किया 'प्रेम रतन धन पायो' का नया गाना
05 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का अगला गाना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिलीज कर दिया। बॉलीवुड 'दबंग' स्टार बुधवार को अपनी सह-कलाकार सोनम कपूर के साथ नया सॉन्ग 'आज उनसे' जारी कर दिया है।
सलमान ने सूरज बड़जात्या के साथ 16 साल बाद फिल्म में काम किया है। सलमान दिल्ली में गाने को लॉन्च करने के लिए काफी उत्सुक हैं।
फिल्म का नाया गाना एक प्रेस कॉन्फ्रेस में लॉन्च किया गया। 'प्रेम रतन धन पायो' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, फिल्म में अनुपम खेर और नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे।

मोदी कम्यूनल नहीं, यहां रहना है तो देश की इज्जत करे मुसलमान: सलीम खान
05 November 2015
मुम्बई। देश में बिगड़ रहे माहौल के मुद्दे पर सलमान खान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. एक लीडिंग न्यज़पेपर को दिये इंटरव्यू में सलीम ने कहा कि प्रधानमंत्री कम्यूनल नहीं हैं. उन्होनें आगे कहा कि मुस्लिमों के रहने के लिए भारत दुनिया में सबसे बेहतरीन देश है. भारत से अच्छा देश मुस्लिमों के लिए और कोई हो ही नहीं सकता.
सलीम के मुताबिक अगर मुस्लिमों को देश में रहना है तो देश और इसकी संस्कृति की इज्जत करनी होगी. पीएम मोदी पर बात करते हुए सलीम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को बिलकुल भी कम्यूनल नहीं मानता और वे सबका साथ-सबका विकास में भरोसा रखते हैं.
सलीम ने इंटरव्यू के दौरान भारतीय मुसलमानों से सवाल भी पूछा. उनका सवाल था कि क्या भारत में रहने वाले मुसलमान पाकिस्तान, इराक, ईरान या अफगनिस्तान में जाकर रहना पसंद करेंगे.
लेखकों और सिनेजगत से लौटाये जा रहे अवॉर्ड पर बात करते हुए उन्होनें कहा कि सरकार को इन्टॉलरेंस के इश्यू पर काम करना चाहिए. उन्होनें आगे कहा कि इस बात को मान लेना चाहिए कि कहीं न कहीं कुछ तो प्रॉब्लम है ही और इसे आपसी बातचीत से हल करना चाहिए.


'दिलवाले' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
05 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और कॉजोल की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। यह पोस्टर एक्टर वरुण धवन ने ट्विट कर शेयर किया है। पोस्टर पर कैप्शन लिखा है 'सम लव स्टोरीज नेवर एंड'।
बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्दे्शन में बन रही 'दिलवाले' में शाहरुख-कॉजोल के अलावा वरुण धवन और कृती सेनन भी हैं। फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

आधी रात को शाहरूख के घर पहुंचे सलमान, गले मिलकर किया बर्थडे विश
04 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के बर्थडे पर दबंग सलमान खान उनके घर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की।
पहली तस्वीर में शाहरूख खान ने लिखा, ‘मेरे जन्मदिन पर भाई मुझे सुल्तान के मूव्स सिखा रहे हैं’ इस तस्वीरे में दोनों रेसलर की तरह एक दूसरे से भिड़े हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में शाहरूख ने लिखा- प्रेम रतन धन पायो इससे पहले दिन में अपनी आने वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने मीडिया से कहा, ”मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं। मैं उन्हें बेस्ट लाइफ, बेस्ट हेल्थ, पारिवारिक सफलता, सबसे अद्भुत जीवन, पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। उनके बच्चों से कहना चाहता हूं कि वो शाहरुख का नाम और भी आगे बढ़ाएं’
अब ‘किंग खान’ ने सलमान खान के बर्थडे विश पर बेहद ही क्यूट और शानदार रिप्लाई किया है। फैंस और मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मैं सलमान खान को बहुत प्यार करता हूं। वह ऐसे सितारे हैं (Stud) जिनपर लड़कियां मरती हैं। मैं चाहता हूं कि उनके बच्चे उनका नाम रोशन करें’

आज दिल्‍ली में रिलीज होगा 'प्रेम रतन धन पायो' का गाना
04 November 2015
मुम्बई। खबर है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के अगले गाने को दिल्ली में रिलीज करेंगे। इस क्रम में ये भी बताया गया है कि सलमान बुधवार को सोनम कपूर के साथ शीर्षक गीत 'आज उनसे...' जारी करने जा रहे हैं। वहीं फिल्‍म को लेकर एक और खबर ये भी सुनने को मिल रही है कि इस फिल्म को देश के करीब 4800 से 5200 स्क्रीन पर रिलीज किए जाने की तैयारी है।

ऐसी है जानकारी

फिल्‍म के मेकर्स इसे बहुत ही बड़े पैमाने पर रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म को देशभर में 3500-4000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। वहीं ओवरसीज मार्केट में 200-500 स्क्रीन पर रिलीज होगी। सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि सूरज बड़जात्या की मार्केटिंग टीम ने दीपावली को कैश करने के लिए यह प्लानिंग की है। फिल्म को प्रमोट भी ऐसे ही किया जा रहा है। बड़जात्या और सलमान लंबे अंतराल के बाद साथ नजर आएंगे। ऐसे में फिल्‍म मेकर्स चाहते हैं कि इस बात का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।

सिर्फ लाइटिंग पर 15 करोड़ रुपये खर्च

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म है 'प्रेम रतन धन पायो'। दीपावली पर होने वाली यह सिंगल रिलीज फिल्म है। सुनने में आया है कि सलमान की इस फिल्म में सिर्फ लाइटिंग पर मेकर्स ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को भव्य सेट बनाने के लिए जाना जाता है। वो हमेशा एक रॉयल फैमिली को केंद्र में रखकर फिल्म बनाते हैं। हर सेट की डिजाइन में रोशनी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। 258 दिन के शूटिंग शेड्यूल में मेकर्स ने सेट पर लाइटिंग के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

ऐसा है फिल्‍म का बजट

फिल्म के बजट की बात करें तो इसे करीब 90 करोड़ रुपये के करीब आंका जा रहा है। प्रोडक्शन टीम के खबरी ने बताया 'शूट के लिए महंगी लाइट्स खरीदी गईं। सूरज इस बात को लेकर बहुत ही स्पष्ट थे कि फिल्म को बड़ा लुक देना है। सलमान ने तय किया था कि वो फिल्म की फीस नहीं लेंगे। ऐसे में डायरेक्टर को मनचाहा खर्च करने की छूट भी मिल गई।


इस साल IFFI का उद्घाटन करेंगे अनिल कपूर, शेखर कपूर होंगे जूरी हेड
04 November 2015
मुंबई। इस साल गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव IFFI के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे अनिल कपूर। अनिल कपूर इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे और शेखर कपूर बनेंगे इस साल जूरी के हेड।
20 नवंबर से गोवा में IFFI शुरू होने जा रहा है जिसमें दुनिया भर के 89 देशों से 187 चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा। भारतीय पनोरमा से 41 बेहतरीन फिल्मों को इस फिल्मी मेले के लिए चुना गया है और इन सब फिल्मों पर नज़र होगी विख्यात फ़िल्मकार शेखर कपूर की जो इस साल जूरी के हेड बनाये गए हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव को सरकार की तरफ़ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा।
इस साल देश में असहनशीलता के खिलाफ कई फ़िल्मकार भी बॉलीवुड की ओर से आवाज़ उठा चुके हैं और राष्ट्रिय पुरुस्कार भी लौटाया है ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है की ये समारोह कितना सफ़ल होगा या इस समारोह पर कितना असर पड़ेगा। इस बारे में बात करते हुए अरुण जेटली ने साफ़ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इस अंतरराष्ट्रीय समारोह को डिस्टर्ब करेगा और ऐसा किसी को करना भी नहीं चाहिए।

अजय के निर्दशन में बन रही 'शिवाय' की शूटिंग मसूरी में होगी शुरू
03 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘शिवाय' की शूटिंग सात नवंबर से मसूरी में शुरू होगी। ‘शिवाय' में अजय एक्टिंग के अलावा निर्देशन भी करेंगे।
अजय के निर्देशन में बनने वाली वाली यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले अजय नें 2008 में ‘यू मी और हम' का निर्देशन किया था।
खबरों के मुताबिक, मसूरी के छावनी शहर लैंडौर से इसकी शूटिंग शुरु होगी। मसूरी में शूटिंग के बाद यूनिट हैदराबाद जाएगी और फिर बुल्गारिया में फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट किया जाएगा।
‘शिवाय' को पहला पोस्‍टर रिलीज हो चुका है जिसने खासा सुर्खियां बटोरी थी। यह फिल्म अगले साल 28 अक्तूबर को रिलीज होगी।

LEAKED PHOTOS: मोहनजोदड़ो के सेट पर रितिक
03 November 2015
मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर रितिक रौशन की आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इस तस्वीरों में रितिक अपने किरदार के लिए ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म कई खबरों की वजह से पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
जिसमें फिल्म का बजट, रितिक का 200 फीट लंबे मगरमच्छ से लड़ना वगैरह शामिल हैं।


बिग बॉस-9 कीथ और रोशेल ने किया रोमांस
03 November 2015
मुंबई। बिग बॉस के घर में अक्सर प्यार की हवा अक्सर देखेने को मिलता है. इस बार तो इसकी शुरूआत कीथ और रोशेल ने बखूबी की है. पिछले हफ्ते बिस्तर में साथ समय बिताने के बाद कीथ और रोशेल ने इस बार स्विमिंग पूल का रुख किया. आपको पता नहीं तो बता दें कि वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाले रिषभ सिन्हा ने पूल की सफाई की और इसके बाद कीथ, रोशेल ने इसका उद्घाटन किया.
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या होता है जब कीथ की बीवी संयुक्ता की घर में एंट्री होती है. वीकेंड पर सलमान ने कहा था कि घरवाले कुछ ऐसा नहीं कर रहे जो इंटरटेनिंग हो, अब इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फुटेज पाने के लिए किए गया बड़ा स्टंट है. ऐसा हम नहीं बल्कि बिग बॉस के घर के प्रतिभागी ही कह रहे हैं.

हृदयनाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे गए संगीतकार ए.आर. रहमान
02 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान मुंबई में हृदयनाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे गए है. फिल्म मेकर सुभाष घई का कहना है कि वह बॉलीवुड के ऐसे पहले फिल्म निर्माता हैं. जिन्होंने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान से काम के सिलसिले में सबसे पहले संपर्क किया था.
सुभाष घई ने जाने-माने संगीतकार पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के 78वें जन्मदिन पर रहमान को हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया. घई ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, 'मैं पहले रहमान को नहीं जानता था लेकिन मैंने सुना था कि वह बहुत प्रतिभाशाली हैं. जिस वक्त मैंने उनका संगीत सुना, मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं पहला फिल्म निर्माता हूं, जिसने हिंदी फिल्मों के संगीत के लिए रहमान से संपर्क किया था.' घई ने इस बात का भी खुलासा किया कि रहमान पहले हिंदी भाषा से ज्यादा परिचित नहीं थे. हालांकि, उनका मानना है कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती.
संगीत के प्रति रहमान की लगन के बारे में घई ने कहा, 'फिल्म 'ताल' के संगीत के लिए रहमान ने 70 रातों तक काम किया था और साबित कर दिखाया कि वह बेहतरीन संगीतकार हैं. वह न केवल एक नामचीन हस्ती बल्कि एक भले इंसान भी हैं.'

किंग खान की फिल्म 'फैन' का फर्स्ट लुक रिलीज
02 November 2015
मुम्बई। बॉलीवुड के किंगखान की आगामी फिल्म 'फैन' का पोस्टर जारी हो गया है. इसमें शाहरुख के फैंस को एक कमरे में दिखाया गया है. यश राज फिल्म ने मंगलवार को ट्विटर हैंडल पर पोस्टर जारी किया जिसमें एक व्यक्ति हाथ में ट्रॉफी लिए और कैमरे से पीठ करके खड़ा है और उसके सामने दीवार पर शाहरुख खान के उन तमाम किरदारों के पोस्टर लगे हैं.
खबर के मुताबिक इस पोस्टर को 'फैन' फिल्म के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा है. 'फैन के बिना कोई स्टार नहीं, स्टार के बिना कोई फैन नहीं. आ गया है सबसे बड़ा फैन, गौरव,मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म को बढ़ावा देने के लिए निर्माता नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अप्रैल 2016 को प्रदर्शित होगी.


रिलीज से पहले ही "दिलवाले" ने कमाए 230 करोड़
02 November 2015
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल पांच साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं। रोमांस किंग शाहरूख खान और काजोल की जोड़ी डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म "दिलवाले" से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। जो अगले महीने रिलीज होने वाली है लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करोड़ो रुपए कमा लिए हैं। करीब 75 करोड़ (प्रोडक्शन और प्रमोशन) की लागत से बन रही यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही 155 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमा सकती है।
दिलवाले के निर्माता रोहित शेट्टी और शाहरुख खान ने ऐसी रणनीति बनाई है जिससे फिल्म रिलीज होने से पहले ही मोटी कमाई कर सकती है। दरअसल फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ही कर रहे है। वही शाहरुख़ खान इस फिल्म में लीड रोल में भी है। इसके लिए उन्होंने फीस भी नहीं ली है।
मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का निर्माण 60 करोड़ में किया गया है। वही इसके प्रमोशन पर लगभग 15 करोड़ रूपए खर्च होंगे। जिससे फिल्म पर लगी कुल लागत 75 करोड़ हो जाएगी। खबरों की माने तो फिल्म के डोमेस्टिक राइट्स को 130 करो़ड़ और ओवरसीज राइट्स को 40 करोड़ में बेचा जाएगा। वहीं म्यूजिक राइट्स को 15 करोड़ और सेटेलाइट राइट्स 45 करोड़ में पहले ही बेचा जा चुका है।
इस हिसाब से दिलवाले रिलीज से पहले ही 230 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अगर इसमें से फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन कॉस्ट को निकाल दिया जाए तो फिल्म रिलीज से पहले ही 155 करोड़ के प्रॉफिट में होगी।
बता दें कि इस फिल्म के साथ शाहरुख-काजोल की जोड़ी पांच साल बाद वापसी कर रही है। इनके अलावा फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन और विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के खिलाफ मुकदमा
31 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के निर्माता मार्क गोर्डन के खिलाफ सीरिज के विचार को लेकर मुकदमा दायर किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि ‘एबीसी एफबीआई’ ड्रामा का कांसेप्ट 1999 में सीएनएन पर प्रसारित एक वृतचित्र (डॉक्यूमेंटरी) से लिया गया है।
‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में दायर 35 पन्ने की शिकायत में फिल्म निर्माताओं जैमी हेलमैन, बारबरा लेईबोवित्ज हेलमैन और बिजनेस एक्जेक्यूटिव पॉला पेजेस ने कहा है कि गोर्डन ने इस डेली सीरिज का विचार उनकी डॉक्यूमेंटरी ‘क्वांटिको: द मेकिंग ऑफ ऐन एफबीआई एजेंट’ से ली है। शिकायत में कहा गया है कि पेजेस और गोर्डन 2001 में व्यापारिक संबंधों में जुड़े और पैज ने ही उन्हें अन्य फिल्म निर्माताओं से मिलवाया।।

Bigg Boss 9: घर से बेघर होंगे दो सदस्‍य, होगा जमकर हंगामा
31 October 2015
मुम्बई। 'बिग बॉस 9' का घर हंगामेदार रहा. प्रिंस नये कैप्‍टन चुने गये है. बिग बॉस ने कैप्‍टन प्रिंस से कहा कि वो तीन ऐसे सदस्‍यों के नाम लें जिन्‍होंने घर में अबतक सबसे ज्‍यादा नियमों का उल्‍लघंन किया है. प्रिंस ने मंदना, रोशेल और युविका का नाम लिया. तीनों को बिग बॉस के आदेशानुसार डबल-ट्रबल के अलग-अलग बूथों में हेडफोन लगाकर अपना फैसला तय करते हुए बटन दबाने को कहा था.

बिग बॉस ने तीनों को विकल्‍प दिया और कहा कि तीनों के फैसले लेने के आधार पर भविष्‍य की कार्यशैली निर्धारित की जानी थी. विकल्‍प ये थे :

1. अगर तीनों में से कोई एक बटन दबायेगा तो बाकी दोनों बूथ में खड़े सदस्‍यों को घर के सारे काम करने होंगे.
2. अगर कोई दो बटन दबाते हैं तो तीसरे को घर के सारे काम करने होंगे.
3. वहीं अगर तीनों में से कोई भी बटन नहीं दबाते हैं तो उन्‍हें घर के दो सदस्‍यों को नामित करने होंगे जो घर के सारे काम करेंगे.
वहीं रोशेल ने बटन दबाया जिस कारण घर के सारे काम मंदना और युविका को करने को आदेश बिग बॉस ने दिया. रोशेल के इस फैसले को मंदाना ने उनका निजी स्‍वार्थ बताया और कहा कि वो मतलबी है इसलिये उन्‍होंने ऐसा किया. वहीं रोशेल ने समझाया कि उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था.
रोशेल की आंखों में आये आंसू

मंदना की बातों को सुनकर रोशेल घर के खाली स्‍थान में बैठी रोती नजर आई. थोड़ी देर बाद उनके बॉयफ्रेंड ने वहां आकर रोशेल को समझाने की कोशिश की. उन्होंने समझाया कि उन्‍होंने जो भी किया वो सही था और घरवाले भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं. रोशेल ने कहा था कि जब मंदना की तबीयत खराब थी तो उनके पास कोई नहीं था तो मैंने उनका साथ दिया. वो इस घर में किसी की नहीं हैं.

अच्‍छा, बुरा और अगली (ugly) टास्‍क

शाम होते-होते 'बिग बॉस' ने घरवालों को टास्‍क दिया जिसके अंतर्गत रिमी को घर के सदस्‍यों के बारे में एक अच्‍छी बात बतानी थी. मंदना को घरवालों की एक-एक बुराई के बारे में बताना था और अमन को उनकी एक कड़वी सच्‍चाई के बारे में बताना था. इस टास्‍क के दौरान भी मंदना और रोशेल की बहस हुई.

क्‍या होगा आज ?

आज वीकेंड है यानि आज घरवालों से मिलने सलमान खान आयेंगे और घरवालो से पूरे हफ्ते का ब्‍यौरा लेंगे. खास बात यह है कि आज घर से दो लोग बाहर होंगे. इससे पहले वीकेंड के दौरान एक ही सदस्‍य घर से बेघर होता है लेकिन इस वीकेंड में घर से दो लोग बाहर होंगे. वहीं घर में प्रिंस और मंदना के बीच जमकर बहस होगी.


FILM REVIEW: मैं और चार्ल्स
31 October 2015
मुम्बई। मारे यहां असल जिंदगी से प्रेरित किरदारों पर कम फिल्में बनती हैं। और जो बनती हैं, उनमें से भी बहुत कम ही ऐसी होती हैं जो अपना असर छोड़ पाती हैं। ऐसे में सत्तर के दशक में कुख्यात रहे चार्ल्स शोभराज की कहानी पर बनी फिल्म उत्सुकता तो जगाती ही है। आखिर 14 भाषाएं बोलना वाला और दर्जनभर पासपोर्स रखने वाला वो शख्स कैसा होगा। जो दिल्ली की एक जेल से सारे जेल कर्मियों को बेहोश करके भाग गया था। लेकिन वो वहां से भागा क्यों? भागना ही था तो उसने खुद को ही गिरफ्तार क्यों करवाया था? क्या वो कोई और बड़ा प्लान बना रहा था?
ये कहानी 1968 बैंकॉक से शुरू होती है। समुद्र तट पर मिली एक युवती की लाश के संबंध में पुलिस को चार्ल्स (रणदीप हुड्डा) नामक एक इंसान की तलाश है। पुलिस उसे पकड़ पाती, इससे पहले वो भारत आ जाता है। यहां वो ठगी, जालसाली वगैराह करने लगता है। वो कभी गोवा चला जाता है तो कभी मुंबई। ये सिलसिला यूं ही चलता रहता है। एक बार वो दिल्ली पुलिस के हत्थे भी चढ़ जाता है, लेकिन फिर भाग जाता है। इस मामले की छानबीन आमोद कांत (आदिल) के पास है, जो शक ही बिनाह पर माया (रिचा) को हिरासत में ले लेता है। बाद में पता चलता है कि माया के अलावा और भी कई लोगों ने चार्ल्स की जेल से भागने में मदद की थी। र्चिड (एलेक्स) भी उनमें से एक है, जो ब्रिटिश नागरिक है।
मामले की परत दर परत खुलने लगती है और सामने आने लगते हैं अजीबो गरीब रहस्य। कांत को पता चलता है कि चार्ल्स पहले जेल में दोस्ती बढ़ाता था और फिर बाद में लोगों का विश्वास जीतकर वहां से भाग जाता था। लेकिन ये सब किसी बड़े प्लान का हिस्सा था। क्योंकि जेल से भागनी की तो उसे केवल तीन साल की सजा मिलने वाली थी। वो प्लान आखिर क्या है।
इसके लिए कांत को माया के पास जाना है। केवल वही जानती है कि चार्ल्स आखिर क्या करने वाला है। किसी तरह से कांत माया से सच उगलवा भी लेता है और वो चार्ल्स को अदालत से छुटने से बचा लेता है। चार्ल्स एक बार फिर से सलाखों के पीछे है, लेकिन उसके पास एक प्लान अभी भी है।
निर्देशक ने चार्ल्स की कहानी को किसी बॉलीवुड के हीरो की तरह पेश किया है। ये एक अपराधी कम, बल्कि किसी जासूसी नॉवेल का किरदार ज्यादा लगता है। उसकी कैसेनोवा छवि, स्टाइल, अंदाज आदि सब एक अपराधी को महिमा मंडित करने सरीखा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो अफसर (कांत) चार्ल्स को जेल भेजना चाहता है उसकी पत्नी (टिस्का) उसकी कहानियां सुन सुनकर पागल-सी हुए जाती है। वो उसके स्टाइल से अंदाज से कहीं न कहीं सम्मोहित-सी नजर आती है।
शायद सत्तर-अस्सी के दशक में चार्ल्स की शख्सियत ही ऐसी बन चुकी थी। हमारे यहां के फिल्मी हीरो जैसी। बावजूद इसके ये फिल्म बांधे रखती है। हालांकि इंटरवल से पहले फिल्म काफी स्लो है और इसमे संपादन की घोर गुंजाइश भी दिखती है। लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म फिर से गति में आती है। दरअसल, इंटरवल के बाद ही असल में चार्ल्स का किरदार अस्तित्व में आता है। उसकी होशियारी और चालकी सामने आती है। और इन सब कार्यो को रणदीप हुड्डा ने बखूबी अंदाज दिया है। उनके इस किरदार अंग्रेजी फिल्म ब्लैक मॉस के मुख्य किरदार जेम्स (जॉनी डैप) की हल्की सी झलक मिलती है। हालांकि जेम्स एक माफिया किंग था।
रणदीप पर ये किरदार सूट करता है। उन्होंने चार्ल्स की भाव-भंगिमाओं को बेहद बैलेंस ढंग से परदे पर पेश किया है। फिल्मांकन अच्छा है, लेकिन पाश्र्व संगीत फिल्म पर हावी दिखता है। पाश्र्व संगीत अच्छा है, लेकिन कई सीन्स में इसकी अति हो गयी है। अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 के बाद किसी फिल्म के पाश्र्व संगीत को इतने कुशल ढंग से पेश किया गया है।

फिल्म का अंत अजीब ढंग से किया गया है। ऐसा लगता है कि निर्देशक इसके दूसरे भाग में कुछ कहना चाहता है। क्या चार्ल्स फिर से जेल से भागने की फिराक में हैं? अंत तो यही दर्शाता है।
रेटिंग : 3 स्टार
कलाकार: रणदीप हुड्डा, रिचा चढ्ढा, आदिल हुसैन, एलेक्स ओ नी, मंडाना करीमी, टिस्का चोपड़ा, एनासटासिया फोमिना, लकी मोरानी, सौरभ सरकार
निर्देशक-लेखक: प्रवाल रामन
निर्माता: राजू चढ्ढा, अनिल कपूर

एक ही साल में टूटने के कगार पर आई सलमान की बहन की शादी !
30 October 2015
मुंबई। मुंबई खबर है कि बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों की मानें तो उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। दोनों के झगड़ों से उनके पड़ोसी तक शिकायत करने लगे हैं।
इतना ही नहीं, सुनने में यहां तक आया है कि पुलकित और श्वेता जल्दी ही तलाक की अर्जी भी दायर कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक खुद पुलकित या श्वेता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
पुलकित सम्राट ने सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा की शादी 3 नवंबर 2014 को गोवा में हुई थी। खुद सलमान ने श्वेता का कन्यादान किया था।
इस दौरान सलमान के भाई अरबाज और बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी मौजूद थे। श्वेता मुंबई की एक सिंधी लड़की हैं और बचपन से ही सलमान से प्रभावित हैं।
एक दिन की बात है, वे सलमान के घर पहुंची और उनकी मां से कहा कि वे सलमान को राखी बांधना चाहती हैं। फिर क्या था, दरियादिल सलमान ने तुरंत ही हां बोल दिया और तब से वे लगातार श्वेता से राखी बंधवा रहे हैं। सलमान श्वेता को अपनी सगी बहन की तरह ही मानते हैं, तभी तो वे न केवल उनकी शादी में शरीक हुए, बल्कि उनका कन्यादान भी किया।
पुलकित सम्राट दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्हें सबसे पहले टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में देखा गया था। इसके बाद वे बॉलीवुड में डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म 'फुकरे' (2013) और उमेश बिष्ट की फिल्म 'ओ तेरी' (2014) में नजर आ चुके हैं। 'ओ तेरी' को सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया था। इसी साल उन्हें फिल्म 'बैंगिस्तान' में भी देखा गया था।
बात उन दिनों की है, जब पुलकित एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम कर रहे थे। उस दौरान श्वेता एक जर्नलिस्ट थीं। दोनों की मुलाक़ात हुई और जल्द ही यह मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने सगाई कर ली।

इस बार का 'प्रेम' कुछ अलग तरह का है': सलमान खान
30 October 2015
मुम्बई। सूरज बड़जात्या की फिल्मों में 'प्रेम' नाम का हीरो हमेशा से ही एक आइडियल शख्स रहा है. उसे तो अच्छाई की मूरत जैसा दिखाया गया है. ऑडियंस ने हमेशा ही 'प्रेम' की सादगी और भोलेपन को सराहा है. लेकिन सूरज बड़जात्या की लेटेस्ट फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में इस प्रथा को तोड़ दिया गया है.
सलमान खान ने हाल ही में इस राज का खुलासा किया कि इस बार का प्रेम हरामी टाइप है. इस फिल्म में सलमान का डबल रोल है. इनमें से एक सलमान उर्फ 'प्रेम' क्रिमिनल बना है .
सलमान ने खुद बताया कि शूटिंग के दौरान वो ये सोचने पर मजबूर हो गए थे कि सूरज बड़जात्या की फिल्म में ये ऐसे वैसे डायलॉग कहां से आ गए!
खैर जो भी हो, सलमान के फैन्स को उनके सारे एक्सपेरिमेंट्स पसंद आते ही हैं. देखना यह है कि इस बार 'प्रेम' का नया अवतार ऑडियंस को कितना पसंद आएगा.


बिग बॉस के घर में कपल हुए इंटिमेट, फोटोज वायरल
30 October 2015
मुम्बई। हमेशा अपने विवादों के लिए फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 की शुरूआत हुए लगभग 20 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक बिगबॉस हाउस में कोई ऐसी कहनी नहीं हुई थी जिसकी चर्चा बाहर तक होने लगी हो। पर अब बिग बॉस कंटेस्टेंट कीथ-रोशेल और सुयश-किश्वर ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा शुरू हो गई है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट कीथ-रोशेल और सुयश-किश्वर की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ये दोनों कपल एक दूसरे से काफी इंटिमेट होते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में जोड़ियों को एक-दूसरे को चूमते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीरें रात के समय की हैं। जिसमें दोनों कपल इंटिमेट होते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस में इस बार कीथ-रोशेल और किश्वर-सुयश ने पार्टीसिपेट किया है जो असल जिंदगी में भी एक दूसरे से रिलेशनशिप में हैं। तो इनका एक दूसरे के करीब आना लाजिमी है लेकिन बिग बॉस हाउस की इन तस्वीरों का बाहर आना हैरत की बात है।

First Look: नवाजुद्दीन की फिल्म 'हरामखोर'
29 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मांझी के बाद एक बार फिर जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. नवाजुद्दीन फिल्म 'हरामखोर' में जल्द नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. पोस्टर में नवाज के साथ फिल्म 'मसान' से फेम पाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी नजर आ रही हैं. श्वेता फिल्म में नवाज के अपोजिट लीड रोल में दिखेंगी.
फिल्म में नवाज एक शादीशुदा स्कूल टीजर का किरदार निभा रहे हैं जिसे अपनी छात्रा से प्यार हो जाता है. और फिल्म की पूरी कहानी टीचर और छात्रा के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी. मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए सलैक्ट हो चुकी ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी.

मेल प्रॉस्टिट्यूटर का काम कर चुके है सुयश
29 October 2015
मुम्बई। इन दिनों बिग बॉस 9 में सबसे ज्यादा फेम पा रहे टीवी अभिनेता सुयश राय ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में एक बहुत ही बड़ा खुलाशा किया है. दरअसल एक शार्ट फिल्म में दिए गए अपने बयान में सुयश ने कहा कि जब वे अपने करियर कि शुरुआत कर रहे थे तो उन्होंने काफी बुरी परिस्थितियों का सामना किया था. और इस दौरान ऐसी स्थिति आ गयी थी कि उन्हें जिगोलो (मेल प्रॉस्टिट्यूट) तक बनना पड़ा था. उन्होंने आगे बताया कि इस काम के लिए उन्हें चालीस हजार रूपए मिले थे. गौरतलब ही कि इस फिल्म का निर्देशन आरजे अनिरुद्ध चावला द्वारा किया गया है. इस फिल्म में सुयश के साथ 13 कंटेस्टेंट भी अपने विचार व्यक्त कर रहे है. और अपने स्ट्र्गलिंग के दिनों की बाते कर रहे है. सुयश 'प्यार की एक कहानी', 'कैसा ये इश्क है', फिर भी न माने ये बत्तमीज दिल और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे टीवी शो में काम कर चुके है. वे इन दिनों बिग बॉस के घर में अपनी गर्लफ्रेंड किश्वर मचेंट के साथ नजर आ रहे है. बिग बॉस 9 में सुयश को सबसे टफ प्रतिभागी माना जा रहा है. उनका मुकाबला शो में रोडीज के विनर प्रिंस से हो सकता है.


दस फिल्मकारों की राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने की घोषणा
29 October 2015
मुम्बई। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन और देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में फिल्मकारों ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने की घोषणा की.
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन और देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में दिबाकर बनर्जी और राकेश शर्मा सहित दस फिल्मकारों ने बुधवार को अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने की घोषणा की.
इससे पहले प्रख्यात साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी प्रोफेसर एम एम कलबुर्गी की हत्या और उत्तर प्रदेश के दादरी में गोकशी की अफवाह पर उग्र भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में कई लेखकों, कलाकारों और वैज्ञानिकों ने अपने-अपने पुरस्कार एवं सम्मान लौटा दिए थे.
मशहूर फिल्मकार दिबाकर बनर्जी, परेश कामदार, निष्ठा जैन, लिपिका सिंह दराई, राकेश शर्मा तथा हषर्वर्धन कुलकर्णी, वृत्तचित्र फिल्मकार आनंद पटवर्धन, फिल्म संपादक कीर्ति नखवा और सिनेमैटोग्राफर हरि नायर तथा इंद्रनील लाहिड़ी ने सरकार को अपने-अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में फिल्मकारों ने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता जताई है. इस संबंध में उन्होंने बुद्धिजीवी एवं लेखक डॉ नरेन्द्र दाभोलकर, गोविंद पनसारे और प्रो एम एम कलबुर्गी का जिक्र किया.
उन्होंने पत्र में कहा, ‘ये स्पष्ट तौर पर हिंसा की आकस्मिक घटनाएं नहीं हैं. लोगों की उनके विचारों और धारणाओं के लिए हत्या की जा रही है. विरोधी विचारों वाले लोगों पर हिंसक हमले करने वाले चरमपंथी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रयास नहीं दिख रहा है.
इन समूहों की आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार की निंदा नहीं की गई और हम इस चुप्पी पर सवाल उठाते हैं.’

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का पहला पोस्टर जारी
28 October 2015
मुंबई। शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'फैन' का पोस्टर जारी हो गया है। इसमें शाहरुख के प्रशंसक को एक कमरे में दिखाया गया है। यश राज फिल्म्स ने मंगलवार को ट्विटर हैंडल पर पोस्टर जारी किया, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में ट्रॉफी लिए और कैमरे से पीठ करके खड़ा है और उसके सामने दीवार पर शाहरुख खान के उन तमाम किरदारों के पोस्टर लगे हैं।
इस पोस्टर को 'फैन' फिल्म के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है, 'फैन के बिना कोई स्टार नहीं, स्टार के बिना कोई फैन नहीं। आ गया है सबसे बड़ा फैन, गौरव! मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म को बढ़ावा देने के लिए निर्माता नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अप्रैल 2016 को प्रदर्शित होगी।

हृदयनाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किए गए ए आर रहमान
28 October 2015
मुम्बई। बॉलीवुड के जाने-माने प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान मुंबई में हृदयनाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे गए है। इस तरह जाने-माने निर्माता सुभाष घई ने पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के 78वें जन्मदिन के अवसर पर रहमान को पांचवे मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ऐसी है जानकारी

जानकारी के अनुसार बॉलीवुड की महान गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की जयंती के अवसर पर ये पुरस्कार दिया जाता है। इस बार भी इस अवसर पर पांचवे हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार को जाने-माने फिल्मकार सुभाष घई के हाथों ए आर रहमान को दिया गया है।

मंगेशकर परिवार की परंपरा

इस प्रकार इस अवसर पर पुरस्कार को ग्रहण करते हुए रहमान ने कहा कि हृदयनाथ मंगेशकर का संगीत सभी के लिए एक प्रेरणा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मंगेशकर परिवार कई पीढियों से संगीत की इस महान परम्परा को बनाये हुए भी रखे हुए है और संगीत के क्षेत्र में अच्छे संगीतकारों व दूसरे निपुण अभिनेताओं को ये पुरस्कार सम्मान के तौर पर दिया जाता है।

ऐसे है आयोजन की परम्परा

सूत्रों के मुताबित मुंबई के विले पार्ले स्थित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर हॉल में बीते 26 अक्टूबर को इस समारोह का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर संगीत और कला के क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जाता है। जानकारी के मुताबित इस प्रकार के समारोह में पहला पुरस्कार लता मंगेशकर को दिया गया था। इस तरह इनके बाद आशा, अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री सुलोचना ताई को भी इस पुरस्कार को प्राप्त कर चुकी हैं।


Bigg Boss 9 Day 16 : जंग का मैदान बना घर, कौन होगा अगला कैप्‍टन ?
28 October 2015
मुम्बई। 'बिग बॉस 9' में 16वां दिन जंग का मैदान बन कर रह गया. एक टास्‍क के दौरान प्रिंस और सुयश दोनों अलग-अलग अपने समर्थन में प्रतिभागियों से वोट मागेंगे. दोनों को एक बोर्ड में अपना स्‍टेटस अपडेट करना था और घरवालों को फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजना था. घरवालों को अपने-अपने हिसाब से दोनों में से किसी एक का समर्थन करना था. लेकिन सुयश और प्रिंस के बीच बहस होने लगी. वहीं किश्‍वर को एक संचालक की भूमिका निभानी थी.
घर में किश्‍वर, प्रिंस और सुयश के बीच अच्‍छी बॉडिंग थी लेकिन बिग बॉस बाबा से बात करने के बाद प्रिंस के बरताव में थोड़ा बदलाव आया. किश्‍वर और प्रिंस के बीच भी जमकर बहस हुई. प्रिंस अपने पुराने अवतार में नजर आये. उन्‍होंने किश्‍वर को भी काफी कुछ कहा और किश्‍वर भी उनपर जमकर बरसी. दोनों की बहस के बीच बार-बार सुयश बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे.
बाद में प्रिंस एकबार फिर सुयश पर भड़क गये. सुयश ने बोर्ड पर स्‍टेटस डाला था वह प्रिंस को थोड़ा पर्सनल लगा. इसी बारे में प्रिंस ने सुयश को कहा कि वो चीजों को पर्सनल लेना छोड़ नहीं तो वो भी ऐसा ही करेंगे. प्रिंस बेहद गुस्‍से में नजर आये और उन्‍होंने यहां तक कहा दिया कि वो बोर्ड भी तोड़ सकते हैं. फिलहाल घर में सभी सदस्‍य बंधमुक्‍त हैं. वहीं पहले प्रिंस की जोड़ी सुयश के साथ बनी हुई थी.
प्रिंस के बरताव को देखकर सुयश को भी बेहद गुस्‍सा आया. उन्‍होंने भी प्रिंस को कई बातें कही. घरवालों को इस बात से परेशानी थी कि जब भी कोई सुयश को कुछ कहने की कोशिश करता है तो बार-बार किश्‍वर क्‍यों बीच में आ जाती है. दरअसल सुयश, किश्‍वर के बॉयफ्रेंड हैं. जब अमन, सुयश से किसी बारे में बातचीत कर रहे थे तो भी किश्‍वर ने अमन को टोका और दोनों के बीच जमकर बहस हुई.
आज घर में प्रिंस और सुयश अपने लिए घरवालों का समर्थन मागेंगे. बिग बॉस के आदेशानुसार जो इस टास्‍क में विजयी होगा वो घर का अगला कैप्‍टन होगा और जो हारेगा वो सीधे घर से बाहर होने के लिए एलिमिनेट हो जायेगा. ।

फिल्म 'यारा सिली सिली' का दूसरा बोल्ड और अनसेंसर्ड ट्रेलर
27 October 2015
मुंबई। सुभाष सहगल की रोमांटिक-कॉमेडी 'यारा सिली सिली' अगले महीने रिलीज होने जा रही है। सोमवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें काफी बोल्ड डायलॉग हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुभाष सहगल का कहना है कि वह दिलचस्प, मनोरंजन से भरपूर और कुछ अलग कॉन्सेप्ट पर काम करना चाहते थे, जो किया 'यारा सिली सिली' है।
उनका कहा कि फिल्म 'यारा सिली सिली' रोमांस/ड्रामा/ हल्की कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म के बॉल्ड ट्रेलर के बारे में सुभाष सहगल का कहना है कि उन्होंने फिल्म के चरित्र और स्क्रिप्ट को ध्यान में रखकर कहानी को कहने की शब्दावली पर अमल किया है। उनका कहना है कि फिल्म की मुख्य पात्र महिला है। इसलिए, फिल्म को बनाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यह फिल्म वल्गर कैटिगिरी में ना आ जाए। फिल्म 'यारा सिली सिली 6 नवंबर को रिलीज हो रही है।

‘मिशन सपने’ के लिए कुली बनी विद्या बालन
27 October 2015
मुम्बई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन आगामी टेलीविजन शो ‘मिशन सपने’ में एक कुली का काम करते हुए नजर आएंगी। इस तरह शो ‘मिशन सपने’ में मनोरंजन क्षेत्र की कुछ जानी-मानी हस्तियों को एक दिन के लिए आम आदमी की पेशेवर जिंदगी जीते हुए भी दिखाया जाएगा। इस शो में सेलिब्रिटी अपनी समक्ष और सितारा शख्सियत का इस्तेमाल करते हुए बिजनेस को और अधिक बेहतर करने का भी प्रयास करेंगे। सेलिब्रिटी द्वारा कमाया हुआ पैसे को 100 गुना करके उस शख्स को दे दिया जाएगा जिसका काम वह कर रहे हैं। इस शो के लिए विद्या ने राजस्थान की पहली महिला कुली मंजू को सहायता के लिए चुना है। इस प्रकार विद्या ने अपने एक बयान में कहा कि, लोगों के मध्य प्रसिद्ध होने के नाते अनेक बार हम अधिकतर लोगों की दिक्कतों और संघर्ष को भी भूल जाते हैं। मंजू की जिंदगी जीना मेरे लिए काफी जानकारी वाला अनुभव रहा है। वह बहुत परेशानियों का भी सामना करती है और खासतौर पर पूरी तरह पुरषों के प्रभुत्व वाले पेशे में काम करके जहां माना जाता है कि महिलाएं कुली का काम नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि शो ‘मिशन सपने’ के जरिए मैं मंजू की जिंदगी में कुछ परिवर्तन ला पाई हूं। मुझे वाकई भरोसा है कि मैं उसके बच्चों का भविष्य बनाने में पूरा योगदान दे सकूंगी। शो ‘मिशन सपने’ के पहले सीजन में सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और रणबीर कपूर आदि अभिनेता नजर आएंगें। इस तरह दूसरे सीजन में मनोरंजन जगत के कुछ और नाम भी इसके संग जुडेंगे।


साहिल खान होंगे बिग बॉस के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट!
27 October 2015
मुम्बई। बिग बॉस सीजन 9 के पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी फिल्म ‘स्टाइल’ में दिखे एक्टर साहिल खान की। खबरे ये भी हैं कि साहिल के बाद कीथ (जो बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट हैं) की एक्स वाइफ समयुक्ता सिंह की भी बिग बॉस हाउस में एंट्री होगी। साहिल ने अपने बिग बॉस घर में एंट्री की खबरों को कंफर्म कर दिया है।
साहिल हाल ही में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 5 करोड़ रुपए का धोखा करने के कारण सुर्खियों में थे। आयशा ने साहिल के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया था जिसके बाद साहिल ने यह दावा किया था कि आयशा का उनके साथ एक्सट्रा मेरिटल अफेयर था। आयशा ने साहिल के दावों से इनकार करते हुए कहा कि साहिल गे (होमोसेक्सुअल) हैं तो उन दोनों का अफेयर हो ही नहीं सकता।
साहिल खान होंगे बिग बॉस के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट! बिग बॉस सीजन 9 के पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी फिल्म ‘स्टाइल’ में दिखे एक्टर साहिल खान की। साहिल जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 5 करोड़ रुपए का धोखा करने के कारण सुर्खियों में थे।
बाद में साहिल ने यह भी कहा था कि वो दोनों की तस्वीरें भी दिखा सकते हैं जिससे यह साफ हो जाएगा कि वो गे नहीं हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस घर में एंट्री के बाद एंटरटेनमेंट में इजाफा होगा। देखते हैं, साहिल उम्मीदों पर कहा तक खरे उतरते हैं।

Bigg Boss 9: रूपल त्यागी की हुई बिदाई!
26 October 2015
मुंबई। टेलीविजऩ रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ से अभिनेत्री रूपल त्यागी बाहर हो गई हैं। शो के इस संस्करण में ये दूसरा एलिमिनेशन रहा। पिछले सप्ताह रूपल के पूर्व मित्र अंकित गेरा बाहर हुए थे। इस सप्ताह नॉमिनेटेड प्रतियोगियों में रूपल को सबसे कम वोट मिले। नोमिनेट लोगों में से अमन वर्मा, रिमी सेन, मंदना करीमी और प्रिस सुरक्षित हो गए है। शो में रिमी ख़ुद ही बाहर आना चाहती हैं लेकिन उनकी तमन्ना पूरी नहीं हो पाई क्योंकि उन्हें रूपल से ज़्यादा वोट मिले।
रूपल को बिग बॉस का घर छोड़ते समय एक खास अधिकार दिया गया, शो में अपनी फिल्म मैं और चार्ल्स’ का प्रमोशन करने आए अभिनेता रणदीप हुडा भी आए। अब शो में कीथ सिक्वेरा, अरविंद वेगड़ा, रोशेल राव, मंदना करीमी, विकास भल्ला, युविका चौधरी, रिमी सेन, किश्वर मर्चेंट, अमन वर्मा, सुयश राय, प्रिंस नरुला और दिगांगना सूर्यवंशी बचे हैं। .

26 नवंबर को एक-दूजे के हो जाएंगे राहुल-असिन!
26 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन के फैन्स के लिए एक खुश खबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अभिनेत्री 26 नवंबर को दिल्ली में शादी के बधंन में बधंने जा रही हैं.
बता दें कि असिन माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने शादी कर रही हैं. असिन की पिछली फिल्म 'ऑल इज वेल' की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
शादी की तैयारिय जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. खबरों के अनुसार शादी समारोह बेहद निजी रखा गया जाएगा और इसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल हो सकेंगे. यह शादी एनएच-8 पर मौजूद एक होटल में होगी. शादी के बाद अगले दिन ही शहर के वेस्ट इंड ग्रीन्स में रिलेप्शन पॉर्टी भी रखी गई है.


एक साल में तीन फिल्में करने की योजना है : शाहरुख खान
26 October 2015
मुंबई। लगातार चार फिल्में करने के साथ बेहद व्यस्त रह रहे सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने काम में और तेजी लाते हुए साल में तीन फिल्में करना चाहते हैं. शाहरुख दो नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले हैं.
‘रा वन', ‘ओम शांति ओम', ‘चेन्नई एक्सप्रेस' और ‘हैप्पी न्यू ईयर' जैसी बडे बजट की फिल्मों के निर्माण में शाहरुख का बहुत वक्त लगा, और अब किंग खान का कहना है कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में की गयी फिल्मों जैसे सिनेमा को बहुत ‘मिस' करते हैं.
‘दिलवाले' की सेट पर शाहरुख ने कहा, ‘मैंने कुछ बहुत बडी फिल्में बनायी हैं, लेकिन उन्होंने मेरा बहुत वक्त ले लिया... पिछले एक साल में मैंने महसूस किया है कि मैं वो फिल्में भी नहीं कर रहा हूं, जो मैं कर सकता हूं. कडी मेहनत करने की उर्जा और आदत होने के बावजूद मैं आलसी महसूस करने लगा हूं.'
इसी साल 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले' की शूटिंग खत्म करने के लिए शाहरुख रामोजी फिल्म सिटी में चौबीसों घंटे काम में व्यस्त हैं. शाहरुख ने कहा, ‘मैं अलग फिल्में करना चाहता हूं, मैं वैसी फिल्में करना चाहता हूं, जैसी करियर के शुरुआत में की थी. मैंने तय किया है कि 50 से 55 वर्ष की उम्र तक मैं 15 अच्छी फिल्में करुंगा.'
उन्‍होंने आगे कहा,' लक्ष्य साल में तीन फिल्में करने का है, लेकिन मैं ढाई तक ही पहुंच पाता हूं. मैं ‘दिलवाले' जैसी मस्त फिल्म करना चाहता हूं.' 'दिलवाले' में शाहरुख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर वापसी करने जा रही है. फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. शाहरुख अपने जन्मदिन के लिए मुंबई आने वाले हैं.

सिंगर अभिजीत पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला चाकू लेकर थाने पहुंची
24 October 2015
मुंबई। मुंबई में गायक अभिजीत के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई न होने से नाराज होकर पीड़ित महिला ने ओशिवारा थाने जाकर जमकर हंगामा किया. महिला चाकू लेकर थाने पहुंची थी.
शनिवार की सुबह गायक अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली 34 वर्षीय महिला एक चाकू लेकर मुंबई के ओशिवारा थाने पहुंच गई. और पुलिस वालों अभिजीत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. उसने धमकी दी कि अगर अभिजीत के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद को चाकू मार लेगी.
पुलिस वालों ने बामुश्किल महिला को समझा बुझाकर शांत किया. गौरतलब है कि वर्सोवा स्थित गाला लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में आई एक 34 वर्षीय महिला ने अभिजीत पर कार्यक्रम के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था.
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि गायक कैलाश खेर का लाइव शो के दौरान पंडाल में उसके पास खड़े 45 वर्षीय अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. जब महिला ने अभिजीत का विरोध किया था तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया था.

शिवसेना के निशाने पर अब पाक एक्टर फवाद खान-माहिरा खान
24 October 2015
मुंबई। पाकिस्तान के खिलाफ शिवसेना का विरोध जारी है. BCCI दफ्तर में हुए विरोध के कारण क्रिक्रेट से पाकिस्तानी प्लेयर्स और अंपायर को हटा दिया गया है. अब इस पार्टी के निशाने पर हैं बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकार. शिवसेना की चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बरदापुरकर ने कहा, ‘हमने यह रुख अख्तियार किया है कि किसी पाकिस्तानी अभिनेता, क्रिकेटर या कलाकार को महाराष्ट्र की जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे.’ शिवसेना के निशाने पर अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान हैं.
अक्षय ने कहा, ‘शिवसेना फिल्म ‘रईस’ में अदाकार माहिरा खान और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान को महाराष्ट्र में फिल्मों का प्रचार नहीं करने देगी.’ आपको बता दें कि रणबीर कपूर की आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं तो वहीं माहिरा खान सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' की लीड हिरोइन हैं. शिवसेना ने इन फिल्मों की रिलीज से पहले से ही इनके विरोध पर उतारू हो गई है.
शिवसेना ने दूसरे पाकिस्तानी कलाकारों को भी धमकी देते हुए कहा है कि वो महाराष्ट्र की धरती पर कदम ना रखें. शिवसेना बॉलीवुड फिल्मकारों और चैनलों को भी चिट्ठी लिखकर कहेगी कि वो पाक कलाकारों के साथ काम ना करें.
गौरतलब है कि शिवसेना के विरोध के कारण ही पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के 3 शो रद्द कर दिए गए थे. इतना ही नहीं शिवसेना ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब की लॉन्चिंग के विरोध में सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोत दी थी.
शिवसेना के विरोध प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने मुंबई वनडे में कमेंट्री नहीं करने का फैसला किया है.


धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल का निधन
24 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल के पिता और फिल्म उद्योग जगत के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल का मुंबई में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अजीत काफी समय से बीमार थे. उन्होंने शुक्रवार शाम करीब साढे छह बजे अंतिम सांस ली.
अभिनेता-निर्देशक अजीत देओल कई पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
उन्हें मुख्य रूप से ‘खोटे सिक्के’ (1974), ‘मेहरबानी’ (1982) और ‘बरसात’ (1995) जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

अभिजीत के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ का केस
23 October 2015
मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ़ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है. पैंतीस साल की एक महिला ने उनके खिलाफ़ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ओशीवारा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
अभिजीत ने आरोपों से इंकार किया है और इसे ग़ैर हिन्दू संगठनों की सोची समझी कारस्तानी बताया.
पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.
बॉलीवुड गायक हर साल लोखंडवाला में दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं. महिला ने इसी दौरान छेड़खानी की घटना की बात कही है.
अभिजीत ने कहा है कि पूरा मामला उन्हें, "बदनाम करने की साज़िश है. दरअसल, कुछ दिनों पहले मैंने जो पाकिस्तानी गायकों के भारत में कार्यक्रम करने का विरोध किया था, ये उसकी वजह से कुछ ग़ैर हिन्दू संगठनों की सोची समझी कारस्तानी है.
फ़िल्ममेकर और सेंसर बोर्ड सदस्य अशोक पंडित ने भी एक ट्वीट में लिखा कि "अभिजीत पिछले 20 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं.''

'लंदन ठुमकदा' गाने वाले सिंगर लभ जंजुआ अपने मुंबई स्थिति घर में मृत मिले
23 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर लभ जंजुआ का शव गोरेगांव स्थिति उनके घर में मिला है। पुलिस ने जंजुआ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी तक उनके मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब नौकरानी सिंगर लभ जंजुआ के गोरेगांव के बंगूर नगर के घर पहुंची तो बेडरूम में उनकी लाश पाई गई।
गौर हो कि लभ जंजुआ ने फिल्म 'क्वीन' का सुपरहिट गाना 'लंदन ठुमकदा' गाया था। इसके अलावा, उन्होंने हालिया रिलीज फिल्म 'सिंग इज ब्लिंग' का पापॅुलर गाना 'दिल करे चूं चैं चैं चैं' भी गया था। जंजुआ बॉ़लीवुड की कई फिल्मों जैसे की 'देव डी', 'बैंड बाजा बारात', 'गर्म मसाला', और 'पार्टनर' के लिए गाना गाया था।


FILM REVIEW: शाहिद और आलिया की 'शानदार' नहीं निकली 'जानदार'
23 October 2015
मुंबई। फिल्म- शानदार
स्टार कास्ट- शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, पंकज कपूर, सना कपूर, विकास वर्मा, संजय कपूर
डायरेक्टर- विकास बहल
रेटिंग- 1.5/5

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था लेकिन विकास बहल की यह फिल्म आपको निराश कर सकती है। फिल्म का प्रमोशन 'डेस्टिनेशन वेडिंग' की तर्ज पर जोर शोर से किया गया।
फिल्म में कुछ मुद्दे उठाए गए हैं लेकिन फिर वो उलझ कर रह गए। फिल्म एक सिंधी परिवार के बारे में है जिसमें लोग पैसों के पीछे भागने वाले हैं। विपिन अरोड़ा (पंकज कपूर), मम्मी जी (सुषमा सेठ)। घर में सबकुछ मम्मी जी के हिसाब से ही होता है। वो अपनी पोती इशा (सना कपूर) की शादी एक अमीर सिंधी परिवार में कराना चाहती हैं। हैरी फंडवानी (संजय कपूर) अमीर खानदान से है और इसी घर से मम्मी जी इशा का रिश्ता जोड़ना चाहती हैं।
फिल्म के दूसरे पार्ट में विपिन की छोटी बेटी आलिया (आलिया भट्ट) और वेडिंग प्लैनर जगजिंदर जोगिंदर (जेजे, शाहिद कपूर) हैं। यह सब वहां मिलते हैं जहां इशा की शादी प्लान होती है। लेकिन शादी का वेन्यू एक जंग का मैदान सा बन जाता है। फिल्म में सुषमा सेठ का किरदार मस्त है और आप उनकी एक्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
फिल्म में जबरदस्ती के सिंधी जोक्स भी हैं। स्क्रीनप्ले शानदार है लेकिन अगर आप एक धांसू स्टोरी की तलाश में ये फिल्म देखने जा रहे हैं तो मत ही जाइये। फिल्म के डेस्टिनेशन वेडिंग से ज्यादा कुछ नहीं है। आलिया और शाहिद साथ में क्यूट नजर आए हैं लेकिन उससे ज्यादा फिल्म में कुछ भी देखने लायक है।
क्यों देखें- अगर सिंधी जोक्स सुनने हों, घर में किसी शादी के लिए कुछ नए आइडिया चाहिए, बड़े-बड़े शानदार सेट देखने के लिए, गानों के लिए आप इस फिल्म को देखने जा सकते हैं और हां पहली बार बड़े पर्दे पर आलिया-शाहिद की क्यूट जोड़ी देखनी है तो आप इस फिल्म को देखने जा सकते हैं।
क्यों ना देखें- अगर आप फिल्म में लॉजिक ढूंढ़ना चाहते हैं, फिल्म से अगर अच्छी स्टोरी की उम्मीद है तो इंतजार कीजिए जब किसी टीवी चैनल पर तो देख लीजिएगा।

सलमान की सगाई की खबरों को अर्पिता ने किया खारिज
20 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने उनके भाई और रोमानियाई टीवी कलाकार लूलिया वंतूर की मंगनी से जुड़ी खबरों से इंकार किया। इस तरह की खबरें थी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से मंगनी कर ली है और अगले साल निकाह करेंगे।
अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा कि अखबारों में और वेबसाइटों पर पढ़ी हुई सभी बातों पर यकीन ना करें। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे ही अनाप शनाप चीजें लिखते रहते हैं।
सलमान की शादी की खबरें समय-समय पर बॉलीवुड में चर्चा की वजह बनती रहती हैं। सलमान आजकल सुल्तान की शूटिंग में बिजी हैं जहां वह एक पहलवान की भूमिका में हैं।

'घायल वन्स अगेन' का मोशन पोस्टर रिलीज
20 October 2015
मुंबई। सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया गया है. 1990 में बनी सुपरहिट फिल्म 'घायल' में एक्टर ओम पुरी एक अहम किरदार में नजर आए थे और अब 25 साल बाद फिर से ओम पुरी उसके सीक्वल में नजर आएंगे.
फिल्म में सनी देओल के साथ सोहा अली खान भी दिखाई देंगी. पहले सनी देओल इस फिल्म को दि‍वाली के मौके पर रिलीज करने वाले थे लेकिन सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ क्लैश होने के कारण सनी अब इसे अगले साल 15 जनवरी 2016 को रिलीज करेंगे.
इस फिल्म को खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया है.


गीता की गुजारिश पर सांकेतिक भाषा में डब होगी ‘बजरंगी भाईजान’
20 October 2015
मुंबई। विशेष जरूरत वाले लोगों के लिये यहां चलाया जा रहा पुलिस सहायता केंद्र बॉलीवुड सितारे सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को सांकेतिक भाषा में डब करने की तैयारी में जुटा है. यह अनूठी मुहिम भारतीय मूक.बधिर महिला गीता की गुजारिश पर शुरू की गयी है, जो दशक भर से ज्यादा वक्त पहले गलती से सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुंच गयी थी.
मूक.बधिरों और विकलांग लोगों के लिये स्थानीय तुकोगंज थाने में चलाये जा रहे पुलिस सहायता केंद्र के प्रमुख ज्ञानेंद्र पुरोहित ने आज बताया, ‘इन दिनों पाकिस्तान के कराची शहर में रह रही गीता से मैंने हाल ही में इंटरनेट पर वीडियो कॉल के जरिये सांकेतिक भाषा में बातचीत की थी. तब उसने मुझसे कहा था कि फिल्म बजरंगी भाईजान को सांकेतिक भाषा में डब किया जाना चाहिये, ताकि वह और उसके जैसे हजारों मूक.बधिर लोग इस बॉलीवुड शाहकार के संवादों और गीतों को अच्छी तरह समझ सकें.’
पुरोहित ने बताया कि वह गीता की स्वदेश वापसी के मामले में पिछले तीन महीने से भारतीय विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ने कहा, ‘गीता की गुजारिश पर हम फिल्म बजरंगी भाईजान को सांकेतिक जुबान में डब करने जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि डबिंग के बाद जब पहली बार इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाये तब सलमान और गीता, दोनों मौजूद रहें.’
पुरोहित ने बताया कि गीता सलमान की बहुत बड़ी प्रशंसक है. वीडियो कॉल के जरिये हुई सांकेतिक जुबान में हुई हालिया बातचीत में उसने यह इच्छा भी जतायी थी कि भारत वापसी के बाद वह अपने परिवार के साथ सलमान से मिलना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘सलमान के लिये गीता के दिल में खास जगह है. ऐसा इसलिये है क्योंकि इस मूक.बधिर महिला के जीवन की सच्ची कहानी सलमान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की सिनेमाई पटकथा की बुनियादी तासीर से काफी हद तक मिलती.जुलती है.’ गीता के भारत लौटने की संभावित तारीख 26 अक्तूबर है. भारत सरकार ने उसे वापस लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.
कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘बजरंगी भाईजान’ 17 जुलाई को परदे पर उतरी थी. इस फिल्म के भारतीय नायक ‘बजरंगी’ के रूप में सलमान पाकिस्तान की उस मूक.बधिर बच्ची को उसके मुल्क सही.सलामत पहुंचाकर आते हैं, जो अपने परिजन से बिछड़कर भारत में ही छूट जाती है.
पुरोहित ने बताया कि विशेष जरूरत वाले लोगों की खातिर इंदौर में चलाये जा रहे पुलिस सहायता केंद्र के लिये उन्होंने गुजरे बरसों में ‘शोले’ (1975), ‘गांधी’ (1982), ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (2003) और ‘तारे जमीन पर’ (2007) जैसी मशहूर फिल्मों को सांकेतिक भाषा में डब किया है. सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ने स्पष्ट किया कि डबिंग के बाद इन फिल्मों का किसी भी तरह व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया गया है.

सलमान खान ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, अगले साल होगी शादी!
19 October 2015
मुंबई। सल्लू मियां के फैन्स के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर सलमान खान अपनी शादी की खबर को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, खबर आ रही है कि सलमान खान ने अपनी रोमानिया गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से सगाई कर ली है.
रोमनियाई मीडिया से आ रही खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने लूलिया के साथ सगाई कर ली है. दरअसल 5 हफ्ते पहले रोमानिया वापस लौटी लूलिया के हाथ में एक अंगूठी देखी गई. इसे देख ऐसा लग रहा है कि जैसे ये सगाई की अंगूठी है. ऐसा भी सुनने में है कि ये दोनों अगले साल शादी भी कर लेंगे.
फिलहाल इस बात की सलमान या लूलिया ने कोई पुष्टि नहीं की है. दो साल पहले जब सलमान खान और लूलिया की डेटिंग की खबरें आई थीं उसके बाद से ही दोनों को कई बार साथ देखा गया था.
आपको बता दें कि ऐसी भी खबरें आई थीं कि सलमान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी में लूलिया को अपने परिवार से मिलवाया था.

Bigg Boss 9 : अंकित गेरा हुए घर से बाहर, आज होगी बैग की नीलामी
19 October 2015
मुंबई। 'बिग बॉस' का पहला वीकेंड प्रतिभागियों के लिए खुशी के साथ-साथ थोड़ा दुख भी लेकर आया. एक ओर जहां सलमान घरवालों से मिलने आये वहीं वो अपने साथ एक प्रतिभागी को भी बाहर ले गये. वीकेंड में अभिनेत्री सोनम कपूर भी अपनी आगामी फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन को लेकर शो में आई. पहले वीकेंड में अरविंद वेगड़ा के पार्टनर अंकित गेरा घर से बाहर हो गये हैं. हालांकि पहले किसी एक जोड़ी के बाहर होने के बात हो रही थी लेकिन सलमान ने सिर्फ अंकित को घर से बाहर बुलाया.
घर में सभी प्रतिभागी जोडि़यों में हैं. वहीं अरविंद अब किसके साथ रहेंगे इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है. अंकित के बाहर होने से रुपल ने राहत की सांस ली होगी क्‍योंकि वे घर में कई बार दिग्‍ंगना से अपने और अंकित के अफेयर को लेकर बात करती नजर आई थी. वहीं सलमान ने प्रतियोगियों से कई सवाल पूछे और उनके जवाबों को भी सुना. वहीं सलमान ने शो के प्रतिभागियों से अपने जोड़ीदार के बारे में पूछा और ये जानना चाहा कि कौन अपने पार्टनर को कितना जानता है.
शो में आज पहली बार ऐसा होगा कि प्रतिभागियों के बैग की नीलामी होगी. सोनम के अलावा शो में आयुष्‍मान खुराना और एक सीनियर पत्रकार भी मौजूद थे. उन्‍होंने प्रति भागियों से कई सवाल पूछे और उन्‍हें आगे खेलने के लिए शुभकामनायें भी दी.


मिका ने की 'शाहरुख' के पोज़ वाली तस्वीर शेयर
19 October 2015
मुंबई। गायक मिका सिंह ने ट्विटर पर अपनी वह पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सुपरस्टार शाहरुख खान के लोकप्रिय अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने दोनों हाथ फैलाए हुए हैं। तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने मिका को ‘महान’ करार दिया।
हिट गाने ‘आज की पार्टी’ के गायक ने ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की। इसमें वह शाहरुख के अंदाज में खड़े हैं। उन्होंने तस्वीर का शीर्षक लिखा। ‘‘शाहरुख यह आपका लोकप्रिय अंदाज है, जो मैंने 1988 में किया, जब मैं 10 साल का था।’’
शाहरुख ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘पाजी तुस्सी ग्रेट हो।’’ शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपने शांति भरे पल को भी शेयर किया।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं उठता हूं और 15 मिनट के लिए चुपचाप बैठता हूं। यह चुप्पी मेरे जीवन के सपनों की आवाज छुपाती है और मैं उन्हें गाते सुनता हूं।’’

FILM REVIEW: हो गया दिमाग का दही
17 October 2015
मुंबई। अपनी बिगड़ी हुई औलादों को सुधारने के लिए मां-बाप क्या-क्या जतन नहीं करते। बॉलीवुड में इस थीम पर कई फिल्में बन चुकी हैं। 'हो गया दिमाग का दही' इस कड़ी में सबसे नया नाम है। ईश्वर सिंह चौहान (कादर खान) के तीन बेटे हैं- हैरी (अमित जे), इंदर (बंटी चोपड़ा) और वीरू (दानिश भट्ट), जो खुद को एचआईवी कहना पसंद करते हैं। तीनों हद दर्जे के निकम्मे और नालायक हैं।
चौहान उनको सुधारने के लिए खुद के मरने का नाटक करते हैं और तीनों के नाम एक अपनी हुसैनगढ़ की हवेली कर देते हैं, ताकि उन तीनों का गुजारा चल सके। तीनों जब हवेली पर अपना कब्जा लेने के लिए पहुंचते हैं तो देखते हैं उस पर पहले से ही मिर्जा किशनसिंह जोसेफ (ओमपुरी) कब्जा जमाए बैठे होते हैं। तभी उन्हें मसाला (राजपाल यादव) मिलता है, जो उन्हें अपने मालिक आशिक अली एडवोकेट (संजय मिश्रा) के पास ले जाता है।
इस घटनाक्रम के जरिये कहानी में हास्य पैदा करने की कोशिश की गई है, लेकिन कुछ दृश्यों को छोड़ दें तो हंसी नहीं आती। निर्देशक के रूप में यह फौजिया अर्शी की पहली फिल्म है और फिल्म देखने के बाद यह महसूस भी होता है। उन्हें स्क्रप्टि का साथ नहीं मिला है। हां, कुछ जगहों पर सिनेमेटोग्राफी अच्छी है। संगीत साधारण है, गीतों में खुसरो और इकबाल की शायरी का भी इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में कई दिग्गज कलाकार हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल सही एंगल से नहीं हो पाया है। केवल संजय मिश्रा ही थोड़ा-बहुत प्रभाव छोड़ पाए हैं।
कलाकार: कादर खान, ओमपुरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, रज्जाक खान, चित्रांशी रावत, अमिता नांगिया, नेहा कड़हद, बंटी चोपड़ा निर्देशक/ संगीत/ संवाद: फौजिया अर्शी निर्माता: संतोष भारतीय, फौजिया अर्शी, पटकथा: संतोष भारतीय

'हेट स्‍टोरी 3' का ट्रेलर रिलीज, जरीन-डेजी का हॉट अवतार
17 October 2015
मुंबई। 'हेट स्‍टोरी' की तीसरी किस्‍त 'हेट स्‍टोरी 3' का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. यह फिल्‍म अपनी बोल्‍डनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी फिल्‍म में बोल्‍डनेस और हॉटनेस का जबरदस्‍त तड़का है. फिल्‍म में करण सिंह ग्रोवर, जरीन खान, डेजी शाह और शरमन जोशी ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म को विशाल पंड्या ने डायरेक्‍ट किया है.
जरीन ने सलमान खान की फिल्‍म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शकों ने उनके किरदार को बेहद पसंद किया था. वहीं 'हेट स्‍टोरी 3' में जरीन अभिनेता करण के साथ इंटीमेट सीन देती नजर आ रही हैं. वहीं डेजी शाह ने फिल्‍म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उनके आपोजिट सलमान खान मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म में उनके और करण के बीच भी कई किसिंग सीन फिल्‍माये गये हैं.
यह प्‍यार, नफरत और धोखे को लेकर बुनी गई कहानी है. संस्‍पेंस-थ्रिलर पर आधारित इस फिल्‍म में जरीन और डेजी दोनों एक डिफ्रेंट अवतार में नजर आ रही हैं. इससे पहले दोनों का ऐसा अवतार शायद ही दर्शकों ने देखा होगा. ट्रेलर को दर्शकों ने जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है. इसके रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे लेकिन 10 लाख दर्शक इसे देख चुके थे.
करण ने फिल्‍म 'अलोन' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. वे छोटे पर्दे का एक जाना-पहचाना नाम है. उन्‍होंने 'अलोन' में बिपाशा बसु के साथ काम किया था. इस फिल्‍म में भी उन्‍होंने बिपाशा के साथ कई बोल्‍ड सीन किये थे लेकिन 'हेट स्‍टोरी 3' में ऐसे सीन्‍स की भरमार है.


मूवी रिव्यू: दिल खोलकर हंसना चाहते हैं तो देखें ‘प्यार का पंचनामा 2’
17 October 2015
मुंबई। ‘प्यार का पंचनामा 2’ के साथ को-राइटर और डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी पिछली फिल्म को ही फिर से बनाया है। दिलचस्प बात यहां ये है कि ये फिल्म बेहद मजेदार है और 2011 की ‘प्यार का पंचनामा’ के मुकाबले ये फिल्म औरतों के खिलाफ थोड़ा कम जहर उगलती है। उस फिल्म में हमें तीन ऐसे मजेदार हीरो मिले थे जो बहुत ही रियल थे पर वो फिल्म की फीमेल कैरेक्टर्स थी जिन्हे बर्दाश्त करना मुश्किल था। इस नई फिल्म में वही बात फिर एक बार कही गई है कि औरतें अक्सर सेल्फिश, मनिप्युलेटिव और जिद्दी होती हैं जो आदमियों को अपनी उंगलियों पर रखती हैं। पर इस फिल्म की स्क्रिप्ट ज्यादातर हिस्सों में ये मेसेज देने के लिए जहर उगलने की बजाय ह्यूमर का इस्तेमाल करती है। फिल्म के विक्टिम्स हैं नोएडा में फ्लैट शेयर कर रहे तीन बेस्ट फ्रेंड्स जिनकी जिंदगियां तब बदल जाती हैं जब उनमें दाखिल होती हैं उनकी गर्लफ्रेंड्स।
अंशुल यानी कार्तिक आर्यन, एक बिंबो लड़की रुचिका यानी नुसरत भरूचा को डेट कर रहा है, जिसकी उसके मेल बेस्ट फ्रेंड के साथ नजदीकी अंशुल को बर्दाश्त नहीं होती। तरुण यानी ओमकार कपूर अपने पूरे पैसे अपनी गर्लफ्रेंड कुसुम यानी इशिता राज को खुश करने में गवां चुका है, पर जब वो अपना करियर स्विच करना चाहता है वो उसका बिल्कुल भी साथ नहीं देती और बहुत ही सेल्फिश बिहेव करती है। चौका यानी सन्नी सिंह अपनी गर्लफ्रेंड सुप्रिया यानी सोनाली सहगल के माता-पिता को खुश करने के लिए उनके ड्राइवर से लेकर मेकैनिक तक बन जाता है और उनके घर के हर छोटे बड़े काम करता है, पर सुप्रिया अपने माता-पिता के सामने ये कहने की हिम्मत नहीं रखती कि वो उससे प्यार करती है। डायरेक्टर लव रंजन, तीनों लड़कों के बीच बहुत ही ईजी वाइब दिखाते हैं, वो आलसी हैं, एक दूसरे से लड़ते हैं झगड़ते हैं गाली देते हैं पर जरूरत पड़ने पर एक दूसरा का साथ भी देते हैं।
मूवी रिव्यू: दिल खोलकर हंसना चाहते हैं तो देखें ‘प्यार का पंचनामा 2’ ‘प्यार का पंचनमा 2’ के साथ को-राइटर और डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी पिछली फिल्म को ही फिर से बनाया है। दिलचस्प बात यहां ये है कि ये फिल्म बेहद मजेदार है।
फिल्म के स्मार्ट डायलॉग्स फिल्म के एक्टर्स द्वारा बहुत ही खूबी से डिलीवर किए गए हैं, और इस फिल्म में मर्द, औरतों से कहीं ज्यादा बेहतर लगते हैं क्योंकि औरतों को बड़े प्रिजुडिस के साथ बिल्कुल क्लीशेस की तरह पेश किया गया है। जाहिर तौर पर ज्यादातर मर्द फिल्म के कई सिचुएशन्स से रिलेट कर सकेंगे पर लव रंजन एक तरफा नजरिया दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। लव रंजन के जोक्स भले ही सिमप्लिस्टिक हों पर फिर भी वो अपनी छाप छोड़ते हैं और खासतौर पर यहां एक्टर्स भी फुल फॉर्म में हैं। हमेशा शिकायत करने वाले चौका के किरदार में सन्नी सिंह खासतौर पर बहुत ही प्यारे लगते हैं जो इस बात पर शर्मिंदा हैं कि उसकी गर्लफ्रेंड लगातार उसे एक्सप्लॉएट और मनिपुलेट कर रही है।
वहीं सिंग सॉंग वॉयस में बात करने वाली चीकू के इरिटेटिंग रोल में नुसरत भरूचा सही नोट पकड़ती हैं जो अपने बायफ्रेंड के ईमेल्स पढ़ने और उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड को लेकर गुस्सा करने के अलावा और कुछ नहीं सोचती। कार्तिक आर्यन के 7 मिनट के लंबे चौड़ा डायलॉग में महज उनकी एनर्जी के लिए ही आप उनके लिए चियर करे बगैर नहीं रह पाएंगे। इसमें वो औरतों की खूब बुराई करते हैं जैसे वो आदमियों को ट्रीट करती हैं। फिल्म अपने लास्ट एक्ट में ह्यूमर को छोड़ एक बेहद कड़वाहट से भरी टोन अपनाती है, जो हमें पिछली फिल्म की याद दिलाएगी। उससे पहले तक फिल्म के जोक्स बेहद फनी हैं। फिर भी मैं यकीन से कह सकता हूं कि ‘प्यार का पंचनामा 2’ बहुत से लोगों को पसंद आएगी, मुझे भी आई। मैं फिल्म के खूब सारे जोक्स पर हंसता रहा। मैं ‘प्यार का पंचनामा 2’ को पांच में से तीन स्टार देता हूं।

मंदाना-रोशेल की बहस, प्रिंस बने 'डॉगी', इसी बीच बिग बॉस का बड़ा ऐलान
16 October 2015
मुंबई। 'बिग बॉस' के घर अब प्रतिभागियों के बीच बहस होने लगी है. फोबिया टास्‍क में सबसे अच्‍छी जोड़ी अमन और किश्‍वर की जोड़ी को चुना गया वहीं सबसे खराब प्रदर्शन के लिए सुयश और रिमी को चुना गया. कैप्‍टन के लिए दो जोडियों (अमन-किश्‍वर और विकास-युविका) के बीच मुकाबला करवाया गया जिसमें विकास और युविका की जीत हुई और दोनों को कैप्‍टन चुन लिया गया. वहीं कीथ को लेकर मंदाना और रोशेल की बहसबाजी जारी है. जहां मंदाना कह रही है कि कीथ घर में उसका पार्टनर है वहीं रोशेल का कहना है कि उसका पार्टनर मेरा बॉयफ्रेंड है.

किश्‍वर की आंखों में आये आंसू

किश्‍वर और अमन की जोड़ी को फोबिया टास्‍क पूरी करने वाली सबसे शानदार जोड़ी के रूप में चुना गया लेकिन विकास और युविका के साथ हुए मुकाबले में किश्‍वर और अमन के बीच थोड़ी प्रॉब्‍लम हो गई. इसके बाद किश्‍वर अपसेट हो गई और वे रोने लगी. दरअसल किश्‍वर ने मुकाबले के दूसरे पडाव को करने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर अमन और किश्‍वर में बहस हुई जो कियवर को बुरा लगा.

मंदाना और कीथ के बीच रोशेल को बहस

मंदाना और रोशेल के बीच कीथ को लेकर बहस हो गई थी. वहीं मंदाना का कहना है कि वो रोशेल के लिए कुछ नहीं करेंगी. कीथ मंदाना का पार्टनर है इसलिये उसे कीथ के साथ हर जगह जाना पड़ेगा. रोशेल कीथ की गर्लफ्रेंड है. मंदाना ने साफ कह दिया है वो रोशेल के कामों के लिए यहां-वहां कीथ के साथ नहीं जायेंगी.

प्रिंस की वजह से रोशेल की आंखों में आये आंसू

'बिग बॉस' के लग्‍जरी बजट के सामानों को पाने के लिए जोड़ी के एक सदस्‍य को डॉग बनना पड़ेगा और दूसरे पार्टनर के हाथ में पट्टा होगा. इस टास्‍क को प्रिंस और रोशेल ने किया. प्रिंस के आंखों में पट्टी बांध दी गई और रोशेल ने उसे रास्‍ता सुझाया. दोनों ने इस टास्‍क को बहुत की अच्‍छे से निभाया. लेकिन इस टास्‍क के दौरान दोनों के बीच थोड़ी बहस थी हुई जिससे रोशेल रो पड़ी. तब रोशेल के बॉयफ्रेंड कीथ ने उसे समझाया कि टास्‍क के बीच में ऐसा होता है.

बिग बॉस का बड़ा ऐलान

बिग बॉस ने प्रतिभागियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया कि वो अगर अपना पार्टनर बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन प्रतिभागी अपना पार्टनर बदलता है और कौन नहीं.

दो-तीन साल में सलमान मेरे बेटे को भी लांच करेंगे: सुनील शेट्टी
16 October 2015
मुंबई। हीरो’ में सलमान ने अथिया के साथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी फिल्म जगत से रूबरू कराया था. सुनील ने कहा, ‘‘उनकी (सलमान) उसे (अहान) लॉन्च करने को योजना है. इसमें अभी दो-तीन साल का समय लगेगा. अहान तैयार हो रहा है. वह वो सब सीख रहा है जो एक अभिनेता के तौर पर उसे सीखना चाहिए मसलन नृत्य, अभिनय एवं अन्य. दुनियाभर की यात्रा के दौरान वह बहुत कुछ सीख रहा है.’’
सलमान को इंडस्ट्री में उभरते सितारों का गॉडफादर माना जाता है. इससे पहले ‘दबंग’ में वह शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को भी लॉन्च कर चुके हैं.
हाल फिलहाल में सलमान को अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की रिलीज का इंतजार है और वह आदित्य चोपड़ा के होम प्रोडक्शन में बनने वाली ‘सुल्तान’ पर भी काम कर रहे हैं.


जॉन अब्राहम की हुई सर्जरी, फैंस के लिए शेयर की तस्वीर
16 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के हंक हीरो जॉन अब्राहम के पैर की सर्जरी हुई है। दरअसल जॉन की आने वाली फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई जिसके बाद उनके पैर की सर्जरी करनी पड़ी। 42 साल के अभिनेता ने फेसबुक पर यह तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को सर्जरी के बारे में बताया।
जॉन ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। सर्जरी के बाद हर दिन बेहतर हो रहा हूं और जल्द ही सेट पर वापसी करूंगा। मेरे डॉक्टर्स और नर्सों को भी शुक्रिया।'
'रॉकी हैंडसम', 'फिर हेरा फेरी 3', 'फोर्स 2' और 'ढ़िशूम' जॉन की अगले साल आने वाली फिल्में हैं।
हाल ही में जॉन की फिल्म 'वेलकम बैक' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। जॉन अब्राहम के अलावा श्रुति हासन, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, नाना पाटेकर, परेश रावल, डिंपल कपाड़िया ने 'वेलकम बैक' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग दीपिका ने किया लिपलॉक
15 October 2015
मुंबई। चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर एक बार फिर अपने पुराने प्यार दीपिका पदुकोण के साथ नजर आएंगे। इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में एक साथ अभिनय कर रहे हैं।
साथ ही ये खूबसूरत जोड़ी 'तमाशा' में लिप लॉक करते भी नजर आएगी। इश्क के इस तमाशे का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले 'ये जवानी है दीवानी' में भी दोनों किसिंग सीन करते नजर आए थे। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीन दोनों के करियर में अब तक का सबसे रोमांटिक सीन होगा। यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

‘डॉन 3' के कलाकारों में कोई फेरबदल नहीं : रितेश सिधवानी
15 October 2015
मुंबई। निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि ‘डॉन' श्रृंखला की तीसरी फिल्म में भी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ही होंगे जो कि मूल फिल्म का हिस्सा थे. इस श्रृंखला की पहली दो फिल्मों को फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था और ‘डॉन 3' के माध्यम से वह फिर से वापसी कर रहे हैं.
सिधवानी ने कहा कि अभी टीम फिल्म की पटकथा पर काम कर रही है और फिल्म के कलाकारों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. ‘डॉन' वर्ष 2006 और ‘डॉन-2' वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी. शाहरुख और प्रियंका के अलावा बोमन ईरानी भी पिछली फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई थी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘डॉन-3 और इसके कलाकारों को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं. इसके कलाकारों में फेरबदल का कोई विचार नहीं है. फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है. बाद में और जानकारी आपकों देंगे.'


'आशिकी 3' में रितिक संग रोमांस कर सकती है दीपिका या सोनम
15 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्‍म 'आशिकी 3' में नजर आनेवाले हैं. वहीं खबरों के अनुसार इस फिल्‍म में वे दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो दोनों प‍हली बार इस फिल्‍म में एकसाथ नजर आयेंगे. इनदिनों रितिक आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्‍म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग में खासा व्‍यस्‍त हैं.
वहीं 'आशिकी 3' के लिए सोनम कपूर का भी नाम सामने आ रहा है क्‍योंकि हाल ही दोनों वीडियो 'धीरे धीरे से...' से में साथ नजर आये थे. इस गाने को रैपर हनी सिंह ने गाया था. यह गाना 'आशिकी' फिल्‍म का था. इस फिल्‍म में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी
वहीं 'आशिकी 2' में आदित्‍य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के गाने भी हिट हुए थे. अब रितिक के साथ कौन सी अदाकारा नजर आती है यह तो वक्‍त आने पर ही पता चल पायेगा. वहीं खबरों के अनुसार इस फिल्‍म के निर्माता दीपिका के साथ इस फिल्‍म को लेकर मुलाकात कर चुके हैं.

सानिया ने शाहरुख की 'दिलवाले' टीम को दी बिरयानी पार्टी
14 October 2015
मुंबई। देश की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख की आगामी फिल्म 'दिलवाले' की पूरी टीम को बिरयानी पार्टी दी. शाहरुख ने बिरयानी के लिए सानिया का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया और बतौर टेनिस खिलाड़ी उनकी जमकर सराहना भी की. शाहरुख ने ट्वीट किया , 'सानिया टेनिस में आपके रिटर्न शॉट का कोई जवाब नहीं है, लेकिन आपने जो बिरयानी खिलाई उसका तो कोई सानी ही नहीं है. एक सेट जीतने से कहीं अधिक मोहक है आपकी मुस्कान. धन्यवाद!'
शाहरुख ने सानिया , काजोल, फराह खान, वरुण धवन और वरुण शर्मा के साथ खिंचवाई तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. सानिया ने भी शाहरुख के ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया. उन्होंने लिखा, 'ओह..आप सब के लिए कभी भी. इतनी व्यस्तता के बीच आपको आखिर बिरयानी खाने का वक्त मिल गया, इसकी खुशी है..जल्द मिलते हैं?'
शाहरुख की इस आगामी फिल्म 'दिलवाले' में उनके साथ कृति सैनन भी दिखेंगी और फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. शाहरुख और काजोल की कभी सुपरहिट रही जोड़ी 2010 में आई करन जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' के बाद पहली बार दिखाई देगी.

बॉलीवुड के स्टार्स राजनैतिक बयानो के लिये सही नहीं : इम्तियाज़ अली
14 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के कुछ कलाकार भी गोमांस को लेकर अपनी राय दे रहे है। बॉलीवुड के स्टार्स ने राजनैतिक बयान दिये है इस पर निर्देशक इम्तियाज़ अली ने कहा है कि जो भी इन बातों पर बोल रहे है वे इतने क्वालिफ़ाईड नहीं है कि इस मामले मे कुछ भी बोल सके। इम्तियाज़ ने कहा है कि जिस बारे मे कुछ पता ना हो उस बारे मे अपनी राय नहीं देना चाहिए। मुझे भी इस बारे मे ज्यादा पता नहीं है इसलिए मै कुछ नहीं बोल सकता हूँ। फिल्मी जगत के लोग अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीतने मे माहिर है लेकिन राजनैतिक बयानों पर कुछ बोलना यह सही नहीं है। इम्तियाज़ अली 'हाइवे' और 'रॉकस्टार' जैसी सुपरहिट फिल्मे बना चुके है। इम्तियाज़ ने कहा है कि फिल्मों का निर्देशन तो बहुत अच्छा होता है लेकिन हमारे देश मे बहुत सी चिजे होती है ऐसे मे बिना किसी बात को जाने उसके बारे मे अपनी राय देना सही नहीं है। इम्तियाज़ अपनी फिल्मों मे कपटी और ढोंगी का रोल तो किसी ना किसी को देते है पर उन्हे इस बात का डर भी सताता है कि वे फिल्म बनाते बनाते ऐसे ढोंगी ना बन जाए। इम्तियाज़ अली झूठ बोलने से बहुत डरते है। इम्तियाज़ ने ये भी कहा है कि जो व्यक्ति अपने जीवन मे अगर किसी को समय नहीं दे पाते है तो लोग उनके बारे मे कुछ भी सोचने लग जाते है पर ऐसा नहीं है वे अपनी ज़िंदगी मे व्यस्त हो जाते है। इम्तियाज़ ने ये भी कहा है कि सलमान,शाहरुख और आमिर भी अपनी जिंदगी मे बहुत बीजी रहते है इसलिए किसी और को समय नहीं दे पाते है और किसी से मिल नहीं पाते है। ऐसे मे कुछ लोग उनके बारे मे बोलते है कि वे लोग भाव खाते है पर ऐसा कुछ नहीं है। ये तीनों ढोंगी नहीं है। इम्तियाज़ ने फिल्म जगत के बारे मे बोला है कि यह फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है कैमरे के पीछे महिलाओ का हाथ कम है। यहा बहुत मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन बाद मे इम्तियाज़ ने कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री मे भी बदलाव आ रहे है। महिलाओ को भी बराबर रखा जा रहा है। उन्होने कहा कि मेरी फिल्मों मे भी अभिनेत्रियों को हीरो के बराबर ही पैसे दिये जाते है और उनका रोल भी अच्छा होता है।


'प्रेम रतन धन पायो' में ऐश्‍वर्या भी नजर आयेंगी
14 October 2015
मुंबई। जीहां सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म प्रेम रतन धन पायो आप को ऐश्‍वर्या रॉय हर जगह नजर आयेंगी। और फिल्‍म के अब तक रिलीज पोस्‍टर्स से ये साबित भी हो रहा है।
दिखने लगा है ऐश की मौजूदगी का असर अगर आप नहीं मानते तो आपकी मर्जी पर आज हम ये चौंकाने वाला खुलासा कर रहे हैं कि सलमान खान की आने वाली फिल्‍म प्रेम रतन धन पायो जिसमें वो करीब 20 साल बात राजश्री फिल्‍मस के इनोसेंट प्रेम बने हुए एक बार फिर दिखाई देने वाले हैं, के हर रोमांटिक दृश्‍य में ऐश्‍वर्या राय नजर आने वाली हैं। हालाकि फिल्‍म में सलमान के अपोजिट सोनम कपूर काम कर रही हैं। फिल्‍म के अब तक रिलीज हुए पोसटर्स इस बात के प्रमाण हैं। नहीं समझे चलिए समझा देते हैं।

पोस्‍टर हैं प्रमाण

वैसे तो फिल्‍म की कास्‍ट में ऐश्‍वर्या का नाम कहीं नहीं नहीं है। इसके बावजूद वो आपको हर रोमांटिक फ्रेम में कैसे दिखाई देंगी इसका सबसे बड़ा सबूत हैं फिल्‍म के अब तक सामने आए दोनों पोस्‍टर्स। जी हां यकीन हकीकत में ऐश फिल्‍म में नहीं हैं पर फिल्‍म के लीड हीरो दबंग बजरंगी भईजान सलमान के दिल में तो हैं। और आप फिल्‍म के पोसटर्स देखें तो वो दिखाई भी देंगी। फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में सलमान के साथ बिलकुल उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जैसे वो वो ऐश के साथ मेन लीड वाली अपनी फिल्‍म हम दिल दे चुके सनम में नजर आए थे। अब फिर वो दूसरे पोस्‍टर में भी वो वैसे ही सोनम की चोटी पकड़े हैं जैसे उसी फिल्‍म में वो ऐश की चोटी पकड़े दिखे थे। उममीद है आगे भी ऐसा ही नजर आने वाला है। तो अब तो आप मानेंगे ना कि हम दिल दे चुके सनम में मौजूद हैं ऐश्‍वर्या।

रोड सेफ्टी पर बनाएं शार्ट फिल्म
13 October 2015
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नेशनल फिल्म मेकिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भोपाल के लोग भी हिस्सा ले सकते है। शार्ट फिल्म की थीम्स है : ओवर स्पीडिंग , ड्रंकन ड्राइविंग , हेलमेट का प्रयोग , साइकिलिस्ट सुरक्षा , ओवर लोडिंग और दुर्घटना संभावित क्षेत्र।
पार्टिसिपेंट्स को किसी भी थीम पर ३० से १२० सेकण्ड्स तक की शार्ट फिल्म भेजनी होगी। शार्ट फिल्म भेजने की लास्ट डेट १५ दिसंबर है।
स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ संस्थाएं भी भाग ले सकती है। चुनिंदा शार्ट फिल्मों को २६वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही प्रथम पुरुस्कार २ लाख, द्वितीय पुरुस्कार १ लाख और तीसरा पुरुस्कार ५० हजार रूपए नकद दिए जाएंगे। साथ ही २०-२० हजार रुपए के ५ सांत्वना पुरुस्कार भी है। इसमें रजिस्ट्रेशन कर लिए पर इ-मेल कर सकते है।

गूगल ने होम पेज पर नुसरत फतेह अली खान का डूडल बनाकर किया सम्मान
13 October 2015
मुंबई। गूगल अक्सर अपने होम पेज पर किसी खास दिन की याद में या किसी बड़ी हस्ती के सम्मान में डूडल लगाता है. इसी तरह आज गूगल ने महान पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान के सम्मान में एक डूडल लगाया है. इस फोटो में नुसरत साहब का एक कार्टून है और वो अपने ग्रुप/बैंड के साथ कव्वाली गा रहे हैं.
डूडल की खासियत यह होती है कि इस पर क्लिक करते ही आप उस सर्च पेज पर पहुंच जाएंगे जिस टॉपिक (खास दिन या खास शख्सियत) के लिए वो डूडल बना है.
आज नुसरत फतेह अली खान का 67वां जन्मदिन है लेकिन दुर्भाग्यवश वो हमारे बीच में नहीं हैं. 16 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका इंतकाल हो गया था. नुसरत साहब की खासियत उनकी कव्वाली थी जो कि सूफी मुस्लिम लोगों के लिए एक तरह का भक्ति संगीत होता है. अपने जीवनकाल में नुसरत साहब को कई अवॉर्ड्स और उपलब्धियां हासिल हुईं, जिनमें 'यूनेस्को म्यूजिक प्राइज (1995)' और पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया 'प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड' शामिल हैं.
लगभग 40 देशों में परफॉर्मेंस दे चुके नुसरत फतेह अली खान को महारत हासिल थी कि वो नॉन-स्टॉप लगातार 10 घंटों तक भी गा सकते थे.

पहले दिन दोस्ती शुरू, क्वालिटी टाइम बिताते दिखे कंटेस्टेंट्स
13 October 2015
मुंबई। सभी 14 कंटेस्टेंट्स 'बिग बॉस' के घर में एंटर हो चुके हैं। घर के अंदर की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज को देखने के बाद साफ़ अंदाजा लग रहा है कि पहले दिन से घर के अंदर दोस्ती होनी शुरू हो गई है। कीथ सीकायर-रोशेल मारिया राव, विकास भल्ला-युविका चौधरी, रिमी सेन- सुयश राय सहित कई सेलेब्स को एक-दूसरे के साथ गपशप करते और क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई रहे हैं। इसके अलावा, एक अन्य फोटो में सभी 14 इन्मेट्स लिविंग एरिया में साथ बैठे दिखाई दे रहे है, जो शायद किसी जरूरी मसले पर डिस्कशन कर रहे होंगे। इसके अलावा, एक फोटो में सभी अपने लगेज के सामने खड़े भी दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि 'बिग बॉस' ने इस बार सभी जोड़ियों में से एक-एक कंटेस्टेंट्स को उनका लगेज देने का फैसला किया है। बता दें कि पहला दिन पहले वीक के नॉमिनेशन के लिए भी जाना जाता है। अब देखना यह है कि पहले ही सप्ताह किस पर एविक्शन की तलवार लटकती है।।


सामने आया ‘प्रेम रतन धन पायो’ का नया पोस्टर
13 October 2015
मुंबई। जब से सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का पोस्टर लॉन्च हुआ है। तभी से फैंस के बीच ये बहस छिड़ी हुई है कि फिल्म का पोस्टर सलमान-ऐश्वर्या की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से मिलता जुलता है।
फिल्ममेकर्स भी इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। तभी तो उन्होंने फिल्म का एक ऐसा पोस्टर लॉन्च किया है, जिसके बाद चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के नए पोस्टर में सलमान अपनी को-एक्ट्रेस सोनम कपूर की चोटी उसी तरह खींचते दिख रहे हैं, जैसे उन्होंने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘आंखो की गुस्ताखियां’ में ऐश की चोटी खींची थी।
सोशल मीडिया पर भी इन दोनों फोटोज को लेकर बहस शुरु हो गई है और कई लोग अपने अपने तरीके से दोनों फोटोज का कंपेरिजन कर रहे हैं। इससे पहले भी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सलमान, सोनम की चोटी पकड़े हुए थे।
बता दें कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की ये फिल्म दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी।

ऑस्कर के लिए ‘कोर्ट’ के चयन से खुश हूं: नवाजुद्दीन सिद्दकी
12 October 2015
मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने 88 वें ऑस्कर पुरस्कार के दौरान बेहतरीन विदेशी फिल्म की श्रेणी में एक उत्कृष्ट फिल्म के रूप में ‘कोर्ट’ के चयन का स्वागत किया है. 41 वर्षीय अभिनेता की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी इस श्रेणी के लिए दौड़ में थी.
उन्होंने बताया कि कोर्ट के चयन से वह खुश हैं. नवाज ने बताया, ‘‘मैं काफी खुश हूं कि ‘कोर्ट’ ऑस्कर में भारत के अधिकारिक प्रविष्टि है. यह एक शानदार फिल्म है और यह अद्धभूत है कि एक बेहतरीन फिल्म का चयन किया गया है. कभी-कभार चयन अच्छा होता है और कभी नहीं होता लेकिन इस बार बहुत बेहतरीन पसंद है.’’
पिछले साल 87 वें अकादमी पुरस्कार के दौरान देश के तरफ से नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म ‘लायर्स डाइस’ भेजी गयी थी लेकिन उनकी और इरफान के अभिनय से सजी ‘द लंचबॉक्स’ फिल्म को नहीं भेजने को लेकर 2013 में विवाद हो गया था. नवाजुद्दीन सिद्दकी की अगली फिल्म शाहरूख खान के साथ ‘रईस’ आने वाली है.।

फैजल खान ने जीता ‘झलक दिखला जा रिलोडिड’
12 October 2015
मुंबई। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा रिलोडिड’ का फिनाले संगीत और डांस से ‘शानदार’ हो गया। बाल कलाकार-डांसर फैजल खान शो के विजेता चुने गए।
फिनाले शनिवार रात हुआ। ‘महाराणा प्रताप’ धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभा चुके फैजल का मुकाबला सहप्रतिभागी मोहित मलिक, सनाया ईरानी और शमिता शेट्टी से था। टेलीविजन अभिनेत्री सनाया शो की पहली फाइनलिस्ट रहीं।
फैजल को बतौर विजेता ट्रॉफी के अलावा तीन लाख रुपए और एक कार दी गई। फैजल पूर्व में डांस रियलिटी ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ के भी विजेता रह चुके हैं।
‘झलक दिखला जा रिलोडिड’ के जरिए बॉलीवुड के ‘हैदर’ शाहिद कपूर ने छोटे पर्दे पर कदम रखा है। वह शो के निर्णायकों में से एक थे। शाहिद के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय डांसर-अभिनेत्री व शो की पूर्व प्रतिभागी लोरेन गोटलिब, कोरियोग्राफर-गायक गणेश हेगड़े भी इसके निर्णायक थे।
शो की समापन कड़ी में जबर्दस्त डांस प्रस्तुतियों, गाने-बजाने और अभिनेत्री आलिया भट्ट के चुलबुलेपन ने चार चांद लगा दिए। आलिया फिनाले में अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ के प्रचार के लिए पहुंची थीं, जिसमें उनके जोड़ीदार शाहिद कपूर हैं।
आलिया ने बताया कि शो के प्रतिभागियों में फैजल उनके पसंदीदा प्रतिभागी हैं और उन्होंने उनके लिए वोट भी किया था। ‘शानदार’ के शीर्ष गीत पर आलिया और शाहिद की जबरदस्त नृत्य प्रस्तुति से फिनाले वास्तव में शानदार हो गया।


बिग बॉस की जबरदस्त शुरुआत, ये 14 कन्टेस्टन्ट हुए 3 महिने के लिए कैद
12 October 2015
मुंबई। बिग बॉस 9 की जबरदस्त शुरुआत रविवार रात 9 बजे से हो गई। बिग बॉस के इस आलीशान घर में 14 कन्टेस्टन्ट करीब तीन महीनों के लिए बंद हो गए। ये 14 कन्टेस्टन्ट चौबिसों घंटे 84 कैमरों की निगरानी में रहेंगे। सुपरस्टार सलमान खान मनोरंजन कलर्स चैनल पर छठवीं बार इस शो की मेजबानी कर रहे हैं। ये है 15 कन्टेस्टन्ट जो रहेंगे बिग बॉस के घर में:

दिगांगना बनर्जी

पॉपुलर टीवी शो 'वीर की अरदास वीरा' में वीरा सम्पूर्ण सिंह का किरदार करने वाली दिगांगना बनर्जी अका वीरा अब बिग बॉस के घर में आ चुकी हैं।

फेवरिट लाइन:

"मैं दूध से नहाती हूं"

रुपल त्याग

छोटे पर्दे पर खासी मशहूर रुपल त्यागी हाल ही में डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा रीलोडेड' में भी दिखी थीं। अब बिग बॉस 9 में आई हैं, उन्होंने छोटे पर्दे पर 'सपने सुहाने लड़कपन के' में गुंजन का मशहूर किरदार निभाया था। फेवरिट लाइन:

"मेरी लड़कियों से बहुत बनती है"

अमन वर्मा

अमन वर्मा टीवी के जान-पहचाने नामों में से एक हैं। 'खुल जा सिम सिम' से लेकर क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी', जैसे सीरियल में काम करके अमन ने टीवी पर काफी नाम बटोरा, लेकिन इसके बाद एक स्टिंग ऑपरेशन ने उनके अच्छे खासे करियर को खराब कर दिया। उन्हें कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला है लेकिन अमन ने इस साल आखिरकार शो में आने के लिए हामी भर दी।

फेवरिट लाइन

"कुछ भी हो सकता है"

किश्वर मर्चेंट

छोटे पर्दे पर अपने निगेटिव किरदारों की वजह से मशहूर किश्वर मर्चेंट इस बार बिग बॉस के कारपेट पर दिखेंगी, 'साराभाई' में वो साहिल की कामुक बॉस बनी थीं। कीश्वर ने अपने करियर की शुरुआत 'हिप हिप हुर्रे' से की थी। उनके लगभग 5 साल पुराने ब्वॉयफ्रेंड सुयश राय भी बिग बॉस में एंट्री कर चुके हैं।

फेवरिट लाइन:

"अगर इन पर नहीं होगा कैमरा तो मुझपर तो डेफिनेटली होगा

सुयश राय

इस बार भी लवली कपल बिग बॉस में साथ ही हैं। सुयश राय किश्वर से 8 साल छोटे हों लेकिन वो हर जगह किश्वर का साथ निभाते हैं। सुयश ने कई पॉपुलर सीरियल 'क्या हुआ तेरा वादा', 'कैसा ये इश्क है अजब सा रिस्क है', में काम किया है।

रिमी सेन

हर साल की तरह बिग बॉस इस बार भी बॉलीवुड की एक असफल हीरोइन के किरदार को नई जान देने की कोशिश में हैं। इस बार रिमी सेन, जिन्होंने 'हंगामा' और 'धूम' जैसी फिल्मों में काम किया है।

फेवरिट लाइन:

"जकूजी को देख रिमी ने कहा स्विमिंग पूल इतना छोटा"

रोशेल राव

भारतीय मॉडल और एंकर रोशेल राव को तीन साल पहले फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल के खिताब से नवाज़ा जा चुका है। 'आईपीएल' और 'खतरों के खिलाड़ी' में एंकरिंग असाइनमेंट के बाद और रोशेल अब बिग बॉस में दिखेंगी। फेवरिट लाइन:

"दरअसल मेरा ब्वॉयफ्रेंड भी इस शो में है

प्रिंस नरुला

रोडीज-2 में अपने पॉपुलर स्टंट की वजह से कैश प्राइज़ और खिताब जीतने वाले प्रिंस नरुला काफी फ्यूरिस हैं और शॉट टेम्पर्ड भी। प्रिंस शायद अपने जल्दी गुस्सा आने की वजह से बिग बॉस को भरपूर मसाला दे सकते हैं।

फेवरिट लाइन:

इनका इंट्रोडक्शन का वीडियो

युविका चौधरी

शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख की नकली हीरोइन का किरदार करने वाली युविका चौधरी याद हैं, युविका चौधरी ने फिल्म में बिंदू की बेटी का किरदार निभाया था, युविका भी इस साल बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का निभाने को तैयार हैं।

फेवरिट लाइन:

"मैं कभी घर से बाहर नहीं निकलती"
विकास भल्ला

विकास भल्ला दो कारणो से मशहूर हैं- पहला अपने सफल टीवी करियर की वजह से और दूसरा प्रेम चोपड़ा के दामाद होने के कारण हॉट और डैशिंग विकास भल्ला इस बार बिग बॉस के घर में युविका चौधरी के साथ हैं।
मंदाना करीमी

बिग बॉस के घर में फिरंगी ब्यूटी की एंट्री हुई है। मंदाना हाल ही में फिल्म भाग जॉनी में अपने बेहतरीन डांस ट्रैक के लिए पहचान मिली थी। और व अपनी अगली फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम में भी नजर आएंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि मंदाना कैसे इस विवादित रिएलिटी शो में अपना जलवा दिखाती हैं? फेवरिट लाइन: "मैं चनचल लड़की हूं, बोल्ड और शाय का मिक्स हूं"
कीथ सेक्वेरा

बिग बॉस के घर में इस बार एक और हॉट सदस्य की एंट्री हुई है, कीथ सेक्वेरा इस बार शो में अपनी लेडीलव रोशेल राव के साथ दिखेंगे। लेकिन खास बात यह कि दोनों ने ही अलग-अलग कंटेस्टेंट के साथ जोड़ी बनाई है।

अरविंद वागेड़ा

गुजराती गायक अरविंद वागेड़ा को अपने फ्यूजन संगीत और गरबा, डांडिया जैसे पर्व पर शानदार संगीत के लिए जाना जाता है निश्चित तौर पर बिग बॉस उनके लिए अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने और एक नई पहचान दिलाने में मददगार होगा।

अंकित गेरा

रुपल त्यागी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अंकित गेरा ब्रेकअप के बाद अब बिग बॉस में दिखेंगे। रूपल ने ऑन रिकॉर्ड दावा किया था कि अगर अंकित ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वो उन्हें चांटा जड़ देंगी।

मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हूँ मुझे बहुत सारी अच्छी फ़िल्में करनी है - शिल्पा तिवारी
10 October 2015
बचपन से ही मेरी कला एवं संस्कृति क्षेत्र में रूचि रही, जिसके चलते मैंने अपनी स्कूल शिक्षा के दौरान सर्वप्रथम वर्ष १९९४ में जब मेरी उम्र ४ वर्ष की थी शिवाजी नगर स्थित लवडेल स्कूल में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कश्मीर गर्ल का ख़िताब हासिल किया। एक बार पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. सिंह ने मेरे नृत्य को सहारा व पुलिस अधिकारयों को स्नेह सम्मलेन में पुलिस ऑफिसर्स मेस में विशेष रूप से आमंत्रित कर पुरस्कृत किया। फिर लगातार शहर में आयोजित छोटे-बड़े कार्यक्रमों में नृत्य प्रदर्शन किया व पुरस्कार हासिल किये , जिससे दिन-ब-दिन हौसला बढ़ता गया व धीरे-धीरे गायन एवं अभिनय की और रूचि बढ़ने लगी। अपने माता पिता ( श्री अनिल कुमार तिवारी , स्टाफ ऑफीसर , कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्रालय एवं माता डॉ. श्रीमती उमा तिवारी , प्राचार्य , पोलाहा हाई स्कूल , निवासी ई - ३, ११६ , अरेरा कॉलोनी , भोपाल ) को अपनी इस रूचि को आगे बढ़ाने हेतु आग्रह किया व उन्होंने इस दिशा में गंभीर प्रयास कर मुझे जहां भी अच्छे प्रशिक्षण की एवं जिस विद्या में आवश्यकता हुई वहां प्रशिक्षण हेतु प्रवेश दिलाया। उनके प्रयासों के फलस्वरूप मैंने ,

१- गायन सीखने हेतु भोपाल शहर के नामचीन वरिष्ठ संगीताचार्य श्री राव साहब से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
२-नृत्य सीखने हेतु अभिव्यक्ति संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
३- इसके बाद अभिनय (एक्टिंग) व फिल्मों में काम करने की चाहत मुझे मुंबई ले आयी। हमारा कोई इस क्षेत्र में अनुभव नहीं था। मैंने इंटरनेट पर सर्च कर अभिनय हेतु उच्च स्तर के दो तीन इंस्टिट्यूट को चुना व्हिस्लिंग बुड ( सुभाष घई द्वारा संचालित ) अनुपम खेर जी व किशोर नामित कपूर का एक्टिंग स्कूल। सारी जानकारियां प्राप्त कर अपने पेरेंट्स के समक्ष अपनी इस इच्छा को रखा व वर्ष २०११ में मैंने मुंबई शहर को और रुख किया। प्रशिक्षण के दौरान ही कुछ ऑफर्स प्राप्त होना शुरू हुये किन्तु मैंने उनकी ओर ध्यान न देकर अपने प्रशिक्षण पर फोकस किया। इस दौरान श्री संदीप बनर्जी के निर्देशन में म्यूजिक एलबम में गायन , पृथ्वी थियेटर में प्रदर्शित नाटक " पानसा " जो की प्रतिष्ठित निर्देशक श्री सलीम आरिफ जी व गुलजार साहब द्वारा अडॉप्टेड किया था। अभिनय का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद लगभग छः माह बाद पोर्टफोलियो कराकर अपना कार्य शुरू किया। इस दौरान मेरे पास कुछ प्रिंटशूटस , टीवी कमर्शियल , सीरियलस, शार्ट फिल्म्स आदि के ऑफर थी।
इस क्षेत्र में नया होने के कारण यह निर्णय कर पाना मेरे लिए बड़ा कठिन था कि मुझे क्या करना चाहिए , प्राथमिकता किस कार्य को देना चाहिये। अपने पेरेंट्स व इस दौरान प्रशिक्षण दे रहे साथियों के परामर्श से मैंने कार्य की प्राथमिकता तय कर सर्वप्रथम हिमालया फेस वाश का विज्ञापन ( अरे ये घूंघट क्यों पहन रखा है ) किया जो पिछले चार वर्षों से आज भी जारी है। इसके पश्चात् तो विज्ञापन एक के बाद एक प्राप्त होना शुरू हुये व अब तक अनेको प्रतिशिष्ट ब्रांड के विज्ञापन मेरे द्वारा किये जा चुके है।
इसी सबके चलते एक महत्वपूर्ण निर्णय मुझे करना था कि मुझे सीरियल में अभिनय के ऑफर्स के चलते यदि किसी मूवी का ऑफर मिलता है तो कैसे समन्वय करूंगी। इसी निर्णय के लेने में मुझे अब्दी कठिनाई महसूस हुई किन्तु फिर निर्णय लिया कि मैं मूवी में एक्टिंग के लिए अपने को केंद्रित रखू। शायद इसी निर्णय के चलते मुझे नामचीन वरिष्ठ फिल्म निेर्देशक " निखिल आडवानी" प्रोड्यूसर यूटीवी सिद्धार्थ राय कपूर जी की फिल " कट्टी बट्टी " जोकि हालिया रिलीज़ हुई है , में पहली बार काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। स्टार कास्ट ( कंगना रानोट इमरान खान ) फिल्म में मेरा किरदार "श्वेता" सपोर्टिंग रोल में है जो कंगना इमरान की अच्छी दोस्त के रूप में है। ( इसी के चलते में संलग्न सूची अनुसार कामर्शियल विज्ञापन किये है व इस फिल्मke बाद आगे भी कुछ एड्स कर रही हूँ ) भविष्य में कुछ चैलेंजिंग रोले ले लिए आशान्वित हूँ।
आप सभी के आशीर्वाद से आगे भी इसी प्रकार अन्य फिल्मों में कार्य करना चाहूंगी। अभिनय के बारे में बहुत ज्यादा मुझे नहीं कहना चाहिये चूँकि वह ऑडियंस के पसंद ना पसंद पर ही निर्भर करता है। किन्तु हां मेरा यह सोचना है कि चरित्र जो आपको अभिनय के लिए दिया जाता है उसके साथ एके अच्छा कलाकार को न्याय करना चाहिये तब तक जब तक वह स्वंय संतुष्ट न हो। फिर ईश्वर पर सब निर्भर है। मैंने अपने जन्मदिन ७ अक्टूबर के सिलसिले में अपने परिवार का पास , भोपाल आयी हूँ।
इस अवसर पर मैं यह भी कहना चाहूंगी कि चूँकि भोपाल में जन्मी हूँ पली बढ़ी हूँ व इस शहर ने ही मुझे आज यह पहचान दी है यह मेरे लिये बड़ा आशीर्वाद है , मैं अपने स्कूल शिक्षा के दौरान मुझे अनुशासित करने वाले संस्था के प्रिंसिपल , शिक्षकों का व मेरे सभी संगी साथियों व परिजनों का ह्रदय से वंदन करना चाहती हूं। उन्हें नमन करना चाहती हूं। चुकी मेरा सबके पास व्यक्तिगत रूप से पहुंच पाना असभंव है। अतः आपके माध्यम से चाहती हूं कि उन सभी आत्मीयजनों से जिन तक मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच पाऊँगी वे भी मुझे क्षमा करेंगे व आशीर्वाद देंगे।
मेरा यह मानना है कि मैं शहर व प्रदेश से जुडी कलात्मक हर गतिविधियों में यथायोग्य अपना सहयोग भी देने की इच्छुक हूं। इस हेतु शासन, प्रशासन, संस्था व आप सभी का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो यही कामना करती हूं।
शहर व प्रदेश के विकास हेतु लांच किये जाने वाले प्रत्येक सामाजिक , शासकीय व अशासकीय गतिविधियों हेतु मैं यथायोग्य अपना योगदान देकर गौरवान्वित महसूस करूंगी। इस हेतु प्राप्त अवसरों में , मैं हमेशा अपना योगदान देना चाहूंगी। मसलन सिंहस्थ २०१६, म. प्र. में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आयोजित गतिविधियों आदि अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में।

जाने माने संगीतकार रवींद्र जैन का निधन
10 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार, गीतकार और गायक रवींद्र जैन का मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। वह एक हफ्ते से बीमार थे। लीलावती अस्पताल में उनके किडनी का इलाज चल रहा था। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। शुक्रवार की दोपहर चार बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। उन्हें अंतिम बिदाई शनिवार को दी जाएगी। अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए उनका पार्थिव शरीर जुहू में एसएनडीटी कालेज के पास अजीवासन हाल में रखा जाएगा। उनके निधन से बॉलीवुड और संगीत जगत में शोक है।
बीते रविवार को वह एक शो में हिस्सा लेने के लिए नागपुर गए थे। लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। लो ब्लड प्रेशर के कारण वह शो में हिस्सा नहीं ले सके। उन्हें नागपुर के ही प्लैटीना हार्ट केअर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने के कारण वहीं उन्हें वॉकहार्ड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उनकी पत्नी दिव्या जैन और भाई मनींद्र जैन ने उन्हें चार्टर्ड विमान से मंगलवार को मुंबई ले आए और लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें यूरीन इंफेक्शन की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें किडनी में दिक्कत हो गई थी। उन्हें आईसीयू में रखा गया और वह डायलिसिस पर थे।
उनका जन्म 28 फरवरी 1944 को हुआ था। वह अलीगढ़ के संस्कृत के प्रकांड विद्वान और आयुर्वेदाचार्य इंद्रमणि जैन की तीसरी संतान थे। वह जन्म से ही अंधे थे। संगीत से उनका लगाव बचपन से ही था। उन्होंने भक्ति संगीत से अपनी संगीत की यात्रा की शुरुआत की थी।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'सौदागर' से की थी। उन्हें बड़ा ब्रेक शोमैन राज कपूर ने 1985 में फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्­ट म्­यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। इसके बाद 'दो जासूस' और 'हीना' के लिए भी उन्होंने संगीत दिया। वह पद्मश्री सम्मान से भी नवाजे गए थे।
70 के दशक में वह बॉलीवुड में बतौर संगीतकार के रूप में छाए रहे। उन्होंने फिल्म 'चोर मचाए शोर', 'गीत गाता चल', 'चितचोर', 'अंखियों के झरोखों से' सरीखी हिन्दी फिल्मों में संगीत दिया था। उनका संगीत आज भी पसंद किया जाता है।
उन्होंने फिल्मों के अलावा कई धारावाहिकों में भी संगीत दिया था। उन्होंने 'अंखियों के झरोखे से', 'चितचोर', 'गीत गाता चल', 'विवाह' के अलावा धारावाहिक 'रामायण' और 'श्रीकृष्णा' में संगीत के साथ अपनी आवाज भी दी थी।

‘दो दुनी चार’ के सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते हैं ऋषि कपूर
10 October 2015
मुंबई। अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म ‘दो दुनी चार’ को प्रदर्शित हुए पांच साल हो गए हैं। लेकिन ऋषि फिल्म की यादें संजोए हुए हैं। इसीलिए उन्होंने फिल्म का सीक्वल बनाने और इसका हिस्सा बनने की ख्वाहिश जाहिर की है।
फिल्म में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह भी प्रमुख भूमिका में थीं। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था।
फिल्म का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘समय बीत रहा है। डीडीसी को पांच साल हो गए। हबीब हमें फिल्म के सीक्वल पर विचार करना चाहिए।’’
हबीब फैसल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दो दुनी चार’ मध्यम वर्गीय परिवार के कार खरीदने के सपने पर आधारित है। फिल्म 2010 में आठ अक्टूबर को प्रदर्शित हुई। यह एक शिक्षक और उसके परिवार के जीवन पर आधारित है।
फिल्म ‘दो दुनी चार’ में षि और नीतू सिंह की जोड़ी मुख्य भूमिका में है। उन्होंने इससे पहले 1970 के दशक में ‘खेल खेल में’ और ‘रफू चक्कर’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
यह जोड़ी 2013 में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘बेशरम’ में अपने बेटे रणवीर के साथ नजर आई थी।


"सुल्तान" में सलमान का दबंग लुक रिलीज
10 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'सुल्तान' में सलमान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया हैं। सलमान खान ने ट्विटर पर अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'रेसलिंग कोई स्पोर्ट नहीं, बल्कि अपने भीतर की लड़ाई है।' इस तस्वीर में सलमान मूछों के साथ, छोटे बालों और मसकुलर बॉडी वाले दबंग लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर सूरज पंचोली ने सलमान के इस लुक की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। आपको बता दें कि फिल्म में सलमान हरियाणा के 40 साल के पहलवान 'सुलतान अली खान' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 'सुल्तान' के लिए सलमान ने पहले ही कुश्ती और मार्शल आर्ट की मिक्स ट्रेनिंग शुरू कर दी है और सलमान इस ट्रेनिंग के गुर इंटरनेशनल स्टार 'लार्नेल स्टोवल' से ले रहे हैं।
सिंगर अभिजीत ने गुलाम अली को बताया- बेशर्म, शादी का कव्वाल और डेंगू आर्टिस्ट
09 October 2015
मुंबई। सिंगर अभिजीत ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। राजनीतिक दबाव में पाकिस्तानी आर्टिस्ट गुलाम अली का शो कैंसल किए जाने का समर्थन करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों और गुलाम अली पर जमकर निशाना साधा। गुलाम अली को बेशर्म और शादी का कव्वाल बता डाला। अभिजीत ने मीडिया को भी नहीं बख्शा और उन्हें प्रेस्टीट्यूट्स कहा।
बता दें कि हाल ही में शिवसेना के विरोध की वजह से मुंबई और पुणे में होने वाला गुलाम अली का कॉन्सर्ट कैंसल हो गया। शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकवाद जारी रखने के बीच इस तरह के प्रोग्राम नहीं होने चाहिए। वहीं, दिल्ली की आप सरकार ने गुलाम अली को अपने यहां शो करने का न्योता दे डाला।

क्या कहा अभिजीत ने

>#GhulamGigCancelled हैशटैग के साथ अभिजीत ने टि्वटर पर लिखा, ''कितनी बार भगाया, लेकिन इन बेशर्मों का कोई आत्मसम्मान नहीं है। इनका आतंकवाद के अलावा और कोई काम नहीं है, लेकिन हम दूसरे प्रेस्टीट्यूट्स के साथ इनका भी पेट भरते हैं। ''
@abhijeetsinger
#GhulamGigCancelled kitni baar bhagaya bt these shameless hv no self respect no work except terrorism bt we feed them along wd prestitutes
>अभिजीत ने कहा, ''आ जाओ, इनकी तो बीप को बीप है। हमारी पॉलिटिकल पार्टियां सिर्फ भौंकती हैं।''
@abhijeetsinger
Aa jao .. Inki ..to..beep. Ko ..beep Hain.. Humari political parties sirf bhokti hain
>शादी के कव्वालों को हमने सिर पर चढ़ाया। इंतजार कीजिए जिस दिन तुम हवाला सिंगर्स को असली पड़ेगी...माय फुट।
@abhijeetsinger
Shut up.. Shaadi ke qwalon ko humne sar pe chadhaya ..wait jis din tum hawala singers ko asli padegi .. My foot
>कथित हिंदू पार्टियां सिर्फ माइलेज के लिए चीखती हैं, लेकिन आतंकवादी देशों से आने वाले इन डेंगू आर्टिस्ट्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेतीं।
@abhijeetsinger
So called Hindu political parties jst shout 4 mileage bt never tk action agnst these Dengu Artists from terrorist country
>ये कव्वाल अपने मेरिट की वजह से नहीं, बल्कि अपने पाकिस्तानी दलालों की वजह से यहां आते हैं।

@abhijeetsinger

These qawwals don't come here on their marit but due to paki Dalals #prestitute and @MaheshNBhatt

पहले भी विवादों में रहे हैं अभिजीत

>सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन केस में पांच साल की सजा मिलने के बाद अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा था, 'कुत्ता रोड पर सोएगा, कुत्ते की मौत मरेगा, रोड गरीब के बाप की नहीं है। मैं एक साल बेघर रहा हूं, लेकिन रोड पर नहीं सोया।
>याकूब मेमन को आखिरी समय तक राहत देने की मांग करने वाले वकीलों की टीम में शामिल रहे प्रशांत भूषण पर टिप्पणी करते हुए अभिजीत ने लिखा था, 'प्रशांत भूषण को फटा हुआ सस्ता जूता मारूंगा उसकी डेडबॉडी पर (मेरा वाला जूता महंगा है) कैमरा रेडी रखना।'

हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजे जाएंगे रहमान
09 October 2015
मुंबई। भारतीय संगीत को विश्व स्तर तक पहुंचाने वाले ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान 26 अक्टूबर को हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजे जाएंगे।
महान गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की जयंती के मौके पर दिए जाने वाले पांचवें हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार को जाने माने फिल्मकार सुभाष घई ए.आर. रहमान को प्रदान करेंगे।
इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, समारोह यहां विले पार्ले (पूर्व) स्थित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर हॉल में आयोजित किया जाएगा।
पहला हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार लता को दिया गया था। आशा भोसले, अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री सुलोचना ताई भी यह पुरस्कार पा चुके हैं।


मुंबई फिल्मोत्सव में दिखाई जाएंगी दुनिया की 150 से ज्यादा फिल्में
09 October 2015
मुंबई। 17वां जियो मामी मुंबई फिल्म समारोह यहां 29 अक्टूबर से प्रारंभ होगा, जिसमें दुनियाभर की 150 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें मशहूर फीचर, लघु और डॉक्यूमेंटरी फिल्में शामिल होंगी।
आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी द्वारा निर्मित समारोह की नई ट्रॉफी का बुधवार को अनावरण किया गया। फिल्म निर्माता दिबाकर बैनर्जी के मुताबिक, ‘‘जियो मामी के दर्शकों को 31 भारतीय फिल्में देखने को मिलेंगी जो भारत में पहले कभी नहीं दिखाई गईं।’’
इंडिया गोल्ड वर्ग में 13 फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के लिए दावेदारी करेंगी। भारतीय कहानी वर्ग में 15 काल्पनिक फीचर और पांच डॉक्यूमेंट्री फिल्में शामिल हैं।
समारोह में ‘आफ्टर डार्क’ नामक एक नया वर्ग शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत डरावनी और विज्ञान आधारित काल्पनिक फिल्में दिखाई जाएंगी।
समारोह में बडमें के साथ बच्चों का भी खास ध्यान रखने की कोशिश की गई है। इसी कोशिश में बच्चों के लिए नया वर्ग शुरू किया जा रहा है जिसे नाम दिया गया है ‘हाफ टिकट’ जिसमें दुनियाभर की अभूतपूर्व, काल्पनिक, एनीमेशन डॉक्यूमेंट्री फीचर और लघु फिल्में बच्चों के जूरी पुरस्कार के लिए लिए दावेदारी पेश करेंगी।
समारोह में बच्चों को प्रख्यात निर्देशकों और लेखकों से फिल्म निर्माण सीखने का मौका भी मिलेगा।
समारोह में सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए दो पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से एक भारतीय और एक अंतर्राष्ट्रीय शख्सियत को दिया जाएगा। इनमें अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार इजरायली फिल्म निर्माता अमोस गिताई को और भारतीय पुरस्कार पटकथा लेखकों सलीम खान और जावेद अख्तर को दिया जाएगा।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्रद्धांजलि फ्रांसीसी निर्देशक एग्नेस वर्दा को दी जाएगी, जिन्हें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘पाम डीओर’ प्रदान किया गया था।

गुलाम अली का एक और शो रद्द, 10 अक्तूबर को पुणे में होना था
08 October 2015
मुंबई। अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज पाकिस्तानी गायक गुलाम अली को राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि संगीत की कोई सरहद नहीं होती। शिवसेना के विरोध के कारण मुंबई में उनका कंसर्ट रद्द कर दिया गया था।
दिल्ली के संस्कति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तानी गायक का स्वागत है। वह दिल्ली आकर प्रस्तुति दें। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दुखद है कि गुलाम अली को मुंबई में अनुमति नहीं मिली। मैं उन्हें दिल्ली आने और कंसर्ट करने का आमंत्रण देता हूं। संगीत की कोई सीमा नहीं होती।

गुलाम अली का बयान

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जताते हुए अली ने कहा कि उनकी तरफ से कंसर्ट रद्द नहीं किया गया। उन्होंने कहा हालात ऐसे नहीं हैं कि मैं प्रस्तुति दूं। साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि भारत-पाक संबंध बेहतर हो।
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि जब भी उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से याद करते हैं, वह जाते हैं और कार्यक्रम पेश करते हैं। अली ने कहा, इस तरह के विवाद से लोगों के सुर खराब होते हैं। मैं गुस्सा नहीं हूं , मुझे चोट पहुंची है। प्यार में ऐसी चीजें नहीं होती।
जगजीत सिंह को अपना अच्छा भाई बताते हुए अली ने कहा कि जहां भी उन दोनों की मुलाकात हुई और उन्होंने कार्यक्रम पेश किया हम एक थे।

तस्लीमा नसरीन ने कहा: हिन्दू सऊदी अरब बनता जा रहा है भारत?

पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने के बाद ये मुद्दा सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा," ओ माई गॉड...शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गया। भारत हिंदू सऊदी अरब बनता जा रहा है ?"
उन्होंने आगे लिखा,"गुलाम अली कोई जेहादी नहीं हैं, वो एक गायक हैं। कृप्या जेहादी और गायक के बीच के फर्क को समझने की कोशिश करें।"

शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

शिवसेना की धमकी के बाद महाराष्ट्र में पाकिस्तानी गजल गायक उस्ताद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। शिवसेना की फिल्म शाखा, चित्रपट सेना के महासचिव आदेश बांदेकर ने कहा, "कार्यक्रम होंगे लेकिन इसमें गुलाम अली भाग नहीं लेंगे। इस बारे में निर्णय कार्यक्रम के आयोजकों और शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे की बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया।"
इससे पहले शिवसेना ने मुंबई और पुणे में होने वाले गुलाम अली के कार्यक्रम में बाधा डालने की धमकी दी थी। बांदेकर ने कहा, "हम पाकिस्तान की कला और पाकिस्तानी कलाकारों की इज्जत करते हैं। लेकिन, हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सांस्कृतिक संबंध के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश सीमा पर लगातार हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले कर रहा है।"
उन्होंने कहा कि शिवसेना सिर्फ मुंबई या पुणे ही नहीं, देश में कहीं भी गुलाम अली का कार्यक्रम नहीं होने देगी। इससे पहले शिवसेना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का विरोध कर चुकी है। पार्टी ने मंगलवार को अपने मुखपत्र सामना में केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि वह भारतीय फौजियों और नागरिकों पर पाकिस्तानी हमले का जवाब देने का हौसला दिखाए।

''तमाशा'' में ए.आर रहमान का बेहतरीन संगीत : मोहित चौहान
08 October 2015
मुंबई। जानेमाने गायक मोहित चौहान ने इम्तियाज अली की आगामी फिल्‍म 'तमाशा' के गाने को अपनी आवाज दी है. वहीं मोहित का कहना है कि फिल्‍म में ए.आर रहमान ने बेहतरीन संगीत दिया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आनेवाला है. फिल्‍म में एकबार फिर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट जोड़ी नजर आयेगी.
मोहित ने फिल्‍म 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन बिहार' के एक गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पर कहा,' मैंने 'तमाशा' के एक गाने को अपनी आवाज दी है. फिल्‍म में संगीत ए आर र‍हमान ने दिया है. उनकी संगीत का जादू एकबार फिर दर्शकों पर चलेगा. उम्‍मीद है दर्शकों को फिल्‍म के साथ-साथ यह गाना भी बेहद पसंद आयेगा.'
रणबीर-दीपिका इससे पहले फिल्‍म 'ये जवानी है दीवानी' से दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना चुके हैं. अब दोबारा इनकी शानदार कैमेस्‍ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी.


शाहरुख को कानुपर में एकदिवसीय मैच देखने की अनुमति नहीं
08 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान यूपी के कानपुर में 11 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच को स्टेडियम में बैठकर नहीं देख पाएंगे. ग्रीनपार्क में मैच देखने की इच्छा जताने वाले अभिनेता शाहरुख को जिला प्रशासन ने सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है. जिला प्रशासन का कहना है कि मैच वाले दिन ग्रीनपार्क और शहर की कानून व्यवस्था को संभालना चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में शाहरुख खान की सुरक्षा के इंतजाम कर पाना मुश्किल है.
कानपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम सिटी) अविनाश सिंह ने बताया कि यूपी क्रिकेट संघ (UPCA) की ओर से शाहरुख खान के लिए मैच देखने की अनुमति मांगी गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव आलोक रंजन मैच देखने आएंगे.
गौरतलब हो कि शाहरुख ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और बढ़ गया था. कानुपर में शाहरुख का युवाओं के बीच काफी क्रेज भी है.
गौरतलब है कि ग्रीन पार्क में 11 अक्तूबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय मैच की टिकट बिक्री के दौरान मंगलवार को भी क्रिकेट प्रेमियों पर लाठियां बरसीं. कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी लोग टिकट लेने से वंचित रह गए.

कॉफी शॉप में रिलीज किया जाएगा ‘शानदार’ का नया गाना
07 October 2015
मुंबई। फिल्म ‘शानदार’ के निर्माता आधी रात एक कॉफी शॉप में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मौजूदगी में फिल्म का तीसरा गीत ‘नींद ना आए मुझको’ रिलीज करने जा रहे हैं। यह गीत हेमंत कुमार और लता मंगेशकर के 1950 के गीत का रीमिक्स है।
सूत्र ने कहा कि यह गीत शाहिद और आलिया की अनिंद्रा से ग्रस्त किरदार पर आधारित है। गीत में सही भाव का चित्रण है, इसलिए निर्माताओं ने आधी रात गाना जारी करने का निर्णय लिया है।
गीत ‘नींद ना आए मुझको’ 1958 की फिल्म ‘पोस्ट बॉक्स 999’ से लिया गया है। इसे ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माया गया था।
फिल्म ‘शानदार’ का ट्रेलर और गीत विकास बहल द्वारा निर्देशित है। फिल्म 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

'प्रेम रतन धन पायो' के साथ आएगा 'घायल रिटर्न्स' का टीजर
07 October 2015
मुंबई। सनी देओल की 'घायल रिटर्न्स' का टीजर इस साल दिवाली पर आ रही सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ आएगा। निर्माता सुनील सैनी ने कहा कि 'घायल रिटर्न्स' का टीजर 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ आएगा और फिल्म का ट्रेलर रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' के साथ आने की उम्मीद है।
'प्रेम रतन धन पायो' और 'घायल रिटर्न्स' दोनों फिल्में पहले इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में 'घायल रिटर्न्स' की रिलीज को एक माह आगे बढ़ाकर अगले साल जनवरी कर दिया गया। टीजर और ट्रेलर के अलावा फिल्म के निर्माता 'घायल रिटर्न्स' का लोगों भी जारी करेंगे।
'घायल रिटर्न्स' 1990 में आई सनी देओल की घायल का सीक्वेल है। फिल्म 15 जनवरी 2016 को बड़े पर्दे पर आएगी। 'घायल रिटर्न्स' में सनी देओल, सोहा अली खान के अलावा ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा जैसे सितारे भी हैं।


प्यार का पंचनामा 2- 16 अक्टूबर, 2015
07 October 2015
मुंबई। लव आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ आगामी 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2011 में आई सुपरहिट फिल्म ‘‘प्यार का पंचनामा’’ की सिक्वल है।
लव आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ आगामी 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2011 में आई सुपरहिट फिल्म ‘‘प्यार का पंचनामा’’ की सिक्वल है। पिछली फिल्म के तीन मुख्य किरदार – नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल और इशिता शर्मा, इस फिल्म में भी दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में सन्नी सिंह निज्जर और ओमकार कपूर दिखेंगे जिन्होंने दिव्येंदु शर्मा और रायो एस. बखीरता की जगह ली है।

टुट गई सलमान-आमिर की दोस्ती !
06 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दोस्ती के बीच कड़वाहट आ गई है. आपको बता दें कि अब तक बॉलीवुड में सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती की मिशाल दी जाती थी. दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी मजबूत व्यक्तिगत संबंध थे लेकिन अब दोनों के इन संबंधों में खटास पड़ती दिख रही है.
खबरों के मुताबिक, आमिर खान और सलमान खान के बीच फ्रेंडली बातचीत नहीं हो रही है. इस वजह से दोनों की पुरानी दोस्ती में दरार आ गई है.
बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत आमिर के फिल्म बजरंगी भाईजान की प्रशंसा के साथ हुआ. रिपोर्ट का कहना है कि आमिर ने एक पार्टी में सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सलमान खान के खाते में पहले भी बहुत सी बेहतरीन फिल्में आई हैं. लेकिन इससे पहले उनके अभिनय में इतनी परिवक्वता नहीं देखी गई. इसके बाद 'पीके' स्टार आमिर खान ने सलमान खान पर यह कहकर निशाना साधा कि वह स्क्रिप्ट और स्टोरी की चिंता नहीं करते हैं बल्कि चीजों को आसानी से लेते हैं.
सलमान ने भी आमिर के इस कमेंट को हल्के में नहीं लिया और जवाब में कहा कि वह आमिर जैसे हार्ड वर्किंग नहीं हैं लेकिन दूसरों को क्रेडिट जरूर देते हैं. हालांकि, अभी तक दोनों सुपर स्टार ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. ऐसे में उम्मीद की जाती है कि दोनों की पुरानी दोस्ती एक बार फिर से कायम हो जाए.

'सिंह इज ब्लिंग' का बोलबाला
06 October 2015
मुंबई। फिल्म सिंह इज ब्लिंग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स और बॉलीवुड स्टार्स भी अक्षय की इस फिल्म की तारीफ किए बिना खुद रोक नहीं पाए. बॉक्स ऑफिस पर एंटरटेनर साबित हुई इस फिल्म के बारे में आप भी जानिए हर वो चीज जो फिल्म से जुड़ी है. प्रमोशन से लेकर रिव्यू तक और तस्वीरों से लेकर वीडियो तक पढ़े और देखें सिंह इज ब्लिंग के बारे में:

'सिंह इस ब्लिंग' प्रमोशन डायरीज:

फिल्म सिंह इस किंग के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कुछ इस अंदाज में एंट्री की.
कपिल इस शो में इस शानदार एंट्री की यह तस्वीर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जब 'आज तक' के स्टूडियो में पहुंची 'सिंह इज ब्लिंग' की टीम

क्रिटिक्स और कमाई:

1.Film Review: एंटरटेनिंग सिंह:

(समीक्षा: नरेंद्र सैनी)

डायरेक्टरः प्रभुदेवा

कलाकारः अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, लारा दत्ता, के.के. मेनन और रति अग्निहोत्री
स्टारः 3

सुबह के साढ़े नौ बजे का शो अक्सर शांति और कम लोगों वाला रहता है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्हें यह सौभाग्य प्राप्त है कि उनकी फिल्म को पहले शो से ही रिस्पॉन्स मिलने लग जाता है. ऐसे ही अक्षय कुमार भी हैं. सिंगल स्क्रीन थिएटर में उनकी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को देखकर समझ आ जाता है कि फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग है. हॉल में फ्रंट से लेकर रियर रो तक बजने वाली सीटियां इसे सिद्ध कर देती है. फिर हॉल से बाहर आते समय हाउसफुल का बोर्ड इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्म का मजेदार संगीत और पंजाबी तड़के को लेकर अच्छी हाइप भी है. हां, कहानी ढूंढने की जरूरत नहीं है. फिल्म पूरी तरह से मासेज को ध्यान में रखकर बनाई गई है. फुल एंटरटेनमेंट. अक्षय को कॉमेडी में देखना बढि़या है.

कहानी में कितना दम

एक सरदार (अक्षय कुमार ) है. जो काम नहीं करता. घर वाले परेशान होते हैं और उसे काम करने के लिए बाहर भेजते हैं. वह गोवा चला जाता है. वहां एक डॉन की बेटी (एमी जैक्सन) से उसकी मुलाकात होती है. जमकर हंसी मजाक होता है. प्यार होता है. सरदार अंग्रेजी नहीं जानता और विदेशी मेम को हिंदी नहीं आती है. बस कुछ कन्फ्यूजन होती है. कहानी में ज्यादा कुछ है नहीं, लेकिन फिल्म को जिस तरह से जोड़-तोड़ करके बनाया गया है, वह मजेदार है. सेकंड हाफ थो़ड़ा धीमा है. एमी जैक्सन को एक्शन करते देखकर मजा आता है. फिल्म में पंजाबी छौंक है और सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो एंटरटेन की तलाश में हैं और दिमाग पर ज्यादा लोड नहीं डालना चाहते.

स्टार अपील

फिल्म में अक्षय कुमार सरदार के रोल में खूब जमे हैं. एक्टिंग उनकी हमेशा की तरह रही है. वह वाकई ऐसे लगते हैं कि पंजाब के सरदार हैं. रोल में उतर जाते हैं और ऐसे सीन क्रिएट करते हैं जिनसे दर्शक हंसने को मजबूर हो जाते हैं. एमी जैक्सन ने भी विदेशी बाला का किरदार बखूबी निभाया है. वे स्क्रीन पर जमती हैं. लेकिन इंटरप्रेटर के किरदार में लारा दत्ता खूब मजे दिलाती हैं. लंबे समय बाद वे स्क्रीन पर लौटी हैं, लेकिन इस बार अलग अंदाज में हैं और मजेदार लगती हैं. फिल्म में सनी लियोन की झलक भी मिलेगी. के.के. मेनन की एक्टिंग हमेशा की तरह लाजवाब है.

कमाई की बात:

फिल्म की कहानी को लेकर बिल्कुल भी लोड नहीं लिया गया है. हंसने के भरपूर मौके दिए गए हैं, संगीत ऐसा है कि आप अपनी सीट पर बैठे पांव हिलाने लगते हैं. फिल्म पूरी तरह से मास एंटरटेनर है. सिंगल स्क्रीन के लिए फेस्टिवल सीजन का आगाज है. अगर बजट की बात करें तो फिल्म 70 करोड़ रु. में बनी है. फिल्म को मिल रहे मास रिस्पॉन्स को देखते हुए फिल्म के लिए इस आंकड़े को छूना कोई बड़ी बात नहीं होगी. हल्की-फुल्की फिल्म है, ऐसे में मास कनेक्ट होने की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर सकती है.

2. Film Review: पैसा वसूल है 'सिंह इज ब्लिंग':

(समीक्षा: आर जे आलोक)

फिल्म का नाम: सिंह इज ब्लिंग

डायरेक्टर: प्रभु देवा
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, लारा दत्ता भूपति, के के मेनन, रति अग्निहोत्री, योगराज सिंह
अवधि: 141 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार

साल 2012 में अक्षय कुमार और प्रभु देवा ने एक साथ मिलकर 'राउडी राठौड़' फिल्म की थी जिसने भरपूर कमाई की और अब लगभग तीन साल बाद दोनों एक बार फिर से इन दोनों ने साथ मिलकर 'सिंह इज ब्लिंग' बनाई है. अब क्या एक बार फिर से यह जोड़ी, एक कामयाब फिल्म बना पाई है, आइए फिल्म की समीक्षा करते हैं.

कहानी

पंजाब का रहने वाला रफ्तार सिंह (अक्षय कुमार) अपनी मां (रति अग्निहोत्री) का लाडला है लेकिन लेकिन अपने पिता (योगराज सिंह) से काफी दूर रहता है. रफ्तार अपनी धुन में मस्त और जिम्मेदारियों से दूर भागता रहता है. एक दिन रफ्तार के पिता ने उसे गोवा जाकर अपने दोस्त के पास नौकरी करने को कहा जिससे की वो ज्यादा जिम्मेदार हो सके. रफ्तार गोआ जाता है और अपने बॉस को इम्प्रेस करने के साथ-साथ सारा (एमी जैक्सन) से मुलाकात करता है. अब रफ्तार को सारा से प्यार हो जाता है लेकिन प्रॉब्लम एक ही है, रफ्तार को इंग्लिश नहीं आती और सारा हिंदी बोल और समझ नहीं सकती. इसलिए रफ्तार ने सारा की बातों को समझने के लिए एक ट्रांसलेटर एमिली (लारा दत्ता भूपति) को रख लिया लेकिन एमिली हमेशा गलत अनुवाद करके दोनों को कंफ्यूज करती रहती है. फिर रफ्तार को पता चलता है की सारा वो नहीं है जो उसे रफ्तार समझता है और सारा किसी खास मकसद से गोवा आई हुई है. फिर सारा के पीछे पीछे रफ्तार सिंह रोमानिया तक चला जाता है और आखिरकार फिल्म को अंजाम मिलता है.

स्क्रिप्ट

फिल्म की कहानी पुरानी लेकिन स्टाइल नया है, मसाला बनाकर परोसने की कोशिश की गई है. स्क्रिप्ट कब कहां और कैसे बिखरती जाती है, इसका इल्म बहुत देर से होता है लेकिन हंसी मजाक भरपूर है. फिल्म में आपको शुरुआत में थोड़ा फ्लेवर 'सिंह इज किंग' का भी मिलता है. गांव का पंजाबी लड़का जो जिम्मेदारियों से भागता रहता है और आखि‍र में 'नमस्ते लंदन' का फ्लेवर भी मिलता है. प्रभु देवा ने पंजाब, गोवा और रोमानिया को बेहतरीन तरह से दर्शाया है. पंजाब के खेत, गोवा के बीच और रोमानिया की सुंदरता बेहद खास है.

अभिनय

पंजाबी के किरदार में अक्षय ने बेहतरीन एक्टिंग की है. जो आपको हंसाता है और कभी कुछ अहम बातें भी बता जाता है, वहीं लारा दत्ता भूपति की एंट्री में कहीं-कहीं आपके चेहरे पर मुस्कान भी आती है. एक्शन स्टंट करती हुई एमी जैक्सन का काम भी सराहनीय है, के के मेनन का रोल उतना बड़ा तो नहीं लेकिन उम्दा है. के के मेनन का एक तकिया कलाम है जो आपको याद रह जाता है.

संगीत

फिल्म में जब अक्षय कुमार की एंट्री होती है तो 'टूंग टूंग' गीत आता है लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है तो इसमें टिपिकल अक्षय कुमार की फिल्मों वाली स्टाइल में गानों का तड़का रखा गया है और प्रभु देवा के डायरेक्शन में अनोखे स्टेप्स भी देखने को मिलते हैं.

कमजोर कड़ी

फिल्म का पहला हिस्सा काफी उम्दा है लेकिन इंटरवल के बाद के कुछ भाग थोड़े कमजोर हैं. रफ्तार का पंजाब से गोवा, गोवा से रोमानिया जाना भी जज्ब नहीं होता. सेकेंड हाफ और बेहतर किया जा सकता था.

क्यों देखें

अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं, प्रभु देवा की स्टाइल के कायल हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें. पैसा वसूल फिल्म है.

सिंग इज ब्लिंग कर रही है रिकॉर्ड तोड़ कमाई:

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ने वीकेंड पर 54.34 करोड़ की कमाई की है. अक्षय की इस फिल्म ने शुक्रवार को 20.67 करोड़ रुपये, शनिवार के दिन 14.50 करोड़ और रविवार के दिन 19.27 करोड़ की कमाई की. अक्षय कुमार की इस फिल्म की वीकएंड की कमाई की बात करें तो यह फिल्म 54.44 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह अक्षय कुमार का अभी तक का बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' ने वीकेंड पर 52.07 करोड़ कमाए थे. अभी तक साल 2015 का 'बजरंगी भाईजान' के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. डायरेक्टर प्रभु देवा के लिए भी उनका आज तक का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार के साथ एमी जैक्सन, लारा दत्ता भूपति भी हैं.


वीकेंड पर फिल्म 'तलवार' ने कमाए 9.25 करोड़ रुपये
06 October 2015
मुंबई। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'तलवार' की बाक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत रही. इरफान खान और कोंकणा सेन स्टारर फिल्म तलवार ने बॉकसऑफिस पर वीकेंड पर करीब 9.25 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई है. गुरूवार को फिल्म के पेड प्रिव्यू में करीब 50 लाख रुपये की कलेक्शन हुई, शुक्रवार को रिलीज के दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ और शनिवार के दिन 2.75 करोड़ और रविवार को 3.50 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विट करके इस फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी.

'सिंह इज ब्लिंग' के लिए अक्षय-एमी की सलमान ने की तारीफ
05 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के प्रोमोज में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन 'काफी अच्छे' लग रहे हैं.
सलमान ने शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, 'फिल्म 'सिह इज ब्लिंग' देखने जा रहा हूं. सुना है यह बहुत मजेदार है. प्रोमोज में अक्की और एमी अच्छे लग रहे हैं.'
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' शुक्रवार प्रदर्शित हुई. फिल्म में लारा दत्ता और के के मेनन भी प्रमुख भूमिका में है. फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 20.67 करोड़ रुपये की कमाई की. इस बीच, सलमान अभिनीत 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर एक अक्टूबर को प्रदर्शित हुआ.
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी हैं, फिल्म 12 नवंबर को प्रदर्शित होगी.

'प्यार का पंचनामा 2' रिश्तों पर आधारित फिल्म: कार्तिक आर्यन
05 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' रिश्तों पर आधारित फिल्म है. इसका महिलाओं को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं है.
आपको बता दें कि कार्तिक ने 2011 में आई सुपरहिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी और अब इसकी सीक्वल फिल्म में भी वह दिखेंगे. सीक्वल फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है लेकिन जैसे ही इनकी जिंदगी में तीन लड़कियों का आगमन होता है, इनकी जिंदगी ही बदल जाती है.
कार्तिक ने बताया, 'फिल्म का मकसद सेक्सी फिल्म होना नहीं है, ना ही लिंग आधारित अथवा महिला विरोधी होना है. यह एक रिश्तों पर आधारित मस्तमौला फिल्म है. फिल्म में सारी चीजें हल्के फुल्के अंदाज में कही गई हैं और उन्हें इसी अंदाज में लेना चाहिए.'
वहीं पहली फिल्म में गोगो नामक एक दब्बू लड़के का किरदार निभाने वाले रजत इस फिल्म में भी इसी चरित्र को निभाते दिखेंगे जो कहीं अधिक प्रभावी और स्वच्छंद होगा.
पिछली फिल्म के तीन मुख्य किरदार - नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल और इशिता शर्मा, इस फिल्म में भी दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म में सन्नी सिंह निज्जर और ओमकार कपूर दिखेंगे जिन्होंने दिव्येंदु शर्मा और रायो एस. बखीरता की जगह ली है. यह फिल्म 16 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.


अक्षय की फिल्म 'सिं‍ह इज ब्लिंग' ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
05 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सिं‍ह इज ब्लिंग' को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अपने रिलीज के दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि यह फिल्म अक्षय कुमार की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर है.
इससे पहले 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'ब्रदर्स' ने भी पहले दिन सिर्फ 15.20 करोड़ की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है अक्षय की फिल्म 'राउड़ी राठौर' ने अपने रिलीज के दिन 14.03 करोड़ रुपए बेहतरीन कमाई की थी. 'राउड़ी राठौर' और ‘सिंग इज ब्लिंग’ दोनों ही प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्में हैं.
प्रभुदेवा की निर्देशित फिल्म ‘सिग इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, केके मेनन, लारा दत्ता, योगराज सिंह, रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में हैं.

तलवार दंपत्ति फिल्म नहीं देखना चाहते
03 October 2015
मुंबई। देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘तलवार’ को देखने के लिए शुक्रवार को दिन भर मल्टीप्लेक्स में भीड़ रही, वहीं सलाखों के पीछे बैठे तलवार दंपति ने फिल्म न देखने का फैसला किया है। उनका कहना है कि फिल्म देखकर वह अपने जख्म ताजा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले जेल में फिल्म का ट्रेलर देखा था।
आरुषि हत्याकांड में आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार डासना जेल में सजा काट रहे हैं। दो घंटे 12 मिनट की फिल्म में निर्देशक मेघना गुलजार ने पूरी मर्डर मिस्ट्री को पेश किया है। फिल्म में सीबीआई जांच के उन बिंदुओं को भी उजागर करने का प्रयास किया गया है जो शायद जांच में कहीं दब कर रह गए हैं।

जेल अधीक्षक एसपी यादव ने बताया कि तलवार दंपति का कहना है कि फिल्म के माध्यम से उनके केस से जुड़े कई राज खुल पाएंगे। जब भी कोई सच्ची कहानी पर्दे पर उतारी जाती है तो उसे देखने और समझने का नजरिया बदल जाता है।

दंपति का मानना है कि फिल्म देखने के बाद कई बिंदु ऐसे सामने आने की उम्मीद है जिन पर सीबीआई दोबारा जांच करने की बात सोच सकती है।

दंपति को आज भी है उम्मीद

जेल अधीक्षक ने बताया कि तलवार दंपति को आज भी उम्मीद है कि सीबीआई अधिकारी अपनी गलती मानते हुए दंपति के पास आएंगे और उन्हें जेल से रिहा कराएंगे।

किताब सच्ची घटना

राजेश तलवार ने पूर्व में अविरुक सैन द्वारा लिखी गई आरुषि किताब को सच्ची घटना पर आधारित बताया है। सलाखें शीर्षक नाम से राजेश तलवार ने 20 से अधिक पेज लिखे हैं।

लिखना किया बंद

जेल अधीक्षक ने बताया कि राजेश तलवार पूर्व में आरुषि हत्याकांड पर किताब लिख रहे थे। उन्होंने बीच में ही किताब लिखना छोड़ दिया। राजेश की मानें तो किताब लिखने के दौरान उनके सामने बेटी का चेहरा और पुरानी यादें आ जाती हैं, जिसे लेकर वह काफी परेशान होते हैं। इसी के चलते उन्होंने किताब लिखना बंद किया।

शाहरुख को काम पर पहुंचने के लिए रोहित ने गिफ्ट की बाइक
03 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किंग खान को हार्ले डेविडसन की बाइक तोहफे में दी है। शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी नई बाइक पर बैठकर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की। साथ ही शाहरुख ने लिखा,'रोहित ने मुझे यह नई बाइक रोजाना काम पर पहुंचने के लिए दी है।'
रोहित शेट्टी 2010 में आई फिल्म 'माइ नेम इज खान' के बाद शाहरुख और काजोल को एक बार फिर साथ ला रहे हैं।
फिल्म'दिलवाले'की शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और आइसलैंड में की गई है। फिल्म 18 दिसंबर को रिलूज होगी। इसमें वरुण धवन और कृति सैनन, बोमन ईरानी और विनोद खन्ना भी मेन रोल में होंगे।


मूवी रिव्यू: बोझिल कॉमेडी और खराब एक्शन वाली बोरिंग फिल्म है 'सिंह इज ब्लिंग'
03 October 2015
मुंबई। 'सिंह इज ब्लिंग' फिल्म में ना कॉमेडी है, ना एक्शन हैं, ना रोमांस है और ना ही इंटरटेनमेंट है. फिल्म में ऐसी हल्की कॉमेडी दिखाई गई है कि कुछ-कुछ देर के बाद आपको थोड़ी सी हंसी आ जाएगी. फिल्म का पहला भाग तो फिर आप फिर भी इस उम्मीद में झेल लेंगे कि शायद आगे कुछ बेहतर दिखे लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म इतनी बोझिल है कि बैठना मुश्किल हो जाता है.
बता दें कि 'राउडी राठौर' में प्रभुदेवा और अक्षय कुमार साथ काम कर चुके हैं. 'राउठी राठौर' रीमेक थी इसलिए उसमें इंटरटेनमेंट था, एक्शन भी था और गाने भी ऐसे थे जिसे देखा जा सके और इन्जॉय किया जा सके. इस फिल्म की सबसे बड़ी खामी ये है कि इसे जबरदस्ती ढ़ाई घंटे तक खींच दिया गया है. आखिर के आधे घंटे तो सीट पर बैठना मुश्किल हो जाता है. फिल्म में जो भी होने वाला है वह आप पहले से ही समझ जाते हैं. कुछ नया नहीं होता है.
एक नयापन है जो प्रभुदेवा ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ किया है. एमी को इस फिल्म में एक बहुत मजबूत लड़की की तरह पेश किया है जो कि कई गुंडो के साथ लड़ सकती हैं, मार सकती है और उन्हें भागने पर मजबूर कर सकती है. यह ऐसी लड़की है जिसे रात में बाहर जाने के लिए किसी बॉडीगार्ड या किसी और की जरूरत नहीं है वह खुद की सुरक्षा कर सकती है और साथ जाने वालों की भी. यही इस फिल्म का प्लस प्वाइंट है. एमी जैक्सन फिल्म में खूबसूरत लगी हैं, फिट लगी हैं लेकिन एक जगह जहां एमी मार खा गई हैं वो है एक्टिंग. खूबसूरत दिखने में और एक्टिंग करने में बहुत फर्क है. फिल्म के एक सीन में एमी फफक-फफक कर रोती है फिर भी दर्शकों को कुछ फर्क नहीं पड़ता. एक ऐसी लड़की जिसका बाप डॉन है, मां बचपन में ही छोड़कर चली गई होती है, एक गुंडा इस लड़की को मारना चाहता है, बार-बार उस पर अटैक होते हैं. फिल्म में एमी के किरदार के साथ दर्शकों की सहानुभूति हो इसके लिए स्क्रिप्ट राइटर ने बहुत मेहनत की है लेकिन एमी के खराब अभिनय की वजह से दर्शक उन्हें खुद से नहीं जोड़ पाता. एमी के एक्शन सीन शानदार हैं लेकिन कभी-कभी वो भी ज्यादा लगने लगता है.
बॉलीवुड में महिला प्रधान बहुत सारी फिल्में बनी हैं. यह फिल्म महिला प्रधान तो नहीं है बावजूद इसके नायिका को भरपूर जगह मिली है. गानों से लेकर एक्शन तक अक्षय कुमार की तुलना में एमी के पास करने के लिए बहुत कुछ था. अगर एमी के चेहरे पर थोड़ा बहुत भी इमोशन होता और एक्टिंग कर पातीं तो शायद यह बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए उनके पास शानदार मौका था. फिल्म में एमी को रोमानियां की एक अंग्रेजी भाषी लड़की के रूप में पेश किया जाता है जो पूरी फिल्म में सिर्फ इंग्लिश बोलती हैं. एमी के इंग्लिश बोलने की वजह से फिल्म में हिंदी सब-टाइटल्स लगाए गए हैं. लेकिन जब बात बॉलीवुड फिल्म की हो तो दर्शक तो हिंदी की अपेक्षा करेंगे. फिल्म में अगर लीड हिरोइन ना हिंदी बोल पाए और ना ही एक्टिंग कर पाए तो यह फिल्म कितनी बोझिल हो जाएगी इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.

कहानी

रफ्तार सिंह (अक्षय कुमार) पंजाब का रहने वाला एक ऐसा लड़का है जो जिंदगी में कोई भी काम नहीं कर पाता है, जो करता है वह भी अधूरा ही छोड़ देता है. उसके पापा हमेशा उससे नाराज रहते हैं और डांटते-डपटते हैं. रफ्तार सिंह चिड़ियाघर में नौकरी करने जाता है लेकिन वहां से भी निकाल दिया जाता है. फिल्म के ट्रेलर में शेर को जितना दिखाया गया है उससे भी कम आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. शेर कब आता है और कब चला जाता है पता ही नहीं चलता. इसके बाद रफ्तार गोवा कैसिनो में काम करने जाता है जहां पर उसे सारा (ऐमी जैक्सन) की देखभाल का जिम्मा दिया जाता है. सारा यहां पर अपनी मां को ढ़ूढ़ने के लिए आई होती है. सारा को हिंदी नहीं आती और रफ्तार को अंग्रेजी समझ नहीं आती इसलिए ट्रांसलेटर एमिली की भूमिका में लारा दत्ता की एंट्री होती है. फिल्म में के के मेनन डॉन मार्क के किरदार में हैं जो सारा को पाने के लिए अपने बाप का कत्ल कर देता है. अब यहां पर मार्क सारा के पीछे, रफ्तार सारा की अंग्रेजी समझने के पीछे और लारा इन दोनों को हिंदी-अंग्रेजी समझाने के पीछे...सेकेंड हाफ में तो यही देखने के लिए बचता है. क्या सारा अपनी मां को ढ़ूढ़ पाती है? हिंदी और अंग्रेजी में उलझे रफ्तार और सारा के बीच प्यार का इजहार हो पाता है? रफ्तार जिसने कभी किसी चीटीं को भी नहीं मारा सारा के लिए मार्क के बहुत सारे गुंडो का सामना कर पाता है या फिर भाग जाता है? यही फिल्म की पूरी कहानी है.

अभिनय

रफ्तार सिंह की भूमिका में अक्षय कुमार को जितना करने के लिए दिया गया है उन्होंने अच्छा किया है लेकिन अब अक्षय कुमार को ऐसी भूमिकाओं से दूर रहना चाहिए. 'स्पेशल 26' जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाले अक्षय कुमार से दर्शक अब सिर्फ नाच गाने के अलावा भी कुछ नया और बेहतर देखना चाहते हैं.
फिल्म में रति अग्निहोत्री रफ्तार सिंह की मां की भूमिका में जमी हैं वहीं पापा की भूमिका में योगराज सिंह ने भी अच्छा काम किया है. लारा दत्ता की उम्र इस फिल्म में झलकती है लेकिन अभिनय के मामले में एमी से काफी शानदार किया है. के के मेनन का तो जवाब नहीं. फिल्म में मेनन का एक डायलॉग आपको पसंद आएगा वो है 'आई एम टु गुड.' मेनन ने फिल्म में जान डाल दी है. जब अक्षय और एमी आपको बोर कर रहे होते हैं उस समय लारा और मेनन फिल्म को संभालते हैं.

संगीत

अब म्यूजिक की बात करें तो भले ही म्यूजिक चार्ट में गाने खूब चल रहे हों लेकिन फिल्म देखने के समय ये गाने आपको बहुत इरिटेट करेंगे. 'टुंग टुंग बजे', 'दिल करे चू चे', 'मैं हूं सिंह, तू है कौर' सिनेमा देखे मम्मा, और माही आजा सहित कुल पांच गाने हैं. माही आजा के अलावा कोई भी गाना ऐसा नहीं है जिसे आप गुनगुनाते हुए सिनेमाहॉल से बाहर निकल सकें.
अगर आप बेवजह फिल्में देखते हैं तो यह फिल्म देख सकते हैं. लेकिन इस वीकेंड अगर आप कुछ शानदार देखना चाहते हैं इरफान खान और कोंकणा सेन की फिल्म तलवार देखिए. इस फिल्म के क्रिटिक्स ने बहुत ही शानदार बताया है वहीं इसे अच्छी रेटिंग भी मिली है. नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज डबल मर्डर पर आधारित ‘तलवार’ एक ज़बरदस्त रिसर्च वाली बेहतरीन फिल्म है. यह डॉक्यूमेंट्री थ्रिलर ना सिर्फ आपको पूरी तरह बांध लेती है, बल्कि परेशान करती है और सोचने पर मजबूर भी.

पत्नी सुजैन ने शादी के अफवाहों को नकारा
01 October 2015
मुंबई। सुपरस्टार रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उस रिपोर्ट को नकार दिया कि वह अभिनेता अर्जुन रामपाल से शादी करने वाली हैं।
लंबे समय से सुजैन और अर्जुन रामपाल की दोस्ती को लेकर अटकलें लगायी जाती रही हैं और माना जाता है कि शादी के 13 वर्ष बाद वह इसी वजह से 2013 में 41 वर्षीय रितिक से अलग हो गयी थी।
रितिक और सुजैन के दो बच्चे हैं जिनकी आयु सात वर्ष और पांच वर्ष है। इस सप्ताह की शुरुआत में रिपोर्ट आयी थी कि सुजैन और अर्जुन रामपाल को यहां एक कॉफी शॉप में देखा गया।

जाने-माने हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की गर्लफ्रेंड की मौत, खुदकुशी का शक
01 October 2015
मुंबई। हॉलीवुड के सबसे मशहूर कमीडियन्स में से एकजिम कैरी की गर्लफ्रेंड की मौत हो गई है। मंगलवार को जिम की गर्लफ्रेंड 30 साल की कैथरिओना व्हाइट की लाश उनके अपार्टमेंट में मिली। दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, लाश के पास कई दवाइयां बिखरी मिली होने के कारण शक जताया जा रहा कि उनकी मौत ड्रग की ओवरडोज की वजह से हुई। माना जा रहा है कि सोमवार की रात को उन्होंने आत्महत्या की।

24 सितंबर को हुआ था ब्रेकअप...

इस खबर के मुताकि, फिलहाल पुलिस कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कह रही है। बताया जा रहा है कि व्हाइट ने मरने से पहले एक लेटर लिखा था। उसमें उन्होंने कहा था कि दूसरी बार 24 सितंबर को कैरी से उनका ब्रेकअप हुआ था।

मूल रूप से आइरिश व्हाइट पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं। सेलिब्रिटीज की खबर देने वाली वेबसाइट TMZ.com के मुताबिक, व्हाइट और 53 साल के कैरी की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। दोनों के बीच वैसे तो सब कुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन किसी बात को लेकर पिछले हफ्ते ही दोनों अलग हो गए। कैथरिओना 2009 में आयरलैंड से कैलिफोर्निया आई थीं।

24 सितंबर को किया था ट्वीट...

कैथरिओना ने 24 सितंबर को एक अजीब ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को ट्विटर से अपने हटने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'ट्विटर से हट रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं आप लोगों के लिए प्यारी और करीब रही।'


अभिनेता अक्षय कुमार ने केजरीवाल के साथ किसानों के मुद्दे पर चर्चा की
01 October 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और खेतीबाड़ी, किसानों की आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों तथा किसानों को हताशा की स्थिति से बाहर निकालने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक में अक्षय कुमार ने केजरीवाल को किसानों की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। अक्षय ने बताया कि वह किस प्रकार प्रति माह 30 किसानों की मदद करते हैं।
केजरीवाल ने देश के कुछ हिस्सों में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मुद्दों पर चिंता जाहिर की और आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार किसानों की हरसंभव मदद करेगी।

'प्रेम रतन धन पायो' का फर्स्ट लुक जारी, नए लुक में नजर आए सलमान
30 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का आखिरकार पहला पोस्टर रिलीज हो ही गया। फिल्म ने पहले से ही काफी सुर्खीयां बटोर ली है। जानकारी है कि दीपावली पर रिलीज होने वाली सल्लू मियां की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का फर्स्ट लुक हो गया है। अपनी मूवी के इस फर्स्ट लुक को खुद सलमान ने ही रिलीज किया है।

फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार

फिल्म की रिलीज को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय के बाद एक बार फिर सलमान खान और सूरज बडज़ात्या एक साथ कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म होना लाजमी है।

ऐसे नजर आए दबंग भाईजान

सलमान ने मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसके पोस्टर में लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर एक अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के फर्स्ट लुक में सलमान नीले कुर्ते में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान 16 साल के बाद बडज़ात्या के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में भी उनका नाम ‘प्रेम’ ही है।

सलमान ने किया ट्वीट

वहीं सलमान ने ट्वीट किया है कि गुड ऑफ्टरनून। सूरज बडज़ात्या का प्रेम आपका स्वागत कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर एक अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म में सलमान के किरदार को लेकर ऐसी खबर है कि वह फिल्म में डबल रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें सोनम कपूर, अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर भी इनके साथ नजर आएंगे।

Box Office: चौथे दिन भी जारी है कपिल की फिल्म 'KKPK' का जलवा
30 September 2015
मुंबई। 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड डेब्यू कर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में कुल 28.81 करोड़ की कमाई कर डाली. कमाई के सिलसिले को जारी रखते हुए कपिल की इस फिल्म ने चौथे दिन भी 4.5 करोड़ की कमाई की है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फेसबुक पर चौथे दिन की कमाई की जानकारी दी है.
कपिल की इस फिल्म ने अपने पहले दो दिनों में 18.75 करोड़ रुपए की कमाई की. रविवार को 'किस किसको प्यार करूं' ने 9.90 करोड़ की शानदार कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने जहां 10.15 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन इसने 8.60 करोड़ की कमाई की.
पहले दिन की कमाई के मामले में भी फिल्म ने बॉलीवुड के कई दिग्गज़ों की इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों को पछाड़ दिया था.
अब आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज कंगना रनौत की फिल्म 'कट्टी बट्टी' ने ओपेनिंग वीकेंड में 16.27 करोड़, अभिषेक बच्चन की 'ऑल इज वेल' ने 11 करोड़, अजय देवगन की फिल्म 'दृश्य़म' ने 23 करोड़, 'बाहुबली' के हिंदी वर्जन ने 22 करोड़ और रणबीर-अनुष्का की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' ने 16 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह देखा जाए तो कपिल शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही कई दिगग्जों को पछाड़ दिया है.

सिर्फ ओपेनिंग वीकेंड में नहीं नहीं कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करू' से पहले दिन की कमाई के मामले में भी कई फिल्मों को पछाड़ दिया.
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स– 8.75 करोड़
फैंटम- 8.46 करोड़
दृश्यम– 8 करोड़
बदलापुर – 7 करोड़
तेवर- – 7 करोड़


शशि कपूर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
30 September 2015
मुंबई। अपने जमाने के मशहूर अभिनेता शशि कपूर को यहां छठे जागरण फिल्म उत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. शशि को इस साल की शुरुआत में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.
शशि कपूर (77) को 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'जब जब फूल खिले', 'त्रिशूल', 'कभी कभी', 'विजेता' और 'कलयुग' जैसी फिल्मों में उनके यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है. उनकी गिनती उस जमाने के सबसे आकर्षक अभिनेताओं में होती है.
जागरण फिल्मोत्सव के रणनीतिक सलाहकार मनोज श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, "हमें खुशी और गर्व है कि इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड शशि कपूर को दिया जाना है, जिन्होंने एक अभिनेता और फिल्म निर्माता के रूप में अपने विशाल व विस्तृत योगदान के जरिए एवं अच्छी फिल्मों का संरक्षण कर सिनेमा को समृद्ध बनाया है."
उन्होंने बताया कि अभिनेता खुशी-खुशी इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए राजी हो गए.
छठा जागरण फिल्म समारोह 28 सितंबर से लेकर चार अक्तूबर तक अंधेरी के फन सिनेमा में आयोजित किया जा रहा है. जागरण फिल्मोत्सव का समापन चार अक्टूबर को होगा.

ऐश्वर्या के सवाल पर 'जज्बाती' हो गए सलमान खान!
29 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और ऐश्वर्या राय को अलग हुए बहुत समय हो चुका है लेकिन आज भी जब उनसे बच्चन परिवार की बहू के बारे में सवाल किया जाता है तो वो 'जज्बाती' हो जाते हैं।
सलमान खान से जब ऐश्वर्या राय बच्चन के 'बिग बॉस-9' में आने के बारे में सवाल किया गया तो वह कहे बिना नहीं रह सके, जज्बाती सवाल... कर दिया। सल्लू एक बार फिर बिग बॉस के होस्ट होंगे।
ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म 'जज्बा' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आ सकती हैं। इस फिल्म के साथ वो लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।
इसके बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, 'पीआर वालों द्वारा माइक हटाने से पहले यह अंतिम सवाल होना चाहिए था। इस सवाल के लिए तालियां... जज्बाती सवाल... कर दिया।'

'तलवार' के साथ 'आरुषि मामले' पर चर्चा छेडना चाहती हूं :मेघना
29 September 2015
मुंबई। साल 2008 के सनसनीखेज आरुषि तलवार...हेमराज मामले पर अपनी आगामी फिल्म ‘तलवार' के आने से पहले फिल्म निर्माता मेघना गुलजार ने कहा है कि इस फिल्म के जरिए उनका इरादा कोई फैसला देने का नहीं बल्कि एक बहस छेडने का है.फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.
उन्होंने कहा, ‘हम फिल्म के साथ किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते बल्कि मामले के बारे में एक बहस छेडना चाहते हैं...अभी लोगों का यह मानना है कि क्या माता पिता दोषी हैं और न्याय हुआ है या नहीं हुआ है..' मेघना ने कहा, ‘इस फिल्म के साथ यह तथ्य स्पष्ट हो सकता है कि न्याय हुआ है या नहीं.'
वह एक विश्विविद्यालय में फिल्म के कलाकार इरफान खान, कोंकणा सेन और फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के साथ बोल रही थी. भारद्वाज ने फिल्म की पटकथा लिखी है. गौरतलब है कि आरुषि के पिता राजेश तलवार और मां नुपुर तलवार को इस मामले में दोषी ठहराया गया था. 14 वर्षीया आरुषि का शव नोएडा स्थित अपने फ्लैट के कमरे में मिला था.

'तुम बिन-2' के साथ वापसी करेंगे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा
29 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा 2001 में सुपरहिट हुई फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। चार साल से डायरेक्शन दूर चल रहे अनुभव इसके साथ ही वापसी करेंगे।
अनुभव 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल तैयार करने जा रहे हैं। 'तुम बिन-2' फिल्म में मुख्य भूमिका में नए चेहरों को लिया जाएगा और अगले साल यूरोप में इसकी शूटिंग शुरू होगी।
अनुभव ने कहा भारत में हमने लगभग 2005-2006 के दौरान फ्रेंचाइजी और सीक्वल बनाने का काम शुरू किया। भूषण कुमार काफी समय से मुझे 'तुम बिन-2' बनाने के लिए कह रहे हैं।
दुर्भाग्य से, उस समय हमारे पास कहानी का आइडिया नहीं था, मेरे दिमाग में कई लव स्टोरी थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था जो 'तुम बिन-2' के लिए उपयुक्त हो। मैंने यह कहानी चार महीने पहले लिखी है और हमने फिल्म की घोषणा की है।

संजय दत्‍त की दया याचिका को कर दिया गया खारिज
25 September 2015
मुंबई। महाराष्‍ट्र के गर्वनर ने बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्‍त की उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्‍होंने अपनी बची हुई सजा का माफ करने की कोर्ट से अपील की थी। कुछ दिनों पहले इस बात की चर्चा थी कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी पाए गए संजय दत्‍त इस साल जेल से छूट जाएंगे। वहीं अब उनकी ऐसी उम्‍मींदों पर पानी फिर गया है।

ऐसा है मामला

खबर है कि संजय दत्‍त की क्षमा याचिका को खारिज कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व न्‍यायाधीश मार्कंडे काटजू ने संजय दत्‍त को क्षमादाना देने की अपील की थी। एक खास रिपोर्ट की मानें तो संजय की अपील को ये नामंजूरी पूर्व जस्‍िटस काटजू की संजय दत्‍त के लिए राष्‍ट्रपति को भेजी गई दया याचिका के ठीक ढाई साल बाद हुई है। काटजू ने एक पत्र राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी,मनमोहन सिंह और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को भी लिखा था।

पांच साल की है पूरी सजा

फिलहाल संजय अपनी पांच साल की सजा को पूरा कर रहे हैं। याद दिला दें कि उन पर गैर कानूनी ढंग से हथियार रखने का आरोप लगा है। उनपर आरोप है कि 1993 में मुंबई बम धमाकों का वह हिस्‍सा थे। उस समय उस ब्‍लास्‍ट में करीब 250 लोग मौत की नींद सो गए थे।

26 को खत्‍म हो जाएगा पैरोल

संजय को जेल में अब तक लगभग 30 महीने बीत चुके हैं। वे फरवरी 2016 तक जेल से रिहा होंगे। काटजू ने अपनी बहस के आधार पर इस बात को बनाया था कि संजय दत्‍त 1993 ब्‍लास्‍ट में शामिल नहीं थे। इतना ही नहीं वे आतंकवादी भी नहीं हैं। काटजू ने अपने आवेदन में कहा था कि संजय दत्‍त पर सिर्फ गैर कानूनी ढंग से हथियार अपने पास रखने का जुर्म सिद्घ हुआ था। फिलहाल संजय 30 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर हैं। 26 सितंबर को उनका पैरोल खत्‍म हो जाएगा।

1 अक्‍टूबर को रिलीज होगा सलमान की 'प्रेम रतन धन...' का ट्रेलर
25 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर 1 अक्‍टूबर को रिलीज किया जायेगा. सूरज बड़जात्‍या और सलमान 11 साल बाद दोबारा एकसाथ काम कर रहे हैं. फिल्‍म में सलमान के आपोजिट सोनम कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. सलमान के फैंस भी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजर कर रहे हैं.
सलमान अपनी पिछली फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' से बडे पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. वहीं 'प्रेम रतन धन पायो' से सलमान एक बार फिर दर्शकों को इमोशनल करने के लिए तैयार हैं. हाल ही सलमान, सोनम के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान इमोशनल हो गये थे और उनकी आंखों में आंसू छलक आये थे.
इस फिल्‍म में सलमान एक बार फिर शर्मीले प्रेम के किरदार में दिखाई देंगे. सोनम भी सलमान संग काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. दोनों दूसरी बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को शर्मीला प्रेम कितना पसंद आता है.

Movie Review: नई बोतल में पुरानी शराब है मधुर की 'कैलेंडर गर्ल्स'
25 September 2015
मुंबई। फिल्म में हरेक किरदार ने एक्टिंग करने की कोशिश की है, कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें भविष्य में काम मिलने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

फिल्म का नाम
कैलेंडर गर्ल्स
क्रिटिक रेटिंग
2/5
स्टार कास्ट
आकांक्षा पुरी, अवनि मोदी, क्यारा दत्त, रूही सिंह,
सतरूपा पायन, सुहेल सेठ, रोहित रॉय
डायरेक्टर
मधुर भंडारकर
प्रोड्यूसर
संगीता अहीर और भंडारकर एंटरटेनमेंट
संगीत
मीत ब्रदर्स, अमान मलिक
जॉनर

ड्रामा

मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' भी 'फैशन' और 'हीरोइन' जैसी ही फिल्म है। ये भी एक आम लड़की के ग्लैमर वर्ल्ड में हिट और फ्लॉप होने की कहानी है। संगीता अहीर और भंडारकर एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में नए चेहरों अनुष्का पुरी, अवनि मोदी, क्यारा दत्त, रूही सिंह और सतरूपा को मौका दिया गया है। इन चारों का सपना 'कैलेंडर गर्ल्स' बनना है। फिल्म विजय माल्या और उनके किंगफिशर कैलेंडर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के कैरेक्टर रियल लाइफ प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी जैसी सेलेब्स से इंस्पायर हैं।
मधुर भंडारकर की यह फिल्म नई बोतल में पुरानी शराब जैसी है। कहने का मतलब 10 ग्राम 'कॉरपोरेट', 20 ग्राम 'पेज-3', 30 ग्राम 'हीरोइन' और 40 ग्राम 'फैशन' मूवी का लेकर सबको एक बर्तन में डालिए और सबको अच्छे से मिलाइए। 'कैलेंडर गर्ल्स' तैयार हो जाएगी।
फिल्म में भंडारकर ने नए चेहरों को मौका दिया है, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट आपको निराश करेगी। ऐसा लगता है कि डायरेक्टर मधुर भंडारकर के पास नया आइडिया नहीं है और वो हर बार नई फिल्म में सेम चीजें रिपीट कर रहे हैं। यह कहानी भारत के चार अलग-अलग प्रदेशों और एक पाकिस्तान से आई हुई लड़की की है जो मुंबई में साल 2014 के कैलेंडर गर्ल्स के रूप में सिलेक्ट हुई हैं। अब इन सभी लड़कियों की जिंदगी किस तरह से मुंबई आकर बदलती है, किन-किन हालातों से उन्हें गुजरना पड़ता है, इसके बारे में ही मधुर ने अपनी बात कहने की कोशिश की है।
फिल्म में हरेक किरदार ने एक्टिंग करने की कोशिश की है, कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें भविष्य में काम मिलने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। म्यूजिक के मामले में भी फिल्म कुछ खास नहीं है। फिल्म में एक भी ऐसा गाना नहीं है जो कि आपको फिल्म खत्म के बाद याद रहे।
'फैशन', 'पेज-3' जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके मधुर की फिल्म होने के नाते लोगों की इस नई फिल्म में उम्मीदें हैं। हालांकि, 'कैलेंडर गर्ल्स' इन एक्सपेक्टेशन्स पर खरी नहीं उतरी है। बावजूद इसके चकाचौंध से भरी इस फिल्म को एक बार देखा जा सकता है।

सलमान की मेजबानी में 11 अक्टूबर से ऑन-एयर होगा 'बिग बॉस 9'
24 September 2015
मुंबई। टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के नौंवें संस्करण का प्रसारण आगामी 11 अक्टूबर से होगा। इसकी मेजबानी इस बार भी सुपरस्टर सलमान खान करेंगे।
बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण इस कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां भाग लेती हैं और वे 24 घंटे कैमरे की निगरानी होती हैं।
इस बार कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस चैनल का मुख्य विषय 'डबल ट्रबल' होगा, हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है, आप जिस लम्हे का इंतजार कर रहे थे, वो लम्हा आ गया है...बिग बॉस 9 का प्रीमियर 11 अक्टूबर को होगा।

रणदीप हूडा की फिल्म 'चार्ल्स' का ट्रेलर रिलीज, बोल्ड अवतार में दिखीं रिचा
24 September 2015
मुंबई। एक रहस्यमयी मगर आकर्षक शख्सियत के तौर पर जाने जानेवाले उसी चार्ल्स शोभराज के अंजाम दिए एक जेल-ब्रेक की वारदात के इर्द-गिर्द बुनी गई फिल्म 'मैं और चार्ल्स' बनकर तैयार है. चार्ल्स के कारनामों को फिल्मी तौर पर अंजाम देने की जिम्मेदारी रणदीप हूडा को मिली है.
बुधवार को फिल्म के पहले प्रोमो के रिलीज होने के चंद घंटों बाद सलमान खान ने ट्रेलर के यू-ट्यूब लिंक को अपने ट्विटर हैंडल पर डालकर इस फिल्मी चार्ल्स को प्रमोट और सपोर्ट किया. गौरतलब है कि रणदीप हुडा ने फिल्म ‘किक’ में सलमान के साथ काम किया था, जहां वो एक पुलिस अफसर के रूप में सलमान को पकड़ने की कोशिश और उन्हें जेल पहुंचाने की कवायद करते नजर आए थे.
हरहाल, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणदीप हूडा चार्ल्स शोभराज वाले गेट-अप में नजर आए और असली चार्ल्स की तरह ही विदेशी लहजे में बोलने की शुरुआत की. बीच-बीच में कई दफा इसी अंदाज में बोले रणदीप. ‘उसका इतिहास बेशक अच्छा नहीं था, मगर वो बेगुनाह था. हर अपराधी खुद को बेगुनाह मानता है’. 12 कत्ल का इल्जाम लिए कई दफा जेल से फरार होने की कोशिश करनेवाले और कई मुल्कों की पुलिस को अपनी तलाश में बिजी रखनेवाले चार्ल्स शोभराज के बारे में रणदीप जब बोले तो बहुतों को समझ नहीं आया कि ये उनकी निजी राय है या फिर उनके फिल्मी किरदार चार्ल्स की.
फिल्म के डायरेक्टर प्रवाल रामन का नाकाम फिल्मी इतिहास और रणदीप हूडा और ऋचा चड्ढा का नॉन-एक्साइटिंग करियर फिल्म के प्रति यकीनन उतनी उत्सुकता ना जगाए, मगर फिल्म का ट्रेलर चार्ल्स की जिंदगी की तरह काफी इंट्रेस्टिंग है. फिल्म तिहाड़ जेल से फरार होने की चार्ल्स के नायाब प्लान में मिली कामयाबी को केंद्र में रखकर आगे बढ़ती है.
‘मैं और चार्ल्स’ 1986 में तिहाड़ जेल से फरार कैदी चार्ल्स के केस की जांच करनेवाले एसीपी अमोद कांत की चार्जशीट के आधार पर बनाई गई है और चार्ल्स की कहानी को उन्हीं के नजरिए से बयां भी करती है. इसलिए फिल्म का नाम सोच-समझकर ‘मैं और चार्ल्स’ रखा गया है. इस ‘मैं’ यानी अमोद कांत के किरदार में चार्ल्स को पकड़ने और उनके खतरनाक मंसूबों को नाकाम करने की कोशिश करते नजर आएंगे आदिल हुसैन. ‘70 के दशक में आई फिल्म डॉन की कहानी भी कई मायनों में चार्ल्स की कहानी से प्रेरित थी’, आदिल ने कहा.
‘बेशक फिल्म को काफी हद तक फिक्शनलाइस्ड और ड्रैमेटाइज किया गया है... मगर इसकी खास वजह चार्ल्स की कहानी को फिल्मी पर्दे पर 2 घंटे में समेटना रहा है’, एबीपी न्यूज के एक सवाल के जवाब में रणदीप हूडा ने बताया. वहीं, फिल्म के निर्देशक प्रवाल रामन ने कहा कि वो परसेंटेज के हिसाब से नहीं बता सकते हैं कि फिल्म को किस हद तक नाटकीय बनाया गया है, मगर इतना जरूर है कि फिल्म गूगल सर्च करके नहीं बनाई गई है. गौरतलब है कि प्रवाल पहले संजय दत्त को चार्ल्स के रोल में लेकर ये फिल्म बनाना चाहते थे.
वैसे, चार्ल्स के फिल्मी चार्म से खुद को नहीं बचा पाने वाली लड़की के किरदार में नजर आनेवाली ऋचा की ट्रेलर में दिखी एक झलक बताती है कि उनका कैरेक्टर किस कदर बोल्ड है. चार्ल्स के बारे में वो एक सीन में कहती हैं, ‘...और जब वो मुझे देखता है तो आई फील लाइक हैविंग सेक्स विद हिम’. इसी डायलॉग को ऋचा ने ट्रेलर लॉन्च के मंच पर खड़े होकर भी बेबाक अंदाज में दोहराया.
इतना ही नहीं, ऋचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में रणदीप के साथ लिप टू लिप किस सीन को भी सरेआम रिक्रिएट करने का आभास पैदा किया. फिल्मी पर्दे के बाहर, धीरे-धीरे एक-दूजे के होठों के बेहद करीब आ रहे ऋचा और रणदीप के इस नजारे को लाइव देख रहे लोगों की उत्सुकता एकदम चरम पर पहुंच गई थी. मगर 30 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म की तरह दोनों के होंठ नहीं मिले.

ऑस्कर ज्यूरी से राहुल रवैल का इस्तीफा, चेयरपर्सन के बर्ताव से थे नाखुश
24 September 2015
मुंबई। मशहूर फिल्ममेकर राहुल रवैल ने ऑस्कर की इंडियन ज्यूरी से इस्तीफा दे दिया है। राहुल को इसी साल ऑस्कर की ज्यूरी में शामिल किया गया था लेकिन ऑस्कर के लिए फिल्म का सेलेक्शन होने से पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस साल ऑस्कर के लिए मराठी फिल्म 'कोर्ट' को भारत की ओर से एंट्री मिली है।

अमोल पालेकर पर आरोप लगाया<
इस बारे में राहुल का कहना है, 'आप सबको मालूम होगा कि मैंने ऑस्कर ज्यूरी से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इसका रीजन फिल्म ‘कोर्ट’ का ऑस्कर के लिए सेलेक्टड होना नहीं है। मैंने इस्तीफा ज्यूरी के चेयरमैन अमोल पालेकर के गलत रवैये की वजह से दिया है।'
खबरों की माने तो राहुल के इस्तीफे का असली कारण फिल्म ‘कोर्ट’ का सेलेक्टड होना ही है, इस फिल्म को ज्यूरी के चेयरपर्सन अमोल पालेकर की टीम ने 45 फिल्मों से चुना है। जिनमें विशाल भारद्वाज की ‘हैदर’, अनुराग कश्यप की ‘अगली’, राजकुमार हिरानी की ‘पीके’ और ओमंग कुमार की ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
बता दें कि पहले भी कई बार ऑस्कर में फिल्मों की एंट्री को लेकर विवाद हुए हैं। कई बार ऐसी फिल्मों को भी ऑस्कर में भेजा गया है जिस पर बहुत से लोगों को एतराज था।

सिद्धार्थ ने बताया आलिया संग डेट का सच
23 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक कार्यक्रम के दौरान जब सिद्धार्थ से ये पूछा गया कि उनकी और आलिया की डेट का आखिर सच क्या है। इसपर उन्होंने कुछ इस तरहा का जवाब दिया कि कुछ चीजों पर जब आप कुछ खास तरीके से बोलते हैं तो उनका महत्व कम हो जाता है। उनका कहना था कि ऐसा खासतौर पर पर्सनल लाइफ के मामले में होता है, जो कि उनके लिए बेहद कीमती और पवित्र है। खबरों के अनुसार जब सिद्धार्थ से आलिया के साथ उनके अफेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी वो महज 30 साल के हैं। आज के समय में 30 साल का मतलब आज का 20 साल का होना है। अभी तो उनको बहुत काम करना है, बड़ा नाम करना है। उन्होंने कहा कि हालांकि वो पारिवारिक बातों पर विश्वास रखते हैं, लेकिन ऐसा भी अभी नहीं होने वाला है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अभी तो उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत की है। अभी शादी की बात कहां। फिलहाल इस तरह के जवाबों से उन्होंने आधा सच तो कुबूल कर लिया है कि आलिया के बारे में आखिर उनका क्या सोचना है। वहीं, ये भी सच है कि अभी उनका ध्यान कॅरियर बनाने की ओर ज्यादा है। उसके बारे में ही वो शादी के बारे में कुछ सोचेंगे। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और आलिया फिल्म कपूर एंड सन्स में जल्द नजर आने वाले हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि आलिया का नाम अब तक कई अभिनेताओं के साथ जुड चुका है। वहीं आलिया का नाम ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में उनके को-स्टार वरुण धवन संग अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रह चुका है। वरुण संग इनके रिश्?तों की ऐसी चर्चा का सिलसिला उनकी फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया तक जारी रहा।
‘जज्बा’ की रिलीज को लेकर बेचैन हैं ऐश्वर्या
23 September 2015
मुंबई। अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘जज्बा’ की रिलीज को लेकर बेचैन हैं। फिल्म पूरी होने पर दी गई पार्टी में ऐश्वर्या ने कहा कि मैं बेहद बेचैनी महसूस कर रही हूं, क्योंकि सबको फिल्म का इंतजार है। रिलीज के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। अक्टूबर दूर नहीं है।
संजय गुप्ता निर्देशित ‘जज्बा’ में ऐश्वर्या एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी और इरफान खान एक सख्त पुलिसवाले का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
ऐश्वर्या ने रविवार को आयोजित इस पार्टी में फिल्म में काम करने के अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म ‘जज्बा’ के निर्माण के दौरान हमारा अनुभव अच्छा रहा। संजय (गुप्ता) के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।’’
फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।

बेबो के बर्थडे पर करीने से सजा महल
23 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने आशा जताई है कि उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण उनके तथा उनकी आगामी फिल्म ‘तमाशा' के लिए भाग्यशाली रहेंगी. दीपिका और रणबीर लंबे समय बाद रोमांटिक फिल्म ‘तमाशा' में एक साथ नजर आएंगे. दोनों इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है.
इम्तियाज के निर्देशन में बनी 'तमाशा' को लेकर रणबीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘किसी को भाग्यशाली कहना सही नहीं है. दीपिका ने यहां बहुत मेहनत की है. वह समर्पित व्यक्ति हैं. मुझे आशा है कि उनका भाग्य मुझ पर काम करेगा, मेरा उन पर नहीं.' इससे पहले दीपिका-रणबीर 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फिल्‍म में काम कर चुके हैं.
रणबीर की इससे पहले लगातार तीन फिल्‍में फ्लॉप हुई हैं. वहीं रणबीर को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पहले भी बेहद पसंद किया था. रणबीर को पूरी उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म हिट होगी. वहीं दीपिका ने इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' में काम किया था जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

आमिर खान की 'दंगल' का फर्स्टलुक जारी, जबर्दस्त है पोस्टर
22 September 2015
मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' का फर्स्टलुक जारी कर दिया गया है। सोमवार को यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर फिल्म का पहला पोस्टर पोस्ट किया।
यह हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगट की बायोपिक है। फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है। पोस्टर में आमिर खान का चेहरा मिट्टी के बीच से उभरता नजर आ रहा है। फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले हफ्ते ही आमिर लुधियाना पहुंचे थे।
आमिर खान ने इस रोल के लिए काफी वजन बढ़ाया है। ऐसी खबरें थीं कि फिल्म में कंगना रनौत, तापसी पन्नू, उर्वशी रौतेला या मल्लिका शेरावत में से कोई आमिर की बेटी का किरदार निभाएंगी। लेकिन फिल्ममेकर ने फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे नए चेहरों को इस रोल के लिए चुना।
फातिमा मुंबई से हैं और छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं और सान्या दिल्ली की रहने वाली हैं और प्रोफेशनल बैले डांसर हैं। यह फिल्म 2016 क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

Emmy Awards में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का जलवा
22 September 2015
लॉस एंजिलिस। 67वें प्राइमटाइम एमी पुरस्कार समारोह ने मनोरंजन के इतिहास में नया अध्याय लिखा है जिसमें वायोला डेविस ने यहां सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी पर कब्जा कर इतिहास रच दिया और एमी पुरस्कार जीता, जॉन हैम ने आठ वर्षो बाद जीत हासिल की, जॉन स्टेवार्ट ने द डेली शो को अलविदा कहा, मॉडर्न फैमिली के पांच वर्षो के वर्चस्व के बाद वीप ने उसकी सत्ता छीन ली और गेम ऑफ थ्रोन्स ने इस वर्ष धूम मचा दी।
वर्ष 2011 में आए पहले संस्करण से ही ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली थी लेकिन एमी पुरस्कारों में वह असफल ही रहा था। लेकिन इस साल उसने 12 पुरस्कार अपने नाम किए और ऐसा करने वाला वह पहला शो है। इस तरह उसने वर्ष 2000 में ‘द वेस्ट विंग’ के नौ पुरस्कार जीतने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए पीटर डिंकलेग को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार, डेविड बेनिऑफ और डी.बी. वेइस को सर्वश्रेष्ठ लेखन, डेविड नटर को असाधारण निर्देशन समेत कई पुरस्कार मिले।
इसके अलावा ‘मैड मेन’ के जोन हम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार सात साल के इंतजार के बाद मिला है। लेकिन इस समारोह के दौरान सबसे भावुक पल वह रहा जब ‘हाउ टू गेट अवे विथ मर्डर’ के लिए डेविस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।
डेविस ने इस मौके पर कहा, ‘महिलाओं को उनके रंग से केवल एक ही बात अलग करती है और वह है एक अवसर। आप एमी पुरस्कार उन किरदारों के लिए नहीं जीत सकते जो कि हैं ही नहीं। तो इस पुरस्कार का श्रेय लेखकों और उन लोगों को जाता है जिन्होंने इसके खूबसूरत, सेक्सी, मुख्य महिला और अश्वेत होने के मतलब को पुनर्परिभाषित किया।’ इसके अलावा एचबीओ को सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन का पुरस्कार भी मिला। इसके एक और शो ‘वीप’ को भी कई पुरस्कार मिले।

बेबो के बर्थडे पर करीने से सजा महल
22 September 2015
मुंबई। अभिनेत्री और फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर उर्फ बेबो 35 साल की हो गई है और अब अपने जन्मदिन पर सोमवार को पटौदी स्थित इब्राहिम पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में केक काटा। इस मौके पर मेहमानों के वाहनों का काफिले से अन्य लोगों के महल में आने पर प्रतिबंध था।

बॉलीवुड स्टार्स का जमघट

इस आयोजन में सैफ की मां शार्मिला टैगोर, सोहा अली खान, जीजा कुनाण खेमू, बहन सबा अली खां, करीना कपूर की मां बबीता समेत कई बालीवुड स्टार भी शामिल हुये।
महल के स्वीमिंग पुल के पास पंडाल लगाया गया और लाइटों से महल चमक रहा था। करीना और सैफ की शादी को 3 साल हो गये हैं।

शानदार फिल्मी कैरियर

गौरतलब है कि करीना कपूर ने वर्ष 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था। वर्ष 2002 और 2003 में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। फिल्म देव और ओंकारा में एक्टिंग पर उन्हें काफी सराहा गया था। इसके अलावा जब वी मेट के लिये उन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

दोस्तों संग बेबो ने की मस्ती


गुड़गांव(हप्र): पटौदी पैलेस में सोमवार को करीना कपूर के जन्मदिन का। जन्मदिवस के उत्सव में शामिल होने के लिए वैसे तो दूर-दूर से लोगों को बुलाया गया लेकिन एक फिर नबाब परिवार ने जता दिया कि पटौदी की जनता के लिए उनका सामाजिक दायरा और सिमट गया है। पटौदी के न ही खास और न ही किसी आम आदमी को इस पार्टी में शामिल होने का मौका मिला।
इस बार पटौदी मंे बेबो अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके साथ इस मौके पर होने वाले जश्न में बेबो की बड़ी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान, अभिनेत्री अमृता अरोड़ा, पूर्व अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टगौर के अलावा बॉलीवुड व कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
पटौदी महल में बेबो की बर्थ-डे पार्टी के लिए महल को दुल्हन की तरह से सजाया गया। कई दिनों से यहां जश्न की तैयारियां चल रही थीं।
रविवार की शाम करीना कपूर यानि बेबो ने सैफ अली खान और अन्य लोगों के साथ जमकर मस्ती की। इसके लिए विशेष रूप से आयोजन किया गया। पार्टी में खाने-पीने के प्रबंध की जिम्मेदारी दिल्ली की नामी कंपनी को दी गई। महल के सूत्रों ने बताया कि मेहमानों का खाना बनाने और परोसने के लिए 3० लोगों की टीम जुटी।
अगले दिन कुरानी खामी

पता चला है कि करीना कपूर और उनके परिजन यहां कुछ दिन रुक सकते हैं। गौरतलब है कि 22 सितंबर 2011 को नवाब मंसूर अली खां का इंतकाल हो गया था और उनकी स्मृति में हर वर्ष महल में कुरानी खामी का कार्यक्रम होता है। इस आयोजन में भी नवाब परिवार शामिल होगा। करीना कपूर के जन्मदिन से अगले दिन 22 सितम्बर को कुरानी खामी का कार्यक्रम होना है। उधर, बेबो एनसीआर में एक फिल्म की शूटिंग में भी भाग ले रही है।

झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी MSG-2 पर रोक, डेरा समर्थकों का हंगामा
21 September 2015
मुंबई। MSG-2 को सिनेमाघरों में दिखाने की मांग को लेकर डेरा समर्थकों ने पंजाब में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया. मैसेंजर गॉड-2 को पंजाब के बाद अब झारखंड और छत्‍तीसगढ़ में भी बैन कर दिया गया है. पिछले तीन दिन से इस फिल्म के ख़िलाफ़ कई जगह धरना प्रदर्शन चल रहा था.
डेरा सच्‍चा सौदा के राम रहीम की यह दूसरी फिल्‍म है. इससे पहले उनकी मैसेंजर गॉड-1 रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म को लेकर आदिवासी समाज के साहित्‍य, संस्‍कृति और पंरपरा को बचाने के लिए काम कर रहे कई संगठन और संस्‍कृतिधर्मी व लेखक भी फिल्‍म के विरोध में आ गए हैं. इस फिल्म में आदिवासियों को कथित तौर पर शैतान कहा गया है.
जबरदस्‍त विरोध के बीच शनिवार को झारखंड और छत्‍तीसगढ़ की प्रदेश सरकारों ने फिल्‍म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. पंजाब में फिल्‍म न दिखाए जाने के विरोध में डेरा सच्‍चा सौदा समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं.
इस क्रम में लोगों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर ट्रेनें रोक दी गईं. पटरियों पर बैठकर लोगों ने कीर्तन तक किया. इसके साथ ही कई शहरों में रास्‍ता भी जाम करने की जानकारी मिली है. ट्रेनों और वाहनों में बैठे हजारों लोगों के अलावा बड़ी संख्‍या में स्‍टेशनों पर भी लोग फंसे रहे.
छत्तीसगढ़ में सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गुरमीत बाबा राम रहिम की फिल्म एमएसजी टू का प्रदेश में कहीं भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. .

BIG BOSS –9 के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट
21 September 2015
मुंबई। टेलीविजन का रिएलिटी शो 'बिग बॉस-9' जल्द ही शुरू होने वाला है. ‘बिग बॉस के प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही कुछ कंटेस्टेंट के बिग बॉस हाउस में एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह फाइनल हो गया है कि ‘बिग बॉस -9’ में कौन होगा.
आपको बता दें कि जब से छोटे पर्दे पर 'बिग बॉस' के नौवें संस्करण 'डबल ट्रबल' की घोषणा हुई है. तब से प्रतिभागियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सलमान खान का कहना है कि उनका प्रतिभागियों को लेकर लगाई जा रही अटकलों को तोड़ने का कोई इरादा नहीं है और अभी के लिए सिर्फ वह इतना ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि वो इस शो के मेजबान हैं.
बिग बॉस' के नौवें संस्करण में पहले इसमें पोर्न स्टार मिया खलीफा, प्राची देसाई, राधे मां, गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों के नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब इसकी एक नई और फाइनल लिस्ट सामने आई है.

आइए जानते हैं 'बिग बॉस - 9' में इस साल कौन से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे -:

1- मोहित मल्होत्रा मोहित स्पिलिट्स विला के रनर-अप रह चुके हैं. साथ ही वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके है
2- माही विज कई टेलीविजन कार्यक्रमों की जाना माना चेहरा हैं. माही 'नकुशा' का लीड रोल भी निभा चुकी हैं. इससे पहले वो म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं.
3- अर्शी खान राधेमां पर सेक्स रैक्ट चलाने का आरोप लगाने के बाद मॉडल अर्शी खान सुर्खियों में आई थीं, इसके बाद अर्शी ने दावा किया था कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरिदी को डेट कर रही हैं.
4- नजीम खान ने बजरंगी भाईजान में सलमान के जवानी का रोल निभाया था.
5- रुपल त्यागी सपने सुहाने लड़कपन की रुपल त्यागी हाल ही में झलक दिखला जा में नजर आई थीं.
6- अंकित गेरा सपने सुहाने लड़कपन की रूपल त्यागी के एक्स बॉयफ्रेंड अंकित गेरा भी बिग बॉस के घर में नजर आएंगे.
7- अरमान जैन पूरे कपीर खानदान ने कोशिश की थी कि अरमान जैन की डेब्यू फिल्म लेकर हम दीवाना दिल हिट हो जाए. लेकिन बदकिस्मती से बॉलीवुड में अरमान की एंट्री को सब भूल चुके हैं.
8- मयूर वर्मा सब टीवी के शो जीनी एंड जूजू से मशहूर हुए मयूर वर्मा अब बिग बॉस में भी नजर आएंगे.
9- सुमील ग्रोवर ऐसी चर्चा है कि गुत्थी यानी कॉमेडियन सुमील ग्रोवर भी बिग बॉस का हिस्सा होंगे.
10- नक्षत्र भागवे नक्षत्र एक एलजीबीटी एक्टिविस्ट हैं. और वह गुजरात के पहले गे प्राइड मार्च के आयोजक भी हैं.

बिग बी - कंगना का पहला विज्ञापन रिलीज
21 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस कंगना रनोट का पहला विज्ञापन रिलीज कर दिया गया है. जी हां बता दें कि यह एक एंटीसेप्टिक क्रीम का विज्ञापन है. जिसमें कंगना और बिग बी से डायलॉग बोलने की डिमांड करती नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि पहले वे उनसे 'शहंशाह' का डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...नाम है...' बोलने की गुजारिश करती हैं. जिसे बिग बी मान लेते हैं. इसके बाद राजेश खन्ना पर फिल्माए गए 'पुष्पा..आई हेट टीयर्स' और शशि कपूर पर फिल्माए गए 'मेरे पास मां है' जैसे डायलॉग्स की डिमांड रखती हैं. हालांकि, बिग बी उनकी अर्जी को बड़ी ही सरलता से ठुकरा देते हैं.
खबर के मुताबिक इस विज्ञापन के जरिए बिग बी और कंगना ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. इस विज्ञापन को राजकुमार हिरानी ने प्रोड्यूस किया है. जबकि करण नार्वेकर इसके डायरेक्टर हैं.
बिग बी ने कंगना के काम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘वे बहुत प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं.’ इसके अलावा उन्होंने शूटिंग की फोटोज भी शेयर की थीं.

गुरुमीत राम रहीम की फिल्म ‘MSG-2’ पर लगेगा बैन!
19 September 2015
मुंबई। सुर्खियों के बाजार में हमेशा जगमगाने वाले डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्‍म 'एमएसजी-2' आज रिलीज होनेवाली है लेकिन इससे पहले इस पर विवाद शुरू हो गया है.
फिल्‍म के ट्रेलर को लेकर आदिवासी संगठनों में खासी नाराजगी है. छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस फिल्‍म पर रोक लगाने के साथ-साथ राम रहीम को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि फिल्‍म में आदिवासियों को लेकर आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया गया है.
इस फिल्‍म के एक डायलॉग में कहा गया है कि आदिवासी न तो इंसान है और न ही जानवर. इसके बाद फिर कहा गया है कि आदिवासी शैतान है. इसी के विरोध में आदिवासी समाज सड़को पर उतर आया है. वहीं इस डायलॉग के बाद राम रहीम कहते हैं, 'अरे शैतानों को इंसान बनाने के लिए ही तो हम आए हैं और इसी के लिए हमारी पूरी जिंदगी भी है.'
इस मामले को लेकर कई आदिवासी संगठन विरोध कर रहे हैं. साथ ही कई पुलिस थानों में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं अध्‍यक्ष का कहना है कि इस फिल्‍म को अगर प्रदेश में रोक नहीं लगाई गई तो मामला बिगड़ सकता है.

दीपिका का उम्रभर इंतजार करने को तैयार हैं रणबीर
19 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के लिए उम्रभर इंतजार करने को तैयार हैं.
पुणे में बाजीराव मस्तानी के एक प्रचार कार्यक्रम में रणवीर ने कहा, वह इतनी खूबसूरत हैं कि मैं उनके लिए उम्रभर इंतजार करने को तैयार हूं. इस कार्यक्रम में दीपिका भी मौजूद थी.
जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह रणवीर के लिए जिंदगीभर इंतजार करने को तैयार हैं. इस पर दीपिका ने कहा, क्या? आपको उससे पूछना चाहिए कि किस परिप्रेक्ष्य में उसने यह बात कही है.
बाद में रणवीर ने स्पष्ट किया कि यह बात महज एक मजाक का हिस्सा था. रणवीर और दीपिका पहले ‘रामलीला’ में एक साथ काम कर चुके हैं और जल्द ही वह बाजीराव मस्तानी में फिर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी है.

फिल्में करने से थकान नहीं होती: अक्षय कुमार
19 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें साल में तीन से चार फिल्में करने से मानसिक तनाव या परेशानी नहीं होती बल्कि वह स्टारडम के साथ जुड़ी चीजों का वह पूरा आनंद उठाते हैं.
अक्षय ने कहा, ‘तनाव बिल्कुल नहीं होता. मुझे इस तरह के तनाव के बारे में कुछ नहीं मालूम और मैं इस तरह की बात करने वाले अभिनेताओं की तरह नहीं हूं. हमें पूरी सुविधाएं मिलती हैं.’
अक्षय ने कहा कि 'झूठे' कलाकार ही फिल्म करने के बाद थकने या तनाव महसूस करने की बात करते हैं.
आपको बताते चलें कि इस साल 'बेबी', 'गब्बर इज बैक', 'ब्रदर्स' के बाद 'सिह इज ब्लिंग' अक्षय की चौथी फिल्म है.

प्रकाश राज का फूटा गुस्सा, सरकार को कहा 'गो टु हेल'
18 September 2015
मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत और संगीतकार ए आर रहमान का साथ देने मैदान में अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश राज भी आ गए हैं.
दरअसल, अभिनेता प्रकाश राज ने इन दोनों ही हस्तियों के फिल्म चयन पर टिप्पणी करने वाले कट्टरपंथियों पर प्रहार करते हुए ट्वीट किया है, 'इस देश में सहनशक्ति कम होती जा रही है, ऐसा करने वालों भाड़ में जाओ.'
प्रकाश राज ने ट्वीट में लिखा 'आपने मीट को बैन कर दिया, पोर्न को बैन कर दिया, क्या वोटर के पास कोई अधिकार नहीं है. यह बुलबुला जल्द ही फूटेगा.'
हालांकि ए आर रहमान ने फेसबुक पर अपने खिलाफ चल रहे विरोध के बारे में कुछ यह लिखा है, 'मैंने यह सब कुछ अच्छी भावना के साथ किया है. क्या होगा अगर ऊपरवाला कल मुझसे पूछे कि मैंने तुम्हें अच्छी किस्मत दी, प्रतिभा और पैसा भी दिया लेकिन फिर तुमने मोहम्मद की फिल्म के लिए संगीत क्यों नहीं दिया.'

वहीदा रहमान मेरी पसंदीदा अभिनेत्री: अमिताभ बच्चन
18 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान उनकी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं.
आपको बता दें कि अमिताभ और वहीदा ‘कभी कभी’ और ‘त्रिशूल’ जैसी सफल फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. बिग बी ने कहा कि वहीदा की बातों की मासूमियत ने उन्हें उन यादों में डुबो दिया, जब वे ‘पहली बार’ मिले थे.
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा, ‘मैंने जब से फिल्में देखनी शुरू की हैं, तभी से प्यारी सी वहीदा रहमान मेरी पसंदीदा हैं. उनकी बचपने वाली शरारती ठिठोली 45 साल पहले उनसे हुई मुलाकात की याद दिलाती है और उसके बाद उनके साथ की ‘रेशमा शेरा’, ‘कभी कभी’, ‘अदालत’, ‘त्रिशूल’ और अन्य फिल्मों के जरिये यादें ताजा हुईं.’
अमिताभ ने वहीदा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अब भी वहीदा जी के साथ हूं और एक निजी क्षण शेयर कर रहा हूं.’

'प्यार का पंचनामा-2' का ‘हो गया पारो का’ सॉन्ग रिलीज
18 September 2015
मुंबई। आगामी फिल्म 'प्यार का पंचनामा-2' का नया गाना 'दिल अब यारों का, हो गया पारो का' रिलीज कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इस गाने में भी फिल्म के छह लीड स्टार नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन, नुसरत बरूचा, सनी सिंह, सोनाली सहगल, ओमकार कपूर और इशिता शर्मा जबर्दस्त डांस करते दिखेंगे.
गाना काफी दमदार है. उम्मीद है कि दर्शकों को पसंद आएगा और जल्द ही यह गाना क्लब में छा जाएगा. फिल्म में म्यूजिक शारिब, तोशी, हितेश सोनिक, लव रंजन और क्लिंटन ने दिया है. इससे पहले फिल्म का एक और गाना भी रिलीज हो चुका है.

'यारा सिली सिली' को मिली सेसंर बोर्ड की मंजूरी
17 September 2015
मुंबई। डायरेक्टर सुभाष सहगल की आने वाली फिल्म 'यारा सिली सिली' की कहानी रेड लाइट एरिया और यौनकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह इस बात से काफी खुश हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड से नहीं भिड़ना पड़ा।
सुभाष ने बताया कि फिल्म में इस्तेमाल होने वाली गाली-गलौच फिल्म में जरूरी थी। वह 15 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। सुभाष ने कहा, "फिल्म की कहानी के मुताबिक उनकी आम भाषा को इस्तेमाल किए बिना फिल्म बनाना संभव नहीं था। हम डर था कि सेंसर बोर्ड इस पर क्या रिस्पान्स देगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सोच के बिल्कुल उलटा पैनल ने इसे स्वीकार किया। उन्होंने बिना किसी कट के फिल्म को मंजूरी देने की जरूरत को समझा।
इस फिल्म को रीना भूषण और नीना सुभाष सहगल के बैनर मूवी ड्रीम्स के तहत पेश किया जा रहा है। फिल्म में परमब्रत चटर्जी और पाउली दाम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 30 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

रजनीकांत के फैन्स के लिए खुशखबरी, 'काबली' का फर्स्ट लुक रिलीज
17 September 2015
मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए खुशखबरी है. रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काबली' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस लुक को खुद रजनीकांत ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जारी किया है.
इस फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ राधिका आप्टे, धनसिका, प्रकाश राज और कलैअरशन मुख्य भूमिका में है और फिल्म का संगीत संतोष नारायण देंगे.
इंटरनेट पर ट्विटर के जरिए '#Kabali' के नाम से यह फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने यह फर्स्ट लुक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया है.
रजनीकांत की यह 159वीं फिल्म है. फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने बताया, 'काबली' कथित तौर पर चेन्नई के डॉन के वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में रजनी 'काबलीश्वरन' नामक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म का शीर्षक भी इसी से लिया गया है.
यह कहानी चेन्नई के मायलापुर के एक डॉन पर आधारित है. फिल्म के पहले कुछ मिनटों के दृश्य मायलापोर पर फिल्माए जाएंगे और उसके बाद कहानी मलेशिया की ओर जाएगी.
पी ए रंजीथ की कई फिल्मों की तरह इस फिल्म का म्यूजिक भी संतोष नारायणन ने दिया है.

राम रहीम की फिल्म MSG-2 के प्रीमियर पर पहुंचे 1 लाख लोग, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
17 September 2015
मुंबई। गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड पार्ट-2 ने अपने प्रीमियर पर ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी अभी यह तो तय नहीं है। लेकिन गुड़गांव में बुधवार को हुए प्रीमियर में एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे। इससे पहले किसी मूवी प्रीमियर में नहीं देखे गए थे। गुड़गांव की पुलिस के मुताबिक, प्रीमियर में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने से इंतजामात में कापी दिक्कत हुई। यह आंकड़ा पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से चार गुना ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले 2012 में अमेरिका में फिल्म 'ओनर फाइट' मूवी का प्रीमियर देखने 28, 442 लोग पहुंचे थे। सुबह से दस हजार गाडिय़ां, जिनमें 300 बसें गुड़गांव पहुंचना शुरू हो गईं।

प्रीमियर में क्यों पूरी नहीं चल पाई फिल्म?

फिल्म का प्रीमियर करीब रात 9 बजे शुरू हुआ। लेकिन फिल्म इंटरवेल तक ही चल सकी क्योंकि कोई भी इतनी ज्यादा भीड़ के साथ फिल्म को खत्म करने तक का चांस नहीं ले सकता था। हालांकि, गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिहाज से देखा जाए तो यह अधूरी स्क्रीनिंग थी। हो सकता है कि इसे रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी स्क्रीनिंग की जरूरत पड़े। बता दें कि इसी साल राम रहीम की पहली फिल्म जनवरी में आई थी। उस फिल्म का भी प्रीमियर पूरा नहीं हो पाया था।

इंतजाम के बाद भी हुई दिक्कत

इस बार भी वेन्यू के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा। लेकिन हालात जनवरी जैसे नहीं हुए क्योंकि पुलिस पहले ही ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर चुकी थी। पुलिस ने ऑर्गनाइजर्स को दोपहर 1 से चार बजे के बीच लोगों को वेन्यू लैजर वैली पार्क तक पहुंचाने की हिदायत दी थी। सिग्नेचर टावर क्रासिंग, झारसा चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, बस्सी चौक और लेजर वैली तक जाने वाले रास्ते, हुड्डा सिटी सेंटर, एमजी रोड, पर देर शाम तक भीड़भाड़ रही। ट्रैफिक और सिक्युरिटी के लिए पुलिस के 1000 जवान तैनात किए गए थे। प्रीमियर के कारण गुड़गांव, दिल्ली-गुड़गांव को जोड़ने वाले रास्तों पर शाम के बाद ट्रैफिक जाम की खबरें थीं।

रितिक से तलाक लेने के बाद सुजैन रचाएगीं दूसरी शादी!
16 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड में सुजैन खान को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। खबरों की मानें तो रितिक रौशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान दूसरी शादी रचाने जा रही हैं।
खबर तो यहां तक हैं कि सुजैन खान रितिक के उस करीबी दोस्त से शादी रचाने वाली हैं, जो उनके तलाक का जिम्मेदार था। आपको बता दें कि रितिक और सुजैन का तलाक हुए एक साल बीत गया है।
रितिक की दूसरी शादी को लेकर भी काफी खबरें आ चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वो कंगना के काफी करीब आ गए हैं, लेकिन दोनों ने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया था।
रितिक और सुजैन ने दिसंबर 2000 में शादी की थी और चौदह साल बाद मई 2014 को आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

कश्मीरी हिंदुओं की मदद के लिए अनुपम खेर को यूएस में मिला सर्टिफिकेट
16 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर को कश्मीरी हिंदुओं की मदद के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए कैलिफॉर्निया विधायिका ने ‘मान्यता प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया है। खेर (60) ने कहा कि इससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। खेर भी एक कश्मीरी हिंदू हैं। इस दिग्गज अभिनेता ने ट्वीट कर कैलिफॉर्निया विधायिका के एसेंबली मेंबर के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे सबसे महत्वपूर्ण सम्मान बताया। उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका में इस तरह का सम्मान पाकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, लेकिन इससे लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है।
अनुपम खेर इन दिनों अपने नाटक ‘मेरा वो मतलब नहीं था’ के लिए अमेरिका और कनाडा के दौरे पर थे। उन्होंने कार्यक्रम की तस्वीर भी शेयर की। यह प्रमाणपत्र भी अमेरिका में खेर को मिले सम्मानों की सूची में शामिल हो गया है। उन्हें अमेरिकी प्रांत टेक्सॉस में ‘सम्मानित अतिथि’ बनाया गया था और दस सितंबर को लॉस वेगास में ‘अनुपम खेर दिवस’ घोषित किया गया था।

फतवे पर रहमान ने दी सफाई, कहा- 'संगीत न देता तो खुदा को क्या जवाब देता'
16 September 2015
मुंबई। पैगंबर मोहम्मद पर बनी फिल्म 'मोहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड' में संगीत देने पर मिले फतवे का जवाब संगीतकार रहमान ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दिया है। रहमान ने विरोध करने वाले लोगों के नाम एक खुला खत लिखा है। रहमान ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने सिर्फ फिल्म में संगीत दिया है न कि फिल्म का निर्देशन किया है। रहमान ने कहा है कि अगर संगीत ने देता तो खुदा को क्या जवाब देता।
गौर हो कि पैगम्बर मोहम्मद पर बनी फिल्म को लेकर मुसलमानों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। रहमान को मिले फतवे में कहा गया है कि फिल्म बनाने में कोई गुनाह नहीं है, लेकिन पैगम्बर की जिंदगी को एक नाटक के रूप में पेश करना और उनके किरदार को गैर-मुस्लिम अभिनेता के द्वारा निभाने से मजहब का मजाक उड़ाया गया है।
पिछले दिनों मुंबई के एक सुन्नी संगठन ने भी इस फिल्म में खुदा का मजाक बनाए जाने का आरोप लगाया था। संगठन ने रहमान और माजिद मजीदी के खिलाफ फतवा जारी कर कहा था कि दोनों ने इस्लाम का अपमान किया है। फतवा में मुस्लिमों को आवाह्न करते हुए कहा गया कि वे सिर्फ इस फिल्म का बहिष्कार ही न करें बल्कि व्यक्तिगत और कानूनी स्तर पर इस फिल्म का विरोध भी करें। रजा अकादमी ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीनस के पास भी अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इस संगठन का कहना है कि मोहम्मद साहब की तस्वीर बनाई या रखी नहीं जा सकती है। ये फिल्म इस्लाम का मजाक उड़ाती है। इनका कहना है कि 'इस फिल्म में प्रोफेशनल एक्टर्स ने काम किया है, जिनमें से कुछ गैर-मुस्लिम भी हैं। इसमें काम करने वाले, विशेषकर मजीदी और रहमान, दोनों नापाक हो गए हैं और उन्हें दोबारा कलमा पढ़ना होगा।' 253 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 18 अगस्त को ईरान में रिलीज हो चुकी है। ईरान के माजिद मजीदी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ईरान में बनी ये अब तक की सबसे मंहगी फिल्म बताई जा रही है।।

पोर्न स्टार मिया खलीफा दिखेंगी 'बिग बॉस-9' में!
15 September 2015
मुंबई। बिग बॉस के नए सीजन के लिए पोर्न स्टार मिया खलीफा को अप्रोच किए जाने की खबर है. हालांकि इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिया की गिनती टॉप पोर्न स्टार्स में होती है. वह लेबनान में जन्मी हैं. यही नहीं वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव मानी जाती हैं और उन्हें जानवरों से बहुत प्यार है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि बिग बॉस में किसी एडल्ट स्टार को आमंत्रित किया गया है. इससे पहले सनी लियोनी ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
मिया लेबनान के बेरुत में जन्मी है. वर्ष 2000 में ये अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका में बस गई. रिपोर्ट के मुताबिक इनके परिवार ने इनसे बातचीत तब बंद कर दी जब ये पोर्न इंडस्ट्री में शामिल हो गई.
मिया ने जबसे पोर्न की दुनिया में कदम रखा तभी से उनकी आलोचना होती रही है. मिया पोर्न की दुनिया में कदम रखने से पहले मियामी, फ्लोरिडा में काम कर चुकी है.
मिया खलीफा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो अपने प्रशसंकों से शेयर करती रहती हैं.हो सकता है कि मिया भी 'बिग बॉस' में भाग लेने के बाद बॉलीवुड स्टार बन जाएं.

जनवरी में रिलीज होगी ‘घायल वंस अगेन’
15 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अभिनीत ‘घायल वंस अगेन' विजुअल इफेक्ट्स का काम लंबित होने के कारण अब अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी. फिल्म पहले 13 नवंबर को रिलीज होने वाली थी.
फिल्म के सह निर्माता सुनील सैनी ने कहा कि ‘घायल वंस अगेन' की रिलीज सूरज बडजात्या निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म से भिडंत को रोकने के लिए नहीं टाली गयी. ‘घायल वंस अगेन' 1990 में आयी सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘घायल' का सीक्वल है.
आपको बत दें कि सनी देओल ने फिल्म लिखी भी है. उनके पिता धमेंद्र इसके सहनिर्माता हैं. फिल्म में ओम पुरी, टिस्का चोपडा, सोहा अली खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

‘आरुषि मर्डर मिस्ट्री’ पर आमिर खान बना सकते हैं फिल्म!
15 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हरियाणा के पहलवान महाबीर फोगाट की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म दंगल की शूटिंग के लिए लुधियाना पहुंच चुके है.
आपको बता दें कि कार से उतरते वक्त आमिर खान के हाथ में देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर अविरक सेन की लिखी किताब ‘आरुषि : अनैटमी ऑफ ए मर्डर’ बुक थी. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर इस हत्याकांड पर फिल्म बनाने में इंटरेस्ट ले रहे हैं.
आमिर लगभग 3 महीने लुधियाना में रहकर किला रायपुर, गुज्जरवाल और नारंगवाल गांवों में दंगल फिल्म की शूटिंग करेंगे. लंबा टाइम होने की वजह से आमिर के लिए ब्लैक मर्सिडीज भी मुंबई से ही आई है. हालांकि इस दौरान वो बीच-बीच में मुंबई आते-जाते रहेंगे.े।

शीना बोरा हत्याकांड पर बनायी जा सकती है फिल्म: मधुर भंडारकर
14 September 2015
इंदौर। देश भर में चर्चा का विषय बने शीना बोरा हत्याकांड पर बॉलीवुड की भी निगाह है. मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर का मानना है कि कथित तौर पर इंद्राणी मुखर्जी की प्रमुख भूमिका वाला यह हाई.प्रोफाइल मामला किसी फीचर फिल्म का कथानक बन सकता है.
भंडारकर ने कल इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘एक फिल्मकार के तौर पर यह मामला (शीना बोरा हत्याकांड) निश्चित तौर पर मेरे मन को छूता है. यह किसी फिल्म का कथानक बन सकता है. हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी कि मैं इस विषय पर फिल्म बनाने जा रहा हूं.’
‘पेज 3’ और ‘फैशन’ सरीखी फिल्मों के निर्देशक ने कहा, ‘मैंने समाचार चैनलों के जरिये इस मामले (शीना बोरा हत्याकांड) को थोड़ा बहुत समझा है. इस मामले की जांच के दौरान रोज नये खुलासे हो रहे हैं और लगातार नयी बातें सामने आ रही हैं.’
भंडारकर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ उन खूबसूरत लड़कियों पर आधारित है जो कैलेंडरों पर बतौर फैशन मॉडल नजर आने के बाद ग्लैमर उद्योग की भूल.भुलैया में कहीं खो जाती हैं. उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वह अपनी फिल्मों के अंत को ‘उपदेशात्मक’ नहीं बनाते, क्योंकि वह यह फैसला दर्शकों पर छोड़ना चाहते हैं कि फिल्म किस नतीजे पर पहुंची.
47 वर्षीय फिल्मकार ने कहा, ‘मैं अपनी फिल्मों में सारी बातें दर्शकों के सामने रख देता हूं. मैं बतौर निर्देशक फिल्म के अंत में अपने आपको निर्णायक नहीं दिखाना चाहता.’

मांस प्रतिबंध पर ऋषि कपूर के ट्वीट से हंगामा
14 September 2015
मुंबई। वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर को रविवार को कुछ टि्वटर प्रयोगकर्ताओं से कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी। उन्होंने ट्वीट किया था कि धार्मिक मान्यताओं को घर की चहारदीवारी के भीतर सीमित रखना चाहिए और इसे किसी प्रतिबंध के माध्यम से थोपना नहीं चाहिए।
मांस और गोमांस प्रतिबंध पर उन्होंने ट्वीट किया था- 'प्रतिबंध पर मेरी टिप्पणी, अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन घर की चहारदीवारी के भीतर करना चाहिए। अपनी मान्यताओं को दूसरों पर थोपना बंद करें। जियो और जीने दो।' उनके इस ट्वीट के बाद टि्वटर पर हंगामा मच गया।
इसके बाद उन्होंने अपनी अंतिम टिप्पणी में लिखा कि वे क्या करते हैं, क्या खाते हैं, क्या पीते हैं और क्या प्रार्थना करते हैं इससे किसी और को क्या लेना?
उन्होंने लिखा कि लोगों को लगता है कि वे हिन्दू विरोधी हैं, यह बड़े दुख की बात है। उन्हें अपने हिन्दू होने पर गर्व है और वे दिन में दो बार प्रार्थना करते हैं लेकिन वे दूसरों के विश्वास का भी सम्मान करते हैं और वे केवल सत्य बोलते हैं।
इससे पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सनी लियोन द्वारा सामाजिक मुद्दों पर किए गए ट्वीट पर हंगामा मच चुका है।

धनुष के ट्विटर पर हुए 20 लाख फॉलोवर, कहा शुक्रिया
14 September 2015
मुंबई। ट्विटर पर 20 लाख फॉलोवर होने के बाद अभिनेता धनुष ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
फिल्म अभिनेता ने दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की है। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर 20 लाख फॉलोअर होने के बाद अपनी खुशी शेयर की।
धनुष ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘20 लाख फॉलोअर, आप सभी के प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। आप सभी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’’
धनुष ने अभिनय कौशल से मनोरंजन जगत में अपनी अलग जगह बनाई है। उन्होंने लगभग 25 फिल्में की हैं और 2013 से उन्होंने फिल्म ‘रांझणा’ के साथ हिंदी फिल्मों में भी पर्दापण किया।
अभिनेता को आखिरी बार बड़े पर्दे पर तमिल एक्शन फिल्म ‘मारी’ में देखा गया था, जो बालाजी मोहन द्वारा निर्देशित थी। बताया जाता है कि बॉलीवुड में धनुष एक बार फिर ‘रांझणा’ के निर्देशक आनंद एल.राय के साथ काम करेंगे।

ए. आर. रहमान के खिलाफ फतवा जारी, फिर से पढ़ना होगा कलमा
12 September 2015
मुंबई। मशूहर संगीतकार ए. आर. रहमान और ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी के फिलाफ मुंबई के एक सुन्नी ग्रुप ने मुस्लिमों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में फतवा जारी किया है. यह खबर वायरल होने के बाद दोनों की मुश्किले बढ़ती जा रही है.
आपको बता दें कि यह फतवा राज ऐकेडमी द्वारा जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि मजीदी द्वारा बनाई गई नई फिल्म ‘मोहम्मद: मेसेंजर ऑफ गॉड’ मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. बता दें कि यह फिल्म पैगम्बर मोहम्मद पर बनी है.
दरअसल, कुछ मुस्लिमों का ये भी कहना है कि इस फिल्म में इस्लाम धर्म का मजाक उडाया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘पैगम्बर की न तो तस्वीर बनाई जा सकती है और न ही उसे रखा जा सकता है. इस फिल्म में पेशेवर ऐक्टर्स की भूमिका को लेकर भी फतवे में नाराजगी जताई गई है. उनकी सजा यह है कि अब उन्हें दोबारा कलमा पढ़ना होगा और फिर से निकाह करना होगा.'
आपको बताते चले कि इस फिल्म में करीब 253 करोड़ की लागत आई है और यह फिल्म 27 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. खास बात तो यह है कि इस फिल्म के डायरेक्टर ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं.

सनी के बाद अब डेनियल की होगी बॉलीवुड में एंट्री
12 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन के पति डेनियल वेबर बॉलीवुड में इसी साल फिल्म ‘डेंजरस हुस्न’ से डेब्यू करने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि डेनियल बतौर एक्टर आगे भी फिल्में करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार वह एक इंडियन-प्रोडक्शन की सुपरहीरो पर आधारित अनाम फिल्म में वाइफ सनी के साथ एक अहम रोल निभा रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में सनी सुपरवुमन का रोल निभाते हुए काफी हैरतअंगेज एक्शन सीन्स देंगी. जिसकी शूटिंग अगले महीने अक्टूबर में अमेरिका सहित हिंदुस्तान के कई हिस्सों में होगी.

शाहिद-आलिया की ‘शानदार’ का गाना ‘गुलाबो’ रिलीज
12 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘शानदार’ का पहला गाना ‘गुलाबो’ आज रिलीज हो चुका है.
आपको बता दें कि इस मस्ती भरे गाने 'गुलाबो' में शाहिद और आलिया बिल्कुल बिंदास अवतार में नजर आ रहे हैं. गाने में इनके अलावा शाहिद की बहन सना भी हैं. ये गाना खासकर सना पर ही फिल्माया गया है.
‘गुलाबो’ के बोल अनविता दत्त ने लिखे हैं, जबकि विशाल ददलानी और अनुषा मणि ने इसे गाया है. फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

'ऐ दिल है मुश्किल' के सेट पर पहुंचे अभिषेक, रितेश
11 September 2015
मुंबई। 'हाउसफुल 3' के सितारे अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और बमन ईरानी निर्देशक करण जौहर और फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के सितारे रणबीर कपूर को शुभकामना देने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंच गए।
फिल्म का निर्देशन कर रहे जौहर ने बुधवार से लंदन में अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू की।
जौहर ने इन सभी सितारों के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, शुक्रिया 'हाउसफुल 3' के कलाकारों जूनियर बच्चन, रितेश, बमन ईरानी आप सभी आज हमें शुभकामना देने के लिए आए, इसके लिए शुक्रिया।
'ऐ दिल है मुश्किल' रिश्तों और उलझनों की कहानी कहती है। फिल्म में 'बॉम्बे वेलवेट' के सितारे रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य किरदारों में हैं।
अभिषेक, रितेश और बमन लंदन में हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं।

श्रुति हसन ने छोड़ी अजय की फिल्म 'बादशाहो’
11 September 2015
मुंबई। अजय देवगन स्टारर फिल्म 'बादशाहो' के लिए अब एक नई एक्ट्रेस की तलाश की जाएगी क्योंकि फिल्म की लीड हीरोइन श्रुति हसन ने यह फिल्म छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि पहले श्रुति डायरेक्टर मिलन लुथरिया की इस स्टोरी से संतुष्ट थीं, लेकिन फाइनल ड्राफ्ट में जब उन्होंने अपना किरदार बदला हुआ देखा तो उन्होंने ये फिल्म छोड़ने का फैसला किया।
दूसरी तरफ "बादशाहो’ का शूटिंग शेड्यूल भी कुछ महीने आगे बढ़ा दिया गया था जो उनकी अन्य दो फिल्मों की तारीखों से टकरा रहा था। इन्हीं वजहों से उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।

रणदीप बने 'सीरियल किलर' चार्ल्स शोभराज, मोशन पोस्‍टर रिलीज
11 September 2015
मुंबई। रणदीप हुड्डा की आनेवाली फिल्म ‘मैं और चार्ल्स' 30 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. रणदीप ने ट्वीटर पर इसकी सूचना दी और इसका मोशन पोस्टर शेयर किया. जिसमें सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हुडा को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘भागो तो ऐसे भागो कि उसपर मूवी बनें.'
उन्होंने लिखा, ‘मैं और चार्ल्स' 30 अक्टूबर 2015 को रिलीज होने जा रही है.' इस फिल्म में रणदीप सत्तर के दशक के चरित्र को निभा रहे हैं. रिचा चड्डा भी मुख्य किरदार में हैं. यह एक थ्रिलर ड्रामा है जिसे सच्‍ची घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है. इस फिल्‍म में रणदीप सीरीयल किलर चार्ल्‍स शोभराज का किरदार निभा रहे हैं.

अनुष्का-रणबीर ने लंदन में शुरू की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग
10 September 2015
मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर ने निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है।
उत्साहित अनुष्का ने फिल्म के लिए अपने प्रशंसकों से ‘गुड लव विश’ करने की गुजारिश की है।
अभिनेत्री ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज लंदन में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरू की। अपने रोल के लिए उत्साहित हूं। मुझे अपना प्यार और बधाई दें।’’
फॉक्स स्टार इंडिया और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
करण ने अनुष्का और रणबीर के साथ आखिरी बार फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में काम किया था। फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल दीवाली के अवसर पर प्रदर्शित हो सकती है।।

शो में जाने के लिए बाबा राम रहीम ने रखी शर्त, राधे मां ने किया इनकार
10 September 2015
मुंबई। धर्मगुरू से एक्टर बने गुरमीत राम रहीम सिंह रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस-9 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कन्फर्म किया है कि उनसे शो बनाने वालों ने संपर्क किया था। हालांकि, राम रहीम ने बिग बॉस में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें भी रख दी हैं। इस बीच, राधे मां ने फेसबुक पर बिग बॉस में भाग लेने की अफवाहों का खंडन किया है।

राम रहीम ने क्या कहा?

डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह की दूसरी फिल्म ‘एमएसजी-द मैसेंजर-2’ 18 सितंबर को रिलीज हो हो रही है। एमएसजी-2 के म्यूजिक लॉन्च फंक्शन के दौरान जब उनसे बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘'हां, शो के लिए मुझे अप्रोच किया गया। लेकिन मैंने उनसे कहा कि अगर वे मुझे हर दिन हाउस से बाहर अपने फोलोअर्स से मिलने के लिए 2-3 घंटे जाने की इजाजत देंगे तो मैं इस बारे में सोचूंगा, अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।'’ बता दें कि बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट्स को तीन महीने एक घर में रहना होता है। सभी कंटेस्टेंट्स पर हर पल कैमरे की निगाह रहती है।

राधे मां ने क्या कहा?

दूसरी ओर राधे मां के फेसबुक पेज पर उनके वकील की तरफ से एक पब्लिक नोटिस पोस्ट किया गया है। इसमें साफ किया गया है कि राधे मां बिग बॉस में भाग नहीं ले रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि राधे मां बिग बॉस में जा सकती हैं। पिछले एक महीने से विवादों के कारण राधे मां चर्चा में हैं।

'बिग बॉस 9' में नहीं होंगी प्राची देसाई!
10 September 2015
मुंबई। टेलीविजन से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उनसे रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के लिए संपर्क किया गया. प्राची ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, "यह खबर पूरी तरह गलत और निराधार है. मुझसे 'बिग बॉस' के लिए संपर्क नहीं किया गया और मैं इसका हिस्सा नहीं हूं."
टेलीविजन धारावाहिक 'कसम से' से सुर्खियों में आने वाली प्राची ने 'रॉन ऑन' और 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई' में काम किया है.
'बिग बॉस 9' की मेजबानी भी सलमान खान करने वाले हैं. इसमें कई नामी हस्तियां हिस्सा ले सकती हैं. हाल ही में बिग बॉस का पहला प्रोमो लॉन्च किया गया है.

'कट्टी-बट्टी' के प्रमोशनल इवेंट में दिखी इमरान-कंगना की मजेदार केमेस्ट्री
09 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को यूं तो काफी शाइ माना जाता है। लेकिन हाल ही में जब कंगना अपने को-स्टार इमरान खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'कट्टी-बट्टी' को प्रमोट करने के लिए कंगना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। इन दोनों स्टार्स ने अपनी लव-हेट केमेस्ट्री से सबको हैरान कर दिया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की लेग-पुलिंग भी की।
बातचीत के दौरान दोनों ने अपनी फिल्म के बारे में काफी बातें बताई और फिल्म के फनी डायलॉग्स के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कुछ मजेदार किस्से भी शेयर किए। बता दें, निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 18 सिंतबर को रिलीज हो रही है।

लॉस एंजिलिस में ‘सुल्तान' की शूटिंग शुरू
09 September 2015
मुंबई। जानेमाने निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान' की शूटिंग के लिए लॉस एंजिलिस जा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपडा इस फिल्म के निर्माता हैं. इसमें सलमान एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे.
जफर ने ट्वीट किया ‘सुल्तान की शूटिंग के लिए मैं लॉस एंजिलिस जा रहा हूं. शूटिंग की उलटी गिनती शुरु.' ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन' के निर्देशक पहले ही ‘सुल्तान' के गानों की रिकॉर्डिंग संगीतकार विशाल-शेखर के साथ शुरु कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट किया नींद उड चुकी है. गानो की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. संगीत की भाषा सीमाओं में बंधी नहीं है.
फिल्म के लिए हिरोइन का चुनाव अभी नहीं किया गया है. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स आफिस पर शाहरुख की फिल्म ‘रईस' से टक्कर लेगी. फिलहाल सलमान आगामी फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग भी कर रहे हैं. फिल्‍म इसी साल के अंत में रिलीज होगी.

शाहिद-आलिया की ‘शानदार’ का पहला गीत कल होगा रिलीज
09 September 2015
मुंबई। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक मनोरंजक फिल्म ‘शानदार’ का पहला गीत ‘गुलाबो’ गुरुवार को जारी होगा। इस फिल्म में शाहिद की बहन सना भी हैं।
फिल्म ‘क्वीन’ से प्रसिद्ध हुए विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है और दर्शक फिल्म के गीत का इंतजार कर रहे हैं।
निर्माताओं ने बताया कि प्रशंसकों द्वारा फिल्म के पहले गीत को जारी करने के अनुरोध पर पत्र और ईमेल मिले, लेकिन वह पहला गाना जारी करने को लेकर दुविधा में थे।
फिल्म के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘10 सितंबर को इंतजार खत्म हो रहा है। फिल्म की सामग्री की अपेक्षा के लिए बहुत कुछ है।’’
अनविता दत्त द्वारा लिखित ‘गुलाबो’ गीत विशाल ददलानी और अनुषा मणि द्वारा गाया गया है।
फिल्म 22 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।

'वेलकम बैक' को मिली साल की दूसरी शानदार ओपनिंग
08 September 2015
मुंबई। हालिया रिलीज फिल्म 'वेलकम बैक' को इस साल की दूसरी बढ़िया ओपनिंग मिली है। इससे पहले यह कारनाम 'बजरंगी भाईजान' ने किया था। 'वेलकम बैक' का वीकेंड कलेक्शन 51 करोड़ रुपये के लगभग रहा है।
हालांकि 'वेलकम बैक' को रिव्यू बहुत अच्छे नहीं मिले, लेकिन ओपनिंग कलेक्शन अच्छा रहा। मेकर्स के लिए तो अच्छा ही है। कारण यह करीब 51 करोड़ के आसपास हो गया है। इस लिहाज से 'बजरंगी भाईजान' के बाद यह दूसरा मौका है जब ऐसा हुआ हो।
फिल्म को रिलीज के दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला। हालांकि बाद में यह आंकड़ा 14.35 करोड़ पर पहुंचा। इस लिहाज से साल 2015 की यह तीसरी फिल्म रही, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' को 102.60 करोड़ और 'ब्रदर्स' 52.08 करोड़ का कलेक्शन था।
ट्रेड जानकार अमोद मेहरा ने कहा, 'फिल्म की स्थिति शनिवार को ठीक थी। रविवार को इसमें बढ़ोतरी हुई। साल की पहली कॉमेडी फिल्म हिट होने की ओर अग्रसर है।'
देश में हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद ओवरसीज मार्केट में भी 'वेलकम बैक' अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान और यूएस में फिल्म ने अब तक 3.4 करोड़ और 21.37 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
ट्रेड जानकार तरण आदर्श ने बताया, 'लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। 3200 स्क्रीन्स पर इसकी रिलीज की गई। फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इससे 'फैंटम' का बिजनेस बहुत प्रभावित हुआ है।'

बॉक्स ऑफिस

वेलकम बैक - 51 करोड़ रुपए (ओपनिंग वीकेंड)
फैंटम - 14.27 करोड़ रुपए (दूसरा सप्ताह, ओवरऑल 47.50 करोड़)

'हीरो' के म्यूजिक लॉन्च पर सलमान ने जमाया रंग
08 September 2015
मुंबई। इंडस्ट्री के न्यूकमर ऐक्टर्स सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को अपने बैनर तले रिलीज कर रहे दबंग खान सलमान ने मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान खूब रंग जमाया। यह मौका था डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म 'हीरो' के म्यूजिक लॉन्च का, जिसमें सिंगर राहत फतेह अली खान, सुभाष घई और फिल्म की पूरी कास्ट ने शिरकत की। 11 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'हीरो' को लेकर शुरुआत से ही सलमान खान बेहद सीरियस रहे हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए वह नए ऐक्टर्स को नहीं, बल्कि अपने दो बच्चों को रिलीज कर रहे हैं।
फिल्म में सलमान का गाया एक सॉन्ग भी है, जिसका टाइटल है 'मैं हूं हीरो तेरा'। इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। सलमान के मुताबिक वह सिंगिंग को गंभीरता से नहीं लेते, बल्कि आनंद के लिए सिंगिंग करते हैं। बता दें कि इससे पहले सलमान ने अपनी फिल्म 'किक' और 'हेलो ब्रदर' में भी गाने गाए थे। इस गाने को सोशल साइट 'यू-ट्यूब' पर करीब 1,33,19,900 बार देखा जा चुका है।
फिल्म से जुड़े हर अहम मौके पर सुभाष घई का भी पूरा मान रखा जा रहा है। दरअसल, यह फिल्म सुभाष की ही 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' का ऑफिशल रीमेक है। उस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि बतौर लीड ऐक्टर्स नजर आए थे। सलमान ने हाल ही में फिल्म हीरो से सूरज और आथिया का एक किसिंग हटवा दिया था। सलमान उस सीन के खिलाफ थे, लेकिन फिल्म का प्रमोशन करते वक्त दोनों अपने डायरेक्टर को चूमना नहीं भूले।

जॉन की 'रॉकी हैंडसम' 5 फरवरी को होगी रिलीज
08 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और श्रुति हासन अभिनीत फिल्‍म 'रॉकी हैंडसम' अगले साल पांच फरवरी को रिलीज होगी. 'दृश्यम' से चर्चित हुए निशिकांत कामत इस एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म वर्ष 2010 की कोरियाई फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोव्हेयर' से प्रेरित है.
इस फिल्म की अभिनेत्री श्रुति और अब्राहम इससे पहले हाल ही में प्रदर्शित फिल्‍म 'वेलकम बैक' में एक साथ दिखे हैं. 'वेलकम बैक' में नाना पाटेकर और अनिल कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म में लंबे समय बाद जॉन नजर आये हैं. फिल्‍म 'वेलकम' का रीमेक है. दर्शकों ने फिल्‍म को अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है.
इसके अलावा जॉन जल्‍द ही सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ फिल्‍म 'फोर्स 2' में नजर आयेंगे. यह 'फोर्स' की सीक्‍वल है. फिल्‍म में जेनेलिया डिसूजा भी मुख्‍य भूमिका में होंगी. इस फिल्‍म में दर्शकों को जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलेगा.'

आदेश श्रीवास्‍तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा पूरा बॉलीवुड
07 September 2015
मुंबई। पूरा बॉलीवुड इस समय शोक में डूबा हुआ है। इंडस्‍ट्री में अपना एक बेहतरीन संगीतकार जो खो दिया। शुक्रवार रात 12.30 बजे बॉलीवुड के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर आदेश श्रीवास्‍तव का निधन हो गया। उसके बाद शनिवार को मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया। इस बीच इंडस्‍ट्री के इस बेहतरीन संगीतकार को आखिरी विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे मौके पर पहुंचे।

अंतिम विदाई देने पहुंचे कई सेलेब्‍स

दुनिया को अलविदा कह चुके आदेश को आखिरी विदाई देने के लिए मौके पर बिग बी समेत अनिल कपूर, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, सोनू निगम, शेखर सुमन, साजिद वाजिद, सुनिधि चौहान, उदित नारायण, रवि किशन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंची। यहां पहुंचे अमिताभ बच्‍चन को देखते ही आदेश की पत्नी विजयेता पंडित फफक कर रो पड़ीं।

एक नजर पीछे भी

गौरतलब है कि लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे आदेश श्रीवास्‍तव का शुक्रवार देर रात मुंबई में निधन हो गया था। वह 50 वर्ष के थे। उनके भतीजे आदित्य श्रीवास्तव ने उनकी मृत्‍यु की खबर की पुष्टि की थी। बताते चलें कि 4 सितंबर को ही उनका जन्‍मदिन भी था, यहां बड़ी बात ये हुई कि यही दिन इनके दुनिया से विदा लेने का भी बन गया।

ऐसे खराब हुई हालत

उल्‍लेखनीय है कि फिल्‍म 'बागबान', 'बाबुल', 'चलते-चलते', 'कभी-खुशी कभी-गम' और 'राजनीति' में संगीत दे चुके आदेश श्रीवास्तव की हालत कैंसर के कारण बीते कुछ दिनों से बेहद नाजुक चल रही थी। वह पिछले डेढ़ महीने से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। उनके शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या लगातार कम होती चली गई थी। ऐसे में उनकी सर्जरी की संभावना भी काफी कम होती गई। पांच साल पहले आदेश को कैंसर हो गया था, लेकिन इलाज के बाद बीच में वह ठीक भी हो गए थे। अब उन्हें एक बार फिर इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था।

अनन्या बनीं इंडियन आयडल जूनियर
07 September 2015
मुंबई। ओडिशा की अनन्या नंदा (14) ने रविवार रात इंडियन आयडल जूनियर के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। पिछले संस्करण में पहले राउंड में ही बाहर हो जाने वाली अनन्या ने इस बार नाहिद आफरीन व नित्यश्री वेंकटरमन को हराकर इंडियन आयडल जूनियर की ट्राफी पर कब्जा जमाया।
अनन्या को पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। खुद को श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह का प्रशंसक बताने वालीं अनन्या को हारमोनियम से बेहद लगाव है। उनके पिता सरकारी औद्योगिक विभाग में निदेशक हैं, जबकि मां गृहणी हैं।
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो के विजेता का एलान अभिनेत्री और शो की जज सोनाक्षी सिन्हा ने रिमोट दबाकर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया। ग्रैंड फिनाले में सोनाक्षी के पिता अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी मां पूनम भी मौजूद थीं।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कपिल शर्मा भी अपनी पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का प्रचार करने के लिए शो में पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ कुछ गानों पर गायकी में भी हाथ आजमाया। इंडियन आयडल जूनियर बनने के साथ ही अनन्या का सोनी चैनल के साथ एक करोड़ रुपये का करार भी हुआ।

सलमान ने किया खुलासा, 'हीरो' में क्‍यों लिया आथिया और सूरज को
07 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों दो स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने में बिजी हैं। उनकी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म के लिए दोनों को लेने का फैसला किया।
उन्होंने बताया, 'इन दोनों को होम प्रोडक्शन से लॉन्च करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी स्टार किड्स से इन दोनों में ज्यादा टैलेंट है। दोनों ही मेरे पारिवारिक मित्र के बच्चे हैं। आथिया और सूरज के परफॉर्मेंस पर मेरा भरोसा है।'
सलमान के मुताबिक, 'लोग कह रहे हैं कि मैं उन दोनों को लॉन्च कर रहा हूं, क्योंकि वो मेरे दोस्त के बच्चे हैं। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, जिनके बच्चे बॉलीवुड में आने की तैयारी में हैं। मगर इन दोनों में टैलेंट है। यही कारण है कि मैंने इन्हें लॉन्च करने का फैसला किया है। दोनों कमाल के एक्टर हैं।'
सलमान ने कहा, 'इंडस्ट्री का हिस्सा बनना सूरज और आथिया के लिए भी आसान नहीं था। दोनों को ही ऑडिशन से लेकर बाकी तरह के टेस्ट से गुजरना ही पड़ा। डांसिंग, एक्टिंग के बाद उन्हें फिल्म मिली। मैंने भी दोनों में कुछ देखा, इसलिए फिल्म के लिए बात की।'

नहीं रहे संगीतकार आदेश श्रीवास्तव, कैंसर ने ली जान
05 September 2015
मुंबई। मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव जो कि दूसरी बार हुए कैंसर से भी कई दिनों से जुझ रहे थे लेकिन कल आदेश का देर रात यहां निधन हो गया. वह 51 वर्ष के थे.
आपको बताते चलें कि आदेश पिछले करीब 40 दिनों से अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती थे.
कोकिलाबेन अस्पताल के डॉ. राम नारायण ने कहा कि 51 वर्षीय आदेश श्रीवास्तव का देर रात करीब साढ़े 12 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में कैंसर के चलते निधन हो गया.
गौरतलब है कि आदेश ने चलते चलते, बाबुल, बागवान, कभी खुशी कभी गम, राजनीति जैसी कई चर्चित फिल्मों में संगीत दिया था.

दोबारा रिलीज होगा ‘जज्बा’ का ट्रेलर
05 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड की दुनिया में कब क्या हो जाए इसका कोई भरोसा नही हैं. फिल्मकार संजय गुप्ता की आगामी फिल्म 'जज्बा' के ट्रेलर तो पहले एक बार रिलीज हो चुका है लेकिन उन्होंने इसे दोबारा से रिलीज करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि 'जज्बा' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और लोगों ने इसे काफी पसंद किया है. संजय गुप्ता ने इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है.
संजय गुप्ता ने कहा कि जो वर्जन आपने देखा, वह सिनेमाघरों के लिए बनाया गया था. बड़े पर्दे पर हरा रंग फैल जाएगा, लेकिन अभी टीवी, फोन और छोटी स्क्रीन्स पर यह चुभता सा नजर आ रहा है. छोटी स्क्रीन पर इसके असर के बारे में हमें अंदाजा नहीं था. हम इसी ट्रेलर को एक नए वर्जन में इस हफ्ते लॉन्च करेंगे.
संजय गुप्ता ने कहा कि उन्होंने फिल्म और ट्रेलर की साउंड क्वालिटी में भी कुछ बदलाव किए हैं. जब फिल्म रिलीज होगी तो दर्शक इसकी तकनीक को देखकर सब समझ जाएंगे और दर्शकों को यह पसंद भी आएगी.
फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या और इरफान के साथ अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चंद रॉय सान्याल और शबाना आजामी भी नजर आएंगी. फिल्म नौ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है.

ट्रेलर : बोल्ड डायलॉग्स से भरी ‘प्यार का पंचनामा-2’
05 September 2015
मुंबई। 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ जिसे युवाओं ने खास पसंद किया था. साथ ही फिल्म हिट रही थी. अब फिल्म के सीवक्ल ‘प्यार का पंचनामा 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.
आपको बता दें कि ट्रेलर काफी धमाकेदार है. फिल्म में भरपूर कॉमेडी के साथ ही बोल्ड डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपको खूब हसाएंगे. ट्रेलर में एक प्रेमी जोड़े के बीच होने वाली तकरार को दिखाया गया है. इसमें लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से परेशान दिखाया गया है.
ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म काफी दिलचस्प होगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुसरत बरूचा लीड रोल में हैं. लव रंजन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज होगी..

शानदार है सोनम, रितिक का संगीत वीडियो: अनिल कपूर
04 September 2015
मुंबई। अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम और रितिक रोशन के संगीत वीडियो 'धीरे-धीरे' से बहुत ज्यादा प्रभावित है। इस वीडियो में 1990 की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'आशिकी' के गाने को फिर से नए अंदाज में फिल्माया गया है।
इस गाने के जरिये टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि देने की बात कही गयी है और इसे यो यो हनी सिंह ने गाया है।
फिल्म आशिकी के इस गाने को कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने मिलकर गाया था। अनिल ने एक साक्षात्कार में कहा, मुझे वीडियो बहुत पसंद आया। यह शानदार है और गाना भी अच्छा है।
58 वर्षीय अभिनेता की रिलीज होने वाली आगामी फिल्म वेलकम बैक है, जिसमें वह जॉन अब्राहम, परेश रावल, नसीरूद्दीन शाह और डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आएंगे।
अनिल की अकसर इस बात के लिए प्रशंसा की जाती है कि वह अपनी उम्र के मुकाबले युवा दिखाई देते हैं। इस बारे में अनिल कपूर का कहना है कि वह अपनी सही स्थिति जानते हैं और 'दिल धड़कने दो' जैसी और भूमिकाएं करने को तैयार हैं। इस फिल्म में अनिल ने प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के पिता की भूमिका निभाई है।
अनिल ने कहा कि मैं एक पिता हूं और मेरे अपनी उम्र से कम नजर आने का एक कारण यह भी है कि मैं खामख्याली में नहीं जीता। कुछ लोग अपने आपको बहुत गंभीरता से लेते हैं और समझते हैं कि वह बहुत युवा और शानदार दिखते हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं...इसीलिए मैंने 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्म की दरअसल मैं अपना भविष्य संवार रहा हूं।

फिल्मों से नहीं होती उतनी कमाई, जितनी होनी चाहिए : अमिताभ
04 September 2015
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि भले ही हिंदी फिल्म जगत सबसे अधिक फिल्में बनाता है, लेकिन कमाई उतनी नहीं होती, जितनी होनी चाहिए।
अमिताभ ने कहा कि कमाई के मामले में हॉलीवुड सबसे आगे है।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में पोस्ट किया, ‘‘हमारे देश का फिल्म जगत विश्व में सबसे अधिक फिल्में बनाता है और इस पर हमें गर्व है, लेकिन हम उन फिल्मों के लायक मुनाफा नहीं कमा पाते हैं। सबसे बड़ा तथ्य यह है कि हमें अपनी फिल्मों के लिए विपणन और दोहन प्रक्रिया नहीं पता, लेकिन हॉलीवुड को इसका भलीभांति ज्ञान है।’’
अमिताभ लगभग चार दशकों तक बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं और उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में कहानी बताने का नया तरीका सच में देखने लायक है और हर किसी को इस पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नए फिल्मकार नई दिलचस्प कहानियां, बेहतरीन योजनाएं, सोच से अलग अवलोकन कर रहे हैं और वो इतने अच्छे विचार ला रहे हैं जिन्हें नकारना मुश्किल है। अगर हम चाहते हैं कि समय हमारे पक्ष में हो तो हमें इन सब में शामिल होना होगा।

मैं 'बिग बॉस' के लिए सही कैंडीडेट नहीं हूं : उदय चोपड़ा
04 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता-निर्माता उदय चोपडा ने इन खबरों से इंकार किया है कि वह सेलेब्रिटी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस' के आगामी सीजन में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि यश राज फिल्म्स के 42 साल के प्रबंधक उदय से शो में उनके भाग लेने के सिलसिले में संपर्क किया गया है.
उदय ने ट्विटर पर लिखा, ‘सिर्फ स्पष्ट करने के लिए. मैं ‘बिग बॉस' में नहीं जा रहा. यह एक बढिया शो है, लेकिन मैं इसके लिए सही शख्स नहीं हूं.' खबरों के मुताबिक, सुपरस्टार सलमान खान ‘बिग बॉस' के 9वें सीजन में शो को होस्‍ट करेंगे.
वहीं टीवी सीरीयल 'जस्‍सी जैसी कोई नहीं' से सुर्खियों में आये अभिनेता गौरव गेरा भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन वे भी इस शो का हिस्‍सा नहीं होंगे. वहीं इस शो के लिए राधे मां, आशा नेगी, रश्मि देसाई, बाबा राम रहीम जैसी कई सेलीब्रिटीज से संपर्क किया गया है. .

समलैंगिक रिश्तों पर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी
03 September 2015
मुंबई। सेंसर बोर्ड के साथ चली लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार संजय शर्मा की फिल्म 'डननो वाइ 2 - लाइफ इज ए मोमेंट' को रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है।
ये फिल्म 2010 में आई फिल्म 'डननो वाइ - न जाने क्यों' की सीक्वल है। इस सीक्वल में समलैंगिकता की बात की गई है इसलिए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद फिल्म निर्माता इसे लेकर रिवाइजिंग कमेटी के पास पहुंचे, जिन्होंने काफी विचार-विमर्श के बाद फिल्म को रिलीज करने की हामी भर दी। फिल्म में कपिल शर्मा, युवराज पराशर, जीनत अमान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा हैं। फिल्म को नॉर्वे में शूट किया गया था जहां समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता मिली हुई है।

FILM REVIEW: बांके की क्रेजी बारात
03 September 2015
मुंबई। आजकल एप्प का जमाना है। बहुतेरी चीजें इसी जरिये खरीदी-बेची जा रही हैं। इस फिल्म की बात सच मानें तो शादी-ब्याह में रंगा रंग प्रोग्राम के लिए देसी ‘नचनिया’ भी एप्प के जरिये मंगाई जा सकती है। इस बात में कितना दम है ये तो ऊपरवाला जाने, लेकिन हां फिल्म में तो ऐसा ही दिखाया गया है।
अपने टाइटल से आकर्षित करती ये फिल्म बांके (राजपाल यादव) की शादी की दास्तान कहती है, जिसे निर्देशक ने दुल्हे-दुल्हन को लेकर होने वाली छद्म शादियों के ताने-बाने से बुना है। बांके की एक बेहद सुंदर (बांके की तुलना में उससे कहीं सुंदर) लड़की अंजलि (टिया बाजपेयी) से शादी होनी है, जिसके लिए उसका पिता (राकेश बेदी), चाचा कन्हैया (संजय मिश्रा) और रिश्तेदार लल्लन (विजय राज) एक छद्म दुल्हे की व्यवस्था करते हैं।
ऐन मौके पर वो छद्म या कहिये कि वो नकली दुल्हा कहीं भाग जाता है। कन्हैया के सुझाव पर एक हैंडसम लड़के विराट (सत्यजीत दुबे) को नकली दुल्हा बनने के लिए तैयार किया जाता है। विराट के पिता को कन्हैया का दस लाख का कर्ज चुकाना है, इसलिए वो बांके बन कर अंजलि से नकली शादी करने के लिए मान भी जाता है।
शादी की रस्मों और रीति-रिवाज निभाने के दौरान विराट को अहसास होता है कि वो ऐसा करके अंजलि के साथ ठीक नहीं कर रहा है, क्योंकि पहली ही नजर में उसे अंजलि से प्यार हो जाता है। यहां शादी के झमेले में अंजलि के घरवालों को दुल्हे के नकली होने पर शक भी होने लगता है, लेकिन कन्हैया और लल्लन किसी तरह से बात संभाल लेते हैं। वो असली बांके को बिट्टू कह कर पुकारने लगते हैं। बात बिगड़े इससे पहले बांके बना विराट अंजलि को ब्याह कर घर ले आ जाता है। यहां पहुंचते ही कन्हैया विराट के पिता का कर्ज माफ कर देता है और उसे अंजलि को छोड़ कर जाने के लिए कहता है। ये सब देख कर अंजलि टूट जाती है और उसे पता चल जाता है कि विराट ने बांके बन कर उसे पैसों की खातिर धोखा दिया है।
उधर, विराट अंजलि तो समझाता है कि उसने ये सब किसी मजबूरी में किया है। तभी अंजति एक प्लान बनाती है और बेचारा असली बांके मुंह ताकता रह जाता है।
हो सकता है कहानी पढ़ कर आपको मजा आ रहा होगा, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि फिल्म देख कर भी आपको मजा आए, क्योंकि ये फिल्म दर्शकों के आनंद के लिए बनाई गयी है या फिर छद्म शादियों पर तंज कसने के लिए बनाई गयी है, साफ नहीं होता। आज कल बहुतेरे नए निर्देशक अपनी पहली ही फिल्म में किसी बात बेहद असरकारक ढंग से बयां कर देने में सफल दिखते हैं। ऐसे में इस फिल्म से बहुत बड़ी उम्मीदें पालना बेमानी लगता है।
अभिनय के लिहाज से टिया बाजपेयी और सत्यजीत ने बस ठीक ठाक सा काम किया है। फिल्म में टिकने के लिए मजबूर करते हैं तो बस संजय मिश्रा, राजपाल यादव और विजय राज। तीनों ने फिल्म में सुर से सुर बांधे रखा है। फिल्म देख कर लगता है कि राजपाल यादव फिल्मों में वापस लौट रहे हैं। एक से गेटअप में दिखने वाले संजय मिश्रा वाकई किसी करीबी बड़े चचा टाइप लगते हैं, जिन्हें किसी शादी-ब्याह में किसी को डांटते-लपड़ते अक्सर देखा जाता है। लठैत मूड में विजय राज भी जंचे हैं। बावजूद इसके बांके की बारात से वो क्रेजीपन गायब दिखता है, जो इसके टाइटल और पोस्टर आदि में दिखता है।

रेटिंग : 2 स्टार
कलाकार : संजय मिश्रा, राजपाल यादव, सत्यजीत दुबे, विजय राज, टिया बाजपेयी, विजय राज, राकेश बेदी
निर्देशक : एजाज खान
निर्माता : अनिता मनी

सेंसर बोर्ड ने कट किए 'वेलकम बैक' फिल्म से 15 वर्बल
03 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के डायरेक्टर अनीस बज्मी की आगामी फिल्म 'वेलकम बैक' में सेंसर बोर्ड ने 15 वर्बल कट किए हैं. फिल्म से 15 शब्दों को हटा दिया गया है. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने सेंसर बोर्ड के इस कदम पर नाखुशी जताई है.
खबर के मुताबिक डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक राष्ट्रीय अखबार को बताया, 'सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 'साला' जैसे शब्दों को हटाने के लिए कहा जिसे हमने खुशी-खुशी मान लिया लेकिन फिल्म से अन्य शब्दों को हटाया जाना गलत था. हमने पूरी कोशिश की उन्हें समझाने की कि फिल्म में वह शब्द क्यों है, लेकिन वह नहीं माने.'
आपको बता दें कि मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम बैक’ 4 सितम्बर को रिलीज हो रही है जिसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, श्रुति हासन, शाइनी आहूजा, डिंपल कपाड़िया और अंकित श्रीवास्तव नजर आएंगे.

'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने बनाया रिकॉर्ड, गिनीज 2016 में मिली जगह
02 September 2015
मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरिज गेम ऑफ थ्रोन्स को एक साथ 173 देशों में प्रसारण के लिए सबसे बड़े टीवी ड्रामा कार्यक्रम के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स 2016 किताब में जगह दी गयी है।
प्रसिद्ध टीवी सीरिज के पांचवें सीजन के दूसरे एपिसोड का इस साल 20 अप्रैल को तड़के दो बजे एक साथ 173 देशों में प्रसारण किया गया था। कार्यक्रम ने एक दूसरे टीवी सीरिज सीएसआई का इससे पांच हफ्ते पहले बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसका 169 देशों में प्रसारण किया गया था।
टीवी सीरिज में आर्या स्टार्क का किरदार निभा रही मैसी विलियम्स ने कार्यक्रम की ओर से आधिकारिक प्रमाणपत्र हासिल किया।
18 साल की अभिनेत्री ने कहा कि गेम ऑफ थ्रोन्स के गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स का हिस्सा बनने से मैं बहुत खुश हूं, मैं अपने सौतेले भाई को इसके बारे में बताउंगी जिसे हर साल क्रिसमस के मौके पर यह किताब मिलती है। मैं उसके चेहरे के भाव देखने को बेताब हूं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स का 2016 संस्करण 10 सितंबर को जारी किया जाएगा।

डॉली बिंद्रा की शिकायत पर राधे मां के खिलाफ एफआइआर दर्ज
02 September 2015
मुंबई। बोरीवली पुलिस ने एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा की शिकायत पर राधे मां और अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। डॉली बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद कल इसे एफआइआर में तब्दील किया गया है।
अमित ने डायरेक्टर से झगड़ने के बाद छोड़ी फिल्म!
नॉर्थ रीजन के एडिशनल पुलिस कमिशनर फतहसिंह पाटिल ने कहा, 'हमने राधे मां, संजीव गुप्ता, टल्ली बाबा, भूपेंद्र और अन्य लोगों के खिलाफ डॉली बिंद्रा की शिकायत पर धमकी देने, यौन शोषण करने और बाकी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।'
डॉली ने एक न्यूज चैनल से कहा कि राधे मां ने उनसे एक अंजान व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने 20 लोगों के खिलाफ बोरीवली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी।
डॉली ने बताया कि राधे मां के सतसंत में इस तरह की हरकतें बेहद आम होती थी और वहां उनका भी शोषण करने की कोशिश की गई। एक्ट्रेस ने कहा, 'एक बार राधे मां के बेटे और एक अनुयायी ने बाकी लोगों के सामने मेरा उत्पीड़न करने की भी कोशिश की थी।'
डॉली बिंद्रा ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें धमकी भरे फोन और मेसेज आ रहे हैं, जिसका शक उन्हें राधे मां पर है।
राधे मां पहले से ही अश्लील हरकते करने, छोटे कपड़े पहनने, दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने जैसे मामलों में आरोपी हैं।

ऋतिक-सोनम का ‘धीरे धीरे’ गाना रिलीज
02 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता ऋतिक रोशन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया गाना ‘धीरे-धीरे से’ से हॉट स्टार पर 31 अगस्त को रिलीज हो चुका है.
दरअसल, ये गाना 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' के गाने ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ का रिमेक है. जिसे फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया जा रहा है.
आपको बता दें कि गाने की शूटिंग जुलाई से ही शुरु कर दी गई थी. इसे टर्की में शूट किया गया है. इस गाने में ऋतिक अपने डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे है.
गाने में एक सिंपल और लव स्टोरी दिखाई गई है जिसमें एक लड़का एक लड़की से प्यार करता है और उसे प्रभावित करने के लिए कोशिशे करता है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री को काफी खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया गया है.

एक बार फिर 'हिजड़े' का किरदार निभाएंगे मुरली
01 September 2015
मुंबई। अभिनेता मुरली शर्मा जल्द ही एक बार फिर से हिजड़े के किरदार में दिखाई देंगे। मुरली ने लगभग पंद्रह साल पहले दीपक तिजोरी के सीरियल 'रिश्ते' में हिजड़े की भूमिका निभाई थी और उसके बाद इंदर कुमार की फिल्म 'मस्ती' में भी वह वैसे ही किरदार में थे। अब प्रकाश झा की आने वाली फिल्म 'गंगाजल 2' में एक सीक्वेंस के दौरान हिजड़े के अवतार में दिखाई देंगे।
'गंगाजल 2' में मुरली के किरदार का नाम है 'मुन्ना मर्दानी' है जिसके एक सीन के दौरान मुरली ने हिजड़े का रूप लिया है. लगभग 2 घंटे तक इस मेकअप को लगाकर कुछ असल जिंदगी के हिजड़ों के साथ मार्किट में एक सीन की शूटिंग की.
मुरली ने डायरेक्टर प्रकाश झा के बारे में कहा, 'वो खुद में एक शिक्षा संस्थान हैं। उनके साथ काम करके मुझे हमेशा ही कुछ ना कुछ बेहतर सीखने को मिलता है। इस गेट अप में मैंने लगभग आधा शहर दौड़ा है लेकिन फिल्म का चेस सीक्वेंस काफी अहम होने वाला है'
आपको बता दें कि मुरली ने प्रकाश झा के साथ 'अपहरण' और 'चक्रव्यूह' जैसी फिल्में की हैं।

अमिताभ बच्चन ने 'अभद्र' एसएमएस को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी
01 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने उन अभद्र, अश्लील एसएमएस के बारे में अब पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है जो उन्हें पिछले एक वर्ष से भेजे जा रहे हैं. इससे पहले बच्चन ने आज घोषणा की थी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. सोशल मीडिया प्रेमी 'बिग बी' अपने प्रशंसकों से जुडने के लिए ट्विटर, फेसबुक और ब्लॉग का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये अपने से जुडी हर जानकारी उन्हें मुहैया करवाते हैं.
72 वर्षीय अभिनेता ने जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को संबोधित अपने पत्र में पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इससे पहले बच्चन ने घोषणा की थी कि उनका ट्विटर अकाउंड हैक हो गया है. ट्विटर पर उनके 44 हजार से अधिक फालोवर्स हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा है,' कुछ समय से मुझे मेरे निजी फोन पर अभद्र, गंदे और अश्लील एसएमएस मिल रहे हैं. मैं इसके साथ अपने मोबाइल फोन स्क्रीन की कुछ फोटोकॉपी संलग्न कर रहा हूं जिसके बारे में मैं बात कर रहा हूं.' बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'ठीक है....मामला पेचीदा हो गया है. पिछले एक वर्ष से वास्तव में कई गंदे एसएमएस मिल रहे हैं...उन सभी को पुलिस को सौंप दिया है.'
'पीकू' फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता बच्चन ने आरोप लगाया कि किसी हैकर ने उनके सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर उन्हें फॉलो करने वालों की सूची में कुछ अश्लील साइटों को भी डाल दिया है. परेशान अमिताभ ने इस पर ट्वीट किया, 'मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.. कुछ लोगों ने मुझे फॉलो करने वाले लोगों की सूची में कुछ अश्लील साइटें भी डाल दी हैं. जिसने भी यह किया है, मैं उसे बता देना चाहता हूं कि मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है.'

आइसलैंड में दिलवाले की शूटिंग हुई खत्म
01 September 2015
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आइस्लैंड में अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले के एक गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। इस गाने की शूटिंग उन्हों ने अपनी मित्र और अभिनेत्री काजोल के साथ की। शाहरुख ने शूटिंग खत्म होने की जानकारी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को दी। इस फिल्म में शाहरुख और काजोल पांच साल बाद एकसाथ बडे पर्दे पर दिखेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, आइसलैण्ड में शूटिंग का सफर खत्म होने की ओर।
निर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्म के गाने की कोरियोग्राफी फिल्मकार फराह खान ने की है। उन्होंोने भी शूटिंग खत्म होने की जानकारी ट्विटर पर देते हुए काजोल के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। दिलवाले' मे वरुण धवन, कृति सेनन, बोमन ईरानी, विनोद खन्ना, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे तमाम सितारे भी है। रणवीर सिंह, प्रियंका चोपडा और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मसतानी के साथ दिलवाले के भी 18 दिसंबर को रिलीज होने की संभावना है।

कबीर खान की ‘फैंटम’ ने पहले दिन कमाया 8.45 करोड़
31 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'फैंटम' को दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग देखी गई.
'फैंटम' ने पहले ही दिन 8.45 करोड़ रुपये की कमाई की है. रक्षाबंधन के दिन यानी शनिवार को 12.78 करोड़ रुपए की कमाई की.
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, 'हम इसकी प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. यह चकित कर देने वाली शुरुआत है.'
शनिवार को रक्षाबंधन के चलते 'फैंटम' की कमाई ज्यादा होने की उम्मीद है और सप्ताहांत पर अत्यधिक वृद्धि होने की संभावना है. एक्शन थ्रिलर फिल्म वैश्विक आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है. फिल्म मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर आधारित है.

टीम शान के पवनदीप राजन बने 'द वॉयस इंडिया' के विजेता
31 August 2015
मुंबई। 'एण्ड टीवी' पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉयस इंडिया' में शान की टीम के पवनदीप विजेता बने हैं। पिछले 13 हफ्तों से चल रहे सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉइस इंडिया' में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं राजन ने तीन अन्य आखिरी प्रतिभागियों को मात दी, जिन टीमों के कोच सुनिधि चौहान, मीका और हिमेश रेशमिया थे।
हिमेश रेशमिया की टीम के दीपेश दूसरे, मीका सिंह की टीम की परंपरा ठाकुर तीसरे और सुनिधि चौहान की टीम के ऋषभ चौथे नंबर पर रहे। पवनदीप को पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये और एक मारुति अल्टो के10 मिली। इस प्रतियोगिता में शुरू में 102 प्रतिभागी थे और यह तीन महीने तक चली।

''मुन्ना भाई 3' की स्क्रिप्ट पर शुरू ही नहीं हुआ काम'
31 August 2015
मुंबई।'मुन्नाभाई' की तीसरी सीरीज को लेकर पिछले दो सालों से अटकलें लगाई जा रही हैं। निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा था कि संजय दत्त के जेल से बाहर आ जाने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी क्योंकि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करने का कौम जिन्हें सौंपा गया था, उनका तो कुछ और ही कहना है। राइटर-डायरेक्टर सुभाष कपूर को स्क्रिप्ट लिखने के लिए साइन किया गया था। उन्होंने ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट अभी तैयार नहीं है।
सुभाष ने कहा कि 1993 मुंबई बम धमाकों में दोषी संजय दत्त के जेल जाने के बाद उन्होंने निर्माता विधु विनोद चोपड़ा से स्क्रिप्ट पर आगे काम करने को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा, 'तो मैंने स्क्रिप्ट में कोई आइडिया नहीं डाला है। मुझे नहीं पता कि मैं इसपर काम कब शुरू करूंगा और फिल्म कब तक शुरू होगी।'
संजय दत्त फिलहाल अपनी बेटी इकरा की नाक की सर्जरी के लिए 30 दिन की परोल पर जेल से बाहर आए हैं और वो बाहर आते ही विधु के साथ नजर आए। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर फिर से अटकलें शुरू हो गईं। खबरों के मुताबिक संजय दत्त इस साल के आखिर तक जेल से रिहा हो जाएंगे और माना जा रहा था कि जेल से बाहर आने के बाद 'मुन्ना भाई 3' उनकी पहली फिल्म होगी।
लेकिन अब लग रहा है कि इसके लिए इंतजार और लंबा हो सकता है।
सुभाष कपूर ने कहा, 'बल्कि मैंने अपनी फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है। मैं इस साल के आखिर तक स्क्रिप्ट पूरी कर लूंगा और 2016 में इसकी शूटिंग शुरू करूंगा। शूटिंग में कुछ महीने लग जाएंगे और उसके बाद मैं उसकी रिलीज तक बिजी रहूंगा। मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं कि मैं मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म लिखना कब शुरू करूंगा।'
हिरानी से इस बारे में बात नहीं हो सकी।

जॉन अब्राहम ने अपने और पत्‍नी प्रिया के रिश्‍तों को लेकर किया बड़ा खुलासा
28 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर जॉन अब्राहम इन दिनों कुछ ज्‍यादा ही सुर्खियों में हैं। पहले तो अपनी अपकमिंग फ‍िल्‍म 'वेलकम बैक' को लेकर और उससे भी ज्‍यादा पत्‍नी से तलाक की खबरों को लेकर। बता दें कि बीते कुछ दिनों से जॉन को लेकर ये बात खासी चर्चा में है कि उन्‍होंने पत्‍नी प्रिया रुंचल से तलाक ले लिया है। वहीं अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि इस खबर को जॉन अब्राहम ने सिरे से खारिज कर दिया है।
जॉन ने किया खबर को खारिज

पत्‍नी से तलाक की खबर को खारिज करते हुए जॉन ने ये कहा है कि उनके वैवाहिक जीवन में सब कुछ बहुत अच्‍छा चल रहा है। बीते लंबे समय से इस तरह की अफवाहों को बल मिल रहा है कि जॉन और प्रिया में अनबन के चलते दोनों ने तलाक के लिए हामी भर दी है। जॉन ने कहा कि इस तरह की सारी बातें महज कोरी अफवाह हैं और कुछ नहीं।

ऐसी थी अफवाहें

बता दें कि खबरों में ये सुनने में आ रहा था कि प्रिया और जॉन लंबे समय से एकदूसरे से अलग रहने लगे हैं। ये बताया गया था कि प्रिया अपनी हायर एजूकेशन को लेकर अमेरिका में हैं और जॉन फिल्मों की शूटिंग को लेकर मुंबई में ही हैं। ऐसे में दोनों के बीच काफी फासले आ गए हैं। इन फासलों के चलते दोनों को रिश्‍ते संभालने में दिक्‍कत आ रही है और इसलिए दोनों ने तलाक ले लिया है।

खुद बोले जॉन

इस मुद्दे पर जॉन ने कहा कि उनके आशियाने में सब बेहद शानदार और सुंदर है। तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्‍होंने कहा कि जब लोग आपके बारे में इस तरह की बातें करते हैं तो जाहिर तौर पर बहुत बुरा लगता है। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि वह कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं, लेकिन उनको पता नहीं था कि दुनिया में उनकी जिंदगी को लेकर ही इतनी बड़ी कॉमेडी चल रही है। अब उन्‍होंने लोगों से इस बात का निवेदन किया है कि ऐसी सभी अफवाहों को विराम दें। ऐसा कुछ भी नहीं है और न तो होने जा रहा है।

कंगना ने कहा, बॉलीवुड में होता है महिलाओं से गलत व्यवहार, मैं भी शिकार हुई
28 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली कंगना रनोट ने कहा है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को गलत तरीके से ट्रीट किया जाता है। दो नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कंगना को बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बताया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी टाउन की रहने वाली कंगना ने एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर चर्चा की। उनकी नई फिल्म कट्टी-बट्टी जल्द ही रिलीज होने जा रही है।

मैं भी शिकार बनी

इस इंटरव्यू में कंगना ने कहा, “कामयाबी मिलने से मैं बहुत खुश हूं लेकिन मैंने जो हासिल किया है उसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करना पड़ी। मैं जिस जगह हूं वहां महिलाओं की इज्जत नहीं की जाती। मुझे भी कई बार इन हालात से गुजरना पड़ा। कामयाबी के बाद हालात बदल जाते हैं लेकिन आप उन लोगों को नहीं भूल पाते जिन्होंने आपके साथ गलत सलूक किया है। लोग टॉप एक्ट्रेस से जैसा बिहेव करते हैं वैसा न्यूकमर्स या स्ट्रगलर के साथ नहीं। लेकिन हो सकता है इन्हीं में से कोई कल कंगना बन जाए और फिर आपको उसके साथ काम करना पड़े तब कैसा लगेगा। यहां पुरुषों के साथ अलग जबकि महिलाओं के साथ अलग बर्ताव किया जाता है। मेरी कामयाबी से उन लोगों को यह सीखना चाहिए कि महिलाओं से बुरा बर्ताव नहीं किया जा सकता।”

स्ट्रगल से बनी बेहतर और मजबूत

एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा, “मुझे भी रिजेक्शंस का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने इसे चैलेंज के रूप में लिया। अगर एक चीज आपके लिए सही या मनमुताबिक नहीं होती तो इसका मतलब यह नहीं कि आप अपना कॉन्फिडेंस खो दें। जहां तक मेरी बात है ऐसी घटनाओं से मैं मजबूत होती हूं। मुझे लगता है कि अगर कभी कभार ऐसी घटनाएं होती हैं जहां आपको बेइज्जती महसूस होती है या लोग आप पर कमेंट करते हैं तो ऐसी बातों को इग्नोर कर देना चाहिए। मैं कभी किसी को नीचा दिखाने में यकीन नहीं करती।”

बांके की क्रेज़ी बारात मूवी रिव्यू
28 August 2015
मुंबई। इन दिनों मूवी टिकट के दाम सातवें आसमान पर हैं। जहां नामी स्टार्स की मेगा बजट फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार है, ऐसे में छोटी बजट की फिल्मों को पर्दे तक पहुंचाना और इनके जरिए बिज़नस करना सबसे मुश्किल काम है। सैफ अली-कटरीना जैसे स्टार्स और बजरंगी भाईजान जैसे रेकॉर्ड कमाई करने वाली फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म से हटकेग 'बांके की क्रेजी बरात' का हाल भी यही है। डायरेक्टर ऐजाज खान की राजपाल यादव स्टारर यह फिल्म गांवों में और कस्बों में कभी-कभार मीडिया की सुर्खियों में नजर आने वाली प्रॉक्सी मैरिज पर है।
कहानी : बांके (राजपाल यादव) करीब 30-32 साल की उम्र का ऐसा शख्स है, जिसकी कुंडली में कोई दोष है और उसकी शादी नहीं हो पा रही है। बांके भी बेहद अपसेट है। पंडितों को बांके की कुंडली में ऐसा दोष मिला, जिसके चलते उसकी शादी में हर बार ऐन वक्त पर रुकावट आना तय है। बांके के पिता (राकेश बेदी) भी परेशान हैं। बांके के चाचा (संजय मिश्रा) उसकी शादी कराने का प्लान बनाते हैं। बांके की शादी के इस प्लान में विराट (सत्यजीत दूबे) अपने पिता के कर्ज को चुकाने की मजबूरी में शामिल होता है। विराट शादी के मंडप में खूबसूरत अंजलि ( टिया बाजपेयी) का दूल्हा तो बनता है, लेकिन बांके के चाचा के प्लान के मुताबिक इस शादी का असली दूल्हा तो बांके ही था।
ऐक्टिंग : संजय मिश्रा और विजय राज की जबर्दस्त ऐक्टिंग इस फिल्म की इकलौती यूएसपी है। राजपाल यादव ने इस बार भी वही कुछ किया जो पहले दर्जनों बार कर चुके हैं। टिया के लिए कुछ खास था हीं नही, राकेश बेदी अपने किरदार में परफेक्ट नजर आए।
निर्देशन : ऐजाज खान ने इस कहानी को पूरी ईमानदारी के साथ पर्दे पर उतारा तो जरूर, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट के साथ-साथ दो घंटे की कहानी के साथ दर्शकों को जोड़ नहीं पाए।
संगीत : कोई गाना ऐसा नहीं, जो म्यूजिक लवर्स की कसौटी पर खरा उतर सके।
क्यों देखें : इस बरात में दिमाग से काम लेने की जरा भी जरूरत नहीं, बस जाएं और दूल्हे की बेबसी देखकर लौट आएं।

करण जौहर ने छोड़ा 'झलक दिखला जा रिलोडेड'
27 August 2015
मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने सेलीब्रिटी डांस शो के नवीनतम सीजन झलक दिखला जा रिलोडेड को बतौर मेजबान अलविदा कह दिया है।
जौहर (43) ने ट्विटर पर कहा कि यह बड़ा भावुक दिन था और उन्होंने उन्हें खास होने का अनुभव कराने के लिए टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट किया, कल झलक दिखलाजा रिलोडेट के सेट पर मेरे लिए बड़ा भावुक दिन था...मुझे खास होने का अनुभव कराने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद।
इस शो के सह जज अभिनेता शाहिद कपूर ने भी ट्वीट किया कि इस शो में जौहर का स्थान कोई नहीं भर सकता। उन्होंने लिखा, करण जौहर, आपकी झलक रिलोडेड के सेट पर कमी खलेगी। कोई आपका स्थान नहीं ले सकता। हर बात के लिए आपको धन्यवाद।
जौहर के निर्देशन में अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा हैं।

रेप के आरोपी 'पीपली लाइव' के को-प्रोड्यूसर फरूकी की जमानत पर सुनवाई
27 August 2015
नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज आमिर खान प्रोड्यूस बॉलीवुड फिल्म 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक महमूद फारूकी पर रेप के मामले में आरोप तय करने और जमानत याचिका पर जिरह जारी रहेगी।
पिछली सुनवाई के दौरान अमेरिका की शोधार्थी ने कोर्ट को बताया कि महमूद फारूकी ने अपने घर पर रात के खाने पर बुलाकर नशे की हालत में उसके साथ कथित तौर पर जोर-जबरदस्ती की।
शिकायतकर्ता के वकील ने अदालत को बताया कि जब महिला बीते 28 मार्च की रात फारूकी के घर पहुंचीं, तो उसने पाया कि वह काफी नशे की हालत में बैठे हैं और उन्होंने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
इस मामले में फारूकी को बीते 20 जून को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि फारूकी ने अपने आवास पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में होगा 'प्यासा' का प्रीमियर
27 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के महान कलाकारों गुरुदत्त, वहीदा रहमान और माला सिन्हा की अदाकारी से सजी कालजयी फिल्म 'प्यासा' को अगले महीने वेनिस फिल्मोत्सव में दिखाया जाएगा। इसके लिए फिल्म को फिर से इसके मूल स्वरूप में ढाला गया है।
वेनिस में 2 सितंबर से 12 सितंबर के बीच होने वाले 72वें वेनिस फिल्मोत्सव के लिए 'वेनिस क्लासिक अवार्ड' के लिए 'प्यासा' दुनियाभर की 20 और ऐसी ही कालजयी फिल्मों से लोहा लेगी जिन्हें उनके मूल स्वरूप में ढाला गया है। यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ पुनर्निमित फिल्म के लिए दिया जाएगा। फिल्म के मूल निगेटिव पर मालिकाना हक रखने वाली अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने इस अवसर के लिए फिल्म को फिर से मूल स्वरूप में ढाला है ताकि वैश्विक दर्शकों के सामने इसे प्रस्तुत किया जा सके। अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि फिल्म को फ्रेम दर फ्रेम फिर से मूल रूप में ढालने में चार महीने का वक्त लगा है। यह फिल्म वर्ष 1957 में रिलीज हुई थी। वेनिस फिल्मोत्सव में यह 11 एवं 12 सितंबर को प्रदर्शित की जाएगी।

संजय दत्‍त फिर जेल से बाहर आएंगे, 30 दिन की पैरोल मिली
26 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर जेल से बाहर आएंगे। इस बार उन्‍हें 30 दिनों की पैरोल मिली है। गौर हो कि संजय दत्‍त इस समय पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, संजय दत्‍त को यह पैरोल बेटी की नाक की सर्जरी कराने के लिए मिली है। उन्हें मुंबई बम ब्लास्ट मामले में अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया और सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई है। बेटी की तबीयत खराब होने के बाद उन्‍होंने पैरोल के लिए अर्जी दी थी। पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर ने पैरोल की अर्जी मंजूर कर ली है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने यह अर्जी जून में लगाई थी, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी इकरा की खराब हेल्थ का हवाला दिया था। दो दिन पहले पुणे डिवीजनल कमिश्नर ने संजय की अर्जी को मंजूर करते हुए उन्हें 30 दिन की पैरोल दे दी है। एक-दो दिन में वे जेल से बाहर आ जाएंगे।
गौर हो कि संजय दत्त को इससे पहले भी कई बार पैरोल मिल चुका है। उन्हें इससे पहले पत्नी मान्यता दत्त के इलाज के लिए भी पैरोल मिल चुका है! उस समय इस मुद्दे पर विवाद भी हुआ था। इससे पहले संजय दत्त को तीन बार पैरोल मिल चुका है। संजय को 1993 के सीरियल ब्लास्ट के तहत गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा मिली है, जिसमें से 18 महीने वे पहले ही काट चुके थे।

हिट एंड रन केस में सलमान के वकील का चौंकानेवाला बयान
26 August 2015
मुंबई। हिट एंड रन मामले में सलमान खान की ओर से अपनी सजा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया। सलमान के वकील ने फाइल (अभिलेख-पुस्तिका) से कुछ दस्तावेजों के गायब होने का दावा किया। अभिलेख-पुस्तिका, उन दस्तावेजों का संग्रह होता है, जो अदालत रजिस्ट्री द्वारा तैयार किया जाता है और अपील पर सुनवाई से पहले दोनों पक्षों को दिया जाता है।
न्यायमूर्ति एआर जोशी की अदालत में सलमान के वकील अमित देसाई की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि बचाव से संबंधित कुछ दस्तावेज फाइल में नहीं हैं, इसलिए बचाव पक्ष बहस नहीं कर सकता। अर्जी के अनुसार, अन्य चीजों के अलावा फाइल में पुलिसकर्मी रवींद्र पाटिल की ओर से मीडिया को दिए साक्षात्कार से संबंधित दस्तावेज नहीं है। रवींद्र उस समय सलमान का अंगरक्षक था। वह दुर्घटना का एक गवाह भी था।
देसाई ने कहा कि फाइल हाईकोर्ट के नियमों के मुताबिक, तैयार होनी चाहिए, जो नहीं हुआ है। अभियोजन ने इसका खंडन किया। इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त तय कर दी।

शूटिंग के वक्त हादसे में बाल-बाल बचे अक्षय कुमार
26 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार पंजाब में अपनी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ की शूटिंग के दौरान बाल-बाल बच गए. दरअसल, अक्षय फायर-रिंग यानी जलती हुई रिंग पर गिर पड़े. हालांकि, इस हादसे के बाद अक्षय कुमार पूरी तरह से ठीक हैं.
आपको बता दें, पंजाब में अभी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग चल रही है और बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने के लिए मशहूर खिलाड़ी अक्षय कुमार एक जलती रिंग को पार करने की रिहर्सल कर रहे थे.
रिहर्सल के दौरान अक्षय फायर रिंग पर गिर पड़े और आग की चपेट में आते आते बचे. आग बुझाई गई और गनीमत रही कि अक्षय को किसी तरह की चोट नहीं आई. हादसे के फौरन बाद अक्षय ने सीन पूरा किया.

जिया खान की मौत के दो साल बाद सूरज पंचोली ने दिल खोलकर की बातें
25 August 2015
मुंबई। सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले सूरज पंचोली दो साल पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान के सुसाइड मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस बारे में उनका कहना है कि वो अब भी जिया खान को बहुत याद करते हैं और अगर उनका नाम जिया खान से जोड़ा जाता है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
सूरज पंचोली को अपनी जिंदगी में उस वक्त काफी उतार-चढ़ाव झेलना पड़ा, जब जिया खान के सुसाइड मामले में उनका नाम सामने आया। जिया खान की मां ने उन पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था और इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। सूरज पंचोली ने कहा, 'मेरा नाम हमेशा उनके साथ जोड़ा जाएगा और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मुझे खुशी है कि कुछ तो है जो मेरे साथ है। मुझे दुख है उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली, मगर कम से कम उनका नाम मेरे साथ है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। आपको बता दें कि निशब्द और गजनी जैसी फिल्मों में काम करने वाली जिया खान 2013 में अपने जुहू स्थित घर में पंखे से लटकी पाई गई थीं। सूरज और उनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था।
सूरज ने कहा, 'मैं उन्हें याद करता हूं, अपनी जिंदगी में हर दिन उन्हें याद करता हूं। मैं अब भी आपके साथ बैठे हुए उन्हें याद कर रहा हूं। वो मुझसे पांच साल बड़ी थीं। वो मुझसे ज्यादा मैच्योर थीं। मैं उस वक्त 21 साल का और वो 26 साल की थीं। वो मुझसे ज्यादा इंडस्ट्री को जानती थीं।' वहीं, जिया खान के मां द्वारा लगाए गए आरोप पर सूरज पंचोली ने कहा, 'अगर उन्हें लगता है कि इस मामले में कुछ गड़बड़ हुआ है तो उन्हें जांच कराने का पूरा अधिकार है, लेकिन अगर ये सब वो मुझे परेशान करने के लिए कर रही हैं तो मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। सच निश्चित तौर पर सामने आएगा।'

नवाजुद्दीन को सलमान ने ‘मांझी’ के लिए दी बधाई
25 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म की पूरी टीम को अपनी शुभाकामनाएं दी हैं."
दरअसल, सलमान ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म सबसे हिट होगी. सलमान नवाजुद्दीन के साथ 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सलमान ने ट्विटर पर लिखा, 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद नवाज की फिल्म 'मांझी' रिलीज हो गई है. नवाजुद्दीन और पूरी टीम को शुभकामनाएं और फिल्म को बड़ी सफलता मिले.
आपको बता दें कि फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' गया जिले के गहलौर गांव के एक गरीब मजदूर दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है जिन्हें माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है. केतन मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है और अभिनेत्री राधिका आप्टे उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.

टीवी पर NO ‘ग्रैंड मस्ती’, दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाया बैन
25 August 2015
मुंबई। दिल्ली हाई कोर्ट ने डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म ग्रैंड मस्ती के टीवी प्रसारण पर रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस रोहिणी और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की खंडपीठ के अनुसार फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है, जिसकी वजह से इसे टीवी पर प्रसारित नहीं किया जा सकता.
सरकारी वकील ने इस मामले में तर्क दिया था कि फिल्म के प्रसारण के दौरान अगर बच्चे टीवी देख रहे है तो पेरेंट्स चैनल बदल सकते हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि यह संभव नहीं है कि पेरेंट्स हमेशा बच्चों के टीवी देखने पर नजर रख सकें. इसके साथ ही कोर्ट ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से भी जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई 16 सितंबर को होगी.
आपको बता दें कि ग्रैंड मस्ती के टीवी प्रसारण मामले में इदारा गोपीचंद नाम के शख्स ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने इस फिल्म को दिए गए सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की थी. उनके अनुसार इस फिल्म में डबल मीनिंग डायलॉग्स और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिसका बच्चों पर गलत असर पड़ सकता है.

आलिया के साथ डेटिंग के सवाल पर सिद्धार्थ बोले, 'हमारे बीच जो है, मेरे लिए पवित्र है'
24 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो कहा है, उस पर बातें बनना स्वाभाविक कहा जा सकता है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ डेटिंग के सवाल पर सिद्धार्थ ने कहा है, 'हमारे बीच जो है, मेरे लिए पवित्र है'। उन्होंने कहा कि इस अफवाह पर वह कुछ भी बोलना नहीं चाहते कि वह आलिया के साथ डेटिंग कर रहे हैं...।
उन्होंने कहा कि हम दोनों एक दूसरे के साथ ऑफ स्क्रीन क्या करते हैं, वह हमारे लिए... मेरे लिए... काफी पवित्र होना चाहिए। उनका मानना है कि ऐसा करने से उस चीज की महत्व कम हो जाएगा जिसे वह अपने लिए बेहद 'पवित्र' मानते हैं।
पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के दोनों कलाकार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जबकि दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है लेकिन दोनों सार्वजनिक रूप से एक साथ उपस्थित होने से पीछे नहीं हटे हैं।
सिद्धार्थ ने इस बाबत कहा, ‘कुछ चीजों पर जब आप कुछ खास तरीके से बोलते हैं तो उनका महत्व कम हो जाता है। ऐसा खासतौर से पर्सनल लाइफ के मामले में होता है, जोकि मेरे लिए बेहद कीमती और पवित्र है।’

'तलवार' की कहानी जान हिल जाएगा कोई भी - कोंकणा
24 August 2015
मुंबई। नोएडा के आरुषि तलवार मर्डर केस पर बनी फिल्म 'तलवार' में एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा, आरुषि की मां के रोल में नजर आएंगी। उनका कहना है कि इस दुखद कहानी को जानकर कोई भी हिल जाएगा। 'तलवार' का ट्रेलर लॉन्च, अब पर्दे पर खुलेगा आरुषि हत्याकांड का केस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कोंकणा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर कोई इस कहानी को सुनने के बाद भावुक नहीं होता तो उसके पास दिल ही नहीं है क्योंकि एक परिवार के साथ ये एक भयानक घटना घटी थी। कोई कैसे नहीं हिल सकता?' फिल्म में कोंकणा के लिए एक ऐसी मां का रोल करना आसान नहीं था जिसकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि वो खुद एक मां हैं इसलिए इस किरदार से जुड़ाव महसूस कर पा रही थी। एक्ट्रेस ने कहा, 'बिलकुल, उन सीन्स को करने के दौरान एक मां होने के नाते इसका मुझपर बहुत असर पड़ा। मुझे नहीं लगता कि उस भयानक घटना को समझने के लिए आपका मां होना जरूरी है। जैसे कि नेपाल में आए भूकंप के लिए आपका वहां होना जरूरी नहीं है।' इस फिल्म की कहानी 14 वर्षीय आरुषि तलवार और उसके घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के इर्दगिर्द है। दोनों की नोएडा में 15-16 मई, 2008 की रात हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है। महोत्सव 10 से 20 सितंबर तक आयोजित होगा। मेघना गुलजार निर्देशित 'तलवार' में तब्बू और इरफान खान भी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि फिल्म की स्क्रिप्ट संगीतकार-फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने लिखी है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

'सुल्तान' में पिता की भूमिका में नजर आएंगे सलमान खान
24 August 2015
मुंबई। अली अब्बास जफर निर्देशित यशराज बैनर की इस फिल्म में सलमान खान एक बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले हैं। खबर है कि फिल्म में वे पिता भी होंगे उनका एक छोटा लड़का होगा इससे पहले "जब प्यार किसी से होता है' में भी वे पिता बन चुके हैं। उसमें आदित्य नारायण ने उनके बेटे का रोल किया था।
फिल्म में सलमान की हीरोइन कौन होगी अभी यह तय नहीं हो पाया हैं। शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।
अभी तक खबर थी कि 'सुल्तान' में कृति सेनन नजर आ सकती हैं, लेकिन खुद कृति ने इस बात का खंडन किया है। उनके अनुसार, वे इस खबर से हैरान हैं, जबकि अभी तक इस फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया गया है।
हालांकि, कृति ने यह भी जाहिर किया है कि वे 'सुल्तान' का हिस्सा जरूर बनना चाहती हैं। फिलहाल कृति अपनी दिलवाले की शूटिंग में बिजी हैं।

‘ब्रदर्स’ ने पहले हफ्ते में कमाए 72.6 करोड़ रुपए
22 August 2015
मुंबई। एक्शन से भरपूर फिल्म ‘ब्रदर्स’ ने पहले सप्ताह में 70 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72.6 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म में अक्षय, सिद्धार्थ के साथ मार्शल आर्ट्स करते नजर आएंगे।
इससे पहले सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘फिल्म की कमाई संकेत करता है कि लोग फिल्म देख रहे हैं और वह फिल्म देखना चाहते हैं। अगर कमाई बढ़ती है तो यह अभिनेता को ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती है।’’
धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और फोक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘ब्रदर्स’ में जैकलिन फर्नाडीस और जैकी श्रॉफ भी हैं।

फिल्म रिव्यू: मांझी: द माउंटेन मैन
22 August 2015
मुंबई। बिहार के गया जिले में स्थित गहलोर गांव के दशरथ मांझी ने 22 साल में पहाड़ को 25 फुट की गहराई तक काट कर 360 फुट लंबी और 30 फुट चौड़ी सड़क बनाई थी और 50 किलोमीटर की दूरी को आठ किलोमीटर में तब्दील कर दिया था। इस पराक्रम की प्रेरणा मांझी को अपने जीवन की एक त्रासदी से मिली थी। मांझी गांव के पास की एक पहाड़ी के पार खेतों में काम करते थे। उनकी पत्नी फाल्गुनी देवी उनके लिए हर रोज खाना-पानी लेकर वहां जाती थी। वहां तक जाने का रास्ता काफी जोखिम भरा था। एक दिन फाल्गुनी खाना देने के लिए जा रही थी, तभी फिसल पड़ीं। तुरंत इलाज न मिल पाने से उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, क्योंकि पहाड़ी के बीच में होने की वजह से नजदीकी शहर काफी घूम कर जाना पड़ता था। 8 किलोमीटर की दूरी 50 किलोमीटर चल कर तय करनी पड़ती थी। मांझी ने पहाड़ काट का इस दूरी को पाट दिया। मांझी की इसी महागाथा का सिनेमाई संस्करण है 'मांझी द माउंटेनमैन'।
पत्नी के प्रति जिस प्रेम को मांझी ने अपनी प्रेरणा बना कर यह पराक्रम किया था, केतन मेहता ने उस प्रेम को काफी हद तक दर्शाने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने रोमांस का तड़का कुछ ज्यादा लगा दिया है। हां फिल्म में उन्होंने मांझी के गांव, उनके समाज और वहां के माहौल को जरूर ज्यादा प्रामाणिकता से पेश किया है। इसके अलावा मेहता ने उस दौर के सामाजिक परिदृश्य को भी दशरथ मांझी के बहाने प्रभावी तरीके से पेश किया है। ऊंची जातियों के उत्पीड़न के भी कई दृश्य फिल्म में हैं, जो उस दौर के सामाजिक ताने-बाने की झलक पेश करते हैं। केतन मेहता ने फिल्म में इस उत्पीड़न को नक्सली आंदोलन की वजह के रूप में दिखाया है। हालांकि कई दृश्यों में नाटकीयता ज्यादा है। मांझी जब धनबाद से लौट कर गांव आते हैं और रास्ते में एक मेले में उनकी मुलाकात फाल्गुनी से होती है, उस दृश्य में कॉमेडी कुछ ज्यादा है। इसी तरह से कई दृश्य और हैं, जो प्रामाणिक नहीं लगते।
फिल्म की कास्ट इसका एक मजबूत पक्ष है। मेहता ने जिन कलाकारों का चुनाव किया है, वे अपने सामाजिक परिवेश से पूरी तरह मेल खाते हैं। राजीव जैन की सिनमेटोग्राफी असरदार है। उन्होंने गहलौर की पहाडि़यों और गांव के वातावरण को बहुत प्रभावी तरीके से दिखाया है। संवाद भी मजेदार हैं। दशरथ मांझी की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में कई अहम मौकों पर एक संवाद बोलते हैं- शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद। फिल्म के बारे में तो ये बात मुकम्मल तौर पर नहीं कही जा सकती, लेकिन नवाज के बारे में यह बात जरूर कही जा सकती है। नवाज हर फिल्म में अभिनय का एक नया मुहावरा गढ़ रहे हैं और अपने बनाए मानकों को ही फिल्म दर फिल्म ऊंचा उठाते जा रहे हैं।
एकाध दृश्यों को छोड़ कर दशरथ मांझी के जीवन संघर्ष को उन्होंने बखूबी जिया है। फाल्गुनी की छोटी-सी भूमिका में राधिका आप्टे भी ठीक लगी हैं। मुखिया के किरदार में तिग्मांशु धूलिया ने एक बार फिर साबित किया है कि वे अच्छे अभिनेता हैं। वहीं मुखिया के बेटे के रूप में पंकज त्रिपाठी भी सही लगे हैं। प्रशांत नारायणन की भूमिका छोटी है और वे भी ठीकठाक हैं। मांझी के पिता के रूप में अशराफुल हक जानदार लगे हैं। फिल्म में कुछ खामियां भी हैं, लेकिन कोई शक नहीं कि इसने दशरथ मांझी जैसे आधुनिक तपस्वी के बारे में लोगों में दिलचस्पी जगाने का महत्वपूर्ण काम किया है।

कलाकार: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, गौरव द्विवेदी, अशराफुल हक, पंकज त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, प्रशांत नारायणन, दीपा साही
निर्देशक: केतन मेहता
निर्माता: नीना लाठ गुप्ता, दीपा साही
बैनर: माया मूवीज, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, एनएफडीसी

' एमएसजी 2 द मैसेंजर ' का टीजर लांच
22 August 2015
मुंबई। संत गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा निर्देशित व अभिनित फिल्म 'एमएसजी 2 द मैसेंजर' का टीजर शुक्रवार को लाच हुआ। संत गुरमीत ने अपने टवीटर अकाउट से 3 बजकर 36 मिनट पर टीजर लाच किया। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।
टीजर लाच के बाद एमएसजी फैन्स में इसे देखने व लाइक करने की होड़ सी लग गई। वॉटस अप के ग्रुपो में फिल्म के टीजर को लेकर एमएसजी फैन्स द्वारा अनेक तरह के स्लोगन व शायरी लिखी गई।

कमाल का है टीजर

एमएसजी 2 द मैसेंजर का टीजर कमाल का है। गुरुजी एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे है। आदिवासियो पर बनी यह फिल्म 18 सितम्बर को रिलीज होगी। यह फिल्म मनोरंजन से भी भरपूर होगी।
'एमएसजी 2 द मैसेंजर ' 'एमएसजी द मैसेंजर ' का सिक्वेल है। सच्ची घटनाओ पर आधारित इस फिल्म में आदिवासियो की कहानी को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

‘सिंह इज ब्लिंग’, ‘सिंह इज किंग’ का सीक्वल नहीं : अक्षय
21 August 2015
मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ उनकी पिछली फिल्म ‘सिंह इज किंग’ का सीक्वल नहीं है। इस फिल्म में भी वह एक सिख की भूमिका निभा रहे हैं।
‘सिंह इज ब्लिंग’ के ट्रेलर की शुरुआत पर अभिनेता ने कहा कि आपने कई फिल्मों में मुझे ‘सरदार’ के रूप में देखा होगा, जैसे ‘नमस्ते लंदन’ और ‘सिंह इज किंग’, लेकिन यह ‘सिंह इज किंग’ का सीक्वल नहीं है।
अक्षय के भव्य स्वागत के साथ ट्रेलर की शुरुआत धूमधाम से की गई, उनके साथ निर्देशक प्रभुदेवा और सह-कलाकार एमी जैक्शन भी मौजूद थे।
फिल्म के बारे में अक्षय ने बताया कि यह बहुत ही मजेदार कहानी है और इसमें इमोशन्स भी हैं। अगर आपको प्रभुदेवा याद हैं तो मैंने ‘राउडी राठौर’ नामक फिल्म की थी। यह फिल्म उसी प्रकार की है। मुझे उम्मीद है, जैसे मैंने इसमें काम करते हुए मजे किए हैं, आपको भी मजा आएगा।
ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘सिंह इज ब्लिंग’ में केके मेनन और लारा दत्ता भी हैं। यह 2 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है

फिल्म रिव्यू : मांझी: द माउंटेन मैन (3.5 स्टार)
21 August 2015
मुंबई। अजय ब्रह्मात्मज

प्रमुख कलाकार: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे

निर्देशक: केतन मेहता

स्टार: 3.5

दशरथ मांझी को उनके जीवन काल में गहरोल गांव के बच्चे पहाड़तोड़ुवा कहते थे। दशरथ माझी को धुन लगी थी पहाड़ तोड़ने की। हुआ यों था कि उनकी पत्नी फगुनिया पहाड़ से गिर गई थीं और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से प्रसव के दौरान मर गई थीं। तभी मांझी ने कसम खाई थी कि वे अट्टहास करते पहाड़ को तोड़ेंगे।
रास्ता बनाएंगे ताकि किसी और को शहर पहुंचने में उन जैसी तकलीफ से नहीं गुजरना पड़े। उन्होंने कसम खाई थी कि ‘जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं’। उन्होंने अपनी जिद पूरी की। इसमें 22 साल लग गए।
उन्होंने वजीरगंज को करीब ला दिया। पहाड़ तोड़ कर बनाए गए रास्ते को आजकल ‘दशरथ मांझी मार्ग’ कहते हैं। बिहार के गया जिले के इस अनोखे इंसान की कद्र मृत्यु के बाद हुई। अभी हाल में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर जब फिल्म यूनिट के सदस्य बिहार गए तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उनके नाम पर चल रही और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। दलित नायक के प्रति जाहिर इस सम्मान में कहीं न कहीं आगामी चुनाव का राजनीतिक दबाव भी रहा होगा। बहरहाल, संभवत: ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ हिंदी सिनेमा में दूसरी बॉयोपिक है, जो किसी दलित नायक पर बना है। पहली बॉयोपिक डॉ.अंबेडकर पर है।
दशरथ मांझी के इस बायोपिक में निर्देशक केतन मेहता ने गहरोल के समाज की पृष्ठभूमि ली है। जमींदार के अन्याय और अत्याचार के बीच चूहे खाकर जिंदगी चला रहे मांझी के परिवार पर तब मुसीबत आती है, जब दशरथ को उसका पिता रेहन पर देने की पेशकश करता है। दशरथ राजी नहीं होता और भाग खड़ा होता है। वह कोयला खदानों में सात सालों तक काम करने के बाद लौटता है। इस बीच गांव में कुछ नहीं बदला है। हां, सरकार ने छुआछूत खत्म करने की घोषणा कर दी है। दशरथ की खुशी तुरंत ही खत्म हो जाती है, जब जमींदार के लोग उसकी इसी वजह से धुनाई कर देते हैं। दशरथ मांझी किसी तरह गुजर-बसर कर रहा है। इसी बीच दुर्घटना में उसकी पत्नी का निधन हो जाता है। यह फिल्म दशरथ के प्रेम और संकल्प की कहानी है। दशरथ तमाम विपरीत स्थितियों में भी अपने संकल्प से नहीं डिगता। वह पहाड़ तोड़ने में सफल होता है।
दशरथ मांझी के प्रेम और जिद में एक सामुदायिकता है। वह अपने समुदाय और गांव के लिए रास्ता बनाने का फैसला लेता है। इस फैसले में उसकी बीवी फगुनिया उत्प्रेरक का काम करती है। लेखक-निर्देशक मनोरंजन की गरज से इस सामुदायिकता पर फोकस नहीं करते। वे दशरथ और उसकी बीवी फगुनिया के बीच के प्रेम और अंतरंग दृश्यों में रमते हैं। वे फगुनिया के शरीर का इस्तेमाल करते हें। इस कोशिश में फिल्म भटकती है। दोनों की प्रेमकथा रूहानी से अधिक जिस्मानी हो जाती है। हां,फगुनिया की मौत के बाद दशरथ की जिद और जोश के चित्रण में फिल्म उस सामुदायिकता की ओर लौटती है।
यह फिल्म पूरी तरह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कंधों पर टिकी है। उन्होंने शीर्षक भूमिका के महत्व का खयाल रख है। उन्हें युवावस्था से बुढ़ापे तक के मांझी के चरित्र को निभाने में अनेक रूपों और भंगिमाओं को आजमाने का मौका मिला है। उन्होंने मांझी के व्यक्तित्व को समझने के बाद उसे प्रभावशाली तरीके से पर्दे पर उतारा है।
राधिका दी गई भूमिका के साथ न्याय करती हैं। उनके चरित्र को ढंग से विकसित नहीं किया गया है। फिल्म के बाकी किरदार गौण है। पंकज त्रिपाठी, तिंग्मांशु धूलिया और प्रशांत नारायण पिछली पहचानों की वजह से याद रहते हैं। केतन मेहता ने परिवेश और माहौल के लिए मांझी के गांव और उस पहाड़ को ही चुना है। उससे एक विश्वसनीयता बनती है। परिवेश का धूसर रंग कथा के भाव को गाढ़ा करता है।
’मांझी: द माउंटेन मैन’ में संवादों की भाषा किरदारों के अनुरूप नहीं है। खास कर उसकी अदायगी पर उचित ध्यान नहीं दिया गया है। अगर आप उस क्षेत्र से परिचित हैं, तो फिल्म की भाषा अखरती है। अवधिः 124 मिनट

'फैंटम' के बैन पर बोले सैफ- हैरान हूं, पाकिस्तान के प्रवक्ता बन रहे हैं हाफिद सईद
21 August 2015
मुंबई। पाकिस्तान की कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म फैंटम के रिलीज पर बैन लगा दी है. कोर्ट ने यह फैसला जमात-उद-दावा प्रमुख और 26-11 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद की याचिका पर आज सुनाया.
इस खबर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सैफ ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि सेंसर बोर्ड ने तो रोक नहीं लगाई लेकिन वे कोर्ट के इस फैसले को सुनकर चौक गए. सैफ ने कहा, 'इसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा, प्रोड्यूसर को थोड़ा नुकसान होगा. पाकिस्तान में लोग हमारी फिल्म को पसंद करते हैं. ऐसी चीजें सेंसर बोर्ड से जल्दी बैन हो जाती हैं. लेकिन हाफिद सईद के कहने पर कोर्ट ने इस फिल्म को बैन कर दिया ये जानकर मैं चौक गया.'

टोरंटो फिल्म महोत्सव में होगा राधिका आप्टे की 'पार्च्ड' का प्रीमियर
20 August 2015
मुंबई। लीना यादव की फिल्म 'पार्च्ड' का इस साल के 40वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। यह महोत्सव 10-20 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
फिल्म की निर्देशक लीना सम्मानित महसूस कर रही हैं कि उनकी फिल्म इतने बड़े महोत्सव में दिखाई जाएगी। इस फिल्म के सह निर्माता अजय देवगन हैं। इसके माध्यम से वह अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। 'पार्च्ड' में तनिष्ठा चटर्जी, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, रिद्धि सेन, महेश बलराज और चंदन आनंद जैसे कलाकार हैं। भारत के ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म तीन सामान्य महिलाओं की कहानी है जो सदी पुरानी परंपराओं से आजाद होने के लिए संघर्ष शुरू करती हैं। एक बयान में लीना ने कहा, 'इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव के लिए चुना जाना सम्मान की बात है।' इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, 'पार्च्ड छोटी लड़ाइयों के बारे में है जिसे महिलाओं को जरूर लड़ना चाहिए ताकि बड़ी लड़ाई जीती जा सके। पार्च्ड जैसी फिल्मों को बनाने, देखने और चर्चा करने की जरूरत है।

शाहरुख के बेटे आर्यन ने दिखाए सिक्स पैक एब्स
20 August 2015
मुंबई। फिल्मों में शाहरुख खान ने कई दफा अपने एब्स दिखाए हैं और हर बार उन्हें बड़े बेटे आर्यन खान से सराहना भी मिली है। पिता से प्रेरित होकर 17 साल के आर्यन ने भी अपनी बॉडी पर अच्छा-खासा काम किया है।
इंटरनेट पर उनकी यह तस्वीर खूब चर्चा बटोर रही है। इसमें आर्यन एक बीच पर शर्टलेस हैं और उनके सिक्स पैक एब्स साफ दिखाई दे रहे हैं। उनमें पिता शाहरुख की छवि भी िदख रही है। अबराम के साथ आर्यन भी चर्चा में रहते हैं।
उन्होंने टीनएज से बॉडी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है, जिसे उनके फिल्मों में आने की तैयारी माना जा रहा है। दूसरी तरफ, शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीक्रेट डर के बारे में बताया।
उन्होंने लिखा, "मुझे लगता है कि कभी रात को नींद में चलते हुए मैं अपने बच्चों को खा जाऊंगा, क्योंकि वे मुझे बहुत क्यूट और एडिबल (खाने योग्य) लगते हैं।'

अक्षय की ‘सिंह इज ब्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज
20 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है.
इससे पहले फिल्म 'सिंह इज किंग' में भी अक्षय ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब हंसाया था. अक्षय का ठीक वही अवतार 'सिंह इज ब्लिंग' में देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार का नाम रफ्तार सिंह है. ट्रेलर में अक्षय के कई एक्शन सीन दिखाई दे रहे हैं. सिर्फ अक्षय ही नहीं एमी जैकसन के भी धमाकेदार एक्शन सीन देखने को मिलेंगे.
फिल्म में अक्ष्य कुमार और एमी जैक्सन के अलावा अभिनेत्री लारा दत्ता भी लंबे समय बाद नजर आएंगी. सिंह इज ब्लिंग 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

रणवीर ने किया 'बाजीराव मस्तानी' का पोस्टर शेयर, कहा किरदार निभाना सम्मानजनक
19 August 2015
मुंबई। बाजीराव पेशवा की 315वीं जयंती पर अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस मराठा योद्धा का किरदार निभाना ‘सम्मान’ की बात है। संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा का किरदार निभा रहे हैं।
रणवीर ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विट पर एक पोस्ट में कहा कि आज बाजीराव पेशवा की 315वीं जन्म तिथि है। उनकी प्रेम कहानी को आम लोगों के बीच जाहिर करने वालों में मेरा नाम शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है।
‘बाजीराव मस्तानी’ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 19वीं सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव की जीवन कथा पर आधारित है, जिनका किरदार रणवीर निभा रहे हैं। मस्तानी के किरदार में दीपिका पादुकोण और काशीबाई का किरदार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा निभा रही हैं।
फिल्म सिनेमाघरों में 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा 'ब्रदर्स' की कमाई से खुश
19 August 2015
मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'ब्रदर्स' की बॉक्स ऑफिस कमाई से खुश हैं. इसने भारत में अपने वीकेंड में 52.08 करोड़ रुपये कमाए.
सिद्धार्थ मुंबई में एक सिनेमाघर में 'ब्रदर्स' को लेकर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखने पहुंचे थे. उन्होंने कहा, "कमाई इस बात का संकेत है कि लोग आपकी फिल्म देख रहे हैं और वे आपकी फिल्म देखना चाहते हैं. अगर फिल्म की कमाई में इजाफा होता है, तो इससे कलाकारों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है."
करण मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 15.20 करोड़ रुपये कमाए. यह सिद्धार्थ की जबर्दस्त कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. उनकी पिछले साल की फिल्म 'एक विलेन' ने भी रिलीज वाले दिन ही 16.72 करोड़ रुपये की जबर्दस्त कमाई की थी.

बैंकॉक बम ब्लास्ट में बाल-बाल बची जेनेलिया डिसूजा देशमुख
19 August 2015
मुंबई। सोमवार शाम रात बैंकाक में हुए भयानक बम ब्लास्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख व अभिनेता रितेश देशमुख बाल-बाल बचे हैं। खबरों के मुताबिक जेनेलिया डिसूजा एक एड शूट के सिलसिले में बैंकाक गयी थी और जिस मॉल वे एड शूट कर रहीं थी उसके ठीक सामने स्थित एक हिन्दू मंदिर के बाहर भयानक बम विस्फोट हुआ। हालांकि जेनेलिया पूरी तरह सुरक्षित हैं। कल रात जेनेलिया ने अपने एड शूट वेन्यू मॉल के पास बम धमाका होने की खबर दी थी। जेनेलिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम इस समय जिस मॉल के अंदर है, उसके ठीक सामने बम विस्फोट हुआ। चारों ओर बज रहे सायरन की आवाज सुन सकती हूं। हम सुरक्षित हैं लेकिन लोगों के मारे जाने पर बहुत दुख हो रहा है।’’ अभिनेता रितेश देशमुख ने भी इस बम धमाके का एक वीडियो भी शेयर किया था। आज सुबह जेनेलिया ने अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए ट्विट किया, ''मेरे लिए आप सभी बेहद परेशान हुए, मैं आप सबका तहे दिल से शुक्रिया करती हूं, हम बिलकुल सुरक्षित हैं। खबरों के मुताबिक इस भयानक बम विस्फोट में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं।
शाहिद-आलिया की 'शानदार' को दर्शकों का 'शानदार' रिस्‍पांस
18 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'शानदार' का पहला ट्रेलर जारी होने के बाद से उसे सात दिनों में 50 लाख बार देखा जा चुका है. फिल्‍म हास्‍य-कॉमेडी पर आधारित फिल्‍म है. फिल्‍म में पंकज कपूर और संजय कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.
फिल्‍म के तीन मिनट 12 सेकेंड का ट्रेलर बीते 11 अगस्त को जारी किया गया था. शाहिद जगजिंदर जोगिंदर जबकि आलिया, आलिया नाम का ही किरदार निभा रही हैं. इस फिल्‍म में पहली बार दोनों की जोड़ी एकसाथ नजर आनेवाली है. शाहिद इससे पहले फिल्‍म 'हैदर' में गंभीर लुक में नजर आये थे लेकिन इस फिल्‍म में वे एकबार फिर अपने पुराने चॉकलेटी अवतार में नजर आ रहे हैं.
22 साल की आलिया ने ट्विटर पर लिखा, 'शानदार को बहुत प्यार मिल रहा है...मेरी सोमवार की शुरुआत बिल्कुल सही हुई. जेजे :शाहिद का किरदार: तुम्हें क्या लगता है??' फिल्म में सुषमा सेठ भी काम कर रहे हैं. फिल्म से शाहिद की सौतेली बहन सना कपूर बॉलीवुड में पर्दापण कर रही हैं.
विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 22 अक्तूबर को रिलीज होगी. फिल्‍म अपने शुरूआती दिनों से ही चर्चा में हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को शाहिद-आलिया की शानदार जोड़ी कितना पसंद आती है.

रजनीकांत की 159वीं फिल्म का नाम 'काबली'
18 August 2015
मुंबई। तमिल फिल्मों के निर्देशक पा. रणजीत ने बताया कि उनकी सुपरस्टार रजनीकांत के साथ आने वाली फिल्म का नाम 'काबली' है. रणजीत ने सोमवार को अपने ट्विटर पेज पर फिल्म के नाम की घोषणा की. 'काबली' कथित तौर पर चेन्नई के डॉन के वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म है.
फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "इस फिल्म में रजिनी जी काबलीश्वरन नामक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म का शीर्षक भी इसी से लिया गया है. यह कहानी चेन्नई के मायलापुर के एक डॉन पर आधारित है. फिल्म के पहले कुछ मिनटों के दृश्य मायलापोर पर फिल्माए जाएंगे और उसके बाद कहानी मलेशिया की ओर जाएगी."
इस फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ राधिका आप्टे, धनसिका, प्रकाश राज और कलैअरशन मुख्य भूमिका में है और फिल्म का संगीत संतोष नारायण देंगे.

ऐश की फिल्म 'जज्बा' का मोशन पोस्टर रिलीज़
18 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही बॉलीवुड में अपना कमबैक करने वाली हैं. ऐश्वर्या संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से बॉलीवुड में अपने कमबैक के लिए तैयार हैं. ऐश्वर्या की फिल्म का ट्रेलर पहले 15 अगस्त को रिलीज़ किया जाने वाला था पर कुछ परेशानियों के चलते यह ट्रेलर अब 27 अगस्त को रिलीज़ किया जायगा. ट्रेलर के रिलीज़ की डेट आगे बढ़ने से ऐश्वर्या के फेन्स को बेशक निराश होना पड़ा पर फिल्म निर्माताओं ने दर्शको के लिए एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया हैं. इस पोस्टर में ऐश्वर्या राय भागती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके कोस्टार इरफ़ान खान उनका पीछा कर कर रहे हैं. फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील की भूमिका निभाती नज़र आएँगी और इरफ़ान खान पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. फिल्म के पोस्टर में पुलिस की गाड़िया,डॉग स्क्वाड और पुलिसवाले नज़र आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में एक बड़ी घडी भी दिखाई गयी हैं जिससे यह साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि फिल्म में टाइम कि भूमिका भी अहम हैं.फिल्म में ऐश्वर्या और इरफ़ान के साथ शबाना आज़मी,जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज़ की जायगी.
सोनू निगम ने कहा- राधे मां से कम कपड़ों में तो काली मां को दिखाया जाता है
17 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने खुद को देवी कहने वाली सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का बचाव करते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने ट्विटर पर राधे मां का सपोर्ट करते हुए लिखा, "काली मां को तो राधे मां से भी कम कपड़ों में दिखाया जाता है। दिलचस्प बात है कि देश एक महिला पर उसके कपड़ों के कारण केस दर्ज करना चाहता है।"
इतना ही नहीं, सोनू ने साधुओं पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, "साधु सड़कों पर नंगे घूम सकते हैं। अजीबोगरीब तरीके से डांस कर सकते हैं, लेकिन उन्हें रेप का चार्ज लगने के बाद ही जेल में डाला जाता है। क्या यह जेंडर इक्वलिटी है?"
सोनू ने इसके साथ यह सलाह भी दी है कि यदि केस दर्ज करना ही है तो उन पर करो, जो इन्हें भगवान बना देते हैं। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम सही नहीं हैं।

कौन हैं राधे मां?

राधे मां का असली नाम सुखविंदर है। उनका जन्म 4 अप्रैल 1965 में भारत-पाक सीमा पर स्थित छोटे-से गांव दोरंगला में हुआ था। राधे मां की शादी 18 साल की उम्र में मनमोहन सिंह से हुई थी। शादी के बाद राधे मां के पति कतर की राजधानी दोहा में नौकरी करने चले गए। बदहाली की हालत में सुखविंदर ने लोगों के कपड़े सिल कर गुजारा किया। 21 साल की उम्र में वे महंत रामाधीन परमहंस के शरण में जा पहुंचीं। परमहंस ने सुखविंदर को छह महीने तक दीक्षा दी। इसके बाद उनका नाम राधे मां पड़ गया और वह मुंबई चली गईं।

राधे मां पर ये है आरोप

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज हो चुका है। राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से प्रताड़ित करवाने का आरोप है। बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में राधे मां से मुंबई में पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है।

अरिजीत को मिली अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर रवि पुजारी से धमकी
17 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने की खबर सामने आई है. बालीवुड के इस मशहूर गायक को गैंगस्टर रवि पुजारी की धमकी मिली है.
सूत्रों के मुताबिक अरि‍जीत के पीए को फोन कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. इसके अलावा पैसे नहीं मिलने पर फ्री में शो करने की धमकी भी दी गई है. रवि पुजारी ने पैसे की यह रकम हफ्ते के तौर पर मांगी है. इस धमकी के चलते फिलहाल बॉलीवुड सिंगर अरिजीत ने पुलिस में कोई अाधिकारिक शि‍कायत दर्ज नहीं करवाई है लेकिन मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में इस मामले को लेकर डायरी एंट्री जरूर दर्ज हुई है.
इस मामले को लेकर एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में अरिजीत सिंह ने कहा, 'ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है लेकिन मैं इसे कोई बड़ी बात नहीं समझता. आजकल हर ऑर्गनाइजर पैसा कमाना चाहता है और यह मामला इस लिए सामने आया है क्योंकि रवि पुजारी का नाम इसमें शामिल है.'
अरिजीत ने इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, 'मैं सितंबर में यूएस टूअर पर जा रहा हूं जिसके चलते वहां मुझे कई शो करने हैं. मेरे इस यूएस टूअर को नथू भाई ऑर्गनाइज कर रहे हैं. नथू भाई कई शहरों के प्रमोटर्स से बात कर चीजें फाइनल कर रहे हैं जिसके चलते हमें एक प्रमोटर्स से लास्ट मिनटों में कम बजट में एक्स्ट्रा शो करने की डिमांड भी आई. लेकिन हमने इस प्रमोटर को शो करने से मना कर दिया. इस प्रमोटर के गैंगस्टर रवि पुजारी के साथ संबंध होने के चलते मेरे पीए को रवि पुजारी की तरफ से फोन पर शो करने का दवाब बनाया गया.
फिलहाल अरिजीत ने अपने पीए के जरिए रवि पुजारी को हफ्ते की रकम नहीं देने और ना ही फ्री में शो करने की बात कही है. अरिजीत ने इस मामले में पुलिस की सहायता लेने का फैसला किया है.

'ब्रदर्स' की कमाई 2 दिन में 36 करोड़ के पार
17 August 2015
मुंबई। अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हुई और इसने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 36.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एक बयान में बताया गया कि ‘ब्रदर्स’ ने पहले दिन ही 15.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और शनिवार को 40 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.43 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 36.63 करोड़ रुपये हो गई है।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म ‘एक विलन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 16.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन करन मल्होत्रा ने किया है और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नाडिस और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं।

कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का ट्रेलर जारी
14 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में अरबाज खान, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम और वरूण शर्मा भी हैं। फिल्म का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया है। फिल्म 25 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।
ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कपिल का वही कॉमेडी शो बड़े परदे पर देख रहे हैं क्योंकि ट्रेलर में वैसे ही छोटे-छोटे चुटकुले और वैसी ही कॉमेडी देखने को मिली जैसी हम टीवी पर देखते आये हैं। कपिल पूरी फिल्म में मस्ती करते और हंसते हंसाते नजर आ रहे हैं।

न्ययॉर्क भारत दिवस परेड में ग्रैंड मार्शन बनेंगी परिणीती चोपड़ा
14 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा न्यूयॉर्क में होने वाली प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क भारत दिवस परेड में इस साल ग्रैंड मार्शल और मुख्य अतिथि होंगी। न्यूयॉर्क में 16 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए समूचे उत्तर अमेरिका से अनिवासी भारतीय (एनआरआई) इकट्ठा होंगे। इस दौरान किल दिल की स्टार एनआरआई समुदाय के सफल व्यक्तियों के साथ मंच शेयर करेंगी और उनके साथ संवाद करेंगी। परिणीती (26) नैस्डैक में कारोबार शुरू होने के समय बजाया जाने वाला विशाल घंटा भी बजाएंगी। इसके अलावा वह अन्य महत्वपूर्ण समारोहों में भी शिरकत करेंगी। उन्होंने एक बयान में कहा कि मेरा मानना है कि भारत की आजादी का जश्न हर जगह मनाया जाना चाहिए और एनआरआई नागरिकों की यात्रा भी कम अनूठी नहीं है। अपने देश से बाहर कहीं भी नौकरी करने वालों में यह समुदाय सबसे सफल रहा है। न्यूयॉर्क में एक जश्न के तौर पर इस तरह से अपने देश का स्वतंत्रता दिवस मनाने का मौका मेरे लिए खास है। अभिनेत्री इस सप्ताह के शुरू में ही न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गई।

'शानदार' का ट्रेलर हुआ सुपरहिट, 48 घंटों में 20 लाख लोगों ने देखा
14 August 2015
मुंबई। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'शानदार' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसे महज दो दिनों में ही 20 लाख से भी अधिक बार देखा गया है।
तीन मिनट 12 सेकंड लंबे ट्रेलर को 13 अगस्त को लॉन्च किया गया था और इसे अब तक 2,101,254 बार देखा गया है। आधुनिक समय की प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में काफी नयापन है और यह मौज मस्ती से भरी है।
आलिया (22) ने ट्विटर पर फिल्म की इस नई उपलब्धि को शेयर किया। उन्होंने टवीट किया, 48 घंटे से भी कम समय में बीस लाख से अधिक बार देखा गया। ऐसा लग रहा है जैसे मैं आप सभी को एक शानदार किस दे रही हूं...ही..ही..ही शानदार।
फिल्म में शाहिद एक वेडिंग प्लैनर जगजिंदर जोगिंदर बने हैं, जो आलिया की बहन की शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं।
फिल्म में शाहिद के वास्तविक जीवन में पिता पंकज कपूर आलिया के पिता का किरदार निभा रहे हैं। उनकी सौतेली बहन सना कपूर इसी फिल्म से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं जो फिल्म में दुल्हन का किरदार निभा रही हैं।
अभिनेता (34) की हाल ही में शादी हुई है। उन्होंने भी फिल्म के इस मुकाम को हासिल करने पर आलिया के ट्वीट को रिट्वीट किया।
शानदार का निर्देशन क्वीन के निर्देशक विकास बहल ने किया है और फैंटम फिल्म्स, करण जौहर तथा फॉक्स इसके सहनिर्माता हैं। यह फिल्म 22 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ की शिकायत, बताया जान को है खतरा
13 August 2015
मुंबई। एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बारे में डॉली ने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने राधे मां से उनकी फैमिली को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। कभी राधे मां की भक्त रही डॉली के मुताबिक उन्हें बीते कुछ दिनों से अननोन नंबर से धमकी भरे फ़ोन और मैसेज आ रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राधे मां के खिलाफ मुंबई में दहेज़ प्रताड़ना और अश्लीलता फ़ैलाने का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद भोपाल समेत कई अन्य शहरों में उनके खिलाफ हत्या समेत कई अन्य मामलों में शिकायत दर्ज हुई है। राधे मां पर मामला दर्ज होने के बाद आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में उनकी मिनी स्कर्ट में सोशल मीडिया पर फोटो लीक हुई थी, वहीं कल जाने-माने प्रोड्यूसर ने उनसे अफेयर होने की बात भी कही थी।
पाकिस्तान में 'फैंटम' प्रतिबंधित हो जाए तो हैरानी नहीं : सैफ
13 August 2015
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान में उनकी आगामी फिल्म 'फैंटम' पर प्रतिबंध लगा, तो उन्हें कतई हैरानी नहीं होगी.
सैफ ने यह टिप्पणी 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद द्वारा लाहौर की एक अदालत में याचिका दायर कर देश में 'फैंटम' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग के बाद की है.
कबीर खान निर्देशित 'फैंटम' की टीम ने इस मसले को लेकर यहां मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन रखा था.
सैफ (44) की 'एजेंट विनोद' (2012) पर भी पाकिस्तान में रोक लगा दी गई थी. सैफ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, तो मुझे हमेशा से लगा है कि इस फिल्म पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगेगा, क्योंकि कुछ ऐसे विषय हैं, जिन्हें पाकिस्तान फिल्म देखे बगैर या कोई समीक्षा पढ़े बिना ही प्रतिबंधित कर देता है."
उन्होंने कहा, "मेरे लिए ऐसी यथार्थवादी आधार वाली फिल्म (फैंटम) पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगना कोई हैरानी का विषय नहीं है."
'फैंटम' 28 अगस्त को रिलीज होनी है. यह फिल्म हुसैन जैदी की पुस्तक 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है, जो 26/11 के मुंबई हमले के बाद की परिस्थितियों और वैश्विक आतंकवाद की पृष्ठभूमि लिए है.

'नेता जी' में दिखेगा मुलायम के जीवन का संघर्ष
13 August 2015
मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर फिल्म बनने वाली है. इस फिल्म का नाम 'नेताजी' रखा जाएगा. आपको बता दें कि इस फिल्म में नेताजी के संघर्षो को दिखाया जाएगा.
यूपी के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को फिल्म 'नेताजी' का पोस्टर लॉन्च किया.
वैसे फिल्म 'नेताजी' में मुलायम सिंह का किरदार कौन निभाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है.
लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 'पिपली लाइव' में नत्था का किरदार निभाने वाले रघुबीर यादव इस फिल्म में मुलायम सिंह के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म के निर्देशक विवेक दीक्षित ने बताया कि संदीप शुक्ला इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म में लगभग 25 से 30 करोड़ का खर्च आएगा. इसके अलावा निर्माता सर्वजीत सिंह, टी-सीरिज की गायिका कैली सिंह और पुराने समाजवादी दीपक मिश्रा फिल्म का हिस्सा होंगे. हालांकि नेताजी के किरदार को निभाने वाले अभिनेता का चयन नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि इसके पहले रघुवीर यादव कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपने किरदार से लोगों को प्रभावित भी किया है.

मिस इंडिया-कनाडा 2015 की जज होंगी प्रीति जिंटा
12 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अब ब्यूटी पीजेंट मिस इंडिया-कनाडा 2015 की जज होंगी। प्रीति ने ट्वीट किया कि गुडमॉर्निंग दोस्तों, अभी जर्मनी में उतरी हूं और मिस इंडिया-कनाडा 2015 के लिए बतौर जज कनाडा जा रही हूं। इस साल ब्यूटी पीजेंट की सिल्वर जुब्ली मनाई जा रही है और इसका आयोजन शेवरले ने एयर कनाडा के साथ साझेदारी में किया है। कनाडा की भारतीय मूल की 16 अंतिम प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जो सौंदर्य ताज और अन्य पुरस्कारों के लिए संघर्ष करेंगी।
बाइक हादसे में घायल हुए राजकुमार हिरानी की हुई सर्जरी
12 August 2015
मुंबई। फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी मंगलवार को सुबह यहां बाइक से गिर गए जिससे उन्हें चोटें आईं और बाद में उनकी सर्जरी की गई. हिरानी (52 वर्ष) को बांद्रा उपनगर स्थित लीलावती अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया, ‘‘वह अस्पताल में आईसीयू में है. वह ठीक हैं और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.
उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी.’’ उन्होंने बताया कि हिरानी का जबडा हिल गया था और फैक्चर हो गया था जिसके लिए डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया. सूत्रों के अनुसार, हिरानी के किसी कर्मी ने एक नई मोटरसाइकिल खरीदी थी और उसने हिरानी से इसे चलाने के लिए कहा. वह तैयार हो गए. निर्देशक हालांकि बहुत धीमी गति में इसे चला रहे थे, लेकिन वह बाइक के भार को संभाल नहीं पाए और गिर पडे.
निर्देशक, पटकथा लेखक और फिल्म संपादक हिरानी को उनकी फिल्में ‘‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’’ (2003), ‘‘लगे रहो मुन्ना भाई’’ (2006), ‘‘3 इडियट्स’’ (2009) और ‘‘पीके’’ (2014) के लिए जाना जाता है. हिरानी निर्देशित ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थीं.

BOX OFFICE: अजय देवगन की 'दृश्यम' ने कमाए 60 करोड़
12 August 2015
मुंबई। इस फिल्म को 2365 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई थी. दृश्यम मलयालम, कन्नड, तेलूगु और तमिल के बाद हिंदी में बनी फिल्म है. दृश्यम निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर दो हिट फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'बाहुबली' की कमाई का जलवा अभी भी बरकरार है, इसके बावजूद भी 'दृश्यम' ने शानदार कमाई की है. 'दृश्यम' बॉक्स ऑफिस पर 31 जुलाई को रिलीज हुई थी.
काफी लंबे समय के बाद अजय देवगन और तब्बू किसी फिल्म में एक साथ नजर आए हैं. फिल्म की कहानी एक स्थानीय केबल ऑपरेटर विजय सलगांवकर के इर्द-गिर्द घूमती है. अभिनेत्री तब्बू इस फिल्म में आईजी मीरा देशमुख की भूमिका में हैं.

कपिल की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का पोस्टर जारी
11 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है। स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपनी पहली फिल्म का पोस्टर जारी किया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमारी के चलते अपने प्रसिद्ध कॉमेडी शो से नदारद थे ।
कपिल ने ट्वीट किया, ‘ आखिरकार ‘किस किसको प्यार करूं’ की पहली झलक, ट्रेलर 13 अगस्त को आने जा रहा है..मुझे आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है। ’ फिल्म में कपिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अरबाज खान, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम और वरूण शर्मा भी हैं।
पोस्टर में कपिल दूल्हे की शेरवानी पहने अपनी चार दुल्हनों के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया है। फिल्म 25 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।

निर्देशक राजकुमार हिरानी का बाइक एक्‍सीडेंट, लीलावती अस्‍पताल में भर्ती
11 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी को बाइक एक्‍सीडेंट के बाद मुबंई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हिरानी खुद बिना हेलमेट के बाईक चला रहा थे और अचानक बाइक अनियंत्रि‍त हो गई जिसके कारण यह हादसा हो गया।
राजू हिरानी के ऑफिस में काम करने वाले शख्स ने एक नई रॉयल एनफील्ड खरीदी थी जिस पर राजू हिरानी राइड पर निकले थे। एक्सीडेंट तब हुआ जब कम स्पीड में चलाने के बावजूद राजू बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सके और बाइक समेत गिर पड़े। इस एक्‍सीडेंट में हिरानी को गहरी चोटें आई हैं और उनके जबड़े में भी फैक्‍चर हो गया है। वहीं डॉक्‍टरों का कहना है कि चोट ज्‍यादा गहरी नहीं है वे जल्‍द ही ठीक हो जाएंगे। खबरों के अनुसार बाइक कम स्‍पीड में थी और अचानक नियंत्रि‍त हो गई और हिरानी बाइक सहित गिर गए।
हिरानी ने 'मुन्‍नाभाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' जैसी हिट फिल्‍में दी हैं। उनकी आखिरी फिल्‍म 'पीके' ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। वहीं हिरानी की अगली फिल्‍म 'वजीर' जल्‍द ही सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है। फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।

आखिर सामने आ ही गया कपिल शर्मा की शादी का सच
11 August 2015
मुंबई। छोटे पर्दे के जानेमाने हास्य कलाकार और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट कपिल शर्मा के बारे में यह अफवाहें आ रही थी कि उन्होंने चुपके-चुपके ब्याह रचा लिया है लेकिन अब इन तस्वीरों का सच सामने आ चुका है.
दरअसल, कपिल की शादी नहीं हुई है बल्कि ये तस्वीरें कपिल की आने वाली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' की शूटिंग के दौरान खींची गई हैं. कपिल के साथ इस फिल्म में बिग बॉस के घर की सदस्य रह चुकी एली अवराम भी हैं.
इंटरनेट पर कपिल की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई थीं. इन तस्वीरों में कपिल दूल्हे की पोशाक पहने हुए दिख रहे थे, जिसके बाद से ही उनकी संभावित शादी की खबरें आने लगी थी पर अब इन तस्वीरों का सच सामने आ गया है.

FULL SONG: 'हीरो' के टाइटल ट्रैक में सलमान ने गाया 'मैं तेरा हीरो'
08 August 2015
मुंबई। सलमान खान के फैंस उनकी आवाज में गाए गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म 'हीरो' के टाइटल ट्रेक को सलमान ने अपनी आवाज दी है. सलमान की आवाज में गाए इस गाने का टाइटल ट्रैक के टीज़र के बाद आज पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म 'हीरो' में सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सलमान खान की आगामी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘हीरो’ से सूरज के बेटे अभिनय जगत में कदम रख रहे हैं.

‘दृश्यम’ ने शुरुआती सप्ताहांत में कमाए 46.28 करोड़ रुपए
08 August 2015
मुंबई। फिल्मकार निशिकांत कामत की फिल्म ‘दृश्यम’ ने शुरुआती सप्ताहांत में 46.28 करोड़ रुपए की कमाई की है। अजय देवगन और श्रिया सरन अभिनीत थ्रिलर ड्रामा ‘दृश्यम’ 31 जुलाई को रिलीज हुई थी, यह मलयालम फिल्म की आधिकारिक रिमेक है। फिल्म ने शुरुआती सप्ताहांत में 30.03 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। (शुक्रवार-8.5 करोड़, शनिवार-9.40 करोड़ रुपए और रविवार-12.13 करोड़ रुपए)
प्रोडक्शन बैनर के बयान के अनुसार, फिल्म ने सात दिनों में कुल 46.28 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, जिसमें सोमवार को 4.05 करोड़, मंगलवार 4.50 करोड़, बुधवार 4.10 करोड़ और गुरुवार को 3.60 करोड़ रुपए की कमाई शामिल है।
‘दृश्यम’ की कहानी एक टीवी केबल ऑपरेटर विजय सल्गावकर (अजय) और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में उनकी पत्नी नंदिनी (श्रिया) और बेटी अंजू और अनु है। वहीं तब्बू आईजी मीरा देशमुख की भूमिका में हैं।

'बॉलीवुड में टिकना बच्चों का खेल नहीं'
08 August 2015
मुंबई। प्रभु देवा जब से निर्देशक बने हैं, उनकी लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इसके बावजूद वे यही मानते हैं कि बॉलीवुड में टिकना आसान नहीं है। 42 साल के प्रभु और क्या सोचते हैं हिंदी सिनेमा के बारे में, आइए जानते हैं

- जिस तरह से बॉलीवुड में आपकी पहचान निर्देशक के तौर पर बनी है, क्या आप उससे खुश हैं?
मैं जीवन में कभी कोई योजना नहीं बनाता। एक्टिंग, कोरियोग्राफी और फिर निर्देशन करूंगा, यह कभी सोचा नहीं था। मैंने तेलुगू फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की, पर हिंदी में ऐसी सफलता मिलेगी, इसकी उम्मीद नहीं थी।

- बॉलीवुड में किसकी वजह से ब्रेक मिला?
मैं 20 साल से बोनी कपूर को जानता था। उनके साथ रूप की रानी चोरों का राजा और पुकार फिल्म में काम करने का मौका मिला था, पर अपनी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म वॉन्टेड उनके साथ मिल कर बनाऊंगा, यह नहीं सोचा था। हालांकि मैंने अनेक भाषाओं में फिल्में बनाई हैं, लेकिन हिंदी फिल्में बनाने का मजा ही अलग है।

- आपकी फिल्मों से अब अच्छी कमाई की उम्मीद की जाती है। आपको कैसा लगता है?
मेरे लिए हर शुक्रवार किसी परीक्षा की तरह होता है, जहां मुझे खुद को साबित करना होता है। मैं कई साल से इंडस्ट्री में हूं और हर शुक्रवार के लिए पहले से अधिक कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखता हूं। यहां टिकना काफी कठिन है।

- कई लोग कहते हैं कि आपने मसाला फिल्मों का कलेवर बदल दिया है?
गाने, डांस, कॉमेडी और रोमांस मेरी फिल्मों में हमेशा होता है। मुझे नहीं पता, लोग ऐसा क्यों बोलते हैं।

- जैसा सिनेमा आपको पसंद है, क्या उसकी झलक आपकी फिल्मों में मिलती है?

हां। मैं हमेशा से ही सिरीज फिल्में जैसे 'द लॉर्ड ऑफ रिंग्स', 'द एवेंजर्स', 'सुपर मैन', 'स्पाइडर मैन', 'मिशन इम्पॉसिबल', 'जेम्स बांड' आदि देखना पसंद करता हूं, जहां हीरो पूरी दुनिया को बचाते हैं। लेकिन मैं अपनी फिल्मों में केवल और केवल दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करता हूं। मैं एमजी रामचंद्रन और रजनीकांत की फिल्में देख कर बड़ा हुआ हूं, इसलिए मेरी फिल्मों में हर तरह का मसाला होता है।

छोटे शहरों को मिलेगा मल्टीप्लैक्स का लाभ, एनआईसीटी की अनूठी पहल
08 August 2015
भोपाल| देश मेें हर साल लगभग 1300 फिल्में रिलीज होती हैं। विश्व में दूसरे पायदान पर काबिज बॉलीवुड इंडस्ट्री सालाना 45,000 करोड़ का व्यवसाय करती है। विशेषज्ञों की मानें तो हिंदी फिल्म उद्योग अब हॉलीवुड की बराबरी करने लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनआईसीटी मनोरंजन की इंडस्ट्री में भी 500 स्क्रीन्स के साथ बढ़ने काे तैयार है। देश के बड़े शहरों और मेट्रो सिटीज में ने प्रेमी मल्टीप्लैक्स की सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं। लेकिन छोटे शहरों में मल्टीप्लैक्स और अन्य सुविधाओं का अभाव होता है। एनआईसीटी उन्हीं शहरों में सिनेप्लैक्स की चैन प्रारंभ करने जा रहा है। एनआईसीटी छोटे उद्यमियों के साथ मिलकर छोट शहरों के लिए सिने इंडिया ला रहा है, जो कस्बों व तहसीलों के दर्शकों के मूवी अनुभव को खास बनाने वाला है। सात हजार वर्गफीट में फैले यह सिनेप्लैक्स सभी आधुनिक सुविधाआें से लैस होंगे।

जैकलीन फर्नांडिस ने अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्‍पी
07 August 2015
मुंबई। फिल्मी दुनिया में लव-अफेयर तो चलता ही रहता है। ताजा मामला जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर का सुनने में आया था। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था, मगर अब जैकलीन फर्नांडिस ने चुप्पी तोड़कर इस पूरे मामले पर विराम लगा दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने इस तरह की खबरों से इंकार कर दिया है कि वो अर्जुन को डेट कर रही हैं और हर हीरो-हीरोइन की तरह उन्होंने भी एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताकर इस तरह की खबरों को अफवाह करार दे दिया है।
जैकलीन के मुताबिक, 'मैं और अर्जुन अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं।' जैकलीन ने ये भी कहा कि वो समझती हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ समय से वो और अर्जुन एक साथ नजर आ रहे हैं, मगर हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। आपको बता दें कि सलमान खान के साथ भी जैकलीन का नाम जुड़ चुका है।

सलमान की 'बजंरगी भाईजान' हुई 300 करोड़ पार
07 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.
गौरतलब है कि फिल्‍म 17 जुलाई को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्‍म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया है.फिल्म ने मात्र 20 दिनों में 300 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. कबीर खान ने भी अपने ट्विटर एंकाउट पर इस बात की जानकारी दी है.

पॉर्न बैन पर सनी लियोनी ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
07 August 2015
मुंबई। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन ने भारत सरकार के पॉर्न बैन मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि सनी लियोन का करियर भारती फिल्म जगत में सफल रहा है, इसलिए वे अपने अतीत के बारे में ज्यादा बातें करना नहीं चाहती हैं.
वहीं जब आज पूरे देश में पॉर्न बैन के मुद्दे पर बातें हो रही हैं, तो सनी लियोन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय ट्विटर के जरिए दी है.
सनी ने अपने पति के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है. फोटो में उनके पति डेनियल वेबर की टी-शर्ट पर 'सेक्स सेल' लिखा हुआ है. फोटो के साथ उन्होंने दो 'विंक साइन' भी ट्वीट की है.

बिग बी, सलमान और अक्षय दुनिया के सबसे कमाऊ एक्टरों में शामिल
06 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार दुनिया के शीर्ष 10 कमाऊ अभिनेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेताओं ताजा सूची जारी की है। इसमें भारत के पांच अभिनेताओं को जगह मिली है।
इस सूची में पहली बार अमेरिका से बाहर के अभिनेताओं को जगह दी गई है। इस कारण इसमें 12 नए अभिनेताओं ने जगह बनाई है। 34 अभिनेताओं की इस सूची में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारतीय अभिनेता हैं। अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की कमाई हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन डगलस जॉनसन (द रॉक) और जॉनी डेप से अधिक है।
सूची एक जून 2014 से एक जून 2015 के बीच की अभिनेताओं आमदनी के आधार पर तैयार की गई है। सूची में रॉबर्ट डाउनी जूनियर को पहला स्थान दिया गया है। इनकी सालाना आय आठ करोड़ अमेरिकी डॉलर रही है। दूसरे स्थान पर चीन के जैकी चैन हैं जिनकी कमाई पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर रही है।
सातवें नंबर पर बिग बी और सल्लू मियां

सूची में अमिताभ बच्च और सलमान खान को सातवें नंबर पर रखा गया है। यह दोनों अभिनेता 33.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (2.13 अरब रुपये) है। वहीं सूची में अक्षय कुमार 32.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (2.07 अरब रुपये) को नौंवा स्थान दिया गया है। अक्षय की कमाई संयुक्त रूप से जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट की कमाई के बराबर है।

शाहरुख-रणबीर भी शामिल

फोर्ब्स ने शाहरुख खान को भारत का लियोनार्डो डिकैप्रियो कहा है। फोर्ब्स ने उन्हें सूची में उन्हें 26 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई के साथ 18वें स्थान पर रखा है। रणबीर कपूर 15 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई के साथ 30वें स्थान पर हैं।

'चिड़ियाघर' के मेंढक प्रसाद कोमा से आ गए हैं बाहर
06 August 2015
मुंबई। चर्चित सीरियल 'चिड़ियाघर' में मेंढक प्रसाद की भूमिका निभाने वाले मनीष विश्वकर्मा कोमा से बाहर आ गए हैं। अच्छी बात यह है कि मनीष ने कोमा से बाहर आकर अपने घरवालों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया।
उल्लेखनीय है कि जून महीने में मुंबई में आरए कॉलोनी के पास मनीष की बाइक को एक बस से टक्कर लगी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं थी। दुर्घटना के बाद पहले मनीष को KEM अस्पताल और उसके बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां वो तब से ही कोमा में थे। एक्सिडेंट के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मनीष को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद मनीष के सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

कपिल शर्मा ने की शादी, तस्वीर हुई लीक
06 August 2015
मुंबई। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से घर से मशहूर हुए कपिल शर्मा फ़िलहाल अपने ही शो से गायब हैं। सुनने में आया था कि कपिल शर्मा की सेहत खराब है लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा के बारे में नई खबर सामने आई है।
असल में कपिल की शेरवानी में शादी के गेटअप की एक तस्वीर वायरल हो गई है। इसको देख ऐसा लग रहा है कि फाइनली कपिल ने शादी रचा ली है क्योंकि इससे काफी समय से कपिल अपने शो और कैमरे के सामने नहीं आए है।
खैर अभी तक इतना तो पता नहीं चला है कि कपिल की दुल्हन कौन बनी है, लेकिन इसकी खबर मिलते ही हम आपको जल्द ही बता देंगे। फिलहाल कपिल ने अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में काम किया है। इसमें अरबाज खान, एली अवराम, मंजरी फडनिस और सिमरन कौर मंडली भी हैं।

धूम-3 को पछाड़ 300 करोड़ के करीब पहुंची बजरंगी भाईजान
05 August 2015
मुंबई। सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' का बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई करना जारी है। 294.98 करोड़ रुपये कमा चुकी यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये का आकड़ा छूने जा रही है। 17 जुलाई को रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' एक पाकिस्तानी गूंगी बच्ची और भारतीय युवक के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा भी हैं।
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा कि बजरंगी भाईजान' (तीसरे सप्ताह) मजबूत बनी हुई है। शुक्रवार को 4.11 करोड़, शनिवार को 6.80 करोड़, रविवार को 9.07 करोड़ और सोमवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाए। कुल कमाई 294.98 रुपये। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर।
धूम-3 को पछाड़ 300 करोड़ के करीब पहुंची बजरंगी भाईजान, जानें कमाई सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' का बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई करना जारी है। 294.98 करोड़ रुपये कमा चुकी यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये का आकड़ा छूने जा रही है।
उन्होंने कहा कि फिल्म ने आमिर खान की 'धूम 3' की कमाई को पीछे छोड़ दिया है और दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। तरण ने लिखा है कि बजरंगी भाईजान' ने 'धूम 3' को पीछे छोड़ा। दूसरी (पीके के बाद) सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।

शाहिद-आलिया की फिल्म 'शानदार' का पोस्टर रिलीज
05 August 2015
मुंबई। आलिया भट्ट और शाहिद कपूर बहुत जल्द एकसाथ बड़े पर्रे पर नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म शानदार में एकसाथ नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है। फिल्म का पोस्टर खुद आलिया ने भट्ट ने ट्वीट किया। पोस्टर में आलिया और शाहिद दोनों एक बैंच पर सोते हुए नजर आ रहे हैं।
पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा है ‘...and they wake up tommorow’ जिसका मतलब है ‘...और ये कल उठेंगे'। शाहिद और आलिया भट्टा की साथ में ये पहली फिल्म है। ये पहला मौका होगा जब दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। अब देखना ये होगा की पर्दे पर पहली बार एकसाथ दिखाने वाली ये जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी।

शाहरुख के 'फैन' का टीजर पोस्‍टर रिलीज
05 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड के 'किंग' खान शाहरुख की आने वाली फिल्म 'फैन' का पहला टीजर पोस्टर आज जारी किया गया है. पोस्टर में शाहरुख हाथ में एक ट्रॉफी लिए हुए हैं और लिखा है 'आ रहा है...दुनिया के सबसे बडे सुपरस्टार का सबसे बडा फैन.'फिल्म का निर्देशन 'बैंड बाजा बारात' से चर्चित हुए मनीष शर्मा कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख सुपरस्टार और उसके प्रशंसक दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 15 अप्रैल, 2016 को रिलीज होगी
हालांकि पोस्टर में शाहरुख का चेहरा नहीं दिख रहा क्योंकि वह पीठ करके खडे हैं. शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा,' एक अभिनेता का अभिनय महत्वपूर्ण है न कि उसकी जिंदगी. एक प्रशंसक होने का मतलब उसका जीवन है, आप इसे झुठला नहीं सकते. "

बड़े पर्दे पर द्रोपदी बनने को उत्सुक हैं मल्लिका शेरावत
04 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का ट्रेंड काफी चल रहा है और अब अगर अगर मल्लिका शेरावत इस राह पर चलती हैं तो वह द्रोपदी का किरदार निभाना चाहेंगी। यहां एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिका से पूछा गया कि वह किस किरदार की बायोपिक करना चाहेंगी।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "द्रोपदी..क्योंकि वह एक पौराणिक चरित्र है। वह बहुत शक्तिशाली महिला थीं और मेरे मन में वह काफी स्ट्रांग हैं।"
बड़े पर्दे पर आखिरी बार मल्लिका को के.सी. बोकाडिया की 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देखा गया था।
आगे आने वाली परियोजना के बारे में बात करते हुए मल्लिका ने कहा, "मुझे बहुत से ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैं सही स्क्रिप्ट और सही फिल्म चुनने के लिए सचेत रहना चाहती हूं।"

दाऊद की बहन' बनने को बेताब हैं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा
04 August 2015
मुंबई। ''बिहारी बाबू' की अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्म निर्माता अपूर्व लाखिया की आगामी बायोपिक 'हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई' में अंडरवर्ल्ड डॉन की बहन का किरदार निभाने को बेसब्र हैं। सोनाक्षी का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट काफी प्रभावशाली है और वह इस किरदार को निभाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकतीं।
सोनाक्षी इन दिनों 'अकीरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया, "यह शानदार स्क्रिप्ट है और हसीना का किरदार निभाने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती।"
यह ट्वीट उन्होंने 28 वर्षीय शेखर रवजियानी द्वारा उनकी नई परियोजना के लिए मुबारकबाद देने के बाद किया।
हसीना पार्कर दाऊद की बड़ी बहन हैं, जिनका पिछले साल जुलाई में निधन हो गया था। वह 1991 के गैंगवार से चर्चित हुई थीं। उन्होंने अरुण गवली के नेतृत्व में अपने पति इस्माइल पार्कर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद हसीना कथित तौर पर डॉन के मुंबई बिजनेस हेड के रूप में काम करने लगी। हालांकि वह अधिकारिक तौर पर अंडवर्ल्ड की किसी भी गतिविधि में नहीं फंसी हैं। ऐसा माना जाता है कि वह दक्षिण मुंबई दाऊद की बिना मंजूरी के गई।
यह पहली बार नहीं है, जब सोनाक्षी अंडवर्ल्ड पर आधारित फिल्म में अभिनय कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने 'वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा' में दाऊद से प्यार करने में रुचि दिखाई थी। जो भगोड़े डॉन के जीवन पर आधारित थी।
'हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई' की शूटिंग अगले साल तक पूरी हो जाएगी। यह फिल्म हसीना के 40 वर्षो को जिंदा करेगी। यह फिल्म दाऊद इब्राहिम की बहन की भावनात्मक कहानी पर आधारित होगी।

अजय की 'दृश्यम' ने पकड़ी रफ्तार, बजरंगी 300 करोड़ के पास
04 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों ने धूम मचा रखी थी। पहली थी 'बाहुबली' और दूसरी थी 'बजरंगी भाईजान'। इस बीच अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' भी रिलीज हो गई। धीरे-धीरे ही सही इस फिल्म ने भी रफ्तार पकड़ ली है। वहीं 'बजरंगी भाईजान' 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने के करीब पहुंच गई है।
सूत्रों ने बताया, 'दृश्यम' को ठीक शुरुआत मिल गई। माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला। हालांकि देश का कुछ हिस्सा जिसमें गुजरात, बंगाल, राजस्थान शामिल हैं। वो अभी भी बाढ़ से घिरा हुआ है। बावजूद इसके फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है।'
ट्रेड जानकार अमोद मेहरा ने बताया, 'दृश्यम' ने पहले दिन 8.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। थिएटर में औसत से कुछ ज्यादा दर्शक ही मौजूद थे। वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 21.53 करोड़ रुपए रहा। अब फिल्म लगातार स्थिरता को बनाए हुए हैं। साथ ही बढ़िया कलेक्शन भी कर रही है।'
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा, 'बजरंगी भाईजान' का जोर बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बना हुआ है। फिल्म का यह तीसरा सप्ताह है। फिल्म अब तक 292.23 करोड़ कमा चुकी है, जबकि 'धूम' की कमाई 284 करोड़ थी। 'पीके' के बाद 'बजरंगी' वो दूसरी हिंदी फिल्म है जो 300 करोड़ के आंकड़े के पास है।' मेहरा ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड की भरमार हो रही है। 'बाहुबली' ने भी रिकॉर्ड बनाया है। वहीं 'बजरंगी' नए रिकॉर्ड की ओर हैं। पहली साउथ इंडियन फिल्म है 'बाहुबली' जो सौ करोड़ के क्लब में पहुंची हैं।'
दृश्यम - 30.03 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड) बजरंगी भाईजान - 51.51 करोड़ (तीसरा सप्ताह, ओवरऑल - 292.23 करोड़ ) बाहुबली - 17.8 करोड़ ( चौथा सप्ताह, ओवरऑल - 103.51 करोड़) "

'अफगान जलेबी' बनीं कैटरीना, फैंटम का पहला गाना रिलीज
03 August 2015
मुंबई। कैटरीना कैफ के सुपरहिट आइटम नंबर शीला की जवानी और चिकनी चमेली के बाद नया सॉन्ग 'अफगान जलेबी' लॉन्च हो गया है। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'फैंटम' का यह गाना काफी दिलचस्प लगता है।
आपको बता दें कि ये गाना असरार ने गाया है, वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। खास बात यह है कि इस नए गाने में वे डांस नहीं, बल्कि अपनी अदाएं दिखा रही हैं।
सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था।

'पीके' में पुलिसवाले को ठुल्ला कहना आमिर खान को पड़ेगा भारी
03 August 2035
मुंबई। 'अब बॉलीवुड स्टार आमिर खान के खिलाफ एक सामाजिक कार्यकर्ता ने 'पीके' फिल्म में ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल करने पर पुलिस में शिकायत दी है। न्यू अशोक नगर थाने में दी गई लिखित शिकायत में उन्होंने इस फिल्म के उस हिस्से की सीडी भी पुलिस को सौंपी है, जिसमें पुलिस को ठुल्ला कहते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने इस शिकायत पर डीडी एंट्री कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
शिकायत कर्ता उल्हास-पीआर ने बताया कि उन्होंने 26 जुलाई को फिल्म 'पीके' देखी तो इसमें आमिर खान पुलिस वाले को ठुल्ला कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। उल्हास का कहना है कि उन्होंने यह सोचा कि जब मुख्यमंत्री ने ठुल्ला कहा तो कई थानों में इस संबंध में शिकायत की गई। ऐसे में इस फिल्म में ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल करने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने न्यू अशोक नगर थाने में इस संबंध में शिकायत की है।

'दृश्यम' ने दो दिन में कमाए 17 करोड़, 'बजरंगी भाईजान' 300 करोड़ के करीब
03 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के अभिनय से सजी फिल्म 'दृश्यम' ने दो दिन के भीतर कुल 17.45 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके रविवार को और बढ़ने के आसार हैं। वहीं सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है।
'दृश्यम' में तब्बू और श्रेया सरन ने भी काम किया है। इसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है। इससे पहले साल 2011 में उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ 'फोर्स' फिल्म बनाई थी।
फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि मौखिक तारीफ से 'दृश्यम' के बिजनेस में इजाफा हुआ है और गुरुवार के प्रीमियर को मिलाकर दो दिन दिन में इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 17.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।आदर्श ने 'बजरंगी भाईजान' के बारे में भी ट्विटर पर लिखा कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में इसने कुल 283 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। शुक्रवार को रिलीज हुई 'दृश्यम' 2013 में इसी नाम से बनी एक मलयाली फिल्म का रीमेक है। "

कमजोर अजय देवगन की औसत रीमेक है 'दृश्यम'
01 August 2015
मुंबई। फिल्म 'दृश्यम' का एक सीन
रेटिंगः 2.5 स्टार
डायरेक्टरः निशिकांत कामत
कलाकारः अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरण और रजत कपूर
बॉलीवुड के डायरेक्टरों को रीमेक बनाने का बहुत शौक है. याद रखिए सिर्फ शौक ही है. उन्हें लगता है जांचा-परखा फॉर्मूला आजमाकर वे वाह-वाही भी लूट लेंगे और जेबें भी गर्म कर लेंगे. इसी चक्कर में वे कई बार अच्छे-खासे गंभीर विषय का जायका बिगाड़ कर रख देते हैं. ऐसा ही कुछ फिल्म 'दृश्यम' के बारे में कह सकते हैं.
ओरिजनल 'दृश्यम' 2013 में मलयालम में बनी थी और मोहनलाल इसके हीरो थे. साढ़े चार करोड़ रु. की यह फिल्म लगभग 60 करोड़ रु. की कमाई कर गई थी जबकि कमल हासन की 'पापनाशम' (तमिल) इसी साल 3 जुलाई को रिलीज हुई है और पसंद की गई है. हिंदी वाली 'दृश्यम' भी हूबहू है, एकदम पूरी नकल. लगभग पौने तीन घंटे की फिल्म पहले हिस्से में बहुत धीमी है और फिल्म का अंत भी काफी खिंचा हुआ लगता है. जिन्होंने इसके मलयालम वर्जन को देखा है, शायद वह इस वर्जन में वैसा मजा न पाएं. फिल्म देखकर लगता है कि डायरेक्टर ने अपना कुछ लगाने की जरा-सी भी जेहमत नहीं उठाई है.

कहानी में कितना दम

अजय देवगन गोवा के एक कस्बे में केबल ऑपरेटर हैं. वह अपनी पत्नी श्रिया सरण और दो बेटियों के साथ मस्ती से जीवन जी रहे हैं. ऐसा कुछ होता है कि गोवा की इंस्पेक्टर जनरल तब्बू के बेटे के साथ कुछ हादसा हो जाता है. इसके बाद दो पक्षों के बीच जंग शुरू होती है, एक जो अपने बेटे के बारे में सच्चाई जानना चाहता है तो दूसरा अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार है. कहीं-कहीं कहानी रोमांच पैदा करती है, लेकिन डायरेक्टर ने मलयालम वर्जन पर पूरा अमल किया है. मलयालम फिल्म 2 घंटे 44 मिनट की थी तो हिंदी 2 घंटे 43 मिनट की. अब बॉलीवुड की रीमेक भक्ति का अंदाजा लगा सकते हैं. उन्हें हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखने की जरूरत थी. प्लॉट को ठीक ढंग से उठाया गया है लेकिन ट्रीटमेंट में सारा कबाड़ा कर दिया है. डायलॉग बहुत ही ठंडे हैं और डिटेल्स कहीं-कहीं बोरिंग हो जाते हैं.

स्टार अपील

फिल्म में अजय देवगन अपना टच खोए नजर आते हैं. वह कैरेक्टर में उस तरह से उतर नहीं पाते हैं जैसी उनसे अपेक्षा की जाती है, शायद कमजोर डायरेक्शन इसकी वजह हो सकती है. पूरी फिल्म में वे कटे-कटे से दिखते हैं. मोहनलाल वाला कनेक्ट उनमें दूर-दूर तक नहीं है. फिल्म में तब्बू ठीक-ठाक हैं. वे फिल्म में आती हैं तो थोड़ा मजा आने लगता है. उन्होंने इमोशंस का अच्छा उतार-चढ़ाव दिखाया है. बाकी सब सामान्य हैं.

कमाई की बात

2013 से अजय अभी तक 'सिंघम रिटर्न्स' के अलावा कोई और बड़ी हिट नहीं दे सके हैं. ऐसे में उन्हें एक हिट का इंतजार है. फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है, और बहुत ही औसत किस्म का है. कमजोर डायरेक्शन एक और लूज पॉइंट है और एडिटिंग दूसरा. यह मिड बजट फिल्म है. इस तरह अजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ा करिश्मा करेगी इसकी उम्मीद कम ही है. वैसे अजय भी ऐसा मान चुके हैं.

फिल्म 'फैंटम' का गाना 'अफगान जलेबी' हुआ रिलीज
28 July 2015
मुंबई। '26/11 हमले का बदला लेने की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'फैंटम' का गाना 'अफगान जलेबी' रिलीज हुआ है. फिल्म में कटरीना कैफ और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के गाने 'अफगान जलेबी' को अफगानी टच देने की कोशिश की गई है. सभी कलाकार गाने में अफगानी पोशाक में नजर आ रहे हैं. कटरीना के चेहरे की मासूमियत को कई बार इस गाने में दिखाया गया है.
गाने में भी सैफ और कैफ दोनों ही खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. सेंसर बोर्ड ने 'फैंटम' को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. 'फैंटम' के ट्रेलर में सैफ अली खान को मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार हाफिज सईद जैसे आतंकियों से बदला लेने के लिए पाकिस्तान भेजे जाने की कहानी दिखती है.

याकूब पर सलमान के ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाएं नासमझी भरी थीं : रितेश
01 August 2015
मुंबई। पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार सलमान खान की ओर से याकूब मेमन पर किए गए विवादित ट्वीट पर हुई उनकी आलोचना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि सलमान की टिप्पणियों को गलत समझा गया और ज्यादातर प्रतिक्रियाएं नासमझी भरी थी.
बीते रविवार को सलमान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था कि याकूब बेकसूर है और उसे अपने भाई टाइगर मेमन के गुनाहों के लिए फांसी नहीं दी जानी चाहिए. सलमान के इस ट्वीट पर विवाद पैदा हो गया और उनके घर के बाहर सुरक्षा कडी करनी पडी.
सलमान के पिता सलीम खान ने भी अपने बेटे के ट्वीट की आलोचना की और बाद में उन्हें अपने ट्वीट हटाने पडे. रितेश ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,' हर व्यक्ति की अपनी राय हो सकती है और ये होना भी चाहिए. सलमान ने जो कहा वह बहुत स्पष्ट था. लेकिन जिस तरह की प्रतिक्रिया हुई उसकी वजह से उन्हें ट्वीट हटाने पडे. ज्यादातर लोग ट्वीट को समझे बिना उस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने न्यायपालिका का सम्मान किया.'
रितेश जल्‍द ही फिल्‍म 'बंगिस्‍तान' में नजर आयेंगे. फिल्‍म में पुलकित सम्राट और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिलहाल इस फिल्‍म पर पाकिस्‍तान में बैन लग गया है. फिल्‍म दो आतंकवादियों की कहानी पर आधारित है. "

NEXT